Ad

Category: Crime

राजनीती में हीरोगिरी करने उतरे राज बब्बर १२ रुपये में खाने की दलील देकर समाज में विलेन और पार्टी में कामेडियन बन कर रह गए

राजनीती में हीरोगिरी करने उतरे फिल्म स्टार राज बब्बर १२ रुपये में भरपेट खाने की दलील देकर समाज में विलेन और राजनीती में कामेडियन बन कर रह गए |उनके इस ब्यान से सत्ता रुड कांग्रेस ने एक नए अंदाज में किनारा कर लिया है| प्रेस कांफ्रेंस बुलाने में माहिर कांग्रेस महासचिव व मीडिया विभाग के अध्यक्ष अजय माकन ने सोशल साईट ट्विटर पर एक लाईन ट्विट करके पार्टी की छवि सुधारने का प्रयास किया है उन्होंने लिखा है कि

कुछ नेताओं की तरफ से 12 रुपये और पांच रुपये में खाना मिलने के बयान से मैं सहमत नहीं हूं

बात यहीं पर ही नही रुकी मिडिया और सत्ता में बने रहने के शौकीन नेशनल कांफ्रेंस के नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने तो एक रुपये में रोटी की बात कह कर केंद्र सरकार के प्रति अपनी वफादारी दिखाने में देर नही लगाई लेकिन आज उन्होंने भी अपने बयाँ पर खेद जता कर पल्ला झाड़ लिया |

 Political Fight For Roti

Political Fight For Roti

कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी [ AICC ]की ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह दावा किया कि कीमतों में इजाफे के बावजूद गरीबी घटी है। कांग्रेस प्रवक्ता से गरीबी निर्धारण करने के लिए व्यय सीमा के निम्न कटऑफ के बारे में भी पूछा गया था और यह भी पूछा गया था कि कैसे कोई गरीब 28 रुपये या 32 रुपये के प्रतिदिन खर्च पर दो वक्त पूरा भोजन ग्रहण करने में सक्षम हो सकता है|इसके जवाब में उन्होंने बड़े फ़िल्मी अंदाज में अभिनय करते हुए दावा किया कि मुम्बई जैसे शहर में आज भी वोह [राज] भरपेट खाना खा सकते हैं| हीरो बनने चले राज बब्बर को पार्टी ने विदूषक बना कर रख दिया जिसके फलस्वरूप प्रवक्ता राजबब्बर को 48 घंटे में ही अपने बयान से पलटी मारनी पड़ गई|यहाँ तक इस इस डेमेज को कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस ने भी पल्ला झाड़ लिया |अजय माकन के ट्विट के साथ ही पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कांग्रेस की नियमित ब्रीफिंग में कहा, ‘राजबब्बर ने इस बारे में खेद जता दिया है। मुनासिब होगा कि इस बात को अब यहीं छोड़ दिया जाना चाहिए|
लेकिन राज्य सभा सदस्यरशीद मसूद अभी भी अपने ब्यान को तोड़ मोड़ कर उसी पर टिके हैं| कांग्रेस के रशीद मसूद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में आप पांच रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं और आज स्थिति को बिगड़ता देख कर उन्होंने कहा है कि मैंने कब कहा कि ५ रुपयों में भरपेट खाना मिलेगा| आईये में एक रोटी और थोड़ी सी दाल पांच रुपये में दिला सकता हूँ |
कांग्रेस को शायद यह अंदाजा भी नही होगा कि उसके नेताओं की इस ब्यान बाजी से पार्टी और सरकार की इतनी फजीहत होगी।
इस मसले को लेकर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार तक कांग्रेस पर चौतरफा इतने हमले हुए कि हीरो राज बब्बर को विपक्ष और मीडिया ने विलेन बना कर रख दिया| इससे कांग्रेस की समझ में आ गया कि अपने नेताओं की इस ब्यान बाजी से पल्ला झाडना ही उचित होगा| शायद इसीलिए कांग्रेस की तरफ से इन नेताओं को दिशा निर्देश जारी किये गए हैं जिसके फलस्वरूप इन नेताओं ने अपनी जुबान को तोड़ मरोड़ना शुरू कर दिया है|

उ.प्र. में तेंदू पत्ता मजदूरों के साथ अन्याय करने के आरोप में वन निगम के दो शीर्ष दो अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तेंदू पत्ता मजदूरों को न्याय देते हुए वन निगम के दो शीर्ष अधिकारियों को निलंबित किया गया उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के ढीले पेंचों को कसना शुरू कर दिया है |इसी कड़ी में वन निगम के दो टॉप ब्रास अधिकारियों को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित करके अनुशासनिक कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं|इन पर मजदूरों की मजदूरी के भुगतान विलम्ब से कराये जाने का आरोप लगाया गया है|
वन निगम के प्रबंध निदेशक उपेन्द्र +और महाप्रबंधक अतिबल सिंह को तेंदू पत्ता के श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान समय से न कराने का आरोप है|
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार ५१०८८ श्रमिकों को समय से भुगतान नही हुआ इसके अलावा ६५०० मजदूरों के एकाउंट बैंको में नही खुलवाये गए|
२०१२ में २८५७७५ मानक बोरातेंदू पत्ता का उत्पादन हुआ था जबकि इस वर्ष २००००० मानक बोरा ही उत्पादन हुआ है|
सरकार का दावा है कि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तेंदू पत्ता श्रमिकों के साथ इस अन्याय को गंभीरता से लिया गया है|

हुक्‍का भी स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है: विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन

हुक्‍का

हुक्‍का

हुक्के में ध्रूमपान के शौक केवल ग्रामीण छेत्रों में ही नही वरन विदेशी पर्यटकों में भी बड़ता जा रहा है लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने हुक्‍का के माध्यम से तम्बाकू सेवन को भी स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक बताया है |दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के तंबाकू नियंत्रण संरचना समझौते (एफसीटीसी) को लागू करने संबंधी क्षेत्रीय बैठक में यह घोषणा की गई |
दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के तंबाकू नियंत्रण संरचना समझौते (एफसीटीसी) को लागू करने संबंधी क्षेत्रीय बैठक आज यहां सम्‍पन्‍न हो गई। यह बैठक 23 जुलाई से 26 जुलाई 2013 तक चार दिन चली। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह बैठक विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के एफसीटीसी के सहयोग से आयोजित की गई। बैठक के लिए तकनीकी सहायता विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के देशीय कार्यालय द्वारा उपलब्‍ध कराई गई। इस बैठक के मुख्‍य उद्देश्‍य इस प्रकार थे –
[१]. डब्‍ल्‍यूएचओ, एफसीटीसी और क्षेत्र तथा अन्‍य देशों में समझौते से संबंधित प्रमुख कार्यों के कार्यान्‍वयन की समीक्षा
[२]. उपलब्धियों और चुनौतियों के कार्यान्‍वयन संबंधी अंतरदेशीय आदान-प्रदान के लिए सुविधाएं जुटाना
[ 3] समझौते, खासकर सम्‍बद्ध देशों के सम्‍मेलन द्वारा अपनाए गए मार्ग निर्देशों के कार्यान्‍वयन के लिए उपलब्‍ध दस्‍तावेजों की समीक्षा
[ ४] डब्‍ल्‍यूएचओ एफसीटीसी को लागू करने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग, स्रोत और तौर-तरीके पर विचार करना
[ ५] तंबाकू उत्‍पादों के अवैध व्‍यापार पर रोक लगाने और उसके अनुमोदन को बढ़ावा देने के लिए स्‍वीकृत नए समझौते के प्रति जागरूकता पैदा करना।
बैठक में भाग लेने वालों में दक्षिण पूर्व एशिया के 10 देशों यथा भारत, नेपाल, भूटान, बांगलादेश, म्‍यांमा, मालदीव, इंडोनेशिया, थाईलैंड, तिमौर लेस्‍ते और श्रीलंका, विश्‍व बैंक, विश्‍व सीमाशुल्‍क संगठन (डब्‍ल्‍यू सी ओ), यूएनडीपी, संरचना सम्‍मेलन संधि (एफसीए), 21 राज्‍यों के राष्‍ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्‍य नोडल अधिकारी, परामर्शदाता, एनटीसीपी और तंबाकू नियंत्रण संबंधी सिविल सोसायटी के चुनिंदा संगठन शामिल हैं। एफसीटीसी सचिवालय का प्रतिनिधित्‍व सम्‍मेलन सचिवालय के प्रमुख डॉक्‍टर हैक नोकीगोसियन ने किया। इस बैठक में भाग लेने वाले भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के सचिव श्री केशव देसीराजू ने किया। भारतीय शिष्‍टमंडल के अन्‍य सदस्‍यों के नाम हैं – स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशक डॉ0 जगदीश प्रसाद, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अपर सचिव श्री सी.के मिश्रा, संयुक्‍त सचिव श्रीमती शकुन्‍तला गमलिन, संयुक्‍त सचिव श्री एस.के. राव, उपमहानिदेशक डॉ0 एन.एस. धर्मखाकटू, निदेशक श्री अमल पुष्‍प और मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ0 एल. स्‍वास्‍तीचरण। बैठक के दौरान डब्‍ल्‍यूएचओ एफसीटीसी – उपलब्धियां और चुनौतियों के कार्यान्‍वयन संबंधित मामलों और तंबाकू उत्‍पादों के अवैध व्‍यापार संबंधी समझौते और उसके अनुमोदन आदि मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान भारत सरकार के गुटके पर प्रतिबंध लगाने और तंबाकू-मुक्‍त फिल्‍मों संबंधी नियमों के कार्यान्‍वयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। हुक्‍के के प्रचलन वाले क्षेत्र के देश इस बारे में एक मत थे कि हुक्‍का स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है और वे इस बात पर सहमत हुए कि हुक्‍के के प्रयोग की रोकथाम के लिए उचित वैधानिक, प्रशासनिक और नियामक उपाय किए जाएं।
बैठक के अंतिम दिन वर्ष 2013 के लिए डब्‍ल्‍यूएचओ वर्ल्‍ड नो टोबेको डे (डब्‍ल्‍यूएनटीडी) संबंधी पुरस्‍कार भी दिए गए।
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन हर वर्ष तंबाकू की रोकथाम की दिशा में असाधारण काम करने वाले व्‍यक्तियों/संगठनों को सम्‍मानित करता है। वर्ष 2013 का पुरस्‍कार राजस्‍थान सरकार के चिकित्सा और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा‍निदेशालय से संबद्ध डब्‍ल्‍यूएचओ इंडिया ऑफिस, हेल्‍थ ब्रिज की सुश्री शोभा जॉन और राजस्‍थान कैंसर फाउंडेशन के डॉक्‍टर राकेश गुप्‍ता को प्रदान किए गए। डब्‍ल्‍यूएचओ के दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र का डब्‍ल्‍यूएनटीडी 2013 क्षेत्रीय निदेशक सराहना पुरस्‍कार बिहार सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव श्री संजय कुमार को, इंडिया कैंसर सोसायटी की सुश्री ज्‍योत्‍सना गोविल, उपभोक्‍ता ऑनलाइन फाउंडेशन के श्री बिजॉन मिश्रा, बर्निंग ब्रेन सोसायटी के श्री हेमंत गोस्‍वामी, केरल स्‍वयंसेवी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और परामर्शदाता हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 श्रीनिवास रमाका को दिए गए।

राष्ट्रपति ने डिजिटल फोटो लाईब्रेरी लांच की

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन[ Presidency: ] में डिजिटल फोटो लाईब्रेरी[ Digital Photo Library ] लांच की इसमें श्री मुखर्जी के राष्ट्रपति पद पर बिठाये एक वर्ष की उपलबधियों को प्रमुखता से दर्शाया गया है |
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee launched the Digital Photo Library, In the Presidency: on July 25, 2013.

एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान पर डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने खेद व्यक्त किया

Roti Bread

Roti Bread

डॉ फारुख अब्दुल्लाह एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान से पलट गए हैं |
उन्होंने कहा है कि भोजन की कीमत पर उनके बयान का गलत अर्थ लगाया गया
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूख अब्दु्ल्ला ने कहा, “भोजन के मूल्य पर मेरे बयान को मीडिया में गलत संदर्भ में लिया गया लेकिन मैं समझता हूं कि मैंने जो कुछ भी कहा, उसका गलत अर्थ लगाया गया है। मेरे बयान से अगर किसी को चोट पहुंची है, तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने दावा किया था कि मुंबई में १२/=मात्र में भर पेट भोजन मिल जाता है|इस लाइन को छोटा करते हुए रशीद मसूद ने कहा कि दिल्ली में तो मात्र ५/=में भर पेट खाना मिल जाता है इसे भी छोटा करते हुए डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि मात्र एक रुपये में ही खाना मिल जाता है|इन बयानों कि पूरे देश में खिल्ली उड़ाई जा रही है टी वी चैनलों के रिपोर्टर्स दोनों शहरों में ५/= और १२/= कि थालियाँ ढूंढते दिखाई दे रहे हैं | सोशल मीडिया पर भी ये लोग छाए हुए हैं |इन बयानों को गरीबों के साथ मजाक बताया जा रहा है |शायद इसीलिए स्थिति को सँभालते हुए वरिष्ठ नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने अपने ब्यान से किनारा कर लिया है|

दिल्ली में बिजली फिर महंगी हुई:”आप” ने चुनावों के खर्चे के लिए सरकारी जुगाड़ बताया

दिल्ली में बिजली दरों में 5 % की फिर बढ़ोतरी कर दी गई है जिसे आप पार्टी ने आम आदमियों पर एक और मार बताया है और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खर्चें मुहैया करवाने के लिए सरकार का एक जुगाड़ बताया है|
दिल्ली सरकार ने बिजली के दाम 5 % फिर बढ़ा दिए हैं. इससे पहले से ही महंगाई से दुखी आम आदमी पर और बोझ बढ़ गया है. हाल ही में दिल्ली में 10 लाख लोगों ने शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया था लेकिन आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता दिल्ली के लोगों के प्रति नहीं बल्कि बिजली कंपनी के मुनाफ़े के लिए सामने आई. सरकार का यह तर्क अब किसी को गले नहीं उतरने वाला कि बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला लेने वाली संस्था DERC उसके नियंत्रण में नहीं है. क्योंकि एक तरफ जब DERC बिजली के दाम 23 % कम करने की बात करता है तो दिल्ली की मुख्यमंत्री तुरंत हस्तक्षेप करती हैं और DERC को बिजली के दाम घटाने से रोक देती हैं. लेकिन जब DERC बिजली के दाम बढ़ाता है तो मुख्यमंत्री चूं तक नही बोलती हैं. हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री को बिजली के महंगे बिलों से बेहाल दिल्ली के लाखों लोगों की आवाज़ सुनाई नहीं देती.
ज़ाहिर है कि यह सब भ्रष्टाचार की वजह से हो रहा है. बिजली कंपनी के मुनाफ़े से आम आदमी की जेब भले ही कटे लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के खर्चें इन्ही कंपनियों से तो आएंगे.
आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देने के अपने वादे पर प्रतिबद्ध है और नवम्बर विधानसभा चुनावों के बाद जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिजली के दाम आधे कर दिए जाएंगे और भ्रष्टाचार में लिप्त इन कंपनियों की ऑडिट जांच करवाई जाएगी. जो कंपनी ऑडिट करवाने से मना करेगी उनका लायसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

ड्रीम लाइनर में खराबी के बावजूद इसकी खरीद के लिए करोड़ों $ का कर्जा उठाया जा रहा है :डील पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है|

बोइंग ड्रीम लाइनर ७८७ में इस माह में दूसरी बार खराबी आई है लेकिन सुरक्षा से सम्बंधित इन चेतावनियों को दरकिनार करके सिविल एविएशन मंत्रालय ड्रीम लाइनर ७८७ खरीद का मोह त्याग नही पा रहा हैपांच और पांच बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों को खरीदने के लिए, देश की राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने, डयूश बैंक और ब्रिटेन के इन्वेस्टेक बैंक से 50 करोड़ $ के ऋण उठा लिए है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से कोलकत्ता की उड़ान पर निकले बोइंग ड्रीम लाइनर के ओवन[बिजली के तंदूर] में , बीते दिन [बुधवार] ,चिंगारियां निकली
हवा में ही उस ओवन की आग पर काबू पाकर उसे निकाले जाने की सूचना प्राप्त हुई है लेकिन इस विषय में सिविल एविएशन के नियामक डी जी सी ऐ की वेबसाइट पर कोई सूचना नही है इसकी पुष्ठी के लिए ,फोन पर भी, कोई अधिकारी उपलब्ध नही हुआ|
यहाँ डी जी सी ऐ के पूर्व महा निदेशक जे एन कौल द्वारा जारी प्रपत्र संख्या (F.No. 10-9/83 AIS) ३[डी]का उल्लेख किया जाना जरुरी है जिसके अनुसार एयर प्लेन में इस प्रकार के यंत्रों को लगाया जाना प्रतिबंधित है| [ Aircraft in-built combustion heaters and similar equipment which may cause fire hazards shall not be used ]
ऐसे में सवाल उठता है कि यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए यह प्रतिबंधित यन्त्र क्यूं लगाया गया|इस उड़ान में डेड़ सो यात्री थे|
इससे पूर्व दिल्ली से ही फ़्रंकफ़र्ट की उड़ान में भी बाधा आ गई थी जिसके फलस्वरूप यात्रियों को दूसरी उड़न मुहैय्या करवाई गई|
इस एक प्लेन की कीमत २०० मिल्लियन $ बताई गई है २७ विमान ख़रीदे जाने हैं | पहले विमान के[ ९/१२] स्वागत में वाटर कैनन से सेल्यूट दिया गया था| बेशक यह अतिआधुनिक विमान है और कम खर्च वाला है लेकिन शुरुआत में ही तेल लीक +बैटरी में आग+कोंकपिट की खिड़की और ब्रेक में खराबी को लेकर विश्व भर में इन विमानों की उड़ान पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था जिसके लिए कंपनी ने मुआवजा देने की घोषणा भी की थी अभी वोह पुराना मुआवजा नही मिला है और यह और आर्थिक हानि हो रही है| ऐसे में इन प्लेन्स को खरीदने के लिए अरबों रुपयों का कर्ज [विदेशी मुद्रा में ]उठाया जा रहा है इस डील पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है|

सूडान में शांति+विकासके लिए प्रतिबद्धता को, व्हाईट हाउस में, दोहराया गया

व्हाईट हाउस में साउथ सूडान जोङ्ग्लेइ , [ Jonglei, ] के हालत पर चर्चा हुई | नॅशनल सिक्यूरिटी स्टाफ सीनियर डायरेक्टर फॉर डेवलपमेंट & डेमोक्रेसी गेले स्मिथ[ Gayle Smith], सीनियर डायरेक्टर फॉर मल्टीलेटरल अफेयर्स ७ ह्यूमन राइट्स स्टीव पोम्पेर [ Steve Pomper,] के साथ प्रेजिडेंट के सहायक +अफ्रीकन मामलों के ग्रांट टी हर्रिस [ Grant T. Harris] इस चर्चा में शामिल हुए | जनजागरण के लिए मानव अधिकारों और उनके हनन पर मानावधिकारियों + एडवोकेट्स के विचार भी आमंत्रित किये गए |सूडान और साउथ सूडान में शांति+विकास+के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया |

साड़े सात लाख बच्चों को,प्रति वर्ष,डायरिया के अभिशाप से बचाने के लिए यूं एन ओ १९ नवम्बर को विश्व टायलेट डे मनायेगा

साड़े सात लाख बच्चों की डायरिया से ,प्रति वर्ष, मृत्यु के अभिशाप को दूर करने के लिए यूं एन ओ १९ नवम्बर को विश्व टायलेट डे[WorldToiletDay ] मनायेगा| यह हास्य का विषय नही है और नाही यह कोई व्यंग ही है वरन सामाजिक अभिशाप+ वैश्विक महामारी से लड़ाई का आगाज है
संयुक्त राष्ट्र संघ[ UNO ] द्वारा १९ नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाएगा| यूं एन ओ की जनरल असेंबली में बिना वोटिंग के इसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया | संघ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में ढाई अरब[ 2.5 billion ] के लिए प्रॉपर शौचालय नही है
यहाँ तक१.१ अरब [1.1 billion ] लोग खुले में मल त्यागने के लिए अभिशिप्त हैं|
खुले में मल त्यागने से प्रति वर्ष ७५०००० पञ्च साल आयू से कम के बच्चे काल का ग्रास बन जाते हैं | इस अभिशाप को दूर किया जाये तो डायरिया [ diarrhoea ] की महामारी में ३५%की कमी आ सकती है|इस बीमारी से मरने वाले प्रति वर्ष साड़े सात लाख बच्चों[५ साल से कम आयू] के जीवन की रक्षा की जा सकेगी|सिंगापुर+तजाकिस्तान आदि ने लोगों की सोच में बदलाव लाने+जल सुरक्षा के लिए भी आवाज उठाई

आयकर विभाग ने टैक्स अदा नही करने वाले 35,000 और लोगों को पत्र भेजे

आयकर विभाग ने इनकम टैक्स नहीं देने वाले 35,000 और लोगों को पत्र भेजे और विभाग ने अपनी सही आय का खुलासा करने और बकाया करों का भुगतान करने की अपील की
आयकर विभाग ने कर अदा न करने वाले 35,000 और लोगों को 22 जुलाई, 2013 को पत्र भेजे हैं । आंकड़ों के मिलान की कार्यवाही में विभाग को मिले परिणामों के अनुसार कर न अदा करने वाले करीब 12 लाख लोगों की पहचान की गई थी जिनमे से अब तक कुल 2 लाख 10 हज़ार उच्च प्राथमिकता वाले मामलों में पत्र जारी किये जा सके हैं|
विभाग द्वारा इससे उत्साहजनक बताया जा रहा है बड़ी संख्या में करदाताओं ने कर अदा करने के साथ-साथ आयकर रिटर्न भी जमा कराई हैं । लक्षित लोगों के आयकर रिटर्न और कर भुगतान की निगरानी करने के लिए एक अनुपालन प्रबंधन प्रकोष्ठ का भी गठन किया जा चुका है । संबंधित मामलों में नोटिस जारी और जांच के लिए ऑनलाइन निगरानी तंत्र के माध्यम से न्यायाधिकार पहुंच प्राधिकरणों पर भी इस सूचना को उपलब्ध कराया जा रहा है । सरकार ने सभी करदाताओं से एक बार फिर से अपील की है कि वे अपनी आय का सही ब्यौरा दें और उचित कर अदा करें ।