Ad

Category: Economy

आम आदमी पार्टी का दिल्ली उद्योग व्यापार मंडल का गठन:ब्रजेश गोयल को समन्वयक और महेंद्र गोयल को अध्यक्ष बनाया

देश के व्यापारी को सत्ता का ऐसा माडल चाहिए जो व्यापारी को चोर न माने बल्कि उसे सम्मान दे.
आम आदमी पार्टी[आप] ने आज दिल्ली उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया। जनलोकपाल आन्दोलन के समय से ही आन्दोलन से जुड़े हुए युवा व्यापारी ब्रजेश गोयल इसके समन्वयक बनाए गए हैं| और अन्ना आन्दोलन के समय से ही अन्ना की रसोई / आम आदमी रसोई चलाते आ रहे श्री महेंद्र गोयल इसके अध्यक्ष होंगे। चावड़ी बाज़ार में आयोजित एक व्यापारी सभा में टीम का गठन हुआ।
अरविन्द केजरीवाल ने स्वयम को व्यापारियों से जोड़ते हुए अपने परिवार के व्यापारिक रिश्तों का हवाला देते हुए कहा कि उनका परिवार भी व्यापारी जगत से जुडा है इसीलिए व्यापारियों कि समस्यायों के साथ उनके उत्पीडन को समझना और उनसे जुड़ना उनके लिए स्वाभाविक है| अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आज 99% लोग ईमानदारी से काम करना और जीना चाहते हैं, लेकिन आज की राजनीति उन्हें भ्रष्टाचार करने पर मजबूर करती है। उन्होंने कहा कि हम सरकार का वो मॉडल लाना चाहते हैं, जिसमे आम व्यापारी सम्मान के साथ अपना काम कर सके और इज्ज़त के साथ जी सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर व्यवस्था ऐसी बनाई जाएगी जो आम व्यापारी को चोर न मानती हो, बल्कि ईमानदार मानकर चलती हो।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की नीतियों ने दिल्ली के व्यापारियों की कमर तोड दी है. डब्ल्यू.टी.ओ. के समझौते तहत इन्होंने चीन के लिए बाजार खोल दिए हैं . इसका नुकसान यह हुआ है कि देश के आम आदमी को चीन का दोयम दर्जे का घटिया माल मिल रहा है. वहीं छोटे व्यापारी या कुटीर उद्योग बर्बाद कर दिए गए हैं|
उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव बने अश्विनी जैन ने बताया कि “छोटे व्यापारियों की इस दुर्दशा को लेकर जब वे वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मिलने गए तो उन्होंने समस्या सुनने की बजाय मजाक उडाया और कहा कि छोटे व्यापार को भूल जाओ बडी इंडस्ट्री की बात करो.”
अरविन्द केजरीवाल के मार्गदर्शन में उद्योग व्यापार मंडल के दिल्ली प्रदेश का गठन हुआ और सभी ने संकल्प लिया कि आम आदमी पार्टी का सन्देश दिल्ली के हर दुकानदार तक पहुँचाया जाएगा। इस मौके पर अरविन्द केजरीवाल ने व्यापारियों के नाम एक खुली चिट्ठी भी जारी की इस चिट्ठी में उन्होंने दिल्ली के व्यापारियों की समस्या को आम आदमी पार्टी के नज़र में उसका समाधान प्रस्तुत किया है। ये चिट्ठी दिल्ली के हर दुकानदार और व्यापारी तक पहुंचाई जाएगी।

कोयला घोटाले में दायर सी बी आई के हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट की टिपण्णी को ‘आप’ ने अपनी सबसे बड़ी जीत बताया

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सी बी आई की कोयला घोटाले की रिपोर्ट पर की गई टिपण्णी को आम आदमी पार्टी[आप]ने बीते वर्ष की जुलाई के पश्चात अपनी बड़ी जीत क्लेम किया है| आप ने सी बी आई की रिपोर्ट में छेड़ छाड़ करने के दोषी केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार और एटोर्नी जनरल को तत्काल बर्खास्त किये जाने की मांग की है| पार्टी ने पी एम् की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाये हैं| कोयला घोटाले पर सीबीआइ द्वारा दाखिल हलफनामे पर बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह पिंजरे में बंद तोते की तरह है और वह केवल ‘मालिक’ की भाषा बोलती है। उसके कई मालिक हैं। उस पर केंद्र सरकार का पूर्ण नियंत्रण है। कोर्ट ने कहा कि सीबीआइ स्वतंत्र हो एवं उसकी जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। लेकिन परेशानी की बात यह है कि उसे बेमिसाल अधिकार देना मुमकिन नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट को पेश किये गए हलफनामे में सी बी आई ने यह स्वीकार कर लिया है कि कानून मंत्री अश्रि्वनी कुमार, अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती, पीएमओ और कोयला मंत्रालय के अधिकारियों के सुझावों पर रिपोर्ट में बदलाव किए गए।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के दुरुपयोग के लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा कि वह जांच एजेंसी को कब स्वतंत्र करेगी? जस्टिस आरएम लोढ़ा की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर के हलफनामे से साबित होता है कि उसके कई मालिक हैं और वह सबसे आदेश लेती है।
स्टेटस रिपोर्ट में बदलाव को लेकर आलोचना झेल रहे अटर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्होंने न तो रिपोर्ट देखी और न ही मांगी। उन्होंने कहा कि कानून मंत्री अश्विनी कुमार के कहने पर स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर रहे सीबीआई अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस तरह अटर्नी जनरल ने पूरी जिम्मेदारी कानून मंत्री पर डालते हुए सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐ एस जी हरेन रावल भी इस मामले में खुद को बलि का बकरा बनाए जाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे चुके हैं।

भाजपा के पूर्व मुखिया के एक दामाद के भ्रष्टाचार के बदले कांग्रेस के एक दामाद के साथ एक भांजे की मांग करना उचित नही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बौखलाया कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये डेमोक्रेसी के साथ क्या मजाक हो रहा है ?ओये हमने भाजपाई अटल बिहारी वाजपाई के दामाद के भ्रष्टाचार को कभी मुद्दा नहीं बनाया और ये नाशुक्रे आये दिन हमारे मंत्रियों के बच्चों पर अटैक करने लग गए हैं|और तो और कोलगेट और रेलगेट को लेकर संसद भी चलने नहीं दे रहे|और कोई नही मिला तो हसाड़े बेचारे रेल मिनिस्टर पवन बंसल के भांजे को लेकर गरीबों के लिए फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को भी पास नही होने दे रहे|ओये ऐसे संसद चलती है कभी?

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी हिसाब क़िताब बराबरी पर होना चाहिए |आपने भाजपा केपूर्व मुखिया के दामाद को छोड़ाइन भाजपाइयों ने आपजी के राबर्ट वढेरा को छोड़ कर हिसाब बराबर कर दिया अब एक के बदले एक दामाद के साथ भांजे की भी मांग करना तो ज्यादती ही होगी|

ट्रेवल एजेंटों की कमीशन को लेकर किये गए एक दिवसीय शटर डाउन से २५० करोड़ का एयर ट्रेवल व्यापार प्रभावित हुआ

ट्रेवल एजेंटों की कमीशन को लेकर किये गए एक दिवसीय शटर डाउन से २५० करोड़ का एयर ट्रेवल व्यापार प्रभावित हुआ

ट्रेवल एजेंटों की कमीशन को लेकर किये गए एक दिवसीय शटर डाउन से २५० करोड़ का एयर ट्रेवल व्यापार प्रभावित हुआ

[मुम्बई]१९५१ से कार्यरत ट्रेवल एजेंटों की संस्था टी ऐ ऐ आई[TAAI ]ने आज एयर ट्रेवल बुकिंग को बंद करके उड्डयन मंत्रालय की नीतियों का विरोध किया और देश भर में एक दिन में लगभग २५० करोड़ रुपयों के व्यापार को प्रभावित किया| असंतुष्ट टी ऐ ऐ आई ने अजेंट्स कमीशन ट्रेवल अजेंट्स बॉडी को पुनः चालू नहीं किये जाने के फलस्वरूप शीघ्र अपने आज के एक दिवसीय शटर डाउन को बड़े आन्दोलन में तब्दील करने की चेतावनी भी दी है|
टी ऐ ऐ आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल मुल्ला ने फोन पर बातचीत के दौरान आज के शटर डाउन को बड़ी सफलता माना है श्री मुल्ला के अनुसार पहले केवल टी ऐ ऐ आई के २८०० सदस्यों द्वारा ही शटर डाउन किये जाने थे लेकिन आज पहले दिन ही देश भर में साड़े तीन हज़ार एजेंटों ने साथ दिया और अपने आक्रोश को व्यक्त किया|
श्री मुल्ला ने एयर लाइन्स और उनके माध्यम से नियामक डी जी सी ऐ और नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर निशाना साधते हुए बताया के पहले ट्रेवल एजेंट को ९% कमीशन दी जाती थी उसके बाद इसे षड्यंत्र के रूप में लगातार घटाकर ९% से ७%फिर ५% और उसके पश्चात ३% और फिर १% किया गया अब इस पर भी कुल्हाड़ी चलाई गई है| यह षड्यंत्र २००७ से शुरू किया गया है| सरकार की अस्पष्ट निति के चलते इस घातक कार्यवाही से टी ऐ ऐ आई के २८०० सदस्यों के अलावा ७०० अन्य एजेंट और इनके साथ देश भर से लगभग एक लाख छोटे मोटे एजेंट प्रभावित हुए हैं|
श्री मुल्ला ने एयर ट्रेवेलर्स के हित में यात्री यानों के किराए में पारदर्शिता के साथ ही एजेंसी कमीशन को पुनः चालू किये जाने की मांग की है |सीट+खाना+स्नैक्स +सॉफ्ट / हार्ड ड्रिंक्स आदि के नाम पर अतिरिक्त शुल्क को टिकेट्स में ही शामिल किये जाने की भी मांग की गई है|
बताते चलें की टूरिस्ज्म इण्डस्ट्रीज में लगभग ७०% हिस्से दारी एयर ट्रेवल से आती है और वर्तमान राष्ट्रीय बजट में टूरिस्ज्म मंत्रालय के लिए ८७.६६ करोड़ रुपयों की वृद्धि करके इसे १२९७ करोड़ किया गया है लेकिन आरोप लगाए गए हैं के एयर लाइन्स को फायदा पहुचाने के लिए धरातल पर जुड़े आम आदमी के रूप में लगभग एक लाख ट्रेवेल एजेंटों की कमीशन पर कुठाराघात किया जा रहा है|
श्री मुल्ला के अनुसार इस शटर डाउन से एक लाख एजेंटों में असंतोष और देश को बेशक २५० करोड़ रुपयों का व्यापार प्रभावित हुआ है लेकिन सरकार की तरफ से कोई ब्रेक थ्रू का प्रयास नही किया गया है|यह अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है| शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर एक आन्दोलन को गति देने के लिए २० मेम्बर्स की एक कमेटी गठित की जायेगी|

रक्षा लेखा विभाग में जूनियर को सीनियर से ज्यादा वेतन: Staff Unrest In Defence Accounts Deptt

रक्षा लेखा विभाग में एक पद के अधिकारियों के वेतन में व्याप्त विसंगतियों को लेकर कर्मचारियों के संघ ने आवाज उठाई है| अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी संघ [कलकत्ता] के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र चौधरी ने अपने महा नियंत्रक को पत्र लिखा है|
श्री चौधरी के अनुसार अप्रैल २०११ में सबोर्डिनेट एकाउंट्स सर्विस [एस ऐ एस ]के एक बेच को बतौर अपरेंटिस[प्रशिक्षु] भर्ती किया गया था | लेकिन इनके और प्रमोटेड एस ऐ एस के वेतन में ४०५०/= प्रति माह का अंतर रख कर समान पद पर समान कार्य करने वाले प्रमोटेड एस ऐ एस के साथ भेद भाव किया गया|ऐसा वित्त मंत्रालय के आदेशों की गलत व्यख्या किये जाने के फलस्वरूप किया गया है| अत एसोसियेशन ने मांग की है कि इस भेदभाव को दूर करने के लिए यथा शीघ्र व्यवस्था कराई जाए|

रेलवे बजट पास करा कर हवा बाँधने वाले मंत्री के भांजे को गिरफ्तार करके सी बी आई ने उनकी पवन खराब कर दी

बेशक केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल संसद में अपना रेल बजट पास करा कर अपनी हवा बांधने में कामयाब होगये मगर सी बी आई ने उनके भांजे वी सिंगला
को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करके उनकी पवन खराब कर दी है| ९० लाख रुपयों की रिश्वत लेने के आरोप में भांजे की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी[आप]ने मामा मंत्री पवन बंसल से रेलवे मंत्रालय छीन लिए जाने की मांग की है| आप की प्रवक्ता मुरलीधरन ने बताया के रेलवे बोर्ड के एक सदस्य से ९० लाख रुपयों की रिश्वत लिए जाने का यह नवीनतम मामला यह दर्शाता है के मंत्रालय में कितनी गहरी सडान व्याप्त है|
यदपि पवन बंसल ने भांजे की करतूत से अपना पल्ला झाड़ते हुए स्वयम को आरोपी से अलग किया है लेकिन आप पार्टी ने इस सफाई को अस्वीकार्य और अविश्वनीय बताने में देर नही लगाई है| पार्टी ने सरकार के कपाट से बार बार उछल रहे घोटालों के अस्थिपंजरों के प्रति पी एम् के मौन को लेकर केंद्र सरकार को अलीबाबा और चालीस चोर की संज्ञा दी है| पार्टी के अनुसार रेलवे बोर्ड का सदय बनाए जाने पर महेश कुमार से ९० लाख रुपयों की रिश्वत लिए जाने के मामले से यह साफ़ झलकता है के रेलवे में गहरी सडान व्याप्त है चूंकि पवन बंसल द्वारा हाल ही में अनेकों कांट्रेक्ट दिए गए हैं इसीलिए उन सब की गहन जांच की जानी चाहिए|

आम आदमी पार्टी ने जनता को मालिकाना हक़ दिलाने के लिए मोहल्ला सभाएं शुरू कराई:खिचड़ी पुर से आगाज

[दिल्ली]साड़े दस पत्रों को डिलीवर लरने के पश्चात उत्साह से भरी आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली के तख्त की तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए मोहल्ला सभाएं करनी शुरू कर दी हैं | आप के पार्षद विनोद कुमार बिन्नी से वार्ड २१४ [खिचड़ी पुर ]में यह शुरुआत करा दी गई है|पहली बार बुलाई गई मोहल्ला सभा में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए| अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक लोग अपने नेता या अफसरों के पास फ़रियाद लेकर जाते थे लेकिन इस मोहल्ला सभा में लोग अपना मालिकत्व इस्तेमाल करने आए. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएँ और ज़रूरतें बहुत छोटी छोटी हैं. अगर लोगों से पूछकर जनता का पैसा खर्च किया जाए तो न भ्रष्टाचार हो सकेगा और न फिजुलखर्ची, इस तरह पूरी दिल्ली का बजट आधा हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी आएगी तो स्वराज का कानून बनाकर पूरी दिल्ली में यह व्यवस्था लागू करा देगी ताकि लोग अपने मोहल्ले में, विधायकों या पार्षदों को इसी तरह हर महीने आदेश दे सकें. उन्हें अपने नेताओं के सामने फरियादी बनाकर न जाना पड़े.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस तरह की मोहल्ला सभाएं लोगों को नेताओं के गुलाम होने से बचाएंगी. अभी पार्टियों और नेताओं ने जनता को उसके काम कराने के नाम पर गुलाम बना रखा है, जाति-धर्म में बाँट रखा है. जब मोहल्ला सभा में लोग खुद फैसले लेने लगेंगे तो यह राजनीति अपने आप कमजोर पड़ जायेगी. इस पहली मोहल्ला सभा में करीब 250 लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है| यहाँ ट्रेफिक जाम+ गंदा पानी+ पुलिस, लोक निर्माण विभाग आदि से सम्बंधित अनेको समस्यायों के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए भविष्य में व्यवस्था सुधारने का भरोसा दिलाया गया| इस सभा में पार्षद निधि के सदुपयोग के लिए निर्णय लिए गए| बताया गया है कि 50 लाख रूपए की राशि पार्षद निधि के रूप में मिली है| वार्ड में जनता जो तय करेगी, उस राशि से वही कार्य कराए जायेंगे नगर निगम के जो काम उनके इलाके में चल रहे हैं या जो काम आगे होंगे, उनके बारे में जब लोग मोहल्ला सभा में आकर उन्हें ठीक कह देंगे तभी उनका भुगतान ठेकेदार को होगा, अन्यथा उसका भुगतान रोक दिया जाएगा.| बाते गया कि पार्षद के रूप में वे 700 गरीब लोगों को पेंशन सहायता दे सकते हैं, जिनमें से 475 लोगों को पेंशन दी जा रही है, 225 लोगों को और दी जा सकती है. इसमें नगर निगम के अधिकारियों को भी बुलाया गया था ताकि मौके पर ही फैसला लेकर काम मंजूर किया सके|प्राप्त जानकारी के अनुसार . मोहल्ला सभा में कई दिलचस्प फैसले हुए [१]गाजीपुर के एक युवक ने बताया कि उसकी गली में एक सड़क बन रही है, लेकिन वह सिर्फ तीन इंच मोटी बन रही है जबकि वह 6 इंच होनी चाहिये. मोहल्ला सभा में मौजूद इंजीनियर ने बताया कि वह सड़क 4 इंच मोटी बनाई जा रही है. लोगों ने कहा कि सड़क के कागज़ उस युवक को दिखा दिए जाएं और अगली बैठक में कागजों पर लिखे अनुसार सड़क बनने की पुष्टि होने के बाद ही ठेकेदार का भुगतान किया जाएगा. अगर काम ठीक नहीं हुआ होगा तो अगली बैठक में ठेकेदार को बुलाकर उससे दोबारा, सही काम करने को कहा जाएगा. [२] गाजीपुर के एक अन्य युवक ने सूचना अधिकार के तहत इलाके में सफाईकर्मियों की सूची निकाल रखी थी. उसने पूछा कि ये सफाईकर्मी हमारे इलाके में काम क्यों नहीं करते हैं. पार्षद ने बताया कि क्षेत्रफल के हिसाब से यहाँ के लिए नियुक्त सफाई कर्मियों की संख्या बेहद कम है. काफी चर्चा के बाद तय हुआ कि वह युवक कल सफाईकर्मियों का ड्यूटी रजिस्टर देखेगा और अगर उसे कोई शिकायत होगी तो वह अगली मोहल्ला सभा मे बताएगा|[३]डाक्टर्स अपार्टमेंट से आई एक युवती ने बताया कि मेट्रो कीओर जाने वाली सड़क पर 10 में से केवल 3 स्ट्रीट लाईट्स ही काम कर रही हैं. तुरंत वहां मौजूद सम्बंधित अधिकारी को कल ही यह शिकायत दूर कर, उस युवती को रिपोर्ट करने को कहा गया|[४] वसुंधरा एन्कलेव में तीन जगह पार्क की दीवार और फुटपाथ बनाने का काम हो रहा है. इनमें से दो काम पूरे हो गए और लोगों ने बताया कि वे संतोष जनक है उनके भुगतान करने का फैसला लिया गया.[५] दल्लूपुरा गाँव में एक सड़क को, पार्षद निधि से ऊँचा कराने का फैसला लिया गया [६] खिचड़ीपुर से आई तीन गरीब महिलाओं को पेंशन और एक बच्ची को लाडली योजना के तहत सहायता देने को भी मंजूरी वहां मौजूद लोगों ने दी.यह भी जानना दिलचस्प है कि लोगों की बहुत सी समस्याएँथीं जोकि नगर निगम के अधीन नहीं आते. उनके बारे में एक पार्षद के लिए कोई फैसला लेना संभव नहीं था लेकिन विनोद बिन्नी ने कहा कि वे नगर निगम से अलग इन समस्याओं को सम्बंधित विभागों के सामने रखेंगे. लोगों ने इलाके में पालीथीन बंद करने और गरीब लोगों के बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की.
उल्लेखनीय है कि पार्षद विनोद कुमार बिन्नी जनलोकपाल आंदोलन के समय से ही आन्दोलन में सक्रिय हैं और उन्होंने निर्दलीय पार्षद चुनाव लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी के गठन के बाद औपचारिक रूप से नगर निगम में आम आदमी पार्टी के सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने इस मोहल्ला सभा के लिए सप्ताह भर से काफी प्रचार किया था.

माडल रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के नाम पर केवल मजाक ही हो रहा है

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के नाम पर लगाये गए उपकरण महीनों से ख़राब हैं +यात्रियों की परेशानियों को दूर करने केलिए अधिकारियों का अभाव है+रिजर्वेशन काउंटर पर कोई मानिटरिंग नही है|ये तमाम खामियां आज मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सिटी रेलवे स्टेशन पर पकड़ी और स्टेशन मास्टर को तत्काल सुधार की चेतावनी दी|
मेरठ हापुड़ से भाजपा के सांसद राजेन्द्र अग्रावाल ने आज सिटी स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया |सांसद ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से फोन पर अनियमितताओं की शिकायतें आ रही है जिसके फलस्वरूप उन्होंने आज स्टेशन का दौरा किया |यहाँ के स्टेशन को तीन साल पहले माडल स्टेशन घोषित किया जा चुका है लेकिन [१]यहाँ लगाए गए सुरक्षा कैमरा पिछले दो माह से खराब है|[२] स्टेशन पर रुकने वाली गाडी में चड़ने के लिए यात्रियों को उनकी रिजर्व्ड बोग्गी की जानकारी देने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है |जिन गाड़ियों का स्टापेज बेहद कम है उन पर चड़ने के लिए बुजुढ़ और महिलाओं को भी एक कौने से दूसरे कौने तक परेशान भाग दौड़ करते देखा जा सकता है|[३]रिजर्वेशन काउंटर पर कोई मानिटरिंग नहीं है जिसके फलस्वरूप अपात्रों की चांदी कट रही है|
सासंद ने स्टेशन मास्टर को तत्काल सुधार करने की चेतावनी भी दी

मजदूरों के अन्तराष्ट्रीय त्यौहार एक मई को सवेतन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करो:लाल झंडे लहराए

मजदूरों के अन्तराष्ट्रीय त्यौहार एक मई पर फिर मजदूरों के लाल निशान वाले झंडे लहराए |इस अवसर पर केंद्र सरकार के कर्मियों ने सरकार की जन विरोधी आर्थिक नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई|देश भर में धरना प्रदर्शन हुए | केंद्र और राज्य सरकारों को ज्ञापन भी प्रेषित किये गए|मेरठ में भी केंद्रीय ट्रेड युनियन [राज्य/केंद्रीय विभाग]कर्मचारी स्न्ग्थानो की संयुक्त समन्वय समिति के तत्वधान में कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करके प्रधान मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया|
आरोप लगाया गया है कि विश्व बैंक के दबाब में उदारीकरण के नाम पर मजदूर विरोधी नीतियाँ बनाई जा रहे हैं| मजदूरों की गाड़े कि कमाई को शेयर बाज़ार के हवाले किया जा रहा है|इससे बेरोजगारी के साथ महंगाई भी बढ रही है|एक मई से ही दिल्ली में अमूल का दूध २/= लीटर महँगा कर दिया गया है|
इस ज्ञापन के माध्यम से उठाई गई मांगों में मुख्यत
एक मई को सवेतन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किये जाने की मांग भी की गई है|जन लोक पाल का समर्थन किया गया|रसोई गैस के रेट्स तत्काल घटाए जाएँ|पल्स पोलियो अभियान के कर्मियों का मानदेय बढाया जाये|उत्तर प्रदेश में बंद किये गए प्रतिष्ठानों के कर्मियों का बकाया भुगतान किया जाए|
इस विरोध प्रदर्शन में सी आई टी यु+आयकर +उत्तर प्रदेश राज्य का. महासंघ+सी जी एच एस+यू पी बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन+एल आई सी+कैंट बोर्ड+इंटक+ बी एस एन एल+५१० वर्कशाप+पोस्टल एम्पलाईज आदि के कर्मचारी नेता उपस्थित थे|

अमेरिकन नागर कार्गो विमान अफगानिस्तान में क्रैश :सातों सवार मरे

अमेरिका के नॅशनल एयर कार्गो के नागर कार्गो विमान , अफगानिस्तान के काबुल के नजदीक बगराम एयर बेस के समीप, क्रैश हो गया| इसमें सवार सभी सातों अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं| नाटो के अनुसार टेक ऑफ करने के कुछ समय पश्चात ही विमान को नीचे गिरते देखा गया| यधपि तालिबान ने इस क्रैश की जिम्मेदारी ली है मगर इस अभी तक स्वीकार नही किया गया है|