Ad

Category: Crime

कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ने का फरमान

कश्मीरी विस्थापितों की वापिसी के लिए अभी ब्यान बाज़ी चल ही रही है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने कश्मीरी पंडितों को सात दिन के अंदर वादी छोड़ने का फरमान सुनाया है।
लेकिन आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों गुटों ने कश्मीरी विस्थापितों को सुरक्षा का यकीन दिलाया है कि इस धमकी को गंभीरता से न लिया जाए । यह किसी सुरक्षा एजेंसी की कश्मीरी पंडितों और कश्मीरी मुस्लिमों के बीच मतभेद पैदा करने की साजिश है। विभिन्न आतंकी संगठनों के साझा मंच यूनाइटेड जेहाद काउंसिल और हिजबुल मुजाहिदीन के सुप्रीमो सल्लाहुदीन ने भी कश्मीरी पंडितों को मिली इस धमकी की निंदा करते हुए इसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की साजिश करार दिया है।
आतंकी संगठन ने यह धमकी पोस्टर लगाकर नहीं बल्कि डाक के जरिये एक खत भेजकर दी है। यह खत बडगाम जिले के शेखपोरा इलाके में कश्मीरी पंडितों के लिए बनाई गई आवासीय कॉलोनी के अध्यक्ष के नाम भेजा गया है। जैश कमांडर जुबैर ने इस खत में कश्मीरी पंडितों को सात दिन के अंदर कश्मीर छोड़ने का फरमान सुनाया है। खत में कश्मीर में गैर इस्लामिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जेहाद को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। इस धमकी के बाद न सिर्फ शेखपोरा में बल्कि वादी के अन्य हिस्सों में रह रहे कश्मीरी पंडितों में भी भय पैदा हो गया है।
इस धमकी के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर संदिग्ध तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

पूर्व राष्ट्रपति को लोन पर दे दिए १५० बेशकीमती राष्ट्रीय तोहफे

श्रीमति प्रतिभा पाटिल को अपने राष्ट्रपति के कार्यकाल में मिले बेशकीमती तोहफों को नए राष्ट्रपति को हेंड ओवर करने या तोशाखाना में जमा करवाने के बजाये अमरावती पहुंचा दिया गया है|इसने एक अन्य विवाद को जन्म दे दिया है| संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप का कहना है कि राष्ट्रपति को जो भी तोहफा मिलता है वह तोशखाना में जाता है। ये तोहफे प्रेजिडेंशियल इस्टेट और देश की जनता की संपत्ति होते हैं।:
प्रतिभा पाटिल की स्पेशल ड्यूटी पर रहे ऑफिसर ने मामले में सफाई दी। उन्होंने कहा कि इस तोहफों को लोन पर लिया गया है और प्रेजिडेंशियल इस्टेट जब चाहे इन्हें वापस ले सकता है।बताया जाता है कि पाटिल को अपने कार्यकाल के दौरान 150 से ज्यादा तोहफे मिले। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा से मिला एक तोहफा और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का सोने का छोटा प्रतीक भी शामिल है।
ऐसा बताया जा रहा है कि इन सभी तोहफों को अमरावती के विद्याभारती कॉलेज के म्यूजियम में रखा जाएगा। इस कॉलेज ट्रस्ट को पाटिल का परिवार संचालित करता है। सूत्रों का कहना है कि प्रेजिडेंशियल इस्टेट ने इस ट्रस्ट के साथ एक आधिकारिक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस म्यूजियम में प्रतिभा पाटिल की राजनीतिक यात्रा को दिखाया जाएगा। संभावना है कि म्यूजियम इस साल दिसंबर महीने में खुलेगा।

१० जनपथ पर प्रदर्शन करने जा रहे अन्ना समर्थकों को रोका

बेशक अन्ना टीम ने अपने १६ महीने के आन्दोलन को नई दिशा देने के लिए १० दिनों के अनशन को आज समाप्त करने की घोषणा कर दी है मगर उनके समर्थकों का उत्साह अभी कम नहीं हुआ है अनशन के नौवें दिन शाम छ बजे यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गाँधी के निवास १० जनपथ की तरफ चल पड़े थे सतर्क सुरक्षा बल ने उन्हें काफी पहले रोक लिया। गुरुवार को हजारों की संख्या में अन्ना समर्थक शाम छह बजे इंडिया गेट पहुंचे। वहा साथ लाई मशाल जलाई। इसके बाद सभी ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कसम ली फिर मशाल व कैंडिल के साथ समर्थक इंडिया गेट से जंतर-मंतर की ओर रवाना हुए। कैंडिल मार्च में सिने जगत से अभिनेता अनुपम खेर,अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी भी शामिल हुए।

पुणे में फटे बमों में तकनीकी खराबी थी

बमों में तकनीकी खराबी थी इसीलिए पुणे में बुधवार की रात कोई बड़ी अनहोनी से बचाव हो गया\
विशेषज्ञों की राय के अनुसार अमोनियम नाईट्रेट वाले बमों में कलाई की घडी से धमाका किया जाता है गृह मंत्री आर आर पाटिल के अनुसार इन बमों में ऐ एन का प्रयोग हुआ है और किसी इलेक्ट्रोनिक्स डिवाईस से विस्फोट किया गया है| कुछ दिन पूर्व यरवदा जेल में मारे गए इन्डियन मुजाहिद्दीन के कतील सिद्दीकी का बदला लेने के लिए धमकी भी दी जाचुकी है| इसीलिए इसे आई एम् के साथ भी जोड़ कर देखा जा रहा है|
धमाकों में एक मात्र घायल दयानंद पाटिल से पूछ ताछ की जा रही है|
बताते चलें की बुधवार की रात पुणे के जंगली महाराज रोड पर पांच सीरियल ब्लास्ट हुए थे शक की सुई इन्डियन मुजाहिद्दीन की तरफ घूम रही है चूँकि इन धमाकों में कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ इसीलिए इसके पीछे तकनीकी खामी बताई जा रही है

J

मेरठ का निकल रहा है दम क्योंकि यहाँ अपराधियों में बढ रहा है दम

यूं पी विशेषकर मेरठ का निकल रहा है दम क्योंकि अपराधियों में बढ रहा है दम
मेरठ में चोरों+लुटेरों+डकैतों ने नए डी आई जी का खैर मकदम=इस्तकबाल =वेलकम कर दिया है |लोग पोलिस वालों को रक्षा के धागे बाँध कर त्यौहार मना रहे थे और असामाजिक तत्व पोलिस की निष्क्रियता +अकर्मण्यता +अदूरदर्शिता का फायदा उठा कर शहर के चारों हिस्सों में माल असबाब समेटने में लगे रहे सेना के हवालदार +सेना के रिटायर्ड कर्नल+शिक्षिका+इंजीनियर को निशाना बनाया इसके साथ ही चैन +कुंडल+कड़े लूटते लूटते अब हार्ट आफ दी सिटी बेगम पुल पर एक सर्राफ के यहाँ धावा बोला गया है| |
इन्द्रप्रस्थ एन्क्लेव में हवलदार सी पी सिंह के मकान के ताले तोड़ कर ५००००/=नकद और जेवर चोरी किये गए
पल्लवपुरम[ जहां अभी हाल ही में पोलिस कप्तान ने मीटिंग कि थी ]में रिटायर्ड कर्नल रविन्द्र नारायण का ताला टूटा मिला | लाखों के मॉल की चोरी हो जाने की पुष्ठी की गई है|घर के अन्दर रखी शराब भी आराम से निर्विघ्न पी गई |गंगा सागर[गार्डेड] निवासी टीचर सिल्की वर्मा परिवार सहित घर में ही सोये थे की बुधवार की रात किसी समय चोर घर में आये और सेफ साफ़ कर गए|
बैंक कालोनी निवासी रिटायर्ड इंजिनीयर एस पी मित्तल की पत्नि आदर्श मित्तल सुबह आठ बजे मंदिर जा रही थी कि २ बाईक सवारों ने तमंचा दिखा कर कलाइयों से चूडियाँ उतरवा ली
बेगम पुल स्थित प्रवीण कुमार मित्तल की आकाश गंगा ज्वेलर्स पर बुधवार कि देर रात चार गेस कटर+चार गेस सिलेंदर्स+रस्सी आदि के साथ चोरों ने धावा बोला छह दरवाजे काट डालने के बावजूद सातवा द्वार काटने में असफल रहे और एक बड़ी चोरी होने से बच गई

एयर फ्रांस देगा भारतीय वृद्धा को ६००००/=क्षतिपूर्ति

एयर फ़्रांस द्वारा एक भारतीय वृद्धा को ६००००/=का हर्जाना दिया जाएगा| नई दिल्ली जिला उपभोक्ता मंच द्वारा ७३ वर्षीय श्रीमति रंजीत कौर पन्नू को राहत देते हुए एयर फ़्रांस से हर्जाना वसूलने का हकदार माना है|
अमेरिका से दिल्ली आते समय र्श्रीमति पन्नू का एक बेग [लगेज] एयर फ्रांस द्वारा कहीं मिसप्लेस कर दिया गया था जिसे प्राप्त करने के लिए उन्हें २ बार चंडीगढ़ से दिल्ली आना पडा और एक सप्ताह के बाद कुछ कम सामान के साथ फटा हुआ बेग मिला एयर फ्रांस द्वारा इसे टालने का प्रयास किया गया मगर श्रीमति पन्नू ने उपभोक्ता मंच का दरवाज़ा खटखटाया \अब मंच द्वारा क्षतिपूर्ति के आदेश दिए गए हैं\

सावधान हवा में अब एयर क्राफ्ट भी टकरा सकते हैं

हवाओं में बातें करने वाले जहाज़ अब हवाओं में ही आपस में टकरा भी सकते हैं|जी हाँ यूं एस ऐ में ऐसा ही एक हादसा होने से बाल बाल बच गया|तीन जेट एयर क्राफ्ट आपस में दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गए |इनमे सवार १९२ यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई |रीगन नॅशनल एअरपोर्ट पर मंगलवार को एक जहाज के लेंडिंग करने के समय दो जहाज़ उड़ान के लिए छोड़ दिए गए |यूं एस के इन एयर क्राफ्ट्स को दुर्घटना ग्रस्त होने से पहले ही बचा लिया गया \
फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा इस गलती की जांच की जा रही है

अमेरिकी जूते पर महात्मा बुद्ध की मूर्ति

अमेरिकी कंपनी आइकोन शूज द्वारा जूतों पर भगवान बुद्ध के चित्र लगा दिए गए हैं इससे तिब्बत और भूटान के बोद्धों ने कंपनी को पत्र और फेसबुक पर अपनी नाराज़गी दर्ज करा रहे हैं|
अमेरिका में इस तरह के विवाद पहले भी होते रहे हैं। ‘काली मां’ नाम से बीयर ब्रांड लांच की थी इसे भारतीय संसद में भी उठाया गया था जिसके बाद इस मामले में माफी मांगी गई थी।
अमेरिकी कंपनी हि-रेज स्टूडियो द्वारा हाल में जारी एक ऑनलाइन गेम ‘स्मिट’ में हिंदू देवी मा काली को आपत्ति रूप में दिखाया गया था। इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं
अब इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत के भूचुंग सेरिंग ने’बुद्ध की मूर्ति का जूते पर प्रयोग को बौद्धों का अपमान बताया है ।’
तिब्बती संसद के उत्तर अमेरिकी सदस्य ताशी ने कंपनी को लिखे विरोध पत्र में कहा है, मैं इस बात पर चकित रह गया कि कंपनी कितनी असंवेदनशील है। विश्व में लाखों लोग भगवान बुद्ध की पूजा करते हैं। उन्होंने बुद्ध के चित्र लगे जूतों की ब्रिकी बंद किये जाने की मांग की ।’

अन्ना राजनितिक संस्कृति बदलने के लिए विकल्प देंगे अनशन कल समाप्त होगा

टीम अन्ना के सभी अनशनकारी शुक्रवार३-०८-२०१२ की शाम पाच बजे अपना अनशन समाप्त कर देंगे। अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल ने इस बात का ऐलान करते हुए अब राजनितिक संस्कृति बदलने के लिए राष्ट्रव्यापि आन्दोलन चलाने का इशारा किया है
अन्ना ने साफ कर दिया है कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। बल्कि जनता के बीच से साफ-सुथरे धर्म निरपेक्ष उम्मीदवारों को खोजना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी|उन्होंने एक विकेंद्रित, लोकतात्रिक और धर्मनिरपेक्ष विकल्प देने का वादा भी किया है।
टीम अन्ना की मांग को बिल्कुल अनसुना करके सरकार ने मानवीय और राजनितिक संवेदनाएं त्याग कर अनशन कारियों को मौत के मुह में धकेल दिया है | इस अप्रिय स्थिति से बाहर निकालने के लिए और सरकार के लिए एक नया सर दर्द पैदा करने के लिए अब आन्दोलन को एक नया रूप देने का एलान किया गया है|
इससे पहले पिछले आठ दिन से अनशन पर बैठी टीम अन्ना को गुरुवार की सुबह पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह और धर्मगुरू श्री श्री रवि शकर सहित बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न क्षेत्र के शीर्षस्थ लोगों ने अनशन तोड़ कर चुनावी क्रान्ति शुरू करने की अपील की। इनमें पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जे.एम. लिंगदोह, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और जस्टिस संतोष हेगड़े सहित सुप्रीम कोर्ट के कई रिटायर्ड जज भी शामिल हैं। इसी तरह मैगसायसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पाडे और एकता परिषद के पीवी राजगोपाल जैसे कई सामाजिक कार्यकर्ता, योगेंद्र यादव जैसे समाजशास्त्री, ईएएस सरमा जैसे वरिष्ठ प्रशासनिक पदों से रिटायर्ड हुए अधिकारियों ने भी टीम अन्ना से राजनीति को नई दिशा देने की अपील की है।
इन लोगों ने अपील की है कि वह इस सत्ता से उम्मीद छोड़ अपनी ऊर्जा एक वैकल्पिक राजनीतिक ताकत तैयार करने में लगाएं। इन शीर्षस्थ लोगों ने देश के आम लोगों से भी अपील की है कि अगर टीम अन्ना इस चुनौती को स्वीकार करती है तो वे इनका साथ देने के लिए सामने आएं।

बिजली मेनेजर्स देखो दिन में भी स्ट्रीट लाईट्स जल रही हैं

सयानो के लिए कहा गया है कि जल बाड़े नाव में या घर में दाम बाड़े तो दोनों हाथों से उसे बाहर उलीचना चाहिए शायद इसी उपदेश का पालन करने के लिए प्रदेश का बिजली विभाग दिन में भी स्ट्रीट लैम्प्स जला कर रखता है | यूं पी पर अक्सर कोटे से अधिक बिजली लेने का आरोप लगाया जाता है और सोमवार की रात तीनो ट्रिप ग्रिडों के ट्रिप हो जाने के लिए भी यही दलील दी जा रही है यूं पी में उद्योगों की बिजली तीन दिन के बाद बुधवार को दोपहर दो बजे ही नसीब हुई लगातार तीन दिन बिजली कटौती से मात्र औद्योगिक इकाइयों को ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रिड फेल होने के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने पूरे प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली देना बंद कर दिया। बुधवार को दोपहर बाद उन्हें थोड़ी सी राहत दी गई। मेरठ की औद्योगिक इकाइयों में केवल मोहकमपुर फीडर की बिजली सही हो पाई। उद्योगपुरम, परतापुर फीडर की बिजली आई, लेकिन पांच- पांच मिनट के अतंराल पर जाती रही।
इस सब के बावजूद दिन में लेम्प्स को जला कर रखना किसी भी द्रष्टि से दानिशमंदी नहीं कहा जा सकता |
फोटो में दिखाया गया लेम्प एक उदहारण मात्र है यह २६-०८-२०१२ मेरठ के पाश इलाके में बुद्धिजीवियों के बिजली विभाग से सटे इलाके में सारे दिन जलता पाया गया है