Ad

Category: Crime

Surprisingly Navy Chief D K Joshi’s Resignation Is Accepted promptly

Spate of mishaps involving naval warship SindhuRatan has awaken the moral of Navy’s .top brass He Has resigned which is accepted
Navy Chief Admiral D K Joshi, ,resigned taking “moral responsibility” over the spate of mishaps involving naval warship Sindhu Ratan [in Mumbai Coast]In the last seven months.Surprisingly this resignation was promptly accepted by Defence Minister A K Antony.
Admiral Joshi, who had more then one year left in service, submitted his resignation hours after submarine INS Sindhuratna had a mishap in which seven sailors were taken seriously ill and two officers were still missing.
This ill fated Warship was Russian-origin Kilo Class submarine INS Sindhuratna,

सिंधु रक्षक क्या डूबा मुम्बई में सिंधु रत्न[पनडुब्बी] से भी धूआं उठ गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी नौ सैनिक

ओये झल्लेया लगता है कि मुम्बई का समुद्र अब सुरक्षित नहीं रहा| पिछले अगस्त में सोणी सिंधु रक्षक[ SindhuRakshak पनडुब्बी] मुम्बई के समुद्र में क्या डूबी अब सिंधु रत्न [SindhuRatnaपनडुब्बी]पर भी आफत आ गई है|अभी तक पहले वाली दुर्घटना की जांच मुकम्मल नहीं हुई के ये नई घरेड़ पड गई|ओये अगस्त में अट्ठारह होनहार शहीद हुए थे और पी टी आई ने आज अभी तक ५ के बेहोश होने की पुष्टि कर दी है |इसके अलावा टी वी रिपोर्ट्स के अनुसार दो लापता बताये जा रहे हैं|ओये ओनली सात महीनों में यह तीसरी घटना हो चुकी है लेकिन विदेशों से आयातित महंगे युद्धपोतों की सुरक्षा के प्रति सरकारी मोहल्लों में संवेदनशीलता नदारत हैथोड़ा बहुत मुआवजा दे कर अगले काण्ड का इन्तेजार शुरू हो जायेगा |यारा सिन्धुरक्षक के डूबने से हसाडे सिंधुरत्न खतरे में पड गए| यार ऐसे में समुद्री रास्तों से हमला होने पर उसे कैसे रोका जा सकेगा?

झल्ला

पहले इम्पोर्टेड[चीन को छोड़ कर] सामान के प्रति गुणवत्ता की गारंटी दी जाती थी लेकिन अब तो बेहद महंगी+ भारी भरकम इम्पोर्टेड सबमरीन में खोट से हसाडे होनहार सिपाहियों की अमूल्य जान भी जाने लग गई है मगर हसाडे सारे अली कुली चुनावों में अपनी गोटियां बैठाने में बिज़ी हैं जब इनकी कुर्सी बच जायेगी तभी सब मरीन के विषय में सोचा जायेगा

.

मुस्लिम हित में अजीब हवा बहने तो लगी है लेकिन चुनावों के बाद किसी जस्टिस सच्चर कमेटी की रिपोर्ट न आ जाये

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित मुस्लिम वोटर

ओये झल्लेया हुन ते मजा ही आ गया |२०१४ के चुनाव आ रहे हैं और सारे राजनीतिक दलों को हसाड़ी याद आ रही है |हमारी वोटों को बटोरने के लिए तीसरा फ्रंट बनने से पहले ही सम्प्रदायिकता के नाम की उलट बाज़ियाँ खाने लग गया है|यहाँ तक कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राज नाथ सिंह भी २००२ के दंगों के लिए माफ़ी मांगने को तैयार हो गए हैं |कांग्रेसी कपिल सिब्बल ने तो दिल्ली की शाही ईद गाहके वार्षिक इत्जमा में कमाल ही कर दिया लाखों अकीदतमंदों की मौजूदगी में इमाम साहब के हाथों सम्मान और आशीर्वाद हासिल कर लिया|जुम्मा जुम्मा आठ दिन की”आप”पार्टी ने भी हमारी बिरादरी को खुश करने के लिए नरेंद्र मोदी को गालियां देनी शुरू कर दी हैं| ओये अब तो मुस्लिम वोटरों की हो जानी है बल्ले बल्ले

झल्ला

मेरे भोले भाई मियाँ हसाडे मुल्क में चुनावों के मौसम में मुस्लिम हित में अजीब हवा बहने लगती है लेकिन चुनावों के बाद जस्टिस सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कुछ अलग ही नजारा पेश करती दिखाई देती है| झल्लेविचारानुसार शायद ये इसीलिए है क्योंकि हमारे मुल्क में मुस्लिमों को टोपी पहनाना साम्प्रदाइकता नहीं माना जाता बल्कि उनकी टोपी नही पहनना ही साम्प्रदाइकता की निशानी बना दी जाती हैं|

Centre Allotted Rs.98.6 Crores For Prevention Of Alcoholism and Drug Abuse In 28 States And 6 U Ts

Centre Allotted Rs.98.6 Crores For Prevention Of Alcoholism and Drug Abuse In 28 States And 6 U Ts
The government has provided Rs. 98.6 crore to 28 states and 6 UTs under the scheme “Assistance for Prevention of Alcoholism and Substance (Drug) Abuse” from 2010-11 till February 2014. Eight north-eastern states have received Rs. 16.17 crore during the period whereas the rest of India received Rs. 82,43 crore.
Under the scheme, financial assistance is provided to Non-Governmental Organizations(NGOs), Panchayati Raj Institutions, Urban Local Bodies, Nehru Yuva Kendra Sangthan etc. for running Integrated Rehabilitation Centre for Addicts (IRCAs) to provide composite integrated services for the rehabilitation of the addicts on the basis of recommendation of the State/UT Governments.Such assistance helps in providing services such as awareness generation, counseling, treatment etc. of drug dependent persons

भारतीय नागरिकों की सहायतार्थ संयुक्त अरब अमीरात में सामुदायिक कार्य खण्‍ड का गठन

भारतीय नागरिकों की शिकायतों के निपटान के लिए संयुक्त अरब अमीरात [UAE]में सामुदायिक कार्य खण्‍ड का गठन किया गया |
यूएई[ UAE] के भारतीय मिशन में समर्पित सामुदायिक कार्य खण्‍ड गठित किया गया
भारतीय नागरिकों की शिकायतों के निपटान के लिए यूएई के भारतीय मिशन में समर्पित सामुदायिक कार्य खण्‍ड गठित किया गया है। सामुदायिक कार्यक्रम यूएई में भारतीय नागरिकों के अनियमित रिहाइश से संबंधित मामलों तथा संबंधित व्‍यक्ति को वापस भेजने के मामलों का भी निपटान करता है। इनके अलावा, दुबई में एक भारतीय कामगार संसाधन केन्‍द्र (आईडब्‍ल्‍यूआरसी) कार्यरत है, जो भारतीय कामगारों की शिकायतों का समाधान करता है। इसके साथ ही यह विपदाग्रस्‍त भारतीयों को नि:शुल्‍क कानूनी, मनोवैज्ञानिक तथा वित्‍तीय सलाह भी देता है। यह भारतीय कामगारों को शिक्षित करने के लिए प्रमुख श्रमिक कैम्‍पों में जागरूकता अभियान भी चलाता है।
ओवरसीज इंडियन अफेयर्स मंत्रालयके अनुसार सरकार ने विदेश गमन करने वाले भारतीय कामगारों की समस्‍याओं का निपटारा करने के लिए सु‍दृढ़ व्‍यवस्‍था की हुई है, जिनमें भारतीय कामगार संसाधन केन्‍द्र (आईडब्‍ल्‍यूआरसी)/सलाह देने और सहायता के लिए हेल्‍पलाइन सुविधा एवं भारतीय समुदाय कल्‍याण निधि शामिल है।जैल में बंद भारतीयों से मुलाक़ात+भारतीय की मृत्यु होने पर उनके संस्कार के लिए संपर्क आदि कार्य किये जाते हैं
.

पञ्च निर्णय के आउट होने तक गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को पैंडिंग रखो”मोइली”जी शरमाने की नौबत नहीं आयेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का उतेजित चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है पेट्रोल मंत्री एम. वीरप्पा मोइली के तैल की धार तो देख सीधे प्रधान मंत्री को दो टूक जवाब दे दिया और चुनावी सीजन में भी कह दिया कि लक्ष्य से कम गैस उत्पादन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का केजी.डी6 गैस फील्ड्स के ठेके को कैंसिल नहीं किया जा सकता |ओये ऐसे तो ख़ाक हो जायेंगे हम उनको खबर होने तक

झल्ला

भापा जी बुजुर्गों ने फ़रमाया है कि” खाये मुंह लज्जाये ” लेकिन ये तो “खाय मुँह गुर्राए “|
ठीक है ये गैस निकालने में कमी का मामला अभी पंच निर्णय की प्रोसेस [प्रक्रिया] में पैंडिंग है लेकिन झल्लेविचारानुसार इस कथित पञ्च निर्णय के आउट होने तक गैस के दामों में डबल बढ़ोत्तरी को भी पैंडिंग रखा जाता तो शायद शरमाने +लज्जाने +धकियाने+और गुर्राने की नौबत नहीं आती

बागपत और मेरठ के पेयजल में आवश्यकता से छह गुना अधिक कठोरता पाई गई

ग्रामीण और शहरी छेत्रों में पेय जल में छह गुना अधिक कठोरता पाई गई है जिसके कारण लोगों को पेट के रोग बढ़ सकते हैं |
यह रिपोर्ट जल का परिक्षण एवं कार्यशाला में आई हैं | ग्रामीण स्वच्छ पेयजल जागस्कता कार्यक्रम के तहत आर.जी.पी.जी.कालिज के रसायन विभाग में जल का परिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका आयोजन जिला विज्ञान क्लब एवं प्रगति विज्ञान संस्था के सहयोग से किया गया

Drinking Water Testing In Meerut

Drinking Water Testing In Meerut

तेंदुए के कारण स्कूल+ बाजार आदि बन्द होने के बावजूद भी जल के 20 नमूने आये। डा0 सीमा जैन प्राचार्या,डा0 सरोज शर्मा,दीपक शर्मा[ समन्वयक],मनोज कुमार,योगेश कुमार,सीमा सिंह,शिवानी,आफरीनरहमान,कोमल,हिमानी राघव,अपरना बंसल,इरम अंसारी,पूजा और मोहित मिश्रा ने सहयोग दिया।
संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि बागपत [धनौरा] के हैण्ड पंप से प्राप्त सैंपल में ६९१ घुलन शील लवण टी डी एस[ TDS] पाई गई जबकि शहरी इलाके में प्रतिष्ठित आर जी गर्ल्स कालेज के नमूने में ६१९ टी डी एस[ TDS] पाई गई |यह कठोरता नार्मल से छह गुना अधिक है |
Drinking Water Testing In Meerut

Drinking Water Testing In Meerut

आर जी कालेज के जल में कठोरता के लिए पानी की टंकी सफाई नहीं किये जाने और उसमे लाल दवाई का प्रयोग नहीं किया जाना बताया गया| इसके लिए तत्काल टैंक की सफाई और लाल दवाई का प्रयोग करने की सलाह दी गई है| बागपत में पानी को रात भर स्टोर करके सुबह उसमे फिटकरी का प्रयोग करने के पश्चात निथारने की सलाह दी गई है|

एक तेंदुए ने मेरठ छावनी में सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोली

आपात कालीन स्थिति का मूल्यांकन करने और मुसीबत पर काबू पाने में सक्षमता के दावों की पोल खोलने के लिए मेरठ के सुरक्षित कहे जाने वाले पॉश “छावनी “में एक तेंदुए ने भी बीते दिन सफलता पा ली है। इस टाइगर को पकड़ने में शासन +प्रशासन के सिविल+आर्मी+व् फोरेस्ट आदि विभाग नाकाम रहे |यहाँ तक कि छावनी में ही उत्तेजित टाइगर की लोकेशन को लोकेट करने में भी असफल रहे |

Tiger In Meerut Cantt

Tiger In Meerut Cantt

चीन +बंग्ला देश+पकिस्तान +नेपाल+श्रीलंका की सीमाओं और देश के भीतर समस्यायों को हैंडल करने में हम कब सक्षम होंगे ??? यह एक यक्ष प्रश्न निरंतर भयावह होता जा रहा है |समस्या को सुलझाने के लिए घोषित+अघोषित “अलर्ट” रूपी दैवीय शक्ति का सहारा लेना मजबूरी बन गया है| लिहाजा शहर में आज [सोमवार]अलर्ट है |स्कूल बाजार बंद करने की घोषणा हो चुकी हैं |चोरी+ डकैती+लूट+मर्डर+और बलात्कार की घटनाएं तो रूटीन बनती जा रही हैं लेकिन दिल्ली में निर्भया काण्ड+मुजफ्फर नगर में दंगे अपने आप में चुनौती पूर्ण घटनाये हुई हैं और इन्हें समय रहते रोकने में सभी असफल रहे हैं |अब मेरठ में तेंदुए को पकड़ने के लिए पोलिस की पिस्टल+राइफल+ऐ के ४७ तक फेल हो गई |आर्मी की कथित रणनीती धरी रह गई| सत्ता रुड या विपक्ष का कोई नेतानहीं दिखाई दिया एक निर्दोष की जान चली गई और अनेकों घायल हो गए|हो सकता है कि अपनी छवि बचाने के लिए मुआवजा[ Compensation] वाली लकीर पीटने की कवायद शुरू हो जाए|
ऐसा नहीं कि यह पहली बार हुआ है ऐसा पहले भी हो चूका है इसी छेत्र में लगभग डेढ़ दशक पहले भी कैन्ट नागरिक एक अन्य टाइगर का आतंक झेल चुके हैं एक विशाल हाथी भी अपना रौद्र रूप दिखा चुका है |इसके बावजूद अब विशेषकर वन+पर्यावरण विभाग की अकर्मण्यता पर जांच तो बनती है |
ये तेंदुआ शहर को दिन भर खौफजदा रखने के बाद रात बारह बजे खुली आबादी में निकल भागा।सुबह शहर के सदर बाजार और कैंट अस्पताल के बाद दिन भर चला अभियान उस समय प्रशासनिक तमाशा साबित हुआ जब आधी रात को दीवार तोड़कर निकले तेंदुए ने एक बार फिर पूरे शहर को खौफ के साए में ले लिया।फायरिंग और पटाखों के बावजूद भी तेंदुए का बाल बांका नहीं हुआ। इस अफरातफरी में छह -सात लोग घायल हुए हैं। इस लापरवाही के बाद प्रशासन हमेशा की तरह अगले दिन स्कूल-कालेज और बाजार बंद करने की औपचारिक घोषणा भर करता रहा।

दिल्ली में डीडी ऐ द्वारा टैक्स पेयर्स के धन से निर्मित हजारों फ्लैट्स खाली पड़े हैं

भारत में बेघर+बेसहारा+निर्धन लोग खाली पेट खुले आसमान,पाइप लाइन या फिर झोपड़ पट्टी में बसर करने को अभिशिप्त हैं लेकिन शासन+प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते टैक्स पेयर्स के धन से बनाये गए फ्लैट्स ३० वर्षों से खाली हैं| ये और कहीं नहीं वरन देश की राजधानी दिल्ली में ही हैं | दिल्ली में कुल 5,967 डीडीए फ्लैट खाली पड़े हैं|भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार डीडी ऐ द्वारा निर्मित खाली पड़े फलैटों में एचआईजी+ एमआईजी+एलआईजी+एसएफ+ईडब्ल्यूएस सहित विभिन्न श्रेणियों के फ्लैट शामिल हैं।ये फ्लैट्स दिल्ली विकास प्राधिकरण ने बनाये हैं |
सबसे अधिक 2,744 एलआईजी फ्लैट खाली पड़े हैं,
इसके बाद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 1,290
एसएफएस श्रेणी के 896 और
एमआईजी श्रेणी के 866 फ्लैट खाली हैं।
सबसे अधिक 1,908 फ्लैट द्वारका में,
उसके बाद 1,811 रोहिणी में और
1,113 उत्तरी दिल्ली में खाली पड़े हैं।
विभिन्न श्रेणियों के इन फ्लैटों का निर्माण 1984 से 2010 के बीच हुआ है।
इन फ्लैटों के खाली रहने से राजकोष को होने वाली हानि का अभी मूल्यांकन नहीं हुआ है और न ही फिलहाल इनकी नीलामी करने का प्रस्ताव है।
यह जानकारी लोक सभा में शहरी विकास राज्य मंत्री श्रीमती दीपा दासमुंशी द्वारा एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी जा चुकी हैं |

Divert Attention From Physical Body Into essence of God ,Which Is Immortal Soul:Sant Rajinder Singh Ji Maharaj

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj Preaches That There Is No Escape From Death For Physical Body So One Should Divert Attention From Mortal Body Into Immortal essence of God , Which Is Soul
Present Sant Of Sawan Kripal Ruhani Mission[SKRM] And Science of Spirituality, Maharaj Ji Describes The Secrets Of Human Life as under ” When my friends pass away it’s like a wake up call. I think about how fragile life is and wonder if I’m living my life as I should. But then things get busy and I forget. I get so caught up in the world it seems like death will happen to everyone but me.”Rajinder_Singh
Sant Maharaj Ji Says “A point comes in everyone’s life in which he or she realizes that the body will die, and the bodies of our loved ones will also die. There is no escape from this. We need to turn our attention from seeking immortality through the physical body into searching for eternity through identification with the soul”.
While Describing The Importance Of Soul Maharaj Ji Says “Most do not want to accept the fact that we are mortal at the physical level. Only those who realize the inevitability of death turn their attention to finding another way out of this suffering. They stop identifying with the body and start identifying with the soul”
“Saints and mystics are conscious of the realities of existence. They are aware that they are souls who have come from God. They know that when we identify with the soul, we will have a true spaceship that can escape the gravitational pull of this physical world. The soul is not made of matter; rather, it is made of spirit. The soul alone can soar beyond the physical realm into realms of spirit. Spirit is not destructible. It is made of the same essence of God and is eternal. If we could identify with the soul, we would not be bound to the chains of physical existence. There is no escape for the body from this bondage of life, but there is an escape for the soul.
How can we identify with the soul? Meditation is the way to peel off the coverings of the body. Just as we take off our coat, sweater, shirt, or blouse that cover our body, we can take off the layer of our physical body to uncover our soul. Meditation unveils our true self by removing our body covering. In this way, we can discover that we are not the body, but the soul enlivening it. destructible”