Ad

Category: Unrest Strikes

लता ने पुरुस्कारों के लिए मांगे जाने पर हर साल की तरह सर्व गुण संपन्न कलाकारों के नाम भेजे :अब कोई सुझाव नहीं देंगी

पद्म पुरुस्कारों के लिए सिफारिश करने वालों में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम को घसीटे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए लता ने रोमन इंग्लिश में ट्वीट किया है कि हर साल पुरुस्कारों के लिए गठित समिति के पत्र आते रहते हैं और मुझसे पुरुस्कारों के लिए सुपात्रों के नाम पूछे जाते हैं[ ye puraskaar ki jo samitee hai unka letter aata hai aur usme likha hota hai ki aap jo naam uchit samajhti hai’n unke naam aur bio data wo mujhse mangwaate ] उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने पद्म पुरुस्कार के लिए अपनी बहन उषा मंगेशकर और सुरेश वाडेकर के नाम सुझाये थे उषा पिछले ५० सालों से पार्श्व गायन में हैंउषा ने असम +गुजराती+हिंदी+मराठी+राजस्थानी भाषाओं में लोक प्रिय गाने गाए हैं|इसी प्रकार सुरेश भी पिछले ४० सालों से अनेक भाषाओं में गा रहे हैं| इसके अलावा आज तक मैंने हर साल कई लोगों के नाम भेजे हैंइनके संगीत विद्यालय हैं और शिष्य विश्व भर में हैं अब ऐसे सर्व गुण संपन्न प्रतिभाओं के नाम नहीं देती तो किनके नाम देती |लेकिन आगे से में ऐसे कोई सुझाव नहीं दूंगी .[ Par aainda se main unhe koi sujhao nahi dungi ] पिछले बीते दिन लता मंगेशकर को बदनाम करने की नियत से यह खबर लीक की गई कि उन्होंने पद्म पुरस्कारों के लिए अपनी छोटी बहन उषा मंगेशकर और गायक सुरेश वाडेकर के नाम की सिफ़ारिश की थी इसे कही न कहीं लता के नरेंद्र मोदी को समर्थन से भी जोड़ कर देखा जा रहा है .| इस बात का मीडिया में जिस तरह से प्रसारण हुआ उससे वो नाराज़ हैं और इसीलिए उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
इस महीने के पहले शुक्रवार को नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर की ओर से बनाए गए अस्पताल का उद्घाटन करने पुणे में थे।यह अस्पताल लता मंगेशकर के पिता स्वर्गीय दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर है।इस मौके पर लता ने कहा, ‘नरेंद्रभाई मेरे भाई की तरह हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इस दीपावली के मौके पर मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी इच्छा पूरी होगी।यदपि मोदी को उद्घाटन के लिए उस वक्त निमंत्रण दिया गया था, जब वह प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं हुए थे लेकिन उसके बाद से ही कांग्रेस और उसके समर्थक दलों द्वारा लता की आलोचना की जाने लगी |पद्म पुरुस्कारों के लिए आर टी आई के माध्यम से लता की सिफारिशी चिट्ठी को लीक किया जाने लगा|इसी कारण लता मंगेशकर को यह स्प्ष्टीकरण देना पड़ा

सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया

[नई दिल्ली]सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज स्टे दे दिया |अगली तारीख ६ दिसंबर लगाईं गई है|सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई के गठन को असंवैधानिक करार देने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगायी |छह दिसंबर को आगे की सुनवाई होगी।
सीबीआई की स्थापना को असंवैधानिक करार देने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के वर्डिक्ट के खिलाफ केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिल गई ।
न्‍यायालय ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्‍टे लगा दिया है।
याचिकर्ता गृह मंत्रालय + सीबीआई से जवाब भी मांगा गया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पी.सदाशिवम की अध्‍यक्षता में उनके आवास पर हुई, जहां उनके साथ दो अन्‍य न्‍यायमूर्ति भी थे।
इससे पहले केंद्र सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। केन्द्र ने इसके साथ ही एक आवेदन भी दायर किया, जिसमें उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया गया है कि वह उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगन लगा दे और उसकी याचिका पर तुरंत सुनवाई करे।आज शनिवार का अवकाश होने के फलस्वरूप चीफ जस्टिस पी.सदाशिवम के आवास पर मामले की सुनवाई हुई|

रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी २१ नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्यायों के लिए गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे

[मेरठ ] रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी २१ नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्यायों के लिए गन्ना आयुक्त का घेराव करेंगे |
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] की चेतावनी गोष्ठी में उपाध्यक्ष +सांसद जयंत चौधरी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि २१ नवम्बर तक यदि गन्ना किसानो की समस्याएं हल नहीं की गई तो २१ नवम्बर को लखनऊ में गन्ना आयुक्त और सरकार का भी घेराव किया जाएगा |
उन्होंने कहा कि किसानो को आपस में लड़वाने नहीं, बल्कि गन्ना किसानो के लिए लड़ने आए हैं|
आज मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा में जिटौली रोड पर स्थित इशिका फार्म में राष्ट्रीय लोकदल की चेतावनी गोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी का आयोजन रालोद की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इकाई ने किया जिसमें प्रदेश में

Jayant choudhary In Meerut

Jayant choudhary In Meerut


[१]चीनी मिलों का समय से न चलना
[२] किसानों को गन्ने का उचित मूल्य न मिलना तथा
[३]गन्ने का बकाया भुगतान जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार रालोद उपाध्यक्ष अलीगढ भी जा सकते हैं जहाँ से धान आदि के किसानो के लिए आंदोलन छेड़ने की भूमिका बन सकती है|
गोष्ठी में रालोद महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों की स्थिति दयनीय है। उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों का चीनी मिलों पर २४०० करोड़ रुपए बकाया हैं। चीनी मिलें भुगतान करने को तैयार नहीं हैं। किसान भुखमरी की कगार पर हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। रालोद महासचिव ने कहा कि रालोद हमेशा से किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह लड़वाने नहीं बल्कि किसानों के लिए लड़ने आए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की सेवा करना ही उनका धर्म है।
युवा सांसद ने प्रदेश सरकार से गन्ना किसानों का ब्याज सहित बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो रालोद 21 नवम्बर को लखनऊ में गन्ना आयुक्त का घेराव करेगा और यदि जरूरत पड़ी तो प्रदेश सरकार का भी घेराव किया जाएगा।
गोष्ठी का सञ्चालन सत्यवीर त्यागी और अध्यक्षता बदल वहीद कुरैशी ने की |
गोष्ठी में रालोद के बिजनौर से सांसद संजय सिंह चौहान+ प्रदेशाध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान,+ राष्ट्रीय महासचिव एवं रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी+ रालोद के विधायकगण सुदेश शर्मा+ वीरपाल राठी, पूर्व विधायकगण डॉ. अनिल चैधरी, डॉ. हरि सिंह ढिल्लोन के अलावा पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में गन्ना किसान मौजूद थे।

“आप” के कुमार विश्वास पर मुहरर्म में शिया समुदाय की भावनाएं भड़काने का आरोप लगा

[मेरठ]मुस्लिम शिया समुदाय ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुमार विश्वास पर उनकी धार्मिक भावनाए आहत करने का आरोप लगाया और १० नवम्बर को पुतला फूंकने के घोषणा की है |
इस्लामिक युथ आर्गेनाईजेशन[ IYO ]ने जैदी नगर सोसाइटी में प्रेस वार्ता करके कुमार विश्वास पर शिया समुदाय की भावनाएं आहात करने का आरोप लगाया |अम्मार हैदर+मो.अब्बास+जुहैर हैदर+शब्बन हैदर ने प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया | इस अवसर पर बताया गया कि एक टी वी प्रोग्राम में मुहरर्म के जुलूस के का हवाला देते हुए कुमार विशवास ने शेर पढ़ा जिसके शब्द और अर्थ दोनों ही इस्लामिक भावनाओं और जुलुस के उद्देश्य पर अपमान जनक कुठाराघात हैं |इनसे अल्प संख्यक समुदाय की भावनाए आहत हुई हैं|इस अवसर पर यह स्प्ष्ट किया गया कि यह विरोध आप पार्टी के विरुद्ध नहीं है वरन कुमार विशवास के द्वारा प्रगट किये गए अपमान जनक शब्दों के विरुद्ध है जिसकी घोर निंदा की गई | इसके विरोध में कल कुमार का पुतला भी फूंकने का एलान किया गया

कांग्रेस ने पॉश लुटियन जोंस के तीन आलिशान बंगलें अपने सहयोगी बसपा सुप्रीमो मायावती पर लुटाये

कांग्रेस ने पॉश लुटियन जोंस के तीन आलिशान बंगलें अपने सहयोगी बसपाBSP सुप्रीमो मायावती पर लुटाये |
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती को दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण इलाके लुटियंस जोन में [३] बंगले एलॉट किए गए हैं।
तीनो बंगलों को मिलाकर एक विशाल बंगला तैयार कराया गया है आश्चर्य जनक रूप से CPWD ने इसे बाकायदा मंजूरी भी दी है। इस नए बंगले का क्षेत्रफल २८८०० वर्ग फुट है और इतना बड़ा बंगला किसी मंत्री को भी नहीं दिया गया है।
बंगलों को इस तरह मिलाना और उसमे किसी प्रकार का निर्माण कराना सर्वथा गैरकानूनी है।लेकिन इस सबके बावजूद सरकार खामोश है तो जाहिर है कि दिल्ली राज्य और केंद्र के लिए होने वाले चुनावों के लिए माया वती को प्रसन्न करने का यह एक कांग्रेसी प्रयास है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बंगले बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट को दिए गए हैं इस ट्रस्ट की सर्वेसर्वा मायावती ही हैं |

24 American States Refused to Expand Obama’s Dream Project Obama Care

Nearly half of States are so locked into the politics of Obamacare .Which may leave nearly 5.4 million of their own people uninsured. It has been informed by the White House that 24 States Are Refusing to Expand Medicaid. Some states are so locked into the politics of Obamacare that they’ve refused to expand the Medicaid coverage that would help more working families get covered. As a result, nearly 5.4 million of their own people are being left uninsured.Obama Care is a dream project of President Barack Obama.Obama has promised his countrymen to provide affordable care through this ObamaCare but opposition party Republicans are opposing it .They even refused to clear debt budget which imposed Partial Shut down also .
Courtesy White House

डौंडियाखेड़ा में सोने के खजाने पर २०१४ के चुनावों तक राजनीतिक बौरापन चलता ही रहेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आशावादी सरकारी भक्त

ओये झल्लेया निराश होने की जरुरत नहीं हैखजाना तो मिल के रहेगा |हसाडे विरोधी खोदाई में सोना न मिलने को लेकर आये दिन जनता को गुमराह करने पर तुल गए हैं|शोभन सरकार ने भी कह दिया है कि जहां विज्ञान खत्म हो जाता अध्यात्म वहां से शुरू होता|ये बात उन्होंने अपने आश्रम के कमरे में नहीं कही वरन सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में एलानिया कहा है| इसीलिए डौंडियाखेड़ा {उन्नाव} में राजा राव रामबख्श सिंह के किले से एएसआई के वैज्ञानिकों को हटा लिया जाना चाहिए |देख तो आधुनिक विज्ञान और आध्यात्मिक विज्ञान के बीच की लड़ाई में हसाडा खजाना मारा जा रहा है| उसके बाद हसाडे शोभन सरकार ओनली दो घंटे में खजाना निकाल कर रख देंगे |

झल्ला

बाबा जी आप तो पड़े लिखे बाबा हो आये दिन क्या ये ब्यान बाजी पर उतर आये हो |लगता है कि आपने यह नहीं पढ़ा कि कनक अर्थार्त सोना अर्थार्त गोल्ड की अधिकता अच्छे खासे आदमी को भी बौराए देती हैं|झल्ले के पुराने विचारानुसार २०१४ के चुनावों तक खजाने पर आप लोगों की राजनीतिक ब्यान बाजी चलती ही रहेगी|

तौकीर रज़ा खान से हुई मुलाक़ात से कम्युनल कार्ड खेलने के आरोप पर अरविन्द केजरीवाल का स्पष्टिकरण

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने बरेली में तौकीर रज़ा खान से हुई उनकी मुलाक़ात पर उठे विवाद पर स्पष्टिकरण देते हुए कहा है कि,आम आदमी पार्टी किसी हिंसा में यकीन नहीं रखती |अपने ऊपर लगे कम्युनल कार्ड खेलने के आरोप के जवाब में उन्होंने बताया कि “मैं बरेली दरगाह में चादर चढाने गया था, वहीँ पर मेरी मुलाक़ात तौकीर रज़ा खान से हुई| मैं ढेरो मंदिरों में गया, गुरुद्वारों में गया, कई चर्च में गया, कई मस्जिदों में गया. अभी कुछ दिन पहले पुरी के शंकराचार्य आए थे उनसे भी मिला था, श्री श्री रविशंकर जी से भी मिला था. मैं बरेली में चादर चढाने गया था, और दुआ मांगने गया था कि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो. तौकीर रजा साहब दरगाह के प्रमुखों में से हैं और बरेली में उनकी इज्जत है. उनसे मैंने अपील की इस वक़्त सब लोगो को एक साथ मिलकर देश को बचाने की जरुरत है, देश बड़े नाजुक दौर से गुजर रहा हैं.”
आम आदमी पार्टी चाहती है कि देश में हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाने की राजनीति की जगह सबको एक करने की राजनीति हो| देश में पहली बार किसी पार्टी ने नफरत की राजनीति से ऊपर उठकर सकारात्मक राजनीति की नीव रखी है. इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस और बीजेपी जैसी बौखलाई हुई पार्टिया एक नया विवाद पैदा करके, भ्रष्टाचार से मुद्दा भटकाने की कोशिश कर रहे है|
कहा जा रहा है की “आप” कम्युनल कार्ड खेल रही है, ये आरोप गलत है. हम इस देश के मंदिरों में जा रहे हैं, मस्जिदों में जा रहे हैं, सब लोगों से मिल रहे हैं. आज जो लोग जहर की राजनीति कर रहे हैं, उसको प्यार और मोहब्बत की राजनीति से जवाब देने की कोशिश कर रहे है. अगर हम एक ही धर्म के लोगों से मिलता तब ये बात सही होती लेकिन हम हर धर्म के लोगों से मिल रहे है. हम रिलीजियस लीडर्स से मिल रहे है, सोशल लीडर्स से मिल रहे है और कोशिश कर रहे है की सब किस्म के लोगो को साथ में लेकर आये, क्यूंकि ये देश तो १२० करोड़ लोगों का हैं. हम इस देश के सब लोगों के पास जाकर ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हिंसा इस देश की समस्याओं का समाधान नहीं है. क्यूंकि ये देश तो १२० करोड़ लोगों का हैं. हम इस देश के सब लोगों के पास जाकर ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हिंसा इस देश की समस्याओं का समाधान नहीं है.
तौकीर रज़ा का समर्थन करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने साफ़ कहा कि उनको उस बारे में बिलकुल पता नहीं था. आज फिर जब इस मुद्दे पर तौकीर रज़ा से बात हुई तो उन्होंने बताया के ये आरोप बिलकुल गलत है. जैसे कहा जा रहा है की उन्होंने कुछ फतवा जारी किया है, इसपर उनका कहना था की वो फतवा जारी कर ही नहीं सकते क्यूंकि वो मुफ़्ती नहीं है. फतवा तो मुफ़्ती जारी करते हैं. उन्होंने कहा की उन्होंने आज तक कोई फतवा जारी नहीं किया है.
. तौकीर रज़ा का यही कहना है की वो भी हिंसा की राजनीति में यकीन नहीं करते हैं.
तीसरी चीज आम आदमी पार्टी का तौकीर रजा कि पार्टी से कोई गठबंधन नहीं हो रहा है. आप के नेता जिन भी धार्मिक सामाजिक नेताओं से मिल रही हैं उनसे कोई गठबंधन नहीं करते हे. इन मुलाकातों का मकसद है उनके साथ जुड़े लोगों तक सन्देश पहुंचाना कि देश में हिंसा और बंटवारे की राजनीति की जगह मेलजोल और आपसी मुहब्बत की राजनीति का माहौल बने.

भाइयों की मंगल कामना के साथ हर्षोल्लास से भैय्या दूज मनाया गया

[मेरठ]बहनों ने आज भाइयों के मंगल कामना के साथ भैय्या दूज मनाया |बहनों ने अपने भाइय़ों के माथे पर तिलक लगाया |मुह मीठा कराया और उनके मंगल की कामना की|

भैय्या दूज पर भाईयों के माथे पर तिलक लगाने के लिए अपने नंबर की प्रतीक्षा में जेल के बाहर खडी बहनें

भैय्या दूज पर भाईयों के माथे पर तिलक लगाने के लिए अपने नंबर की प्रतीक्षा में जेल के बाहर खडी बहनें

भाइयों ने भी बहनों को क्षमतानुसार उपहार भी दिए |
जैल में भी भैया दूज के लिए विशेष बंदोबस्त किये गए थे |
जाम से निबटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी
 भैय्या दूज पर छावनी में भी ट्रैफिक जाम

भैय्या दूज पर छावनी में भी ट्रैफिक जाम


जिसके फलस्वरूप कैंट स्थित आबूलेन और सप्लाई डिपो रोड पर वाहनों की लम्बी लाइने लगी रही|
भाई बहन के प्यार +स्नेह भरे इस रिश्ते के सामने देशों की सीमाए भी आड़े नहीं आईं|
इंटरनेट ने ये दूरी समाप्त कर दी विदेशों में रहने वाले भाई बहन एक दूसरे पर स्नेह उड़ेलते रहे |

उमर अब्दुल्लाह का जे & के में असर गायब हैं इसीलिए भाजपाई लहरें गिनना बेचारों की मजबूरी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

क्रोधित भाजपाई

ओये झल्लेया देख तो कांग्रेसी छाजःके साथ साथ अब कांग्रेसी छन्नी नेशल कांफ्रेंस भी बोलने लग गई है| मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हसाडे नरेंद्र भाई मोदी का भाजपा कैडर पर ही प्रभाव है, लेकिन देश में मोदी की लहर जैसा कुछ नहीं है|

झल्ला

अरे सेठ जी नॅशनल कांफ्रेंस के कब्जे वाली एक मात्र स्टेट जैसे जे & के में [१] सरे आम बैंक लुटे जा रहे हैं[२] आतंक वादी बेरोक टोक आ जा रहे हैं [३]यहाँ तक कि पाकिस्तानी झंडे फहराये जा रहे हैं इन सबको देख कर आप को यह नहीं दिखता कि जनाब उमर अब्दुल्लाह साहब का अपने राज्य में ही असर और लहर दोनों ही गायब हो चुकीं हैऐसे में अपनी दूकान चालाये रखने के लिए दूसरों की लहरें गिनना फिलवक्त मजबूरी हैं