Ad

Category: Crime

कलआना के चुभने वाले जुमले के अभिशाप से अब बाबु कल्चर मुक्त होगी:सिटिज़न चार्टर विधेयक को केबिनेट की मंजूरी

कल आना के चुभने वाले जुमले के अभिशाप से अब बाबु कल्चर मुक्त होगी| सिटिज़न चार्टर विधेयक को आज केबिनेट ने मंजूरी दे कर बेवजह काम लटकाने वाले सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दे दी गई है| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ७ मार्च ,गुरुवार को बेवजह काम टालने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। बिल को आगामी सप्ताह मंजूरी के लिए संसद में पेश किए जाने की संभावना है। इस विधेयक के दायरे में सरकार से सहायता प्राप्त एनजीओ भी होंगे।इस बिल के पास होने पर देश के हर व्यक्ति का यह अधिकार होगा कि उसे कोई भी सेवा एक उचित और तय समय सीमा में मिले इसके अलावा यदि उसे संबंधित सेवा से कोई शिकायत है तो उसका निपटारा भी एक निश्चित समय सीमा में हो जाए।

कलआना के चुभने वाले जुमले के अभिशाप से अब बाबु कल्चर मुक्त होगी:सिटिज़न चार्टर विधेयक को केबिनेट की मंजूरी

कलआना के चुभने वाले जुमले के अभिशाप से अब बाबु कल्चर मुक्त होगी:सिटिज़न चार्टर विधेयक को केबिनेट की मंजूरी


केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूर इस सिटिजन चार्टर विधेयक में आयकर रिटर्न+ पेंशन+जाति प्रमाणपत्र+ जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र+ पासपोर्ट +आदि महत्वपूर्ण सेवाओं को शामिल किया गया है|इसके तहत तय समयसीमा के भीतर काम न होने पर

प्रतिदिन 250 रुपये से लेकर अधिकतम 50 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।

इसकी रिकवरी के स्रोत का अभी खुलासा किया जाना शेष है|
मध्य प्रदेश+ बिहार + दिल्ली समेत देश के अनेकों राज्यों में ये कानून पहले से ही लागू है।
गौरतलब है कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन वाले समाजसेवी अन्ना बाबु राव हजारे ने अपने आंदोलन के दौरान इस बात पर खासा जोर दिया था कि जन लोकपाल बिल के तहत सिटीजन चार्टर को शामिल किया जाए ताकि आम जनता परेशान होने के बजाय तय समयसीमा के भीतर अपना काम करवा सके। सिटीजन चार्टर बिल को 2011 में संसद में पेश किया गया था जिसे बाद में संसदीय स्थायी समिति के पास भेजा गया था।

अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

 अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

एयर इंडिया के पायलेट्स आज कल लाईम लाईट में आ रहे हैं लेकिन अब ये नकारात्मक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध हो रहे हैं|पायलेट के रैप सॉंग का मसला अभी ठंडा पड़ा नहीं की अब एक और पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने और अनाधिकृत यात्री को एयर होस्टेस की सीट पर यात्रा का सम्मान देने के आरोप लगे हैं|
एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने पायलट के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस आरोप में पायलट को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है|नतीजतन आरोपी पायलट को ग्राउंड ड्यूटी करनी पड़ रही है|
एयर इंडिया की फ्लाइट २ मार्च को दिल्ली से कोलकाता जा रही थी। फ्लाइट में सीटें फुल थी फ्लाइट के टेक ऑफ होने से ठीक पहले एक एयर होस्टेस ने देखा कि उसकी सीट पर कोई पैसेंजर बैठा है। एयर होस्टेस ने उस पैसेंजर से सीट खाली करने को कहा इस पर उसने अपना परिचय कस्टम आफिसर के रूप में देकर कहा कि उसे इस सीट पर फ्लाइट के पायलट ने बैठाया है।
एयर होस्टेस तुरंत कॉकपिट में गई और पायलट से कहा सुनी हुई इसी बीच कहा जा रहा है कि प्रोवोकेशन से दोनों के बीच असामाजिक डायलाग्स का आदान प्रदान भी हुआ |
रात को दिल्ली आने पर एयर होस्टेस ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को अपनी शिकायत दी।

आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने पोलिसिंग में व्यापक सुधारों की जरुरत को स्वीकार किया

आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने पोलिसिंग में व्यापक सुधारों की जरुरत को स्वीकार किया

आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने पोलिसिंग में व्यापक सुधारों की जरुरत को स्वीकार किया

पोलिस के आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने कल कार्यभार संभाला और आज बुध वार ६ मार्च को अधिकारियों के साथ मीटिंग की और यह स्वीकार किया कि मेरठ पोलिस में व्यापक सुधारों की जरुरत है|आई जी जोन ने यह माना कि एन सी आर से लगा होने के कारण यहाँ सुरक्षा की जरूरतें और समस्याएं कुछ अलग किस्म की हो सकती हैं इस सबके बावजूद अपराध पर नियंत्रण करना प्राथमिकता होगी|पोलिस लाईन में आयोजित इस मीटिंग में उन्होंने ज़ोन में क्राईम के प्रकार +छेत्र और उनसे जुडी समस्यायों के विषय में जानकारी ली | उनके साथ डी आई जी के सत्यानारायण और दुसरे पोलिस अधिकारी भी उपस्थित थे|

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. .यु. मु एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. यु मु..एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक हक़ की निर्मम हत्या के आरोपी राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग आई. यु मु..एल. ने उठाई

पोलिस उपाधीक्षक जियाउल हक़ की ड्यूटी पर निर्मम हत्या के आरोपी पूर्व खाद्य एवं रसद मंत्री और वर्तमान में निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की तत्काल गिरफ्तारी की मांग इंडियन युनियन मुस्लिम लीग ने उठाई है|मोहम्मद उवेस एडवोकेट द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन में यह मांग उठाई गई है|नईम अंसारी के न्रेतत्व में कचहरी परिसर पहुंचे लीग के सदस्यों ने मुस्लिम उत्पीडन के विरुद्ध भी आवाज़ उठाई प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित बलीपुर में हाल में हुए तिहरे हत्याकांड में मारे गए तत्कालीन ग्राम प्रधान नन्हे यादव तथा उनके भाई सुरेश के परिजनों से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पीड़ित परिजनों ने सीबीआई जांच तथा मदद की जो भी मांगें रखी थीं, उन्हें सरकार ने बिना वक्त गंवाए पूरा किया है।इससे पूर्व प्रदेश मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कुंडा का दौरा किया और डी एस पी हक़ की विधवा की मांग पर केस को सी बी आई को दिए जाने की घोषणा के साथ उन्हें सम्मान जनक नौकरी देने का आश्वासन दे दिया है|

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने संसद में कृषि क़र्ज़ माफी योजना के कार्यान्वन में घोटालों के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने संसद में कृषि क़र्ज़ माफी योजना के कार्यान्वन में घोटालों के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने संसद में कृषि क़र्ज़ माफी योजना के कार्यान्वन में घोटालों के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया

कृषि क़र्ज़ माफी योजना के कार्यान्वन पर लगे घोटाले के आरोपों पर तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने राज्यसभा को आश्वस्त किया कि इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, | विपक्ष के साथ सरकार के सहयोगी लालू प्रसाद यादव ने भी सदन में चर्चा कराने और दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग उठाई |
सीएजी रिपोर्ट पर आज भी संसद में जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी कार्रवाई शुरू होते ही इस मुद्दे पर दोनों सदनों में प्रश्नकाल रोककर चर्चा की मांग करने लगी। हंगामे की वजह से दो बार राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित भी करनी पड़ी।
हंगामे के चलते प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने सीएजी रिपोर्ट पर सरकार पर निशाना साधा और गड़बड़ी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी घोटाले से देश शर्मसार हुआ है। दोनों सदनों में चेयर पर्सन ने कैग की रिपोर्ट को पी ऐ सी के समक्ष रखे जाने को आवश्यक बताते हुए इस पर फ़िलहाल चर्चा पर रोक लगाई|परन्तु ही इस विषय में आर बी आई द्वारा जरी दिशा निर्देश और उनकी अवहेलना को बार बार उठाया जाता रहा| वरिष्ठ सदस्य नजमा हेपतुल्लाह ने इस विषय में तत्काल कार्यवाही की मांग उठाई|संजय निरुपम ने जांच के विस्तृत दायरे का हवाला देते हुए सरकर के बचाव का प्रयास किया|
दूसरी तरफ कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि कर्ज माफी में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है और अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई होगी।

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ एक एतिहासिक शहर है |यहाँ के विकास के लिए बातों की और बड़ी बड़ी बातें करने वालों की कोई कमी नहीं है|एक ढूंढो हज़ार मिल जायेंगे लेकिन यहाँ नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे जख्म भरने के लिए कोई तैयार नहीं है|छावनी परिषद् और नगर निगम की तो छोड़ो मिलिट्री इंजीनीयरिंग सेवा की सड़कें भी केवल मार्च महीने का इंतज़ार तो करती हैं मगर उसके बाद फिर अपनी बेनूरी पर रोने को विवश हो जाती हैं|यात्रियों+वाहनों का दुर्घटना आम हो चला है|ऐसा ही कुछ पॉश साकेत में एक गड्डे में फंसा यह ट्रक बयान कर रहा है |दूसरे चित्र में गंगा नगर में नाला बेहाल दिख रहा है|

नौसेना के 5 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त चेतक हेलीकॉप्टर के चालक दल के दो सदस्य अभी भी लापता :तलाश जारी

नौसेना के 5 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त चेतक हेलीकॉप्टर के चालक दल के दो सदस्य अभी भी लापता :तलाश जारी

नौसेना के 5 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त चेतक हेलीकॉप्टर के चालक दल के दो सदस्य अभी भी लापता :तलाश जारी

विशाखापत्तनम बंदरगाह के पास 5 मार्च मंगलवार को नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।चालक दल के दो सदस्य लापता बताये जा रहे हैं|इनके लिए तलाश जारी है|
नेवी अधिकारियों के अनुसार हेलीकॉप्टर में उस समय चार लोग सवार थे।चालक दल के दो सदस्यों को तुरंत बचा लिया गया, गोवा के पणजी में भी इसी तरह का हादसा बीते वर्ष हुआ था, जिसमें दो पायलट समेत तीन नौसेना कर्मियों की दुखद मौत हो गई थी।

भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी को संयम में रहने का आज पुरूस्कार मिला :Varun Gandhi Exonerated

भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी को संयम में रहने का आज पुरूस्कार मिला :Varun Gandhi Exonerated

भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी को संयम में रहने का आज पुरूस्कार मिला :Varun Gandhi Exonerated

भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी को संयम में रहने का आज पुरूस्कार मिल गया | भड़काऊ भाषण के दूसरे मामले में भी आज ५ मार्च , मंगलवार को उन्हें बरी कर दिया गया है|
पीलीभीत की अदालत के न्यायाधीश अब्दुल कयूम ने यह फैसला सुनाया है| वरुण गांधी को साक्ष्यों के अभाव में बरी किया गया है|
अदालत ने जब वरूण गांधी को बरी करने का फ़ैसला सुनाया तब वरूण अदालत में मौजूद थे. फ़ैसले के बाद वरूण शांत भाव से अदालत से बाहर निकले.
शुरू से ही वरुण कहते आ रहे हैं कि जिस सी डी के आधार पर मुकद्दमा दर्ज़ हुआ है उसे छेड़ चाड करके उनके विरुद्ध बनाया गया है|
इस सी डी के अलावा वरूण ख़िलाफ़ पेश किये गए गवाह भी मुकर गए , पुलिस कर्मियों का बयान भी बदलता रहा है|
स्वर्गीय संजय गाँधी और संसद मेनका गाँधी के पुत्र वरुण गांधी पर 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान एक ख़ास समुदाय के खिलाफ़ भड़काऊ भाषण देने का आरोप था|वरुण के विरुद्ध वर्ष २००९ के १७ और १८ मार्च को दो प्राथमिकी [ऍफ़ आई आर]दर्ज़ की गई थी वरुण गांधी के कोर्ट के सामने समर्पण करने के पश्चात उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था|वरुण पर एन एस ऐ लगा कर जेल में भेजा गया | वर्ष २००९ की मई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनएसए हटा लिया गया था और जेल में 19 दिन रहने के बाद उन्हें ज़मानत दे दी गई|
इन सभी विवादों के बावजूद वरुण गांधी ने पीलीभीत संसदीय सीट का चुनाव जीता मगर उन्हें पार्टी प्रचार से अलग रखा गया . अब वे दोनों आरोपों में दोषमुक्त ठहराए जा चुके हैं.ऐसे में २०१४ के चुनावों में विशेष कर उत्तर प्रदेश में इनका उपयोग किया जा सकेगा |[FILE PHOTO]

कृषि ऋण माफी योजना के अमल में गंभीर अनियमितताओ को उजागर करने वाली कैग की रिपोर्ट पर भाजपा ने जांच की मांग उठाई

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की किसानों की कर्ज माफी के लिए केंद्र सरकार की योजना में अनियमितताओं की ओर इशारा करती रिपोर्ट को चौंकाने वाली करार देते हुए प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने मामले में तत्काल सीबीआई जांच कराने की मांग की है।भाजपा ने आरोप लगाया है कि पात्र किसानो के बजाय अज्ञात अपात्रों को इसका लाभ दिया गया |

 कृषि ऋण माफी योजना के अमल में गंभीर अनियमितताओ को उजागर करने वाली कैग की रिपोर्ट पर भाजपा ने जांच की मांग उठाई

कृषि ऋण माफी योजना के अमल में गंभीर अनियमितताओ को उजागर करने वाली कैग की रिपोर्ट पर भाजपा ने जांच की मांग उठाई


भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऐसे वंचित पात्र किसानों का 31 मार्च 2013 तक का बकाया कर्ज भी तत्काल माफ किया जाना चाहिए उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि टेस्ट चेकिंग के अधर पर प्रस्तुत कैग की रिपोर्ट में अनियमितताएं सामने आई हैं और सरकार को इस मामले में सभी 3.5 करोड़ खातों की सीबीआई जांच करानी चाहिए।
वर्ष 2008 में शुरू की गई कृषि ऋण माफी तथा ऋण राहत योजना की लेखा परीक्षा संबंधी कैग की मंगलवार को संसद में पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि नौ राज्यों में लेखा परीक्षा जांच में 9334 खातों में से 1257 (13.46 प्रतिशत) खाते वे थे जो कि योजना के तहत लाभ के पात्र थे, लेकिन जिन्हें ऋण देने वाली संस्थाओं द्वारा पात्र किसानों की सूची तैयार करते समय शामिल नहीं किया गया। जावड़ेकर ने कहा कि कैग ने 3.5 करोड़ खातों में से केवल 90 हजार की पड़ताल की है और तब ये नतीजे निकले हैं। सभी खातों की जांच में और अधिक अनियमितताएं सामने आ सकती हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय बन गयी है। [१]राष्ट्रमंडल खेल घोटाला[२] 2जी घोटाला[३]कोयला घोटाला[४] हेलीकॉप्टर घोटाला और अब [५]किसानों को कर्ज माफी योजना में घोटाला सामने आया है जिसमें अनेक अपात्र लोगों ने फायदा उठाया जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ।
संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में लागू की गई कृषि ऋण माफी योजना के अमल पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए लेखा परीक्षक कैग ने कहा है कि कई मामलों में उन किसानों को फायदा पहुंचाया गया जो इसके हकदार नहीं थे तथा कई मामलों में लाभ के पात्र किसानों को वंचित रखा गया।कैग ने संबंधित अधिकारियों और बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। इस योजना पर कैग की रिपोर्ट आज संसद पटल पर रख दी गई है | इसमें कहा गया है कि उसने जितने खातों की जांच की उनमें 22 % से अधिक मामलों में चूक या गड़बड़ी हुई जिससे इस योजना के क्रियान्वयन पर गंभीर चिंता होती है।रिकॉर्डों से छेड़-छाड़ का हवाला देते हुए कैग ने सुझाव दिया है कि वित्तीय सेवा विभाग को ऐसे मामलों की समीक्षा करनी चाहिए और गलती करने वाले अधिकारियों और बैंकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
जावडेकर ने कैग की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कई मामलों में जिन किसानों ने गैर कृषि उद्देश्य से ऋण लिया था या जिनका ऋण इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने योग्य नहीं था उन्हें लाभ पहुंचाया गया है।

घनी आबादी वाले शहरी छेत्र में व्यापारी नेता के घर में लाखों की डकैती

घनी आबादी वाले शहरी छेत्र में लाखों की डकैती

घनी आबादी वाले शहरी छेत्र में लाखों की डकैती

[मेरठ] घनी आबादी वाले शहरी छेत्र भी अब डकैतों के निशाने पर आ गए हैं|ऐसे ही सराय लाल दास में व्यापारी सुभाष मांगलिक के घर को निशाना बनाया गया |वृद्धा को बुरी तरफ पीट कर आतंकित करके लाखों रुपयोंकी लूट को अंजाम दिया गया|
थाना दिल्ली गेट के लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट साबुन व्यापारी और व्यापारी नेता सुभाष मांगलिक सुबह कोटला में अपनी दुकान पर चले गए पत्नी सविता पूजा पर बैठ गई|इसी बीच दरवाजे पर नोकिंग हुई खोलने पर समाने दो नकाब पोश दिखाई दिए|उन्होंने सविता को धक्का दिया और मकान के अन्दर घुस गए| विरोध करने पर वृद्धा को बुरी तरह से मारा गया |प्राप्त जानकारी के अनुसार ८००००/=की नकदी और ढाई तीन लाख के जेवर लूटे गए हैं|