Ad

Category: Crime

सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए “पहले आप“ की भावना अपनाएं:सचिव विजय छिब्बर

सड़क सुरक्षा को सामाजिक आंदोलन बनाने के लिए आज देशव्यापी सड़क सुरक्षा दौड़ का आयोजन किया गया इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव श्री विजय छिब्बर ने “पहले आप“ की भावना अपनाने का आह्वाहन किया |
दुर्घटनाओं से बचने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सड़कें इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को “पहले आप“ की भावना पर अमल करना चाहिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर ने आज सुबह सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर बोलते हुए

सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर बोलते हुए

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इंडिया गेट पर आज इस दौड़ का आयोजन किया। सचिव छिब्बर ने कहा कि पहले आप का दृष्टिकोण लखनवी तहजीब में है और इसमें सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देने की क्षमता है और यह सड़कों पर लोगों के व्यवहार में परिवर्तन में मददगार हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय सड़क सुरक्षा के बारे में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों में व्यापक समुदायों और हितधारकों को जोड़ने के जरिए सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु को कम करने के प्रयास जारी रखेगा।
सड़क सुरक्षा के लिए आयोजित इस दूसरी दौड़ में विजय छिब्बर+ विशेष पुलिस आयुक्त ताज हसन+ विभिन्न हितधारक संगठनों के प्रतिनिधि और विभिन्न स्कूलों के बच्चे तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी ऐसी ही दौड़ आयोजित की जा रही हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस वर्ष 11 – 17 जनवरी के दौरान 25वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। यह सप्ताह देशभर में हर साल जनवरी में मनाया जाता है।
सड़क सुरक्षा दौड़ आयोजित करने के साथ मंत्रालय ने देशभर में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया है। इसके लिए मंत्रालय सभी राज्यों में 5 लाख रुपये वितरित कर रहा है। सभी केंद्रीय मंत्रालयों से भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का अनुरोध किया गया है।
फ़ोटो कैप्शन
[१] Students holding banners at the “Road Safety Walk” for involving youth, school and college students and all stakeholders including Police, Transport Departments and others to work together to raise awareness about road safety issues, organised by the Ministry of Road Transport and Highways, in New Delhi on January 12, 2014.

अखिलेश यादव ने भी अपने पिता की गलती को दोहराते हुए लोकतंत्र के चौथे स्थम्भ के खिलाफ मोर्चा खोला

झल्ले दी झल्ली गल्लां

आक्रोशित सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आप लोगों ने क्या ष्टराग फैला रखा है ओये हमने सैफई में सांस्कृतिक महोत्सव मना कर कोई गुनाह नहीं किया उलटे लोगों को रोजगार के अवसर दिए हैं|हसाडे युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने भी कह दिया है कि कोई ३०० करोड़ वरोड खर्च नहीं हुए केवल १० करोड़ ही तो लगे हैं और राज्य सरकार ने तो ओनली एक करोड़ ही दिया है
एवंई ये सारा का सारा मीडिया उनकी छवि खराब करने पर तुला है इसके लिए तो भई माफी मांगनी चाहिए|

झल्ला

अरे पहलवान जी जरा लट्ठ को साइड में और कान मेरी तरफ करो | आप जी के ही प्रदेश की जनता हाड़ कंपाने वाली सर्दी में जहां तन ढकने + दो जून की रोटी के लिए दर दर भटक रही है ऐसे में आप जी की राजमद में डूबी समाजवादी सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही हैं।अपनी गलती को तो स्वीकार कर नही रहे उलटे अपनी बौखलाहट दिखाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्थम्भ को ही हिटलर के स्टाइल में धमकाने लग गए | सवाल पूछने पर एन डी टी वी के पत्रकार को लाइन में जाने को कह दिया और टाइम्स नाउ के पत्रकार को नासमझ बता कर उसे धमकाने की कोशिश की अब माफ़ी मांगने को कह रहे हैं |झल्ले विचारानुसार आप जी के नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव ने भी अपने समय में अमर उजाला और दैनिक जागरण से पंगा लिया था उस समय ये दोनों समाचार पत्रों ने एक होकर आप जी की पार्टी का ब्लैक आउट कर दिया था वोही गलती अब नेता जी के पुत्र अखिलेश यादव भी दोहरा रहे हैं |ये अच्छी बात है क्या?

अमेरिका ने आरोप वापिस नहीं लिए और माफ़ी भी नहीं माँगी लेकिन भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े भारत लौट आई हैं

अमेरिका ने देवयानी खोबरागड़े पर लगाये सहायिका के उत्पीड़न के आरोप वापिस नहीं लिए और इसके लिए माफ़ी भी नहीं माँगी लेकिन देवयानी खोबरागड़े को भारत लौटा दिया गया है इसके जवाब में भारत सरकार ने भी सामान रैंक के अमेरिकी राजनयिक को भारत छोड़ने को कह दिया है| बेशक दोनोंदेशों के सर्वोच्च नेता अपनी जुबान बंद किये हैं और स्थिति को सुधारने की बात कर रहे हैं मगर दोनों देशों के नागरिकों में एक दूसरे देश के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है|
भारत की वरिष्ठ राजनयिक देवयानी खोबरागड़े पर मैनहट्टन में वीजा धोखाधड़ी और झूठे बयान देने के मामले में ग्रैंड ज्यूरी ने अभियोग लगा दिया और पूर्ण राजनयिक छूट मिलने के बाद देवयानी आरोपों के साथ भारत आ चुकी हैं उनके खिलाफ लगाये गए सभी आरोप बने रहेंगे। देवयानी खोबरागड़े ने एक बार फिर अपना ब्यान दोहराते हुए कहा कि अमेरिकी अदालत में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और निराधार’ हैं |
उधर भारत मूल के ही अमेरिकी अटॉर्नी प्रीत भरारा ने जिला न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा कि 39 वर्षीय खोबरागड़े के खिलाफ आरोप बने रहेंगे और यदि वह राजनयिक छूट के बिना अमेरिका आती हैं तो मुकदमे का सामना करना ही पड़ेगा। गौरतलब है कि देवयानी का परिवार अमेरिका में ही है
इस राजनयिक विवाद के कारण भारत+अमेरिका के आपसी सम्बन्धों को नुकसान हो चूका है जिसे स्वीकार करते हुए शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व को इसका अहसास हो चूका है भाषा ने अमेरिकी अधिकारीयों के हवाले से ‘‘सबसे मूखर्तापूर्ण कदम बताया है इन सम्बन्धों को फिर से सामान्य करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

“आप”सरकार का दिल्ली सचिवालय के सामने सड़क पर लगा पहला जनता दरबार चरमराया

अरविन्द केजरीवाल सरकार ने सड़क पर उतर कर आम जनता को सुनने के लिए दिल्ली सचिवालय के बाहर जनता दरबार लगाया लेकिन अप्रत्याशित रेस्पोंस से व्यवस्था ही चरमरा गई जिसके फलस्वरूप सिक्यूरिटी आफिसर्स के कहने पर केजरीवाल को दरबार मात्र १५ मिनट के पश्चात ही छोड़ना पड गया |इससे जनता को परेशानी तो हुई लेकिन उनके हौंसले पस्त नहीं हुए अधिकांश अगले दरबार में लौटने के आस में वापिस चले गए|अरविन्द केजरीवाल के दृढ संकल्प को देखते हुए इस प्रयोग के अगले शनिवार को रीपीट होने के सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकतालेकिन इस अप्रत्याशित असफलता को लेकर आम आदमी पार्टी दवरा निर्धारित २०१४ का लक्ष्य को लेकर आम आदमी पार्टी की क्षमता पर कहीं न कहीं प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है| केजरीवाल अभी तक सुरक्षा लेने से इंकार करते आये हैं यहाँ तक कि उन्होंने यूं पी से जेड+सुरक्षा भी लेने से इंकार किया है लेकिन आज सुरक्षा कर्मियों की सहायता से केजरीवाल जनता दरबार से बाहर निकल गए
आम आदमी पार्टी ने आज से प्रत्येक शनिवार को सचिवालय के बाहर सड़क पर सुबह साढ़े नौ बजे से डेढ़ घंटे केलिए जनता दरबार लगाने के घोषणा की है इसीलिए आज सुबह से ही सचिवालय के बाहर लोग जमा होने शुरू हो गए | इनमे से अधिकांश केजरीवाल को मिलने और उन्हें शुभ कामनाएं देने वाले ही थे जिसके चलते शिकायतकर्ता माइनॉरिटी में आगये और अपनी शिकायत केजरीवाल तक पहुँचाने से भी पिछड़ गए| राष्ट्रीय राजनीती करने का मन बना चुके केजरीवाल अपने विकल्प के रूप में किसी नए चेहरे को एस्टेब्लिश नहीं कर पाये जिसके चलते भीड़ का रुझान उनके कॉउंटर की तरफ ही रहा शेष मंत्री गण शिकायत पत्र प्राप्त करने के लिए तरसते रहे|एक समय ऐसा आया जब अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा के लिए लगाये गए बैरियर्स को तोड़ दिया और भीड़ का रैला केजरीवाल की तरफ दौड़ चला जिससे घबरा कर सिक्यूरिटी को अपने चीफ मिनिस्टर को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शिकायतकर्ताओं तक से जूझना पड़ा इस असफलता में भीड़ के आगमन को लेकर आम आदमी पार्टी अपनी लोकप्रियता का दावा ठोक सकती है लेकिन लचर व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उनके न्रेतत्व क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक ही है|

पी एम् ने मुम्बई में अति आधुनिक एयर पोर्ट के उद्घाटन की बधाइयाँ ली तो रेल स्ट्राइक में फंसे लाखो यात्रियों ने गालियां दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे मन मोहने पी एम् ने मुम्बई में अति आधुनिक नए एकीकृत टर्मिनल -2 को राष्ट्र को समर्पित किया और एविएशन छेत्र कमाल कर दिया ओये हुन एयरपोर्ट सेवा क्वालिटी रेटिंग 2007 में 3.53 से बढ़कर 2012 में 4.64 हो गई है। यह अब 25 से 40 मिलियन यात्री क्षमता श्रेणी में तीसरा श्रेष्ठ हवाई अड्डा है मानता है न कि देश में असली विकास तो हम ही कर रहे हैं

झल्ला

चतुर सुजाण जी ऐसी विकास की धारा से तौबा भली |अरे एक तरफ आप लोग एयर पोर्ट के वैभव में डूबे थे तो उसी समयमुम्बई में ही रेल कर्मियों की हड़ताल से लाखो यात्री व्यवस्था को गालियां निकाल रहे थे|झल्लेविचारानुसार दिमाग बेशक आकाश में रखो मगर अपने पावँ हमेशा जमीन पर ही रहने चाहिए

Poet Of Aap To SledgeHammer Political Camouflage Of Congress Top Brass In Amethi

Aam Aadmi Party[AAP]Leader+Renowned Poet Dr Kumar Vishvas Is All Set To SledgeHammer Political Camouflage Of Congress Top Brass Rahul Gandhi In Amethi.Aap Party Has Announced Tentative schedule Of Its Gladiator As Under
:[A] 11th Jan
1] Dr.Kumar Ji will take Swarna Shatab Express from New Delhi at 6.15 AM.. Arrival at Lucknow 12:30 pm -1:30 pm (considering possible delay due to weather)
2] Welcome at railway station Lucknow.
3] Between 2-5 pm, a few meetings of Party workers.
4] 5PM, Press conference at Press club Lucknow.
5]Stay at meadows inn guest house, gomti nagar, (location may change)
[B] 12th Jan
7] 8 AM… Departure to Amethi. Route—– Lucknow-Ahmamau-Gosaiganj-Haidergarh-CHaubeesi-Inhauna- Jagdishpur- Raniganj- Jamo-Bhoe-Gauriganj-Amethi.
8]. Public gathering and small Jansabha at way to Amethi.
9]. Jan-Vishwas rally at Ramlila Ground, Amethi at 12 pm.
It Would not be out of place to mention that Aap Party ,Last Year, Announced Dr Kumar Vishvas’s candidature against B J P Leader In Delhi But Dr Kumar refused to enter Arena

दिल्ली सरकार की हेल्प लाइन ज्यादातर व्यस्त मिली फिर भी ३९०० फोन रिसीव हुए : ५३ शिकायतें गम्भीर

[नई दिल्ली]भ्रष्टाचार की शिकायतों को दर्ज करने के लिए बनी हेल्प लाइन पर आज पहले दिन मात्र सात घंटों में ३९०० फोन आये जिनमे से ५३ शिकायतें गम्भीर किस्म की पाई गई है इसके बावजूद अधिकांश समय फोन करने पर “लाइन व्यस्त है” की टोन ही सुनाई दी |यहाँ तक कि मंत्रियों के साथ पार्टी कार्यालय के फोन भी व्यस्त ही रहे| कल तक चार और लाइने शुरू करने की घोषणा की गईहै
प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि हेल्प लाइन को लेकर आम जनता में बेहद उत्साह पाया गया है|सात घंटे में ३९०० काल्स आई जिनमे से ५३ शिकायतें गम्भीर किस्म की है |इनमे से कुछ केसों में शिकायत कर्ता ने भ्रष्ट अधिकारी के साथ सेटिंग भी की है औरंपर कार्यवाही भी प्रारम्भ हो गई है| केजरीवाल ने अपनी पार्टी के संकल्प को दोहराते हुए बताय कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा |

“आप” पार्टी की दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए हेल्प लाइन जारी की

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र पर अमल करते हुए एक और नए आयाम स्थापित करने में आज सफलता पाई |भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायतों के लिए हेल्प लाइन की घोषणा कर दी गई है |आज शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ये हेल्प लाइन जारी किये इनका नंबर ०११ – २७३५७१६९ बताया गया है|केजरीवाल ने बताया कि इस नंबर से शिकायत कर्ता को भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाने के गुर सिखाये जायेंगे और उसे पकड़ने की व्यवस्था की जायेगी |यह हेल्प लाइन सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक काम करेगी|केजरीवाल ने सपष्ट किया कि पीड़ित/शिकायतकर्ता अपने मोबाइल से आडिओ रिकॉर्डिंग कर सकता है उसे भी मान्यता दी जायेगी

कैंट में जनता के उपयोग की सडकों पर सेना की दीवारों के विरुद्ध बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाये:पार्षद जग मोहन शाकाल

[मेरठ]कैंट में आम जनता के उपयोग की सडकों पर सेना की दीवारों को हटाने के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाये:पार्षद जग मोहन शाकाल |
सुरक्षा के नाम पर छावनी के सिविल एरिया की सेना द्वारा की जारही घेरा बंदी से सेना और सिविलयंस आमने सामने आने लग गए हैं इससे आम नागरिकों को असुविधा हो रही है और सेना के इस कृत्य के खिलाफ अंसंतोष भी व्याप्त हो रहा है छावनी परिषद[ CantonmentBoard के निर्वाचित युवा पार्षद और छायापत्रकार जग मोहन शाकाल ने छावनी परिषद् के मुख्य अधिशासी अधिकारी [CEO]को एक पत्र लिख कर जनहित के इन मुद्दो को आगामी बोर्ड की बैठक में लाने की मांग की है|

Meerut Cantonment Board Office

Meerut Cantonment Board Office


पत्र में सेना पर जनता के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुएपार्षद ने कहा है कि छावनी छेत्र में जगह जगह रास्तों में अवरोध पैदा करना और सार्वजानिक मार्गों पर गेट+दीवार लगाया जाना दुर्भाग्य पूर्ण और जनता का उत्पीड़न के साथ ही संविधान का उल्लंघन भी है| पत्र में छावनी अधनियम २००६ की धारा २५८ का उल्लेख करते हुए रास्ता बंद करने के लिए बोर्ड की सहमति के उपरान्त जी ओ सी कमांडिंग इन चीफ /प्रधान निदेशक की अनुमति आवश्यक बताई गई है जबकि इसके लिए जनता से सुझाव तक नहीं मांगे गए|
अंग्रेजों के जमाने के कैंटोनमेंट लैंड एडमिनिस्ट्रेशन रूल १९३७ के आधार पर सेना को क्लास १ लैंड पर बैरक+डिपो+स्टोर आदि बनाने का अधिकार दिया गया है इसमें किसी रोड को बाधित करने का अधिकार नहीं है सी एल ऐ आर [CLAR]१९३७ के अंतर्गत सड़क पर आवागमन के लिए जनता का अधिकार होता है बेशक वोह सड़क क्लास १ पर बनी हो|
इसके आलावा माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसार भी कोई रास्ता बेस वर्षो से उपयोग किया जा रहा हो तो उसे पब्लिक स्ट्रीट माना जायेगा|लेकिन दुर्भाग्य से आजादी से पूर्व के रास्तों पर आजकल दीवारें बनाई जा रही है |
जग मोहन शाकाल ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ सेना का कर्त्तव्य बनता है कि जनता के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाये लेकिन आज कल सुरक्षा के नाम पर जनता के निजी और स्वतंत्र जीवन में हस्तक्षेप किया जा रहा है|कैंटोनमेंट बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए आम जनता के उपयोग में आ रही सडकों पर लगाए जा रहे अवरोधों को तत्काल हटा दिया जाए

“आम” आदमी के फेशन में “वी वी आई पी” के लिए अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टरों की डील कैंसिल होनी ही थी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे मन मोहने पी एम् की ईमान दारी|ओये ये भाजपाई एवंई बदनाम करते फिरते थे कि इटालियन फर्म अगस्ता वेस्ट लैंड से १२ हेलीकाप्टरों को खरीदने के लिए ३६० करोड़ रुपयों की रिश्वत ली गई है ओये अब हमने एक ही झटके में ३५३६ करोड़ के इस सौदे को ही कैंसिल कर दिया है|अब हमने तो उस दोषी पूर्व एयर चीफ एस पी त्यागी और उसके परिवार को भी नहीं छोड़ना

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी दरअसल आज कल आम आदमी का फेशन चल रहा है जिसके चलते ये वी वी आई पी के लिए हेलीकाप्टरों की खरीद २०१४ के चुनावों में कोई नया गुल खिला सकती थी इसीलिए दिल्ली में आम आदमी की आग में झुलसे आप जी के लिए अब वी वी आई पी कल्चर में फूंक फूंक कर कदम रखना सियासी मजबूरी भी है झल्लेविचारानुसार इस डील से जो नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई के लिए दोषी कंपनियों से वसूली हो जाये तो मानेंगे की आप लोग वाकई सुधर गए हो