Ad

Category: Unrest Strikes

चुनावी फायदे के लिए तेलंगाना गठन को केबिनेट ने हरी झंडी क्या दी कि मंत्रियों के इस्तीफों का दौर शुरू हो गया:चिरंजीवी+सूर्य रेड्डीने मंत्री पद छोड़े

आन्ध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना के रूप में २९वा प्रथक राज्य बनाने के लिए ब्रहस्पतिवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है जिससे आहात होकर फिल्म स्टार और केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी तथा रेल राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश रेड्डी ने बृहस्पतिवार को ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। आंध्रप्रदेश से कांग्रेस सांसद अनंत रेड्डी+ साई प्रकाश रेड्डी +वी अरुण कुमार ने भी पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने अपनी नाराजगी व्यक्त कर दी है|
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अलग तेलंगाना राज्य को मंजूरी देते हुए दोनों राज्यों के बीच संसाधनों के बंटवारे के लिए मंत्रिमंडलीय समूह बनाने का फैसला लिया गया।बताया जा रहा है कि इस बैठक में तेलंगाना समर्थक और विरोधी मंत्रियों के बीचगर्म बहस भी हुई|
जाहिर है चुनावों में फायदा उठाने के लोभ में लिए गए इस निर्णय से भी केंद्र सरकार फंसती दिख रही है।
लोकसभा चुनाव में राजनीतिक गणित दुरुस्त करने के इरादे से केंद्र ने तेलंगाना के गठन को हरी झंडी दी कि कांग्रेस सांसदों के इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया। सबसे पहले करीब सवा घंटे चली कैबिनेट की इस बैठक में तेलंगाना समर्थक और विरोधी मंत्रियों के बीच असंतोष के स्वरों की सुनामी बही जिसके फलस्वरूप सीमांध्र से आने वाले केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी सहित चार कांग्रेसी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया। दिल्ली में शाम को प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी तेलंगाना विरोधी प्रदर्शन करने पहुंच गए।
इस घटना क्रम से लाभ उठाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह ने बैठक में ही हरित प्रदेश का मुद्दा उठा दिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग हरित प्रदेश बनाने के इस मुद्दे को , प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल के दूसरे सहयोगियों ने, कोई तवज्जो नहीं दी।

नरेंदर मोदी के शौचालय में जय राम रमेश सरीखे कांग्रेसी फंस ही गए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कुपित भाजपाई

ओये झल्लेया ये केन्द्रीय मंत्री जय राम रमेश के सर पर लगता है कि सत्ता का नशा कुछ ज्यादा ही चड गया है तभी उन्होंने हिन्दुओ कि भावनाओं पर एक बार फिर से कुठाराघात कर दिया ओये इसकी हिम्मत तो देखो कहता है कि श्री राम कि जन्म स्थली अयोध्या में महा-शौचालय बना दिया जाना चाहिए ओयेलगता है कि तुष्टिकरण की निति का पालन करते करते ये लोग सारी मर्यादा भी भूल गए हैं |

झल्ला

अरे सेठ जी आप को तो खुश होना चाहिए आपके नरेंदर मोदी के शौचालय में कांग्रेसी फंसने शुरू हो गए हैं |अब देखो बेशक मोदी ने महात्मा गाँधी को श्रधांजलि देने के लिए शौचालयों का महत्त्व स्वीकार करके गुजरात में विकास की बात कही थी लेकिन पत्रकार नेता और मनरेगा जैसी महत्त्व कांक्षी यौजना के प्रभारी
जय राम रमेश सरीखे कांग्रेसी फंस गए हैं |ठीक है में समझाता हूँ सबसे पहले तो
[१] जय राम रमेश ने यह मान लिया है कि अयोध्या में राम मंदिर ही था क्योंकि अगर किसी दूसरे धर्म के विषय में कम से कम चुनावों के समय ऐसी बात कहने से पहले इनके मंत्री पद का राम राम कर दिया जाता |
[२] अयोध्या से करोड़ों लोगों कि भावनाएं जुडी हैं ऐसे में वहां शौचालय बनाने की वकालत करने वाला या तो स्वयम पीड़ित है या फिर मानसिक रूप से बीमार झल्लेविचरनुसार जय राम रमेश इनमे से किसी भी केटेगरी में नहीं आते हैं| जाहिर है ऐसे में उन्होंने महज सुर्खियाँ बटोरने के लिए अयोध्या में महा-शौचालय बनाने की वकालत की है और अगर ये सच है तो सेठ जी इस शौचालय से हिन्दुओ के विरुद्ध तुष्टिकरण की बू आती है क्यों ठीक है ना ठीक ?

राबडी देवी के हीरो लालू यादव सहित दो मुख्य मंत्रियों को चारा घोटाला में ५-४ साल की कैद और २५-२ लाख रुपयों का जुर्माना

बिहार में चारा घोटाला में प्रदेश के दो पूर्व मुख्य मंत्रियों को जेल|
सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा कोषागार से फर्जी ढंग से 37.7 करोड़ रुपये निकालने के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में आज राष्ट्रीय जनता दल[ RJD ] के प्रमुखऔर बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव को पांच साल की कैद और 25 लाख रूपये के जुर्माने की सजा सुनायी जबकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को चार साल की कैद और दो लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनायी। इस सरे घटना क्रम को आरजेडी अध्यक्ष और देश के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादवके विरुद्ध राजनीतिक साजिश बताते हुए उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने कहा है कि वह[लालू] हीरो हैं और हीरो रहेंगे।
रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विशेष सीबीआई अदालत का यह फैसला सुनाया गया |
कांग्रेस के राज्य सभा सांसद रशीद मसूद के बाद लालूप्रसाद यादव दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं, जिनकी संसद सदस्यता सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक खत्म हो जाएगी| अब लालू को ऊंची अदालत से ही राहत की उम्मीद है| घोटाले के अन्य आरोपी बी एन शर्मा + के एम प्रसाद को पांच साल जेल और डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है| जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा और जगन्नाथ मिश्रा को चार साल की सजा सुनाई गई है|images (13)
कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए लालू के वकील ने कहा, अपराधी को जेल में रखने का मकसद उसमें सुधार लाना होता है| इसीलिए लालू को जेल में रखने का फायदा नहीं है| गौरतलब है कि 17 साल पुराने चारा घोटाले में कुल 950 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई थी. इसमें लालू पर चाईबासा कोषागार से 37 करोड़ 70 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने का मामला भी था,कोर्ट ने उन्हें 30 सितंबर को ही दोषी ठहरा दिया था तभी से ही लालू रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं|

बकवास विधेयक को फाड़ने का क्रेडिट तो जनता ही देगी इसीलिए अपने दागी सांसदों को पार्टी से कब तक बाहर निकालोगे?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो ये हसाड़े साथ क्या जुल्म हो रहा है?ओये हमने इतनी मुश्किल से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम[दागी सांसदों से सम्बंधित] को फाड़ कर नरेंदर मोदी के सामने राहुल गाँधी को निकाला |अपनी सरकार की परवाह किये बगैर हमने लोक तंत्र की रक्षा के लिए इस बकवास विधेयक को वापिस ले लिया लेकिन यार ये भाजपाई[BJP] +सपाई[SP ]+राक्पई [ NCP ]+के साथ साथ अब नेशनल नेशनल कांफ्रेंस वाले भी क्रेडिट लेने के लिए तिकड़म लगाने लग गए हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी असली क्रेडिट तो चुनावों में जनता ही देगी|इसीलिए अपनी बातों पर कायम रहते हुए कितने दागी सांसदों को बाहर का रास्ता दिखाओगे पहले यह बताओ

Joint Secretary Arun Kumar Bal ,handling the Agusta Westland scam case,Died this morning

[New Delhi] Joint Secretary in the Defence Ministry, Arun Kumar Bal, died today after suffering a heart attack.As per the reports Bal had gone for a morning walk Where he suffered the heart attack, 52-year-old Bal was one of the key officers handling the Agusta Westland scam case.
The officer is survived by his wife, son, and a daughter.
His body has been sent for post-mortem, 1986-batch West Bengal cadre officer, Bal was holding the important charge of Joint Secretary and Acquisition Manager (Air) in the Ministry .He was looking after all the acquisition projects of the IAF.

महात्मा गाँधी की १४४ वी जयंती से मात्र एक दिन पहले बिहार में बोतल बंदी देशी शराब का निर्माण और वितरण सम्बन्धी निति निर्धारण की स्वीकृति

महात्मा गाँधी की १४४ वी जयंती से मात्र एक दिन पहले बिहार में बोतल बंदी देशी शराब का निर्माण और वितरण सम्बन्धी निति निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गई |पहली अक्टूबर को आहत राज्य मंत्री परिषद् की बैठक में कुल अठारह प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसमे शराब निर्माण एवं वितरण सम्बन्धी नीति भी एक है| मुजफ्फर पुर+अरा+गया में अवैध देशी शराब [ Hooch ]के सेवन से ५० लोगों की मृत्यु हो चुकी है|
गौरतलब है कि बिहार सरकार एक अर्से से पोलिथीन में शराब वितरण की आड़ लेकर अवैध शराब की बिक्री का विरोध करते हुए बोतल बंदी देशी शराब की वकालत करती आ रही है|.

भाजपा के राज्य सभा में उपनेता रवि शंकर प्रशाद ने सरकारी आवास पर अनधिकृत कब्जे को लेकर मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट के आरोपों का खंडन किया

भाजपा के राज्य सभा में उपनेता रवि शंकर प्रशाद ने आज सरकारी आवास पर अनधिकृत कब्जे को लेकर मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट के आरोपों का खंडन किया |उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट द्वारा खबरें प्रकाशित करवाई जा रही हैं कि अनेकों पूर्व मंत्रियों ने आवंटित सरकारी बैंगलो खाली नहीं किये हैं और उस लिस्ट मेंउनका[रवि] का नाम भी शामिल किया गया है| उन्होंने कहा कि यह सत्यता से परे है और अपर्याप्त सूचनाओं पर आधारित है|
भाजपा नेता ने कहा कि “वास्तव में मंत्री के रूप में टाइप ७ बैंगलो एलोट किया गया है | मंत्री पद छोड़ने के पश्चात यह बँगला ६ वर्ष पूर्व राज्य सभा के पूल में ट्रांफर कर दिया गया है चूंकि मै पूर्व मंत्री होने के साथ साथ तीन टर्म से राज्य सभा का सदस्य हूँ तथा मेरी एंटाइटलमेंट के अनुसार राज्य सभा की हाउस कमेटी ने यह बँगला एलोट किया है|इसीलिए आर टी आई के जवाब में मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट द्वारा जारी जानकारी असत्य है

रालोद के युवा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और निर्दोष लोगों को बचाने का आश्वासन दिया

रालोद के युवा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और निर्दोष लोगों को बचाने का आश्वासन दिया|
राष्ट्रीय लोकदल महासचिव +लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित लिसाड़+ लाख+ बाहबड़ी+ सिम्हालका + नाला गांवों का दौरा किया उन्होंने पीड़ितों के दुःख को साँझा किया और ढाढस बंधाया
सांसद जयन्त चौधरी ने हिंसा पर दुख जताते हुए कहा है कि रालोद इस संकट की घड़ी में दंगा पीडि़तों के साथ है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने उनसे शिकायत की है कि दंगों में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। युवा सांसद ने प्रशासन की इस कार्रवाई की निन्दा की है। उन्होंने कहा है निर्दोष लोगों को बचाने के लिए रालोद कार्यकर्ता आगे आएंगे तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच और लोगों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की आवश्यकता है।
नाला गांव में रालोद महासचिव दोनों समुदाय के लोगों से मिले तथा उनके बीच हुए शान्ति व सुलह के समझौते की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाने के लिए स्थानीय लोगों की पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने गांव में शान्ति व सौहार्द स्थापित करके आपसी भाईचारे का संदेश दिया है।

पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद अब जेल का निशुल्क भोजन खायेंगे

पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद अब जेल का निशुल्क भोजन खायेंगे
पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद को जेल का निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए हिरासत में ले लिया गया है| रशीद मसूद को चार साल की सजा सुनाई गई है | 23 साल पुराने मेडिकल एडमिशन फर्जीवाड़ा मामले में यह निर्णय आया है|
कांग्रेस सांसद रशीद मसूद को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने चार साल कैद की सजा सुनाई है| इस एतिहासिक घटना के साथ एक और रोचक संयोग जुड़ गया है| तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रशीद मसूद पर २३ साल पहले मुन्ना भाई एम् बी बी एस का फर्जी वादा करने का आरोप लगाया था उसी आरोप की पुष्ठी करते हुए दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने रशीद मसूद को चार साल कैद की सजा सुनाई है एक तरफ तो नकली मुन्ना भाई बनाने वाले मंत्री को दिल्ली में हिरासत में लिया गया तो दूसरी तरफ फिल्म मुन्ना भाई एम् बी बी एस में नकली एम् बी बी एस का किरदार निभाने वाले फिल्म स्टार संजय दत्त को १४ दिन के लिए जेल से बाहर भेजा गया है| 1990-91 में मेडिकल कॉलेज में अयोग्य /अपात्र छात्रों को एडमिशन के लिए सीट देने के का आरोप है|
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो साल से ज्यादा सजा पाए नेता अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे और सजा याफ्ता सांसद की सदस्यता भी जायेगी |इस प्रकार संसद सदस्यता गंवाने वाले वह पहले सांसद होंगे| कोर्ट ने मसूद को[१] प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के अलावा [२]आईपीसी की धारा 120बी यानी आपराधिक षडयंत्र[३] 420 में धोखाधड़ी और [४]468 के तहत फर्जीवाड़े का दोषी माना है|
रशीद को 19 सितंबर को जिन धाराओं में दोषी ठहराया गया था, उन्हें अधिकतम 7 साल कैद की सजा हो सकती थी लेकिन उनके वकील ने उनकी सेहत का हवाला दिया उनके वकील ने कोर्ट को बताया था कि रशीद बहुत बीमार है| उन्हें दिल की बीमारी+डायबिटीज है| हर रोज इन्सुलिन की जरुरत पड़ती है | चारा घोटाले में आर जे डी के लालू प्रसाद यादव की सजा पर फैसला 3 अक्टूबर को आना है|
रशीद मसूद ही वह नेता हैं जिन्होंने गरीबों को पांच रुपए में खाना खिलाने का दावा किया था| रशीद मसूद कानून की नजर में फर्जीवाड़े के गुनहगार हैं ही, गरीबों को लेकर फर्जीवाड़े जैसे बयान भी देते रहे हैं.वी पी सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह कर यह फर्जी वाडा करने वाले रशीद मसूद दिसंबर 2011 में समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आ गए. यरवदा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आज जेल से फरलो पर 14 दिन के लिए बाहर आ गए। यरवदा सेंट्रल जेल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें यह छुट्टी इलाज कराने के लिए दी गई है। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त सीधे मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। 14 दिन तक मुंबई में रहने के बाद संजय दत्त फिर वापस यरवदा जेल में लौटेंगे।

अमेरिका में शट डाउन होने पर भी ओबामा केयर का हेल्थ इंश्युरेंस मार्केटप्लेस नहीं रुकेगा : बराक ओबामा

अमेरिका में बजट पास नहीं होने के फल स्वरुप उत्पन्न शट डाउन के बावजूद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी महत्त्व कांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना को पहली अक्टूबर से लागू करने का निर्णय ले लिया है| ओबामा प्रशासन ने अमेरिका में आये इस शट डाउन संकट के लिए अपने विरोधी राजनितिक दल रिपब्लिकन्स जिम्मेदार ठहराया है | ओबामा का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी देश में फिर से चुनाव चाहती है।अमेरिका में 17 साल बाद थोपे गए इस शट डाउन के बावजूद मिडिल क्लास के लिए चलाये गए ओबामा केयर के नाम से स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम को जारी रखने का एलान कर दिया गया है|
30 सितम्बर की रात तक खर्च की सीमा बढ़ाने पर सहमती नहीं बनने से सात लाख से ज्यादा संघीय सरकारी कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टी पर भेजा जा रहा है और उन्हें तब तक तनख्वाह नहीं मिलेगी जब तक यह मुद्दा हल नहीं हो जाता। । इसके फलस्वरूप फिलहाल पास पोर्ट और वीजा कार्यक्रम ठप्प कर दिय जायेंगे +बुजुर्गों को मिलने वाले चेक देरी से मिलेंगे | इसके पहले साल 1995 के दिसंबर में ऐसे हालात 28 दिनों के लिए बने थे। उस वक्त भी डेमॉक्रैट पार्टी के बिल क्लिंटन राष्ट्रपति थे। इसके बाद साल 2011 में भी ऐसे हालात बनते-बनते बचे थे।
2011 में कर्ज सीमा को लेकर इसी तरह के गतिरोध का सामना करना पड़ा था।
17 सालों में पहली बार आए इस संकट का प्रमुख कारण है कि अमेरिकी में बजट को वहां की संसद यानी सीनेट[उच्च सदन] से मंजूरी नहीं मिली है, जिसके चलते सरकारी खर्चों पर संकट पैदा हो गया है। इस राजनैतिक अड़चन की मुख्य वजह ओबामा का महत्वकांक्षी हेल्थकेयर कानून है, इसे ओबामा केयर भी कहा जाता है। ओबामा इसे पास करवाने पर तुले हैं, लेकिन उनके विरोधी इसे खर्चीला मानते हैं और इसके खर्च को आम बजट में डाले जाने का विरोध कर रहे हैं|
इस संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि “मैंने कतई हार नहीं मानी है|सबसे ज़रूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी ज़िम्मेदारी को समझे,और वही करे,जो अमेरिकी जनता के लिए उचित हो
वाइट हाउस के डिप्टी सीनियर एडवाइजर डेविड सिमस [David Simas]के अनुसार इससे पूर्व भी रिपब्लिकन्स द्वारा ४० बार इस बिल में अड़ंगे लगाये गए हैं| ओबामा सरकार को घेरने के लिए ये लोग अब अमेरिका कि प्रतिष्ठा से खेलने लग गए हैं| प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने कहा है कि इस बंदी के बावजूद ओबामा केयर कार्यक्रम नहीं रोका जाएगा| इस बंदी से गैर-जरूरी सरकारी कामकाज बंद होंगे+ कई सरकारी दफ्तर+ म्यूजियम + नैशनल पार्क बंद होंगे इसके अलावा और करीब सात लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को जबरन बिना वेतन की छुट्टी पर भेजा जाएगा |अमेरिका में लगभग सवा दो करोड़ कर्मी हैं इनमे से लगभग ८० लाख कर्मी प्रभावित हो सकते हैं|कई सरकारी दफ्तरों में ताले लगने शुरू हो गए हैं। रिपब्लिकन्स की इस हट धर्मी के चलते पटरी पर आ रही अमेरिका अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है|