Ad

Category: Economy

६ अप्रैल से दिल्ली में कटे हुए बिजली पानी के कनेक्शनों को जोड़ा जाएगा:अरविन्द केजरीवाल

आम आदमी पार्टी[आप] के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने अपने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के १२ वे दिन आज यह ऐलान किया है कि ६ अप्रैल से दिल्ली में कटे हुए बिजली पानी के कनेक्शनों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा| सुन्दर नगरी में चल रहे उपवास स्थल से अपने नए कार्यक्रम को घोषित करते हुए बताया गया कि बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध २७२ वार्डों में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या १० लाख पहुँच गई है|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने बताया किअभी तक केवल हस्ताक्षर ही करवाए जा रहे थे लेकिन अब उससे एक कदम और आगे रखने का फैसला किया गया है जिस प्रकार १९३० की ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करमचंद गाँधी ने आम आदमीके लिए दांडी यात्रा शुरू करके नमक कानून तोडा था
उसी प्रकार महात्मा गांधी के कदमो पर चलते हुए २०१३ की ६ अप्रैल को आम आदमी पार्टी के सवयम सेवक घर घर जायेंगे और गरीबों के घरों में बिजली पानी के कटे हुए कनेक्शनो को जोड़ेंगे|इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली कि सरकार को भी चुनौती देते हुए कहा कि शीला दीक्षित के पास जितनी भी फ़ोर्स है तैनात कर लें अब जनता अब बिजली जोड़ेगी||उन्होंने कहा कि लोगों के दिलों में दिल्ली सरकार का भय अभी भी बैठा हुआ है इसे दूर करने केलिए डिस्कोम द्वारा काटे गए कनेक्शनों की लिस्ट बनाई जायेगी उन्हें दुबारा जोड़े जाने से जनता को मोरल सपोर्ट मिलेगी |
मनीष शिशोदिया ने दांडी मार्च का महत्त्व बताते हुए कहा कि १९३० तक जीवन के लिए आवश्यक नमक केवल सरकार और अमीर घरानों की ही संपत्ति था ठेक इसी प्रकार आज दिल्ली में जन जीवन के लिए आवश्यक बन चुकी बिजली और पानी पर रिलाएंस जैसी कंपनियों का प्रभुत्व स्थापित है और सरकार कमीशन के दबाब में मौन है|

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

[मेरठ]मेडिकल कालेज में होली के दिन से चल रहे नर्सों के असंतोष और अब हड़ताल के कारण मरीज और तीमारदारों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| स्थानीय प्रशासनिक इन्क्व्यारी पर उच्च अधिकारियों की मोहर लगने की बेशक अभी प्रतीक्षा की जा रही है लेकिन इसी बीच वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाने लगी है| मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा विनय अग्रवाल ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में फ़िलहाल १० इन्टरन को लगा दिया गया है इसके साथ ही स्थानीय अस्पतालों से भी नर्सों की मांग की गई है| नर्सों की हड़ताल के समाधान के विषय में सावधानी से बोलते हुए डा.. अग्रवाल ने कहा कि नर्सों द्वारा मांग की गई है कि आरोपी कर्मचारी [ त्यागी] के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के बगैर हड़ताल समाप्त नहीं होगी|यहाँ के प्रशासन ने इन्क्व्यारी पूरी करके उच्च अधिकारियों के भेज दी गई है|इस विषय में आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारियों से आदेश प्राप्त होने पर ही की जा सकेगी|डा अग्रवाल के अनुसार स्थानीय प्रशासन को तथ्यों से अवगत करा दिया गया है |मरीजों को हो रहे परेशानी से उन्हें भी चिंता है|मरीजों की सहूलियत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अस्थाई इन्टरन लगाये जा रहे हैं और इमरजेंसी वार्ड में इनकी तैनाती शुरू भी कर दी गई है|

मनोज [भारत]कुमार ने शाहरुख़ खान पर केस किया

पुरानी कहावत है कि मज़ाक भी अपने बराबर वालों से करना चाहिए लेकिन शाहरुख़ खान यह भूल गए और अपनी हित फिल्म ॐ शांति ॐ में अपने से बड़े मनोज [भारत]कुमार का भी मजाक उड़ा बैठे |बेशक यह बात छह[२००७] साल पुराणी है |और कई बार आई गई हो चुकी है|लेकिन फिल्म लाईन में आज कल पुरानी हिट को रीमेक का चलन है सो मनोज कुमार ने भी शाहरुख़ खान एंड कंपनी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज़ करवा दिया है| पाने जमाने के मशहूर [ एवार्डडेड ] अभिनेता +निर्माता+निर्देशक मनोज [भारत]कुमार ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक दृश्य से कथित तौर पर उनकी छवि खराब होने के मामले में शाहरुख खान और फराह खान पर मुंबई में आपराधिक मामला दर्ज कराया है।इसे पूर्व वानखेड़े स्टेडियम में एक सिक्योरिटी गार्ड से पंगा ले चुके शाहरुख़ खान चर्चा में है

मनोज [भारत]कुमार ने शाहरुख़ खान पर केस किया

मनोज [भारत]कुमार ने शाहरुख़ खान पर केस किया

शाहरुख़ खान पर आपराधिक विश्वासघात+ धोखाधड़ी+ मानहानि और साजिश रचने जैसे अपराधों केआरोप लगाये गए हैं|
गौरतलब है कि 2007 में ॐ शांति ॐ रिलीज हुई ‘जिसके एक दृश्य में शाहरुख ने कथित तौर पर मनोज कुमार का मजाक उड़ाया है। कथित तौर पर इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि मनोज कुमार को एक शो के दौरान एक समारोह में घुसने नहीं दिया जाता।उनसे अपना परिचय पत्र दिखाने को कहा जाता है तो परिचय पत्र में भी उनके मुह ढकने के स्टाइल में ही फोटो लगी होती है|हाथ से मुह ढकने का मनोज कुमार का यह स्टाईल बेहद आलोचनाओं का शिकार रहा है|
इसीलिए 2008 में भी इस दृश्य पर विरोध दर्ज कराते हुए मानहानि का मामला दर्ज किया था लेकिन जब शाहरुख ने निजी तौर पर उनसे माफी मांगकर इस दृश्य को हटाने का आश्वासन दिया तो मामला वापस ले लिया गया।इस मामले को सुलझाने में यश चोपड़ा [अब स्वर्गीय ]ने भी अहम् भूमिका निभाई थी|
अदालत ने भी 2008 में शाहरुख को निर्देश दिया था कि टीवी चैनलों पर फिल्म के प्रसारण से पहले विवादास्पद दृश्य को फिल्म में से हटा लिया जाए।
मनोज कुमार ने अपने वकील अशोक के माध्यम से अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कहा है कि इस फिल्म को जापान में रिलीज किया गया और उसमे वोह आपत्ति जनक सीन रखे गए हैं| यह न्यायलय का भी अपमान है|

उपवासी नेता केजरीवाल शारीरिक कमजोरी के चलते समर्थकों को ११वे दिन संबोधित नहीं कर पाए

उपवास के ११वे दिन आज उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल शारीरिक कमजोरी के चलते सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल से समर्थकों को रोजाना की भांति संबोधित नहीं कर पाए|
आम आदमी पार्टी [आप] प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार आज ११वे दिन की समाप्ति पर केजरीवाल का स्वास्थ्य बुलेटिन इस प्रकार है
[१] ब्लड प्रेशर == ११०/६९
[२]पल्स=========७४
[३]शुगर=========११३
[४]केटों[Ketone]====३+
[५] वजन ========५७.५ क. ग.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर तीनो डिस्कोम कंपनियों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया और कहा के जान बूझ कर डिस्कोम को फायदा पहुँचाने के लिए कैग से इनके एकाउंट्स का आडिट नहीं कराया जा रहा|सरकार का यह कहना है के केस अभी हाई कोर्ट में लंबित है और ही कोर्ट में सरकार ने एफिडेविट दे कर आडिट करवाने को सहमति दे दी है लेकिन क्यूंकि मामला कोर्ट में लंबित है इसीलिए इस विषय में कार्यवाही नही की जा रही| दिल्ली सरकार की सहायता के लिए ये डिस्कोम कम्पनियाँ आगे आ गई है|इन कंपनियों ने कहा है के आप के आन्दोलन से उनकी आमदनी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है|इससे साफ़ साबित होता है के सरकार और डिस्कोम में कोई न कोई गुप्त समझौता हुआ है|दिल्ली की सरकार की इस दलील पर आप का कहना है के हाई कोर्ट ने कहीं भी कैग से आडिट करवाने पर स्टे नहीं दिया है|इसके बावजूद केवल बहाने बाजी ही की जा रही है|
T

उपवासी अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य११ वे दिन स्थिर और असहयोगियों की संख्या साड़े ८ लाख पहुंची

आम आदमी पार्टी[आप] ने आज दिल्ली की सरकार के समक्ष कुछ प्रश्न उठाये हैं[१]यदि आप द्वारा बिजली पानी के लिए चलाये जा रहे सविनय अवज्ञा आन्दोलन से देश में अराजकता का खतरा है तो ८ लाख दिल्ली वासियों की आवाज को दिल्ली की मुख्य मंत्री द्वारा अनसुना कर देना क्या कुशासन नहीं है
[२] दिल्ली वासिओं की व्यथा का वर्णन करने वाले ८ लाख पत्रों को रोकने के लिए १००० पोलिस वालों की शक्ति वेस्ट की गई| ट्राफिक व्यवस्था को जाम कराया गया| दिल्ली की सरकार का एक दो कर्मचारी इन पत्रों को क्या स्वीकार नही कर सकता था|[३].दिल्ली की सडकों पर रोजाना इतना हेवी ट्राफिक रहता है हज़ारों वेहिकल्स चलते रहते हैं ऐसे में मात्र २७२ आटो रिक्शा से क्या खतरा हो सकता था |[४]इन के लिए कोई विशेष व्यवस्था या मार्ग की मांग नहीं की गई फिर इन्हें भैरों मंदिर के समीप क्यूं रोक दिया गया| [५]दिल्ली के पावर मिनिस्टर हारुन युसूफ ने इस आन्दोलन को कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाला बताया हैऐसे में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार करके बेतहाशा बढोत्तरी करने से क्या कानून का पालन हो रहा है|

आन्दोलन को समर्थन

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार बिजली पानी के बिलों को नहीं देने की शपथ लेने वालों की संख्या ८३३४६४ पहुँच गई है| अनेकों सोशल आर्गेनाईसेशन्स इस आन्दोलन को समर्थन देने आ रहे है|अरुणा रॉय के एम् के एस एस और मेध पाटेकर की संस्था एन ऐ पी एम् ने आप के इस सिविल डिसोबेडिएंस मूवमेंट को समर्थन दे दिया है|

डिस्कोम पर हमला

आप के नेताओं ने दिल्ली में डिस्कोम्स के नवीनतम स्टेटमेंट को आड़े हाथों लेते हुए कहा है के यदि इस आन्दोलन से तीनो डिस्कोम कंपनियों को कोई हानि नहीं है तो उन्हें अभी तक के अपने कलेक्शन को पारदर्शी बनाना चाहिए| यदि उनके एकाउन्स में कोई हेरा फेरी नहीं है तो इन्हें अपने एकाउन्स कैग से आडिट करलेने में परहेज क्यूं है?

हेल्थ बुलेटीन

प्रवक्ता के अनुसार उपवास कर रहे अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य आज ११ वे दिन स्टेबल है| स्थिर है|
[१] ब्लड प्रेशर ===१०८/७१
[२]पल्स========६७
[३]शुगर =======१२३
[४]केटों [Ketone] =३+

I

नो प्रॉफिट नो लास के आधार पर कालोनियों में पैंठ लगवा कर आम आदमी को राहत दी जासकती है

[मेरठ]फोटो कोलाज में दिखाया गया स्थल एतिहासिक मेला नौचंदी स्थल नहीं है क्योंकि मेला नौचंदी लगभग तीन सप्ताह बाद सजेगी |कोलाज में दिखाया गया स्थल पॉश गंगानगर में लगाने वाली साप्ताहिक पैठ का है|यहाँ रौजाना की जरुरत का हर सामान[विशेषकर रसोई] उपलब्ध है|बाज़ार से सस्ता और ताज़ा है|सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को यह पैंठ सजाई जाती है|इसके माध्यम से सैंकड़ों छोटे कारोबारी अपना रोज़गार पाते हैं और हज़ारों छेत्र वासी शापिंग का लाभ प्राप्त करते हैं|
इस कोलाज में तीन तथ्यों को कैद किया गया है[१] दिन में भी सरकारी लाईट जल रही है[२]शाम के समय पैंठ में छोटी छोटी लगभग सौ लाईटें जल रही है[३]दिन में कारोबारी बेटरी की लाईट का इन्तेजाम कर रहा है|

नो प्रॉफिट नो लास के आधार पर कालोनियों में पैंठ लगवा कर आम आदमी को राहत दी जासकती है

नो प्रॉफिट नो लास के आधार पर कालोनियों में पैंठ लगवा कर आम आदमी को राहत दी जासकती है

भारत में पैंठ का चलन पौराणिक काल से चला आ रहा है सो मेरठ में पैंठ लगाना कोई अजूबा नहीं है यह आम जन की सुविधा है +जरुरत है |दुर्भाग्य से वर्तमान कर्णधार इस तरफ से आँखें मूंदे हैं और बड़े बड़े माळ+शोरूम बनाने में ही व्यस्त हैं|इस मानसिकता के चलते आम जन प्रति दिन पिसने के लिए अभिशिप्त है|इस बात के समर्थन में इस पैंठ में एक उद्हारण देना जरुरी है|यहाँ दिन से ज्यादा शाम को खरीदरी ज्यादा होती है ग्राहक कहीं अन्धेरा देख कर वापिस न लौट जाये ठेले और फड़ वाले छोटे छोटे कारोबारी भी किराए की लाईट लेने को मजबूर हो जाते हैं|इस छोटी सी एक लाईट को मात्र दो तीन घंटे के लिए किराए पर लेने के लिए २५ से ३० रुपये देने पड़ते हैं|अब मीलों दूर पैदल चल कर यहाँ रोज़गार करने वाले महज १०० या १२५ रुपये ही कम पाते हैं ऐसे में अपनी कमी का एक चौथाई उन्हें लाईट का किराया देना पड़ जाता है|
दूसरी तरफ स्ट्रीट लाईट्स दिन में भी जलती रहती है| अर्थार्त गवर्नेंस का भाव है|अब यह कहना तो अनुचित नहीं होगा के कमोबेश सारी राजनीतिक पार्टियां +सरकारें +निगम और परिषद् आम आदमी के हित की बात करती रहती हैं लेकिन आम आदमी से कितनी दूर रहती हैं यह इस चित्र में साफ दीखता है|अगर हर नई कालोनी में एक पैंठ के लिए जगह एलोट कर दी जाये वहां स्ट्रीट लईतें लगवा दी जाये तो आम आदमी को कुछ राहत मिल सकेगी|यहाँ यह अभिप्राय कतई नही है के इन्हें फ्री में लाईट या जगह दी जाये | आवश्यक नो प्रॉफिट नो लास के आधार पर व्यवस्था की जा सकती है |
आज कल माळ कल्चर के चलते बेशक एअरपोर्ट के निर्माण के लिए प्रदेश और केंद्र सरकारें आमने सामने आगई हैऔर विकास के झंडे गाड़ने को तत्पर दिख रही हैं इसीलिए बेशक शहरों में विकास के नाम पर शोरूम बनाओ बड़े बड़ेमाल बनाओ लेकिन उसके साथ ही आम आदमी के लिए पैंठ कल्चर को भी आगे बढाओ इससे अतिक्रमण +अपराध और यातायात आदि अनेकों शहरी समस्याएं स्वत दूर हो जायेंगी |

“आप” के सविनय अवज्ञा आन्दोलन की उर्जा के झटकों से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को बचाने के लिए पोलिस ने सक्रीय भूमिका निभाई

आम आदमी पार्टी के सविनय अवज्ञा आन्दोलन की उर्जा के झटकों से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को बचाने के लिए आज पोलिस ने सक्रीय भूमिका निभाते हुए आप के कार्यकर्ताओं को अप्रैल फूल बनाया | मुख्य मंत्री से मिलवाने का आश्वासन देने के बावजूद पोलिस ने आप’ के समर्थकों को इंद्रप्रस्थ मेट्रो पर पकड़ने के बाद छोड़ दिया |केजरीवाल समर्थकों को मुख्‍यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया|केजरीवाल ने १०वे दिन उपवास आगे जारी रखने का ऐलान किया और सविनय अवज्ञा आन्दोलन को और अधिक शक्ति से चलाने का आह्वाहन किया|गौरतलब है की इससे पूर्व सामूहिक बलात्कार के मामले में शीला दीक्षित ने पोलिस की आलोचना की थी और पोलिस की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर दिया था अब पोलिस ने ऐसा कोई मौका नहीं दिया और आन्दोलन कारियों को शीला दीक्षित से दूर रखने में सफलता पाई
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद केजरीवाल के सहयोगी मनीष सिसौदिया ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर का घेराव करेगी.इससे पहले बिजली-पानी पर आंदोलन कर रहे आम आदमी पार्टी के समर्थक पुलिस की वादाखिलाफी पर भड़क गए थे. उन्होंने इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास धरना शुरू कर दिया था|
आम आदमी पार्टी के के लोगों का काफिला २७२ टेम्पों +ऑटो रिक्शा पर सवार होकर निकला |ये लोग 7 लाख 92 हजार समर्थकों की चिठ्ठियों को लेकर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलने जा रहे थे| भैरों रोड पर उनका काफिला रोक दिया गया था|इस काफिले से पूर्व भे कुछ लोग निजी वाहों से शीला दीक्षित के निवास पर पहुँच गए थे उन्हें [२०]वहां से बस में भर ले जाया गया|इसके बाद 272 कार्यकर्ताओं को 4 बसों में भरकर पुलिस ये कहकर ले गई कि सभी को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलवाया जाएगा|
लेकिन इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास बसों को रोक दिया गया और कहा गया कि मुलाकात नहीं कराई जाएगी|

गुटका प्रतिबन्ध को धत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक भी किया

गुटका प्रतिबन्ध को घत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक भी किया

गुटका प्रतिबन्ध को घत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक भी किया

यह अप्रैल फूल नहीं बल्कि सच्चाई है सरकार के द्वारा लगाये गए गुटका प्रतिबन्ध को घत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक में बेचा |गौरतलब है की सरकार ने आज एक अप्रैल २०१३ से घातक गुटका की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है|इस प्रतिबन्ध के पहले दिन ही आज सोमवार को गुटका की सेल जम कर हुई|गुटके पर इस लूट के इसके समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका का हवाला दिया गया है|

निजी एयर लाइन्स से बकाये की वसूली करने के बजाय दायें बाएं से टैक्स लगा कर वसूली ही सरल उपाय है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक पीड़ित टैक्स पेयर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे मुल्क में हम जैसे सच्चे और इमानदार टैक्स का भुगतान करने वालों के साथ ये कैसा मखौल हो रहा है?ओये एक तरह सरकार घाटे का रोना रोती रहती है और टैक्स बडा कर हमारे मूल्यवान आंसूओं को निकालती रहती है|दूसरी तरफ निरंतर फायदा दिखा रहे इंडिगो एयर लाइन्स जैसी प्राईवेट कंपनियों से भी वसूली को टाला जाता है|ओये अब तो एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया [ऐ ऐ आई]की लेनदारी बढ कर ५०० करोड़ से भी ज्यादा हो गई है|नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के सी वेणुगोपाल ने पिछले वितीय वर्ष में संसद में बयाँ देकर अपना पल्ला झाड लिया | मंत्री जी के कमल मुख से निकली वाणी के अनुसार लगातार प्रॉफिट का ड्रम बजा रही [१] [आई जी ऐ.लिमिटेड]इंडिगो को ९.२६ करोड़ देने हैं| इसके अलावा [२] यूं पी ऐ के एक घटक के कब्जे में दूसरी फायदे वाली स्पाईस जेट पर ५८.७७ करोड़ का हिसाब बनता है|[३]जेट एयर वेज़ पर ८२.१७ करोड़ रुपयों का कर्जा है| [४]इसकी ही एक इकाई के रूप में जानी जाती जेट लाइट पर २७.६२ करोड़ है| [५]गो एयर को ८.५५ करोड़ देने हैं तो[६] किंग फिशर एयर लाइन्स पर २९५.५० करोड़ हो चुके हैं| ओये यहाँ तक ही बस नहीं है ४४.८३ करोड़ रुपये दबा कर कई कम्पनियाँ ग्राउंड से भी अंडर ग्राउंड हो चुकी हैं| इस मोटी रकम को बट्टे खाते में डालने की तैय्यारी चल रहे होगी तभी अभी तक इसकी वसूली के लिए कोई आर सी जारी नहीं की जा सकी है| यहाँ तक के कर्जे वाली इंडिगो एयरलाइन्स को ११ एयर यात्री विमान खरीदने को हरी झंडी दे गई है तो किंग फिशर के कब्जे वाले विमानों को रिलीज करने के लिए उनका पंजीकरण समाप्त किया जा रहा है| जख्मो पर नमक छिड़कने के लिए प्रो. आर एच ढोलकिया की रिपोर्ट को आधार बना कर इतनी ही रकम के लिए एजेंटों के माध्यम से यात्रियों पर सर्विस टैक्स लगाये जाने की तैय्यारी हो रही है|

झल्ला

ट्राफिक और नॉन ट्राफिक की मद में ये लेनदारी तो वाकई अपना कद बड़ा रही है|मंत्री जी के अनुसार दिसंबर २०१२ तक ये लेनदारी ५२६ करोड़ थी अब इस तिमाही में हुए इजाफे के लिए अगले संसद सत्र तक इंतज़ार करना पडेगा| इस मामले में तो यही कहना पडेगा के वड्डे लोग वड्डी गलां जी |हमें तो टैक्स भरना ही है|टिकट महंगा खरीदना ही है|सर्विस चार्ज देना ही पडेगा|

,
,

७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है के ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो जहाँ उन्हें रोक जाएगा सारे वहीं बैठ जायेंगे |:अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी [आप]द्वारा चलाये जा रहे सविनय अवज्ञा आन्दोलन [असहयोग ] के समर्थन में आये असहयोगियों से प्राप्त प्रोटेस्ट पत्रों को सोमवार को दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के निवास पर डिलीवर किया जाएगा| इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है के ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं के ग्रुप को रोका नहीं जाना चाहिए |
पार्टी प्रवक्ता अस्वती मुरलीधरन के अनुसार एक अप्रैल को २७२ के ग्रुप में कार्यकर्ता शीला दीक्षित के निवास पर जायेंगे और ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर्स डिलीवर किये जायेंगे| दिल्ली पोलिस को पार्टी द्वारा इन्फॉर्म किया गया है के सोमवार को सुबह साड़े दस बजेसुन्दर नगरी से कार्यकर्ताओं का जत्था शांति पूर्वक रिक्शा +ऑटो में मार्च करेगा|पोलिस द्वारा इसमें एतराज किया जा रहा है| इस पर अरविन्द केजरीवाल ने व्यंग करते हुए कहा है के अगर दिल्ली पोलिस को हमारे शान्ति पूर्वक मार्च पर ऐतराज है तो कहीं न कहीं शीला दीक्षित को परेशानी जरुर हो रही है| उन्होंने शीला दीक्षित को चेतावनी देते हुए कहा है के अगर उनके जत्थे को बल पूर्वक रोक गया तो जहां रोक जाएगा वहीं बैठ जायेंगे|
उपवास के ९वे दिन अरविन्द केजरीवाल की हेल्थ स्थिर बताई जा रही है[१]|ब्लड प्रेशर =१०९/७२[२]पल्स= ७२[३] शुगर =११२[४]केटोने=३+है