Ad

Category: Unrest Strikes

पोक्‍सो अधिनियम को स्‍कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करके बच्चों को शिक्षित किया जाना जरुरी : श्रीमती कृष्‍णा तीरथ

श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधि‍नियम 2012 के प्रथम क्षेत्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया
-महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने आज यहां बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रथम क्षेत्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया और पोक्‍सो अधिनियम को स्‍कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करके बच्‍चों को इसके प्रावधानों के बारे में शिक्षित किये जाने पर बल दिया
इस अवसर पर श्रीमती तीरथ ने बताया कि पोक्‍सो अधिनियम यौन अपराधों के बारे में ज्ञान कराने के साथ यौन उत्‍पीड़न का सामना कर चुके बच्‍चों को मैत्रीपूर्ण माहौल और संवेदनशील व्‍यवहार प्रदान करता है। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की जिम्‍मेदारी देश के सभी नागरिकों की है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बढ़ते बाल यौन उत्‍पीड़न की मौजूदा स्थिति, खासतौर से यौन अपराधों से बच्‍चों की सुरक्षा एवं उनके संरक्षण के लिए मंत्रालय द्वारा उठाए गए विभिन्‍न पहलों का जिक्र करते हुए राज्‍य सरकारों से पोक्‍सो अधिनियम 2012 के क्रियान्‍वयन के लिए आवश्‍यक कदम उठाने का आग्रह किया है। श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने कहा कि इस अधिनियम को स्‍कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए और बच्‍चों को इसके प्रावधानों के बारे में भी शिक्षित किया जाए। उन्‍होंने कहा कि यौन उत्‍पीड़न का सामना करने वाले बच्‍चों को बंद कमरे में कार्रवाई, अनुवादक और उचित चिकित्‍सा की सुविधा उपलब्‍ध कराई जानी चाहिए।
महिला एवं बाल विकास सचिव श्रीमती नीता चौधरी ने पोक्‍सो अधिनियम बनाने की मंशा और इसके मुख्‍य प्रावधानों के बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि यह केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों का कर्तव्‍य है कि वे इस प्रकार के सम्‍मेलनों का आयोजन करें ताकि इस विषय पर जागरूकता बढ़े।
राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की अध्‍यक्ष सुश्री कुशाल सिंह ने कहा कि पोक्‍सो अधिनियम में एनसीपीसीआर की निगरानी भूमिका का प्रावधान है। उन्‍होंने कुछ बुनियादी समस्‍यों के बारे में भी बताया।
इस सम्‍मेलन में केन्‍द्र और राज्‍यों के महिला एवं बाल विभाग, बाल अधिकार आयोग, शिक्षा विभाग, पुलिस अकादमी, न्‍यायिक अकादमी, विधि सेवा प्राधिकरण, गृह विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, यूनिसेफ एवं संयुक्‍त राष्‍ट्र महिला, प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्‍थान सहित कई महत्‍वपूर्ण विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। दिल्‍ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ जैसे कई राज्‍यों ने भी इस सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया।

अखिलेश यादव जी दुर्गा नागपाल कोई वायरस नही है लिहाजा उसे आसानी से डिलीट नही कर पाओगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

आई ऐ एस अधिकारियों की एसोसिएशन का एक दुखी उत्तर प्रदेशी सदस्य

ओये झल्लेया उत्तर प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री को क्या होगया है?अच्छे खासे चलते चलते इनकी सरकार ये कैसे हिंच्कोले खाने लगती है अब देखो रेत माफिया पर लगाम कसने वाली हसाडी कर्मठ अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल [आई ऐ एस]को प्रताड़ित करने के लिए बिना कोई जाँच कराये ही सस्पेंड कर दिया और फैसला वापस लेना तो दूर बहस तक करने को तैयार नहीं हो रहे| दुर्गा नागपाल ने अपने नाम की शक्ति के अनुरूप दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ फिर+ दर्जनों गाड़ियों जब्त+15 लोगों की गिरफ्तारी का रिकार्ड बनाया अब ऐसे अधिकारी को लापरवाही बरतने के इल्जाम में सस्पेंड कर दिया गया है| और रेत माफिया की जैसे बांछें खिल गईं। अपने खिलाफ जांच पूरी होने तक दुर्गा की शक्ति ले ली गई है
,

झल्ला

अरे सर जी दुर्गा की शक्ति कोई छीन सका है आज तक? सपाईयों ने पहली गलती करते हुए दुर्गा को कमजोर समझा और अपने रेत माफियाओं को फायदा पहुँचाने के लिए एक महिला अधिकारी को लगाया |जब इस दुर्गा ने अपनी शक्ति दिखाई और रेत माफिया से टकराने का साहस दिखाया तो बोखलाई प्रदेश सरकार ने इस साहसी महिला अफसर को सस्पेंड करके दूसरी गलती कर दी|अब अपनी गलतियों पर अड़े रह कर पीछे हटाने को तैयार नहीं हैं जाहिर है लेप टॉप में सपा सरकार की सेवाओं का सुनहरा पेज बनाया था उसे नष्ट करने के लिए दुर्गा को वायरस समझ कर उसे डिलीट करने की एक और गलती कर बैठे हैं | इसीलिए झल्ले का निशुल्क सन्देश है के अखिलेश यादव जी दुर्गा नागपाल कोई वायरस नही है लिहाजा उसे आसानी से डिलीट नही कर पाओगे

मेरठ छावनी में कारगिल के 92 शहीदों के नाम के शिलापट लगाए

जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक

जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक

मेरठ में २६ जुलाई [शुक्रवार] को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। सब एरिया कार्यालय के समीप स्थित शहीद स्मारक पार्क में सब एरिया कमांडर मेजर जनरल वीके यादव ने कारगिल के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 92 शहीदों के नाम के शिलापट का लोकार्पण किया इस अवसर पर शहीदों के परिजन और सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए |जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय स्थित अलंकृत वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इसका आयोजन भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने किया ।
भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए

भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए


महासचिव पूर्व मेजर राजपाल सिंह+ अध्यक्ष पूर्व मेजर पद्म सिंह वर्मा+ संरक्षक मेजर जनरल कर्ण सिंह सोलंकी+ रनबीर सिंह+ कर्नल ओकार सिंह+ आदि ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

राजनीती में हीरोगिरी करने उतरे राज बब्बर १२ रुपये में खाने की दलील देकर समाज में विलेन और पार्टी में कामेडियन बन कर रह गए

राजनीती में हीरोगिरी करने उतरे फिल्म स्टार राज बब्बर १२ रुपये में भरपेट खाने की दलील देकर समाज में विलेन और राजनीती में कामेडियन बन कर रह गए |उनके इस ब्यान से सत्ता रुड कांग्रेस ने एक नए अंदाज में किनारा कर लिया है| प्रेस कांफ्रेंस बुलाने में माहिर कांग्रेस महासचिव व मीडिया विभाग के अध्यक्ष अजय माकन ने सोशल साईट ट्विटर पर एक लाईन ट्विट करके पार्टी की छवि सुधारने का प्रयास किया है उन्होंने लिखा है कि

कुछ नेताओं की तरफ से 12 रुपये और पांच रुपये में खाना मिलने के बयान से मैं सहमत नहीं हूं

बात यहीं पर ही नही रुकी मिडिया और सत्ता में बने रहने के शौकीन नेशनल कांफ्रेंस के नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने तो एक रुपये में रोटी की बात कह कर केंद्र सरकार के प्रति अपनी वफादारी दिखाने में देर नही लगाई लेकिन आज उन्होंने भी अपने बयाँ पर खेद जता कर पल्ला झाड़ लिया |

 Political Fight For Roti

Political Fight For Roti

कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी [ AICC ]की ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह दावा किया कि कीमतों में इजाफे के बावजूद गरीबी घटी है। कांग्रेस प्रवक्ता से गरीबी निर्धारण करने के लिए व्यय सीमा के निम्न कटऑफ के बारे में भी पूछा गया था और यह भी पूछा गया था कि कैसे कोई गरीब 28 रुपये या 32 रुपये के प्रतिदिन खर्च पर दो वक्त पूरा भोजन ग्रहण करने में सक्षम हो सकता है|इसके जवाब में उन्होंने बड़े फ़िल्मी अंदाज में अभिनय करते हुए दावा किया कि मुम्बई जैसे शहर में आज भी वोह [राज] भरपेट खाना खा सकते हैं| हीरो बनने चले राज बब्बर को पार्टी ने विदूषक बना कर रख दिया जिसके फलस्वरूप प्रवक्ता राजबब्बर को 48 घंटे में ही अपने बयान से पलटी मारनी पड़ गई|यहाँ तक इस इस डेमेज को कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस ने भी पल्ला झाड़ लिया |अजय माकन के ट्विट के साथ ही पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कांग्रेस की नियमित ब्रीफिंग में कहा, ‘राजबब्बर ने इस बारे में खेद जता दिया है। मुनासिब होगा कि इस बात को अब यहीं छोड़ दिया जाना चाहिए|
लेकिन राज्य सभा सदस्यरशीद मसूद अभी भी अपने ब्यान को तोड़ मोड़ कर उसी पर टिके हैं| कांग्रेस के रशीद मसूद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में आप पांच रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं और आज स्थिति को बिगड़ता देख कर उन्होंने कहा है कि मैंने कब कहा कि ५ रुपयों में भरपेट खाना मिलेगा| आईये में एक रोटी और थोड़ी सी दाल पांच रुपये में दिला सकता हूँ |
कांग्रेस को शायद यह अंदाजा भी नही होगा कि उसके नेताओं की इस ब्यान बाजी से पार्टी और सरकार की इतनी फजीहत होगी।
इस मसले को लेकर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार तक कांग्रेस पर चौतरफा इतने हमले हुए कि हीरो राज बब्बर को विपक्ष और मीडिया ने विलेन बना कर रख दिया| इससे कांग्रेस की समझ में आ गया कि अपने नेताओं की इस ब्यान बाजी से पल्ला झाडना ही उचित होगा| शायद इसीलिए कांग्रेस की तरफ से इन नेताओं को दिशा निर्देश जारी किये गए हैं जिसके फलस्वरूप इन नेताओं ने अपनी जुबान को तोड़ मरोड़ना शुरू कर दिया है|

उ.प्र. में तेंदू पत्ता मजदूरों के साथ अन्याय करने के आरोप में वन निगम के दो शीर्ष दो अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तेंदू पत्ता मजदूरों को न्याय देते हुए वन निगम के दो शीर्ष अधिकारियों को निलंबित किया गया उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के ढीले पेंचों को कसना शुरू कर दिया है |इसी कड़ी में वन निगम के दो टॉप ब्रास अधिकारियों को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित करके अनुशासनिक कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं|इन पर मजदूरों की मजदूरी के भुगतान विलम्ब से कराये जाने का आरोप लगाया गया है|
वन निगम के प्रबंध निदेशक उपेन्द्र +और महाप्रबंधक अतिबल सिंह को तेंदू पत्ता के श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान समय से न कराने का आरोप है|
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार ५१०८८ श्रमिकों को समय से भुगतान नही हुआ इसके अलावा ६५०० मजदूरों के एकाउंट बैंको में नही खुलवाये गए|
२०१२ में २८५७७५ मानक बोरातेंदू पत्ता का उत्पादन हुआ था जबकि इस वर्ष २००००० मानक बोरा ही उत्पादन हुआ है|
सरकार का दावा है कि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले तेंदू पत्ता श्रमिकों के साथ इस अन्याय को गंभीरता से लिया गया है|

दिल्ली में बिजली फिर महंगी हुई:”आप” ने चुनावों के खर्चे के लिए सरकारी जुगाड़ बताया

दिल्ली में बिजली दरों में 5 % की फिर बढ़ोतरी कर दी गई है जिसे आप पार्टी ने आम आदमियों पर एक और मार बताया है और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खर्चें मुहैया करवाने के लिए सरकार का एक जुगाड़ बताया है|
दिल्ली सरकार ने बिजली के दाम 5 % फिर बढ़ा दिए हैं. इससे पहले से ही महंगाई से दुखी आम आदमी पर और बोझ बढ़ गया है. हाल ही में दिल्ली में 10 लाख लोगों ने शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया था लेकिन आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता दिल्ली के लोगों के प्रति नहीं बल्कि बिजली कंपनी के मुनाफ़े के लिए सामने आई. सरकार का यह तर्क अब किसी को गले नहीं उतरने वाला कि बिजली के दाम बढ़ाने का फैसला लेने वाली संस्था DERC उसके नियंत्रण में नहीं है. क्योंकि एक तरफ जब DERC बिजली के दाम 23 % कम करने की बात करता है तो दिल्ली की मुख्यमंत्री तुरंत हस्तक्षेप करती हैं और DERC को बिजली के दाम घटाने से रोक देती हैं. लेकिन जब DERC बिजली के दाम बढ़ाता है तो मुख्यमंत्री चूं तक नही बोलती हैं. हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री को बिजली के महंगे बिलों से बेहाल दिल्ली के लाखों लोगों की आवाज़ सुनाई नहीं देती.
ज़ाहिर है कि यह सब भ्रष्टाचार की वजह से हो रहा है. बिजली कंपनी के मुनाफ़े से आम आदमी की जेब भले ही कटे लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के खर्चें इन्ही कंपनियों से तो आएंगे.
आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देने के अपने वादे पर प्रतिबद्ध है और नवम्बर विधानसभा चुनावों के बाद जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिजली के दाम आधे कर दिए जाएंगे और भ्रष्टाचार में लिप्त इन कंपनियों की ऑडिट जांच करवाई जाएगी. जो कंपनी ऑडिट करवाने से मना करेगी उनका लायसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

सूडान में शांति+विकासके लिए प्रतिबद्धता को, व्हाईट हाउस में, दोहराया गया

व्हाईट हाउस में साउथ सूडान जोङ्ग्लेइ , [ Jonglei, ] के हालत पर चर्चा हुई | नॅशनल सिक्यूरिटी स्टाफ सीनियर डायरेक्टर फॉर डेवलपमेंट & डेमोक्रेसी गेले स्मिथ[ Gayle Smith], सीनियर डायरेक्टर फॉर मल्टीलेटरल अफेयर्स ७ ह्यूमन राइट्स स्टीव पोम्पेर [ Steve Pomper,] के साथ प्रेजिडेंट के सहायक +अफ्रीकन मामलों के ग्रांट टी हर्रिस [ Grant T. Harris] इस चर्चा में शामिल हुए | जनजागरण के लिए मानव अधिकारों और उनके हनन पर मानावधिकारियों + एडवोकेट्स के विचार भी आमंत्रित किये गए |सूडान और साउथ सूडान में शांति+विकास+के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया |

नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा न दिए जाने की अपील करने वाले सांसदों के पत्र में फर्जी वाडे की परतें खुल रही है

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा न दिए जाने की अपील करने वाले सांसदों के पत्र में फर्जी वाडे की परते खुलने लग गई है
|[१] ९ सांसदों ने हस्ताक्षर करने से इन्कार किया है
[२] इस पत्र में २९ सांसद कांग्रेस के ही हैं सो विपक्ष इसके पीछे कांग्रेस का हाथ देख रहा है भाजपा ने इस पूरे मामले की जांच की मांग भी कर दी हैअब तक मोदी पर हमलावर कांग्रेसी नेता इस मामले से पल्ला झाड़ने लगे हैं|
[३] इस अभियान के पीछे एन आर आई ग्रुप की भूमिका भी सामने आने लगी है
भारत के 65 सांसदों की ओर से ओबामा प्रशासन को चिट्ठी फैक्स भेज कर मोदी को वीजा न दिए जाने का आग्रह किया है| आठ माह पुर्व भी ऐसा ही पत्र लिखा गया था लेकिन उस समय ऎसी हलचल नही हुई थी लेकिन अब उस पत्र की प्रति फेक्स किये जाने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है|

नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा ?

नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा ?

[१] सीताराम येचुरी[२]अच्युतन,[३]केपी रामालिंगम[४]वंदना चह्वाण[५]संजीव नायक[६] एम राव कोवासे आदि सांसदों ने हस्ताक्षर करने से इंकार किया है|येचुरी ने तो इसे कट एंड पेस्ट का मामला बता कर शक की सुई किसी षड्यंत्र की तरफ घुमा दी है|
इस मुहिम के अगुआ मुहम्मद अदीब अभी भी इस पर अड़े हैं कि सभी सांसदों के दस्तखत सही हैंजबकि कांग्रेस और सरकार भी पल्ला झाड़ रही है। विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने इस तरह की किसी अपील से असहमति जताई | कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने भी पल्ला झाड़ते हुए कहा,’कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अमेरिका मोदी को वीजा देता है या नहीं।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आशंका जताई कि यह कांग्रेस का षड्यंत्र है। एक अन्य प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर कोई सांसदों के हस्ताक्षर का दुरुपयोग करता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा के सांसद सुदर्शन भगत ने तो लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पत्र लिखकर हस्ताक्षर में फर्जीवाड़े की जांच की मांग भी कर डाली है।
अमेरिका में मोदी के खिलाफ पिछले आठ वर्षो से अधिक समय से अभियान चलाने वाले भारतीय अमेरिकी समूहों ने सांसदों द्वारा ओबामा को पत्र भेजने को जायज ठहराया है। ये समूह अमेरिका को इस बात के लिए राजी करने में कामयाब रहे हैं कि मोदी को वीजा न दिया जाए। इन समूहों ने यह भी कहा कि ओबामा को भेजे खत पर हस्ताक्षर करने वाले कुछ नेता अब दबाव में इससे इन्कार कर रहे हैं।
यह बात भी निकल कर आ रही है कि इसी समूह ने भारत में एक सांसद को अन्य सांसदों से हस्ताक्षर कराने का कार्य सौंपा था | सांसद पियूष गोएल के अनुसार यह समूह लाबिंग के लिए धन भी खर्च करता है| अब सवाल उठता है कि क्या इस लाबिंग के लिए विदेश से धन आया अगर आया तो बेहद गंभीर आरोप है | वाल मार्ट जैसी संस्थाओं द्वारा रिटेल में विदेशी निवेश के लिए लाबिंग कराई गई थी और उस पर धन भी खर्च किया गया था अभी तक उसकी जाँच कि मांग पर कार्यवाही नहीं हुई है अब यह एक और लाबिंग का मामला आया है|इसमें भी विदेशी धन का आरोप लग रहा है
इसके अलावा कांग्रेस पर मोदी के खिलाफ विदेशी हाथ का इस्तेमाल कराने का आरोप लगाया जा रहा है|माना जा रहा है कि भाजपा ने नरेंदर मोदी को पी एम् के उम्मीदवार के रूप में चुनावों में उतारने का मन बना लिया है|यदि मोदी को अमेरिका में वीजा मिल जाता है तो भारत में चुनावों के दौरान उसे भुनाया जा सकता है |कांग्रेस यह रिस्क लेने को तैयार नही है संभवत इसीलिए यह चक्रव्यूह रचा गया है लेकिन इस चक्रव्यूह में स्वयम कांग्रेस ही फंसती दिखाई दे रही है|

“आप” के प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को दिल्ली पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया

आम आदमी पार्टी के शकूर बस्ती विधान सभा क्षेत्र सेप्रत्याशी सत्येंद्र जैन को दंगा भड़काने के आअरोप में दिल्ली पोलिस ने गिरफ्तारकिया |:पार्टी ने पुलिस पर अपराधियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है|
शकूर बस्ती विधान सभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। सत्येंद्र जैन मीरा बाग बस्ती में बलात्कार की शिकार हुई बच्ची के परिजनों के साथ रिपोर्ट लिखवाने थाने थे। पार्टी प्रवक्ता का आरोप है कि पुलिस अपनी चिर-परिचित कार्यशैली का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस मामले को भी राजनैतिक दबाव के चलते रफा-दफा करना चाहती थी। सत्येंद्र जैन और आम अदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के दबाव में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया किंतु यह कह कर आरोपी की मदद करने लगी कि अभियुक्त ने बलात्कार नहीं किया बल्कि हाथ से बालिका के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है। पुलिस के इस रवैए पर देर शाम। बच्ची के परिजन भड़क गए और इसके बाद मीरा बाग बस्ती के लोगों ने रिंग रोड़ पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस और अपराधियों की सांठ-गांठ के चलते बलात्कार की शिकार हुई बच्ची के परिजनों की पुलिस ने निर्मम पिटाई की। बच्ची की बुआ गीता को बलात्कारियों ने पुलिस की मौजूदगी में गैंग रेप की धमकी दी किंतु पुलिस अंत तक बलात्कारियों का ही साथ देती रही। पुलिस ने एक मनघड़ंत मामला बनाते हुए रंजिश स्वरूप आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने दंगा भड़काया है।
पीडिता बच्ची के परिवार की मदद के लिए लड़ना किसी भी रूप में दंगा भड़काना नहीं कहा जा सकता। हकीकत यह है कि पीडि़त बच्ची के परिजन और उनकी बस्ती के अन्य लोग पुलिस के रवैए के कारण भड़के।आप पार्टी ने मांग कि है कि गरीब लोगों को भड़काने व हंगामे के लिए उन पुलिस कर्मियों पर मुकद्दमा चलना चाहिए जिनकी अभद्र और असवेंदंनशील टिप्पणियों के चलते जनता ने हंगामा खड़ा किया।
पिछले एक महीने के अन्तराल के दौरान 4 बलात्कार के अलग-अलग मामलों में पीडि़तों की मदद कर रहे आम आदमी पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने निर्ममता से पीटा 15 लोगों के हाथ पांव तोड़ डाले। राजनैतिक षड़यंत्र के तहत सुंदरनगरी से आमआदमी पार्टी की उम्मीदवार संतोष कोली को चौपहिया वाहन से टक्कर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया जो लग-भग एक महीने से बेहोश हैं। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौंसला पस्त करने की नियत से वार किया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार को चेतावनी देना चाहती है कि दिल्ली पुलिस के कंधे पर बंन्दूक रख कर वह पार्टी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को अविलंब बन्द करे अन्यथा आम आदमी पार्टी को सरकार की ईंट से ईंट बजाने के लिए सड़कों पर उतरना पडे़गा।
एक अन्य मामले में पिली मिट्टी ( वेलकम थाने ) के पास प्रचार कार्य के लिए गई एक गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जिससे वाहन को क्षति पहुंची है.

नरेन्द्र मोदी के वीजा प्रकरण में ,राष्ट्रीय गौरव को ताक पर रख कर, माननीय सांसद चले बराक ओबामा के दरबार

नरेन्द्र मोदी के वीजा प्रकरण में ,राष्ट्रीय गौरव को ताक पर रख कर, माननीय सांसद चले बराक ओबामा के दरबार भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी के लिए अमेरिकी वीजा की वकालत क्या की के भारत में सियासी हलकों में भूंचाल गया है| १२ दलों के 65 सांसदों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से अपील की है कि वह मोदी को वीजा नहीं देने की मौजूदा नीति को बनाएरखें |
12 राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले इन ६५ सांसदों ने ओबामा को लिखे पत्र में कहा है, ‘हम सम्मानपूर्वक आपसे अपील करते हैं कि मिस्टर मोदी को अमेरिका का वीजा नहीं देने की मौजूदा नीति को बनाए रखा जाए।’| राज्यसभा के 25 सदस्यों + लोकसभा के 40 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। ये पत्र 26 नवंबर और 5 दिसंबर 2012 को लिखे गए थे जिन्हें रविवार के अवकाश के दिन व्हाइट हाउस को फिर से फैक्स किया गया है।
राजनाथ सिंह ने न्यू जर्सी में दिए अपने पहले ही भाषण में अमेरिकियों से मोदी के लिए वीजा पर लगे प्रतिबंध की आलोचना करते हुए उस पर से प्रतिबन्ध को हटाये जाने का आग्रह किया
राज नाथ सिंह के इस अभियान की हवा निकालने के लिए राज्यसभा के निर्दलीय और कांग्रेस के नजदीकी सांसद मोहम्मद अदीब ने कमान संभाल लीऔर ये पत्र भेज दिए
दावा किया गया है के इस पत्र पर अदीब के अलावा कांग्रेस के एसएस रस्मासुब्बु,साबिर अली+ अली अनवर अंसारी [जदयू]+रशीद मसूद+ एस अहमद [तृणमूल कांग्रेस]+असाउद्दीन ओवैसी [ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन]+ थिरुमावालावन [वीसीके]+ केपी रामालिंगम [डीएमके]+ सीताराम येचुरी [माकपा] + एमपी अच्युतन [भाकपा] के हस्ताक्षर हैं।
यह देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा के देश की लड़ाई के लिए विदेश में मैदान तैयार किया जा रहा है| मुख्य विपक्षी दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह द्वारा अमेरिका में जाकर अपने भावी प्रधान मंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी के लिए वीसा का आग्रह करते हुए वोह राष्ट्रीय सम्मान के साथ कुछ खेलते हुए दिखाई दिए इसके साथ ही ६५ सांसदों के पत्र ने तो संसदीय प्रणाली की विश्वसनीयता पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया है|
अगर इन सांसदों को नरेन्द्र मोदी के अमेरिका जाने में कोई वाजिब शिकायत है तो भी उन्हें मोदी के पासपोर्ट को कैंसिल कराने के लिए अपने ही देश की सरकार पर दबाब बनाना चाहिए था|लेकिन ऐसा नही करके केवल विदेशों में चिट्ठी भेज कर सियासी लाभ लेने की इस प्रवर्ती से देश की छवि को धक्का लगना स्वाभाविक ही है|यहाँ एक बात और प्रमुखता से उभर कर सामने आ रही है जिससे ६५ सांसदों की चिट्ठी की असलियत को ही चुनौती दी जाने लगी है|कहा जा रहा है के ओबामा को लिखी इस चिट्ठी में लेफ्टिस्ट सीता राम येचुरी के भी हस्ताक्षर हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से येचुरी ने इसका खंडन कर दिया है|इसका अभिप्राय यह हुआ की मोदी को अमेरिकी वीसा को लेकर जो मुहीम चलाई जा रही है इसमें झोल दिखने लग गए हैं|
इस अवसर पर भाजपा और कांग्रेस के इन शुभ चिन्तक सांसदों के सूचनार्थ श्री मति इंदिरा गाँधी से जुडा हुआ यह किस्सा बताना जरुरी है| सर्व विदित है के श्रीमती इंदिरा गाँधी[ अब स्वर्गीय] का झुकाव रूस की तरफ था |एक बार उन्होंने इसी देश का दौरा किया मगर उन्हें एयर पोर्ट पर रिसीव करने कोई सम्मान जनक नेता या प्रतिनिधि नही आया तो उन्होंने अपने उस सरकारी दौरे को तत्काल अपने निजी दौरे में तब्दील कर दिया और राष्ट्रीय गौरव को बनांये रखा |