Ad

Category: Murder

Indian Prime Minister Appeals “Save Girl Educate Girl”:International Day of the Girl Child

PM Appeals Beti Bachao And Beti Padhao”Save Girl Educate Girl” on the occasion of International Day of the Girl Child
On the occasion of the International Day of the Girl Child, the Prime Minister, Shri Narendra Modi, has exhorted the people of India to pledge to create an atmosphere for equality for the girl child and to end gender-based discrimination in the country.
P M Said “On International Day of the Girl Child we celebrate the achievements of our daughters. From the classroom to sports, they shine everywhere. Today let us pledge to create an atmosphere of equality for the girl child. There is no question of any discrimination based on gender,”
The Prime Minister also called for eradication of the menace of female foeticide from the country and invited suggestions from the citizens on “Beti Bachao, Beti Padhao” on the MyGov portal.

America Observes 13th Anniversary Of 9/11 Tragedy And Pays Rich Tribute

America Pays Tributes To The Victims Of 9/11 Tragedy At WTC. President Barack Obama, First Lady Michelle Obama, and Vice President Joe Biden joined Americans in observing a moment of silence.
Thirteen years ago today, U S A was irrevocably changed by horrific acts of terror that took the lives of thousands of innocent people.
Across the country, Americans pay tribute to their memories and honor all those who have made great sacrifices in service to the Nation
At 8:46 a.m. ET Of 9/11 the time that the first plane hit the World Trade Center — President Obama, First Lady Michelle Obama, and Vice President Joe Biden joined Americans in observing a moment of silence.
The President and First Lady then joined Defense Secretary Chuck Hagel, servicemen and women, survivors, and the families of victims at the 9/11 memorial at the Pentagon. At the memorial, the President spoke to all who lost loved ones that day, and who have inspired a nation with their determination to carry on and live lives worthy of their memories.People across the country commemorating the anniversary of 9/11 through acts of service

“इस्लामिक स्टेट”इस्लामिक नहीं नृशंश आतंकवादी समूह है इसका खात्मा लाजमी है :बराक ओबामा

कोई भी धर्म निर्दोष लोगों की हत्य का सन्देश नहीं देता इसीलिए “इस्लामिक राज्य” इस्लामिक नहीं है यह केवल निरंकुश आतंकवादियों एक समूह मात्र है| संयुक्त राज्य अमेरिका पूरी शक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ इस खतरे का सामना करेगा |यह भावुक सन्देश अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिया |राष्ट्रपति ने राष्ट्र को दिए सम्बोधन में कहा कि कोई भी धर्म निर्दोष लोगों की हत्या का सन्देश नहीं देता और आईएसआईएलISIL का इस्लामिक स्टेट एक राज्य नहीं है.यह किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है|
यह अपने रास्ते में खड़े सभी का वध करने के अलावा अन्य लक्ष्य के साथ एक आतंकवादी संगठन है .
प्रेसिडेंट ने बताया कि पहले से ही सैन्य इराक में आईएसआईएल ठिकानों के खिलाफ पिछले एक महीने से अधिक 150 से अधिक सफल हवाई हमले का आयोजन कियाजा चूका गया
अमेरिकी कर्मियों और सुविधाओं की रक्षा की गई है इन हमलों में आईएसआईएल के सैकड़ों आतंकवादी मारे गए, और निर्दोष पुरुषों+बच्चो+ महिलाओं की जान बचाने में मदद की गई
प्रेजेंट ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सबसे पहले, हम इन आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले के एक व्यवस्थित अभियान का संचालन करेंगे|
इराकी सरकार के साथ काम करते हुए, हम इराकी बलों अपराध पर जाने के रूप में आईएसआईएल लक्ष्यों को हिट करने के लिए हमारे अपने लोगों की सुरक्षा से परे हमारे प्रयासों का विस्तार करेंगे. .
दूसरा, हम जमीन पर इन आतंकवादियों को सेना से लड़ने के लिए हमारे समर्थन में वृद्धि होगी. हम इराकी और कुर्द सुरक्षा बलों का समर्थन करने के लिए इराक के लिए एक अतिरिक्त 475 सेवा के सदस्यों को भेज देंगे|.
ये अमेरिकी सेना एक लड़ाई मिशन नहीं होगा.लेकिन वे प्रशिक्षण,खुफिया, और उपकरणों के साथ इराकी और कुर्द ताकतों का समर्थन करने की जरूरत है
तीसरा, , हम अपने सहयोगियों के साथ कार्य करना. आईएसआईएल हमलों को रोकने के लिए हमारे पर्याप्त आतंकवाद क्षमताओं पर आकर्षित करने के लिए जारी रहेगा+हम अपने गढ़ को मजबूत बनाने+हमारे खुफिया+ विकृत विचारधारा का मुकाबला करने के लिए हमारे प्रयासों को बढ़ाना होगा |
और चौथा, हम इस आतंकवाद संगठन द्वारा विस्थापित निर्दोष नागरिकों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए जारी रहेगा. यह सुन्नी और शिया इस आतंक का खामियाजा उठाना पड़ा है जो मुसलमानों के साथ ही ईसाई और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के हजारों शामिल हैं.
प्रेसिडेंट ने कहा कि उन्हें आईएसआईएल से खतरे का पता करने का अधिकार है. लेकिन चूंकि राष्ट्रपति और कांग्रेस के साथ काम करते हैं, इसलिए अमेरिका के इस खतरे से भिड़ने में एकजुट हो रहे हैं दुनिया को दिखाने के क्रम में इस प्रयास का समर्थन करने के लिए कांग्रेस कार्रवाई का स्वागत करते हैं|
इस मिशन इराक और अफगानिस्तान में युद्ध की तरह नहीं होगा. यह विदेशी धरती पर लड़ रहे अमेरिकी लड़ाकू सैनिकों को शामिल नहीं किया जाएगा. इस प्रयास के सामने लाइनों पर अपने भागीदारों का समर्थन करते हुए, हमें कोई खतरा आतंकवादियों से बाहर ले जाने के लिए एक स्थिर और सतत दृष्टिकोण होगा.
यह अपने सबसे अच्छे रूप में अमेरिकी नेतृत्व है: हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले लोगों के साथ खड़े हैं.

NAPA Condemns Silence of Pakistan Over Assassination Of two Sikh Traders

[WASHINGTON D.C] NAPA Condemns Silence of Pakistan Over Assassination Of two Sikh Traders Condemning Assassination of two Sikh Traders N A PA Has demanded arrest of Unknown killers In Peshawar Pakistan
on August 6, members of Peshawar’s Sikh community were came under attacked with one killed and two injured in a firing incident. The attackers had targeted traders as they opened fire on their shops in a market in Hashnagri in Peshawar.
Satnam Singh Chahal executive director of North American Punjabi Association (NAPA) has strongly condemned the assassination of two Sikh shopkeepers in Pakistan and expressed its serious concern about the security of life and property of Sikh Community in Pakistan.
Chahal while terming this incident a target killing and terror act set a deadline of three days to local police for arrest of the two unknown assassins and made it clear that this second act of target killing of Sikh community within one month put a question mark on performance of Pakistan police to give sense of protection to its citizens.
NAPA Says Government of Pakistan totally failed to protect the life and property of Sikh [Minority[ community in Pakistan. Chahal urged the Pakistan Government to mobilize the police as well as local govt machinery for arrest of the killers and giving them exemplary punishment.
NAPA also demanded a compensation amount of Rs 25 lakh each for the slain Sikhs

Barack Obama Says Journalist Jim Foley’s Life Stands in Stark Contrast to ISIL

American President Barack Obama Says “Jim Foley’s Life Stands in Stark Contrast to His Killers”
President Obama spoke about the killing of journalist James Foley by the terrorist group ISIL. “The entire world is appalled by the brutal murder of Jim Foley,” he said. “Jim was a journalist, a son, a brother, and a friend. He reported from difficult and dangerous places, bearing witness to the lives of people a world away.”
The President made clear that Foley’s life “stands in stark contrast to his killers” — and reiterated that the U.S. will continue to do whatever is necessary to protect the American people.
Source White House

शहीद कांस्टेबिल मन्ना राम के आश्रितों को दस लाख नहीं एक करोड़ रुपये दो:अरविन्द केजरीवाल

शहीद कांस्टेबिल मन्ना राम के आश्रितों को दस लाख नहीं एक करोड़ रुपये दो:अरविन्द केजरीवाल
ड्यूटी पर शहीद हुए कांस्टेबिल मन्ना राम के आश्रितों को दस लाख नही एक करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि दी जानी चाहिए|यह मांग आज अरविन्द केजरीवाल ने उठाई|
दिल्ली के एल जी को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने स्मरण कराया है कि उनकी [आप पार्टी]की सरकार में
यह निर्णय लिया गया था कि सुरक्षा बलों ka कोई भी जवान यदि कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपयों कीसम्मान अनुग्रह राशि दी जाएगी |
इसीके आधार पर दिल्ली पोलिस ने भी यही मांग की है | २४ वर्षीय शहीद कांस्टेबिल मन्ना राम के चार आश्रितों के लिए आय का कोई अन्य साधन भी नहीं है ऐसे में एक करोड़ की सम्मान अनुग्रह राशि दिए जाने से मन्ना राम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
गौरतलब है कि कांस्टेबिल मन्ना राम जखीरा फ्लाई ओवर पर तैनात थे | एक वाहन नो एंट्री जोन में घुसने लगा और मन्ना राम द्वारा रोके जाने के बावजूद वाहन चालक कांस्टेबिल को रौंदते हुए निकल गयाजिससे उनकी मृत्यु हो गई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उदय होने के लिए शेव वैव बना कर बदायूं काण्ड को पहली सीढ़ी बना लिया है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कब समझ आएगी ?देख तो लोक सभा के चुनावों में अपने साथ हसाड़ी कश्ती डूबोने के बाद भी चैन से नहीं बैठ रहे| अपने कांग्रेस के भीतर से उठ रहे विरोधी स्वरों को दबाने के लिए अब बदायूं की किशोरियों की हत्या के मामले को उछाल रहे हैं और उनके परिवार जनों को उकसा रहे हैं|भई हसाडे सोणे मुख्य मंत्री ने इन किशोरियों के बलात्कार के बाद हत्या की जांच के लिए सी बी आई के द्वार पर मत्था टेकने की शर्त स्वीकार कर ली है इसके बावजूद इन्होने ५-५- लाख रुपयों के मुआवजे की रकम ठुकरवा दी|ओये ऐसे कही राजनीती होती है ?

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी आप शायद भूल गए के मरा हाथी भी सवा लाख का हुआ करता था| इसलिए राहुल गांधी की एक विजिट ने ही आप लोगों को हिल कर रख दिया और सी बी आई के समक्ष दंडवत होना स्वीकार कर लिया |अभी भी समय है ओनली मुआवजे और जांच के सियासी चक्रव्यूह से बाहर निकल आईये और अपना पराया भूल कर न्याय दिलवाइए| जहां तक रही बात कांग्रेस में भीतर घात की तो श्रीमान कांग्रेस में चढ़ते सूरज को सलाम करने की परिपाटी पुरानी हैलेकिन ये वोह सूरज है जिसका डूबने के बाद उदय जरूर होता है| पहलवान जी होशियार हो जाओ राहुल गांधी ने भी शेव वैव बना कर उदय होने के लिए बदायूं काण्ड को पहली सीढ़ी बना लिया है |

अखिलेश यादव ने बदायूं में दो नाबालिक लड़कियों की बलात्कार+हत्या के मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को कहा

[लखनऊ]उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं में दो नाबालिक लड़कियों की बलात्कार के पश्चात हत्या किये जाने को गंभीरता से लेते हुए पोलिस अधिकारीयों को कड़ी फटकार लगाईं और कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए| इसके साथ ही मामले को फ़ास्ट ट्रैक में चलाने को भी कहा | उन्होंने प्रभावित परिजनों को ५-५ लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान भी किया |
अखिलेश यादव ने पोलिस महानिदेशक ऐ एल बनर्जीऔर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद बदायूं के थाना उसैहत+ग्राम कटरा सादातगंजमें दो नाबालिक लड़कियों के साथ हुए जघन्य अपराध की समीक्षा की|स्थानीय पोलिस के अनुसार तीन बलात्कारियों को दो पोलिस वालों[एक हेड कांस्टेबल] ने सहयोग दिया था इनमे से एक पोलिस वाला और दो हत्यारे पकडे जा चुके हैं |शेष के लिए काम्बिंग जारी है| इसी जघन्य अपराध को लेकर बसपा नेता सुश्री मायावती और “आप” पार्टी के संजय सिंह ने भी[ अलग अलग} मामले की जांच सी बी आई से कराने की मांग उठाई है|

“आप”पार्टी ने यू पी में किशोरियों की बलात्कार के पश्चात हत्या की जांच सी बी आई से कराने की मांग की

आम आदमी पार्टी [आप] ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए किशोरियों के बलात्कार के पश्चात हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की| “आप” के नेता संजय सिंह ने आज ३० मई को उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में बलात्कार व हत्या की शिकार किशोरियों के परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन और अखिलेश सरकार की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए। संजय सिंह के साथ आशीष खेतान+ अलका लंबा+मणिभद्र+ सुशील सक्सेना+और पार्टी के बदायूं जिला संयोजक भूदेव सिंह भी पीड़ित परिवार से मिले।
संजय सिंह ने कहा कि रेप व हत्या का मामला बेहद शर्मनाक है। उन्होंने सभी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में यह पहली घटना नहीं है। आजमगढ़ में भी ऐसी ही बलात्कार की घटना हुई जिसमें घटना के दो महीने बाद बड़ी मुश्किल से एफआईआर दर्ज हई। इटावा में भी बलात्कार की एक घटना में जब पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की कोशिश की तो आरोपी के पिता ने उनकी पिटाई ही कर दी।
संजय सिंह ने पोलिस कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ जघन्य अपराध की ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है और पुलिस पीड़ितो को मदद करने के बजाय सभी मामलों में लापापोती करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने पुलिस थानों में और डीएम तथा एसएसपी के पदों पर एक जाति विशेष के लोगों की नियुक्तियां कर दी हैं जिससे अधिकारियों की जवाबदेही जनता के बजाय अब एक परिवार विशेष को है।
संजय सिंह ने बीते दिनों सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के दिए बयान का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़कों से तो गलतियां हो जाती है। संजय सिंह ने कहा कि जिस राज्य में सरकार चला रही पार्टी के मुखिया की सोच ऐसी हो वहां महिला सुरक्षा की बात भला कैसे सोची जा सकती है।
संजय़ सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जंगल राज कायम है।
संजय सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और उसे न्याय दिलाने के लिए कंधा से कंधा मिलाकर संघर्ष करती रहेगी।

ग्रन्थ साहब के अपमान के अपराध पर भी कोई निर्णय दिया जाता तो नाम लेवा संगत के जख्म भी भर जाते

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

गुरु का प्यारा सिख

ओये झल्लेया ये हसाडे नाल क्या जुल्म हो रहा है देख तो हसाडे वीर भाई मंदीप सिंह कुब्बे को लुधियाना की अदालत ने ५ साल की जेल की सजा सुना दी है अरे भाई अगस्त २०१२ में साहनेवालके गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा साहब में अखंड पाठ को खंडित करने और हसाडे पवित्र गुरु ग्रन्थ साहब का अपमान करने वाले बिहारी दिलीप कुमार को पोलिस कस्टडी में गोली मार कर सजा देने वाले बहादुरगुरु प्यारे भाई मंदीप सिंह कुब्बे को पंजाब में ही ५ साल की! कैद ये तो सरासर नाइंसाफी है

झल्ला

भापा जी “पंजाब” में भी कानून तो भारत का ही चलता है इसीलिए गोली मारने की सजा तो भुगतनी ही पढ़ेगी| हाँ इस के साथ ही अगर गुरु ग्रन्थ साहब का अपमान करने के परम गुनाह को भी संजीदगी से लेकर इस विषय में भी कोई निर्णय दिया जाता तो शायद नाम लेवा संगत के जख्म भी कुछ हद तक भर ही जाते