Ad

Category: Crime

उपवास के ३ सरे दिन “आप” ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

उपवास के ३ सरे दिन "आप" ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

उपवास के ३ सरे दिन “आप” ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

आम आदमी पार्टी ने आज उपवास स्थल से एक विडियो जारी की है इसमें दो बुजुर्ग महिलाओं ने बिजली के बिलों को लेकर मुख्य मंत्री शीला दीक्षित के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया है|इस विडियो में आप के नेता मनीष शिशोदिया ने दो महिलाओं की व्यथा को कवर किया है |इन महिलाओं के अनुसार निर्धन परिवार में लगे बिजली के मीटर के लिए बेहिसाब बिल वसूले जा रहे हैं एक महिला के अनुसार ३१००० देने के बाद भी पुनः १३००० का बिल भरने के विवश किया गया |एक महिला ने बताया कि आचार के साथ रोटी खाकर बिल के लिए पैसे जुटाए तो दूसरी उपभोक्ता के अनुसार उन्होंने ब्याज पर पैसा लेकर बिल का भुगतान किया है|इन्होने मुख्य मंत्री पर गरीबों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाते हुए सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने की घोषणा की|एक उपभोक्ता ने तो रोते रोते यहाँ तक कहा कि जब सरकार से कुछ नहीं हो रहा तो शीला दीक्षित क्यूं १५ साल से मुख्य मंत्री बनी हुई है|इनकी व्यथा सुन कर द्रवित हुए आप के नेता ने आम आदमी के हित में व्यवस्था परिवर्तन के लिए रिवोल्ट को जरुरी बताया |
उपवास के तीसरे दिन आज अरविन्द केजरीवाल की स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी की गई|इसके अनुसार उनका स्वास्थ्य स्थिर है|इसकी जानकारी स्वयम केजरीवाल ने देते हुए लम्बी लड़ाई लड़ने का एलान किया |
पत्रकारों द्वारा इस अनिश्चितकालीन उपवास स्थल पर लोगों की कमी पर प्रश्न किया गया तो उपवास पर बैठे नेताओं ने कहा कि यहाँ भीड़ कि जरुरत नहीं है कार्यकर्ता घरों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल और मनीष शिशोदिया ने प्रदेश सरकार की खामियों पर जम कर प्रहार किये|उन्होंने शीला दीक्षित को एक बार फिर बिजली कंपनियों का दलाल बताते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में उनके पास पर्याप्त सबूत हैं और कोई भी मान हानि के मुकद्दमे का सामना करने को तैयार हैं |उन्होंने कहा कि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर तेजिंदर खन्ना के अनुसार बिजली कंपनियों को ३०००० करोड़ रुपयों का प्रॉफिट हुआ जबकि मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के अनुसार कंपनियों को २०००० करोड़ का घाटा हुआ है|
अपने ऊपर अराजकता [एनार्की] फैलाने के आरोपों के जवाब में उपवास के प्रमुख ने कहा कि यह सच्चाई और झूट की लड़ाई है|सच्चाई की जीत के लिए अगर अराजकता होती है तो यही सही|काउंसिलर विनोद कुमार बिन्नी+एक्टिविस्ट किरण+संजय सिंह+ एडवोकेट प्रशांत भूषण +आदि के योगदान का भी उल्लेख किया गया कार्यक्रम में रोचकता बनाये रखने के लिए एक ग्रुप यह पैरोडी गीत गा रहा था

बिजली पानी के बिल बहुत दिए बधाई रे ,जनता की दुश्मन बन गई शीला ताई रे

जूनियर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज में मेडिकल सेवाओं को सुबह ठप्प किया:P G M Entrance Examination

 जूनियर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज में मेडिकल सेवाओं को सुबह ठप्प किया:P G M Entrance Examination

जूनियर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज में मेडिकल सेवाओं को सुबह ठप्प किया:P G M Entrance Examination

उत्तर प्रदेश में पी जी एम् प्रवेश परीक्षा को अनिवार्य किये जाने के विरोध में जूनियर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज में मेडिकल सेवाओं को आज सुबह ठप्प कर दिया| इलाज के लिए मरीज परेशान घूमते रहे|छात्र नेताओं के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने एम् बी बी एस की परीक्षा के पश्चात आवश्यक प्रवेश परीक्षा के अलावा एक और प्रवेश परीक्षा अनिवार्य कर दी है यह मेडिकल छात्रों का उत्पीडन है और पी जी एम् करने वाले मेडिकल छात्रों को हतोत्साहित करने का प्रयास है| इस अवसर पर बताया गया कि राजधानी लखनऊ में पिछले पञ्च दिनों से डाकटर हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं आया है|

उपवास के ३सरे दिन अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य स्थिर:सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समर्थको की संख्या १,१२,४७८ हुई

उपवास के ३सरे दिन अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य स्थिर:सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समर्थको की संख्या १,१२,४७८ हुई

उपवास के ३सरे दिन अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य स्थिर:सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समर्थको की संख्या १,१२,४७८ हुई

बिजली +पानी के बिलों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किये सविनय अवज्ञा आन्दोलन को दिल्ली के हर कोने से समर्थन मिलना जारी है|.आन्दोलन के तेसे दिन की शुरुआत में समर्थकों की संख्या 1,12,478 बताई गई है|बीते दिन याह आंकड़ा 75,737 था |पार्टी के संयोजक “अरविन्द केजरीवाल” का स्वास्थ्य स्थिर बताय गया है |उनके स्वास्थ्य के सभी मापदंड सामान्य हैं!
दिल्ली में हर क्षेत्र के लोग शीला दीक्षित और निजी कम्पनियों के भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़े हो रहे हैं,जिसके कारण बिजली पानी के दामों में अनुचित वृद्धि हुई थी.
बिजली पानी के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ छेड़े आन्दोलन ने आज २५ मार्च सोमवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर लिया है,पार्टी प्रवक्ता के अनुसार हज़ारों लोगों ने बिल न भरने का आश्वासन देकर आन्दोलन का समर्थन किया.,जिनकी कुल संख्या 1,12,478 गिनी गयी ! इस पत्र के द्वारा लोग शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए दवाब बना रहे है, जिससे दैनिक उपभोग की वस्तु पानी और बिजली के दाम बढ़कर आम आदमी की जेब में आग लगा रहे हैं|.
264 असहयोग केन्द्रों पर लगभग 7000 कार्यकर्ता दिन रात लगातार काम कर रहे हैं ,और दिल्ल्ली के कोने कोने में लोगों को जागरूक करने का समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं| दिल्ली सरकार निजी कम्पनियों के साथ मिलकर लोगों को लूट रही है.बताया जा रहा है कि औरतें जो इस दाम बढोतरी से सबसे ज्यादा दुखी हैं, अपना समर्थन बड़ी संख्या में दे रही है!

चौ. अजित सिंह की चौधराहट पर चहुँ और से हमला :पोलिटिकल बारगैनिंग पावर प्रभावित हो सकती है

हवाई जहाज़ों के मंत्रालय का सुख भोग रहे चौधरी अजित सिंह को अपने गढ़ वेस्टर्न यूं पी में पूरी तरह से घेरने की तैय्यारी शुरू हो गई है| चौधरी चरण सिंह के वारिस अजित सिंह के पारंपरिक राजनीतिक हितों पर एटैक किये जाने लग गए हैं जाहिर है इनकी चौधराहट और सत्ता के लिए बारगैनिंग [मोल भाव] पावर भी प्रभावित हो सकती है|मेरठ में एयर पोर्ट+गन्ना के बकाये का भुगतान + बकाये पर ब्याज+हाई कोर्ट की बेंच +जाट आरक्षणजैसे मुद्दे इनके हाथ से निकलते जा रहे हैं|यहाँ तक के पांच सांसदों के बल पर सिविल एविएशन मंत्रालय में बैठने वाले चौधरी अजित सिंह के सांसद देवेन्द्र नागपाल और सांसद श्रीमती सारिका की बगावत उजागर हो चुकी है |[५-२=३]
सिविल एविएशन मंत्री बनने के बाद से ही संसद में इनके पुराने मित्रों ने भी कहा था के चौ. अजित सिंह ने गलत मंत्रालय चुन लिया है गलती के अब परिणाम भी आने लग गए हैं|अभी तक ऍफ़ डी आई की नीति के उत्साह जनक परिणाम नहीं है|एयर लाइन्स की दुर्घटनाएं और स्टाफ की नाराज़गी कंट्रोल नही हुई है|इसके अलावा प्रदेश में भी स्थिति कोई उत्साह वर्धक नहीं है|प्रदेश में इनके ९ विधायक हैं जिनकी उपस्थिति से पार्टी को कोई लाभ होता नहीं दिख रहाशायद इसी लिए प्रदेश सरकार में रालोद का कोई प्रभावी दखल दिखाई नहीं दे रहा |

चौ. अजित सिंह की चौधराहट पर चहुँ और से हमला :पोलिटिकल बारगैनिंग पावर प्रभावित हो सकती है

चौ. अजित सिंह की चौधराहट पर चहुँ और से हमला :पोलिटिकल बारगैनिंग पावर प्रभावित हो सकती है


[१]इस केन्द्रीय मंत्रालय के जरिये केन्द्रीय मंत्री ने . उत्तर प्रदेश में [११]एयर पोर्ट्स और वर्कशाप्स के माध्यम से पैर ज़माने का प्रयास किया|प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी बेशक केंद्र में सरकार को बाहर से सहयोग दे रही है मगर प्रदेश में कांग्रेस के साथ ही अजित सिंह के दल रालोद को भी बाहर ही रखने को हर संभव प्रयास कर रही है|इसी कड़ी में प्रदेश में प्रस्तावित नए एयर पोर्ट्स के लिए फ्री में जमीन देने में आये दिन आनाकानी की जा रही है|
[२]हाई कोर्ट की बेंच मेरठ में लाने के लिए किये जा रहे सारे प्रयासों पर प्रदेश सरकार ने पानी फेर दिया|
चौ. अजित सिंह की चौधराहट पर चहुँ और से हमला :पोलिटिकल बारगैनिंग पावर प्रभावित हो सकती है

चौ. अजित सिंह की चौधराहट पर चहुँ और से हमला :पोलिटिकल बारगैनिंग पावर प्रभावित हो सकती है


[३]गन्ना किसानो की लड़ाई के लिए सरदार वीरेंदर मोहन[वी एम्] सिंह पीली भीत से मेरठ आ गए हैं और कमिश्नरी पार्क में किसान धरने के नित नए रिकार्ड बना रहे हैं | गौरतलब है के गन्ना छेत्र जिसे शुगर बाऊल भी कहा जाता है यह चौ. अजित सिंह की राजनीति की रीड मानीजाती है| इसी रीड को बचाने के लिए रालोद छोटे मोटे ज्ञापन जारी करता रहता है |प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा में आता रहता है लेकिन सरदार वी एम् सिंह के धरने के साथ बेशक रालोद ने दूरी बना रखी है लेकिन इस धरने से अब खाप भी जुड़ने लग गई हैं|लम्बे खींचे जा रहे इस धरने का शायद उद्देश्य भी यही लग रहा है|
[४]जाट आरक्षण के लिए दिल्ली में किसान और जाट चौ. अजित सिंह के बगैर इकट्ठे हो रहे हैं |यहाँ तक [शायद पहली बार] चौ. अजित सिंह के पुतले सवयम जाटों द्वारा जलाये गए हैं| नाराज जाटों को पुचकारने केलिए चौ. अजित सिंह के युवा और उत्साही पुत्र और मथुरा से रालोद के सांसद जयंत चौधरी आगे आ गए हैं और उन्होंने मोदी नगर में जाट आरक्षण के लिए पार्टी का समर्थन देने का आश्वासन दे दिया है|
[५] लास्ट बट नोट दी लीस्ट रालोद के पांच सांसदों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई है|इसमें शायद न्रेतत्व की कमी भी कही जा सकती है|रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान का कहना है के पार्टी न्रेतत्व ने अमरोहा से सांसद देवेन्द्र नागपाल का टिकट काट दिया है इसीलिए अब नागपाल अपने लिए दूसरी पार्टी तलाश रहे हैं| इसके अलावा हाथरस से एस सी कोटे से श्रीमती सारिका का भी दूसरी पार्टी से राजनीतिक प्रेम उजागर हो चुका है|अब स्वयम चौ, अजित सिंह उनके पुत्र जयंत सिंह [मथुरा]के अलावा ले देकर बिजनौर से संजय सिंह चौहान[पूर्व उपमुख्य मंत्री के पुत्र] ही बचते हैं| यहाँ यह कहना अनुचित नहीं होगा की केंद्र में सत्ता रुड यूं पी ऐ एक एक सांसद के समर्थन के लिए जोर लगाया जा रहा है इस संकट की घड़ी में उसके एक घटक के दो सांसद एक झटके में अलग होने से सत्ता में बारगेनिंग की पावर तो प्रभावित हो सकती है

अरविन्द केजरीवाल जी मुलायम सिंह यादव से सबक लो : उपवास के साथ मित्र भी बनाओ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

नई पार्टी

आप

का एक नया नया नेता

ओये झल्लेया ये माननीय मुलायम सिंह को क्या हो गया ?पश्चिमी महाराष्ट्र [ वाल्वा गांव] में स्वतंत्रता सेनानी और राज्य में सहकारिता आंदोलन के अग्रणी नागनाथ अन्ना नायकवडी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए और कहने लगे कि एक पार्टी के राज करने का समय गुजर चुका है और अब भविष्य गठबंधन सरकार का ही है।ओये हमने अभी राजनीती शुरू ही करी है कि हमारे रास्ते में रोड़े डालने शुरू कर दिए |हमारे से दिल्ली दूर की जा रही है |

 अरविन्द केजरीवाल जी मुलायम सिंह यादव से सबक लो : उपवास के साथ साथ मित्र भी बनाओ+सहयोगी भी तलाशो

अरविन्द केजरीवाल जी मुलायम सिंह यादव से सबक लो : उपवास के साथ साथ मित्र भी बनाओ+सहयोगी भी तलाशो

झल्ला

ओ मेरे भोले बाऊ जी ये तो आपको पता है कि कांग्रेस की अध्यक्षता वाली यूपीए सरकार को बाहर से समर्थनदेने से आजिज आ चुके आपके इन माननीय ने पी एम् बनने की अपनी महत्वकांक्षा जाहिर की हुई है|ऐसे में महज 22 सांसदों के भरोसे तो पी एम् नहीं बना जा सकेगा| इसीलिए नए गठबंधन बनाने +नए सहयोगी तलाशने के लिए ऐसी कोड़ियां फैंकी जाती रही है |इसीलिए झल्लेविचारानुसार उपवास के साथ साथ वक्त बेवक्त के लिए मित्र भी बनाओ+सहयोगी भी तलाशो|

अरविन्द केजरीवाल का असहयोग और उपवास २सरे दिन भी जारी:पहले दिन ३६७४३ समर्थक आये

अरविन्द केजरीवाल का असहयोग और उपवास २सरे दिन भी जारी:पहले दिन ३६७४३ समर्थक आये

अरविन्द केजरीवाल का असहयोग और उपवास २सरे दिन भी जारी:पहले दिन ३६७४३ समर्थक आये

आम आदमी पार्टी (आप) के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल आज रविवार को दूसरे दिन भी लगातार उपवास पर रहे|
रामलीला मैदान व जंतर-मंतर की खुली जगह के स्थान पर उन्होंने इस आंदोलन के लिए यमुनापार की सुंदर नगरी की तंग गली को चुना है| आप की वेबसाइट पर पहले दिन के समर्थकों का आंकडा ३६७४३ दिखाया गया है|अरविंदकेजरीवाल के अनुसार उपवास तभी टूटेगा, जब दिल्ली वासियों के मन में बैठा सत्ता का डर निकल जाएगा।दिल्ली वासी भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक जुट हो जायेंगे| उन्होंने दिल्‍लीवासियों से अपील की है कि वे बिजली-पानी का बिल न भरें। दिल्ली में बिजली-पानी के नाजायज़ रूप से बढ़े बिलों के खिलाफ, जनता को एकजुट करने के लिए यह असहयोग आन्दोलन और उपवास का कार्यक्रम चलाया गया है|
आप के नेताओं का कहना है कि बिजली और पानी के नाजायज़ बिलों से दिल्ली के आम आदमी की ज़िन्दगी हलकान है. यह बिल बढ़ने का एक ही कारण है – भ्रष्टाचार. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी बिजली-पानी कंपनियों से मिली हुई हैं. वे जनता के हितों को बेचकर, बार बार बिजली पानी के दाम बढ़ा रही हैं. दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा चुप है या फिर विरोध का नाटक करती है.
सर्व विदित है कि २०१० में डीईआरसी के तत्कालीन चेयरमैन बरजिंदर सिंह ने बिजली के दाम कम करने का आदेश तैयार किया था, लेकिन दिल्ली कि मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने इसे रुकवा दिया | उस आदेश की प्रति दो साल से दिल्ली के बीजेपी नेताओं के पास थी लेकिन उनके विधायकों ने दो साल में एक बार भी इसे विधानसभा में नहीं उठाया. आज वो चुनाव के पहले विरोध का नाटक कर रहे हैं
ये . दोनों बड़ी पार्टियां बिजली-पानी की बड़ी बड़ी कंपनियों से मिली हुई हैं.श्री मति शीला ने दिल्ली में बिजली के दाम और बढ़ाने का निर्णय कर लिया है. उनका कहना है कि बिजली कंपनियों को २० हज़ार करोड़ का घाटा हुआ है. दिल्ली में ३५ लाख बिजली कनेक्शन हैं, अगर यह २० हज़ार करोड़ रुपया लोगों से वसूला गया तो औसतन हर परिवार को ५०००/- रूपए महीना अतरिक्त देने पड़ेंगे| आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली में नाटक खेला जाएगा कि डीईआरसी बिजली के दाम बढ़ाएगा, शीला दीक्षित चुनाव के पहले सब्सिडी देकर बिल कम करने का नाटक करेंगी, और भाजपा विरोध का नाटक करेगी. जनता पिसती रहेगी.इस अन्याय से लड़ने के लिए हमें महात्मा गांधी का बताया रास्ता नज़र आता है. वे कहते थे कि – “जो अन्यायपूर्ण कानून हो, उसका पालन मत करो. उसके बदले में सरकार जो सज़ा दे तो वह भी भुगतने को तैयार रहो.”
इस आन्दोलन में कुछ नया पन भी दिख रहा है|जनता से सीधे जुड़े बिजली पानी के मुद्दे को लेकर अबकी बार जंतर मंतर या राम लीला मैदान जैसे खुले स्थान को नहीं चुना गया [१] वरन यमुनापार की सुंदर नगरी की तंग गली को चुना गया है|शायद अरविन्द को एहसास हो गया है कि दिल्ली के तख्त तक पहुंचाने के लिए वोटों की सीडियां इन्ही गली मोहल्लों से होकर निकलती हैं|[२] अरविन्द केजरीवाल ने उपवास पर बैठने से पहले माथे पर बहुत बड़ा लाल टीका लगाया हुआ है शायद यह भाजपा के वोट बैंक के लिए चुम्बक का काम कर सकेगा|[३]पहले दिन ३६७४३ समर्थकों के जुटाने का दावा अपने आप में “आप” के उत्साह को बढाने के लिए पर्याप्त है |

एयर इंडिया के एक बोइंग के दो टायर ब्रस्ट हुए

एयर इंडिया के एक बोइंग के दो टायर ब्रस्ट हुए

एयर इंडिया के एक बोइंग के दो टायर ब्रस्ट हुए

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बेशक संसद में जीरो एक्सीडेंट का दावा किया है मगर हकीकत कुछ और ही है सरकारी कैरियर |एयर इंडिया के जहाजों की दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है| बेशक कोई बड़ी दुर्घटना बुक नहीं हुई है मगर दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ रही है अब २३ मार्च शनिवार को एयर इंडिया के एक बोइंग के असाम के डिब्रूगड़ मोहनबारी में सवा बारह बजे लैंडिंग करते समय दो टायर ब्रस्ट हो गए| इसमें सवार सभी ९० यात्री सुरक्षित हैं|आश्चर्य जनक रूप से मोहनबारी में टायर की मरम्मत करने वाले उपलब्ध नहीं हुए|

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

तालिबानी धमकी और ढेरों मुकद्दमो के बावजूद जनरल [रिटा]परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान लौट आये हैं आते ही उन्होंने अपने विरोधियों को सामने आने की चुनौती दे के कर सियासी जंग का एलान भी कर दिया| जनरल मुशर्रफ आज २४ मार्च रविवार को पाकिस्तान पहुंच गए। मुशर्रफ दुबई से एमिरात के जहाज़ से कराची पहुंचे। पाक पहुंचते ही उन्होंने कहा, ‘कौन कहता है कि मुशर्रफ पाकिस्तान आने से डरता है। आज मैं वापस आ गया हूं।’ पडौसी मुल्क में मई में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर जनरल का यह आगमन बेहद अहम माना जा रहा है| है। मुशर्रफ को अकबर बुग्ती और बेनजीर भुट्टो समेत कई मामलों में अग्रिम जमानत मिल चुकी है। तहरीक-ए-तालिबान ने धमकी दी है कि मुशर्रफ पाक आए तो वह उन्हें मारदिया जाएगा|
गौरतलब है कि जनरल मुशर्रफ ने तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों के खिलाफ सैन्य हमले कराकर उनसे नाराजगी मोल ली थी। भारत के विरुद्ध कारगिल युद्ध छेड़ा था|

एक करोड़ भारतीयों की पहली पसंद आर्थिक तंगी झेल रहे अमेरिका में स्थाई रूप बसना है:Question Mark On Indian Development

 एक करोड़ भारतीयों की पहली पसंद आर्थिक तंगी झेल रहे अमेरिका में स्थाई रूप बसना है:Question Mark On Indian Development

एक करोड़ भारतीयों की पहली पसंद आर्थिक तंगी झेल रहे अमेरिका में स्थाई रूप बसना है:Question Mark On Indian Development

बेशक भारत और चीन आर्थिक रूप से शक्तिशाली होते जा रहे हैं और अमेरिका आर्थिक तंगी का रौना रोने लग गया है इसके बावजूद अभी भी चीन और भारत जैसे विकासशील देशों के करोड़ों नागरिकों की पहली पसंद अमेरिका में बसना ही है| यह तथ्य गैलप सर्वे में दर्शाए गए हैं|
गैलप के ताज़ा सर्वेक्षण में बताया गया है कि दुनियाभर के 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग अमेरिका में बसना चाहते हैं|इसके १०% भारतीय हैं| यह भारत में विकास के दावों पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है|
इसके अलावा चीन के 1.9 करोड़ और नाइजीरिया के 1.3 करोड़ लोगों की समान पसंद है|
गैलप की ओर से किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा माइग्रेशन विशाल आबादी वाले चीन और भारत जैसे देशों से ही होगा।
ब्राजील एवं बांग्लादेश के 60-60 लाख लोग अमेरिका में स्थायी रूप से बसने की इच्छा रखते हैं।आश्चर्य जनकरूप से बड़ी आबादी वाले ईरान और पाकिस्तान से बहुत ज्यादा लोग इंट्रेस्टेड नही हैं|
पाकिस्तानी लोगों के लिए सऊदी अरब और ब्रिटेन पहली पसंद है| ईरानी लोगों की पहली पसंद जॉर्डन और लेबनान बताई गई हैं।
गैलप के मुताबिक अमेरिका में स्थायी रूप से बसने की इच्छा रखने वाले लोगों का प्रतिशत खास दिलचस्प है।
लाइबेरिया के 37 % लोग अमेरिका में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं। सियरा लियोन और हैती के 25 % लोग ऐसा चाहते हैं। अमेरिका में स्थायी रूप से बसने की इच्छा रखने वाले शीर्ष तीन देश अफ्रीकी महाद्वीप के हैं। दुनियाभर की 13 %युवा आबादी यानी करीब 63 करोड़ लोग अपना देश छोड़कर स्थायी रूप से किसी दूसरे देश में बसना चाहते हैं।गैलप सर्वे
दुनियाभर के 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग बसना चाहते हैं अमेरिका में
दुनियाभर के लोगों के लिए अमेरिका अब भी है बसने की पसंदीदा जगह
चीन के 1.9 करोड़ और नाइजीरिया के 1.3 करोड़ लोगों की पसंद अमेरिका

मुलायम सिंह यादव अब खुल्लम खुल्ला लाल कृषण आडवाणी से कांग्रेस के खिलाफ कुश्ती के दाव सीखने लग गए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये माननीय मुलायम सिंह यादव को क्या हो गया ?बुढापे में भी राजनितिक कुश्ती के लिए ताल ठौक रहे हैं|अच्छे खासे हसाड़े साथ रह कर सी बी आई का सुख भोग रहे थे|अब अचानक हमारे खिलाफ ही लंगर घुमाने लग गए| और तो और अपनी धुर्र विरोधी भाजपा से हाथ मिलाने में भी गुरेज नहीं कर रहे ओये अब तो खुल्लम खुल्ला लाल कृषण आडवाणी से हमारे खिलाफ कुश्ती के दाव सीखने लग गए हैं| ८० सांसदों वाली यूं पी के अखाड़े में हमें ही चित करने को डंड पैलने गए हैं |

 मुलायम सिंह यादव अब खुल्लम खुल्ला लाल कृषण आडवाणी से कांग्रेस के खिलाफ कुश्ती के दाव सीखने लग गए

मुलायम सिंह यादव अब खुल्लम खुल्ला लाल कृषण आडवाणी से कांग्रेस के खिलाफ कुश्ती के दाव सीखने लग गए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी अब आप जी ने भी तो बची खुची ३ सांसदों वाली रालोद के साथ मिल कर २२ सांसदों के नेता अखिलेश यादव की सरकार के खिलाफ यूं पी के दंगल में उतर आये हो|पीछे से २१ सांसदों वाली मायावती को भी लगा लिया है|ऐसे में सपा को भी तो अपने लिए नए समीकरण तलाशने जरुरी हैं| बकौल मुलायन सिंह यादव भय के बिना प्रीत’ नही होती सो पुत्र को सत्ता प्रेम सिखाने के लिए सत् के छिन्न जाने के भय भी दिखाते रहना जरुरी है| मैं ठीक हूँ या क्या में ठीक हूँ ?