Ad

Category: Crime

दिल्ली के २ वरिष्ठ नागरिकों को वयोश्रेष्ठ सम्मान तो दिया लेकिन दिल्ली के ही पच्चासियों बुजुर्गों को खुले असमान के नीचे रात बिताने पर मजबूर किया

अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर दिल्ली के २ वरिष्ठ नागरिकों को वयोश्रेष्ठ सम्मान दिया और दिल्ली के ही पच्चासियों बुजुर्गों को खुले असमान के नीचे रात बिताने पर मजबूर किया | दिल्‍ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में लीज समाप्‍त होने से एक ओल्‍ड एज होम (वृद्धाश्रम) बंद कर दिया गया और बुजुर्गों सहित डेड़ सौ लोगों को मंगलवार की पूरी रात सड़कों के किनारे बितानी पड़ी।
दिल्ली के दो वरिष्ठ नागरिकों को वयोश्रेष्ठ सम्मान देने के साथ ही दिल्ली के ही पच्चासियों बुजुर्गों के सर से छत छीन कर उन्हें खुले आसमान के नीचे रात बिताने पर मजबूर किया गया | यह बात जब मीडिया में सुर्खियाँ बनी तब जा कर दिल्ली की सरकार हरकत में आई और मंत्री किरण वालिया ने २ अक्टूबर को यह घोषणा की कि फिलहाल एन जी ओ के लिए भूमि तो नहीं दी जा सकती हां इन होमलेस बजुर्गों को नरेला के ओल्ड एज होम में शिफ्ट जरूर किया जा रहा है|
इससे पहले मंगलवार को जब दुनियाभर में वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जा रहा था तब दिल्ली में राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने एक समारोह में वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रथम राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार ”वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान 2013” प्रदान किये।महाराष्ट्र के हिस्से में चार +कर्नाटका को ==१ और मध्य प्रदेश के हिस्से में एक पुरूस्कार आया जबकि दिल्ली को दो पुरूस्कार दिए गए दिल्ली के[१] पुरूष एथ‍लीट78 वर्षीय डॉ. गुरबचन सिंह रंधावा[२] खेलों तथा साहसिक कार्य (महिला) हेतु 65 वर्षीय श्रीमती दमयन्‍ती विजय ताम्‍बे भाग्य शाली रहे| इस राष्ट्रीय समारोह में राष्‍ट्रपति ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बुज़ुर्गों के लिए समाज द्वारा विकसित किये गये सुरक्षा प्रबंध को किसी भी तरह के नुकसान से बचाना आवश्‍यक है। बुजुर्ग नागरिकों के प्रति अधिक संवेदनशील रहना हमारा कर्तव्‍य होना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपना प्रत्‍येक दिन भरपूर रूप से, एक सेहतमंद, गौरवशाली व उपयोगी जीवन के रूप में जियें
लेकिन इसके ठीक विपरीत दिल्ली में ही पचासों बुजुर्गों से उनका आशियाना छीनकर उनको सड़क पर रहने के लिए मजबूर कर दिया गया|
बेसहारा बुजुर्गों की पथराई आखों में सुब‍ह से लेकर रात तक यही आस थी कि शायद कहीं उन्‍हें अपना बसेरा मिलेगा मगर ऐसा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि वसंतकुंज में निजी जमीन पर चल रहे इस अनाथालय में हर तरह के लोग थे। बुजुर्ग+बीमार + विकलांग और घर से निकाले गये लोग। जमीन की लीज ना बढ़ाने के चलते बुजुर्गों का ये अनाथालय बंद हो गया। फिलहाल एक एनजीओ इन बुजुर्गों की मदद कर रहा है और सरकार से एक एकड़ जमीन के लिए गुहार लगा रहा है।

Joint Secretary Arun Kumar Bal ,handling the Agusta Westland scam case,Died this morning

[New Delhi] Joint Secretary in the Defence Ministry, Arun Kumar Bal, died today after suffering a heart attack.As per the reports Bal had gone for a morning walk Where he suffered the heart attack, 52-year-old Bal was one of the key officers handling the Agusta Westland scam case.
The officer is survived by his wife, son, and a daughter.
His body has been sent for post-mortem, 1986-batch West Bengal cadre officer, Bal was holding the important charge of Joint Secretary and Acquisition Manager (Air) in the Ministry .He was looking after all the acquisition projects of the IAF.

महात्मा गाँधी की १४४ वी जयंती से मात्र एक दिन पहले बिहार में बोतल बंदी देशी शराब का निर्माण और वितरण सम्बन्धी निति निर्धारण की स्वीकृति

महात्मा गाँधी की १४४ वी जयंती से मात्र एक दिन पहले बिहार में बोतल बंदी देशी शराब का निर्माण और वितरण सम्बन्धी निति निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गई |पहली अक्टूबर को आहत राज्य मंत्री परिषद् की बैठक में कुल अठारह प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसमे शराब निर्माण एवं वितरण सम्बन्धी नीति भी एक है| मुजफ्फर पुर+अरा+गया में अवैध देशी शराब [ Hooch ]के सेवन से ५० लोगों की मृत्यु हो चुकी है|
गौरतलब है कि बिहार सरकार एक अर्से से पोलिथीन में शराब वितरण की आड़ लेकर अवैध शराब की बिक्री का विरोध करते हुए बोतल बंदी देशी शराब की वकालत करती आ रही है|.

भाजपा के राज्य सभा में उपनेता रवि शंकर प्रशाद ने सरकारी आवास पर अनधिकृत कब्जे को लेकर मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट के आरोपों का खंडन किया

भाजपा के राज्य सभा में उपनेता रवि शंकर प्रशाद ने आज सरकारी आवास पर अनधिकृत कब्जे को लेकर मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट के आरोपों का खंडन किया |उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट द्वारा खबरें प्रकाशित करवाई जा रही हैं कि अनेकों पूर्व मंत्रियों ने आवंटित सरकारी बैंगलो खाली नहीं किये हैं और उस लिस्ट मेंउनका[रवि] का नाम भी शामिल किया गया है| उन्होंने कहा कि यह सत्यता से परे है और अपर्याप्त सूचनाओं पर आधारित है|
भाजपा नेता ने कहा कि “वास्तव में मंत्री के रूप में टाइप ७ बैंगलो एलोट किया गया है | मंत्री पद छोड़ने के पश्चात यह बँगला ६ वर्ष पूर्व राज्य सभा के पूल में ट्रांफर कर दिया गया है चूंकि मै पूर्व मंत्री होने के साथ साथ तीन टर्म से राज्य सभा का सदस्य हूँ तथा मेरी एंटाइटलमेंट के अनुसार राज्य सभा की हाउस कमेटी ने यह बँगला एलोट किया है|इसीलिए आर टी आई के जवाब में मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट द्वारा जारी जानकारी असत्य है

रालोद के युवा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और निर्दोष लोगों को बचाने का आश्वासन दिया

रालोद के युवा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और निर्दोष लोगों को बचाने का आश्वासन दिया|
राष्ट्रीय लोकदल महासचिव +लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित लिसाड़+ लाख+ बाहबड़ी+ सिम्हालका + नाला गांवों का दौरा किया उन्होंने पीड़ितों के दुःख को साँझा किया और ढाढस बंधाया
सांसद जयन्त चौधरी ने हिंसा पर दुख जताते हुए कहा है कि रालोद इस संकट की घड़ी में दंगा पीडि़तों के साथ है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने उनसे शिकायत की है कि दंगों में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। युवा सांसद ने प्रशासन की इस कार्रवाई की निन्दा की है। उन्होंने कहा है निर्दोष लोगों को बचाने के लिए रालोद कार्यकर्ता आगे आएंगे तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच और लोगों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की आवश्यकता है।
नाला गांव में रालोद महासचिव दोनों समुदाय के लोगों से मिले तथा उनके बीच हुए शान्ति व सुलह के समझौते की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाने के लिए स्थानीय लोगों की पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने गांव में शान्ति व सौहार्द स्थापित करके आपसी भाईचारे का संदेश दिया है।

पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद अब जेल का निशुल्क भोजन खायेंगे

पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद अब जेल का निशुल्क भोजन खायेंगे
पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद को जेल का निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए हिरासत में ले लिया गया है| रशीद मसूद को चार साल की सजा सुनाई गई है | 23 साल पुराने मेडिकल एडमिशन फर्जीवाड़ा मामले में यह निर्णय आया है|
कांग्रेस सांसद रशीद मसूद को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने चार साल कैद की सजा सुनाई है| इस एतिहासिक घटना के साथ एक और रोचक संयोग जुड़ गया है| तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रशीद मसूद पर २३ साल पहले मुन्ना भाई एम् बी बी एस का फर्जी वादा करने का आरोप लगाया था उसी आरोप की पुष्ठी करते हुए दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने रशीद मसूद को चार साल कैद की सजा सुनाई है एक तरफ तो नकली मुन्ना भाई बनाने वाले मंत्री को दिल्ली में हिरासत में लिया गया तो दूसरी तरफ फिल्म मुन्ना भाई एम् बी बी एस में नकली एम् बी बी एस का किरदार निभाने वाले फिल्म स्टार संजय दत्त को १४ दिन के लिए जेल से बाहर भेजा गया है| 1990-91 में मेडिकल कॉलेज में अयोग्य /अपात्र छात्रों को एडमिशन के लिए सीट देने के का आरोप है|
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो साल से ज्यादा सजा पाए नेता अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे और सजा याफ्ता सांसद की सदस्यता भी जायेगी |इस प्रकार संसद सदस्यता गंवाने वाले वह पहले सांसद होंगे| कोर्ट ने मसूद को[१] प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के अलावा [२]आईपीसी की धारा 120बी यानी आपराधिक षडयंत्र[३] 420 में धोखाधड़ी और [४]468 के तहत फर्जीवाड़े का दोषी माना है|
रशीद को 19 सितंबर को जिन धाराओं में दोषी ठहराया गया था, उन्हें अधिकतम 7 साल कैद की सजा हो सकती थी लेकिन उनके वकील ने उनकी सेहत का हवाला दिया उनके वकील ने कोर्ट को बताया था कि रशीद बहुत बीमार है| उन्हें दिल की बीमारी+डायबिटीज है| हर रोज इन्सुलिन की जरुरत पड़ती है | चारा घोटाले में आर जे डी के लालू प्रसाद यादव की सजा पर फैसला 3 अक्टूबर को आना है|
रशीद मसूद ही वह नेता हैं जिन्होंने गरीबों को पांच रुपए में खाना खिलाने का दावा किया था| रशीद मसूद कानून की नजर में फर्जीवाड़े के गुनहगार हैं ही, गरीबों को लेकर फर्जीवाड़े जैसे बयान भी देते रहे हैं.वी पी सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह कर यह फर्जी वाडा करने वाले रशीद मसूद दिसंबर 2011 में समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आ गए. यरवदा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आज जेल से फरलो पर 14 दिन के लिए बाहर आ गए। यरवदा सेंट्रल जेल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें यह छुट्टी इलाज कराने के लिए दी गई है। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त सीधे मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। 14 दिन तक मुंबई में रहने के बाद संजय दत्त फिर वापस यरवदा जेल में लौटेंगे।

अमेरिका में शट डाउन होने पर भी ओबामा केयर का हेल्थ इंश्युरेंस मार्केटप्लेस नहीं रुकेगा : बराक ओबामा

अमेरिका में बजट पास नहीं होने के फल स्वरुप उत्पन्न शट डाउन के बावजूद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी महत्त्व कांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना को पहली अक्टूबर से लागू करने का निर्णय ले लिया है| ओबामा प्रशासन ने अमेरिका में आये इस शट डाउन संकट के लिए अपने विरोधी राजनितिक दल रिपब्लिकन्स जिम्मेदार ठहराया है | ओबामा का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी देश में फिर से चुनाव चाहती है।अमेरिका में 17 साल बाद थोपे गए इस शट डाउन के बावजूद मिडिल क्लास के लिए चलाये गए ओबामा केयर के नाम से स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम को जारी रखने का एलान कर दिया गया है|
30 सितम्बर की रात तक खर्च की सीमा बढ़ाने पर सहमती नहीं बनने से सात लाख से ज्यादा संघीय सरकारी कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टी पर भेजा जा रहा है और उन्हें तब तक तनख्वाह नहीं मिलेगी जब तक यह मुद्दा हल नहीं हो जाता। । इसके फलस्वरूप फिलहाल पास पोर्ट और वीजा कार्यक्रम ठप्प कर दिय जायेंगे +बुजुर्गों को मिलने वाले चेक देरी से मिलेंगे | इसके पहले साल 1995 के दिसंबर में ऐसे हालात 28 दिनों के लिए बने थे। उस वक्त भी डेमॉक्रैट पार्टी के बिल क्लिंटन राष्ट्रपति थे। इसके बाद साल 2011 में भी ऐसे हालात बनते-बनते बचे थे।
2011 में कर्ज सीमा को लेकर इसी तरह के गतिरोध का सामना करना पड़ा था।
17 सालों में पहली बार आए इस संकट का प्रमुख कारण है कि अमेरिकी में बजट को वहां की संसद यानी सीनेट[उच्च सदन] से मंजूरी नहीं मिली है, जिसके चलते सरकारी खर्चों पर संकट पैदा हो गया है। इस राजनैतिक अड़चन की मुख्य वजह ओबामा का महत्वकांक्षी हेल्थकेयर कानून है, इसे ओबामा केयर भी कहा जाता है। ओबामा इसे पास करवाने पर तुले हैं, लेकिन उनके विरोधी इसे खर्चीला मानते हैं और इसके खर्च को आम बजट में डाले जाने का विरोध कर रहे हैं|
इस संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि “मैंने कतई हार नहीं मानी है|सबसे ज़रूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी ज़िम्मेदारी को समझे,और वही करे,जो अमेरिकी जनता के लिए उचित हो
वाइट हाउस के डिप्टी सीनियर एडवाइजर डेविड सिमस [David Simas]के अनुसार इससे पूर्व भी रिपब्लिकन्स द्वारा ४० बार इस बिल में अड़ंगे लगाये गए हैं| ओबामा सरकार को घेरने के लिए ये लोग अब अमेरिका कि प्रतिष्ठा से खेलने लग गए हैं| प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने कहा है कि इस बंदी के बावजूद ओबामा केयर कार्यक्रम नहीं रोका जाएगा| इस बंदी से गैर-जरूरी सरकारी कामकाज बंद होंगे+ कई सरकारी दफ्तर+ म्यूजियम + नैशनल पार्क बंद होंगे इसके अलावा और करीब सात लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को जबरन बिना वेतन की छुट्टी पर भेजा जाएगा |अमेरिका में लगभग सवा दो करोड़ कर्मी हैं इनमे से लगभग ८० लाख कर्मी प्रभावित हो सकते हैं|कई सरकारी दफ्तरों में ताले लगने शुरू हो गए हैं। रिपब्लिकन्स की इस हट धर्मी के चलते पटरी पर आ रही अमेरिका अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है|

पके पकाए नितीश कुमार जब झोली में आ गिरे तो सड़े गले लालू प्रसाद यादव को गले में बाँध कर कौन चुनाव लड़ना चाहेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़े राज्य में न्याय के लिए देर हो सकती है अंधेर नहीं |17 साल बाद ही सही हसाड़े सहयोगी ही सही लेकिन लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दे ही दिया गया लालू प्रसाद यादव को सी बी आई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले में दोषी घोषित कर दिया है| ओये इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और जे डी यूं सांसद जगदीश शर्मा सहित कुल 44 लोगों पर दोष साबित कर दिया है|
इन्हें 37.7 करोड़ रुपये का घोटाला करने के आरोप में दोषी करार दिया है. ओये अब न 3 अक्टूबर को इन्हें सजा होवे ही होवे लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है की वो इस

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी अप लोग राजनीतिक शतरंज के पुराने माहिर हो आपजी की झोली में पके पकाए नितीश कुमार अपनी जे डी यूं सहित आ गिरे हैं ऐसे में एन चुनावों के वक्त सड़े गले लालू प्रसाद यादव और उनकी आर जे डी को गले में बाँध कर फिरना तो घाटे की ही राजनीती होगी के नहीं ?

तम्‍बाकू-निरोधी फिल्‍मों में ‘मुकेश’ और ‘स्‍पंज’ की जगह ,अब १६ भाषाओं में, ‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ के माध्यम से जाग्रति फैलाई जायेगी

तम्‍बाकू-निरोधी फिल्‍मों में ‘मुकेश’ और ‘स्‍पंज’ की जगह अब ‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ के माध्यम से जाग्रति फैलाई जायेगी
सिगरेट एवं अन्‍य तम्‍बाकू उत्‍पाद (विज्ञापन की रोकथाम और व्‍यापार, वाणिज्‍य, उत्‍पादन, आपूर्ति और वितरण नियमन) अधिनियम के तहत स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, तम्‍बाकू-निरोधी गतिविधियों का संचालन एवं नियंत्रण करता है।
इस संदर्भ में 02 अक्‍टूबर, 2012 से ‘मुकेश’ और ‘स्‍पंज’ को केन्‍द्र में रख कर तम्‍बाकू-निरोधी फिल्‍में दिखायी जाती रही हैं। मंत्रालय ने निर्णय किया है कि इसकी जगह 02 अक्‍टूबर, 2013 से ‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ पर केन्द्रित फिल्‍में दिखायी जाएंगी। इन फिल्‍मों को 16 भारतीय भाषाओं में तैयार किया गया है, ताकि तम्‍बाकू के दुष्‍परिणाम संबंधी संदेश देशभर में दिया जा सके।
‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ फिल्‍म के जरिए ध्रूमपान, तम्‍बाकू सेवन और ध्रूमपान करने वाले की संगति में रहने पर स्‍वास्‍थ्‍य को होने वाले नुकसान के प्रति सावधान किया जा रहा है। इसके अलावा, ध्रूमपान निरोधी कानून का उल्‍लंघन करने पर दंड के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इन फिल्‍मों को वर्ल्‍ड लंग फॅाउंडेशन ने तैयार किया है।
उल्‍लेखनीय है, तम्‍बाकू सेवन से पूरे विश्‍व में हर साल लगभग 60 लाख लोगों की जान जाती है। अगर इसपर नियंत्रण नहीं किया गया तो 2030 तक मरने वालों का आंकड़ा 80 लाख प्रति वर्ष तक पहुंच जाने की आशंका है। एक अनुमान के अनुसार भारत में प्रति वर्ष तम्‍बाकू सेवन से लगभग 8-9 लाख लोग मरते हैं। इसके अलावा, भारत में प्रतिदिन सिगरेट पीने की शुरुआत करने वाले युवाओं की संख्‍या 5500 है।यह आंकड़े स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए हैं|

इज्‍जत'[MSC] मासिक सीजन टिकट के दुरुपयोग को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने नियम कड़े किये

‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट के दुरुपयोग को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने नियम कड़े किये
रेल मंत्रालय ने ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन (इज्‍जत एम.एस.सी.) योजना के दुरुपयोग को रोकने और कम आय वर्ग तक इस योजना की वास्‍तविक पहुंच को सुनिश्चित करने के क्रम में नए कदम उठाए हैं।
नए उपायों के तहत निम्‍नलिखित निर्णय लिए गए हैं।
(1). ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट जारी करने हेतु प्राधिकरण द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, स्‍थानीय सरकारी अधिकारी जैसे बीडीओ, तहसीलदार आदि द्वारा भी सत्‍यापित किया जाएगा।
(2). ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट जारी कराने के लिए पहचान के तौर पर निवास स्‍थान, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली के बिल की फोटो कापी अनिवार्य है और इनके मिलान के लिए मूल दस्‍तावेजों की जांच भी की जानी आवश्‍यक है।
(3). ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट योजना की अन्‍य शर्तो में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
(4). इज्‍जत मासिक सीजन टिकट योजना में उपर्युक्‍त बदलाव 15 अक्‍तूबर 2013 से प्रभावी होंगे।