Ad

Category: Crime

उत्तरप्रदेश में जाट+मुस्लिम एकता की विरासत को बचाने के लिए रालोद दो अक्टूबर को शान्ति+सौहार्द स्थापित करने का संकल्प लेगा

उत्तर प्रदेश में जाट मुस्लिम एकता की विरासत को बचाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल[रालोद ]दो अक्टूबर को प्रदेश में शान्ति व सौहार्द स्थापित करने का संकल्प लेगा|
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह के निर्देश पर रालोद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 02 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे | प्रदेश में शान्ति व सौहार्द स्थापित करने एवं गांधी जी, शास्त्री जी और चौ. चरण सिंह जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जाएगा।
रालोद महासचिव एवं लोकसभा के युवा सांसद जयन्त चौधरी ने प्रदेश में अराजकता पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थिति को सामान्य बनाने में सकारात्मक भूमिका अदा करने के लिए पार्टी को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण प्रदेश की जनता का विश्वास उठ चुका है। आज दंगा पीडि़त दोनों समुदाय के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। रालोद महासचिव ने मांग की है कि दंगों में निर्दोषों को न फंसाया जाए और पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाये

नरेंदर मोदी ने केंद्र सरकार पर अपने तरकश से नेतृत्व+ क्षमता+ मंशा + इरादे और देश की इज्जत जैसे भावनात्मक तीरों को जम कर छोड़ा

नरेंदर मोदी ने केंद्र और दिल्ली की प्रदेश सरकार पर अपने तरकश से नेतृत्व+ क्षमता+ मंशा + इरादे और देश की इज्जत जैसे भावनात्मक तीरों को जम कर छोड़ा |
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जनता के सामने ‘शहजादा’ और ‘सेवक’ के बीच चुनाव का विकल्प देकर मिशन 2014 का शंख फूंक दिया उन्होंने परोक्ष रूप से ‘राजतंत्र’ और ‘लोकतंत्र’ का सवाल उठा कर कांग्रेस के परिवारवाद पर तीखी चोट की। अनेको भावनात्मक बिंदुओं को छूते हुए उन्होंने एक साथ केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ कांग्रेस को भी कठघरे में डाला |
दिल्ली के जपानी पार्क से चुनावी शंखनाद करते हुए मोदी ने अपने तरकश से नेतृत्व+ क्षमता+ मंशा + इरादे और देश की इज्जत जैसे भावनात्मक तीरों को छोड़ कर अपना लक्ष्य आसान किया । दिल्ली में रविवार को उस वक्त जहां हर ओर बारिश हुई, सभा स्थल पर हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवा थी।एस एखुश्गावर मौसम में दागियों को बचाने के अध्यादेश के सवाल पर मनमोहन और राहुल गांधी पर मोदी जम कर बरसे
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से डॉ मनमोहन सिंह को ‘देहाती औरत’ कहे जाने पर जहां नवाज को उसकी औकात की याद दिलाई वहीं इसके लिए राहुल को जिम्मेदार ठहरा कर कांग्रेस को भी लपेट लिया। अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने पी एम् द्वारा जताई गई लाचारगी को भी देश लिए शर्मनाक बताया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने आर्डिनेंस का को नान सेन्स कह कर सरे आम अपने पी एम् की पगड़ी उछालकर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ को मजबूती प्रदान की है|
मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत ही कांग्रेस में परिवारवाद से की| चुटकियों के अंदाज में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकारों के बोझ से दब गई है। दिल्ली राज्य में एक सरकार ‘मां’ [शीला दीक्षित] की है तो दूसरी ‘बेटे’ की। जबकि केंद्र में जहां सरदार की सरकार बेअसरदार है वहीं मां और बेटे के साथ साथ ‘दामाद’ की भी सरकार चलती है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन बनता अंकगणित से लेकिन वह चलता केमिस्ट्री से है। संप्रग सरकार में वह केमिस्ट्री कभी नहीं बन पाई। लिहाजा सहयोगी दलों को भी नेतृत्व और सरकार के आचरण पर विचार करना चाहिए। भ्रष्टाचार, नीतिगत अनिर्णयता आदि का उल्लेख करते हुए मोदी ने यह भरोसा दिलाने की कोशिश की अब कांग्रेस की डर्टी टीम नहीं भाजपा की ड्रीम टीम ही देश को पुराना गौरव दिला सकती है। वी के गोएल+वी के मल होत्रा+ हर्षवर्धन+नव जोत सिंह सिद्धू+नितिन गडकरी अदि ने भी विचार व्यक्त किये

महापंचायत के लिए इकट्ठे हुए हज़ारों लोगों की भीड़ को हैंडल करने में कौताही के चलते जमकर बवाल हुआ:लाठी चार्ज और फायरिंग हुई

भाजपा विधायक संगीत सोम पर रासुका लगाए जाने के विरोध में सरधना तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा में आज रविवार को प्रतिबंध के बावजूद महापंचायत के लिए इकट्ठे हुए हज़ारों लोगों की भीड़ को हैंडल करने में कौताही के चलते वहां जमकर बवाल हुआ। पथराव+ पुलिस फायरिंग+लाठीचार्ज में दो लोगों के घायल होने के सूचना है डी एम् नव दीप रिणवा ने किसी केसुअल्टी से इंकार किया है| download (5)
रोक लगाये जाने के बावजूद हुई महा पंचायत के पश्चात इसके प्रतिनिधियों ने खेड़ा स्थित जनता इंटर कालेज के प्रांगण में जाकर अफसरों को अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन एसएसपी दीपक कुमार ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। इस बात को लेकर प्रतिनिधियों व पुलिस अफसरों के बीच नोकझोंक हुई। इसकी जानकारी जब समर्थको को हुई तो हजारों की भीड़ ने कालेज परिसर में बैठे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियोंके विरुद्ध नारे लगाने शुरू कर दिए |मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री आजम खां पर भी प्रहार किए गए और उन पर हिंदुओं के उत्पीडऩ का आरोप लगाया गया। महिलाओं की संख्या भी हजारों में रही। इस पर पुलिस ने प्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि पोलिस ने गुस्साई भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज शुरू कर दिया हवाई फायर भी किये गए| गुस्साई भीड़ ने कमिश्नर+ डीआइजी+ डीएम + एसएसपी समेत विभिन्न अधिकारियों और रोडवेज की 50 से अधिक गाडिय़ों को तहस नहस कर दिया जबकि तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिए जाने का समाचार है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ा में पूर्व घोषित महापंचायत के आयोजन को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयार कर रखी थी| ठाकुर चौबीसी के हजारों लोग गांव में आकर खेतों में छिप गए थे। इस महापंचायत को लेकर पहले से ही पुलिस व ग्रामीणों में टकराव के कयास लगाए जा रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन +प्रशासन ने अगर सूझबूझ से काम लिया होता तो यह हालात पैदा नहीं होते। पूर्व में मुजफ्फरनगर जिले में में भी भड़की हिंसा से अधिकारियों ने सबक नहीं लिया और वैसी ही लापरवाही से यहां भी हालात बिगड़ गए।

नर सिम्हा राव को जिस तरह विलेन बनाया गया था उसी तर्ज पर डॉ मन मोहन सिंह की छवि को धूमिल किया जा रहा है?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़े नेता राहुल गाँधी दा कमाल !ओये अपनी पार्टी+ अपनी सरकार को करके दरकिनार उन्होंने दागी मंत्रियों को अभय दान देने वाले अध्यादेश की धज्जियां उधेड़ कर रख दी | इस अध्यादेश पर मंजूरी की मुहर लगाने वाले कैबिनेट के ज्यादातर मंत्री भी राहुल जी के पीछे आ खड़े हुए हैं| ओये अब तो मानता है न कि चुनावों की हवा का रुख हसाडी तरफ मुड गया है इस एक झटके से भाजपाई नरेन्द्र मोदी भी सकते में आ गए हैं|ओये अब तो पी एम् के देश में लौटते ही इस काले आर्डिनेंस को अंधेरों में धकेल दिया जाएगा|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी अश्विनी कुमार और पवन बंसल को बाहर का रास्ता दिखाने वाले गुट ने ही अब कपिल सिब्बल [आर्डिनेंस के रचियेता]जैसे धुरंधरों के नकेल डलवाने के लिए राहुल गाँधी से यह राजनीतिक गुलाठी खिलवाई है| झल्लेविचारानुसार क्योंकि इतिहास अपने आप को दोहराता है इसीलिए नर सिम्हा राव को जिस तरह विलेन बना कर कांग्रेस के पहले परिवार को महिमा मंडित किया गया था उसी तर्ज पर डॉ मन मोहन सिंह की छवि को धूमिल किया जा रहा है और राहुल गाँधी के हाथों में सरकार का रिमोट कण्ट्रोल थमाने की कवायद शुरू हो गई है|

सोणे ते मन मोहणे पी एम् नवाज से मुलाक़ात में शराफत से हाथ ही मिलायेंगे या फिर बगलगीर होकर आतंक वाद के विरुद्ध कुछ वसूल कर आयेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानी प्रधान मंत्री जनाब नवाज शरीफ ने क्या समझा था कि वोह संयुक्त राष्ट्रों की महा सभा में कश्मीर को मुद्दा बनायेंगे और हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् खामोश रहेंगे ओये डॉ मन मोहन सिंह ने कड़वी दवा उड़ेलते हुए कह दिया है कि कश्मीर तो भारत का अविभाज्य अंग है इसके साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से से भारत के विरुद्ध नित नए आतंक वादी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं| ओये हसाड़े मन मोहणे के सिंघी तेवर देख कर अमेरिका के प्रेजिडेंट माननीय बराक ओबामा ने भी आश्वासन दे दिया है कि वह स्वयम भी भारत के खिलाफ लगातार पाकिस्तान आधारित आतंकवाद का मुद्दा ‘ नवाज शरीफ के समक्ष उदारता से उठाएंगे|

झल्ला

चतुर सुजाण जी पाकिस्तानी वजीरे आजम ने बड़ी शराफत से कहा है कि वह भारत के साथ ‘नयी शुरूआत’ करने तथा ठोस एवं उद्देश्यपरक संवाद स्थापित करने को लेकर उत्सुक हैउधर हसाड़े मन मोहणे ने भी मुलाकात अपने इस काउंटर पार्ट से मुलाक़ात से इनकार नहीं किया है|ऐसे में झल्ला सवाल उठता है कि हसाड़े पी एम् डॉ मन मोहन सिंह पाकिस्तान के पी एम् नवाज शरीफ से केवल
[१] हाथ मिला कर वापिस आयेंगे
[२] बगलगीर होकर आयेंगे
[३] आतंक वाद के विरुद्ध कुछ वसूल कर आयेंगे या फिर
[४] शरीफ साहब की तली[हथेली] पर कुछ रियायतें/व्यापार रख कर आयेंगे?जैसा कि खुद डॉ साहब ने कहा है कि ‘आतंक का केंद्रबिन्दु’ बने पाकिस्तान के जनाब शरीफ के साथ उनकी मुलाकात को लेकर अपेक्षाओं को कम करना होगा इस बात पर कायम रहते हुए मीटिंग के तत्काल पश्चात झल्लेविचारानुसार बिना इफ या बट के मुलाक़ात का ईमान दारी से खुलासा कर दिया जाना चाहिएवरना देर करने से कई किन्तु परन्तु लगने शुरू हो जायेंगे

राहुल गाँधी ने दोषी सांसदों को बचाने वाले आर्डिनेंस के खिलाफ “राइट टू रिजेक्ट” का इस्तेमाल किया तो आप सभी लोग क्यूं भड़के हुए हो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक भाजपाई

ओये झल्लेया हमारी जंग आखिर कर रंग ले ही आई देखा मुख्य न्यायाधीश पी. सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने नौ सालों से लंबित पी आई एल का निस्तारण करते हुए देश के मतदाता को राइट टू रिजेक्ट का अधिकार देने पर अपनी मुहर लगा दी है अब तो वोटिंग मशीन [ EVM ]में नन ऑफ द एबव का बटन दबा कर आम वोटर भी खुद को सुप्रीम समझेगा |

झल्ला

अरे सेठ जी एक बात धर्म से बताओ आप राईट तो रिजेक्ट की तारीफ़ के इतने पुल बांध रहे हो लेकिन राहुल गाँधी ने दोषी सांसदों को बचाने वाले आर्डिनेंस के खिलाफ इस अधिकार RightToRejectका इस्तेमाल किया तो आप सभी लोग भड़के हुए हो ऐसा डबल स्टेंडर्ड कैसे चलेगा???

वीरप्पा जी मोगली बन कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर दफ्तर तक का सफ़र केवल बुधवार को ही क्यूं करेंगे?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक उत्साही कांग्रेसी

ओये झाल्लेया यारा ये तो कमाल ही हो गया ओये हसाड़े पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने बुधवार को सरकारी गाडी के बजाय सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट से सफ़र करने की घोषणा कर दी है इनके देखा देखी उनके मंत्रालय के सभी छोटे बड़े भी सरकारी वाहन का मोह त्यागने को बाध्य हो जायेंगे ओये अगर इस चेन में जनता की भी कड़ियाँ जुड़ने लग गई तो तेल खर्च में ५ अरब डॉलर्स की बचत हो जायेगी के नहीं ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी के वीरप्पा जी मोगली बन कर केवल बुधवार को ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर दफ्तर तक का सफ़र करेंगे यहाँ तक तो बात समझ में आती है लेकिन उनका यह कदम उनके मंत्रालय+सरकार+ समाज के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा इसमें थोड़ा सा डाउट है+ संशय है+ संदेह है +बोले तो शक है |
क्या कहा कैसे तो सुनो हसाड़े मुल्क में दो नेता ऐसे हुए हैं जिन्होंने समाज की दिशा को सही मार्ग देने में अहम भूमिका निभाई है|एक थे लाल बहादुर शास्त्री और दूसरे थे राजीव गाँधी|अभी भी नहीं समझे तो सुनो लाल बहादुर शास्त्री के एक आवाज पर पूरे देश में सोमवार को एक समय का खाना छोड़ दिया गया और शादी व्याहों में भी केवल आलू का प्रयोग होने लग गया था दूसरे राजीव गाँधी ने सरकारी दफ्तरों में शनिवार की छुट्टी करवा कर पांच दिन के सप्ताह की शुरुआत करवाई थी इन दोनों प्रधान मंत्रियों का मकसद बचत,बचत और केवल बचत ही था|ये डॉन अभियान सफल भी हुए इस लिए नहीं के ये दोनों कांग्रेसी प्रधान मंत्री थे बल्कि इस लिए कि इन दोनों के सार्वजानिक जीवन प्रेरणा के वास्तविक स्रोत थे |

Premier Jet Airways Is Eclipsed with a default notice by one of its U S Based lessors

Private Premier Air Line Jet Airways has been Eclipsed with a default notice by one of its U S Based lessors International Lease Finance Corp [ ILFC] for non-payment of rentals. Naresh Goyal Is a promoter of Jet Airways.
The Details of default amount could not be ascertained.
As Per P T I Jet has been served a notice by ILFC for non-payment of rentals of its about six Boeing 737s.It May also be added that Jet Airways is also listed by Ministry of Civil Aviation ,for the similar cause .
In March K C Venugopal, Minister of State in the Ministry of Civil Aviation informed Lok Sabha that .Jet Airways has a due of Rs 82.17 crore while its subsidiary Jet Lite has Rs. 27.62 crores.
It Was admitted by the minister that Private airlines, including those who have closed down, have a due of Rs. 526 crore towards the state-owned Airports Authority of India (AAI) till December last year.

डॉ मन मोहन सिंह ने सरकार के आर्डिनेंस की आलोचना कर रहे अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के विरोधी स्वरों को शक्ति प्रदान करते हुए पुनर्विचार का आश्वासन दिया

डॉ मन मोहन सिंह ने सरकार के आर्डिनेंस की आलोचना कर रहे अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के विरोधी स्वरों को शक्ति प्रदान करते हुए इस पर पुनर्विचार का आश्वासन दिया |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने अपनी सरकार द्वारा जारी आर्डिनेंस की आलोचना कर रहे अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के विरोधी स्वरों को शक्ति प्रदान की और स्वीकार किया कि कैबिनेट से स्वीकृति प्राप्त जन प्रतिनिधित्व कानून पर अध्यादेश और अधिक सार्वजनिक बहस का विषय है।
अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान पी एम् ने कहा ” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी मुझे लिखा है और एक बयान भी जारी किया है। सरकार ने इन सभी घटनाक्रम को समझा है। इस उठाए गए मुद्दे पर मेरे भारत लौटने के बाद कैबिनेट में उपयुक्त विचार-विमर्श के बाद विचार होगा”
गौरतलब है कि दोषी सांसदों+विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने वाले यूं पी ऐ के अध्यादेश को कांग्रेस ने स्वयम ही बकवास बताया तो भाजपा ने इसे नाटक कहा है|इस विवादास्पद अध्यादेश पर अब राजनीती शुरु हो गई है|प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी ने भी अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने से पूर्व इसके ओचित्य पर कुछ प्रश्न उठाये हैं जिसे लेकर केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली हास्यास्पद बन कर रह गई है|पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में इसके नकारात्मक असर को बेअसर करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने इस विवादित अध्यादेश को ‘बिल्कुल बकवास’ करार दिया है और अपनी ही सरकार की आलोचना भी कर डाली है जिसे अब पार्टी की लाइन बतया जा रहा है|

दोषी सांसदों+विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने वाले यूं पी ऐ के अध्यादेश को कांग्रेस ने बकवास बताया तो भाजपा ने इसे नाटक कहा

दोषी सांसदों+विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने वाले यूं पी ऐ के अध्यादेश को कांग्रेस ने बकवास बताया तो भाजपा ने इसे नाटक कहा दोषी ठहराए गए सांसदों+ विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने के लिए लाए जा रहे विवादास्पद अध्यादेश पर राजनीती शुरु हो गई है| भाजपा ने जहाँ अपने आप को इससे अलग कर लिया है और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं तो कांग्रेस ने अपने को घिरा महसूस करते हुए अपनी ही यूं पी ऐ सरकार के निर्णय की आलोचना शुरू कर दी है|इस विषय में कांग्रेस को नितीश कुमार और सोम नाथ चटर्जी के रूप में समर्थक भी मिल गए हैं|
कांग्रेस अपने आप को घिरा महसूस कर रही है इसीलिए अपने को सरकार से अलग दिखाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आर्डिनेंस पर अलग रुख अख्तियार कर लिया|उन्होंने दोषी ठहराए गए सांसदों+ विधायकों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को निष्प्रभावी बनाने के लिए लाए जा रहे विवादास्पद अध्यादेश को ‘बिल्कुल बकवास’ करार दिया और कहा कि उनकी यूं पी ऐ सरकार ने जो कुछ किया है, वह गलत है।इससे कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन [ UPA ] सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा होना स्वाभाविक है| इसके फल स्वरुप भाजपा ने जहां प्रधान मंत्री का इस्तीफा मांग लिया है तो पी एम् के पूर्व सलाहकार ने आगे आ कर पी एम् को इस असहज स्थिति से बाहर निकलने के लिए स्वयम इस्तीफ़ा देने की सलाह दे डाली है| अध्यादेश को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गलत बताए जाने को भाजपा ने विलंबित डेमेज कंट्रोल के लिए ड्रामा बताया |भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने इसे कांग्रेस और सरकार में टकराव बताते हुए पूछा कि सरकार के एनी कदमो पर कांग्रेस पार्टी का क्या रुख है? राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि सरकार में इस कदम के लिए जिम्मेदार लोगों को त्यागपत्र दे देना चाहिए ।,लोक सभा के पूर्व स्पीकर सोम नाथ चटर्जी ने राहुल गाँधी के स्टेंड को प्रिंसिपल स्टेंड बताया तो बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने .राहुल का समर्थन करते हुए बिल को पार्लियामेंट में पास नहीं कराये जाने पर टिपण्णी की| आम आदमी पार्टी[आप] ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करके बिल को पुनर्विचार के लिए लौटाने का आग्रह किया है|
प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी ने दोषी ठहराए गए सांसदों+ विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने के के लिए लाए जा रहे अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने से पूर्व इसके ओचित्य पर कुछ प्रश्न उठाये हैं जिसे लेकर केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली हास्यास्पद बन कर रह गई है|पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में इसके नकारात्मक असर को बेअसर करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने इस विवादित अध्यादेश को ‘बिल्कुल बकवास’ करार दिया और अपनी ही सरकार की आलोचना भी कर डाली जिसे अब पार्टी की लाइन बतया जा रहा है|