Ad

Category: Crime

Electors Sidetracked From Issues of Development and Dragged OnTrack of Communal Hatred

National Electors are once again being side tracked from the issues of development and Dragged On old cracked Track of Communal Hatred. Congress+BJP+AAP Parties are alleging each other For Disturbing the communal harmony in the country. Indian National Congress And Aam Aadmi Party complained to the Election Commission against ,B J P Leader In UP, Amit Shah over his Current speeches . Both Parties Are demanding that Close Aide Of Narendra Modi Amit Shah be arrested for creating animosity between communities in western UP
The Aam Aadmi Party[AAP] has also written a letter to election commissioner demanding that the Election Commission of India should immediately order registration of a criminal case against the BJP’s national general secretary Mr Amit Shah for his inflammatory remarks aimed at spreading communal hatred.
It is alleged “The highly objectionable remarks of Mr Shah on Thursday at Muzaffarnagar (Uttar Pradesh), which he repeated on Friday and have been widely reported in the media, appear to be a part of his party’s deliberate strategy to vitiate the atmosphere of communal harmony at the time of elections”
.According to AAP Party , Shah’s Remarks which have not been denied either by him or his party so far, clearly constitute a criminal offence under Section 153 of the Indian Penal Code, and should be booked without any delay.
On the other side BJP has defended Amit Shah”s controversial “VENGEANCE” remarks in Uttar Pradesh, saying he has captured “mood of the nation” and was asking the people to vote for party and Narendra Modi.
.Earlier Hitting out at Congress President Sonia Gandhi for meeting Shahi Imam of Jama Masjid Syed Ahmed Bukhari, BJP Alleged “deliberate” attempt was being made to “communalise” the Lok Sabha polls.

राज योग के सुखास्वादन पर नजरें गढ़ाए केजरीवाल को अब राज रोग भी घेरने लगे :अज्ञात ने घूँसा मारा

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया और पूर्व मुख्यमंत्री ने बिना समय गवाएं भाजपा को इसके लिए दोषी ठहराया है। इससे पूर्व भी हरियाणा के चरखी-दादरी में केजरीवाल पर इसी प्रकार का हमला हो चुका है।राज योग के सुखास्वादन पर नजरें गढ़ाए अरविन्द केजरीवाल को अब राज रोग भी घेरने लग गए हैं |पूर्व में काले झंडे दिखाएँ जाने+स्याही फैंकने के बाद आज केजरीवाल को घूँसा मार कर उनकी नीतियों का विरोध किया गया |इससे पूर्व कल भी चांदनी चौक सीट से आप प्रत्याशी आशुतोष के प्रचार अभियान में शामिल समर्थकों पर अंडे तक फेंके जा चुके हैं |
चुनाव अभियान पर निकले अरविन्द केजरीवाल आज जब अपने समर्थकों से हाथ मिला रहे थे उसी वक्त एक शख्स ने उनकी गर्दन पर घूंसा मारा और थप्पड़ मारने की कोशिश की।
इस पर “आप” के कार्यकर्ताओं ने हमलावर की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाक़े में हमला करने वाले व्यक्ति का विवरण नहीं मिल पाया है |
केजरीवाल ने इस हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा ” कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं. वो जो करना चाहते हैं उन्हें करने दीजिए. हमारा धर्म हमें अहिंसा की सीख देता है. अगर हम हाथ उठाएँगे तो हमारा आंदोलन ख़त्म हो जाएगा.”
वाराणसी में 25 मार्च को एक चुनावी सभा के दौरान भी कुछ लोगों ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी.
हरियाणा में 28 मार्च को एक अन्य व्यक्ति ने हमला किया था उसने सवयम को समाजसेवी अन्ना हज़ारे का समर्थक बताया था.|केजरीवाल इसी दिल्ली में २८ सीटें जीत कर ४९ दिन तक मुख्य मंत्री रहे हैं|

लाल कृष्ण अडवाणी ने भारत को चौथे स्तम्भ के लिए सर्वाधिक खतरनाक स्थान बताया

लाल कृष्ण अडवाणी ने भारतीय पत्रकारों पर मंडरा रहे खतरे के बादलों पर चिंता व्यक्त करते हुए देश को चौथे स्तम्भ के लिए सर्वाधिक खतरनाक स्थान बताया अडवाणी के अनुसार सन् 2013 के पहले 6 महीने में, भारत पत्रकारों के लिए विश्व में सर्वाधिक खतरनाक स्थान बन गया।
भाजपा के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार अडवाणी ने अपने ब्लॉग के टेल पीस में लिखा है कि पहले स्थान पर सीरिया था जो बशहार-अल-असद के सरकारी बलों तथा विद्रोहियों के बीच छिड़े भीषण गृहयुध्द में फंसा है।
लंदन स्थित इंटरनेशनल न्यूज सेफ्टी इंस्टीटयूट के मुताबिक इस अवधि में सीरिया में आठ पत्रकार मारे गए जबकि भारत में 6।इनका विवरण देते हुए बताया कि
छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार नेमीचन्द जैन का गला रेंता गया और उसके पास एक ‘नोट‘ पड़ा था। जिसमें उन्हें पुलिस का मुखबिर करार दिया गया था।
एक बंगला समाचार पत्र के तीन कर्मचारी-एक प्रूफ रीडर, समाचार पत्र मैनेजर और एक ड्राइवर की हत्या की गई। बाद में समाचार पत्र के सम्पादक ने बताया कि दरअसल वह निशाने पर थे और उनके बदले यह लोग मारे गए।
दो अन्य पत्रकार दुर्घटना में मारे गए।
यदि हम बाद के दो को छोड़ भी दें, तो शेष चार मामलों मेें समाचार पत्रों में काम करने वाले सीधे तौर पर लक्षित कर मारे गए। यह भारत को सोमालिया के समकक्ष खड़ा करता है जहां उसी अवधि में चार पत्रकार मारे गए और पाकिस्तान से एक स्थान नीचे, जहां पांच पत्रकार मारे गए।
यह पहला मौका नहीं है जब भारत पत्रकारों के लिए एक खराब स्थान सिध्द हुआ है। सन् 2010 में हम ऐसे शीर्ष पांच देशों में एक थे।
इस विषय में अपनी सरकार की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए बताया ” 1977 में मोरारजी देसाई की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में मैंने अपने मंत्रालय में एक पूर्व सचिव की अध्यक्षता में एक विशेष समिति नियुक्त की जिसका काम प्रेस सेंसरशिप की आड़ में मीडिया पर की गई ज्यादतियों के बारे में एक श्वेतपत्र तैयार करना था। समिति ने रिकार्ड समय में अपना काम पूरा किया और मैं अगस्त, 1977 में श्वेतपत्र संसद में रख सका।इस श्वेत पत्र के माध्यम से अडवाणी ने कांग्रेस की सरकार पर प्रहार करते हुए सबको चौंकाने वाले तथ्य बताये उन्होंने आपातकाल के दौरान पत्रकारों पर हुए सरकारी हमलों का विवरण देते हुए बताया कि आपातकाल के दौरान 253 पत्रकार पकड़े गये। इनमें से 110 मीसा के तहत, 110 डा. आई. आर. और 33 अन्य कानूनों के तहत। बीबीसी के सर्वाधिक लोकप्रिय पत्रकार मार्क टुली सहित 29 विदेशी पत्रकारों का भारत में प्रवेश प्रतिबंधित था। सरकार ने 51 विदेशी पत्रकारों की मान्यता समाप्त कर दी थी और उनमें से सात को निष्कासित कर दिया था।

कारगिल युद्ध के डिजायनर परवेज मुशर्रफ रावल पिंडी में बम हमले में बाल बाल बचे

कारगिल युद्ध के डिजायनर पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ आज एक शक्तिशाली बम हमले में बाल बाल बचे|मुशर्रफ पर बीते दिनों एक अदालत ने देशद्रोह[Treason] के आरोप तय किये हैं|
शहर के बाहरी इलाके में जनरल मुशर्रफ के फार्महाउस केलगभग तीन किलो मीटर दूरी पर सड़क पर विस्फोट हुआ।फैजाबाद और रावल दम चौक के बीच वीवीआईपी रोड पर 70 वर्षीय मुशर्रफ का काफिला गुजरने के एक घंटे के बाद यह धमाका हुआ।
विस्फोट की वजह से घटनास्थल पर गहरा गढ्ढा बन गया। मीडिया खबरों के मुताबिक, पुलिस ने दावा किया है कि हमले का मकसद पूर्व राष्ट्रपति को निशाना बनाना था।खबरों के मुताबिक, बम को फुटपाथ से जुड़ी एक ड्रेनेज पाइप में लगाया गया था।मुशरर्फ आलपाकिस्तान मुस्लिम लीग के सर्वोच्च नेता हैं

असाम में ई वी एम् का कोई भी बटन दबाओ वोट भाजपा के खाते में जा रही है :कांग्रेस ने ई सी से जांच की मांग की

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने आज जोरहाट में ई वी एम् [ElectronicVotingMachine][EVM]में गड़बड़ी को लेकर इलेक्शन कमीशन को मशीनों की जांच कराने की मांग की है| इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अख़बारों में छपी ख़बरों के आधार परआरोप लगाया है कि असम के जोरहाट में ई वी एम् के कोई से बटन दबाने पर बी जे पी के खाते में ही वोट जा रहे हैं इस प्रकार की ख़राब मशीन से मताधिकार के संवैधानिक अधिकार का हनन होता है|इसे रोकने के लिए कमीशन को तत्काल कार्यवही करनी चाहिए |वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के दल ने इलेक्शन कमीशन से मुलाकात करके ई वी एम् मशीनो की जाँच करवाने की मांग की

मेरठ के कैंट बोर्ड ने इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील किये

 इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील

इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील

मेरठ के कैंट बोर्ड ने आज 2 अप्रैल को इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील कर दिया। इंडाना बार में सीलिंग में पूरी प्रक्रिया कैंट बोर्ड की ओर से की गई, जबकि राजमहल होटल के बार में दबाव में आकर खानापूर्ति कर टीम लौट गयी। इस दौरान कैंट बोर्ड को पुलिस सहायता नहीं मिली। ऐसे में फौज की मौजूदगी में सीलिंग की कर्यवाही की गई।राज महल के मालिक कांग्रेसी नेता हैं और आजकल प्रत्याशी नगमा का चुना अभियान सम्भाले हुए हैं |
कैंट बोर्ड की टीम पीयूष गौतम की अगुवाई में बुधवार दोपहर 12.15 बजे इंडाना बार पहुंची। यहां हल्का-फुल्का विरोध हुआ। संचालक का कहना था कि उन्होंने शराब बिक्री बंद कर दी है, लेकिन टीम ने बार वाले एरिया को सील कर दिया। इसके बाद टीम राजमहल होटल पहुंची, लेकिन रमेश धींगड़ा के वकील ने कैंट बोर्ड का आदेश मानने से इनकार कर दिया। एनओसी न होने की स्थिति में उन्होंने बार बंद करने संबंधी चस्पा नोटिस भी दिखा दिया।
कैंट क्षेत्र में शराब की दुकानों और बार में हो रही सीलिंग की कार्रवाई पर राहत देने से हाईकोर्ट ने मना कर दिया है।यदपि अभी तक कोर्ट के आर्डर कि प्रति प्राप्त नहीं हुई है लेकिन वकील जय गोपाल आनन्द ने बताया कि माननीय उच्च नयायालय ने कैंट बोर्ड को निर्देश दिए हैं जिनके फलस्वरूप एक्साइज कमिश्नर से जाँच करवाई जानी है बीते दिन छावनी में सभी शराब की दुकाने सील की जा चुकी हैं

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने परमाणु शस्त्र मुक्त विश्व का प्रस्ताव विश्व के सामने रखा

[नई दिल्ली] भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज परमाणु शस्त्र मुक्त विश्व का प्रस्ताव विश्व के सामने रखा |
परमाणु शस्त्र मुक्त विश्व की पैरवी करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दुनिया को और सुरक्षित बनाने के लिए एटमी हथियारों का ‘‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’’ की वैश्विक संधि करने का आज प्रस्ताव किया।प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने परमाणु हथियारों का ‘‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’’ पर एक वैश्विक करार करने का आज प्रस्ताव किया जिससे कि एटमी शस्त्रागारों को अनतत: समाप्त किया जा सके।डॉ. मनमोहन सिंह आज [2 अप्रैल, 2014 ]को नई दिल्ली में “परमाणु हथियार मुक्त विश्व अवधारणा से वास्तविकता तक”, पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे | उन्होंने बताया की भारत पहले से ही नो फर्स्ट यूज को फॉलो कर रहा है लेकिन इस अवधारणा को वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने के लिए अन्य देशों का सहयोग जरूरी है
फ़ोटो कैप्शन
प्राइम मिनिस्टर , डॉ . मनमोहन सिंह नुक्लेअर वेपन फ्री वर्ल्ड पर आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में

अप्रैल फूल नही वाकई मेरठ कैंट में बीयर+देशी+अंग्रेजी+ शराब की दुकाने बंद हो गई है

यह अप्रैल फूल नहीं हैं वाकई शराब कि दुकाने बंद हो गई हैं यह व्यवसाईक चमत्कार मेरठ के कैंट में हुआ है|दो बार को रियायत दी गई है नए वित्तीय वर्ष के स्वागत में शराब की १७ दुकाने सील कर दी गई हैं अब यहाँ बगैर स्टेशन कमांडर की अनुमति केशराब कि दुकानों का संचालन नहीं किया जा सकेगा |
शराब की १७ दुकानों को सीईओ डा. डीएन यादव के आदेश पर सील कर दिया गया | इनमे देशी +बीयर+अंग्रेजी सभी प्रकार की दुकाने हैं |
दोपहर तक चली सील की इस कार्रवाई के दौरान ठेका चालकों ने इस मामले के कोर्ट में विचाराधीन होने के का वास्ता देकर विरोध जताया और कहा पुलिस की मौजूदगी से बोर्ड की इस कार्रवाई में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हुई।
कार्रवाई के दौरान सिटी रेलवे स्टेशन पर कैंट बोर्ड की तीन दुकानों में ही ठेके चल रहे थे, लेकिन जैसे ही भनक लगी इन्होंने पास के एक कॉम्प्लेक्स में सामान हटा दिया। इसके बाद कैंट बोर्ड की टीम ने इस जगह को भी सील कर दिया और अपनी दुकान कब्जे में ले ली। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम भी गाड़ी से पहुंची, लेकिन उन्होंने दूर से ही पूरी प्रक्रिया देखी और चलते बने।
इंडाना और राजमहल को राहत
इस कार्रवाई से इंडाना और होटल राजमहल स्थित बार को राहत दी गई है।गौरतलब है कि इंडाना बार के बार शराबियों के जमावड़े के कारण ही कैंट में समस्या उत्पन्न हुई थी |

नरेंद्र मोदी ने आज सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के खिलाफ भी मोर्चा खोला:चॉपर उड़ान में विलम्भ की जांच मांगी

नरेंद्र मोदी ने आज चौ. अजित सिंह के मंत्रालय सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के खिलाफ भी मोर्चा खोला |मोदी ने अपने हेलीकाप्टर को साजिशन रोक कर रखने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली और फिर बरेली में उनके हेलिकॉप्टर को अकारण कई घंटों तक रोक कर रखा गया| भाजपा कार्यालय से आर रामकृष्ण (R. Ramakrishna) द्वारा चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लिखे एक पत्र में इसकी जाँच की मांग की गई है |
भाजपा की ओर से इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने उनके आज के चुनावी दौरे में विलंब किए जाने की जांच कराने की निर्वाचन आयोग से मांग की है |मोदी ने कहा है कि इसके पीछे किसका हाथ है, वह इसकी भी जांच कराए।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानन अधिकारियों ने उनके हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की समय पर अनुमति नहीं दी जिसके कारण उन्हें यहां रैली में पहुंचने में विलंब हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में ढाई घंटे तक मोदी के हेलीकाप्टर को टेक आफ करने से रोका गया |पहले विजिबिलिटी कम होने का हवाला दिया गया उसके पश्चात ट्रैक व्यस्ता का बहाना बनाया गया उसके पश्चात बरेली में भी टेक आफ करने के समय विलम्भ किया गया |नरेंद्र मोदी को आज दिल्ली से बरेली होते हुए पंत नगर +रीवा मध्यप्रदेश जाना था बरेली की सभा में विलम्भ से पहुँचने पर मोदी ने कहा कि उनके हेलीकाप्टर को दिल्ली में साजिशन टेक आफ करने से रोका गया|गौरतलब है कि पिछले दिनों चौ. अजित सिंह ने अपने चुनावी छेत्र में आयोजित रैली में मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि बागपत के लोग मोदी के ५६ इंच के सीने की हवा निकाल देंगे चौ. अजित सिंह सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्टर हैं और एयर पोर्ट्स इनकी के अंडर में आते हैं |इस बाबत सिविल एविएशन मिनिस्टर से बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया | नरेंद्र मोदी अब तक कांग्रेस के शहजादे+और आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल पर ही सियासी हमला करते रहे हैं |

खालिस्तानी आतंकवादी डी एस भुल्लर की मौत की सजा उम्र कैद में तब्दील:बिट्टा भड़के

उच्चतम न्यायालय ने 1993 के बम विस्फोट मामले में दोषी खालिस्तानी आतंकवादी देविंदरपाल सिंह भुल्लर की मौत की सजा घटाकर आज इसे उम्रकैद में तब्दील कर दिया । न्यायालय ने उसकी दया याचिका को निपटाने में विलंब और उसकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर यह फैसला किया ।बीस साल पुराने इस केस में आये इस फैसले से भुल्लर के शीघ्र रिहा होने की उम्मीद है इस पर जहाँ शिरोमणि अकाली दल ने उचित निर्णय कहा है वहीँ आतंवाद के विरुद्ध जिहाद छेड़े हुए एम् एस बिट्टा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे पोलिटिकल जस्टिस करार दिया हैइसके लिए बिट्टा ने टी वी चैनलों पर यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी+उनके सलाहकार अहमद पटेल+कानून मंत्री कपिल सिब्बल और के टी एस तुलसी आदि को आतंकवाद का पोषक बताया है |२० साल पहले दिल्ली मेंकांग्रेस युवा कार्यालय में हुए बम धमाके में एम् एस बिट्टा की , दोनों टाँगे चली गई थी और अनेकों कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा सुरक्षा कर्मी मारे गए थे | गौरतलब है कि भुल्लर की मानसिक दशा और नये में विलम्भ को देखते हुए सजा में रियायत दी गई है|