Ad

Category: Economy

आई जी आई एयर पोर्ट पर जलभराव ने सर्वश्रेष्ठता के खिताब और एविएशन मंत्री के दावों की पोल खोली

इंदिरा गाँधी अन्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट [IGI AIRPORT ] पर रविवार को हुए जलभराव और उससे यात्रियों की परेशानी ने सुव्यवस्था के तमाम दावों को झुठला दिया है| इस एअरपोर्ट को विश्व के दूसरे नंबर के एयर पोर्ट के खिताब से नवाजा गया है इसके अलावा केन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्री चौधरी अजित सिंह ड्रीमलाइनर ७८७ को भर कर लन्दन में ले जाकर २०% प्रॉफिट का दावा कर रहे हैं मगर रविवार की वर्षा से हुए भराव ने सभी खिताब और दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं|
देश की राजधानी दिल्ली में शेड्यूल से पहले आये झमाझम मानसून ने दिल्ली राज्य में तो रास्ते जाम किये ही मगर अतिआधुनिक इंदिरा गांधी इंटरनॅशनल एयर पोर्ट की दिनों दिन महंगी होती जा रही व्यवस्था की भी पोल खोल दी है| बेशक दिल्ली में ११८ एम् एम् वर्षा का रिकार्ड रहा तो एयर पोर्ट पर दोपहर एक बजे से साड़े पांच बजे तक रिकार्ड की गई वर्षा ५५ एम् एम् से ६३ एम् एम् तक ही रही| इसके फलस्वरूप छेत्र में घुटनों तक जल भराव हो गया| डोमेस्टिक आगमन पर भी लगी बैगेज बेल्ट को बंद कर दिया गया|यात्रियों को[ट३] अपने सामान को निकालने के लिए भी जद्दोजहद करते देखा गया| देर शाम तक यही स्थिति रही|
एयर पोर्ट की व्यवस्था डायल [ DIAL ]नामक कंपनी को दी गई है| २५ से ४० मिलियन यात्रियों की केटेगरी में आई जी आई एयर पोर्ट को साउथ कोरिया के सीओल इञ्चेओन [ SeoulIncheon ] के बाद दूसरा स्थान दिया गया है| इसके साथ ही सभी केटेगरी के १९९ एयर पोर्ट्स में चौथा स्थान दिया गया है|यह ख़िताब एयर पोर्ट कौंसिल इंटरनेशनल [ AirPortCouncilsInternational ]ने दिया है| इसके अलावा पिछले सप्ताह केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह भारी भरकम ड्रीम लाइनर को [फ्री में]भर कर लन्दन में गए और वहां जा कर उन्होंने एनाउंस किया के नेशनल कैरियर २०% लाभ कमाएगी लेकिन ग्राउंड पर हकीकत यह दिखाई दे रही है के यात्रियों को आवश्यक रूप से दी जाने वाली सुविधाओं के प्रति उदासीनता बरती जा रही है|
ऐसा नही है के यह यकायक हो गया मौसम विभाग ने पूर्व में ही मौसम में बदलाव की सूचना जारी कर दी थी|और इससे पूर्व सितम्बर २०११ में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति का सामना कराना पडा था| ऐसे में छेत्र के लेवल को उठाने या बाहरी निकासी को क्लियर करने के कोई उपाय नहीं ही किये गए|

भाजपा ने मध्य प्रदेश के डा. शरद जैन को आर्थिक गतिविधि प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया

भाजपा ने आर्थिक गतिविधि प्रकोष्ठ का प्रभार डॉ.शरद जैन को सौंपा है| भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी पूर्व सांसद ॐ प्रकाश कोहली[खुखरायन]ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने मध्यप्रदेश केडर के डा. शरद जैन को आर्थिक गतिविधि प्रकोष्ठ का प्रभारी न्युक्त किया है|

इलाहाबाद बैंक ने २० करोड़ के ऋण वितरित किये

[मेरठ] पचिमी उ.प्र के प्राचीनतम बैंकों में शामिल इलाहाबाद बैंक ने आज मेगा कृषि +एस एम् ई ऋण संवितरण शिविर लगाया |इसमें २० करोड़ के ऋण वितरित किये गए |
मॉल रोड स्थित शाखा में मुख्य अथिति ऐ डी एम् [सिटी] एस सी दूबे+ और अध्यक्षता उप महाप्रबंधक दिनेश कुमार द्वारा की गई|मेरठ और गाजिआबाद के जिलों की २६ शाखाओं से सम्बद्ध ४६७ किसान+स्माल माईक्रो उधमियों को २०.०३ करोड़ के ऋण दिए गए|७.४५ करोड़ कृषि और १०.२९ करोड़ के एस एम् ई छेत्र के साथ २.२९ करोड़ प्राथमिकता छेत्र के अंतर्गत प्रदान किये गए|

कांग्रेस नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भाजपा के अमित शाह को उ प्र के लिए एक फुका हुआ कारतूस बताया

कांग्रेस ने भाजपा के अमित शाह को एक फुका हुआ कारतूस बताते हुए शाह को भाजपा के लिए हानि कारक बताया | भाजपा ने बेशक राम बाण के रूप में अमित शाह को उत्तर प्रदेश में डेपुटेशन [प्रतिन्युक्ति]पर भेज कर २०१४ के चुनावो का बिगुल बजा दिया है लेकिन कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह भाजपा के लिए ही नुक्सान दायक साबित होंगे|भाजपा चौथे स्थान पर थी और अभी भी इससे ऊपर नही उठ सकेगी| कांग्रेस की उ.प्र. में ६४ वर्षीय अनुभवी नेत्री और इलाहाबाद की पूर्व मेयर और केन्द्रीय वित्त मंत्री[ अब स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी आज इलाहाबाद में लाई जा रही स्वर्गीय वी सी शुक्ला की अस्थियों के प्रति श्रधान्जली अर्पित करने जा रही थी | रास्ते में उनसे बातचीत के दौरान जब भाजपा के उत्तर प्रदेश में नए चेहरे अमित शाह के प्रभाव के विषय में पूछा गया तो उन्होंने सटीक और सधे हुए शब्दों में अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की मिटटी में भी सियासत है यहाँ का पान वाला भी राजनीती समझता है इसीलिए अमित शाह का कोई प्रभाव नही पडेगा|गुजरात के ठीक विपरीत उ. प्र की जनता सम्प्रादाईक सौहार्द से जीना चाहती है|बहजपा का अयोध्या मंदिर के निर्माण का पर्दा फाश हो चुका है|यह मुद्दा उनकी पार्टी के एजेंडा में तो है लेकिन जब सरकार बनाने की बात आती है तो सरकार के एजेंडा से यह मुद्दा गायब हो जाता है|इसके अलावा अमित शाह का पूरा कैरियर अपराधों से भरा हुआ है और अभी भी ये जमानत पर आये हुए हैं|उ प्र की जनता अपराधियों को कभी स्वीकार नहीकरेगी|इसीलिए अमित शाह के आने से भाजपा को ही नुक्सान होगा|
उ प्र में बिजली के लिए चलाये जा रहे आन्दोलनों के प्रति श्रीमती रीता ने बताया कि बिजल के मुद्दे पर प्रदेश भर में आन्दोलन चलाया जा रहा है गवर्नर महोदय को एक ज्ञापन भी दिया है|इस ज्ञापन के उत्तर कि प्रतीक्षा है उसके पश्चात आगे की कार्यवाही की जायेगी|
[फाइल फोटो]

फ़ूड सिक्यूरिटी बिल के लिए भाजपा ने संसद के मानसून सत्र को जल्द बुला कर व्यापक बहस की मांग को दोहराया

भाजपा ने आज खाद्य सुरक्षा यौजना पर अपना रुख साफ़ करते हुए इस महत्वपूर्ण बिल पर बहस के लिए संसद के मानसून सत्र को शीघ्र बुलाये जाने की मांग की है| पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमति निर्मला सीतारमण ने प्रेस स्टेटमेंट जारी की है जिसमे फ़ूड सिक्यूरिटी बिल पर बहस और अन्य राजनितिक दलों की राय जानने को आवश्यक बताया गया है|. भाजपा ने समान्य ऑर्डिनेंस की भांति इसे भी पास किये जाने पर आपत्ति दर्ज़ कराई है| इसी बीच वित्त मंत्री ने फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को स्तगित किये जाने की सूचना दी है और संसद में बहस के लिए हामी भर दी है| यही लोक तंत्र का तकाजा भी है|

मुलायम सिंह यादव ने भी बिना बहस कराये खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लाये जाने के विरोध में ताल ठोंकी : सरकार से समर्थन वापिसी की धमकी

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के विरोध में अब सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भी ताल ठोंक दी है|एन सी पी के अध्यक्ष और कृषि मंत्री शरद पवार के बाद अब मुलायम सिंह का विरोध सरकर के लिए जोखिम पैदा कर सकता है|
मुलायम सिंह ने एलानिया कह दिया है कि सरकार इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बेक डोर से अध्यादेश लाने का प्रयास नहीं करें वरना सपा किसी भी सीमा तक जा सकती है| गौरतलब है कि सपा ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया हुआ है| और सपा के विड्रावल से सरकर खतरे में आ सकती है |उत्तर प्रदेश के मंत्री और सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने अपनी पार्टी का रुख साफ़ करते हुए बताया कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा है और १०० करोड़ लोगों से जुडा हुआ है| इसीलिए इसे हडबडी में लाने के बजाये इस पर व्यापक बहस होनी चाहिए मानसून सत्र में इसके व्यवहारिक पक्ष को सामने लाना चाहिए| सपा पार्टी का मानना है कि चुनावों में राजनीतिक लाभ पाने के लिए ही हडबडी में बिल को लाया जा रहा है जिसका भरपूर विरोध किया जाएगा|
इससे पूर्व सी पी आई+एन सी पी +भाजपा+जे डी यू बहस की मांग करती आ रही हैं लेकिन केंद्र सरकार खाद्य सुरक्षा यौजना को गेम चेंजर के रूप में देख रही है और बकौल संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ सरकार भी किसी हद तक जा सकती है|

बजट कैरियर जेट एयरवेज ने गैरे कैनेथ टोमे को सी ई ओ बनाया

बजट कैरियर जेट एयरवेज [इंडिया]लिमिटेड ने गैरे कैनेथ टोमे [ GaryKennethToomey ]को चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर [CEO ] बनाया है| कैनेथ निकोस कर्दास्सिस [NikosKardassis ]का स्थान लेंगे|
निकोस के साथ अपने ३० वर्षों के साथ को याद करते हुए कंपनी के चेयर मैन नरेश गोयल[ NareshGoyal] ने उनकी सेवाओं कि प्रशंसा करते हुए बताया कि निकोस ने कंपनी के अंतराष्ट्रीय फील्ड में विस्तार में अहम् भूमिका निभाई है|इन्होने अपनी प्रतिभा के बल पर ही कंपनी में १९९३ और १९९९ के पश्चात २००९ से २०१३ तक महत्पूर्ण यौग्दान दिया है|
नए ५८ वर्षीय सी ई ओ का परिचय देते हुए श्री गोयल ने बताया कि टोमे औस्ट्रेलियन नागरिक हैं और बहुत अनुभवी है| एयर न्यू ज़ीलैण्ड[AirNewZealand ]+पी एन जी पापुआ [ PNGPapua ]+क़न्तास [ Qantas ] औस्ट्रेलियन एयर लाइन्स [ AustrelianAirLines] फिजी [Fiji ]+स्टार अलायन्स[ StarAlliance ] के अलावा ऐ एन जी[ANG ] बैंक में भी उच्च महवपूर्ण पदों पर रहे हैं| टोमे की न्युक्ति के लिए नियामक के अप्रूवल और सिक्यूरिटी क्लियरेंस अभी शेष है| कंपनी के उपाध्यक्ष रागिनी चोपड़ा के अनुसार कप्तान हमीद अली कार्यवाहक सी ई ओ रहेंगे|रागिनी के अनुसार जेट एयरवेज और जेट कोंनेक्ट की मिल कर प्रतिदिन ५८० फलाईट्स हैं |
टोमे ने भारतीय एविएशन सेक्टर को तेजी से विकसित हो रही मार्किट बताते हुए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जेट एयर वेज़ को नई उंचाईयों तक पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आश्वासन दिया

बराक ओबामा ने जैसन फुरमन को आर्थिक सलाहकारों की कौंसिल[ CEA ] का चेयर मैन मनोनीत किया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ४२ वर्षीय जैसन फुरमन [ Jason Furman ] व्हाईट हाउस में आर्थिक सलाहकारों की कौंसिल[ CEA ] का चेयर मैन मनोनीत किया और कांग्रेस से इसे कन्फर्म करने का आग्रह किया है| श्री फुरमन को श्री एलन क्रुएगेर[ Alan Krueger ] के स्थान पर लाया गया है| .श्री फुरमन ने २००९ में ओबामा प्रशासन को ज्वाइन किया था और मिडिल क्लास[ middle class.] के उत्थान में कार्य करने के लिए जाने जाते हैं| इन्होने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ भी काम किया है
प्रेजिडेंट ओबामा ने क्रुएगेर की सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ||श्री क्रुएगेर, अब पूर्व घोषणा के अनुसार , प्रिंसिपल यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगे |
June 10, 2013.
The State Dining Room of the White House,
Official White House Photo by Chuck Kennedy

उ प्र.में बिजली संकट के लिए सपा ने बसपा के सर ठीकरा फौड़ा

उत्तर प्रदेश में बिजली के दामो को लेकर आये राजनीतिक उबाल के लिए सत्ता रुड समाज वादी पार्टी ने ठीकरा पूर्वर्ती सरकार बहुजन समाज वादी के सर पर फोड़ दिया है और पार्टी प्रवक्ता और राज्य में मंत्री राजेंद्र चौधरी ने २०१४ तक बिजली समस्या के स्थाई समाधान खोज निकालने का आश्वासन भी दिया है|
चौधरी राजेंद्र सिंह का कहना है कि पहली बी एस पी की सरकार ने महंगी दरों पर बिजली खरीदी और भुगतान नही किया जिसके फलस्वरूप २५००० करोड़ का कर्जा विरासत में मिला है|जिसका भुगतान इस सरकार करना पड़ रहा है| इसके अलावा कहीं से भी उत्पादन नही है | अब मजबूरन बिजली खरीदनी पड़ रही है लेकिन पुराना उधर चुकताये बगैर नया उधार नहीं मिलता |
बिजली की समस्या से निबटने के लिए राज्य सरकार ने २०१४ का लक्ष्य तय किया है|जिसके अंतर्गत बिजली खरीद बडाई जायेगी और उत्पादन के लिए नए कारखाने लगाए जायेंगे| उल्लेखनीय है कि उ. प्रदेश में 43% लीकेज को रोक पाने में असमर्थ प्रदेश सरकार ने ४५ % दरें बड़ा दिए हैं जिसे मुद्दा बना कर राजनीतिक दलों ने आन्दोलन छेड़ रखे हैं|भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई ने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं करने की चेतावनी दी है तो आम आदमी पार्टी[आप] ने २२ जून तक मुख्य मंत्री के निवास की बिजली काटने की धमकी दी है| इसके अलावा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान के न्रेतत्व में जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है|

नेहा धूपिया ने प्रोमार्ट कंपनी के ६०वे स्टोर का उद्घाटन किया

Abulane me product ke showroom ka udghatan karti abhinetri Neha Dhopia[मेरठ]पूर्व मिस इंडिया और वर्तमान में फ़िल्मी अभिनेत्री नेहा धूपिया ने शहर के व्यस्तम छेत्र आबूलेन में प्रोमार्ट कंपनी के स्टोर का उद्घाटन किया। यह कम्पनी का ६० वा स्टोर बताया गया है| अभिनेत्री नेहा शुक्रवार को जब आबूलेन पहुंचीं तो उनकी एक झलक पाने को प्रशंसकों की भीड़ लग गई| |इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरठ अब बड़े ब्रांडों का हब बन चुका है। 2400 वर्ग फिट में फैले प्रोमार्ट स्टोर में अनेकों ब्रांड का सामान उपलब्धकराया जाएगा|
नेहा ने बताया कि सिनेमा में उनका सफर दस वर्ष का हो चुका है,|

…………..