Ad

Category: Crime

रक्षा लेखा विभाग की छावनी स्थित आवासीय कालोनी में शनि देव के विग्रहों को खंडित किया गया

[मेरठ]रक्षा लेखा विभाग की छावनी में स्थित आवासीय कालोनी में शिव मंदिर के ताले तोड़ कर शनि देव के विग्रहों को खंडित किया गया |इससे छेत्रिय लोगों में जबरदस्त नाराजगी है| आज प्रात जब मंदिर क्र पंडित ॐ प्रकाश शर्मा जी ने प्रवेश किया तो यह देख कर वाक् रह गए कि शनि देव को खंडित किया गया है और मंदिर के ताले भी टूटे पड़े हैं| उन्होंने इसकी जानकारी एसोशियेशन के अध्यक्ष राकेश मलिक को दी मलिक ने रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों को बताया |
इसके पश्चात आस पास के लोग बड़ी संख्या में पहुँचने शुरू हो गए|छेत्र वासियों ने बताया कि मेरठ में सरकारी कालोनियों में यह सबसे बड़ी कालोनी है मगर यहाँ देखभाल और रख रखाव के नाम पर केवल खानापूरी ही की जा रही है जगह जगह दीवार टूटी है और असामाजिक तत्वों का भी आवागमन जारी रहता है| गौर तलब है कि यह कालोनी सी डी ऐ विभाग कि है और इसका रख रखाव के लिए एम् ई एस विभाग को पैसा दिया जाता है| कालोनी में प्रवेश करते ही कूड़े के ढेर और भवनों पर निकलते पेड़ व्यवस्था कि पोल खोलते नजर आते हैं

कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय में 5 अति‍रि‍क्‍त न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति‍ की गई है

कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय में 5 अति‍रि‍क्‍त न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति‍ की गई है |
भारत सरकार के भारत के कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार राष्‍ट्रपति‍ ने निम्न नियुक्तिया की हैं
[1]श्री अरकालागुडु वेंकटरमैया चंद्रशेखर,
[2] श्रीमती रत्‍नाकला,
[3]श्री बुद्धि‍हल रूद्रप्‍पा भीमप्‍पा
,[4] श्री प्रदीप दत्‍तात्रेय वैन्‍गनकर
[5] श्री कोराटागि‍रि‍ नरसिम्‍हा मूर्ती फनींद्र को उनकी वरि‍ष्‍ठता के क्रम में कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय के अति‍रि‍क्‍त न्‍यायाधीशों के रूप में दो वर्ष की अवधि‍ के लि‍ए नि‍युक्‍त कि‍या है। उनका कार्यकाल कार्यालय प्रभार संभालने के साथ ही शुरू हो जाएगा। भारतीय संवि‍धान के अनुच्‍छेद का 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्‍त शक्‍ति‍यों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति द्वारा ये नियुक्तियां की गई है|

पैन कार्ड देने पर ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ,रिटर्न में ,एच आर ऐ की छूट के क्लेम को सच मानेगा:अभी तक सब कुछ फर्जी ही था क्या ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दुखी सरकारी किरायेदार

ओये झल्लेया ये तो बड़ा जुल्म हो गया| यारा ये इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट अब हसाड़े जैसे नौकरी पेशा लोगों के सच्चे इनकम टैक्स रिटर्न पर भी शक करने लग गया है|
देश में महंगाई तो कम हो नहीं रही | दिल्ली जैसे शहरों में एक से डेड लाख रुपयों से कम मकान नहीं मिलता|अब कहा जा रहा है कि एक लाख तक का किराया देने वालों को मकान मालिक का पैन कार्ड नंबर भी लेना पडेगा |सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) की अगर चल गई तो हम जैसे बेचारे लगभग सभी टैक्सपयेर्स को जिन्हें अभी तक किराये की रसीद ही लेने में मकान मालिकों के लाखों नखरे सहने पड़ते थे अब मकान मालिक का पैन कार्ड नंबर लेने के लिए उनके पावँ भी पकड़ने पड़ेंगे तब जाकर हमारे रिटर्न को असली समझा जाएगा ओये ये कैसी सरकारी ईमानदारी है ?

झल्ला

हैं ?तो क्या अभी तक सब कुछ फर्जी ही चल रहा था ?

योगगुरु बाबा राम देव के भाई पर अपहरण का केस , बाबा ने इसे अपने विरुद्ध कांग्रेस की साजिश बताया

[हरिद्वार]योग गुरु बाबा रामदेव के भाई रामभरत पर कनखल में अपहरण के साथ अनेकों धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पोलिस के अनुसार उन्होंने पतंजलि योग पीठ फेस-2 में छापेमारी कर कथित तौर पर बंधक बनाये गए नितिन त्यागी को बरामद कर लिया है जिसके पश्चात रामदेव के भाई राम भरत को फरार बताया जा रहा है|
कहा जा रहा है कि नितिन त्यागी ने पतंजलि में काम करना छोड़ खुद का काम शुरू कर दिया था आरोप है कि 18 अक्टूबर को नितिन को रामभरत और कुछ अन्य लोग उठा कर ले गए थे। नितिन पतंजलि योग पीठ में काम करता था | बाबा रामदेव ने नितिन पर गबन का आरोप लगाया है|
बाबा रामदेव ने अपने भाई का बचाव करते हुए कहा कि यह मामला कांग्रेस के एक विशेष विभाग के इशारे पर उत्तराखंड पुलिस का दुरूपयोग करते हुए कायम किया गया इसका मुख्य उदेश्य केवल उन्हें बदनाम करना ही है|उन्होंने [इंदोर] आज एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि सरकार उन्हें यौन अपराध, सेक्स रैकेट समेत हत्या जैसे घृणित अपराधों में फंसाकर जेल भेजना चाहती है। रामदेव ने कहा कि उनका परिसर बेहद विशाल है। इस वजह से परिसर में गलत धंधा करने वालों को पहले भेजकर फिर वहां से गिरफ्तार करके सरकार उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही है।उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार पर बरसते हुए कहा, “यह नीचता की हद है+ कांग्रेस बौखलाई हुई है + सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.”
बाबा ने आरोप लगाया है कि उनके भाई पर नितिन त्यागी के अपहरण और उसे बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है,जबकि नितिन हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में चोरी[गबन] करते पकड़ा गया था और पीठ के सुरक्षा कर्मियों ने उससे पूछताछ भी की थी| पुलिस अपने आकाओं के इशारे पर झूठा प्रचार कर रही है कि त्यागी का अपहरण कर लिया और उसे पतंजलि योग पीठ पर छापा मारकर छुड़ाया गया।उन्होंने पोलिस कि कर्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि नितिन को पीठ के बाहर से गिरफ्तार किया गया है ऐसे में अपहरण की बात कहाँ से पैदा हो गई|
रामदेव ने एक सवाल पर कहा कि उनका भाई राम भरत फरार नहीं है और पुलिस ने उसे मामले में पूछताछ के लिये अब तक नहीं बुलाया है।

समोसे में आलू तो रहेगा मगर लोक सभा में कम से कम दस सालों के लिए बेचारा “लालू” नहीं रहेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडी सरकार ने रशीद मसूद के बाद अपने ही सहयोगी दल आर जे डी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की लोक सभा में सदस्यता दस साल के लिए समाप्त करवा दी ओये अब मानता है न कि हम लोग लोक तंत्र के लिए अपने गुनाह गारों को भी नहीं बक्शते |

झल्ला

चतुर सुजान जी जब रात घटने लगती है तो खैरात भी खुद बखुद ही बंटने लगती है | नहीं समझे अपने राजा को बचाने के लिए अपने वजीर तक को मरवा दिया जाता है इसीलिए वजीर तो बेचारा गया पांच साल के लिए जेल में | |अब समोसे में आलू तो रहेगा मगर लोक सभा में कम से कम दस सालों के लिए बेचारा लालू नहीं रहेगा

एमबीबीएस सीट घोटाले में सजा पाए काजी रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता समाप्त

कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री काजी रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है।यह भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा होने के कारण किया गया है
राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को मसूद की सदस्यता एक अकटूबर 2013 से समाप्त कर दी , इसी दिन 22 साल पुराने मेडिकल भर्ती घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी को चार साल की सजा सुनाई है
इस प्रकार रशीद मसूद सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों की सदस्यता पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्यसभा सदस्यता खोने वाले पहले राजनेता हैं।
गौर तलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 जून को आदेश दिया था कि दो साल से ज्यादा सजा पा चुके सांसद और विधायक चुनाव लड़ने के अयोग्य माने जाएंगे और उनकी सदस्यता भी रद्द हो जाएगी।इस निर्णय को पलटने के लिए लाये गए आर्डिनेंस को भी वापिस ले लिया गया है इसीलिए अब इसकी तलवार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जदयू नेता जगदीश शर्मा पर भी लटक रही है। लोकसभा ने इन्हें भी अयोग्य करार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लालू यादव और शर्मा को चारा घोटाले में सजा मिल चुकी है।
बताते चलें कि रशीद मसूद को 22 साल पुराने एमबीबीएस सीट घोटाला मामले में सितंबर में दोषी पाया गया था। कोर्ट ने इस मामले में 16 अन्य लोगों को भी सजा सुनाई थी। मसूद को चार साल की सजा के साथ ६०००० रुपए जुर्माना लगाया गया था।
घोटाले के समय रशीद मसूद केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री थे।उनके कार्यकाल में 1990-91 के शैक्षिक सत्र में केंद्रीय पूल से त्रिपुरा के लिए आवंटित सीटों पर दूसरे राज्यों के छात्रों को एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में दाखिला दिलाकर फर्जीवाड़ा किया गया था।

वन्य जीव अगर किसी की फसल को नुकसान पहुंचाएंगे तो प्रदेश सरकार एक माह में मुआवजा देगी

[लखनऊ ]वन्य जीव अगर किसी की फसल को नुकसान पहुंचाएंगे तो प्रदेश सरकार एक माह में मुआवजा देने पर विचार कर रही है|उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य वन जीव बोर्ड की चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया|
इस बैठक में अवैतनिक वन्य जीव प्रतिपालकों की न्युक्ति के साथ ही वन्य जीवों द्वारा जन हानि की दशा में कृषक दुर्घटना बीमा यौजना के अनुरूप मुआवजा दिए जाने पर भी विचार करने का निर्णय लिया गया |बैठक में राज्य मंत्री जंतु उद्धान डॉ शिव प्रताप यादव+प्रमुख सचिव राकेश गर्ग+वी एन गर्ग+आदि की उपस्थिति में १५ प्रस्तावों पर संतुति प्रदान की गई|

पुलि‍स स्‍मृति‍ दि‍वस पर ,शहीद हुए पुलि‍स वालों को ,आज पुलि‍स स्‍मारक पर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की गई

[नई दिल्ली] पुलि‍स स्‍मृति‍ दि‍वस पर शहीद हुए पुलि‍स वालों को आज भाव पूर्ण श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की गई
पुलि‍स स्‍मारक, चाणक्‍यपुरी, नई दि‍ल्‍ली में पुलि‍स का स्‍मृति‍ दि‍वस मनाया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस भावुक आयोजन में भाग लि‍या और शहीद हुए पुलि‍स वालों को श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की। उनके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष ति‍वारी+गृह मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह+ वि‍त्‍त मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री नमो नारायण मीना+ केंद्रीय मंत्रि‍मंडल के सचि‍व, गृह सचि‍व, प्रधानमंत्री कार्यालय में सुरक्षा सचि‍व, खुफि‍या ब्‍यूरो के नि‍देशक तथा वि‍भि‍न्‍न पुलि‍स तथा अर्धसैनि‍क बलों के प्रमुख दि‍ल्‍ली के पुलि‍स कमि‍श्‍नर के साथ उपस्‍थि‍त थे।

Police Commemoration Day

Police Commemoration Day


‘ वतन की राह पर वतन के नौ जवान शहीद हों ‘ की धुन पर धीमी गति‍से मार्च करते हुए पुलि‍स वाले शहीद पुस्‍ति‍का स्‍मारक तक लाए। नि‍देशक, खुफि‍या ब्‍यूरो ने 579 शहीदों के नाम पढ़े जि‍न्‍होंने 01 अक्‍टूबर, 2012 से 31 अगस्‍त, 2013 के बीच देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्‍योछावर कि‍ए। जि‍स समय गणमान्‍य व्‍यक्‍ति‍यों ने शहीदों को सम्‍मान देते हुए माल्‍यार्पण कि‍या, उस समय बैंड द्वारा ‘हथरोई’ धुन बजायी जा रही थी। ‘सलामी शस्‍त्र’ दि‍या गया, तुरही बजाई गई और सभी बलों ने अपने झंडे अर्धनत कि‍ए। दो मि‍नट का मौन रखने के बाद बैंड पर ‘अबाइड वि‍थ मी’ की धुन बजाया गया। ‘सलामी शस्‍त्र’ के अंति‍म पल पर बलों ने अपने झंडे पूर्ण मस्‍तूल पर लहराए और बैंड ने ‘ ऐ मेरे वतन के लोगों ‘ की धुन बजाया जि‍सके साथ ही आयोजन सम्‍पन्‍न हुआ।
फोटो कैप्शन
[१]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari laying wreath at the Police Memorial, on the occasion of the Police Commemoration Day Parade, in New Delhi on October 21, 2013.
[२]The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde, the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, the Minister of State for Home, Shri R.P.N. Singh, the Minister of State for Finance, Shri Namo Narain Meena and other dignitaries, at the Police Commemoration Day Parade, in New Delhi on October 21, 2013

पुलिस दिवस पर आज शहीदों की कुर्बानियों को भावपूर्ण याद किया गया

[मेरठ]पोलिस दिवस पर आज शहीदों की कुर्बानियों को भावपूर्ण याद किया गया|
पोलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित की गई|

Police Day In Meerut

Police Day In Meerut


|आई जी जोन बृज भूषण+डी आई जी के. सत्यानारायण +एस एस पी ओंकार सिंह+ दो एस पी+ सी ओ+इन्स्पेक्टर आदि ने पुष्प चक्र चड़ा कर शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की |इस अवसर पर शहीद हुए साथियों की स्मृति में हथियार उलटे किये गए इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को शाल और बैंक चेक प्रदान करके सम्मानित किया गया |

अब चूंकि किले की खुदाई में स्वर्ण और सत्ता दोनों हैं ऐसे में माफ़ करना सर फुटटोवल तो होनी ही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

उग्र भाजपाई

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो शोभन सरकार के नाम पर उनके परम शिष्य [एक्स कांग्रेसी नेता ] ॐ अवस्थी ने हसाड़े सोणे नरेंदर मोदी के खिलाफ सियासी जंग ही छेड़ दी है | राजा[तालुकेदार] राम बक्श सिंह के उन्नाव किले में खुदाई करवा कर एक हजार टन सोना पैदा करने के घोषणा अभी साकार नहीं हुई है और बाबा ॐ अवस्थी जी ने सियासी तेवर अपनाने शुरू कर दिए हैं लेकिन मोदी भी कोई कच्ची गोलियां नहीं खेले हैंउन्होंने ॐ अवस्थी के बजाय शोभन सरकार के तप और त्याग को प्रणाम करके विवाद समाप्त करने को पहल कर दी अब देखना है कि ये बात कहाँ तक आगे जाती है|

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी बुजुर्गों ने कहा है कि कनक अर्थार्त सोने[स्वर्ण] में १०० गुनी मादकता होती है और सत्ता का मद सबसे अधिक नशीला होता है अब चूंकि किले में सोने के लिए खुदाई हो रही है और केंद्र +राज्य सरकारें इशारे पर चलने लगी है [या इसका उलटा] अर्थार्त स्वर्ण और सत्ता दोनों ही मौजूद हैं ऐसे में माफ़ करना सर फुटटोवल तो होनी ही थी