Ad

Category: Economy

फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

सोशल साईट फेस बुक पर हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील फोटो डालने को लेकर मचे बवाल और कुछ युवाओं के उत्पीडन के विरोध में आज भाजपा के नेताओं ने आज उच्च प्रशासनिक अधिकारिओं के समक्ष अपना विरोध जताया और बवाल को एक रिएक्शन के तौर पर देखने के साथ फोटो अपलोड करने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की|

 फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग साईट फेस बुक पर हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील फोटोज अपलोड की गई हैं|जिसके विरोध में ४ अप्रैल को कुछ युवकों ने अपने आक्रोश को व्यक्त किया| शाम को शारदा रोड पर प्रदर्शन किया गया |इससे जाम लग गया|यह सिलसिला रात तक चलता रहा|कुछ वाहनों पर पथराव हुआ और दो लोग घायल भी हुए| वाहनों पर पथराव के आरोप में १०-११ युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया|थाना ब्रह्म पूरी में [फोटो अपलोड करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध] ऍफ़ आई आर भी दर्ज़ कराई गई है |
इसी मामले को लेकर आज भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+पूर्व विधायक अमित अग्रवाल+सुरेश जैन ऋतू राज +हर्ष आदि अपने समर्थकों के साथ डी एम् +एस एस पी से मिले और फेस बुक पर अश्लील फोटोज डालने वालों को गिरफ्तार करने के लिए दबाब बनाया और गिरफ्तार युवकों के साथ नरमी बरतने को कहा|इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्+हिन्दू युवा वाहिनी+विश्व हिन्दू युवा संघ आदि हिन्दू संगठनों ने भी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जल्द गिरतार करने की मांग उठाई है|सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कल का बवाल केवल फेस बुक पर अश्लील फोटोज अपलोड किये जाने की एक प्रतिक्रिया मात्र था और उसे इसी रूप में देखा जाना चाहिए|

उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल अपने अनिश्चितकालीन उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करेंगे

आम आदमी पार्टी [आप ]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने २३ मार्च से जारी अपने उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करने की घोषण कर दी है|
उन्होंने सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर ए समर्थकों को संबोधितकरते हुए कहा कि बेशक उनका उपवास समाप्त होगा लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन जारी रहेगा| |इस अवसर पर एक नई ऊर्जा के साथ उन्होंने कहा कि बिजली पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध १० लाख ५२ हज़ार दिल्ली वासियों ने हस्ताक्षर किये है|इनके परिवार के सदस्यों को अगर मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा दिल्ली कि मुख्य मंत्री श्री मति शीला दीक्षित को मिली वोटों से कही जयादा होगा|ऐसे में श्री मति दीक्षित को बिजली पानी पर निर्णय बदल लेना चाहिए|उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि साडे दस लाख में से ४०% भी लोग बिजली +पानी के अनाधिकृत बिल नहीं देते हैं तो यह आन्दोलन सफल आन्दोलन होगा लोगों के दिलों से सरकार का दर खत्म होगा और यही इस आन्दोलन का उद्देश्य भी है|
उपवासी नेता ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि अन्ना बाबू राव हजारे के हाथों से जूस पी कर उपवास को समाप्त करता लेकिन व्यस्त रहने के कारण अन्ना का आना मुश्किल हो गया है लेकिन उनका आशीर्वाद मिल गया है|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कल ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक कानून को तोड़ा था उनसे प्रेरणा लेकर कल से बिजली पानी के काटे गए केंक्ष्नों को जोड़ा जाएगा|उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि कल अपने वार्ड में घूम घूम कर लोगों कि मदद से कनेक्शन जोड़े जाएँ

राहुल गाँधी ने सी आई आई में दिखा दिया है कि देसी समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम् इन वेटिंग राहुल गाँधी ने उद्योगपतिओ के संघ सी आई आई के सम्मलेन में कैसे भाजपाई बड बोले नरेन्द्र मोदी के विकास माडल को आईना दिखा दिया| राहुल जी ने जनता की सत्ता जनता के हाथ देने की पुरजोर वकालत शुरू कर दी है|इस मंच पर अपने सोणे मन मोहने पी एम् की बाद अब वुड बी पी एम् राहुल जी ने दिखा दिया है कि देश की समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है|

झल्ला

हां मेरे चतुर सुजाण जी वाकई आपके वर्तमान और वुड बी दोनों पी एम् ने बेहद सलीके से देश के सामने मुह बाय खडी समस्यायों को उजागर किया है|लेकिन समस्यायों का हल भी बता कर उस पर अमल शुरू करवा देते तो ज्यादा अच्छा होता|आअप जी के प्रधान मंत्रियों ने अंतिम नागरिक तक अपनी मदद का हाथ पहुंचाने की जरुरत पर जोर दिया है लेकिन इनकी ठीक नाक के नीचे [१] बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर १० लाख असहयोगी दिल्ली वासिओं की आवाज को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है |[२]इसके अलावा इस टाईमिंग में पेट्रोल के बाद अब चीनी के दामो को भी बाज़ार के हवाले कर दिया गया है |यानि १९६३ से कंट्रोल की जा रही चीनी को सरकार अब बाज़ार भाव से खरीद कर बांटेगी अर्थार्त [१] राहुल गांधी का रास्ता साफ़ करने के लिए कृषि मंत्री शरद पवार की पकड़ से चीनी मिलें बाहर[२] चीनी मीलों को फायदा [३]एक और घोटाला के लिए जमीन तैयार ?

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को “आप” की सर्व धर्म प्रार्थना सभा:New Card Of AAP

आम आदमी पार्टी[आप] ने एक नए कार्ड का ऐलान किया है|इसके अनुसार कल ५ अप्रैलको उपवास के १४वे दिन सुन्दर नगरी में प्रात दस बजे से सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा|
पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार सिविल डिसओबेडियंस मूवमेंट के १३ वे दिन आज बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर करने वाले असहयोगियों की संख्या ९६०६०३ हो गई है| और आज रात दस बजे तक १० लाख के आंकडे को पार कर लिया जाएगा|

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को प्रात दस बजे से "आप" की सर्व धर्म प्रार्थना सभा

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को प्रात दस बजे से “आप” की सर्व धर्म प्रार्थना सभा

आप पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर कल ५ अप्रैल ,शुक्रवारको सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे भाग लेने के लिए दिल्ली के सभी वार्डों से लोग आयेंगे|

आन्दोलन के अगले चरण

के लिए ६ अप्रैल को चुना गया है| १९३० कि ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक क़ानून को तोड़ने के लिए दांडी मार्च निकाला था |जिस प्रकार उस समय नमक आम आदमी कि पहुँच से दूर कर दिया गया था ठीक उसी प्रकार अब बिजली पानी जैसी आवश्यकता को आम आदमी से दूर करके कुछ लोगों कि जेबें भरने का साधन बना दिया है|इसीलिए महात्मा गाँधी के पद चिन्हों पर चलते हुए २०१३ की ६ अप्रैल को बिजली पानी के काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|और आम आदमी को राहत प्रदान की जायेगी|

हेल्थ बुलेटिन

आज सुबह उपवासी नेता के स्वास्थ्य रिपोर्ट इस प्रकार रही:
[१]ब्लड प्रेशर=====१११/७३
[२]पल्स==========६४
[३]शुगर==========१३१
[४]केटोन्स[Ketones]३+
[५] वजन =========५६.५ किलो ग्राम

नोयडा से आई कोजेंट ई सर्विस ने आई आई एम् एस के ७१ छात्रों को टेक्नीकल सपोर्ट के लिए सलेक्ट किया

नोयडा से आई कोजेंट ई सर्विस ने आज आई आई एम् एस के बी बी ऐ [२०]और बी सी ऐ[५१] के ७१ छात्रों को टेक्नीकल सपोर्ट के लिए सलेक्ट किया|कंपनी के एच आर प्रियंका कौशिक ने अपनी कंपनी के विषय में मल्टी मीडिया पर प्रेसेंटेशन दिया |उन्होंने काल सेंटर और बी पी ओ में अंतर की भी जानकारी दी| उन्होंने बताय की आर्थिक मंदी का असर कभी भी बी पी ओ पर नही पड़ता है| कोजेंट ई सर्विस द्वारा भारत वर्ष में विश्व की ४०० शीर्ष कंपनियों के लिए कार्य करती है|इन कंपनियों के लिए आउट सोर्सिंग मुहैया करवाने के लिए भारत में कार्यालय स्थापित किया जाना है|कीर्ति त्यागी+दीपा+एकता+इरफ़ान+मीनू+दीपक+रवि आदि इस केम्पस प्लेसमेंट अभियान में सफल रहे| चेयर मैन योगेश त्यागी ने सभी को बधाई दी|
डा. सी एस शर्मा+अमित शर्मा+एच एस रावत+विपिन शर्मा+विशान्त त्यागी+आदि उपस्थित थे|

मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया

मेडिकल कालेज में चल रही नर्सों की हड़ताल समाप्त करने के लिए अस्पताल प्रशासन और नर्सों की एसोसिएशन में हुई सुबह की वार्ता बेनतीजा रही |मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने आज नर्स एसोसियेशन के सदस्ययों को मरीजो की परेशानियों का हवाला दिया और हड़ताल समाप्त करने के लिए प्रयास किया लेकिन नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मचारी नेता विपिन त्यागी की गिरफ्तारी हुए बगैर हड़ताल समाप्त करने से इनकार कर दिया|गौरतलब है के मेडिकल कालेज प्रशासन ने विपिन त्यागी को निलंबित करके आजम गढ़ एटैच कर दिया गया है| इसके बावजूद भी अभी तक नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की हड़ताल जारी है अब एसोसिएशन द्वारा विपिन त्यागी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है|इस मांग को पूरी कराने के लिए स्थानीय पोलिस प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए हडताल जारी है|

 मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया

मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया


इस हड़ताल से निबटने के लिए महा निदेशक स्वास्थ्य से बात की गई तो उन्होंने बताया के उनके कार्यालय से तत्काल कार्यवाही करके आरोपी कर्मी को निलंबित कर दिया गया है अब आगे की कार्यवाही स्थानीय मेडिकल प्रशासन द्वारा की जानी है|इस पर हामी भरते हुए मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने बाते के हड़ताल समाप्त करने के लिए नर्स स्टाफ एसोसिएशन से निरंतर वार्ता की जा रही है |रोगियों की सहूलियत के लिए नर्स डिप्लोमा छात्रों को भी तैनात कर दिया गया है| बीते दिन इन्टरन को लगाया जा चुका है|

आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े असहयोगियों के १० लाख प्रोटेस्ट लेटर्स का क्या होगा?

आम आदमी पार्टी [आप]के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जुड़ने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है| आप पार्टी ने दिल्ली की सरकार पर दबाब बनाने के लिए अपने जांचे परखे कदम उठाने शुरू कर दिए हैं जहां आन्दोलन को 6 अप्रैल से महात्मा गाँधी के दांडी मार्च का स्वरुप देते हुए बिजली बनी के काटे जा चुके कनेक्शनों को जोड़ने का एलान किया गया है तो वहीं आन्दोलन में समर्थकों को जोड़ने के लिए मोबाईल पर एस एम् एस भेजने शुरू कर दिए गए हैं सविनय अवज्ञा आन्दोलन[ असहयोग] के समर्थन में १० लाख असहयोगी जुड़ चुके हैं लेकिन दिल्ली की सरकार अभी भी झुकती दिखाई नहीं दे रही|
८ लाख प्रोटेस्ट लेटर्स लेकर निकले औटो [२७२]रिक्शा पर पार्टी के २७२ प्रतिनिधिओं से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने ना केवल मिलने से इंकार किया वरन पोलिस का उपयोग किया और दिल्ली वासिओं की व्यथा ब्यान करते प्रोटेस्ट लेटर्स तक लेने में कोई रूचि नहीं दिखाई| अब उपवास के १३ वें दिन इन प्रोटेस्ट लेटर्स की संख्या १० लाख तक पहुँचने का दावा किया जा रहा है| पार्टी ने अब आन्दोलन को अगले चरणों में ले जाने का एलान कर दिया है|
6 अप्रैल से बिल न भरने के कारण काटे गए बिजली कनेक्शन जोड़ने की घोषणा की गई है| उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा है के कार्यकर्ता राजधानी की एक-एक गली में जाकर इस काम को अंजाम देंगे।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के दांडी मार्च नमक सत्याग्रह की तरह दिल्ली में आप का यह बिजली पानी सत्याग्रह राजधानी में निरंकुश कुशासन की जड़ों पर सीधा प्रहार करेगा।
इस अवसर पर यह स्वाभाविक प्रश्न उठता है के जब अगला चरण घोषित किया जा चूका है तब पुराने चरण का क्या होगा|अर्थार्त १० लाख [अभी तक]प्रोटेस्ट लेटर्स का उपयोग कैसे किया जा सकेगा|मुख्य मंत्री ने इन्हें लेने से इंकार कर दिया है|आप पार्टी को इसके लिए डी ई आर सी का रास्ता दिखाया जा रहा है| दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता मुकेश टी वी चेनलों पर इन प्रोटेस्ट लेटर्स की प्रमाणिकता को चुनौती देने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं|बेशक आप के नेता गण इस चुनौती को स्वीकार करके जांच करवाने की बात कह रहे हैं मगर यक्ष प्रश्न अभी भी ज़िंदा है के दिनों दिन विशाल होते जा रहे प्रोटेस्ट लेटर्स के बंडलों का क्या होगा|क्या इन्हें दोबारा मुख्य मंत्री के द्वार तक लेजाया जाएगा या फिर कोई और रण निति अपनी जायेगी|इस विषय में आप पार्टी भी अभी अपने पत्ते खोलती नज़र नहीं आ रही|पार्टी प्रवक्ता ने बातचीत के दौरान यह जरुर कहा के इन पत्रों को डिलीवर करने दोबारा मुख्य मंत्री के कार्यालय जायेंगे लेकिन इसके लिए कोई निश्चित तारीख बताने में गुरेज ही किया गया

भारतीय एयर लाइन्स ने सामोआ की नक़ल करके यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक थोडा मौटा हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये एयर लाइन्स वालों को क्या घरेड पड़ गई है कि अब ये लोग हमारे वजनको तोल कर टिकट वसूलेंगे | यारा अमेरिकी एयर लाइन्स से जुडी समोआ एयर लाइन ने तो सीट गिनने के बजाय वजन तोलना भी शुरू कर दिया| अभी तक तो सामान[ लगेज] ही तौला जाता था अब हमें भी वजन के हिसाब से जाना जाएगा |ओये अगर हसाड़े मुल्क में ये लागू हो गया तो समोसे भी सोच समझ कर ही खाने होंगे

 भारतीय एयर लाइन्स ने यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा

भारतीय एयर लाइन्स ने यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा

झल्ला

बाऊ जी ये एयर लाइन्स वाले अपने प्रॉफिट के हिसाब से उड़ते हैं चूंकि फ्लाईट्स वजन के हिसाब से ही तेल[ऐ टी ऍफ़] पीती हैं और समोआ नामक मुल्क में मौटे यात्रिओं की संख्या कुछ ज्यादा ही हैं इसीलिए वहां इस एयर लाइन को प्रॉफिट हो सकता है| लेकिन हसाड़े मुल्क में ऐसे यात्री कम उड़ान भरते हैं|बच्चे और जवान ज्यादा उड़ते रहते हैं ऐसे में अगर यहाँ वजन तोला गया तो इन कंपनियों को घाटा ही घाटा झेलना पडेगा|

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

[मेरठ] उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री के बेटे पर डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कब्जाने का आरोप लगाया गया है |उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी दफ्तर पर पीड़ितों द्वारा प्रदर्शन किया गया । आरोप लगाया गया है कि पुलिस भी मंत्री के बेटे की मदद कर रही है।
३ अप्रैल बुधवार को थाना देहली गेट क्षेत्र के खैरनगर निवासी शिराज अहमद अपने कुछ साथियों के साथ बैनर लिए एसएसपी दफ्तर पहुंचे। शिराज ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों ने उसके मकान तथा दुकान का फर्जी बैनामा कराकर अवैध कब्जा कर लिया। इसमें इंस्पेक्टर देहली गेट ने भी आरोपियों का साथ दिया। शिराज ने मंत्री पुत्र पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संपत्ति के विवाद को लेकर 2001 में उसके पिता की हत्या कर दी गई थी । । उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर अवैध कब्जा हटवाया जाए। [शाहीद मंजूर]

डा.. मन मोहन सिंहने पुराने रिश्तों का हवाला देते सीआईआई से सहयोग की कामना की

कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री डा. मन मोहन सिंह ने आज कंफेडरेशन से अपने पुराने मधुर रिश्तों का हवाला देते हुए व्यावसायिक क्षेत्र में साझेदारी की कामना की | उन्होंने कहा की वर्तमान में उद्योग जगत में निराशा है |विकास दर गिरकर पांच प्रतिशत तक पहुंच गई है| सरकार विकास दर आठ प्रतिशत तक हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन विकास की इस नई इबारत को लिखने के लिए सरकार और व्यावसायिक क्षेत्र की साझेदारी की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा, विकास दर में आई गिरावट अस्थायी है।
इस वार्षिक बैठक में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि कारोबारी माहौल, जो 2007 में असामान्य रूप से आशावादी था, आज असामान्य रूप से निराशावादी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच फीसदी की धीमी विकास दर निराशाजनक है, लेकिन फिर से यह आठ फीसदी हो सकता है।प्रधानमंत्री ने कहा, हमें स्वीकार करना होगा कि निर्यात कमजोर रहेगा और चालू खाता घाटा उम्मीद से अधिक रहेगा। हम राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठाने को प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा, वर्तमान अस्थायी आर्थिक गिरावट के लिए आंशिक तौर पर वैश्विक तत्व जिम्मेदार हैं। हमें सुधारात्मक कदम उठाने होंगे।
उन्होंने साथ में यह भी कहा, नौकरशाही में भ्रष्टाचार और काहिली समस्याएं हैं। गठबंधन चलाना आसान नहीं।
भूमि अधिग्रहण को लेकर पिछले दिनों उठे विवादों पर उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक + जल्द ही संसद में पेश होगा। कोयला खदान और पेट्रोलियम के छेत्र में सुधार किये जायेंगे |
डा. सिंह ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक आमसभा में कहा कि सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में और राहत देगी और मुद्रास्फीति कम करने के लिए कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान विकास दर निराशाजनक है। यह अस्थाई गिरावट है, जिसके लिए आंशिक तौर पर वैश्विक तत्व जिम्मेदार हैं। हम आठ फीसदी विकास दर पर लौट सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार विकास को बढ़ावा देने के लिए निर्णायक और त्वरित कार्रवाई करेगी।
पी एम् ने कहा कि कारोबारी माहौल, जो वर्ष 2007 में असामान्य रूप से आशावादी था, आज अनावश्यक रूप से निराशावादी है। मैं भारतीय उद्योग जगत से अपील करूंगा कि हमारे संकल्प में विश्वास रखे और निराशा में न फंसे। मनमोहन सिंह ने कहा कि राजकोषीय घाटा बढ़ने से चालू खाते का घाटा बढ़ा है। अनुमान है कि वर्ष 2012-13 में यह जीडीपी के करीब पांच फीसदी तक रहेगा।
उन्होंने कहा कि रक्षा विभाग की मंजूरी की प्रतीक्षा में पेट्रोलियम क्षेत्र में 20 अरब डॉलर मूल्य का निवेश और 40 ब्लॉकों में तेल-गैस खोज का काम वर्षों से रुका हुआ था। इस समस्या को जल्द सुलझा लिया जाएगा