Ad

Category: Economy

आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चिंतित हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये नागरिक उड्डयन के महा निदेशक हसाडी सोणी जान के साथ कैसा घटिया मजाक कर रहे हैं|ओये इम्पोर्टेड खबरें आ रही हैं और हमारा दिमाग ख़राब कर रही हैं|अभी इस साल की शुरुआत में ही हसाडी राष्ट्रीय कैरियर एयर इंडिया को विश्व में तीसरी सबसे असुरक्षित एयर लाइन्स बता कर हंगामा खडा कर दिया गया था और अब कुत्तों कि तरह से सूंघने वाली संयुक्त राष्ट्र एविएशन की इंटर नॅशनल सिविल एविएशन आर्गेनाईजेशन ICAO ने एयर लाइन्स की सुरक्षा के लिहाज़ से अब भारत को विश्व का सबसे असुरक्षित [१३वा] देश बता दिया है| ओये इसका मतलब ये हुआ कि हवाई जहाजों की सुरक्षा के लिए आधे आधे किलो के पे पॅकेज लेने वाले अधिकारी अपने वेतन के लिफाफों का वज़न ही तोलते रहते हैं?और आये दिन हवाई दुर्घटनाएं होती रहती हैं| कोई पूछने वाला नहीं है|

 आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

आंकड़ों की बाजीगरी से भारतीय नियामक बड़ी हवाई दुर्घटना को छोटी बता रहा है: ICAO ने भारत को १३वा अनसेफ देश बताया

झल्ला

सर जी दरअसल ये सब पैसे का खेल ही है | सुलभ+किफायती का टैग लगा लो+एक आध मंत्री को अपनी जेब में रखो और स्टाफ को कम करके अपना मुनाफ़ा बड़ा लो|आये दिन स्टाफ की कमी +तनख्वाह में देरी + कर्मियों की छटनी का रौना रोया जाता है|कर्मियों की संख्या+ यात्रा के टिकेट्स +पायलट्स के वर्किंग हावर्स तक के लिए कोई निर्णय लेने को तैयार नहीं है| सुरक्षा व्यवस्था तो स्टाफ ही देखेगा लेकिन स्टाफ को लगातार कम करते जा रहे अधिकारी अपना वजन बड़ा रहे हैं और इस स्थिति को बनाये रखने के लिए दुर्घटना के आंकड़ों का खेल खेलते रहते हैं|ये केवल झल्ला ही नहीं कह रहा वरन मोहन रंगराजन भी मीडिया में कहते फिर रहे हैं|अब देखो न सबसे सस्ती और समयबद्ध एयर लाइन्स का दावा करने वाली इंडिगो और स्पाईस जेट के अलावा एयर इंडिया +जेट एयरवेज़ आदि के प्लेन लैंड करने के बाद भी आपस में टकराने लग गए हैं|कम्प्यूटरों में ग्लिच आने लग गए हैं| हद तो ये है कि पिछले दिनों एक भारतीय छोटे जहाज़ की खराबी के कारण उसे पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंड करवाया गया| जहां तक बात मंत्री जी कि है तो बेचारे चौधरी अजित सिंह अपने प्रदेश यहाँ तक कि गृह मंडल तक में अपनी चौधराहट बचाने के लिए दुबले हुए जा रहे हैं|ऐसे में आगे कौन हवाल?

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी +जल+वाटर+नीर [H 2 0 ]को लेकर आज कल संसद से सड़क तक लड़ाई जारी है और पानी के लिए होने वाले तीसरे विश्व युद्ध की भविष्य वाणी के सत्य होने के लिए प्रतीक्षा की जा रही है |गंगा +जमुना+कावेरीआदि नदियों के अस्तित्व समाप्त होने की आशंका जताई जा रही है| पानी के ट्रीटमेंट प्लांट को अपर्याप्त बताया जाने लगा है| महाराष्ट्र में सूखे के हालात किसानों को आत्म हत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं|उत्तराखंड अगर गंगा की अविरल धारा को एक सुरंग में सिमित कर देने पर उतारू है तो चीन नदियों पर बड़े बाँध बना कर अपनी मंशा का घिनौना प्रदर्शन कर रहा है| संत समाज मथुरा +वृंदावन में यमुना के लिए हथनी कुंड से पानी की मांग करने के लिए पैदल मार्च करते हुए दिल्ली आ पहुंचे है|सांसदों ने अपने चेहरे बचाने के लिए संसद में जोर दार बहस छेड़ रखी है| सरकार ने स्वयम को भी घिरती देख आन्दोलन कारियों की कुछ मांगे मान लेने पर सहमती जाहिर कर दी है|कहने का अभिप्राय है के पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है मगर सभी एक दूसरे की तरफ से ही कार्यवाही की आस लगाए हुए हैं|स्वयम जमीनी स्तर पर कुछ भी सकारत्मक करने से गुरेज करते दिखाई देते हैं |बेशक हमने प्रतिनिधि चुन कर सत्ता उनके हाथों सौंप दी है और उनसे कार्य वाही की उम्मीद लगा रखी है |लेकिन इस सबके बावजूद हमें अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी|पानी के व्यर्थ बहाव को रोकना होगा|इस चिंता जनक चित्र में ज़रा देखिये किस तरह पानी मात्र एक टोंटी के लिए अविरल बहता जा रहा है|तो दूसरी तरफ खुले में नहाने वालों के लिए पानी की कीमत कुछ भी नहीं है|
इस प्रकार के सार्वजनिक हितों के लिए जगह जगह टोंटियाँ लगाई गई है लेकिन उनके रखरखाव के लिए किसी की भी जिम्मेदारी तय नहीं है|दूसरी तरफ अप्रवासी मजदूरों की हर छेत्र के विकास में जरुरत हैमगर उनके लिए नागरिक सुविधाएं और उनके लिए उचित मार्ग दर्शन के लिए किसी को तो जिम्मेदारी का गरल पीना ही होगा|

आज का बाज़ार

१३ मार्च १०:३० ऍम
आज बाज़ार गिरा

सेंसेक्स १९४७१.१६ (-९३.७६ ) कल बंद हुआ :१९५६४.९२
निफ्टी ५८८६.०५ (-२८.०५ ) कल बंद हुआ : ५९१४.१०
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): २९४५६.०० (+१३५.०० ) कल बंद हुआ : २९३४५.००
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५४९५०.०० (+३५७.००) कल बंद हुआ : ५४५९३.००
रुपया ५४.१० (-०.३१) कल बंद हुआ :५४.१७

छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा ख्वाह्म्खाह दुखियारा कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये लोगों को क्या हो गया है?देखो तो आये दिन इन्हें केवल हसाडे जवाईं राजा ही दिखाई देने लगे है|आये दिन इन बेचारों पर कभी हरियाणा तो कभी राजस्थान में जमीन घोटालों के आरोप उछालते रहते हैं | कल तक तो ये लोग सडकों पर उतरते थे अब तो इन्होने संसद ही रोकनी शुरू कर दी है|छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है| ओये लगता है की हसाडे मुल्क में अब इमानदारी से व्यापार करना भी गुनाह होगया है|

छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है

छत्तीस छेदों वाली भाजपा भी जवाईं राजा के खिलाफ संसद स्थगित करवाने लग गई है

झल्ला

हाँ चतुर सुजाण जी वाकई वड्डे लोगाँ दियां वड्डी वड्डी गल्लां |अब आपके सबसे बड़े परिवार के दामाद के तो नाम में भी बडापन है |रोबर्ट वढेरा वढेरा का मतलब ही होता है बड़ा|ये तो आप जी को पता ही होगा कि बड़े मारें तो रोने भी नहीं देते | अशोक खेमका का उदहारण सामने है |इन बड़ों के गणित भी अलग ही होते हैं इनके तो देने वाले बीस पंजे भी सवा सौ होते हैं और लेने वाले बीस पंजे अस्सी ही निकलते हैं|

अखिलेश यादव ने चुनावी वायदे पर अम्ल शुरू कर दिया :लखनऊ में १० हज़ार लैपटाप बांटे

[लखनऊ ] कॉल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज में आज मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी के 15 उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के 10 हजार छात्रों को लैपटॉप बंटवा कर अपनी समाज वादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का पालन करना शुरू कर दिया| कार्यक्रम में सीएम ने स्वयम 51 लैपटॉप अपने हाथों से बांटे। इस दौरान सीएम के साथ, शिवपाल सिंह यादव और राजेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।लैपटाप पर अखिलेश यादव के साथ पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का चित्र छापा गया है|
गौरतलब है कि चुनावी घोषणा के अनुसार वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, उप्र मदरसा शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी मान्यता प्राप्त बोर्डों से 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास कर मान्यता प्राप्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत सभी वर्गों के 15 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटॉप उपलब्ध कराया जाना है|
एचपी कम्पनी द्वारा सप्लाई किये जा रहे इस लैपटाप में 14 इंच आकार की स्क्रीन + हार्ड डिस्क 600 जीबी तथा रैम दो जीबी की क्षमता है डीवीडी राइडर तथा हिन्दी,अंगे्रजी एवं उर्दू भाषाओं में टाइप करने की सुविधाओं से युक्त है। सभी लैपटॉप के साथ कैरी बैग तथा यूजर मैनुअल की आपूर्ति भी की जाएगी|

:लखनऊ में १० हज़ार लैपटाप [free]बांटे

:लखनऊ में १० हज़ार लैपटाप [free]बांटे

है।

सिंडिकेट बैंक के ओल्ड रिकार्ड में आग लग गई

 सिंडिकेट बैंक के ओल्ड रिकार्ड में आग लग गई

सिंडिकेट बैंक के ओल्ड रिकार्ड में आग लग गई

सिंडिकेट बैंक की जेल चुंगी स्थित शाखा में १२ मार्च ,मंगलवार आग लग गई। बैंक में जबर्दस्त धुंआ भर गया और भयग्रस्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
लगभग 4:30 बजे सांय तीन मंजिला बैंक की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मेन गेट के समीप स्थित रिकार्ड रूम में आग लग गई। धुआं फैलते ही स्टाफ और उपस्थित ग्राहकों में हड़कंप मच गया। लोग बैंक से बाहर आ गए,| मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने दो लोगों को बाहर भी निकाला। दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग की बंद खिड़कियां खोलीं और पानी की बौछार करते हुए अंदर प्रवेश किया। करीब एक घंटे की फाईटिंग के बाद फायर को कंट्रोल किया जा सका| आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

भारत के एक छोटे प्राईवेट प्लेनकी कराची एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

स्तान के मीडिया के अनुसार भारत के दुबई से दिल्ली की उड़ान वाले एक छोटे प्राईवेट प्लेन को आज १२ मार्च , मंगल वार को कराची एयर पोर्ट पर लैंड करने को बाध्य होना पड़ा है प्लेन के हायड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की गई है| पाकिस्तान के मीडिया के अनुसार इस प्लेन में ३ स्टाफ सदस्यों सहित कुल १० लोग सवार थे |प्लेन की मालिक कम्पनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है|

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये एयर लाइन्स वालों ने हसाडा क्या मखौल बना रखा है|ओये एक तरफ तो ये लोग किफायती +तसल्लीबक्श और तुरंत सेवा देने के दावे करने के लिए विज्ञापनी ड्रम पीटते जा रहे हैं लेकिन ग्राउंड पर प्लेन टकरा रहे है जान सुखा रहे हैं + बैग गायब हो रहे हैं और अब तो हद ही हो गई ओये हाईली पेड +टेक्निकली सेफ कम्यूटर सिस्टम भी समस्या देने लग गया है| बीते सप्ताह अन्तराष्ट्रीय स्तर के आई जी आई एयर पोर्ट पर प्लेन्स के डोकिंग सिस्टम की हवा निकल गई और उसने टर्मिनल ३ से शद्युल्ड लगभग २१ फ्लाईट्स के घरेलू और अन्तराष्ट्रीय सैंकड़ों हवाई यात्रियों की डेड़घंटे तक हवा खराब कर के रखे रखी | अधिकाँश सस्ती सेवाओं का दावा करने वाली एयर लाइन्स की क्या यही वास्तविकता है?

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते

झल्ला

ओ बाऊ जी साहब पुराने सयाने कह गए हैं कि हर चीज जो चमकती है उसको सोना नहीं कहते |नहीं समझे |अरे भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते |

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें : Air Asia

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें : Air Asia

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें : Air Asia

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें आने लग गई है| टाटा और भाटिया की मलेशियाई कंपनी एयरएशिया के जॉइंट वेंचर एयरलाइन शुरू करने के मार्ग को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा ६ मार्च को क्लियरेंस दिए जाने के बावजूद नागर विमानन मंत्रालय[Ministry Of Civil Aviation] ने अभी तक क्लियरेंस नहीं दी है| नागरिक विमानन मंत्रालय ने विमानन क्षेत्र में एफडीआई [F D I ] नीति में और स्पष्टता लाने को कहा है| गौरतलब है कि टाटा और भाटिया अन्तराष्ट्रीय एयर लाइन्स एयर एशिया के साथ मिल कर भारत में एयरलाइंस शुरू करना चाहते हैं, |इस जॉइंट वेंचर में अंतरराष्ट्रीय भागीदार की 49 % भागीदारी है, शेष ५१% के लिए भारतीय भागी दरों का हिस्से दारी है| यह पूर्णतय विदेशी निवेश की सीमा के अन्दर है|यौजना आयोग के मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने इस गतिरोध को शीघ्र दूर कर लिए जाने का आश्वासन दिया है

महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद कराने के लिए छात्र संघ ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन किया

महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद करने या स्थानातरित कराने के लिए आज महा विद्यालय के छात्र संघ ने जिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया |
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महा विधालय की छात्राओं ने आज जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन किया और शराब की दुकाने बंद करवाने या कहीं और स्थान्तरित करवाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा|

 महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद कराने के लिए छात्र संघ ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन किया

महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद कराने के लिए छात्र संघ ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन किया


छात्र संघ के पदाधिकारियों के अनुसार शराब की दुकान पर असमाजिक तत्व आते हैं और महा विद्यालय आने वाली सैकड़ों छात्राओं पर गन्दी फब्तियां कसते है जिससे छात्राएं असहज +असुरक्षित महसूस करती हैं|
संघ सचिव ज्योति भडाना के अनुसार इस माह के पहले सप्ताह में भी एक ज्ञापन सौंपा गया था मगर उस पर अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर भे कोई कार्य वही नहीं की गई इसी लिए आज मजबूर होकर यहाँ धरना प्रदर्शन के लिए आना पड़ा है|डी एम् कार्यालय से एक बार फिर आश्वासन दिया गया है इसीलिए अज का धरना स्थगित कर दिया गया है |उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है के अगर १५ दिनों में कार्यवाही नहीं हुई तो डी एम् कार्यालय पर धरना दिया जाएगा|
आज के प्रदर्शन में [१] अध्यक्ष आकांक्षा [२]महासचिव ज्योति भडाना [३]उपाध्यक्ष पूजा गुर्जर [४] सुनीता वलियान [५[प्रणिका शर्मा आदि ने भाग लिया