Ad

Category: Accidents

कोयला ढो कर लौट रही माल गाडी के इंजन में आग लगी:रेल मंत्रालय की वेबसाईट पर सूचना नही

मेरठ] छावनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब जलती हुई एक माल गाड़ी स्टेशन पर आ पहुंची |जलता हुआ इंजन कैंट स्टेशन पहुंचा तो अफरा- तफरी मच गयी। सूचना पा कर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया
शुक्रवार को मुगलसराय से कलांनौर थर्मल पावर में कोयला खाली कर सहारनपुर से गाजियाबाद की और वापस लौट रही थी।पावली स्टेशन के आगे मालगाड़ी के इंजन से एकाएक धुआं उठने लगा। दोपहर करीब पौने दो बजे चालक डाल चंद ने धुआं देख फौरन इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर एक पर लाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपचंद यादव,+लोको इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह आदि ने आग पर मिट्टी व पानी डालकर काबू पाने का असफल प्रयास किया| सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने पानी की बौछार कर करीब सवा घंटे में आग पर काबू पाया। अभी आग से हुए नुक्सान और इसके कारणों का पता नही चल पाया है|इंडियन रेलवे की वेबसाईट पर भी इस दुर्घटना की कोई सूचना नही है|

सुशीला जसवंत राय स्पेशियलिटी अस्पताल में अग्नि शमन के इन्तेजाम नही : भीषण आग लगी

[मेरठ] अस्पतालों में मरीजों के जीवन के साथ किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है वोह आज सुशीला जसवंत राय स्पेशियलिटी अस्पताल में लगी आग से उजागर हो गया|| इस अस्पताल में पहले अनेकों बार स्टाफ +मेनेजमेंट का आपस में फिर मरीजों के साथ झगड़ा तो आम बात है अब सुरक्षा के नाम पर भी केवल खाना पूरी ही की गई है जिसके चलते मरीजों से भरे अस्पताल में आग लग गई| तीसरी मंजिल पर सीओटी [ COT ] में भीषण लगी आग पर फायर कर्मियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। अस्पताल कर्मी मरीजों को छोड़कर अपनी ही जान बचाते नजर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के इस थियेटर के एसी में शार्ट सर्किट के चलते [बुधवार] सुबह साड़े दस बजे आग लग गई। लपटें देखकर मरीज+ तीमारदार + अस्पताल कर्मियों में अफरातफरी मच गई। लगभग ग्यारह बजे सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
फायर कर्मियों ने आकर स्वयम भर्ती हार्ट सर्जरी के मरीजों को दूसरे कमरों में शिफ्ट कराया। बताया गया है की उस समय अस्पताल में १० से अधिक मरीज भर्ती थे| अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार शहर के इस नामी नर्सिंग होम में भी कोई इंतजाम नहीं है। बनावट भी ऐसी है कि आग लगने पर धुआं बाहर नहीं निकल सकता, जिससे मरीजों का दम घुट सकता है इसीलिए फायर कर्मियों को कमरे का शीशा तोड़ना पड़ा।

भीषण गर्मी की मार के बाद अब जबर्दस्त आंधी रुला रही है

भीषण गर्मी की मार झेल रहे मेरठ वासियों को अब जबर्दस्त आंधी रुला रही है| आंधी के जोर से जगह जगह पेड और बिजली के खम्बे गिर गए जिससे ट्रेफिक तो प्रभावित हुआ ही है लेकिन बिजली भी गुल हो गई है|बिजली के तारों के टूटने से बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है|आउटर कालोनियों में अन्धकार का साम्राज्य है|लोगों के इनवर्टर भी बैठने लगे हैं|
मौसम विभाग ने यद्यपि तपते मौसम में बदलाव आने की सूचना कीराहत दी थी और उसके मुताबिक सुबह कुछ हलकी फुहारों ने कुदरती राहत भी बक्षी लेकिन दोपहर तक मौसम ने अपने उग्र तेवर दिखाए और आंधी के प्रकोप का अहसास भी करा दिया|

पी आई ऐ के यात्री विमान को ब्रिटिश एयर फाॅर्स के लड़ाकुओं ने सुरक्षा कारणों से नीचे उतारा

हवा में परवाज कर रहे पाकिस्तान एयर लाइन्स के यात्री विमान को ब्रिटिश एयर फाॅर्स के जहाज़ों ने सुरक्षा की द्रष्टि से गंतव्य स्थल से पहले ही उतार लिया | बताया जा रहा है कि पी आई ऐ की उड़ान में कुछ गड़बड़ी के संकेत मिलने पर उसे लंदन के एक विशेष आतंकवाद-निरोधक हवाई अड्डे में उतरने को विवश कर दिया गया | इस विमान में लगभग तीन सौ यात्री सवार बताये गए हैं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाहौर हवाई अड्डे से उड़े इस विमान को मैनचेस्टर में उतरना था। लैंडिंग से कुछ पहले विमान से इमरजेंसी सिग्नल्स भेजे गए जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स के दो टायफून विमानों को भेज कर ब्रिटिश हवाई क्षेत्र में उड़ रहे पी आई ऐ के यात्री विमान को अपनी निगरानी में आतंकरोधी हवाई अड्डे स्टैंस्टेड पर उतार लिया गया।
गौरतलब है कि बीते दिनों एक युवा सैनिक को कट्टर पंथियों ने निर्दयता से क़त्ल कर दिया गया था उसके पश्चात ब्रिटेन में सतर्कता बड़ा दी गई है इसी कवायद में पी आई ऐ के प्लेन से इमरजेंसी सिग्नल्स मिलते ही तत्काल सुरक्षात्मक कार्यवाही की गई| पी आई ऐ या ब्रिटिश एजेंसियों द्वारा अभी तक किसी अप्रिय मुठभेड़ +विमान में गडबडी या किसी आतंकवादी घटना की पुष्ठी नही की गई है|

ओकलाहामा में आए बवंडर के पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास के प्रयास शुरू ही गए हैं

ओकलाहामा में आए बवंडर के पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास के प्रयास शुरू ही गए हैं

ओकलाहामा में आए बवंडर के पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास के प्रयास शुरू ही गए हैं

अमेरिका के ओकलाहामा में आए जबर्दस्त बवंडर[ TORNADO] से हुई भारी तबाही से उभरने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं |पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास के प्रयास किये जा रहे हैं|
इस वबंडर के कारण बड़ी बड़ी इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं. सोमवार को दो मील चौड़े और 17 मील लम्बे बवंडर ने अधिकांश प्रांत को मलबे के ढेरों में तब्दील कर दिया है । सीएनएन ने भी इस बात की पुष्टि की है।इस तूफान से सबसे ज्यादा तबाही ५६००० की आबादी वाले मूर कस्बे में हुई है| इससे पहले यह कस्बा 1999 में और फिर चार वर्ष के बाद तूफान टि्वस्‍टर का शिकार हुआ था। घायलों की संख्या तीन डिजिट्स में पहुँच चुकी है|
सैकड़ों घर+ स्कूल + अस्पताल मलबे में तब्दील हो गए है और 260 घायलों में से भी 60 बच्चे बताये गए हैं। तूफान की चपेट में बच्चे इसलिए आए क्योंकि वे उस समय अपनी क्लासों में थे जब तूफान ने स्कूलों, इमारतों, अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया।
सी एन एन +एनडब्लयूएस +के आर क्यू की ४ आदि एजेंसियों के अनुसार इस तूफान का रास्ता साढ़े सत्ताईस किलोमीटर का था और इसकी चौड़ाई करीब दो किलोमीटर से अधिक थी. इस चक्रवाती तूफान ने तबाही का सिलसिला 45 मिनट तक जारी रखा और करीब 56,000 लोगों को अपने चपेट में ले लिया. राहतकर्मियों ने 100 से ज्यादा लोगों को मलबे से निकाला वहीं मरने वालों की संख्या निरंतर बढती जा रही है \ 237 लोग इस घटना में घायल हुए. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओकलाहोमा में आए चक्रवाती तूफ़ान को एक बड़ी त्रासदी बताया है.| अमेरिकन रेड क्रॉस ने सहायता कार्यक्रमों के अलावा कुछ सुझाव भी दिए हैं इनमे बिजली और गैस पाईपों के टूटा होने की संभावना के मध्य नज़र सावधानी बरतने को कहा गया है|

;

सड़क दुर्घटना सुरक्षा के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तीन विभूतियाँ सम्मानित: विश्व दूरसंचार एवं सूचना दिवस२०१३

विश्व दूरसंचार एवं सूचना दिवस२०१३ पर सड़क दुर्घटना सुरक्षा के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जेनेवा में विश्व की तीन विभूतियों को सम्मानित किया गया इस विषय में भारत में किसी आयोजन के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से संपर्क नही हो पाया| वर्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन एंड इनफार्मेशन सोसाईटी एवार्ड[World Telecommunication and Information Society Award] को प्राप्त करने वालों में[१] स्विस कन्फेडरेशन के अध्यक्ष उएलि मौरेर[ Mr UeliMaurer ][२]रोबर्ट बोस्च हमभ [ Chairman of the Board of Management of Robert Bosch GmbH;]के चेयर मैन वोल्क्मर देन्नेर[ Mr Volkmar Denner, ][३]इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन [ FIA ]के प्रेजिडेंट जीन तोडत[ MrJeanTodt ] हैं|आई टी यू द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आई टी यूं के ये आई सी टी के एवार्ड्स सड़क दुर्घटना में सुरक्षा के छेत्र में समर्पित भाव से किये गए कार्यों और न्रेतत्व के लिए हैं| संयुक्त राष्ट्र केमहासचिव बान की मून ने अपने सन्देश में बताया है कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या १.३ मिलियन है घायलों कि संख्या इससे कई गुना अधिक है| इसीलिए सड़क और वाहनों को सुरक्षित करने के लिए यूनाईटेड नेशंस द्वारा विश्व भर में २०११ से २०२० तक सड़क सुरक्षा दशक मनाया जा रहा है|ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सुरक्षा के लिए दिशा ज्ञान वाले उपकरण[navigation devices]+रडार्स [Radars ]उपयोगी होते हैं|
आई टी यू के महासचिव डा.हमदोउन तौरे [ DrHamadounToure ]ने रोड सेफ्टी को विश्व की समस्या बताया कि विकासशील देशों में यह स्थिति गंभीर है| मरने वालों के अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में २० -५० मिलियन लोग घायल होते हैं जिसके फलस्वरूप ५१८ $ का आर्थिक नुक्सान होता है|
भारत के उत्तर प्रदेश[ मेरठ] के राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में विश्व संचार दिवस मनाया गया |प्रो कालेज के निदेशक एच आर सिंह . ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सूचना प्रोद्योगिकी[ InformationTechnology ]के इस्तेमाल पर बल दिया| राष्ट्रीय स्तर पर किसी आयोजनके लिए केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से प्रयास करने के सभी प्रयास असफल रहे |

उत्तर भारत में भूकंप के झटके

उत्तर भारत में १२.२७ बजे ५.८ मेग्नित्युड के भूकंप को नोट किया गया है|इसका दायरा जे &के और हिमाचल प्रदेश के सीमांत और दिल्ली के आस पास के छेत्र बताया जा रहा है|अभी तक किसी जान मॉल की हानि के समाचार नहीं है| मेरठ से दीपक शर्मा ने सिस्मिक मॉनिटरिंग नेटवर्क के हवाले से यह समाचार दिया है|

अमेरिकन नागर कार्गो विमान अफगानिस्तान में क्रैश :सातों सवार मरे

अमेरिका के नॅशनल एयर कार्गो के नागर कार्गो विमान , अफगानिस्तान के काबुल के नजदीक बगराम एयर बेस के समीप, क्रैश हो गया| इसमें सवार सभी सातों अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं| नाटो के अनुसार टेक ऑफ करने के कुछ समय पश्चात ही विमान को नीचे गिरते देखा गया| यधपि तालिबान ने इस क्रैश की जिम्मेदारी ली है मगर इस अभी तक स्वीकार नही किया गया है|

भोपाल में कस्तूरबा अस्पताल का हिस्सा गिरा:२० लोग दबे :१५ को सकुशल निकाला: ३ गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के भोपाल में कस्तूरबा गांधी अस्पताल का निर्माणाधीन एक हिस्सा गिर जाने से २० लोगो के दब जाने के समाचार है| बचाव कार्य जारी है और १५ लोगों को जीवित निकाल लिए जाने के दावे भी किये जा रहे हैं|चार लोग गंभीर जख्मी बताये जा रहे हैं|
राहत और बचाव का काम जारी है। छत गिरने की खबर सुनते ही मौके पर राहत कार्य के लिए दमकलकर्मी + प्रशासन के आला अधिकारी और मेयर आदि भी मौके पर पहुंच गए हैं। अस्पताल के पिछले हिस्से में महिला वॉर्ड है।इस अस्पताल में भेल के कर्मियों का इलाज किया जाता है|
यह अस्पताल केंद्र सरकार के एक उपक्रम भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड [BHEL] चलाता है। इससे पहले भी अस्पताल के जर्जर हालत को सवाल खड़े किये जा चुके हैं| ये अस्पताल 1966 में बना था। फिलहाल इसमें मरम्मत का काम चल रहा था।
लोगों की मानें तो लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है।

नरेन्द्र मोदी वोह जहाज है जो एक बार टेक आफ कर गया तो फिर इमरजेंसी लैंडिंग के भी चांसेस नही रहेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक आतंकित भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसादी सोणी पार्टी के नेताओं पर कौन सा काला साया आ गया है| किस की बुरी नज़र लग गई है|ओये देखो अब जब हमारी केंद्र में सरकार बनने वाली है तब हमारे नेताओं की जान को खतरा बढ़ता जा रहा है|ये तो शुक्र है पायलट ने बुद्धिमानी दिखादी और प्लेन को वापिस दिल्ली एयर पोर्ट पर उतार दिया| वरना तो आज हम हसाड़े तीन सितारा नेता खो देते | ओये बंगलोर के लिए उड़े इस विमान में राजनाथ सिंह+ अरुण जेटली +सुषमा स्वराज जैसे दिग्गज सवार थे|

झल्ला

सेठ जी प्राईवेट जहाज़ों में सफ़र करने के शौकीन कभी कभी जहाज चुन्नने में गलती कर जाते है अब देखो आप जी की समूची भाजपा पार्टी ही इस समय नरेन्द्र मोदी जैसे जहाज की सवारी करने की जिद पकडे हुए हैं |याद रखना के मोदी वोह जहाज है जो एक बार टेक आफ कर गया तो फिर उसके इमरजेंसी लैंडिंग के चांसेस नही रहते