Ad

Category: Crime

सांसद जयन्त चौधरी ने मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा की निन्दा करते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था की बहाली की मांग की है

सांसद जयन्त चौधरी ने मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में हुई हिंसा की निन्दा करते हुए उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बहाली की मांग की है|
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने हाल ही में मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में हुई हिंसा की निन्दा करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आए दिन साम्प्रदायिक हिंसाएं हो रही हैं। राज्य सरकार सूबे में कानून व्यवस्था बनाने में असफल है। उन्होंने प्रदेश में हो रहीं साम्प्रदायिक हिंसाओं पर रोष व्यक्त किया |
श्री जयन्त ने हिंसा पर दुख जताते हुए मांग की है कि इस मामले में निर्दोष लोगों को न फंसाया जाए और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा राज्य में शान्ति व्यवस्था कायम की जाए।

आसा राम ने अपने ऊपर लगे बलात्कार के आरोपों को बकवास बताते हुए कांग्रेस के प्रथम परिवार पर अपने विरुद्ध षड्यन्त्र रचने का आरोप लगाया

आसा राम ने अपने ऊपर लगे बलात्कार के आरोपों को बकवास बताते हुए कांग्रेस के प्रथम परिवार पर अपने विरुद्ध षड्यन्त्र रचने का आरोप लगाया |
नाबालिग से यौन शोषण के आरोप से परेशन आसाराम बापू ने अपने बचाव के साथ अब सरकार पर हमले भी शुरू कर दिए हैं|आज आसाराम बापू ने बगैर नाम लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के सर पर ठीकरा फोड़ दिया है| आसा राम ने अपने ऊपर लगे बलात्कार के आरोपों को बकवास बताया और कांग्रेस के प्रथम परिवार पर अपने विरुद्ध षड्यन्त्र रचने का आरोप लगाया है| उन्होंने कहा कि ‘मैं किसी पार्टी के विरोध में नहीं हूं पर समर्थक मुझे बताते हैं कि यह सब ‘मैडम’ और उनके ‘बेटे’ का किया धरा है।’ गौरतलब है कि शुक्रवार तक आसाराम पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है|
[२]इसके अलावा आसाराम ने ५ लाख के ईनाम की घोषणा करते हुए कहा है कि उन लगे आरोप कोई सही साबित कर दे, तो उसे वह 5 लाख रुपए इनाम में देंगे। बीते दिन सूरत में जन्माष्टमी के प्रवचन के दौरान उन्होंने यह बात कही।
आसाराम ने पुलिस से 19 सितंबर तक के समय की मांग की थी,लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया है|
इससे पूर्व गृह मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान सरकार को आसाराम के साथ खास व्यवहार नहीं करना चाहिए और उसे सामान्य व्यक्ति ही मानना चाहिए.

देश में मातृ मृत्‍यु दर घटकर एक लाख नव जात शिशुओं पर 212 हुई

केंद्र सरकार ने देश में मातृ मृत्‍यु दर में कमी का दावा करते हुए बताया है कि वर्ष 2007-09 में मातृ मृत्‍यु दर घटकर एक लाख नव जात शिशुओं पर 212 हो गई।
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय से सम्‍बद्ध सलाहकार समिति की बैठक में मातृ स्‍वास्‍थ्‍य पर चर्चा के दौरान आज नई दिल्‍ली में मंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि भारत सरकार मातृ स्‍वास्‍थ्‍य के परिणामों को सुधारने के लिए अनेक नीतियां और कार्यक्रम लागू कर रही है। इन कार्यक्रमों से देश में मातृ मृत्‍यु दर में कमी आई है। यह दर 2001-03 में 100,000 नवजात शिशुओं पर 301 से 2004-05 में घटकर 254 हो गई तथा 2007-09 में यह दर घटकर 212 हो गई।
इस बैठक में श्री एम.आई. शैनवास (लोकसभा), शैलेन्‍द्र कुमार (लोकसभा), डॉ. पी. वेणुगोपाल (लोकसभा), श्री मातीलाल वोहरा (राज्‍यसभा), डॉ. सी.पी. ठाकुर (राज्‍यसभा) तथा श्री बैश्‍नब परिदा (राज्‍यसभा) स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री श्रीमती संतोष चौधरी , एनआरएचएम की मिशन निदेशक तथा अतिरिक्‍त सचिव श्रीमती अनुराधा गुप्‍ता भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने आर्थिक स्थिति के लिए घरेलू कारकों के साथ ही अमेरिका के रुख में आये परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आर्थिक समस्या के लिए अमेरिका के मौद्रिक रुख में बदलाव के साथ ही घरेलू कारकों को भी जिम्मेदार ठहराया है|
उन्होंने कहा कि ‘इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि देश को मुश्किल आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसके कई कारण हैं। मैं इससे इंकार नहीं करता कि कुछ घरेलू कारक इसके लिए जिम्‍मेदार हैं लेकिन अमरीका के मौद्रिक रुख में परिवर्तन के कारण अंतरराष्‍ट्रीय कारक भी इसके लिए जिम्‍मेदार हैं। सीरिया में नए तनावों के कारण उत्‍पन्‍न हुई कुछ समस्‍याएं भी है जो इस समय काफी गंभीर हैं तथा जिसका तेल की कीमतों पर निश्चित रूप से असर पड़ा है। वित्तमंत्री ने कहा बैंक सभी उद्योगों को ऋण प्रदान करें और वास्तविक चूककर्ताओं के प्रति सहानुभूति रखें

मध्य प्रदेश ने तीन हवाईपट्टियों के स्वामित्त्व को लेकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

मध्य प्रदेश सरकार ने पन्ना, सतना तथा खंडवा में स्थित हवाईपट्टियों के स्वामित्त्व को लेकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है|
मध्य प्रदेश सरकार ने एएआई [AAI ]को पन्ना+ सतना तथा खंडवा में स्थिति हवाईपट्टियों को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पन्ना हवाईअड्‍डे के स्वामित्व का दावा राजस्व रिकॉर्डों के आधार पर किया जा रहा है। तथापि, पन्ना हवाईपट्टी वैमानिकी सूचना परिपत्र (एआईसी) सं. 18/1986 में नागर (डीजीसीए) को स्थानांतरित कर दिया गया था। उसके पश्चात राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण को तथा उसके बाद एएआई अधिनियम के प्रावधानों के अनुरुप एएआई को दे दियागया
नागर विमानन राज्य मंत्री श्री के.सी.वेणुगोपाल ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि इसके स्थानांतरण करने की कार्य-प्रणाली को पूर्ण करने के लिए एएआई स्तर पर कोई निश्चित समय-सीमा नहीं निर्धारित की जा सकती है।

बजट और विदेशी एयर लाइन्स सहित ७ एयर लाइन्स से भारतीय विमानपत्तन को २१११.४३ करोड़ रूपये की वसूली लंबित है

देश में कार्यरत ७ एयर लाइन्स ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को २१११.४३ करोड़ रूपये का कर्ज़ चुकाना है अब इन डिफाल्टर कंपनियों को विलंबित भुगतान के लिए ब्याज का भी भुगतान करना होगा|इसमें एयर इंडियन समूह १५३९.७५ के कर्ज़ से पहले नंबर पर है | विभिन्न विदेशी एयर लाइन्स से १९३.४९ करोड़ रुपये वसूले जाने हैं|इसके अलावा इंडिगो+स्पाईस जेट+जेट एयर लाइन्स जैसी बजट एयर लाइन्स पर भी क्रमश २.८९+८०.१७+१००.१६+देन दारी है| ये आंकड़े नियत्रक एवं महालेखापरीक्षक की लेखापरीक्षा के मद्देनजर है|नागर विमानन राज्य मंत्री श्री के.सी.वेणुगोपाल ने आज लोकसभा में 31.03.2013 को देय राशियों का कंपनीवार ब्यौरा निम्न बताया है :
——————————-(करोड़ रुपये में)
क्रम सं.—–एयरलाइंस का नाम————–देय राशि*
[१]————-एअर इंडिया समूह—————1539.75
[२]————-विभिन्न विदेशी एयरलाइनें——-193.49
[३]————-किंगफिशर एयरलाइंस————186.26
[४]————-जेट एयरलाइंस समूह————-100.16
[५]————-स्पाइसजेट————————80.17
[६]————-गो एयरलाइंस———————8.71
[७]————-इंटरग्लो एविएशन (एंडिगो)——–2.89
राज्य मंत्री ने यह स्वीकार किया कि उपरोक्त विमानन कंपनियां किसी कारण से देय राशियों का भुगतान करने में विफल रही हैं।
लोकसभा में नागर विमानन राज्य मंत्री ने लोक सभा के माध्यम से राष्ट्र को भरोसा दिलाया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नियमित मॉनीटरिंग द्वारा देय राशियों की वसूली के लिए पर्याप्त प्रयास कर रहा है। इस दिशा में निम्न कदम उठाये गए हैं:
[१] भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ऋण नीति के अनुसार डिफाल्टर कंपनियों को विलंबित भुगतान के लिए ब्याज का भुगतान करना होगा
[२]चूककर्ता एयरलाइनों को ” कैश एंड कैरी” आधार पर रखा जाएगा
[३]यातायात देय राशियों के संबंध में 12%की दर से ब्याज वसूला जाएगा
[४] गैर यातायात देय राशियों पर ब्याज करार की शर्तों एवं निबंधनों के अनुसार वसूला जाएगा जो 18 % या 12 %हो सकता है

सांसद जयन्त चौधरी ने भूमि अधिग्रहण में प्राधिकरणों की भूमिका को सीमित करने और सर्किल रेट में समयनुसार बदलाव की मांग की

सांसद जयन्त चौधरी ने भूमि अधिग्रहण में सरकार की भूमिका को सीमित करने के साथ सर्किल रेट में समयनुसार बदलाव की मांग लोक सभा में उठाई
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पर चर्चा के दौरान इस विधेयक की सराहना की लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भूमि अधिग्रहण के नाम पर प्राधिकरणों का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कहा कि समय के साथ हमें इस बिल में बदलाव के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने सरकार की भूमिका को भूमि अधिग्रहण में सीमित करने के लिए बल दिया तथा कहा कि सरकार की भूमिका लैंड यूज [दूरगामी] प्लानिंग तक ही सीमित रहनी चाहिए जिससे लांग टर्म एफिसिएंट लैंड मार्किट तैयार हो।
श्री चौधरी ने कहा कि सरकारी अधिकारियों का दायरा सीमित होना चाहिए तथा विकास प्राधिकरणों को जमीन बेचकर लाभ नहीं कमाना चाहिए। श्री जयन्त ने कहा कि सर्किल रेट को समय-समय पर बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो सर्किल रेट हमने निर्धारित किया तो लम्बे समय तक यह प्रदेश सरकारों के लिए यह इंसेटिव बन जाएगा कि सर्किल रेट न बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बहुत समय से लोगों की इच्छा रही है कि इस कानून में परिवर्तन होने चाहिए और आज एक महत्वपूर्ण कदम यह सदन लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन तथा ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण के नाम पर प्राधिकरणों ने बहुत लाभ कमाया।

इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक , हैदराबाद और मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी यासीन भटकल भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार

इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक , हैदराबाद और मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी यासीन भटकल भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार |
सुरक्षा एजेंसियों ने इंडियन मुजाहिदीन के सह- संस्थापक यासीन भटकल को आज भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया।भटकल हैदराबाद और मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है|
सुरक्षा एजेंसियां पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से भटकल की तलाश कर रही थीं। आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक यासीन भटकल को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वह बिहार पुलिस की हिरासत में बताया जा रहा है।
पिछले दिनों लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की गिरफ्तारी के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए भटकल की गिरफ्तारी दूसरी बड़ी उपलब्धि है।
देश के 12 मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल भटकल की तलाश 2010 के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए धमाकों, पुणे जर्मन बेकरी ब्लास्ट के अलावा कई अन्य मामलों में थी। जर्मन बेकरी में हुए धमाके में 17 लोग मारे गए थे। दिल्ली हाईकोर्ट में वर्ष 2011 में हुए धमाके का मास्टरमाइंड भी भटकल को ही बताया जाता है। 50 लाख रुपये की इनामी राशि वाले इस आतंकवादी के मुंबई में एटीएस ने रेलवे स्टेशन पर कई पोस्टर लगाए गए हैं|

अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए जब युवाओं ने एटीएम तोडा तो पकडे गए , दूसरे झटके में आँख पोलिस स्टेशन में खुली

[मेरठ] एक झटके में अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए जब कुछ युवाओं ने एटीएम तोडा तो पकडे गए और दूसरे झटके में आँख जाकर पोलिस स्टेशन में खुली|
मेरठ के शास्त्रीनगर ई-ब्लाक स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का एटीएम तोड़ते लुटेरों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया| एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पोलिस ने इनके पास से औजारों की पूरी किट बरामद की है। एक लुटेरा 11वीं कक्षा का छात्र बताया गया हैजिसका कहना है कि स्कूल में एडमिशन की फीस भरने के लिए ही एटीएम तोड़ने का प्लान बनाया था।
इस गुड वर्क की सूचना देते हुए एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मेडिकल पुलिस ने मंगलवार की रात गश्त के दौरान एटीएम तोड़ने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश सूरज पुत्र हरकेश जाटव निवासी गली नंबर ९ शेरगढ़ी है| इसी मोहल्ले का उसका दूसरा साथी सोनू भागने में कामयाब हो गया। एसएसपी के मुताबिक, बदमाशों को कि एटीएम में कम से कम 60 लाख रुपये की नगदी कि सूचना मिली थी इसलिए एटीएम तोड़ने की योजना बनाई। मौके से सूरज को पकड़कर उसके कब्जे से हथौड़ी+पलास+कैंची+लोहे की राड़/गेंती और लोहा कटाने के लिए एक ब्लेड बरामद हुए। सूरज एटीएम तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज भी कब्जे में ले ली है।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि बैंक के गार्ड धर्म सिंह से प्राप्त खटपट की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मेडिकल थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह यादव+उप निरीक्षक परशुराम सिंह+का. सतीश कुमार+खोके सिंह+हरेन्द्र सिंह ऐ टी एम् पर पहुंचे और ऐ टी एम् लूट को विफल किया | लुटेरे ने स्वीकार किया है कि इससे पूर्व भी ऐ टी एम् तोड़ने का प्रयास किया जा चूका है |

सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने सेक्स रैकेटियर महेन्द्र कुमार सिंह सहित तीन विधायकों को पार्टी से बाहर किया

सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने सेक्स रैकेटियर महेन्द्र कुमार सिंह सहित तीन विधायकों को पार्टी से बाहर किया | उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने अपने [निम्न लिखित ]तीन विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है| पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण यह कार्यवाही की गई है|
[१]श्री महेन्द्र कुमार सिंह झीन बाबू विधायक सेवता सीतापुर
[२]श्री राधेश्याम जायसवाल, विधायक, सीतापुर।
[३]श्री राम लाल अकेला, विधायक बछरांवा, रायबरेली।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य मंत्री अखिलेश यादव द्वारा यह निर्णय लिया गया है|पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण इन विधायको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत इन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है|गौरतलब है कि सेवता सीता पुर से चौथी बार विधायक बने महेन्द्र कुमार सिंह को गोवा में सोमवार रात एक डांस बार से सेक्स अपराध में पकड़ा गया है|पार्टी की गिरती जा रही छवि को सुधारने के लिए यह तत्काल बड़ी राजनितिक कार्यवाही की गई है|