Ad

Category: Economy

एयर इंडिया ने क़र्ज़ के वित्तांश का भुगतान किया :जी एम् आर के शेयर्स भाव भी उछाले

लगातार घाटा झेलते और सरकारी सहायता पर चलती आ रही नेशनल एयर इंडिया ने अपने कर्जे उतारने शुरू कर दिए हैं |दिल्लीऔर हैदराबाद के एयर पोर्ट्स पर व्यवस्था व्यवस्था के लिए अधिकृत जी एम् आर द्वारा अल्टीमेटम दिए जाने के पश्चात ४१५ करोड़ का भुगतान किया गया है| यह वित्तांश पा कर जी एम् आर ने प्रसन्नता व्यक्त की है|इस वित्तांश के भुगतान के पश्चात कंपनी के शेयर्स को भी पंख लग गए हैं | २.०७% की बढोत्तरी से १९.७५ पर दर्ज़ किया गया|

अंतरराष्ट्रीय एयरो इंडिया के शो में विमानों ने हवा में कलाबाजियों से रोमांचित किया

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ऐ के एंटनी ने आज बुधवार ६ फरवरी को पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एयरो इंडिया के आयोजन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर देश-विदेश के प्रतिनिधि, राजनयिक, रक्षाकर्मी और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे| अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनियों को भारत आने का न्यौता देते हुए श्री एंटनी ने कहा, कि भारत में नए गठबंधन करने व भारतीय कंपनियों की साझीदारीके लिए देश में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनियों के लिए भारी अवसर मौजूद हैं। द्विवार्षिक एयरो इंडिया प्रदर्शनी का नौवां संस्करण आज ६ फरवरी बुधवार को वायुसेना के येलहंका हवाई ठिकाने पर शुरू हो गया। इस शो में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और मालवाहक विमान तरह-तरह की कलाबाजियां दिखा रहे हैं।आकाश पर सीधे ऊपर उठ कर अनेको आकर्षक रेखाएं खींची गई|
कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के तत्काल बाद विमानों की कलाबाजियां शुरू हो गईं। सर्वप्रथम वायु सेना के टाइगरमोथ विमान से हुई, जिसके बाद स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस की कलाबाजियां देखने को मिलीं। बाद में फ्रांसीसी विमान रफेल+ सुखोई+ मिराज 2000 तथा हॉक जेट प्रशिक्षक विमान ने भी हवाई करतब दिखाए एयर शो के दौरान चेक गणराज्य की टीम ने भी चार विमानों के साथ कलाबाजियां दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कियाइस आयोजन में सैन्य और असैन्य विमानों के नवीनतम उत्पाद तथा प्रौद्योगिकी प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इसमें बेल्जियम, ब्रिटेन, बुल्गारिया, फ्रांस, यूक्रेन ,जर्मनी, इजरायल, इटली, रूस सहित 27 देशों के ५ऒ से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं।अनेकों राजनीतिक व्यापारिक और रक्षा से सम्बंधित हस्तियाँ उपस्थित थी

अंधेरी में स्थित किंगफिशर एयरलाइंस का मुख्यालय “दी क्यूब” को अँधेरे में डुबोया

अंधेरी में स्थित किंगफिशर एयरलाइंस का मुख्यालय अँधेरे में डुबो दिया गया है | भारी कर्ज और घाटे में डूबी इस एयरलाइन ने अपने मुंबई स्थित हेड ऑफिस में ताला लगा दिया है।५ फरवरी का दिन कंपनी के लिए अन्धेरा लेकर आया |शेयर्स डाउन हुए,और घाटा भी ७०% तक बडा |
बिजली के बिलों का भुगतान नहीं करने पर पांच फरवरी की सुबह बिजली काट दी गई कंपनी का मुख्यालय अंधेरी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास कमर्शियल कॉम्पलेक्स ‘दी क्यूब’ में स्थित है।
कम्पनी के सारे कामकाज की निगरानी यहीं से की जाती है। एयरलाइन ने यहां तैनात कर्मचारियों को अगले आदेश तक छुट्टी दे दी है। किंगफिशर को यह हेडऑफिस भी खाली करने का कहा गया है।इससे पूर्व एयर पोर्ट पर एलोटेड स्लाट्स खाली कराकर दूसरी एयर लाइन को दिए जा चुके हैं|
किंगफिशर की उड़ानें पिछले साल एक अक्टूबर से ठप हैं। कंपनी का उड़ान लाइसेंस भी 31 दिसंबर को रद्द हो चुका है।
दिन में किंगफिशर एयरलाइंस ने 31 दिसंबर को खत्म तीसरी तिमाही के परिणाम जारी कर 755.15 करोड़ रुपए का घाटा होने की जानकारी दी।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन प्रतिबंधों को झुटला कर हवा में परवाज:ड्रीम लाइनर आपको कंपेंसेशन देंगें ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सिविल एविएशन मंत्रालय का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़े चौधरी अजित सिंह जी का कमाल|ओये ड्रीम लाईनर ७८७ को उड़वा कर कर दिया सबको हैरान | ओये हमारे यहाँ तो पहले भी कोई परेशानी नहीं थी मगर ये अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने ही अपने ड्रीम लाईनर विमानों की उड़ानें रोक दी थी| ओये जापान में लीथियम बैट्रीज में धुआं क्या उठा हमारे मुल्क में भी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और अन्य उड्डयन प्राधिकरणों ने जनवरी के मध्य में इन विमानों की उड़ानें रोक दी |ओये इस प्रकार से ग्राउंडेड ड्रीम लाइनर से हमारी घाटे में जारही एयर इंडिया को और गड्डे में धकेला जा रहा है|इससे इंडिगो +स्पाईस जेट और जेट ऐरवेज जैसी कंपनियों की चांदी कट रही है और हम नुक्सान उठा रहे हैं|अपनी इसी पीड़ा को दिखाने के लिए हमारे जाबांजों ने बिना यात्रियों के दो ड्रीम लाइनर उड़ा कर सबको चौंका दिया है |

झल्ला

ओय भोले चतुर सुजाण जी |तमाम बंदिशों के बावजूद आपने अपने एक तिहाई यात्री जहाज़ मुम्बई में उड़वा कर बेशक सबको चोंका दिया है मगर अपनी बेवकूफी भी दिखा दी है|आपने ये भी नहीं देखा कि जापानियों ने ड्रीम लाइनर से मुआवजेकी मांग कर रखी है और आपके खुद के मंत्री ने भी अंग्रेज़ी में कंपेंसेशन को जरूरी बताया है अब जब आप खुद ही प्रतिबंधों को झुटला कर हवा में परवाज का लोभ नहीं छोड़ पाए तो ड्रीम लाइनर उत्पादक आपको क्यूं कम्पेंशेशन देंगे |में ठीक हूँ या क्या में ठीक हूँ ?

८ नकाब पोशों ने ३ आर्म्ड गार्ड्स की मौजूदगी में कार शो रूम लूटा

[मेरठ]अपराधियों के हौंसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि सुरक्षा गार्ड्स की मौजूदगी के बावजूद दुस्साहिक तरीके से लाखों रुपयों की लूट को अंजाम दिया गया है| यह दुस्साहिक अपराध परतापुर बाईपास स्थित फोर्ड कंपनी के कार शोरूम में हुआ है| गार्डों को गन प्वाइंट पर लेकर ८ नकाब पाशों ने फोर्ड फिगो कार+ करीब १३ लाख रुपये+ एक किलो चांदी+ गार्ड की बंदूक सहित लाखों के सामन को लूट लिया |
गौरव अग्रवाल का परतापुर स्थित हरिद्वार बाईपास पर फोर्ड कार कंपनी का शोरूम है। शोरूम पर एसआईएस सिक्योरिटी कंपनीके तीन आर्म्ड गार्ड तैनात हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार ३ फरवरी की रात करीब एक बजे आठ बदमाश बाउंड्री फांदकर शोरूम में घुस आए और बिजली काट दी। इससे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। फिर तीनों गार्डों को गन प्वाइंट पर ले लिया। एकाउंट सेक्शन में पहुंचने के बाद अलमारी खोली गई और उसमें रखी तिजोरी से 13 लाख रुपये+ एक किलो चांदी+ लाइसेंसी बंदूक+ वीडियो कैमरा+ चार डीवीडी + दो एलसीडी निकाल लिए। यह सामान बदमाशों ने शोरूम में ही खड़ी फोर्ड फिगो कार संख्या यूपी14 बीके ०७०५ में लादा और आसानी से फरार हो गए।सूचना पा कर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई हाथ नहीं लगा।
४ फरवरी की सुबह नौ बजे सीओ ब्रह्मपुरी और फिंगर एक्सपर्ट, डॉग स्कवायड की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया है कि खोजबीन में फोर्ड फिगो कार महमदपुर के जंगल में मिल गई। शोरूम मालिक गौरव अग्रवाल ने परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों गार्डस से पूछताछ जारी है।

प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाले इंडिगो जैसे भी अगर घाटे के शहर एयर इंडिया के लिए छोड़ेंगे तो क्या देश बहुत खुश होगा?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

निजी एयर लाइन्स इंडिगो का एक दुखी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नागर विमानन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने क्या चौधराहट फैला रखी है|सिविल एविएशन मंत्रालय की ओये देखो अतिरिक्त सचिव के कद वाली कमेटी ने पहले हसाडी नंबर वन इंडिगो को १६ यात्री जहाज खरीद कर भारतीय हवा में परवाज करने की इजाजत दे दी लेकिन अब सुना है की मंत्री अजित सिंह उस कमेटी की सलाह पर रोक लगा कर ११ जहाज़ कम कर रहे हैं |

झल्ला

ओ बाऊ जी साहब आप जी की इंडिगो कम्पनी बेशक ६२ जहाज़ों के साथ लगभग २५% मार्केट पर काबिज होकर नंबर वन है लेकिन यह तभी तक है जब तक किंग फिशर एयर लाइन्स हैंगर्स में है और यूं ऐ ई की एतिहाद की जेट के प्रति एह्तियाद जारी है| लेकिन ये तो आप मानोगे की देश के विकास के लिए टियर २ और ३ वाले शहरों के लिए भी सस्ती और सुरक्षित हवाई यात्राएं जरूरी है|अब अगर आप जैसे प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाले अगर मीठा मीठा[लाभ वाले रूट्स] ही खायेंगे और कड़वा[टियर २&३ ] थू थू या एयर इंडिया के लिए छोड़ेंगे तो क्या देश बहुत खुश होगा मंत्री शाबाशी देगा क्यों ?

मांस से भरी मारुति छोड़ कर तस्कर भागे

: गोमांस की तस्करी रुक नहीं रही है | पोलिस और मांस सौदागरों में मिली भगत का आरोप लगाते हुए हिन्दू संगठन आगे आने लग गए हैं |रविवार३ फरवरी को भी ऐसी ही एक सूचना पर हिंदू संगठनों की घेराबंदी देखकर दो युवक मारुति कार को मवाना बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए। कार में मांस से भरी दो बोरियां रखी थीं। विरोध में हिंदू संगठनों ने हंगामा भी किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मांस को जांच के लिए भेज दिया है।
सच संस्था के अध्यक्ष संदीप पहल व अजीत के अलावा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों से कार का पीछा शुरू कर दिया। पीछा होते देख चालक ने मारुति को दौड़ा दिया। उन्होंने फिर कंट्रोल रूम को इस कार के बारे में सूचना दी, लेकिन पुलिस सतर्क नहीं हुई। आखिर में घेराबंदी होते देख चालक व उसका साथी मारुति को बंद कर मवाना बस स्टैंड के अंदर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन इंस्पेक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी वहां पहुंच गए। उनके पहुंचने से पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। मारुति की तलाशी ली गई तो डिग्गी में मांस से भरी दो बोरियां मिलीं। पुलिस लाइन से क्रेन मंगाकर मांस से भरी मारुति को सिविल लाइन थाने ले जाया गया।
कारों में भर कर मांस की तस्करी के प्रति पोलिस का उदासीन रैवय्या और हिन्दू संघठन के आक्रोशित कदम से कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है|बेशक इस गाड़ी में गोमांस नहीं होगा मगर मांस की इस प्रकार खुले आम तस्करी किसी की जिम्मेदारी की मांग तो करती ही है|

भाजपा ने कैग की रिपोर्ट को आधार बना कर केंद्र की कृषि ऋण माफी योजना की जाँच की मांग उठाई

किसानों की कर्ज माफी में भी अब घोटाले के आरोप लगने लगे हैं|यह आरोप किसी स्वयम सेवी संस्था ने नहीं वरन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा लगाये गए है और इन आरोपों को भाजपा ने मुद्दा बनाया है|भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से इस घोटाले की जांच कराने की मांग की है|
राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में ३ फरवरी रविवार को आयोजित किसान महापंचायत में कैग की रिपोर्ट के हवाले से प्रमुख विपक्षी दल के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के 60 हजार करोड़ के कर्ज माफ किए थे| इस माफी में हुए घोटाले को सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है|यह आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार की कृषि ऋण माफी एवं राहत योजना में भारी घोटाले का आरोप लगाया और मांग की है कि इस रिपोर्ट को संसद के पटल पर रखा जाए तथा इसकी सीबीआई से जांच कराई जाय | उन्होंने अपने आरोप को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सीएजी की रपट से पता चलता है कि वास्तविक किसानों को कर्ज मिला ही नहीं है|:श्री सिंह ने केंद्र के दावे को चैलेन्ज करते हुए कहा कि इस योजना का साढ़े तीन करोड़ किसानों को लाभ मिला है। लेकिन कैग ने जब लगभग 90 लाख किसानों के खातों की जांच की, तो अधिकांश ऐसे थे, जिन्हें इसका लाभ नहीं मिला। जाहिर है कि इस योजना में भारी घोटाला किया गया है।

“आप” ने आज बिजली के दामों में फ्राड का आरोप लगा कर मुख्य मंत्री,विद्युत् उत्पादक और रेग्युलेटरी कॉर्पोरेशन को घेरा

जनांदोलन में गुरु रहे अन्ना हजारे ने जन लोक पाल पर केंद्र सरकार तो चेले रहे अरविन्द केजरीवाल ने बिजली के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के विरुद्ध बिगुल फूँका आप के नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज फिर दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार को बिजली के झटके दिए | हमेशा की तरह एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली सरकार ,विद्युत् विभाग दिल्ली इलेक्ट्रीसिटी रेग्युलेटरी कॉर्पोरेशन [डी ई आर सी]और विद्युत् उत्पादक अनिल अम्बानी और टाटा पर मिली भगत का आरोप लगाया और बिजली के दामो में कमी करने के बजाय दोगुनी बढोत्तरी का आरोप मड़ा| गौर तलब है कि अभी हाल ही में दिल्ली सरकार ने ३% की और बढोत्तरी की घोषणा को समर्थन दे दिया है|ऐसे में इस मुद्दे को उठा कर आप ने ना केवल सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया वरन दिल्ली की गद्दी की तरफ एक कदम और आगे बड़ा दिया |
अरविन्द ने घोषणा की है कि दिल्ली की ६१ विधान सभा छेत्रों में प्रति माह एक आम बैठक करके बिजली के लिए मची लूट को उजागर किया जाएगा|
आम आदमी पार्टी की टोपी पहने अरविन्द ने आरोप लगाया कि निजीकरण के जरिए बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया है| निजीकरण से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ.उलटे जनता धोखा धडी का शिकार हुई है| उपलब्ध आंकड़ों के हावाले से बताया गया कि दिल्ली में वर्ष २०१० में बिजली के दामो में २३% की कमी की जानी चाहिए थी मगर खर्चे बड़ा कर +नुक्सान दिखा कर बिना आडिट कराये ही बिजली के दामो में दोगुनी व्रद्धी कर दी गई है| बिजली कंपनियां फ्रॉड कर रही हैं और अपने खर्चे बढ़ाकर दिखा रही हैं, जबकि तथ्य यह है कि कंपनियों को नुकसान नहीं फायदा हो रहा है।
आप पार्टी के नेता केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया। केजरीवाल ने ये भी कहा कि बिजली के दाम घटाने की सिफारिश शीला सरकार ने नहीं मानी। 4 मई 2010 को शीला सरकार ने बिजली के दाम घटाने के आदेश को रोका। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में बिजली कंपनियों को 3577 करोड़ का मुनाफा हुआ है।और इन कंपनियों का आडिट कराने की मांग को सिरे से नकार कर दिल्ली की सरकार ने जनता के साथ भी धोखा किया है| केजरीवाल ने बताया के 1 % कनेक्शन की जांच करवाई गई। उसमें यह बात सामने आई कि 10 % उपभोक्ताओं के बिल जीरो दिखाए जा रहे हैं। यह भी पता चला कि उपभोक्ता पैसा तो दे रहे हैं लेकिन उस रिकवरी को कंपनियां बही-खातों में दिखा नहीं रही हैं ताकि रेवेन्यू कम दिख सके और लोगों को लगे कि कंपनियों को लगातार घाटा हो रहा है। इसके आधार पर शेष कनेक्शनों की भी जांच की जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया
केजरीवाल के मुताबिक डी ई आर सी के पूर्व डायरेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बिजली के दाम घटाने की सिफारिश की थी। उन्होंने 23 % दाम घटाने की सिफारिश की थी, लेकिन शीला दीक्षित ने दाम घटवाने का आदेश रुकवा दिया। केजरीवाल ने रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन को बिजली कंपनियों का एजेंट बताया और उन्होंने कहा कि टाटा-अनिल अंबानी की कंपनियां घपला कर रही हैं। जबकि दिल्ली में आधी कीमत पर बिजली दी जा सकती है। उन्होंने बिजली कंपनियों पर मुनाफा और राजस्व छिपाने का भी आरोप लगाया।उन्होंने जनता के हित के बजाय जनता के खिलाफ विद्युत् उत्पादकों के हित में काम करने का आरोप दिल्ली सरकार पर लगाया| अरविन्द केजरीवाल ने २०१० की रिपोर्ट के आधार पर बिजली के दरें लागू करने,अनिल अम्बानी और टाटा की कंपनियों पर धारा ४२० के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज़ करवाने और वर्तमान डी ई आर सी श्री सुधाकर को तत्काल हटाये जाने के मांग की है|यहाँ यह भी बतातें चलें की अरविन्द केजरीवाल के वरिष्ठ रहे अन्ना बाबु राव हजारे ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जन लोक पल के लिए बिगुल फूंकने की घोषणा की है तो अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली प्रदेश का तख्ता पलटने के लिए बिजली का सहारा लिया है| अरविन्द के साथ मनीष शिशोदिया और प्रशन भूषण आदि भी उपस्थित थे

जेट के एयर पोर्ट पर काम करने वाले ७५०० कर्मियों के वेतन में बढोत्तरी संभव:एतिहाद के लिए जेट ने एहतियात बरती

एतिहाद से 1८०० करोड़ के समझौते को निर्विघ्न करने के लिए जेट द्वारा एहतियात बरतते हुए ७५०० कर्मियों के वेतन में बढोत्तरी की जा सकती है | खबरें आ रही हैं कि जेट मेनेजमेंट ने दो सालों से लंबित वेतन सम्बन्धी मुद्दों पर कर्मचारियों से चर्चा शुरू कर दी है| नरेश गोयल, प्रवर्तित एयरलाइन ने पहले ही अपने कर्मचारियों की यूनियनों में से एक आल इंडिया जेट एयरवेज आफिसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता कर लिया है। अब सभी श्रेणी में वेतन वृद्धि सुनिश्चित हो गई है| एयर पोर्ट पर कार्यरत कर्मियों के वेतन में १८०००/= तक की यह वृद्धि अप्रैल 2011 से लागू हो सकती है| जेट एयर वेज़ और एतिहाद में फायनल पेक्ट होने से पहले एफआईपीबी से क्लीयरेंसजरुरी है और उस क्लीयरेंस से पहले कर्मचारियों के असंतोष को शांत करना अक्लमंदी होगी|

एतिहाद के लिए जेट ने एहतियात बरती
जेट में यु ऐ ई की कंपनी एतिहाद रूचि दिखा रही है |24 % हिस्सेदारी तकरीबन 1 800 करोड़ रुपये में खरीदी जा सकती है।
इससे सरकार की ऍफ़ डी आई की नीति के दरवाजे खुलने के आसार बनते दिखने लगे हैं|इसीलिए सबसे पहले कर्मचारियों के असंतोष को दूर करना जरुरी हैं संभवत इसीलिए एक साल से लंबित कर्मचारियों के वेतन बढोत्तरी की मांग को मान लिया गया है|इसे एक अच्छा संकेत माना जा रहा है क्योंकि क्रमचारियों के असंतोष के नकारात्मक परिणाम किंग फ़िशर एयर लाइन्स और एयर इंडिया पर दिख रहे हैं|