Ad

Category: Unrest Strikes

हाय ओ रब्बा वीरप्पा मोइली ने भी बिना जांच कराये ही गैस उत्पादकों को क्लीन चिट थमा दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित नागरिक

ओये झल्लेया लगता हैकि हुन मुल्क में हसाडी फरयाद सुनने वाला कोई नहीं रहा|देख तो कैसे बेशर्मी से पेट्रोल में तैर रहे केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने हमें तमाचा जड़ा है कहते हैं कि सरकार गैस के बड़े दामो के निर्णय को वापस नहीं लेगी। देश में मुकेश अम्बानी सरीखे गैस उत्पादकों को 1 अप्रैल, से 2014 से गैस के दाम चार से आठ डॉलर्स करने की अनुमति सोच समझ कर ही दी गई है | इसे वापिस नहीं लिया जा सकता |अरे भाई अभी तो दिल्ली के मुख्य मंत्री [माफ़ करना अब पूर्व] अरविन्द केजरीवाल की चिट्ठी को पी एम् ने पेट्रोलियम मंत्रालय को जांच के लिए भेजा ही है उस पर जांच तो क्या उसे पूरी तरह खोला भी नही गया होगा ऐसे में जय पाल रेड्डी हटाओ मंत्री मोइली का यह ब्यान तो चिंता का विषय है और कही न कहीं केजरीवाल के भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्ठी करता दिख रहा है|अब तो कांग्रेस और भाजपा ने मिल कर अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की सरकार से बाहर धक्का दे दिया|हाय ओ रब्बा पहली अप्रैल से एल पी जी के सिलेन्डर के दाम भी दोगुने हो जायेंगे | हुन हसाडे लिए कौन लड़ेगा ?

झल्ला

भापा जी बुजुर्गों का अखान है कि गुनाह सर चढ़ कर बोलता है|दिल्लीकी अस्सेम्ब्ली में जो कुछ हुआ और जो मोइली ने कहा उससे लगता है कि गुनाहों की फेरहिस्त कुछ ज्यादा हो गई है इसीलिए लोगों के सर चढ़ कर बोल रही है |क्यों ठीक है ना ठीक?

Govt.Taken U Turn And Doctors,Medical Students Called Off Agitation

Central Government Has Taken Again U turn This Time Resident Doctors Provided Relief.Senior Resident Doctors and Medical Students of Top Delhi Hospitals called off their agitation Today
Striking senior resident doctors and medical students of top Delhi hospitals, including A I I M S, called off their agitation after Union health minister Ghulam Nabi Azad made it clear that there is no proposal to extend the duration MBBS Course.
, The minister also said that rural posting for one year is not mandatory for those appearing in PG examination for the year 2015-16.
Health minister, Ghulam Nabi Azad, met with the representatives of agitating students of medicines today.
This meeting lasted for about half an hour.
Minister listened to all their concerns patiently and allayed their fear and anger regarding Medical Council of India Notification
In Which one year mandatory rural posting of PHC after completion of MBBS, was made mandatory before they seek admission to PG Course.
The Minister has directed concerned officials of the Ministry to keep the Notification in abeyance.
A letter to this effect has already been issued to the Medical Council of India.
Setting at rest all speculation that the period of MBBS Course has been extended by 2 years, he made it clear that there is no such proposal. He also stated that rural posting will not be mandatory for appearing in PG examination for the year 2015-16.

बिहार में राजनीतिक रैलियों के लिए मैदान का आवंटन नितीश कुमार के लिए सर दर्द बना

[पटना]रैलियों के लिए मैदान का आवंटन नितीश कुमार के लिए सर दर्द बनता जा रहा है ज्यूँ ज्यूँ १६ वी लोक सभा के लिए चुनाव निकट आ रहे हैं वैसे ही रैलियों के लिए मैदान की मांग भी बढ़ रही हैपिछले दिनों मुख्य मंत्री पर रैली ग्राउंड आवंटन में भेद भाव के आरोप भी लगे थे |मुजफ्फर पुर में भाजपा और राजद के द्वारा एक ही मैदान के लिए आरक्षण कि मांग की गई हैइसी से जुड़े प्रश्न के उत्तर में सी एम् ने प्रेस कांफ्रेंस में यह स्पष्टिकरण दिया
सम्भवत इसीलिए अपनी स्थिति सपष्ट करते हुए बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने समानता के सिद्धांत के प्रति वचनबद्धता को दोहराया है
मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह सपष्ट किया कि किसी भी मैदान का आवंटन मुख्य मंत्री के स्तर से नही किया जाता|
यह कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है|जिसका आवेदन पहले आयेगा उसे ही पहले आरक्षण मिलेगा |यहाँ पर समानता का सिद्धांत है जिसका पालन सभी अधिकारी करेंगे |

इस्लाम और हिंदुत्व एक दूसरे को सहयोग करने के लिए जरूर प्रयास करेंगे :एल के अडवाणी

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और ब्लॉगर लाल कृषण अडवाणी ने अपने ब्लॉग में चुनावों से ठीक पहले आर एस एस[RSS] की उदार साम्प्रदायिक सामंजस्यवादी छवि का उल्लेख किया है इसके लिए ब्लॉगर ने प्रसिद्द सरदार खुशवंत सिंह[Khushwant Singh] के ९९वे जन्म दिन पर उनके ही द्वारा लिया गया ४ दशक पूर्व एक साक्षात्कार [interview]का उल्लेख किया है | खुशवंत सिंह ने तत्कालीन आर एस एस चीफ एम् एस गोलवाकर[श्री गुरु जी] से यह साक्षात्कार लिया था |
अपने ब्लॉग के टेलपीस[TAIL PIECE]में ब्लॉगर अडवाणी ने बताया कि नवम्बर १९७२ के इलस्ट्रेटेड वीकली[ Illustrated Weekly] में छपे इस साक्षात्कार में वरिष्ठ एडिटर पत्रकार खुशवंत सिंह ने शुरुआत में ही लिखा था कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके विषय में जाने बगैर ही उनसे घ्रणा की जाती है उनमे सर्वप्रथम एम् एस गोलवाकर हैं |मुस्लिम MuslimIssues के प्रति विचार पूछे जाने पर आर एस एस चीफ गोलवाकर ने कहा बिना किसी शक के यह कह सकता हूँ कि मुस्लिम समाज भारत और पाकिस्तान के प्रति बंटी मुस्लिम सामज की निष्ठा[ Loyalty]
के लिए इतिहास उत्तरदाई है “I have not the slightest doubt that historical factors alone are responsible for the Divided Loyalty that Muslims have towards India and Pakistan. Moreover both Muslims and Hindus are equally to blame for this:और इसके लिए हिन्दू और मुस्लिम दोनों सामान रूप से जिम्मेदार हैं कुछ लोगों कि गलतियों के लिए पूरे समाज को दोषी मान लेनाउचित नहीं होगा|हमें मुस्लिम समाज के दिल को प्यार से जीतना होगाऔर मुझे आशाऔर विश्वास है कि इस्लाम और हिंदुत्व एक दूसरे को सहयोग करने के लिए जरूर प्रयास करेंगे

प्रो.पुष्पेश पंत ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रति नरम रुख का प्रदर्शन करते हुए इसे विश्व परिदृश्य में देखने की वकालत की

प्रो.पुष्पेश पंत ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रति नरम रुख का प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार को विश्व परिदृश्य में समग्र रूप में देखे जाने को आवश्यक बताया |शिक्षाविद पंत, जवाहर लाल नेहरू विवि में प्रोफ़ेसर हैंऔर टी वी चैनलों पर भी अपने बेबाक विचार व्यक्त करते रहते हैं|
आमंत्रित मुख्य वक्ता प्रो. पुष्पेश पंत ने कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को विश्व परिदृश्य में देखा जाना चाहिए।
शहीद मंगल पांडेय राजकीय पीजी कालेज, माधवपुरम में शनिवार को भारतीय समाज में भ्रष्टाचार समस्या एवं सुझाव नामक विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग ने किया।
शिक्षा अधिकारी प्रो. जेएस नेगी ने सेमिनार का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रो. पुष्पेश पंत ने कहा कि भ्रष्टाचार को राजनैतिक+ आर्थिक+ सामाजिक+ जातिगत+ क्षेत्रीय + सम्प्रदायिक आधार के स्थान पर समग्र रूप में देखने पर ही इसके समाधान की उम्मीद की जा सकती है। हेमवती नंदन बहुगुणा विवि श्रीनगर के प्रो. सीएस सूद ने भी चर्चा में भाग लिया|
समापन सत्र में एमएच पीजी कालेज मुरादाबाद के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. मुकेश चन्द्र गुप्ता ने भ्रष्टाचार के खात्मे के प्रति सकारात्मक रुख व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को दूर करने की पहल शुरू हो चुकी है और आने वाली पीढ़ी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय छपरौली की प्राचार्या डा. उर्मिला सिंह + प्रो. विनोद कुमार शर्मा+ प्रो. एपी गर्ग+ आदि ने भी विचार रखे। वक्ताओं ने प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति को अपनाकर ही भ्रष्टाचार से मुक्ति की सम्भावनाएं जताई । अध्यक्षता कालेज की प्राचार्या डा. अमृता कुलश्रेष्ठ ने की। डा. मंजू शुक्ला + डा. दिनेश कुमार +प्रो.पवन कुमार शर्मा + डा. रामचन्द्र सिंह + डा. राजीव पांडेय व डा. मनोज कुमार त्रिपाठी आदि ने सहयोग किया

प्रकाश सिंह बादल ने 1984 के दंगों को तत्कालीन केंद्र सरकार और कांग्रेस की साजिश बताया

आपरेशन ब्लू स्टार में संलिप्तता को लेकर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल[ SAD ] में आज कल वाक् युद्ध चल रहा है |पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टैन अमरिंदर सिंह के आरोपों का जवाब देने के लिए एस ऐ डी के सर्वोच्च नेता प्रकाश सिंह बादल ने कामन सम्भाल ली है\
आपरेशन ब्लू स्टार मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज [शनिवार]कहा कि 1984 के दंगे उस समय की सरकार और कांग्रेस की गहरी साजिश का परिणाम थे|
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह आरोप लगाया था कि वर्त्तमान अकाली दल के सी एम् आपरेशन ब्लू स्टार के मुद्दे को उछालकर राजनीतिक हित साधना चाहते हैं
जिसे एस ऐ डी के सर्वोच्च नेता ने गलत और बेबुनियाद ’बताया । आरोपों का जवाब देते हुए बादल ने कहा कि उन्होंने आप्रेशन ब्लू स्टार के बाद सबसे लंबी जेल काटी है। इन्होंने देश की कोई ऐसी जेल नहीं जो मुझे न दिखाई हो।
बादल ने १९८४ में दिल्ली में हुए सिख नरसंहार के लिए केंद्र सरकार+ दिल्ली पुलिस + कांग्रेस पार्टी को दोषी ठहराया |
राहुल गांधी ने खुद कहा है कि दंगों में कुछ कांग्रेसियों की भूमिका थी और अब यह भी सपष्ट हो गया है कि ब्रिटेन सरकार ने भी इनकी मदद की थी। मुख्यमंत्री ने कहा,
गौततलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि आप्रेशन ब्लू स्टार के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह बाजपुर अपने फार्म में जाकर छिप गए थे। यहां तक कि उन्होंने दंगों में तीन भाजपा नेताओं के शामिल होने के भी आरोप लगाए थे।

तेलंगाना प्रोटेस्टर्स सांसदों के हंगामे के चलते आज सुबह ११ बजे संसद के दोनों सदन एक घंटे के लिए स्थगित

तेलंगाना प्रोटेस्टर्स सांसदों के हंगामे के चलते आज सुबह ११ बजे संसद के दोनों सदनों को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया|राज्य सभा और लोक सभा को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समस्या को सुलझाने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सवयम अपरान्ह एवं संध्या में प्रयासकर सकते हैं शीत कालीन इस सत्र का पहला दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया था और आज सुबह भी शुरूआती घंटा बर्बाद हो गया | गौरतलब है कि कांग्रेस के ही मुख्य मंत्री किरण कुमार रेड्डी ने पृथक तेलंगाना के गठन के विरोध की कमान संभाल रखी हैजबकि विपक्षी दलों ने विभाजन का स्वागत किया है

राहुल गांधी की छवि चमकाने के लिए रसोई गैस सिलेंडर के कोटा में भी यूं टर्न :अब प्रतिमाह एक सिलेंडर मिलेगा

अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छवि चमकाने के लिए कांग्रेस ने अब एक और यूं टर्न लेते हुए हर परिवार को साल में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का कोटा नौ से बढ़ा कर 12 करने का फैसला कर लिया है । यह फैसला गुरुवार मध्य रात्रि से लागू हो गया है। जिस अफरातफरी में यह फैसला किया गया है उससे एक अहम अनिश्चितता भी फैल गई है। हाल में राहुल ने कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री से अपील की थी कि नौ सिलेंडर से लोगों का काम नहीं चलता।
सीधे बैंक खाते में एलपीजी सब्सिडी देने की योजना स्थगित किए जाने से आधार कार्ड की अनिवार्यता भी खत्म हो गई है। अर्थार्त अब ग्राहकों को पहले की तरह बिना आधार के सब्सिडी वाला सिलेंडर मिलता रहेगा।
तीन घंटे तक चली सीसीपीएCCPA की बैठक के बाद पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने बताया कि जिन ग्राहकों ने चालू वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान अभी तक नौ सब्सिडी वाले सिलेंडर की खपत कर ली है उन्हें फरवरी और मार्च, 2014 में एक-एक सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलेंगे। अगले वित्त वर्ष यानी अप्रैल, 2014 से हर ग्राहक को प्रत्येक महीने एक सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे।
यह यूं टर्न गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही केंद्र सरकार पर 5,000 करोड़ रुपये का बोझ और डालेगा। सरकार पर सालाना एलपीजी सब्सिडी का बोझ मौजूदा 80 हजार करोड़ रुपये से बढ़ कर 85 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा।गौरतलब है कि पहले सब्सिडी वाले सिलेंडरों का कोटा छह निर्धारित किया गया था, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद नौ किया गया था। अब कांग्रेस उपाध्यक्ष के इशारे पर फिर तीन सब्सिडी के सिलेंडर बढ़ा दिए गए

राहुल गांधी के 1984 के दंगों को लेकर दिए ब्यान पर कांग्रेस को भी कोर्ट में एक पार्टी बनाया जा सकता है:अकाली नेता मंजीत सिंह जी के

[नई दिल्ली] 1984 के दंगों को लेकर अब इंडियन नेशनल कांग्रेस को भी कोर्ट में एक पार्टी बनाया जा सकता है| शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई ने कानूनी सलाह लेनी भी शुरू कर दी है |इस अगले कदम की जानकारी आज दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ नेता मंजीत सिंह जी के ने प्रदर्शन के तत्काल पश्चात दी है |मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी केवल यही मांग है कि राहुल गांधी के अनुसार कुछ कांग्रेसी १९८४ के दंगों में लिप्त हो सकते हैं तो हमें उनके नाम बताये जाएँ| उन्होंने बताया कि आज २०० लोगों ने गिरफ्तारी दी है| उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की टी वी पर स्वीकृति के पश्चात् अब कांग्रेस पार्टी को भी कोर्ट में दोषी बनाने के लिए कानूनी सलाह ली जा रही है |
टाइम्स नाउ चैनल पर वरिष्ठ एंकर अर्णव गोस्वामी द्वारा 1984 के दंगों पर पूछे गए प्रश्न पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए उत्तर के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय पर सिख समाज ने सांकेतिक प्रदर्शन किया| ये लोग हाथों में बैनर+ तख्तियां + काले झंडे+और टायर लिए हुए थे| स्त्री और मर्द कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते हुए इंसाफ की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि राहुल गांधी दंगों में शामिल कांग्रेसियों के नाम सामने लाएं
शिरोमणि अकाली दल की अगुवाई में पहुंचे प्रदर्शनकारी राहुल गांधी के उस बयान से नाराज थे, जिसमें उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 1984 के दंगों में कुछ कांग्रेसी शायद शामिल थे, लेकिन उन्हें सजा मिल चुकी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह भी दावा किया था कि सिखों के कत्लेआम में तब की सरकार शामिल नहीं थी।
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर चार स्तरों पर बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि प्रदर्शनकारी कांग्रेस मुख्यालय के भीतर प्रवेश न कर सकें। हालांकि कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बड़े तो उन्हें पीछे धकेला गया |अनेक प्रदर्शन कारियों को गाड़ियों में भर कर दूर लेजाकर छोड़ा गया | उत्तेजित लोगों द्वारा टायरों में आग लगाये जाने पर वाटर कैनन का प्रयोग कियागया

चौ.अजित सिंह जी जहाजों में वी आई पी सुविधाओं के आदेशों से लाख इंकार कर लो लेकिन आत्मघाती तीर तो चल ही गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

क्षुब्ध कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये हसाडे सोणे ते मन मोहने प्रधान मंत्री को हसाडे हाथ के सहारे खड़े सिविल एविएशन मिनिस्टर चौधरी अजित सिंह ही भम्भड़ भूसे में डालने लग गए|ओये देख तो एक तरफ सारा मुल्क वी आई पी कल्चर के खिलाफ खड़ा हो रहा है और ये हैं कि सांसदों को सरकारी के अलावा निजी एयर लाइन्स में भी फ्री में ही रोटी+पानी+विशेष सुविधाएँ दिलाने के लिए लट्ठ घुमाये जा रहे हैं|सुना है कि वी आई पी सुविधा के लिए डी जी सी ऐ ने गाइड लाइन्स भी जारी कर दी हैं| ओये ये सांसद अपनी निधि को तो जन सुविधा के लिए खर्च कर नहीं पा रहेयहाँ तक कि संसद में भी अधिकांश गायब ही रहते हैं एल टी सी + एजुकेशन टूर+ सरकारी दौरों के नाम परएक एक पाव के बिल क्लैम करते हैं उस पर भी इन्हें निजी एयर लाइन्स में भी फ्री में ही सारी सुविधाएँ चाहिए

झल्ला

चतुर सुजाण जी बेचारे अजित सिंह को आपजीकी स्टाइल की सत्ता का अनुभव कुछ कम ही लगता है वरना ऐसे आदेश लिखित में नहीं बल्कि मुह जुबानी जारी किये जाते हैं बेशक अब चौधरी अजित सिंह ऐसे किसी आदेश से मुकर रहे हैं मगर तीर तो कमान से निकल ही चुका और ये वोह तीर है जो घूम कर कमान धारी को ही घायल करता है