Ad

Category: Accidents

कामेडियन जसपाल भट्टी की अकाल पुरुख ने पावर कर दी कट : सड़क दुर्घटना में निधन

मशहूर कामेडियन जसपाल भट्टी की अकाल पुरुख ने पावर कट कर दी है|एक सड़क दुर्घटना में इनका निधन हो गया है|: हास्य व्यंग के माध्यम से समाज में फ़ैली विसंगतियों को हाई लाईट करने में निपुर्ण मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है.| हादसा जालंधर के पास शाहकोट में हुआ जहां उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. भट्टी 57 वर्ष के थे. हादसा गुरुवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। भट्टी अपनी पंजाबी फिल्म ‘पावर कट’ के प्रमोशन से लौट रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस पोकर+व्हिसल ब्लोअर की अकाल मृत्यु से देश और समाज को भारी हानि हुई है|जमोस न्यूज परिवार उन्हें श्रधान्जली अर्पित करता है| इस हादसे में जसपाल भट्टी के बेटे जसराज, फिल्म की हिरोइन और पीआरओ नवीन जोशी घायल हो गए। भट्टी का पार्थिव शरीर पास के ही एक अस्पताल में रखा गया है, जबकि उनके बेटे और ऐक्ट्रेस का इलाज चल रहा है।

परिचय

अमृतसर में 3 मार्च 1955 को हुआ था। आठवें दशक में दूरदर्शन पर आने वाले टीवी धारावाहिक ‘उल्टा पुल्टा’ से इनकी पहचान बनी थी। इसके अलावा ‘फ्लॉप शो’ में शानदार अभिनय के बाद बॉलीवुड में उनकी अच्छी खासी पहचान बनी थी। उन्होंने कुल 24 फिल्मों में अभिनय के जादू बिखेरा | इसमें एक फिल्म ‘पावर कट’ 26 अक्टूबर को ही रिलीज होनी है। वे इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए जालंधर जा रहे थे।’कुछ ना कहो’,+ ‘तुझे मेरी कसम’+, ‘जानी दुश्मन’,+ ‘कोई मेरे दिल से पूछे’,+ ‘शक्ति : द पावर’,+ ‘ये है जलवा’, +’ इकबाल+हमारा दिल आपके पास है’,+ ‘कारतूस’,+ ‘आ अब लौट चलें’+, ‘जानम समझा करो’+ ‘फ़ना’,+ ‘कुछ मीठा हो जाए+खौफ +काला साम्राज्य ‘में भी उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी\नोंसेंस क्लब और उसके तत्वधान में नुक्कड़ नाटकों से बेहद प्रसिद्धि मिली|मर्यादित व्यंगों के वोह लोग भी कायल थे जिन पर व्यंग किया गया|

मशहूर कामेडियन जसपाल भट्टी की पावर कट : सड़क दुर्घटना में निधन

नई फिल्म पावर कट

बिजली संकट जैसे अहम मुद्दे को लेकर बनाई फिल्म ‘पावर कट’ 26 अक्टूबर को देश-विदेश में रिलीज होनीथी अमग्र अब इस दुर्घटना के कारण इसमें कुछ विलम्भ हो सकता है|
, इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में हीरो का नाम करंट है, जबकि हीरोइन का नाम बिजली रखा गया है। फिल्म में बिजली विभाग की उपभोक्ताओं के प्रति रवैया दिखाया गया है, जैसे कि गांव का सरपंच बिजली के कनेक्शन के लिए मारामारा फिरता दिखाया गया है। फिल्म से पावरकॉम को उल्टे झटके लगेंगे, ताकि वह लोगों के मर्म को समझें। श्री भट्टी के पिता चीफ इंजीनियर रहे, वहीं खुद भी उन्होंने बिजली बोर्ड में काम किया, इसलिए वह विभाग की कार्यप्रणाली से पूरी तरह वाकिफ थे । श्री भट्टी ने एक बार कहा कि चार-पांच सालों से हर साल बिजली सरप्लस होने का भरोसा ही मिला है। ऐसे बदतर हालात पंजाब ही नहीं, हरियाणा, यूपी व बिहार में भी हैं। इससे ज्यादा बिजली विभाग की किरकिरी और क्या होगी कि विगत दिवस पूरे भारत में दुनिया का पहला पावर कट लगा। इससे ही फिल्म के तेवर समझे जा सकते हैं|
फिल्म की कहानी लिखने के अलावा इसका निर्देशन भी जसपाल भट्टी ने किया है। संगीत निर्देशक गुरमीत सिंह ने तैयार किया है, जबकि मीका, सुनिधि चौहान, मास्टर सलीम व हुसैनपुरी ने गीतों को आवाज दी है। फिल्म के सिनमैटोग्राफर राजू हैं, जोकि दिल वाले दुलहनिया ले जाएंगे, डर, लम्हे, मां तुझे सलाम जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
हास्य कलाकार जसविंदर भट्टी फिल्म में भंडों के रूप में दिखाई देंगे, जबकि उनका बेटा जसराज भट्टी फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, उनके साथ सुरीली गौतम बिजली के रूप में दिखेंगी। .

1300 करोड़ की घोषणाएं परवान चढ़ीं तो बदहाल मेरठ और सहारनपुर मंडल में विकास को रफ्तार मिलेगी

उत्तर प्रदेश के   केबिनेट मंत्री और युवा मुख्यमंत्री के कद्दावर अंकल शिवपाल यादव ने शुक्रवार को मेरठ दौरा किया| यहाँ उन्होंने मेरठ और सहारनपुर में कई प्रोजेक्टों के लिए खजाने का मुंह खोल दिया। लोक निर्माण मंत्री का सबसे ज्यादा जोर सड़कों पर रहा। अगर 1300 करोड़ की ये घोषणाएं परवान चढ़ीं तो बदहाल सड़कों से जूझ रहे मेरठ और सहारनपुर मंडल में विकास के पहिए को थोड़ी रफ्तार मिलेगी।

सडकों के लिए ९५० करोड़

केबिनेट मंत्री ने ने होली से पहले मेरठ- सहारनपुर मंडल की सड़के दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व बागपत की खस्ताहाल सड़कों पर नाराजगी भी जाहिर की। 15 दिन के अंदर सड़कों पर गढ्डे न नजर आने की हिदायत देते हुए कहा कि इसके बाद लोनिवि या सिंचाई विभाग की किसी सड़क में गड्ढे रहते हैं तो डीएम संबंधित अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करें। हर सड़क के सत्यापन के लिए भी निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण मंत्री ने भोजपुर, पिलखुवा व धौलाना, पिलखुवा-धौलाना, डासना,धौलाना व गुलावटी, मोदीनगर-हापुड़, बुलंदशहर-अनूपशहर, सिंकदराबाद-खुर्जा, हामिदपुर सिंकदराबाद व कुचेसर, हामिदपुर-सिकंदराबाद, मोहिउ्ददीनपुर-खरखौदा मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण और । सहारनपुर-मेरठ मंडल की सड़कों की मरम्मत के लिए कुल ९५० करोड़ का बजट तय किया गया।
1300 करोड़ की घोषणाएं परवान चढ़ीं तो बदहाल मेरठ और सहारनपुर मंडल में विकास को रफ्तार मिलेगी|

मुरादनगर से पुरकाजी तक कांवड़ नहर पटरी

लोक निर्माण, सिंचाई और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री शिवपाल यादव ने कई योजनाओं पर मुहर लगाई। मेरठ व सहारनपुर मंडल में 1300 करोड़ के प्रोजेक्टों में मुरादनगर से मेरठ होते हुए पुरकाजी तक कांवड़ नहर पटरी के चौड़ीकरण की योजना भी शामिल है। इसके लिए 350 करोड़ का बजट तय किया गया है। अगली कांवड़ यात्रा से पहले इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। हरेक ग्राम पंचायत में इस पटरी पर दो किमी बाद एक हैंडपंप लगाया जाएगा। हर पांच किमी पर सोलर लाइट लगेंगी।

भोला झाल को धार्मिक पर्यटन स्थल के दर्जे के लिए १००० करोड़

शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि मेरठ की भोला झाल को हरिद्वार की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।[१]किठौर व सहारनपुर में खारा स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन का सुंदरीकरण होगा।[२] 21 अक्टूबर से तीन सप्ताह तक नहरों की बंदी के दौरान नहरों व माइनर की सफाई होगी। [३]जानी अस्थाई पुल के लिए भी[२.९७ करोड़] फाउंडेशन बनाने का कार्य होगा।[४] दिल्ली-यमुनोत्री व मेरठ-करनाल मार्ग पर शीघ्र काम शुरू होगा। [५]जमीन अधिग्रहण संबंधी समस्या का समाधान जिलाधिकारी अपने स्तर पर करेंगे।

अपराध

कमिश्नर कार्यालय सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। पुलिस को मानवाधिकारों का पालन करना होगा। कहीं पर भी एनकांउटर नही होगा। यदि जानमाल की सुरक्षा को पुलिस को एनकांउटर करना पड़ता हैं तो अफसरों को ऐसे मामलों में घटना के बाद स्वयं जांच करनी होगी।
प्रदेश में अपराधों की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया जबकि सर्किट हाउस में उनकी अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खूब उधम उतारा\यहाँ तक एस एस पी भी बेचारे गिर गए + तख्ती टूट गई +मेटल डिटेक्टर गेट बेकार साबित हुआ

बिजली

मंत्री ने बिजली की समस्या पर कोई आश्वासन नहीं दिया|उलटे रालोद वालों ने देहात में बिजली की मांग को लेकर प्रशासन को पूरे दिन नचाये रखा

नौसेना का चेतक क्रैश हुआ तीन लोगों की मौत

नौसेना का एक चेतक हेलिकॉप्टर सोमवार को गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर उतरते समय १० बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलेट सहित तीन लोगों की मौत हो गई है|
बताया जा रहा है कि यह हेलिकॉप्टर मुंबई से डाबोलिम जा रहा था| डाबोलिम एयरपोर्ट पर उतरते वक्त रन-वे पर हेलिकॉप्टर का रोटर टूट गया जिसके बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई।

नौसेना का चेतक क्रैश हुआ तीन लोगों की मौत


मरने वालों में पायलट, सह-पायलट और एक यात्री भी शामिल हैं। इससे पुर्व गुजरात में जामनगर के निकट वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर 30 अगस्त को सरमत रेंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में पांच अधिकारियों समेत नौ रक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।
चेतक विशेष कर ऊंची उड़ानों के लिए लाभकारी है| मुम्बई से डाबोलिम जाने का कोई कारण अभी तक नहीं बताया गया है |दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.|
इस हादसे के बाद डाबोलिम एयरपोर्ट पर आवाजाही रोक दिए जाने से एयरपोर्ट से लगभग सभी उड़ानें विलंब से चलीं।

आज का फोटो : दुर्घटनाओं को न्योता देता हापुड़ रोड पर टूटा ये डिवाईडर

आज से एक नया पेज समर्पित है |इस पेज में छेत्र की समस्यायों को उजागर करने का प्रयास किया जाएगा|अत आप सबसे निवेदन है कि इन फोटो पर अपने विचारों से अवगत कराएं |यदि आपके पास भी कोई ऐसी जानकारी होतो कृपया हमसे सांझा करें

दुर्घटनाओं को न्योता देता हापुड़ रोड पर टूटा ये डिवाईडर

ड्रीम लाइनर के ड्रीम को बेंगलूर में एक पक्षी ने झटका दिया

एयर इंडिया के ड्रीम लाइनर के ड्रीम को झटका लगा है|गुरूवार को घेरलू उडान पर बंगलूर में लैंड करते समय एयर इंडिया का ड्रीम लाइनर एक पक्षी से टकरा गया|सुबह नौ बजे घटी इस घटना से कोई नुकसान की खबर नहीं है |

एयर इंडिया के ड्रीम लाइनर के ड्रीम को झटका लगा है|

२५०+ केपेसिटी वाले इस ड्रीम लाइनर में केवल 127 यात्री ही थे सभी १२७ यात्री सुरक्षित बताये गए हैं|

सिनेमा घर में शार्ट सर्किट से आग लगी

मेरठ के मछेरान में लम्बे अरसे से बंद पड़े महताब सिनेमा घर में आज आग लग गई|
आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है| आज सुबह लोगों ने हाल में से धुआं उठता देख फायर ब्रिगेड को बुलवा लिया आग पर तुरंत काबू पा लिया गया आग परदों में लगी बताई जा रही है|आग से कोई विशेष बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है|

मेरठ में भूकंप के हलके झटके: स्थानीय कारण

बीती रात १२.५७ पर कुछ पलों के लिए मेरठ और आस पास के छेत्रों में भूकम्प के हलके झटके महसूस किये गए| भूकंप की गति ३.५ मापी गई है|शायद इसीलिए भूकम्प जैसे झटके महसूस किये गए और किसी जन मॉल के नुक्सान की खबर नहीं आई है|
विज्ञानं क्लब के संयोजक दीपक शर्मा ने बताया “भूकंप का केंद्र पूरा महादेव और नवादा गाँव के बीच वह जगह है जो शायद खाली पड़ी है या फिर भट्टा या बंजर है. इस भूकंप के आने का कारण स्थानीय ज्यादा है

१४ टायरा ४ टायरा पर गिरा दो घायल

दौराला ओवर ब्रिज से एक १४ टायरा कंटेनर २० फीट नीचे आ गिरा इससे दो लोग भयंकर रूप से जख्मी हो गये |
रविवार की प्रात हरिद्वार से नोयडा जा रहे एक १४ टायरा कंटेनर नीचे आ गिरा जिसकी चपेट में एक टाटा एम् आ गईजिसके फ़लस्वरू प दोनों वाहनों के ड्राईवर घायल हो गए |इन्हें नजदीक के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है|
सुबह का समय होने से बड़ा हादसा होने से टल गया वरना दिन में यहाँ वाहनों का आवागमन बना रहता है |यहाँ ठेले व्यापारी खड़े रहते हैं और टेम्पो स्टैंड भी है|

बस ने छात्र कुचला और एक घायल किया

मेरठ के मवाना रोड पर टूरिस्ट बस से कुचल कर बी टेक के एक छात्र की मृत्यु हो गई|मौके से भागने की नियत से ड्राईवर ने बस को डिवाईडर पर चड़ा दिया और एक ट्रेक्टर वाले को भी घायल कर दिया|
जे पी कालेज के छात्रों और छेत्र वासिओं ने विरोध स्वरुप सड़क जाम रखी|पोलिस ने बाद में ड्राइवर को दबोच लिया|
तारापुर निवासी २० वर्षीय शुभम आज सुबह जे पी इंस्टीटयूट के लिए बस से उतरा पीछे से तेज रफ़्तार में आ रही बस ने रोंग साईड से ओवर टेक किया और शुभम को कुचल दिया |
इस के बाद ट्रेक्टर चालकलाल कालोनी निवासी विजय को भी घायल कर दिया|उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है|
छात्रों ने विरोध में ट्रेफिक जाम कर दिया |इससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गई और लोगों को बेहद परेशानी भी हुई |वाहनों के मालिकों से इनकी नौंक झौंक भी हुई बाद में मौके पर पहुंची पोलिस ने छात्रों से बात चीत करके जाम खुलवाया |

वायु सेना के दो हेलीकाप्टरों की टक्कर से ९ मरे

गुजरात के जाम नगर के समीप एयर फ़ोर्स के दो एम् १७ हेलीकाप्टर आपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमे सवार १० में से ९ के मारे जाने की पुष्ठी हो चुकी है| मृतकों में एयर फ़ोर्स के अधिकारी भी शामिल बताये जा रहे हैं|
बताया जा रहा कि दोनों चापर १२ बजे के समीप सामान्य अभ्यास उड़ान पर निकले थे थोड़ी देर बाद ही आपस में आमने सामने टकरा गए और एक में आग भी लग गई|
|बताया जा रहा है कि एक चापर में एक समय में ४ लोगों के बैठने कि व्यवस्था होती है|यदपि दुर्घटना के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं किया जा सका है इसके लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं