Ad

Category: Economy

ब्रिटेन ने भारत को भी उच्च जोखिम वाला देश करार दिया

ग्रेट ब्रिटेन को अब भारत के शांति प्रिय पर्यटकों से भी खतरा लगाने लगा है तभी भारत को भी उच्च जोखिम वाला देश करार दे कर यहां आने वाले भारतीयों को मात्र छह महीने के वीजा के लिये 3,000 पौंड[ लगभग पौने तीन लाख रुपये ] देने होंगे। ‘संडे टाइम्स’ के अनुसार ब्रिटेन के गृह विभाग ने घोषणा की है कि पायलट योजना के तहत उच्च जोखिम वाले देशों से [जिसमे भारत को भी शामिल किया गया है] आने वाले अगर निर्धारित अवधि का उल्लंघन करते हैं तो जमा राशि जब्त कर ली जायेगी|इन जोखिम वाले देशों में भारत, पाकिस्तान+घाना और नाइजीरिया समेत अफ्रो-एशियाई देश को शामिल किया गया है|भारत+ पाकिस्तान +नाइजीरिया और एशिया +अफ्रीका के कुछ देशों के १८ साल से ऊपर के नागरिकों को ब्रिटेन में संदेह की निगाह से देखा जाने लगा है | इन देशों को ब्रिटेन हाई रिस्क श्रेणी में रखता है इसीलिए ब्रिटिश गृह मंत्री थेरेसा में ने यह कदम उठाकर स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री डेविड केमरन की सरकार अप्रवासियों की संख्या कम करने के लिए गंभीर है।
बीते साल छह महीना का वीजा[१] भारत के 2,96,000, [२]नाइजीरिया के 1,01,000,[३] पाकिस्तान के 53,000 और [४]श्रीलंका व बांग्लादेश के 14,000 नागरिकों को दिया गया था।भारत से अधिकतर शिक्षा और रोजगार के लिए आते हैं अगर यह पायलट प्रोजेक्ट लागू हो जाता है तो ब्रिटेन में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों को नवम्बर से वीजा के लिए ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में पिहले कुछ समय से आतंकवाद का जोर है और इसी कि रोकथाम के लिए कुछ देशों को उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में शामिल किया गया है और इन देशों के नागरिकों के ब्रिटेन में आगमन को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से यह नया कानून बनाया जा रहा है| अगर आंकड़े देखे जाएँ तो इंग्लैण्ड में आतंक वाद कि घटनाओं में अभी तक किसी भारतीय का हाथ साबित नही किया गया है|ऐसे में कहा जा सकता है कि ब्रिटेन भारत के विरुद्ध यह एक साजिश है क्योंकि एक तरह भारत के नागरिकों को हटत साहित किया जा रहा है मगर दूसरी तरफ उनके कैश बांड पर नज़र रखी जा रही है|शायद यह भारतीयों के मुह पर ब्रिटिश तमाचा है|

प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में आमद के मुकाबिले पांच वर्षों में २८४.२०८ करोड़ रुपयों का वितरण कम हुआ

भारत के प्रधान मंत्री के राहत कोष में २००७ -८ से लगातार खर्चे से ज्यादा आमदनी दिखाई जा रही है |ऐसे में यह प्रश्न यक्ष रूप ले रहा है कि क्या पीड़ितों को पर्याप्त सहायता दी जा रही है? पी एम् ओ के अनुसार मात्र बीते पांच वर्षों में इस फण्ड में दानी लोगों ने १०४४.५१८ करोड़ रुपये दान किये लेकिन इसमें से पीड़ितों को केवल केवल ७६०.३१० करोड़ ही वितरित किये जा सके|इसी के चलते इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय फण्ड में २०११-१२ तक १६९८ करोड़ रुपये हो गए हैं अब इन पर बैंकों से ब्याज भी आ रहा है |वितरण के मामले में २०१०-२०११ एक अपवाद है|
तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा एक अपील के अनुसरण में जनवरी, 1948 में, सार्वजनिक योगदान के साथ पाकिस्तान से विस्थापित व्यक्तियों की सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) स्थापित किया गया था। बेशक इस आपदा के अनेकों पीड़ित अभी भी राहत से वंचित हैं |चंडीगढ़ में फायले भरी पडी हैं| लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्यवाही लगभग बंद हो चुकी है|
पी एम् ओ के अनुसार अब प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के संसाधनों का मुख्य रूप से उपयोग बाढ़,+ चक्रवात+, और भूकंप आदि और प्रमुख दुर्घटनाओं और दंगों के पीड़ितों को प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किया जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दिल की सर्जरी, गुर्दा प्रत्यारोपण, कैंसर उपचार, आदि में भी उपयोग किए जाते हैं और चिकित्सा उपचार के लिए सहायता की यह निधि पूरी तरह से सार्वजनिक योगदान की होती है और इसमें किसी भी बजटीय सहायता नहीं प्रदान की जाती है।इस में दान कि जाने वाली राशी पर आयकर में छूट भी मिलती रही है| कोष की राशि बैंकों के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की जाती है। प्रधानमंत्री के अनुमोदन के साथ इसका संवितरण किया जाता है।

स्टेट बैंक आफ इंडिया की ब्रांच से फ़िल्मी स्टाईल में पांच मिनट्स में साड़े पञ्च लाख उडाये

पूरा शहर जहाँ एक तरफ उत्तराखंड के विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ जुटा हुआ है वहीं सोमवार को दिन दहाड़े स्टेट बैंक आफ इंडिया की व्यस्तम सदर दाल मंडी की ब्रांच से मात्र पांच मिनट्स में साडे पञ्च लाख रुपये उड़ा लिए गए|
इस ब्रांच में मेनेजर और गार्ड के अलावा छह अन्य कर्मचारी हैं|प्राप्त जानकारी के अनुसार अपरान्ह लगभग बारह बजे एक साथ ९ लोग पहुंचे|एक बदमाश कैशियर के पीछे पहुंचा औए शेष ने फ़िल्मी स्टाईल में बाकी कर्मचारियों का ध्यान बंटाया| कैशियर के पीछे पहुंचे व्यक्ति ने महज चंद मिनट्स में ही साडे पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए|ये लोग इतनी हड़बड़ी में थे के दो लाख रुपये कैशियर की सीट के पीछे ही गिरा गए|

भारतीय रुपये के बाद अब शेयर्स का रुख भी नीचे हुआ :निजी एयर लाइन्स के शेयर्स भी उड़ान नही भर पाए

भारतीय रुपये के बाद अब शेयर बाज़ार के ग्राफ का तीर भी नीचे जाने लगा है|रुपये की चमक अमेरिकन डालर के मुकाबिले ४० पैसे तक फीकी पड़ने के साथ निजी एयर लाइन्स के शेयर्स भी उड़ान नहीं भर सके| आज सुबह की शुरुआती दौर में भारतीय रूपया ५९ .६७ पर दिखाई दिया|इससे बेशक अमेरिका में पेट्रोल डीजल के भावों में राहत देखी गई तो भारत में अनेकों छेत्रों में इसके विपरीत प्रभाव दिखाई देंगे|
जेट एयर वेज़ के बी एस ई शेयर्स ४५९.८० के पूर्व क्लोजर के मुकाबिले आज सुबह ४५९.५० पर खुले और ४५०.३५ तक जा गिरे|एन एस ई में भी ०.५३%की गिरावट देखी गई|
स्पाइस जेट ने पिछले ३० दिनों में एन एस ई में कोई ट्रेडिंग नही की है |बी एस ई में २७.९० के पुराने क्लोजर के मुकाबिले २७.८५ पर खुले शेयर्स २६.९५ पर देखा गया|

J

उत्तराखंड में सिविल राहत राशि और सेना के खर्चे का आडिट भी करा लेना चाहिए

उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से हुई जान माल की भारी हानि को लेकर बढ रहे ग्राफ में इस सप्ताहांत तक कोई स्थिरता नही आ पाई है | आने वाले दो तीन दिनों में वर्षा का अनुमान लगाया जा रहा है जिससे भयावहता के बढने की आशंका जताई जाने लगी है| भारतीय सेनाओं और आम जनता द्वारा राहत कार्य जारी हैं लेकिन राजनितिक दलों में हमेशा की तरह इस विपदा पर भी राजनीति शुरू हो गई है|
विपक्ष इस आपदा की विभीषिका को देखते हुए इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किये जाने की मांग करने लगा है तो सत्ता रुड सरकारें इससे बचती दिख रही है|इसके बावजूद भी केंद्र सरकार ने एक हज़ार करोड़ रुपयों की सहायता का एलान किया है जिसमे से १४५ करोड़ रुपये रिलीज भी किये जा चुके हैं| कांग्रेस अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी के एम् पी और एम् एल ऐ को एक महीने का वेतन दान करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं|दूसरे प्रदेशों के सिख सगत +विपक्षी एम् एल ऐ+राहत भेजने लगे हैं यहाँ तक कि गुजरात के बहु चर्चित मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देहरादून का दौरा करके गुजराती तीर्थ यात्रियों को बाहर निकालने में दिलचस्पी दिखाई है|कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने एक माह का वेतन दान करने की घोषणा की है|
आज न्यूज चैनलों ने एक चौंकाने वाला समाचार दिया है जिसके अनुसार स्थानीय प्रशासन ने सेना के हेलीकाप्टरों को तेल [ ऐ टी ऍफ़ ]देने से मना कर दिया है|
चैनलों पर लगातार दिखाया जा रहा है कि राहत कार्यों के तमाम दावे केवल हवाई ही साबित हो रहे हैं| अब यह स्वाभाविक सवाल पैदा उठता है कि सहायता राशि कहाँ जा रही है ? इस के मद्दे नजर यह कहना अभी जल्द बाजी कहा जा सकता है मगर पुराने अनुभवों को देखते हुए जरुरी जरुरी है कि सहायता राशि का साथ साथ आडिट भी कराया जाना चाहिए| स्वयम प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने मनरेगा के एक कार्यक्र में मंत्री जय राम रमेश को सलाह देते हुए कहा था कि देखा गया है कि कई वर्षों के बाद आडिट में गड़े मुर्दे खुलते हैं ऐसे में हाथो हाथ आडिट करा लिया जाना चाहिए| उसी भावना के अंतर्गत अब इस राहत राशि का भी आडिट करा लिया जाना जरुरी है|
इसके अलावा यह भी देखा गया है कि सेना जब भी ऐड टू सिविल पॉवर में लगाई जाती है तो उसका खर्चा स्टेट को डेबिट किया जाता है |और उस खर्चे के आडिट का भी वोही हाल होता है जो सिविल में आडिट का होता है|इसीलिए सेना के खर्चे का भी आंतरिक और बाह्य आडिट करा लिया जाना चाहिए|
चूंकि आज कल इस विपदा को मानव निर्मित बता कर इसकी जांच कि मांग भी की जाने लगी है ऐसे में कोई शक नही कि मात्र एक वर्ष बाद होने वाले चुनावों में इसे मुद्दा बनाया जा सकता है इसीलिए अभी समय रहते दूध का दूध और पानी का पानी करलेना ही उचित होगा|इससे सरकार शासन का अस्तित्व दिखाई देगा| और समय रहते भ्रष्टाचार को हतोत्साहित किया जा सकेगा|

अप्रवासन सुधारों को यदि कांग्रेस पास करती है तो २० सालों में एक ट्रिलियन डॉलर्स का वित्तीय घाटा घटेगा for betterment never be late

Old Proverb/Saying====Better Late Then Never
now read ================for betterment never be late
बराक ओबामा के प्रस्तावित अप्रवासन सुधारों को [ immigration reform bill. ] को यदि अमेरिकन कांग्रेस स्वीकार कर लेती है तो आने वाले २० सालों में अमेरिका को एक ट्रिलियन डॉलर्स [$1,000,000,000,000] अतिरिक्त की आय हो सकेगी| यह सोच बेशक अभी डावांडोल[Wonky] स्थिति में है लेकिन एक ट्रिलियन की अतिरिक्त आय का यह विचार अपने आप में रोमांचकारी और आगे बढने के लिए प्रेरणादायक है|
गैरराजनीतिक विशेषज्ञों की स्टडी के विचारानुसार अभी तक जो लोग अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं वोह सभी सरकारी सिस्टम से बचे हुए हैं| जाहिर है टैक्स विभाग पर भी इनकी पूरी नजर नही है|इस अप्रवासन नीति के बनने से ऐसे सभी अवैध निवासी सिस्टम के दायरे में आ जायेंगे और शिक्षा +सोशल सिक्यूरिटी जैसे छेत्रों के लिए सच्चे टैक्स पेयर्स बन जायेंगे| आने वाले मात्र २० सालों में एक ट्रिलियन डॉलर्स के वित्तीय घाटे को कम करने से मिडिल क्लास के लिए आर्थिक स्थिति सुधर जायेगी| इससे देश की नीतियों में सुधार आयेगा|
इस सुनहरे भविष्य के मध्यनजर इस विषय में अब एक एक दिन की भी देरी महंगी साबित होगी| इसके समर्थन में विशेषज्ञों द्वारा एक ग्राफिक भी जारी किया गया है जिसका प्रचार किया जा रहा है|

जेट एयरवेज के शेयर्स में ऍफ़ आई पी बी के पंचर को कॉडशेयर समझौते ने रिपेयर किया

जेट एयरवेज़ एयर लाइन्स के शेयर्स को आज कॉडशेयर्ससमझौते का सहारा मिल गया|नीचे जाते जाते संभल गए और १.५६%[[BSE ]की बढत पर स्थिर हो गए|
सुबह लगभग १२% तक गिरावट दर्ज़ की गई लेकिन इसी बीच एयर फ्रांस और के एल एम् के साथ कंपनी ने कोड शेयर्स[ CodeShare ] के अंतर्गत व्य्व्साईक समझौते की घोषणा की जिसके बाहर आते ही ४११.६० तक डूब चुके शेयर्स ४७६ .५० ,पर उछाल मार गए|
इससे पूर्व बीते सप्ताहांत ऍफ़ आई पी बी [ FIPB ]ने नरेश गोयल की जेट एयर वेज़ और मिडिल एशिया की एतिहाद एयर लाइन्स में दो हज़ार करोड़ रुपयों के वित्तीय समझौते पर प्रकोप दिखाया जिसके चलते बी एस सी [३०] के स्टॉक प्राइज में सवा प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गई| एतिहाद ने जेट एयरवेज में २४% शेयर्स की खरीद का ऐलान किया हुआ है|इसी बीच जेट एयरवेज ने व्य्व्साईक रणनीति का एलान करते हुए एयर फ्रांस और के एल एम् के साथ कॉड शेयरिंग ट्रेवलिंग की घोषणा कर दी | इससे शेयर्स गिरते गिरते संभल गए और डेड़ प्रतिशत से अधिक लाभ पर स्थिर हो गए|

जेट एयरवेज ने बंग्लादेश के लिए २ आकर्षक टूर पॅकेज की घोषणा की है

भारत की प्रमुख अन्तराष्ट्रीय एयर लाइन जेट एयरवेज ने बंग्लादेश [ Bangladesh ] में छुटियाँ मनाने के इच्छुक यात्रियों के लिए २ विशेष पैकेज[ JetEscapes ] की घोषणा की है|३५१०५/=में अमेजिंग[ Amazing ]बांग्लादेश में ३ रात और ४ दिन तथा ४९७२५/=में बेस्ट [ Best ]ऑफ़ बांग्लादेश में छह रातें और सात दिन का टूर है जिसमे बांग्लादेश की प्राकृतिक हरियाली + सम्रद्ध एतिहासिक+और टूरिज्म के लिहाज से [ FloraFauna ] महत्पूर्ण स्थल शामिल है|
कंपनी के अनुसार अमेजिंग पॅकेज में सातवी शताब्दी[ऐ डी] पूर्व के ढाका की खूबसूरती शामिल है|चाय की राजधानी [श्रीमंगल]की ७ लेयर की चाय का आनंद लिया जा सकेगा|
चाय के अलावा पाइनएप्पल +नीम्बू+के बागात है|लावाचरा रैन फारेस्ट +माधबपुर का लेक एरिया
भी है|
दूसरे पॅकेज में इसके अलावा रंगमती हिल्स +चिट्टागोंग विश्व का सबसे लंबा बीच[ Beach ] +सूर्यास्त का के मन मोहक द्रश्य शामिल है|इन पॅकेज में इकॉनमी क्लास में वापिसी+एयर पोर्ट ट्रांसफ़र+थ्री स्टार होटल स्टे + आदि सुविधाएं हैं|
कंपनी के सी सी ओ सुधीर राघवन के अनुसार इस नए क्रांतिकारी पॅकेज से दोनों देशों में टूरिज्म को बढावा दिया जा सकेगा|

बराक ओबामा ने सीरिया संकट के पीड़ितों के कल्याण के लिए अतिरिक्त ३०० मिलियन $ की घोषणा की

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में मानवीय आधार पर ३०० मिलियन $ की सहायता का ऐलान किया है|नार्दर्न आयरलैंड के लौग्ह अर्ने [ LoughErne ] में जी ८ के मीटिंग में ओबामा ने सीरिया संकट के पीड़ितों के लिए अतिरिक्त जीवन रक्षक मानवीय सहायतार्थ पेयजल+ शेल्टर+फीड+दवाएं+ आदि की घोषणा की है|इसे मिला कर सीरिया संकट से उबरने के लिए कुल सहायता की राशि ८१५ मिलियन $ हो जायेगी|इससे सीरिया संकट से उबरने के लिए सहायता देने वाला अमेरिका इकलौता राष्ट्र बन गया है|सीरिया संकट के कारण १.६मिलियन शरणार्थी का जॆएवन जीने को मजबूर हुए हैं|नई सहायता का विवरण निम्न बताया गया है|
इन साईड सीरिया=१२८मिलियन $
लेबनान =========७२ मिलियन $
जॉर्डन =========४५मिलियन $
ईराक==========२४ मिलियन $
टर्की============२२ मिलियन $
ईजिप्ट ==========६ मिलियन $

जेट एयरवेज ने एयर फ्रांस , के एल एम् से कॉडशेयर समझौता किया

बजट कैरियर जेट एयरवेज ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर एक और नया आयाम स्थापित करते हुए यूरोप की
प्रीमियम कैरियर्स एयर फ्रांस[AirFrance+K L M] +के एल एम् के साथ कोडशेयर [ Codeshare ]के फार्मूले के अंतर्गत करार किया है जो कि १७ जून की सेल्स और १९ जून की यात्रा से इफेक्टिव होगा|
इस नए फार्मूले से एयर फ्रांस के मार्केट कोड[ AF ] को जेट एयरवेज की तीन शहरों के लिए डोमेस्टिक फ्लाईट्स पर लगाया जा सकेगा| अब फ्रांस से भारत आने वाले यात्रियों की निरंतरता[Seamlessly ] बरकरार रखते हुए एक टिकट पर चेन्नई वाया बेंगलुरु ,दिल्ली +मुंबई +कलकत्ता हैदराबाद वाया मुंबई+बेंगुलुरु जोड़ा जा सकेगा|
इसी प्रकार के एल एम् का मार्किट कोड [ KL ]भी जेट एयरवेज की चार डोमेस्टिक फ्लाईट्स पर दिखाई देगा| बेंगुलुरु+चेन्नई +हैदराबाद+मुंबई वाया दिल्ली क के लिए निरंतरता बनाए रखी जा सकेगी|
जेट एयरवेज के सी सी ओ सुधीर राघवन [ SudhirRaghvan]ने इस समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस से अब हवाई यात्रा में निरंतरता बनाये राख्ने के नए आयाम स्थापित होंगे|एयर फ्रांस के उपाध्यक्ष डोमिनिक पात्रे आई ऐ ऐ [ DominiquePatry ]जेट एयरवेज को फर्स्ट क्लास पार्टनर बताया और इस समझौते को आपनी व्यावसाईक नीति की सफलता बताते हुए मुख्य एयर ट्रेवल की मार्किट में अपनी मौजूदगी को और सशक्त करने का दावा किया है|
के एल ऎम के सी ओ ओ+प्रबंध निदेशक पिएतेर एल्बेर्स [ PieterElbers] ने इस समझौते पर संतोष व्यक्त करते हुएकहा कि जेट एयरवेज के साथ पार्टनर शिप में अपने ग्राहकों को बेहतर और निरंतर सेवा दी जा सकेगी|इससे उनकी कम्पनी की मार्केट वेल्यु भी बढेगी |
एयर फ्रांस+के एल एम् की वर्तमान में प्रति सप्ताह भारत और यूरोप में लाबी दूरी की २७ फ्लाइट्स हैं|