Ad

Category: Murder

नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मवाना रोड पर शव रख कर जाम लगाया

unrest in meerut

unrest in meerut

[मेरठ]नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आज सुबह सैकड़ों छेत्र वासियों ने मवाना रोड पर शव रख कर जाम लगा दिया | इस दौरान जाम खुलवाने गए पोलिस कर्मियों से पब्लिक की झड़प हुई और आक्रोशित प्रदर्शन कारियों ने एस डी एम्+सी ओ+पोलिस कर्मियों को खदेड़ भी गया |
unrest in meerut

unrest in meerut


बक्सर के राजेश की संपत्ति विवाद में बीते दिन हत्या कर दी गई थी जिसके हत्यारों को नाम जद कराया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर आज स्थिति बिगड़ गई और आक्रोशित जनता ने मवाना रोड पर जाम लगा दिया |

नरेंदर मोदी की पटना हुंकार रैली में मानवता द्रोहियों ने फुंकार छोड़ी जिसमे पांच लोग मारे गए ७० घायल हुए

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंदर मोदी ने पटना के विशाल गांधी मैदान में नितीश कुमार और कांग्रेस के विरुद्ध हुंकार भरी
नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए स्पेशल आर्थिक पैकेज के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा बिहार के लिए 50 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग करती आ रही है और अगर देश में भाजपा की सरकार बनी तो यह पैकेज बिहार को मिलकर रहेगा। इस हुंकार रैली स्थल एरिया में छह सीरियल बम ब्लास्ट करके मानवता द्रोहियों ने भी फुंकार छोड़ी जिसमे ५ लोग मारे गए और ७० घायल बताये जा रहे हैं| मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को ५-५ लाख रुपयों की आर्थिक सहायता की घोषणा की है |
मोदी ने भाजपा से हाल ही में अलग हुए नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए नितीश को बिहार कि जनता का विश्वासघाती बताया और कहा कि जिसने जेपी [जयप्रकाश नारायण] को छोड़ दिया, वह बीजेपी को क्यों नहीं छोड़ेगा।उन्होंने कहा कि जिस समय बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, उस समय भाजपा के पास जदयू की तुलना में दोगुने विधायक थे, लेकिन भाजपा ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि बिहार से लालू प्रसाद का जंगल राज खत्म करना था।
उन्होंने कहा कि नीतीश और बीजेपी की मिलीजुली सरकार में अगर कुछ मंत्रियों ने राज्य की तरक्की के लिए काम किया, तो वे भाजपा के मंत्री थे।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा के स्थानीय नेताओं के आग्रह के बावजूद वह पिछले चुनावों में बिहार आने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें फिक्र इस बात की थी कि कही बिहार में फिर से जंगल राज नहीं आ जाए। वह चाहते थे कि बिहार में सुशासन जारी रहे और नीतीश का नेतृत्व जारी रहे।
मोदी ने कहा कि मुसलमानों को हिंदुओं के खिलाफ नहीं, बल्कि गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए और ऐसा तब होकर जब मुसलमान और हिंदू दोनों मिलकर चलेंगे और इस दिशा में काम करेंगे।उन्होंने बिहार के गौरव का जिक्र किया और कहा कि यह राज्य लोकतंत्र की भी जननी है और इस राज्य ने बड़े बड़े शूरमाओं को पैदा किया।यहांतक कि सिकंदर महान को भी यहीं शिकस्त मिली थी|
मोदी ने बताया कि महात्मा गांधी ने भी अपना सत्याग्रह बिहार के चंपारण से ही शुरू किया था।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्होंने उन्हें फोन किया और कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने यादवों को संकेत देते हुए कहा कि कृष्ण के वंशजों का वह खास ख्याल रखेंगे।
शत्रुघन सिन्हा ने नरेंदर मोदी + राज नाथ सिंह+अरुण जेटली को शाल ओड़ा कर सम्मानित किया

Dr Man mohan Singh has condemned the Serial blasts in Patna:Narender Modi’s rally

Dr Man mohan Singh has condemned the Serial blasts in Patna
six serial Crude bomb blasts today rocked the venue of Narendra Modi’s rally in Patna minutes before he arrived there to address the gathering while another crude bomb exploded at the railway Junction .
As Per Sources , Five people are killed and more then 50 are injured.
The Prime Minister called for urgent steps to identify and take action against those responsible. He appealed to the people to maintain peace and calm. Dr.Manmohan Singh spoke to Chief Minister Nitish Kumar to enquire about the situation and call for immediate and firm action. He also assured the Chief Minister of all central assistance in the investigations.

B J P Again Criticized weak kneed policy of Center against terrorism and Opposed Talk Diplomacy With Pakistan

B J P Again Criticized weak kneed policy of Center against terrorism and Opposed Talk Diplomacy With Pakistan Bhartiya Janata Party[ B J P ]strongly condemned the terrorist attack launched today on the police and security forces in Jammu region. Criticized weak kneed policy of Center against terrorism and demanded that meeting of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh with his Pakistani counterpart at New York should have been called off.
B J P President Raj Nath Singh said “These terror strikes on Indian soil are carried out by anti- India forces operating from Pakistan. Since the incumbent UPA government has been pursuing a weak kneed policy against terrorism for the past many years, the terrorists have been emboldened to strike anywhere in India, almost at will.
Contrary to the Prime Minister Dr. Manmohan Singh’s belief there is no signs of improvement on the ground in Pakistan as the ISI and Pakistan army continue to play its active role in destabilising India’s internal and external security.
Let the newly elected government led by Miyan Nawaz Sharif be given some time to prepare the ground for talks by taking strong action anti- India forces operating from Pakistan. Therefore the scheduled meeting of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh with his Pakistani counterpart at New York later this week should have been immediately be called off.
As per media reports the Prime Minister has shown no indication to cancel his appointment with Pakistan PM. Ever since the UPA government has come to power it has adopted a compromising Pakistan policy. Be it ‘ Havana Declaration’ or the ‘Sharm al Sheikh’ fiasco the UPA govt has considerably weakened India’s position in Indo-Pak bilateral relations.
When the NDA was in power we had engaged Pakistan from a position of strength and achieved the ‘Islamabad Declaration’ in which Pakistan promised to us that terrorist activities would not be carried out from Pakistani soil. The UPA government has lost that diplomatic edge. Pakistan should be pursued compelled to implement ‘ Islamabad Declaration’ signed on January 6, 2004 before initiating any meaningful dialogue.
Pursuing a spineless diplomacy at this juncture will present India as a ‘soft state’ which could be pushed around by any big or small country. The Prime Minister and the UPA government seems to be in a hurry to initiate dialogue with Pakistan. It also gives an impression as if he is motivated by certain conservative political motive instead of safeguarding our national interest. The BJP believes that there should be no talks with Pakistan unless the environment is conducive for dialogue.

डॉ मनमोहन सिंह ने जम्‍मू- कश्‍मीर के कठुआ सांबा क्षेत्र में हीरानगर पोलिस थाने और रसद सेना के शिविर पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ सांबा क्षेत्र में हीरानगर थाने और रसद सेना के शिविर पर आज सवेरे हुए आतंकी हमले की निंदा की है।
उन्‍होंने कहा कि इस जघन्‍य आक्रमण की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है। उन्‍होंने इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों और बहादुर सेना तथा पुलिस के अधिकारियों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त की है। पी एम् ने कहा कि यह शांति के दुश्‍मनों द्वारा उत्‍तेजना और पाश्विक कार्य की एक और कड़ी है। हम आतंकवादी हमले का मुकाबला करने और उसे परास्‍त करने के लिए दृढ़संकल्‍प है, जो सीमा पार से प्रोत्‍साहन प्राप्‍त करना जारी रखे हुए है। इस प्रकार के आक्रमण हमें रोक नहीं पाएंगे और बातचीत की प्रक्रिया के जरिये सभी समस्‍याओं का समाधान ढूंढ़ने के हमारे प्रयासों को विफल करने में सफल नहीं होंगे। डॉ सिंह वर्तमान में अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं वहां उन्होंने पाकिस्तान के अपने समकक्ष से शांति वार्ता को आगे बढ़ाने की भी करने की घोषणा की हुई है|

रक्षा मंत्री श्री ए. के. एंटनी

ने भी आज जम्‍मू में आतंकवादियों द्वारा भारतीय सुरक्षा चौकियों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है।
श्री एंटनी ने इस घिनौने हमले में शहीद हुए अधिकारियों और जवानों के परिवार वालों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त की है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था आतंकवादियों से कठोरता से निपटने में कोई कोर कसर नंही छोड़ेगी।
[File]photo caption
Dr. Manmohan Singh arrives at the Frankfurt International Airport, on his way to New York to attend the 68th Session of the United Nations General Assembly,

नवल यार्ड के पश्चात अब व्हाईट हाउस में धमाका :पटाखा फेंकने वाला गिरफ्तार

नवल यार्ड में गोलीबारी के कुछ घंटो पश्चात ही व्हाईट हाउस की उत्तरी चहारदीवारी परिसर में ही पटाखा फैंकने की घटना घटी है|भाषा के ललित के झा के अनुसार
चहारदीवारी के भीतर पटाखा फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है । इसके बाद व्हाइट हाउस कर्मचारियों को वहां जाने से रोक दिया गया।
इससे पूर्व अमेरिका की राजधानी डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया वाशिंगटन [DC ] में उच्च सुरक्षा वाले ‘वॉशिंगटन नेवी यार्ड’में एक बंदूकधारीने अंधाधुंध गोलीबारी से भारतीय अमेरिकी नागरिक सहित कम से कम 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था|12 लोगों में से ज्यादातर लोग सैन्य अनुबंधकर्ता[ Contractors ] थे।बंदूकधारी आरोन एलेक्सि स्वयम भी टैक्सास के फोर्ट वर्द का एक सैन्य अनुबंधकर्ता था| हमला वर भी गोलीबारी में मारा गया है |इस घटना से व्यथित प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने गहरा शोक व्यक्त किया और २० सितम्बर तक राष्ट्रीय ध्वज को झुकाने के आदेश भी दिए हैं|

Barack Obama expressed condolences to the families of the victims of today’s mass shooting and ordered U.S. flags to be flown at half-staff Upto September 20

President Barack Obama expressed his condolences to the families and colleagues of the victims of today’s mass shooting at the Washington, DC Navy Yard and ordered U.S. flags to be flown at half-staff until sunset on September 20.
Today, before delivering remarks on the economy, President Obama gave a brief statement about the tragic events at the Washington Navy Yard:
President Said “I’ve been briefed by my team on the situation. We still don’t know all the facts, but we do know that several people have been shot, and some have been killed. So we are confronting yet another mass shooting — and today, it happened on a military installation in our nation’s capital.
It’s a shooting that targeted our military and civilian personnel. These are men and women who were going to work, doing their job, protecting all of us. They’re patriots, and they know the dangers of serving abroad — but today, they faced unimaginable violence that they wouldn’t have expected here at home.
So we offer our gratitude to the Navy and local law enforcement, federal authorities, and the doctors who’ve responded with skill and bravery. I’ve made it clear to my team that I want the investigation to be seamless, so that federal and local authorities are working together. And as this investigation moves forward, we will do everything in our power to make sure whoever carried out this cowardly act is held responsible.
In the meantime, we send our thoughts and prayers to all at the Navy Yard who’ve been touched by this tragedy. We thank them for their service. We stand with the families of those who’ve been harmed. They’re going to need our love and support. And as we learn more about the courageous Americans who died today — their lives, their families, their patriotism — we will honor their service to the nation they helped to make great. And obviously, we’re going to be investigating thoroughly what happened, as we do so many of these shootings, sadly, that have happened, and do everything that we can to try to prevent them.”
Courtesy White House

शांति के लिए चौ.अजित सिंह को गिरफ्तार किया गया जबकि रालोद अध्यक्ष अपने संसदीय क्षेत्र में सौहार्द स्थापित करने ही जा रहे थे

शांति के लिए चौ.अजित सिंह को गिरफ्तार किया गया जबकि रालोद अध्यक्ष अपने संसदीय क्षेत्र में सौहार्द स्थापित करने ही जा रहे थेराष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह को आज उनके संसदीय क्षेत्र बागपत जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौ.अजित सिंह को गिरफ्तार किया गया है जबकि रालोद अध्यक्ष का कहना है कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से बातचीत करने तथा सौहार्द स्थापित करने ही जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश प्रशासन के अधिकारियों ने धारा 144 का हवाला देते हुए रालोद अध्यक्ष तथा उनके समर्थकों को रोक लिया। चौ. अजित सिंह ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह अकेले ही क्षेत्र में जाएंगे लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से बात करके उन्हें बागपत रोड पर ट्रोनिका सिटी के पास अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
चौ. अजित सिंह ने कहा है कि मुजफ्फरनगर व आसपास के जिलों में हिंसा के लिए प्रदेश की सपा सरकार जिम्मेदार है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। रालोद अध्यक्ष ने सपा सरकार को बर्खास्त करने तथा राष्ट्रपति शासन की मांग की है। वह अपने संसदीय क्षेत्र में हिंसा पीडि़तों से बातचीत करने जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने नहीं दिया तथा गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने शासन-प्रशासन की निन्दा की है।
रालोद अध्यक्ष ने कहा है कि रालोद के सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों से बात करके शान्ति बहाल कराने की पहल करेंगे तथा हिंसा के डर से जो लोग पलायन कर चुके हैं, उन्हें वापस लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों से भाईचारे के साथ शान्ति बनाने की अपील की है।पुर्व में अजित सिंह के पुत्र सांसद और रालोद के राष्ट्रीय महा सचिव जयंत चौधरी को भी मुजफ्फर नहीं जाने दिया गया था|गौरतलब है कि मुजफ्फर नगर से भड़की हिंसा की तपिश अन्य जनपदों में भी महसूस की जा रही है जिसे लेकर प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह भी चिंता व्यक्त कर चुके हैं |

America Observed 12th anniversary of 9/11 With silence and Paid Homage to the victims of World Trade Center

President Barack Obama+ Vice President Biden,+the First Lady Michel Obama +Dr. Biden Observed a moment of silence and Paid Homage to the victims of World Trade Center 9/11/2001 . President Barack Obama+ Vice President Biden,+the First Lady Michel Obama Dr. Biden along with the Staff Of White House Gathered on the South Lawn of the White House and Observed silence at 8:46 AM ET .This is the time when the hijacked airplane struck the North Tower Of World Trade Center.[WTC] Leaving Behind nearly three thousand innocent men, women, and children amid shattered glasss+ twisted steel+ and clouds of dust.
A large Number of Peoples from across the country also Gathered near the W T C And paid Their Homage.
Today is the 12th anniversary of that Tragic+Inhuman+Terrorist+Destructive Act.
the President Obama will ,Today,participate in service projects to commemorate the September 11th National Day of Service and Remembrance.
Courtesy White House

प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरनगर की हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए बेगुनाह लोगों के जान-माल की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आज मुजफ्फरनगर की हिंसा में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख व्यक्त किया|
डॉ मन मोहन सिंह ने उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हाल की सांप्रदायिक हिंसा में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है।इससे पूर्व डॉ मन मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से भी बात करके हिंसा की भर्त्सना की है|
प्रधानमंत्री डॉ सिंह ने राष्‍ट्रीय आपदा कोष से मारे गये प्रत्‍येक के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्‍वीकृत की है।
इससे पूर्व अल्‍प संख्‍यक कार्यमंत्री के. रहमान खान ने बेगुनाह लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की और पश्चिमी ऊत्तर प्रदेश खासकर मुज़फ्फरनगर+ शामली + आस-पास के क्षेत्रों में हाल में हुए साम्‍प्रदायिक दंगों के बारे में गहरी चिंता व्‍यक्‍त की।
उन्‍होंने राज्‍य की कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति तथा अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की दु:खद स्थिति पर विस्‍तार से विचार-विमर्श किया। इसके परिणाम स्‍वरूप लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित स्‍थानों पर जाना पड़ा। यह अत्‍यंत खतरनाक प्रवृति है जो साम्‍प्रदायिक विभाजन करा सकती है।
उन्‍होंने प्रधानमंत्री से यह अनुरोध किया कि ऊत्तर प्रदेश सरकार गुनाहगारों के विरूद्ध तत्‍काल कार्रवाई करे तथा लोगों की सम्‍पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री ने उन्‍हें यह आश्‍वासन दिया कि बेगुनाह लोगों के जान-माल की पूरी सुरक्षा की जाएगी।