Ad

Category: Unrest Strikes

योगगुरु बाबा राम देव के भाई पर अपहरण का केस , बाबा ने इसे अपने विरुद्ध कांग्रेस की साजिश बताया

[हरिद्वार]योग गुरु बाबा रामदेव के भाई रामभरत पर कनखल में अपहरण के साथ अनेकों धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पोलिस के अनुसार उन्होंने पतंजलि योग पीठ फेस-2 में छापेमारी कर कथित तौर पर बंधक बनाये गए नितिन त्यागी को बरामद कर लिया है जिसके पश्चात रामदेव के भाई राम भरत को फरार बताया जा रहा है|
कहा जा रहा है कि नितिन त्यागी ने पतंजलि में काम करना छोड़ खुद का काम शुरू कर दिया था आरोप है कि 18 अक्टूबर को नितिन को रामभरत और कुछ अन्य लोग उठा कर ले गए थे। नितिन पतंजलि योग पीठ में काम करता था | बाबा रामदेव ने नितिन पर गबन का आरोप लगाया है|
बाबा रामदेव ने अपने भाई का बचाव करते हुए कहा कि यह मामला कांग्रेस के एक विशेष विभाग के इशारे पर उत्तराखंड पुलिस का दुरूपयोग करते हुए कायम किया गया इसका मुख्य उदेश्य केवल उन्हें बदनाम करना ही है|उन्होंने [इंदोर] आज एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि सरकार उन्हें यौन अपराध, सेक्स रैकेट समेत हत्या जैसे घृणित अपराधों में फंसाकर जेल भेजना चाहती है। रामदेव ने कहा कि उनका परिसर बेहद विशाल है। इस वजह से परिसर में गलत धंधा करने वालों को पहले भेजकर फिर वहां से गिरफ्तार करके सरकार उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही है।उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार पर बरसते हुए कहा, “यह नीचता की हद है+ कांग्रेस बौखलाई हुई है + सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.”
बाबा ने आरोप लगाया है कि उनके भाई पर नितिन त्यागी के अपहरण और उसे बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है,जबकि नितिन हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में चोरी[गबन] करते पकड़ा गया था और पीठ के सुरक्षा कर्मियों ने उससे पूछताछ भी की थी| पुलिस अपने आकाओं के इशारे पर झूठा प्रचार कर रही है कि त्यागी का अपहरण कर लिया और उसे पतंजलि योग पीठ पर छापा मारकर छुड़ाया गया।उन्होंने पोलिस कि कर्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि नितिन को पीठ के बाहर से गिरफ्तार किया गया है ऐसे में अपहरण की बात कहाँ से पैदा हो गई|
रामदेव ने एक सवाल पर कहा कि उनका भाई राम भरत फरार नहीं है और पुलिस ने उसे मामले में पूछताछ के लिये अब तक नहीं बुलाया है।

समोसे में आलू तो रहेगा मगर लोक सभा में कम से कम दस सालों के लिए बेचारा “लालू” नहीं रहेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडी सरकार ने रशीद मसूद के बाद अपने ही सहयोगी दल आर जे डी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की लोक सभा में सदस्यता दस साल के लिए समाप्त करवा दी ओये अब मानता है न कि हम लोग लोक तंत्र के लिए अपने गुनाह गारों को भी नहीं बक्शते |

झल्ला

चतुर सुजान जी जब रात घटने लगती है तो खैरात भी खुद बखुद ही बंटने लगती है | नहीं समझे अपने राजा को बचाने के लिए अपने वजीर तक को मरवा दिया जाता है इसीलिए वजीर तो बेचारा गया पांच साल के लिए जेल में | |अब समोसे में आलू तो रहेगा मगर लोक सभा में कम से कम दस सालों के लिए बेचारा लालू नहीं रहेगा

अब चूंकि किले की खुदाई में स्वर्ण और सत्ता दोनों हैं ऐसे में माफ़ करना सर फुटटोवल तो होनी ही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

उग्र भाजपाई

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो शोभन सरकार के नाम पर उनके परम शिष्य [एक्स कांग्रेसी नेता ] ॐ अवस्थी ने हसाड़े सोणे नरेंदर मोदी के खिलाफ सियासी जंग ही छेड़ दी है | राजा[तालुकेदार] राम बक्श सिंह के उन्नाव किले में खुदाई करवा कर एक हजार टन सोना पैदा करने के घोषणा अभी साकार नहीं हुई है और बाबा ॐ अवस्थी जी ने सियासी तेवर अपनाने शुरू कर दिए हैं लेकिन मोदी भी कोई कच्ची गोलियां नहीं खेले हैंउन्होंने ॐ अवस्थी के बजाय शोभन सरकार के तप और त्याग को प्रणाम करके विवाद समाप्त करने को पहल कर दी अब देखना है कि ये बात कहाँ तक आगे जाती है|

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी बुजुर्गों ने कहा है कि कनक अर्थार्त सोने[स्वर्ण] में १०० गुनी मादकता होती है और सत्ता का मद सबसे अधिक नशीला होता है अब चूंकि किले में सोने के लिए खुदाई हो रही है और केंद्र +राज्य सरकारें इशारे पर चलने लगी है [या इसका उलटा] अर्थार्त स्वर्ण और सत्ता दोनों ही मौजूद हैं ऐसे में माफ़ करना सर फुटटोवल तो होनी ही थी

सपा के हरदोइये सांसद नरेश अग्रवाल ने ही मुसलमानों को नरेंदर मोदी का डर दिखाया और वोट मांगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मजा आ गया !ओये हसाडे राष्ट्रीय महासचिव और सांसद हरदोइये नरेश अग्रवाल ने गोल टोपी पहन कर मुसलमानों के सम्मलेन में जम कर भाजपाई नरेंदर मोदी की उतारी और अल्प संख्यकों को समझा दिया कि अगर नरेंदर मोदी सत्ता में आ गया तो मुसलमानों का जीना हराम करदेगा |ओये अब तो मुस्लिम वोट हमसे अलग नहीं जाने वाले

झल्ला

ठप्पे रहो पहलवान जी ठप्पे रहो!आप ही कि पार्टी के पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी की चेतावनी को आप लोग शायद बहुत जल्दी भूल गए|अरे पहलवान जी चलो में याद करवा देता हूँ | जनाब मदनी साहब ने फरमाया था कि मुसलमानों को नरेंदर मोदी का डर दिखा कर वोट मत मांगों और अब आप ही मुसलमानों को मोदी के नाम पर डरा रहे हो|ये अच्छी बात नहीं है

शिरोमणि अकाली दल को समाप्त करने के लिए भारत सरकार ने ही पंजाब में जरनैल सिंह भिंडर वाले को प्रोमोट किया था

शिरोमणि अकाली दल को समाप्त करने के लिए भारत सरकार ने ही पंजाब में जरनैल सिंह भिंडर वाले को प्रोमोट किया था भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पत्रकार लाल कृषण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में कांग्रेस की डिवाइड एंड रूल की नीतियों को उजागर करते हुए जरनैल सिंह भिंडरवाले का उदहारण दिए| अपने नए ब्लॉग के पश्च्य लेख में बी बी सी के मार्क तुली +सतीश जैकब की किताब अमृतसर मिसेस गाँधी लास्ट बैटल [ AMRITSAR Mrs. Gandhi’s Last Battle. ]और शेखर कपूर के डोकुमेंट्री सीरियल प्रधान मंत्री के हवाले से बताया है के पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को समाप्त करने के लिए जरनैल सिंह भिंडर वाले और उनके पंथ को भारत सरकार ने ही प्रोमोट किया था|उन्होंने बताया के भिंडर वाले का रुतबा इतना बड गया के पोलिस स्टेशन में ठाणे दार भी भिंडर वाले के आदेश का पालन करने से इंकार करने की हिम्मत नही करते थे|

क्या कहा,खजाने से १००० टन सोना नहीं निकलेगा, अरे झल्ले की मानो, पर्यटन स्थल बना दो, चांदी तो बरस ही जायेगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

योग गुरु बाबा रामदेव के चीयर लीडर

ओये झल्लेया हम न कहते थे कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार हमेशा जोर शोर से पहले जन सुविधा का प्रचार करके पहाड़ खोदती है उसके पश्चात खुदे पहाड़ में से एक आध मरा हुआ चूहा निकाल कर उसकी जिम्मेदारी दूसरों पर थोप देती है|ओये यही हुआ है उत्तर प्रदेश के उन्नाव के डौडियाखेड़ा गांव में |देख तो पहले इन्होने ‘संत शोभन सरकार के स्वप्न को हकीकत में बदलने के लिए इस गावं को १००० टन सोने वाला गोल्डेन विलेज बना दिया |इसे मीडिया की सुर्खियाँ बनवा कर दूसरे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का अपना पारम्परिक प्रयास किया |अब कहा जा रहा है कि हमने तो सोने की बात ही नही की ये सारी तो उत्तर प्रदेश की कारस्तानी है|भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण+जी एस आई जैसे प्रतिष्ठित विभाग भी हाँ में हाँ मिला कर देश का मखौल उड़वा रहे हैं |

झल्ला

अरे बाबा जी झल्लेविचारानुसार अगर ये लोग चलते तो चांदी जरुर बन जाती | हैं कैसे ! तो सुनो जी :इस गावं की प्रसिद्धि देश विदेश में हो रही हैं ऐसे में यहाँ थोड़ा आधारभूत सुविधाएँ देकर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है |कम से कम छोटे गावं की कायापलट तो हो ही जाती | झल्ले की मानो तो ऐसे ही पर्यटन उद्योग पर अमेरिका जैसे देशों की इकॉनमी भी एनरिच हो रही है||

डॉ मनमोहन सिंह की भावुक अपील ,दीपावली पर उन्हें उपहार न भेजें वरन राष्ट्रीय राहत कोष में दान दें

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने अपने शुभचिंतकों से इस दीपावली के मौके पर उन्हें उपहार भेजने की बजाय प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में दान देने की भावुक अपील की है।पी एम् ओ से जारी इस अपील में कहा गया है, कि डॉ मन मोहन सिंह को दीपावली के शुभ अवसर पर स्नेह स्वरुप उपहार ना देकर प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष [National Relief Fund ]में दान देने का आग्रह किया गया है।(He has appealed to his well wishers to make donations to the Prime Minister`s National Relief Fund instead of sending gifts for him). पी एम् ने उन सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया है जो उन्हें दीपावली के मौके पर उपहार और शुभकामनाएं देते आए हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उत्तराखंड+ओडिशा+आंध्र प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं इन राज्यों में बड़े स्तर पर पुनर्वास और राहत कार्य किए जा रहे जिसके लिए राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है

राहुल जी अगर भाजपा के शासन काल में बनी सडकों पर केवल चमकती कारें ही चलती हैं तो यूं पी ऐ की सडकों पर तो हवाई जहाज लैंड करते होंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाड़े होने वाले प्रधान मंत्री राहुल गाँधी जी ने तो मध्य प्रदेशके भाजपाई मुख्य मंत्री शिव राज सिंह की मांद में जाकर सिंह नाद कर दियाओये तालियों की गूँज में उन्होंने बता दिया कि भाजपा जनता को विकास के नाम पर केवल भूख परोस रही है| सड़कें बना कर आदि वासियों की जमीन हड़प रही है और उन्हें सड़क के दूसरी तरफ खडा करके केवल सुनहरे सपने ही दिखा रही है ओये अब एम् पी में कमल को हसाडा हाथ मसल कर रख देगा |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी ठप्पे रहो+ ढंके रहो|अरे आप जी के राहुल गाँधी आज कल अपने जोहर दिखा रहे हैं यह अच्छी बात है हर जगह स्थानीय समस्यायों के माध्यम से लोगो से संवाद स्थापित कर रहे हैं लेकिन अपने भाषण के दौरान कुर्ते की बाँहें चडा कर + अति उत्साह में एक आध तीर ऐसा चला देते हैं जो लौट कर उनके तरफ ही आता दिखता है|अब जैसे राहुल गाँधी ने शहडोल में कहा कि भाजपा ओनली सड़कें बना कर लोगों को सपने परोस रही हैं सडकों के जो आंकडें उन्होंने पढ़ कर सुनाये वोह उनकी तरफ ही लौट कर आते हैं | बिना सुने तुम भी नहीं मानोगे |राहुल गाँधी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने दो हजार छह सौ पचास किलोमीटर सड़क बनवाई जबकि यूपीए ने उतने ही समय में नौ हजार पांच सौ सत्तर किलोमीटर सड़कें बनवा दी फिर उन्होंने सीना ठोककर कहा कि सड़क हम ज्यादा बनाते हैं चतुर सुजाण जी अब आप ही बताओ अगर भाजपा के शासन काल में बनी सडकों पर केवल चम् चमाती कारें ही चलती हैं तो यूं पी ऐ की सडकों पर तो हवाई जहाज लैंड करते होंगे|

.. .

अमेरिकन शट डाउन बिना वर या श्राप के फ़िलहाल टल गया,भारत में होता तो बिना शक कहते ये तो नूरा कुश्ती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

अमेरिकन डेमोक्रेट चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देखा हसाड़े डायनामिक प्रेजिडेंट बराक ओबामा का कमाल+ रिपब्लिकन्स ने भी मान लिया हसाडा जलाल + कर्ज सीमा संकट टल गया +ओये १६ दिन के शट डाउन का खत्म हो गया धमाल|अब तो हसाडी इकॉनमी एक बार फिर दुनिया के सर चढ़ कर बोलेगी|

झल्ला

अरे मेरे नहाते धोते साहब जी इस शट डाउन का कोई वर या श्राप नहीं दिख रहा| ना तो ओबामा केयर पर कोई सहमती बनी और ना ही इसे वापिस लिया गया उलटे $ 24 billion का नुक्सान अलग हो गया अगर यही भारत में होता तो इसे सरकार और विपक्ष की आपसी मिली भगत कहा जाता |नहीं समझे अरे भाई नूरा कुश्ती

Republicans Released American Govt.From 16 Days Old Partial Shut Down After Loss Of $ 24 billion

Republicans Released American Govt.From 16 Days Old Partial Shut Down After Loss Of $ 24 billion The US Congress, In an 11th-hour deal, passed a bipartisan bill which was quickly signed into law by President Barack Obama today to end a 16-day government shutdown and avert a historic debt default by the world’s largest economy that could have global repercussions.This Partial ShutDown has caused loss of $ 24 billion.
Washington[D C ] Less than four hours before the midnight deadline, the United States’ Senate voted 81-18 the legisation to end government shutdown and avert a catastrophic debt default. The bill will fund the government through January 15, 2014 and averts default
US President Barack Obama early this morning signed a bill into law to end this shutdown and increase the current debt ceiling of $16.7 trillion to prevent the country from a debt default with potentially worldwide economic repercussions.