Ad

Category: Accidents

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में आज सुबह शोक सभा का आयोजन किया गया |दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल रस्तौगी की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई |बीते दिन शास्त्री नगर निवासी और दीवान में १२ कक्षा के छात्र सजल अपने साथी दक्ष के साथ बाईक पर कहीं जा रहे थे की मार्ग में एक टक्कर से सजल की मौत हो गई| दक्ष घायल हुआ है|
प्रधानाचार्य एच एम् राउत ने शोक संवेदना प्रकट की और सजल को श्रधा सुमन अर्पित किये| ग्राउंड में कतारों में खड़े शोक संतप्त छात्रों ने अपने बिछड़े साथी के प्रति नाम आँखों से अपनी संवेदनाएं प्रकट की |

विमान खरीदने की छूट से अब तो कार्बन फैलाने और एक्सीडेंट कराने की मौज ही मौज होगी:ड्रग्स स्मगलरों भी पौ बारह

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक निजी विमान कम्पनी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां |ओये देखा हसाड़े रसूख का कमाल ओये हो गया न चौ. अजित सिंह भी बेहाल|पहले कहते फिरते थे कि नए जहाज़ों को खरीदने से पहले ये करो वोह करो |ना जाने कौन कौन सी उठ बैठक करवाते थे और अब विमान खरीदने की मंजूरी देने वाली समिति को ही सिविल एविएशन मंत्री अजित सिंह ने भंग कर दिया है।
ओये अब हम खुदी अपनी जरुरत तय करके जब चाहे एयरक्राफ्ट खरीद सकेंगे। अब किसी मंत्री की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

झल्ला

हां बाऊ जी अब किसी भी वायु प्रदुषण + एयर ट्रैफिक यहाँ तक कि सुरक्षा की भी जरुरत नहीं होगी| जितना मर्जी कार्बन फैलाओ |जितने मर्जी एक्सीडेंट कराओ सब छूट होगी |ड्रग्स स्मगलरों की भी पौ बारह होगी|

इंडिगो एयर लाइन्स की १७७ यात्री लेकर उड़ान पर निकली एयर बस क्रेश होते बची :सभी सवार सुरक्षित

इंडिगो एयर लाइन्स की १७७ यात्री लेकर उड़ान पर निकली एयर बस क्रेश होते बची|:सभी सवार सुरक्षित बताये गए हैं| इंडिगो एयर लाइन्स की एक फ्लाईट का अगरतला में एक बड़े हादसे से बचाव हो गया|इस फ्लाईट में १८३ [यात्री+क्रू] सवार थे सभी सेफ बताये गए हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसार अगरतला से दिल्ली के लिए बुधवार की सुबह उडान भरने के कुछ समय पश्चात ही कंपनी की एयर बस को एयर पोर्ट पर वापिस लैंड कराया गया|
एयर पोर्ट अथॉरिटीज ने इसके लिए किसी बड़े पक्षी से टक्कर होना बताया है|

सिंडिकेट बैंक के ओल्ड रिकार्ड में आग लग गई

 सिंडिकेट बैंक के ओल्ड रिकार्ड में आग लग गई

सिंडिकेट बैंक के ओल्ड रिकार्ड में आग लग गई

सिंडिकेट बैंक की जेल चुंगी स्थित शाखा में १२ मार्च ,मंगलवार आग लग गई। बैंक में जबर्दस्त धुंआ भर गया और भयग्रस्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
लगभग 4:30 बजे सांय तीन मंजिला बैंक की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मेन गेट के समीप स्थित रिकार्ड रूम में आग लग गई। धुआं फैलते ही स्टाफ और उपस्थित ग्राहकों में हड़कंप मच गया। लोग बैंक से बाहर आ गए,| मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने दो लोगों को बाहर भी निकाला। दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग की बंद खिड़कियां खोलीं और पानी की बौछार करते हुए अंदर प्रवेश किया। करीब एक घंटे की फाईटिंग के बाद फायर को कंट्रोल किया जा सका| आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

स्तान के मीडिया के अनुसार भारत के दुबई से दिल्ली की उड़ान वाले एक छोटे प्राईवेट प्लेन को आज १२ मार्च , मंगल वार को कराची एयर पोर्ट पर लैंड करने को बाध्य होना पड़ा है प्लेन के हायड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की गई है| पाकिस्तान के मीडिया के अनुसार इस प्लेन में ३ स्टाफ सदस्यों सहित कुल १० लोग सवार थे |प्लेन की मालिक कम्पनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है|

राष्ट्रीय केरियर एयर इंडिया के लिए और ज्यादा प्रशासनिक केयर की जरुरत है:Maharaja Is Again Sorry For Another Accident

 राष्ट्रीय केरियर एयर इंडिया के लिए और ज्यादा प्रशासनिक केयर की जरुरत है:A I Boeing 777 Brushed Jet In NEWYORK

राष्ट्रीय केरियर एयर इंडिया के लिए और ज्यादा प्रशासनिक केयर की जरुरत है:A I Boeing 777 Brushed Jet In NEWYORK

नेशनल करियर एयर इंडिया का और यात्री विमान बोइंग ७७७ दुर्घटना ग्रस्त हो गया |अबकी बार एक दुसरे यात्री प्लेन से टकरा गया |बेशक यह दुर्घटना मामूली बताई जा रही है|इसमें सवार सभी २५० यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे प्लेन से गंतव्य स्थलों को भेज कर उनकी यात्रा पूरी करा दी गई | लेकिन न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के इस विमान की दिल्ली के लिए उड़ान को रद्द कर दिया गया | इस घटना की फेडरल एविएशन अथारिटी से जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं.|घाटे से उबरने के लिए लगातार प्रयास रत एयर इंडिया के लिए यह नकारात्मक उपलब्धी है|
अमेरिकी मीडिया में बताया जा रहा है कि लैंड करने के बाद एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान को एयरोब्रिज के पास लगाया जा रहा था तभी इस विमान का बांया डैना एक दूसरे जेटब्लू 145 के यात्री विमान के डैने से टकरा गया|जिससे मामूली हानि हुई है| लेकिन नकारात्मक पब्लिसिटी कुछ ज्यादा ही हो रही है
अभी हाल ही में विश्व रैंकिंग में एयर इंडिया को तीसरी सबसे असुरक्षित कम्पनी बताया गया है|ऐसे में विश्व में बदना हो रही राष्ट्रीय केरियर के लिए और ज्यादा केयर की जरुरत है

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ एक एतिहासिक शहर है |यहाँ के विकास के लिए बातों की और बड़ी बड़ी बातें करने वालों की कोई कमी नहीं है|एक ढूंढो हज़ार मिल जायेंगे लेकिन यहाँ नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे जख्म भरने के लिए कोई तैयार नहीं है|छावनी परिषद् और नगर निगम की तो छोड़ो मिलिट्री इंजीनीयरिंग सेवा की सड़कें भी केवल मार्च महीने का इंतज़ार तो करती हैं मगर उसके बाद फिर अपनी बेनूरी पर रोने को विवश हो जाती हैं|यात्रियों+वाहनों का दुर्घटना आम हो चला है|ऐसा ही कुछ पॉश साकेत में एक गड्डे में फंसा यह ट्रक बयान कर रहा है |दूसरे चित्र में गंगा नगर में नाला बेहाल दिख रहा है|

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

 स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

[मेरठ] बेसिक शिक्षा अधिकारी और नगर निगम में टकराव को लेकर छात्रों का भविष्य और जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है| पॉश साकेत के गंगानगर मोहल्ले में एक स्कूल पर ताला जड़ने पर ४ मार्च ,सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। मकान मालिक ने नगर निगम के जर्जर भवन का हवाला देते हुए स्कूल खाली करने को कहा। एडीएम सिटी आरके सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
नगर निगम ने साकेत के भवन संख्या 185 मोहल्ला गंगानगर में चल रहे बाबूलाल कन्या पाठशाला की बिल्डिंग जर्जर बताते हुए तोड़ने का आदेश दिया था। भवन स्वामी ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। जब स्कूल पहुंचे तो वहां हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी ने स्कूल खोलने का आदेश दिया, तो भवन स्वामी ने नगर निगम का आदेश दिखाया। भवन स्वामी ने कहा कि नगर निगम कार्रवाई करेगा तो कौन जवाब देगा। हालांकि बाद में एडीएम सिटी आरके सिंह के मौखिक आदेश से स्कूल शुरू हो गया। वहां सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिविल लाइंस, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि भी वहां पहुंच गए। बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी का कहना है कि भवन ठीक हालत में है। यदि स्कूल की बिल्डिंग को छेड़ा गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

13 साल की एक छात्रा की स्की के दौरान अचानक गिराने से मौत हो गई| भारतीय मूल की बताई जा रही है|भारतीय मूल की इस अभागी छात्रा का नाम पूनम भटकल है| समाचार एजेंसियों द्वारा जारी विवरण के अनुसार इटली में आल्पस पर्वत पर स्की के दौरान 20 फुट की ऊंचाई से गिरने पर भारतीय मूल की पूनम भटकल की मौतहुई है
पूनम भटकल इस यात्रा पर अपने स्कूली दोस्तों के साथ थी। अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई। यह दुखद हादसा शुक्रवार की सुबह को हुआ

एल पी जी सिलेंडरों से भरा एक ट्रक दुर्घटना होते होते बचा

मेरठ में आज एक भयानक दुर्घटना होने से बच गई|एल पी जी सिलेंडरों से भरा एक ट्रक आज एक्सील टूटने से दुर्घटना होते होते बचा|इस्टर्न कचहरी रोड पर स्थित वैश्य अनाथालय प्रान्गंड में इंडें गैस का गोदाम है |यहाँ सिलेंडरों की डिलीवरी देने के लिए आज सुबह एक ट्रक आ रह़ा था |गेट के सामने मुड़ते ही ट्रक का एक्सील टूट गया लेकिन ड्राइवर की सूझ बूझ से ट्रक पलटने से बच गया |इस गोदाम के २५ कदम पर एक तरफ पेट्रोल पम्प है और दूसरी तरफ एक नर्सिंग होम है|सड़क पर भी यातायात बहुत रहताहै|ऐसे में ट्रक के पलटने पर एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी | राहगीरों का कहनाथा कि इस प्रकार के अतिज्व्लंशील पदार्थों को लेकर चलने वाले वाहनों कि गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाना जरूरी है|