Ad

Category: Unrest Strikes

सुरक्षा की द्रष्टि से मुम्बई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है

मुंबई पोलिस कमिशनर अरूप पटनायक ने अभीअभी मीडिया को संबोधित करते हुए यह भरोसा दिलाया है कि वहां हालत काबू में हैं |उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा या आप लोगों के सहयोग से या ना मालूम किसके आशीर्वाद से आज मुम्बई बच गई |वरना बड़ा नुक्सान हो सकता था |उन्होंने बताया कि दक्षिण दिल्ली के इस आज़ाद मैदान में २०-२५ हज़ार लोगों के बीच सब कुछ शांति से चल रहा था |अचानक ३ या सवा तीन बजे के बाद एक दम भीड़ हिंसक हो गई लेकिन कमिशनर स्वयम मंच पर पहुँच गए और उग्र हो रहे वक्ताओं से बात करके उन्हें सम्भाला |यदपि कमिषर ने यह दावा किया कि उन्होंने सभी सुरक्षात्मक कदम उठा रखे थे और इसी रण निति के तहत वरिष्ठ अधिकारी वहां थे मगर इसी निति के तहत फ़ोर्स ज्यादा नहीं रखी गई थी उनका यह कहना था कि अगर फ़ोर्स ज्यादा तैनात की जाती तो उग्र भीड़ और हिंसक हो सकती थी
सुरक्षा की द्रष्टि से मुम्बई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है
समान समाचार
असाम के दंगों के विरोध में मुम्बईकर भड़के हालत काबू में

असाम के दंगों के विरोध में मुम्बईकर भड़के हालत काबू में

मुम्बई में असाम दंगों के विरोध में भड़की हिंसा को काबू पा लिया गया है|दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में हजारों लोग जुटे थे। वे असम और म्‍यांमार में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे। लेकिन उनमें से कुछ लोग अचानक हिंसक हो गए। उन्‍होंने मीडिया और पुलिस की गाडि़यों में आग लगा दी दिल्‍ली में जहां योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्‍व में रामलीला मैदान में लोग शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे, वहीं मुंबई में सरकार विरोधी भीड़ हिंसक हो गई। बाबा ने मुम्बईकर से शान्ति और सयम की अपील की है|
गृह मंत्रालय ने भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की आवश्यकता के विषय में पूछा है|
दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में करीब 50000 लोग जुटे थे। वे असम और म्‍यांमार में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे। लेकिन उनमें से कुछ लोग अचानक हिंसक हो गए। उन्‍होंने मीडिया और पुलिस की गाडि़यों में आग लगा दी।भीड़ ने मैदान से बाहर निकलकर पहले रास्ता रोकने की कोशिश की और उसके बाद कई गाड़ियों को आग लगा दी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। मुंबई पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों के जवानों को भी बुलाया गया। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए फायरिंग भी की। फिलहाल स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया है।
भीड़ ने न्‍यूज चैनलों के दो ओवी वैन जला दिए। तीन फोटो जर्नालिस्ट गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कुछ रिपोर्टर भी घायल हैं। फिलहाल मुंबई के आजाद मैदान के आसपास के इलाकों में हालात तनावपू्र्ण बने हुए हैं।टी वी चेनलों पर लगातार शान्ति बनाए रखने की अपील की जा रही है \
मुंबई पुलिस कमिश्‍नर देवेंद्र भाटी ने इसमें कुछ शरारती तत्वोंका हाथ बताते हुए मीडिया के माध्यम से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है

बाबा रामदेव के पास २२५ सांसदों का समर्थन

योग गुरु बाबा रामदेव ने अज अपने उपवास के तीसरे दिन यह दावा किया है कि उनको 225 सासदों का समर्थन हासिल है।
असम, आध्र, गोवा, गुजरात आदि प्रदेशों के काग्रेस सासदों ने भी उन्हें लिखित में उनके मुद्दों पर समर्थन दिया है। रामदेव ने कहा कि वह सासदों का यह समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंपेंगे। इस बीच, रामदेव ने दूसरे राजनीतिक दलों से से भी चुप्पी तोड़ने और अपना रुख साफ करने को कहा।
उन्होंने शुक्रवार को ही साफ कर दिया था कि यदि सरकार इन तीन दिनों में कोई बड़ा फैसला नहीं करती है तो वह अपना आदोलन 14 अगस्त तक आगे बढ़ा देंगे। लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है। यदि सरकार अपने रुख पर अडिग रही तो 14 अगस्त के बाद उनका विरोध प्रदर्शन तेज हो जाएगा।और महाक्रांति होगी |
रामदेव ने कहा कि सरकार के पास उन लोगों के नामों की सूची है जिन्होंने विदेश में काला धन जमा कर रखा है। लेकिन सरकार अपने अड़ियल रवैये से उन लोगों को बचाने में लगी हुई है।
सरकार ने भी काला धन निकासी के लिए किये जा रहे दो साल के प्रयासों के विषय में जानकारी रिलीज की है
भाजपा भी बाबा के आन्दोलन के साथ खड़ी नज़र आने लगी है|

बाबा राम देव ने आज पैनी की जबान की धार

इसे बुझते दीपक की लौ की आख़री चमक कहना अभी जल्दबाजी होगा मगर भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे बाबा रामदेव ने आज अपने इशारों की धार भी पैनी करनी शुरू कर दी है|आज सुबह बाबा ने पहली बार इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।
आंदोलन के आज तीसरे दिन रामदेव ने कहा कि 15 अगस्त को लालकिले पर तिरंगा फहराया जाएगा लेकिन ये तिरंगा जब ईमानदार हाथों से फहराया जाता है तो इसका सम्मान बढ़ता है लेकिन जब ये तिरंगा बुरे हाथों में जाता है तो इसका अपमान होता है।
मालूम हो कि बाबा रामदेव के आंदोलन का पहला चरण आज शाम को पूरा होगा और आज शाम को वो आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे। लेकिन इससे पहले ही रामदेव ने पीएम पर हमला बोलकर संकेत दे दिए हैं कि वो आगे और तेज हल्ला बोलेंगे
गौरतलब है की बाबा राम देव ने यौग सिखाते सिखाते काले धन के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मौर्चा खोला हुआ है इनके सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण को पासपोर्ट मामले में जेल में डाल दिया गया है |इससे पूर्व भी बाबा के ऐसे ही एक आन्दोलन को पोलिस लाठी चार्ज से कुचल दिया गया था

योग बाबा के मंच पर विवादों का जमावड़ा

कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ रामलीला मैदान में चल रहे बाबा रामदेव के तीन दिनों के सांकेतिक उपवास के आज दूसरे दिन भी विवादों से मंच भरा रहा
शुक्रवार को बाबा रामदेव के उपवास का दूसरा दिन भी विवादों से दूर नहीं रहा।[१] बाबा रामदेव की समर्थक रहीं राजबाला का पोस्टर रानी लक्ष्मी बाई समेत अन्य वीरांगनाओं और महापुरुषों के पोस्टर के साथ लगाने पर विवाद हो गया। जब यह मामला वहां मौजूद मीडिया ने उठाया तो बाबा रामदेव के समर्थकों ने उसे हटा लिया।[२] गुरुवार को इसी तरह आचार्य बालकृष्‍ण की तस्‍वीर भी महापुरुषों के साथ लगाई थी। मीडिया में दिखाए जाने पर उस पोस्‍टर को भी हटवा लिया गया था। मालूम हो कि बाबा के पिछले आंदोलन के दौरान हुई पुलिसिया कार्रवाई में राजबाला घायल हो गई थीं और कई महीने बाद उनकी मौत हो गई थी। रामदेव ने राजबाला के परिजनों को मंच पर बुलाकर उनका अभिनंदन किया और राजबाला को ‘शहीद’ का दर्जा दिया। पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अब्दुल कलाम के चित्र पर भी ऐतराज़ जताया जा चुका है|

भ्रष्टाचार में गोल्ड मेडल भारत को ही मिलेगा =बाबा राम देव

योग गुरु बाबा राम देव ने आज राम लीला मैदान में अपने सांकेतिक उपवास के दूसरे दिन शब्दों में तीखापन लाते हुए कहा है कि अगर ओलंपिक्स में भ्रष्टाचार का एक इवेंट होता तो उसमे गोल्ड मेडल भारत को ही मिलता |
भ्रष्टाचार के विरुद्ध राम लीला मैदान में हज़ारों समर्थकों के बीच तीन दिन का सांकेतिक उपवास कर रहे बाबा राम देव ने कहा कि अगर ओलंपिक्स में भ्रष्टाचार पर कोई कम्पटीशन होता तो भारत को ही गोल्ड मेडल मिलता|
योगा केम्प से शुरू किये गए आज के संबोधन में जब बाबा ने भ्रष्टाचार पर गोल्ड मेडल मिलाने कि बात कही तब हज़ारों श्रोताओं ने तालिय बजा कर इसका समर्थन किया तब बाबा ने कहा कि यह तालियाँ बजाने का अवसर नहीं है वरन गंभीरता से सोचने का विषय है|
योग गुरु ने भ्रष्टाचार के खात्मे+ विदेशों से काला धन वापिस लाने +शिक्षा में सदाचार+सी बी आई ,सी वी सी,ई सी और सी ऐ जी कि नियुक्ति में पारदर्शिता कि मांग के साथ ९ अगस्त से अपना तीन दिन का उपवास शुरू किया है | आज उसका दूसरा दिन है

मणि शंकर एय्यर ने बाबा राम देव को जोकर कहा

योग गुरु बाबा राम देव यूं पी ऐ २ के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में बेशक फूंक फूक कर कदम रख रहे हैं मगर सत्तानशीन बाबा को उकसाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे|
दिग्विजय सिंह+सलमान खुर्शीद+बेनी प्रसाद वर्मा आदि के बाद अब मणि शंकर अय्यर जैसे पूर्व पत्रकार और कांग्रेस के नेता भी अन्ना हजारे और बाबा राम देव को जोकर कहने लग गए हैं|बीती रात आई बी एन ७ पर राजदीप सरदेसाई के कार्यक्रम में बिना किसी मतलब+ बिना किसी सन्दर्भ + बिना किसी उकसावे के ही श्री मणि शंकर ने कहा एक बार नहीं कई बार जोर जोर से रिपीट किया की अन्ना हजारे और बाबा राम देव दोनों जोकर हैं |उनके हाव भाव बाडी लेंगुएज देख कर ऐसा लग रहा था कि श्री मणि शंकर अपने बात कहीं और पहुंचाना चाहते हैं|

बाबा राम देव का उपवास नहीं आ रहा सत्ता को रास

अन्ना टीम के पलायन के पश्चात अब बाबा रामदेव ने रामलीला मैदान में तीन दिन के सांकेतिक उपवास शुरू कर दिया है| इस आन्दोलन में एक आज खास किस्म की सावधानी बरती जा रही है |बाबा ने बार बार अपने संबोधन में सत्ता से सीधे सीधे टकराव को टालने का भरसक प्रयास किया |यहाँ तक की शतप्रतिशत लोक पाल के बजाय ९९% पर ही समझौते को तैयार दिखे|
कांग्रस के नेताओं द्वारा बाबा पर लगाये जा रहे काले धन के संग्रह और और बाल कृषण की हत्या के षड्यंत्र के आरोपों के चलते किसी भी संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए गुजरात में तीन दिन का एकांत वास अपनाया | लेकिन राम लीला मैदान के मंच पर आचार्य बाल कृषण को देश भक्तों की श्रेणी में रख कर पोस्टर टांग दिए गए मीडिया के विरोध के बाद बेशक ये पोस्टर वहां से हटा दिए गए मगर मेसेज तो सत्ता पक्ष तक चला ही गया |
उसके बाद राम लीला मैदान में आज योग गुरु ने आमरण अनशन या अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जैसे सत्ता को भड़काने वाले कदम त्याग कर ३ दिन के सांकेतिक उपवास की घोषणा की|कांग्रेस के लिए अपने दरवाजे खुले बताये|
सी बी आई +सी वी सी+सी ऐ जी+और ई सी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के लिए सत्ता और विपक्ष से सहमति की मांग की| लोक पाल को कानून बनाने के लिए अब कहा की लोक पल बनाओ तो सही बेशक ९९% बनाओ बाकी के संशोधन आते रहेंगे|अन्ना टीम वाली अड़ियल रुख से भी बचते रहे |पूर्व घोषित स्वभिमान पार्टी की घोषणा से भी पलट कर गैर राजनितिक आन्दोलन की बात कर रहे है|अर्थार्त बाबा सभाल संभाल कर फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं
बेशक काले धन का मुद्दा हो +सी बी आई आदि की नियुक्ति हो+लोक पाल हो ये सभी सत्ता पक्ष को सालों से सालते आ रहे हैं ये सारे मुद्दे सरकार में बैठे लोगों को अपने विरुद्ध साजिश लगते रहे हैं तभी अब सत्तानशीनों ने बाबा पर खुल कर हमले करके अपनी मंशा जाहिर कर दी है
कांग्रेस के प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने पूछा है की ये बाबा कौन हैं ? अर्थार्त बाबा को कोई भाव देने की कोई इच्छा नहीं है|
कानून मंत्री ने कहा की राम लीला मैदान पर रामलीला तो हर साल होते है स्क्रिप्ट बदल जाती है|अर्थार्त जैसे पहले की बाबा राम देव की रामलीला को लाठी डंडों से भंग किया गया था वह आप्शन अभी भी खुला है|
दिग्विजय सिंह पहले ही बाबा पर अपने सहयोगी बाल कृषण की ह्त्या के लिए षड्यंत्र रचाने का आरोप लगा कर जेल के दरवाजे खोल चुके हैं

बाबा राम देव ने तीन दिन का सांकेतिक उपवास शुरू किया

योग गुरु बाबा राम देव ने आज से राम लीला मैदान में तीन दिन का सांकेतिक अनशन शुरू करके केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार मिटने के लिए चुनौती दे डाली है|
आज अपने भाषण में बाबा ने बताया की १० अगस्त से जिलों में भी अनशन किया जाएगा और आगे की रणनीति के लिए १२ अगस्त तक प्रतीक्षा करने को भी कहा |. बाबा रामदेव का आंदोलन गुरुवार से शुरू हो गया है।। रामलीला मैदान में करीब दस हजार लोगों के बीच बाबा रामदेव आंदोलन शुरू कर चुके हैं और उन्‍होंने केंद्र सरकार को अल्‍टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि तीन से पांच दिन के अंदर सरकार विदेश में जमा काला धन वापस लाने को लेकर कदम उठाने का ऐलान करे। बाबा रामदेव ने रामलीला मैदान में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं व्यवस्था के खिलाफ हूं। भ्रष्टाचार दूर होना चाहिए और काला धन वापस आना चाहिए। मैं किसी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं हूं। मेरे मंच से किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हमारा कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। देश मिट्टी का टुकड़ा नहीं, हमारी मां है। सरकार को 20 हजार लाख करोड़ की भूसंपदा का हिसाब देना होगा।’
बाबा रामदेव ने अपने समर्थकों का हाथ उठवाकर ऐलान किया, ‘हम लोग 3 दिनों का सांकेतिक अनशन करेंगे। हम लोग 3 दिनों तक रामलीला मैदान में भूखे प्यासे रहेंगे। हम लोग मन, शरीर और विचारों की शुद्धि कर रहे हैं। मैं केंद्र सरकार को अंतिम मौका देता हूं। हम यहां से तभी जाएंगे, जब कोई हल होगा।’ रामदेव ने कहा कि हम लोग न आमरण अनशन करेंगे और न ही अनिश्चितकालीन अनशन। बाबा रामदेव इस मौके पर कहा कि रोज़ शाम को 5 बजे हर जिले, हर तहसील और हर गांव में लोग पैदल मार्च करें। जो लोग इसमें शामिल न हो पाएं वे अपने घरों से बर्तन लेकर बजाएं।
इस अवसर पर बाबा ने अपनी पुराणी काला धन वापिस लाने +भ्रष्टाचार मिटाने के लिए मज़बूत लोकपाल +सिटिजन चार्टर+सी बी आई+सी ऐ जी+ई सी+सी वी सी आदि संस्थायों की नियुक्ति में पारदर्शिता +शिक्षा में सदाचार+आदिकी मांगो को दोहराया और बीच बीच में वहां एकत्रित जन समूह से समर्थन भी लिया |

बाबा ने अब बाल कृष्ण को अमर शहीद प्रोजेक्ट किया

काले धन को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव का आंदोलन बेशक आज से शुरू होने जा रहा है मगर रामलीला मैदान में बाबा के मंच पर देश के अनेकों अमर शहीदों की तस्वीरें लगी है इनके साथ ही रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की तस्वीर भी नजर आ रही है|चंद्र शेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस सरीखे देश के महान सपूतों के साथ बालकृष्ण की तस्वीर ने रामदेव के आंदोलन पर सवाल खड़े कर दिए। बता दें कि बालकृष्ण फर्जी पासपोर्ट मामले में जेल में हैं।अब उन्हें भी शहीद का दर्जा दिया जा रहा है यह कईयों को हजम नहीं होगा इसीलिए विवाद +बवाल+हंगामा तो होगा ही|
नियुज चेनल आईबीएन7 पर जैसे ही यह खबर दिखाई गई, मंच के दोनों ओर लगे पोस्टरों को तत्काल हटा लिया गया। जाहिर सी बात है कि यहां यहां बालकृष्ण को अमर शहीदों के समकक्ष दिखाने की पूरी कोशिश की गई। जानकार मानते हैं कि दरअसल, रामदेव को किसी भी तरह के राजनीतिक आंदोलन का अनुभव नहीं है, इसीलिए ऐसी बातें सामने आ रही है। बेशक नेपाली मूल के होने के बावजूद बाल कृषण ने उपेक्षित पड़े भारतीय चिकित्सा छेत्र में उल्लेखनीय योग दान दिया है लेकिन इतने भर से ही उन्हें राष्ट्रीय सम्मान दिए जाने से उपजा विवाद जल्द बाबा रामदेव का पीछा छोड़ने वाला नहीं है\
रामदेव को अपने सहयोगी बालकृष्ण को बचाने को पूरा अधिकार है लेकिन देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले शहीदों के बराबर दर्जा देकर वो क्या संदेश देना चाहते हैं यह सवाल अवश्य उठेगा?दिल्ली के रामलीला मैदान में आज से भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ बाबा रामदेव का आंदोलन शुरू हो रहा है । आंदोलन की तैयारियां पूरी हो गई हैं और बाबा रामदेव सरकार को हिलाने का दम भी भर रहे हैं। गुजरात के आलावा विदेशों में भी इन्होने अपने समर्थकों का शानदार प्रदर्शन कर दिया है\ इस बार के आंदोलन में बाबा रामदेव ने कालेधन के अलावा सीबीआई की स्वायत्तता और लोकपाल को भी मुद्दा बनाया है। बाबा रामदेव दिल्ली के रामलीला मैदान पहुच चुके हैं\