Ad

Category: Crime

एन श्रीनिवासन बी सी सी आई की अध्यक्षता नहीं छोड़ते तो २७ मार्च को सुप्रीम कोर्ट का हथौड़ा चलेगा

आई पी एल फिक्सिंग काण्ड की निष्पक्ष जांच के लिए यदि दागी एन श्रीनिवासन बी सी सी आई की अध्यक्षता नहीं छोड़ते तो २७ मार्च को सुप्रीम कोर्ट अपना हथौड़ा चला सकता है| सुप्रीम कोर्ट में आज की हियरिंग में यह कहा गया है |
आज की तारीख में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा,कि क्रिकेट की साफ-सफाई करने की बात करने वालों के भीतर गंदगी भरी हुई है| इसीलिए जब तक अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तब तक कोई बात नहीं सुनी जायेगी | बी सी सी आई को दो दिन का समय देते कहा गया है कि यदि ऐसा नहीं होता तो कोर्ट अपना फैंसला सुना देगी
जस्टिस एके पटनायक तथा जस्टिस ऍफ़ एम् इब्राहीम कालीफुला की दो-सदस्यीय पीठ ने आईपीएल फिक्सिंग मामले की जांच करने वाले जस्टिस मुकुल मुद्गल की रिपोर्ट पर सुनवाई की, इसमें श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को मैच फिक्सिंग का दोषी बताया गया है।
गौरतलब है कि पंजाब + हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मुकुल मुद्गल ने सुप्रीम कोर्ट को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ी अपनी रिपोर्ट 10 फरवरी को सौंपी थी। बीसीसीआई ने अभी तक इस जांच रिपोर्ट पर अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट के सामने नहीं रखा है

Arvind Kejriwal Keeps Election Commission Busy: Natural Gas And Sharad Pawar

Aam Aadmi Party Supremo Arvind Kejriwal Is Keeping Election Commission Busy These Days .Kejriwal on one hand, welcomes election commission’s intervention in prize hike of natural gas and ,on the other hand, provides home work against Maharashtra Big Shot Sharad Pawar.
AAP Party has welcomed Election Commission direction to the Central Government to defer its decision of doubling the prices of natural gas from April 1.
The AAP Congratulates the people of the country for having supported the party stand on the issue.
Earlier AAP Party wrote a letter to E C and alleging that the UPA Government had violated the Model Code of Conduct.
The EC decision has come within four days of the AAP National Convenor’s letter
Apart From This “AAP” Party strongly condemns Union Minister and NCP Chief Sharad Pawar’s advise to voters to indulge in bogus voting. AAP will write to the Election Commission and ask them to take strict action against Mr Pawar and his party NCP. Such brazen calls to indulge in corrupting democratic processes must not go unpunished.
It Is stated by the party “Last time (in 2009), the polling in Satara and Mumbai was on the same day and people went to their hometowns. But this time, polling in Satara is on April 17 and here on April 24,” Pawar said on Sunday, addressing a gathering of “mathadi” workers (head loaders) who hail from that district in Western Maharashtra. “Vote for the clock (NCP symbol) there (in Satara) and come back to vote for the clock here as well,” he said, and added “Do erase the ink mark which will be put when you vote first,” he said.While all are aware that there is rampant bogus voting in Maharashtra,

Economists In Making Call On The President Of India ,The Senior Economist

Economists In Making Call On The President Of India The Senior Economist..
A group of 29 officers trainees of 35th (2013) batch of the Indian Economic Service called on the President of India, Shri Pranab Mukherjee at Rashtrapati Bhavan today (March 24, 2014).I E S Rashtriy Bhavan
Speaking on this occasion, the President stated that the officers of the Indian Economic Service serve as a key instrument in advising policy makers and planners. He said that the importance of sound economic advice in the policy arena in today’s complex world is being increasingly realized. He said that economic policy making is becoming increasingly complex.
In the budget for 1947-48, we had revenue of Rs. 171 crore and expenditure of Rs. 197 crore. Compared to this,
in 2013-14, we had revenue of Rs. 10.3 lakh crore and expenditure of Rs. 15.9 lakh crore. There are structural changes taking place due to the dynamic character of the economy and its deep inter-linkages with the global economy. This challenge has to be met with robust policies and programmes. He said that officer trainees of Indian Economic Service will be an important instrument in the task of setting the future destiny of the country.
The President stated that he had a firm belief in the strong resilience of the Indian economy. It had withstood many a crisis due to the contribution, among others, of farmers, industrial workers and policy makers.
Officer Trainees of Indian Economic Service are presently undergoing training at the Institute of Economic Growth, New Delhi
Photo Caption
[1]The President, Shri Pranab Mukherjee addressing the Officer Trainees of Indian Economic Service of 35th (2013) Batch, in New Delhi on March 24, 2014. courtesy P I B
[2]The President, Shri Pranab Mukherjee with the Officer Trainees of Indian Economic Service of 35th (2013) Batch, in New Delhi on March 24, 2014.

चुनावी प्रक्रिया के दौरान जनता ने अपने नेताओं से १५ वी लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू किया

Sports Colony

Sports Colony

१६ वीं लोक सभा के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रगति पर है ऐसे में जनता ने अपने उम्मीदवारों से १५ वीं लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है | ई इस हिसाब किताब में स्थानीय मुद्दे उभर कर आ रहे हैं इसी कड़ी में मेरठ वासियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है |व्यवस्था और प्रतिनिधियों से ऊब चुके छेत्र वासियों ने कलोई के बाहर एक बैनर टांग दिया है जिस पर निम्न समस्याएं लिखी गई हैं और प्रतिनिधियों की पार्टी का नाम भी लिखा है |इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि चुनाव के समय लम्बे लम्बे वायदे किये जाते हैं लेकिन चुनावों के बाद कोई नेता दर्शन भी नहीं देता| इसीकारण लगभग चार दशक पूर्व की समस्याएं भी ज्यों की त्यों खड़ी है| इस व्यवस्था से क्षुब्ध होकर लिखा गया है कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध है कि कृपया चुनाव प्रचार करने +वोट मांगने के लिए इस कालोनी में आने का कष्ट नहीं करें
मेरठ के सूरजकुंड मार्ग पर स्पोर्ट्स कालोनी है इस कालोनी में अधिकतर देश विभाजन में विस्थापित परिवार रहते हैं|इस विषय में जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वोह इसे जल्द दिखवाते हैं|
सूरज कुंड स्पोर्ट्स कालोनी रेजिडेंट एसोसिएशन की शिकायतें निम्न हैं
[१]इस छोटी सी कालोनी में गड्ढों में सड़क है+
[२]इस आवासीय कालोनी के पीछे गन्दा नाला बहता है
[३]जिसकी सफाई दशकों से नहीं हुई+
[४]नाले के किनारे कच्चे हैं
[५]नाले की दिवार भी नहीं है
Condition Of Roads In Colonies

Condition Of Roads In Colonies


[६] जिसके फलस्वरूप नाले का गंदा पानी बिना बरसात के भी घरों में प्रवेश करता है
आश्चर्यजनक रूप से इस छेत्र के सभासद राजकुमार + मेयर हरिकांत अहलूवालिआ+ विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपाई +सांसद राजेन्द्र अग्रावल और यहाँ तक की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई एक ही पार्टी “भाजपा” के हैं यहाँ का वोट बैंक भी भाजपा का ही माना जाता है

मेरठ पोलिस ने स्कूटी चोरों के एक गैंग को क्रैक किया:चोरी की सात स्कूटी और एक सेंट्रो बरामद

[मेरठ] में आज कल वाहनों की चोरी+वाहनों से लूट+ बाइकर्स गैंग्स का आतंक छाया हुआ है| इन सबसे निबटने के लिए तैयार की गई पोलिस की रणनीति के तहत चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से सात स्कूटी और एक सेंट्रो की बरामदगी दिखाई गई है|
यह सफलता नौचंदी पुलिस को प्राप्त हुई है |गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सात स्कूटी व एक सेंट्रो बरामद की गई है
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि पटेल मंडप के पास चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार चार युवकों को पकड़ा गया इनकी पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी [१]शाहिद उर्फ सोनू +खुशहालनगर टंकी मोहल्ला निवासी[२] नाहिद+ फातिमा मस्जिद निवासी [३]अनस अंसारी + कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपीर गेट निवासी[४] मोहम्मद सारिक के रूप में हुई।
Meerut police With Bikers Gang इनकी निशानदेही पर पांच और स्कूटी व एक सेंट्रो बरामद हुई।
एस पी सिटी ने चोरों की मोडस ऑपरेंडी के विषय में बताते हुए कहा कि सेंट्रो को बदमाश चोरी में इस्तेमाल करते थे। सेंट्रो को स्कूटी के बराबर में खड़ा कर स्कूटी का लॉक तोड़ देते थे। इसके बाद पहले सेंट्रो फिर स्कूटी लेकर फरार हो जाते थे। गिरोह का मुख्य टारगेट स्कूटी ही होती थी। दरअसल, सस्ते दाम के लालच में महिलाएं स्कूटी को बिना जांच-पड़ताल के खरीद लेती थीं। चूंकि स्कूटी अधिकतर महिलाएं चलाती हैं इसलिए पुलिस चेकिंग में भी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता इसके अलावा डिमांड के अनुसार भी चोरी को अंजाम दिया जाता था है।शाहिद को गिरोह का मास्टर माइंड बताया गया है शाहिद और नाहिद 2007 में जेल काट कर आये हैं इन पर वाहन चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

मेरठ पोलिस ने शराब लूटेरा”मच्चर गैंग”गिरफ्तार करके गुड वर्क दर्ज कराया:सरगना+मास्टर माइंड फरार

मेरठ पोलिस ने शराब लूटने वाला मच्चर गैंग पकड़ा
मेरठ पोलिस ने सरगना और मास्टर माइंड के बगैर मच्चर गैंग को गिरफ्तार करके गुड वर्क दर्ज कराया|
एक मच्चर आदमी को क्या से क्या बना देता हैं इसी फ़िल्मी जुमले कोअमली जमा पहनाने की गरज से शायद कुछ खुराफ़ातिओं ने गैंग ही बना डाला और नाम रखा मच्चर गैंग| १२ मार्च की रात को इस गिरोह ने ३० लाख की रॉयल चेलेंज [शराब] से लदे ट्रक को ही लूट लिया |
इस वारदात का खुलासा करते हुए मेरठ पोलिस ने पांच बदमाशों की गिरफ्तारी और लूटी गई ६०% शराब की बरामदगी दिखाई है|गिरोह के सरगना और मास्टर माइंड फरार बताये गए हैं |

Sr Supdt Of Police Press conference In Meerut

Sr Supdt Of Police Press conference In Meerut


पुलिस लाइन में प्रेस को एसएसपी ओंकार सिंह बताया कि परतापुर तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर डीसीएम पकड़ी गई। तलाशी के दौरान उसमें शराब की पेटियां बरामद हुई |मौके से गाजियाबाद थाना मुरादनगर के गांव रावली निवासी [१]हनीफ+सरधना के गांव खिर्वा निवासी[२] मुस्तकीम [३] शादाब+कंकरखेड़ा के नंगलाताशी निवासी[४] जुम्मा+ मुरादनगर के गांव निठारी निवासी[५] बिजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया
[अ] मास्टरमाइंड व गिरोह सरगना कंकरखेड़ा के गांव मुरलीपुर रोहटा निवासी शहबाज पुत्र नासिर+ नंगलाताशी निवासी [आ]सलमान +गांव निठारी निवासी [इ]सूरजपाल फरार बताये गए हैं
पोलिस कप्तान के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने सूरजपाल द्वारा निवाड़ी में छिपाई गई शराब बरामद कराई है। कुछ शराब पूर्व प्रधान सूरजपाल ने क्षेत्र के गांवों में छिपाई थी|

Obama Corrected Political Ancestors Mistakes And Awarded World War II Heroes

President Barack Obama Corrected Political Ancestors Mistakes And awarded the Medal of Honor to 24 Army veterans in recognition of their valor during major combat operations in World War II, the Korean and the Vietnam Wars.19 of them were previously overlooked for the Medal of Honor due to their racial or ethnic backgrounds.
Each veteran honored had already received the Distinguished Service Cross – the nation’s second-highest military award – but 19 of them were previously overlooked for the Medal of Honor due to their racial or ethnic backgrounds.
This ceremony follows a 12-year Pentagon review, ordered by Congress, of past discrimination in the military.
“No nation is perfect,” the President said at today’s ceremony. “But here in America, we confront our imperfections and face a sometimes painful past, including the truth that some of these soldiers fought and died for a country that did not always see them as equal.”
At the ceremony, the President awarded the Medal of Honor to three living veterans, and 21 other veterans received the honor posthumously

सीजीएचएस[ CGHS ] पैनल के ५ निजी अस्‍पतालों को छह महीने के लिए पैनल से हटाया

सीजीएचएस[ CGHS ] पैनल के 24 अस्‍पतालों को कारण बताओ नोटिस[ Show Cause Notices ] जारी किया गया है जबकि ५ को अस्‍पतालों को छह महीने की अवधि के लिए पैनल से हटा दिया गया है |लाभार्थियों को कैशलेस/क्रेडिट सुविधाएँ नहीं दिए जाने के कारण यह कार्यवाही की गई है |
मालूम हो कि सीजीएचएस पैनल के निजी अस्‍पताल इस सुविधा के हकदार लोगों को अस्‍पताल का बिल चुकाते समय उधार की सुविधा नहीं दे रहे हैं। इन अस्‍पतालों के समूह ने इस इंकार के पीछे निचले स्‍तर की पैकेज दर और अस्‍वीकार्य कटौती आदि को भी अन्‍य कारण बताया है।इन अस्प्तालों ने सर्कार पर दो सौ करोड़ रुपयों की लेन दारी लंबित होने के आरोप लगाये हैं |
गौरतलब है कि सीजीएचएस सेवा के अंतर्गत पैनल में आने वाले 407 अस्‍पतालों में से 24 अस्‍पतालों ने सेवा के लाभार्थियों को उधार सुविधा देने से मना किया हुआ है|
इन अस्‍पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और इनमें से पांच अस्‍पतालों को छह महीने की अवधि के लिए या आगामी आदेश तक (जो भी पहले) पैनल से हटा दिया गया है। मंत्रालय द्वारा इन अस्पतालों के नाम उजागर नहीं किये हैं
स्वास्थय मंत्रालय द्वारा इस संदर्भ में, सीजीएचएस लाभार्थियों को किसी भी अफवाह पर ध्‍यान ना देने का सुझाव दिया गया है क्‍योंकि बहुत से निजी अस्‍पतालों से सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए कैश्‍लैस/बिना नकदी जमा कराए सेवाएं अभी भी जारी है। स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है कि सीजीएचएस पैनल में आने वाले निजी अस्‍पताल सीजीएचएस के साथ हुए समझौते में तय नियमों और शर्तों के अनुसार सीजीएचएस लाभार्थियों को कैश्‍लैस/बिना नगदी जमा कराये सुविधा प्रदान करे। स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्राथमिकता के आधार पर इन अस्‍पतालों के बकाया बिलों के भुगतान के लिए आवश्‍यक कदम उठाये हैं और अधिकतर का भुगतान हो चुका है।
सीजीएचएस ने पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया के जरिये नयी पैकेज दरों के लिए निविदा आमंत्रित की है। इसकी अंतिम तिथि 16 मार्च 2014 थी। टेंडर प्रक्रिया को जल्‍द पूरा करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।

President Barack Obama announced Four Fold Sanction, Against Russia ,For violation Of International Law

, President Barack Obama announced Four Fold Sanction, Against Russia ,For violation Of International Law
United States is sending a strong message to the Russian government that there are consequences for their actions that violate the sovereignty and territorial integrity of Ukraine, including their actions supporting the illegal referendum for Crimean separation.
Obama Said “As I told President Putin yesterday, “the referendum in Crimea was a clear violation of Ukrainian constitutions and international law, and it will not be recognized by the international community.”
President Obama explained four specific actions: “First, as authorized by the executive order I signed two weeks ago,
[1]we are imposing sanctions on specific individuals responsible for undermining the sovereignty, territorial integrity and government of Ukraine,” he said.
[2]Second, I have signed a new executive order that expands the scope of our sanctions
[3]Third, we’re continuing our close consultations with our European partners, who today in Brussels moved ahead with their own sanctions against Russia…
[4] Fourth, we’ll continue to make clear to Russia that further provocations will achieve nothing except to further isolate Russia and diminish its place in the world.
President Said “Now, I believe there’s still a path to resolve this situation diplomatically in a way that addresses the interest of both Russia and Ukraine,” “But throughout this process, we’re going to stand firm in our unwavering support for Ukraine.”

फेस सेविंग के लिए इटली में वीवीआईपी हेलीकाप्टर वाले “अगस्ता” के खिलाफ अदालती घोड़े दौड़ाने जरूरी हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् ने ठा कर ही दी| ये इटली वाले हमें बेवकूफ ही समझ रहे हैं वी वी आई पी हेलीकॉप्टर की सप्लाई में अरबों रुपयों का घोटाला कर दिया अब इटली से सवा दो हजार करोड़ रुपयों की बैंक गारंटी को रिलीज नहीं होने दे रहे |इनकी तो अदालत भी इनका ही साथ दे रही है लेकिन यारा हसाडे मन मोहने ने भी इटली की मिलान की अदालत में अगस्ता वेस्टलैंड इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ अपील दाखिल करने की ठान ली है

झल्ला

चतुर सुजाण जी आप जी की सरकार पर रात का साया मंडराने लगा है ऐसे में दूसरे की सुबह हो गई तो फिर इन्क्वायरी +जांच+बदनामी होणी है उस समय फेस सेविंग के लिए अदालती घोड़े दौड़ाने वक्त बेवक्त काम आ सकते हैं