Ad

Category: Unrest Strikes

ग्रामीण स्तर पर कार्यरत पत्रकारों की सुविधाएं बढ़ाने पर बिहार सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया

[पटना] पत्रकारों की ,[ विशेष तौर पर ग्रामीण छेत्रों में कार्यरत ] सुविधाएं बढ़ाने पर बिहार सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया है |सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल ने पत्रकार कल्याण मंच के शिष्ट मंडल को यह आश्वासन दिया |श्री पटेल के अनुसार प्रखंड +ग्रामीण स्तर पर कार्यरत पत्रकार अवैतनिक प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए जन साधारण की समस्यायों को समाज और सरकार तक पहुंचाते हैं|
सरकार स्तर पर इन्हें मान्यता देने+बीमित करने+सरकारी बसून में स्थान आरक्षित करने की सुविधाएं दी जा सकती है|सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा को इस विषय में आगे की कार्यवाही के लिए निर्देश भी दिए|
पत्रकारों के इस शिष्ट मंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमे टोल टैक्स से मुक्ति+एक स्थान दिए जाने के साथ ही बच्चो को उच्च शिक्षा में आरक्षण एवं छात्रवृति की मांग की गई| निदेशक प्रभाकर झा+मंच के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह+महा सचिव मुमताज अहमद आदि उपस्थित थे|

President Barack Obama Broken the silence,stretched hands for compromise and Explained the Shutdown

President Barack Obama Broken the silence , stretched hands for compromise and Explained the Shutdown
America Is suffering the shutdown since last eight days.
President Obama today showed some liberal views and spoke from the White House about the need for Republicans in Congress to stop threatening another recession just to sabotage Obamacare.
Obama said “stop demanding ransom just for doing their jobs, and just vote to reopen the government” He talked about the toll this shutdown is already taking on the country and the economy, and warned against the dire consequences of a default if Congress doesn’t act to prevent an economic shutdown.
Keeping the government running and paying the nation’s bills aren’t bargaining chips or a matter of negotiation – they’re a fundamental part of Congress’s job. Here’s how the President put it yesterday:
“If you’re in negotiations around buying somebody’s house, you don’t get to say, ‘Well, let’s talk about the price I’m going to pay, and if you don’t give the price then I’m going to burn down your house.’ That’s not how negotiations work. In the same way, members of Congress — and the House Republicans in particular — don’t get to demand ransom in exchange for doing their jobs. And two of their very basic jobs are passing a budget and making sure that America is paying its bills.”
As the President has made clear — and the press has reported — the government could be reopened, today, with the votes of reasonable Republicans and Democrats if Tea Party Republicans would allow a simple yes-or-no vote on a Senate-passed compromise bill to fund the United States government. It’s time for Congress to just vote and end this government shutdown now.
Courtesy :White House

प्रदेश सरकार जेल का डर दिखा रही है तो जेलों का निर्माण करा ले क्योंकि भाजपा कार्यकर्त्ता जेलों को भरने के लिए तैयार है:धरने का ७वा दिन

[मेरठ]अगर प्रदेश सरकार जेल का डर दिखाना चाहती है तो जेलों का निर्माण करा ले क्योंकि भाजपा कार्यकर्त्ता जेलों को भरने के लिए तैयार है|मुजफ्फर नगर में हिंसा को लेकर सरकार की तुष्ठी कारन की निति के विरुद्ध चलाये जा रहे आन्दोलन के सातवें दिन आज भारतीय जनता पार्टी के सहारनपुर से विधायक राघव लखन पाल ने अपने कार्यकर्ताओं का यह हौंसला दिखाया|
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम सम्मान करना जानते हैं तो अपमान का बदला भी लेना जानते हैं| खेडा में हुई हिंसा को उन्होंने जलियांवाला बाग़ कि पुनरावर्ती बताया|
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने अपराधियों के भय मुक्त होने के पीछे मुलायम सिंह यादव की पी एम् बनाने की महत्वकांक्षा बताया |मीडिया प्रभारी अलोक सिशोदिया ने बताया कि आज २२३६ कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी |
सांसद राजेंद्र अग्रवाल+विधायक रविन्द्र भडाना +विमल शर्मा+राखी त्यागी+जसवंत सैनी+जैपाल सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये|धरने का आज अंतिम दिन होने के कारण कमिश्नरी के आस पास पर्याप्त पोलिस व्यवस्था थी

“AAP”Party asked for Rules On Use Of Party Symbol By Single Volunteer Or a Group

“AAP”Party asked for Rules On Use Of Party Symbol By Single Volunteer Or a Group.
Aam Aadmi Party [AAP] has written a letter to the Election Commission seeking clarifications on use of Party name and symbol .
This letter has been written after arrest of five workers wearing the party caps in the capital.
It has been stated by “AAP” party that Since implementation of Code of Conduct in Delhi, Party volunteers are being unnecessarily harassed by Delhi Police.Even though AAP volunteers are peacefully campaigning for the party by wearing caps, Delhi Police are detaining them allegedly for violating the code of conduct. Some of volunteers were detained at Rajinder Nagar Police Station and were let off later for want of a valid reason.
The police is even objecting to wearing T-shirts terming it to be illegal.
In view of the above “AAP” party has asked for clarifications on the following points
[1]Wearing Of T Shirts+ Cap With Party .Symbol & Name By party Worker Or Group
[2]Distribution Of Similar Caps and Batches [Cost Of Such Cap Is Less Then 4/=each]
[3]Use Of Small Stickers [14 inches]On The Vehicles
[4] Elections Campaigning By Group With These T Shirts Or Caps

उत्तर प्रदेश और केद्र की सरकारों को वोटों की राजनीती नामक बीमारी है जिसका ईलाज है एक विधान+संविधान+एक झंडा और एक निशान

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक विधायक डॉ महेश शर्मा ने प्रदेश और केद्र की सरकारों को वोटों की राजनीती नामक बीमारी है और इसका ईलाज है एक विधान+संविधान+एक झंडा और एक निशान|
डॉ शर्मा मेरठ के मगल पांडे नगर में चल रहे भाजपा के धरना प्रदर्शन में भाग लेने आये थे|यह धरना सपा सरकार की तुष्ठी करण की नीति के विरुद्ध है| धरने कि अध्यक्षता श्री चाँद शर्मा और सञ्चालन जय करण गुप्ता ने किया |
आज नोयडा +गाजिआबाद+कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए| उन्होंने सपा +बसपा और कांग्रेस तालमेल पर टिपण्णी करते हुए बताया कि पहले इन्हें सी बी आई सेघेर कर अपने साथ मिलाया और अब इन दोनों को ही दोष मुक्त करार दे दिया|
महेश अग्रवाल+संजीव सिक्का+अशोक नागर+विकास गुप्ता+पवन गोएल+विमला +ने भी संबोधित किया|अरविन्द भारती+बिजेंद्र नागर+सुशील+अजित सिंह+सूर्य प्रकाश +अशोक महेश्वरी+सुरेश जैन ऋतू राज+मनोज+प्रवेश त्यागी+नितिन+नरेश+ओ पी सिंह+रविन्द्र+सरला+ॐ त्यागी+संदीप+आदि धरने में उपस्थित थे
डॉ महेश शर्मा +अशोक कटारिया+अमित अग्रवाल+आदि को आई जी कार्यालय जाते समय गिरफ्तार करके पोलिस लाइन ले जाया गया | धरने आज आज छटा दिन हैअलोक सिशोदिया के अनुसार बुधवार को
सहारन पुर+गाजिआबाद+सरधना के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे|

बसपा सुप्रीमो मायावती के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई

[नयी दिल्ली]बसपा सुप्रीमो मायावती को भी सरकार से नजदीकियों का पुरूस्कार मिलना शुरू हो गया है|इसी कड़ी के रूप में अब आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच बंद करने के प्रक्रिया शुरू हो गई है|
केंद्रीय जांच ब्यूरो[ CBI ] ने आय से अधिक संपत्ति[DA ] के मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेशों पर कानूनी राय हासिल करने के बाद बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ जांच बंद करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बसपा[BSP ] सुप्रीमो के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति के संबंध में प्राथमिकी पिछले साल निरस्त कर दी थी लेकिन एक निजी हस्तक्षेप अर्जी दायर कर दी गई थी | इससे पूर्व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भी केस वापस लिया जा चुका है ऐसे में सुश्री मायावती को क्लीन चिट मिलने की खबरें आने लग गई थी| इससे पूर्व मायावती को ताज कोरिडोर मामले में भी राहत मिल चुकी है | मुलायम सिंह यादव और मायावती दोनों ही केन्द्र सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं।

उपभोक्‍ता मामले व खाद्य मंत्रालय ने ५ दालों की थोक कीमतों में गिरावट दर्ज़ कराई

दालों की थोक कीमतों में गिरावट दर्ज़ की गई|
उपभोक्‍ता मामले व खाद्य मंत्रालय द्वारा निगरानी किए जा रहे आंकड़ों के अनुसार 26 सितम्‍बर से 03 अक्‍तूबर, 2013 के सप्‍ताह के दौरान देश भर में दालों की कीमतें स्थिर रही हैं। मंत्रालय का कीमतों की निगरानी करने वाला कक्ष 55 बाजार केंद्रों पर 22 आवश्‍यक वस्‍तुओं की कीमतों पर नियमित रूप से नजर रखता है।
इस अवधि में
[१] चना दाल की कीमतों में चार केंद्रों पर कमी आई जबकि
[२] अरहर दाल की कीमतों में तीन केंद्रों पर कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। चार केंद्रों पर
[३] उड़द की दाल की कीमतों में कमी आई। इन केंद्रों में मंडी, आगरा, राजकोट और तिरूवनंतपुरम शामिल हैं। शिमला और चेन्‍नई केंद्रों में उड़द की दाल की कीमतें बढ़ी हैं। सप्‍ताह के दौरान मंडी और आगरा केंद्रों में
[४]मूंग दाल की कीमतों में कमी आई है और शिमला, मंडी तथा संबलपुर में
[५]मसूर दाल की कीमतों में कमी देखी गई है।
मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए उचित कदम उठाए जाने के लिए उपभोक्‍ता मामलों के वि‍भाग द्वारा 22 आवश्‍यक वस्‍तुओं की कीमतों पर नियमित रूप से नजर रखी जाती है।
इन वस्‍तुओं में चावल, गेहूं, आटा, चना दाल, उड़द दाल, अरहर दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, गुड़ मूंगफली का तेल, सरसों का तेल, वनस्‍पति तेल, सूरजमुखी का तेल, सोयाबीन का तेल, ताड़ का तेल, चाय, दूध, आलू, प्‍याज़ और नमक शामिल हैं।
मंत्रालय द्वारा कीमतों के आंकड़े संबंधित राज्‍य सरकारों के राज्‍य नागरिक आपूर्ति विभाग से रोज़ाना आधार पर एकत्र किए जाते हैं।

कश्मीर में खानदानी फेल चीफ मिनिस्टर जनरल वी के सिंह की जाँच के साथ ही सुव्यवस्था की मांग भी करते तो ज्यादा अच्छा लगता


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

चिंतित दुखी और पीड़ित फौजी

ओये झाल्लेया ये हसाड़े साथ क्या जुल्म कमाया जा रहा है ओये हसाड़े सोणे जनरल वी के सिंह साहब ने कश्मीर में फौजी पैसे के खर्च की बात क्या कह दी ये सारे अब उनके पीछे ही पड़ गए हैं कोई उनसे तोपखाने के कर्नल का पद छीनने की बात कर रहा है तो कोई उनके कम काज के लिए जांच की मांग करने लगा है | जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तो सेना के टेक्नीकल सर्विसेज डिवीजन के कामकाज की जांच के लिए निर्देश देने का अनुरोध भी कर दिया हैओये ये खानदानी पोलिटिशियंस अब फौज को भी नंगा करना चाह रहे हैं क्या

झल्ला

हाँ साथी तुम्हारी यह पीड़ा वाजिब ही है क्योंकि कश्मीर में टोटली ये खानदानी फेल होने वाले ये मुख्य मंत्री अगर कश्मीर में सुव्यवस्था और कश्मीरी पंडितों को वापिस बुलवाने के लिए केंद्र से मांग करते तो ज्यादा अच्छा लगता लेकिन इन्होने अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए जनरल वी के सिंह पर निशाना साधा है यह बेहद चिंता का विषय है

तेलंगाना के वर्तमान गठन को बकवास नही बल्कि महा बकवास बता कर तुरंत पुनर्विचार शुरू कर देना चाहिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

चीयर लीडर कांग्रेसी

ओये झल्लेया देख तो इन राजनितिक पार्टियों ने तेलंगाना को लेकर क्या गुल खिला रखा है पहले सभी दलों ने एक मत होकर एक जुट होकर अलग तेलंगाना राज्य के गठन का समर्थन किया और अब आंध्र प्रदेश के साथ ही दिल्ली में भी राजनीती चमकाने आ रहे हैं ओये और तो और हसाड़े केन्द्रीय मंत्री और मुख्य मंत्री भी आँखें दिखाने लग गए हैं जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश में अनशन कर रहे है यहाँ तक कि खुड़ेडे लाइन लगे हुए टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने तो दिल्ली में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भाई कांग्रेस ऐसी पार्टी नहीं है जो आये दिन अपने फैसले बदलती फिरे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी महाराज आप ज़रा मेरा ज्ञान वर्धन करने के लिए कष्ट करो और बताओ कि दागी सांसदों के बारे में विधेयक को बकवास बताने भर पर ही आप लोगों ने उसे वापिस ले लिया और अब तक उस के कसीदे पड़े जा रहे हैं लेकिन आंध्र प्रदेश में विभाजन को सब तरफ आग लगी हुई हैं+कर्फ्यू थोप गया है+शूट एट साईट के आर्डर दिए जा चुके हैं +ट्रेने बंद हैं+यहाँ तक कि बिजली भी गुल है इस पर भी आप लोग केवल तेलंगाना की १७ सीटों को हथियाने के लिए ४२ सांसदों वाले प्रदेश को आग में झोंके दे रहे हैंअरे इसे तो बकवास से भी महा बकवास कह कर तुरंत पुनर्विचार शुरू कर देना चाहिए

आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ लड़ाई को देश की राजधानी में ला कर तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज दिल्ली में अनशन स्थल बनाया

[नई दिल्ली] आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ लड़ाई को देश की राजधानी में ला कर तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज दिल्ली में अनशन स्थल बनाया आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ लड़ाई को देश की राजधानी में ला कर तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू की और कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति करने का आरोप लगाया।तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आज सोमवार को आंध्र प्रदेश के बंटवारे से बिगड़े हालात को लेकर दिल्ली में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। जंतर-मंतर पर अनशन की इजाजत न मिलने के कारण उन्होंने आंध्र भवन को अपना अनशन स्थल बनाया है अनशन से पहले नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आंध्र की स्थिति को न समझने के लिए ‘इटैलियन’ में बोलकर कटाक्ष भी किया। इटैलियन में उन्होंने कांग्रेस राज्य के लिए ‘इमोब्लिज़मो’ शब्द का प्रयोग किया ‘इमोब्लिज़मो’ का मतलब है कि कुछ भी बदल नहीं रहा।उन्होंने केंद्र सरकार पर आंध्र प्रदेश के बिगड़ते हालात को न समझने का आरोप लगते हुए कहा, ‘पिछले 70 दिन में कांग्रेस सरकार ने जो कुछ किया है, आंध्र प्रदेश के आम आदमी का उन पर से विश्वास उठ गया है। सरकार ही नहीं राजनीतिक दलों से भी लोगों का विश्वास उठा है। आज वहां हालात जस के तस है। सरकार में कोई विश्वास नहीं है। इटैलियन में इसे ‘इमोब्लिज़मो’ कहते है। ‘इमोब्लिज़मो’ का मतलब है कि कुछ भी बदल नहीं रहा।’
आंध प्रदेश के विभाजन के विरोध में 30 हज़ार कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, जिस वजह से हैदराबाद समेत कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है।इसके अलावा कई ट्रेनों पर भी बिजली सप्लाई का असर पड़ा है। इसी वजह से चेन्नई सेंट्रल से विजयवाड़ा को जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं, चेन्नई से गुंटूर जाने वाली पेसेंजर ट्रेन और विजयवाडा से पिनाकिनी एक्सप्रेस के अलावा और भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया |हैदराबाद: विभाजन विरोधी आंदोलकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही हिंसा के कारण विजयनगरम शहर में कफ्र्यू लगा दिया गया है और पुलिस को लोगों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं।
इन आदेशों का उल्लंघन करते हुए लोग विजयनगरं तथा अन्य स्थलों पर सड़क पर उतर आये और पुलिस के साथ उनका टकराव हुआ। भाषा के अनुसार बाहरी हिस्से कोठापेटा में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने रबड़ की गोलियों का इस्तेमाल किया और पाल्लीवेधी इलाके में भीड़ पर लाठीचार्ज किया।
आंध्र प्रदेश राज्य से अलग कर तेलंगाना राज्य बनाने के केन्द्रीय कैबिनेट के निर्णय के बाद से तटीय आंध्र का शहर विजयनगरम में अशांति है।: उधर जगन मोहन रेड्डी का आन्ध्र में धरना भी जारी है |