Ad

Category: Economy

तेल आयात पर भारी भरकम खर्च के बोझ तले बेचारी भारतीय अर्थव्यवस्था पिसती जा रही है ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चीयर लीडर कांग्रेसी

ओये झाल्लेया देखा हसाड़े सोणे ते मन मोहणे प्रधान मंत्री दा कमाल |ओये सोणे मंमोहने ने महंगी का राज घोलते हुए बता दिया है कि पेट्रो पदार्थों के आयात पर जो भारी भरकम खर्च हो रहा है उसी के बोझ तले बेचारी भारतीय अर्थव्यवस्था पिसती जा रही है|इसी कारण सारे प्रयास फ़ैल हो जाते हैं| नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान 2020 के लांच समारोह मेंउन्होंने यह कहकर हैरान कर दिया है कि देश में पेट्रोलियम उत्पाद की कुल जरूरत के 80 फीसदी का आयात किया जाता है.’इसीलिए तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें देश की . महंगाई में बड़ी भूमिका निभाती है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी की पार्टी को शासन में सिक्सटी ईयर्स का एक्सपीरियंस है|इस पर भी अभी तक पेट्रोलियम उत्पादों के इम्पोर्ट को घटाने के बजाये लगातार पेट्रोलियम उत्पादों पर निर्भरता बढाने वाले नियम ही बनाये जा रहे हैं|न्यूक्लियर,या सोलर की तो छोड़ो आप जी ने तो वाहनों के लिए भी देश को वाहनों के कबाड़ का पेरेडाईज़ बना डाला है|इस मौके पर एक प्रेरणा दायक सत्य दोहराना जरूरी है|विश्व युद्ध के बाद आज अनेकों देशों में चीनी का उत्पादन प्रभावित हुआ चीनी बाहर से मंगवानी महंगी होने लगी तब लोगों ने चीनी खानी छोड़ दी थी आज वोही देश विकसित बने हुए हैं |क्या कहा अपने देश में ऐसा नहीं होता तो भईया जी लाल बहादुर शास्त्री जी ने पकिस्तान के साथ युद्ध के समय अनाज की कमी के मध्य्नज़र हफ्ते में एक दिन खाना छोड़ने का आह्वाहन किया था तो पूरा देश उनके साथ खडा नज़र आया था|लेकिन दुर्भाग्य से आज कल के अर्थ पंडित केवल कागजों में ही गुणा भाग में व्यस्त हैं|अर्थार्त मन में दूने मन में तीने और मन ही होवें आधे |

भारतीय रेल के किरायों में बजट से पहले ही १५ पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढोत्तरी Train fare hike wef21january

Train fare hike wef 21 january

भारतीय रेल के किरायों में आखिरकार 10 सालों के बाद इजाफा कर ही दिया गया। रेल मंत्री पवन बंसल ने 21 जनवरी से रेल के बढ़े हुए किरायों का ऐलान करते हुए अपनी मजबूरियां भी गिनवा दीं। बीते 20 सालों से रेल का किराया नहीं बढ़ा है. घाटा झेलने के बावजूद रेल यात्रा का किराया जस का तस रखा गया. अब इसे बढ़ाए जाने की जरूरत थी, क्योंकि खर्चा काफी बढ़ गया है.रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि रेल किराए में बढ़ोतरी से रेलवे को करीब 66 हजार करोड़ का फायदा होगा। रेलवे के रखरखाव में इसे प्रयोग किया जाएगा| उन्होंने कहा कि ये रेल यात्रियों की संख्या को देखते हुए किया गया है। बंसल ने कहा कि साल 2004-05 में पैसेंजर सैग्मेंट में रेलवे का नुकसान साल 2010-11 में बढ़कर 19964 करोड़ हो गया, जो साल 2012-13 में 25 हजार करोड़ तक हो सकता है।
श्री बंसल ने कहा कि रेलवे अपना राजस्व बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है। जिससे पैसेंजर सेफ्टी और यात्रियों की सुविधा के लिए कारगर काम किए जा सकें। कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के हिसाब से वेतन दिया जा सके। रेल मंत्री ने कहा कि इस साल इकोनॉमी में स्लोडाउन की वजह से रेलवे माल भाड़ा और यात्री भाड़े भी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया है।रेल किराये में 2 से १५ पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है|श्रेणी वार बडोत्तरीइस प्रकार होगी|
[1]2 पैसे प्रति किलोमीटर द्वितीय श्रेणी
[2]सेकेंड क्‍लास 2 पैसे प्रति किलोमीटर
[3]स्‍लीपर क्‍लास 6 पैसे प्रति किलोमीटर
[4]एसी प्रथम श्रेणी में 30 पैसे प्रतिकिलोमीटर
[5]एसी चेयर कार 10 पैसे प्रति किलोमीटर
[6]एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर
[7]एसी टू टियर 15 पैसे प्रति किलोमीटर
भाजपा और वाम पंथी दलों ने बजट पूर्व इस बढोत्तरी का जम विरोध किया है और लेफ्टिस्ट दलों ने आगामी माह में आन्दोलन भी करने की चेतावनी दे डाली है| नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार हवाई जहाज़ों के किराए को रेल किराए के समान कम करने के दावे करता आ रहा है लेकिन उसमे तो कोई प्रग्रती दिखाई नहीं दे रही हाँ रेल मंत्री पवन बंसल ने रेल किराए में बढोत्तरी करके यह सन्देश दे दिया है कि अब रेल के किराए हवाई जहाज़ के बराबर तो किये ही जा सकते हैं|

हवाई पट्टी के विस्तार के लिए जमीन नहीं दी तो क्या मुख्य मंत्री के आगमन में छेत्र को चमकाया तो जा ही सकता है

Ajit singh V/S Akhilesh yadav

डाक्टर अंबेडकर हवाई पट्टी के विस्तारिकरण के लिए बेशक यूं पी सरकार ने जमीन नहीं दी मगर उसी सरकार के मुख्य मंत्री के स्वागत में छेत्र को चमकाने के लिए पूरा प्रशासन भागदौड़ करता दिखाई दे रहा है|
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के १० जनवरी को मोदी नगर जाने की सूचना है जिसके लिए उनकी हवाई सवारी को मेरठ के परतापुर स्थित इस हवाई पट्टी पर उतारा जाना है|पूरे छेत्र को चमकाने के आदेश दे दिए गए हैं| घास की कटाई ,चूना ,रंग रोगन के साथ रंगोली के लिए भी कवायद जारी है|
गौरतलब है कि इस पट्टी के विस्तारिकरण के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जमीन की मांग की है जिसके एवाज़ में प्रदेश सरकार ने कीमत चुकाने के शर्त लगा रखी है|कहा जा रहा है कि सत्ता रूड सपा और केंद्र में सहयोगी रालोद के सुप्रीमो के बीच छेत्र में वर्चस्व और प्रतिष्ठा का प्रश्न आड़े आ रहा है|
अब बेशक यहाँ के विकास को गति देने के लिए पट्टी का विकास हो या न हो मंत्रियों का सरलता से आवागमन तो हो ही जाता है|

किंग फ़िशर एयर लाइन्स को मुम्बई एयर पोर्ट से बाहर किये जाने की खबरों से शेयर भी गिरा

Vijay Malya

किंग फ़िशर एयर लाइन्स से मुम्बई एयर पोर्ट के ६ पार्किंग स्लाट छीने जाने की खबर ने आज कमपनी के शेयर को भी झटका दे दिया है|बीते दिन १३.८३ पर बंद हुए कम्पनी के बी एस ई शेयर आज सुबह १३.०५ पर खुले लेकिन दोपहर तीन बजे इन में थोड़ा सा सुधर नज़र आया और साडे तेरह रुपये [[-२.३९%]तक उठ गया|लेकिन उसके बाद फिर से गिरावट देखी गई|३.०७ बजे १३.४१ रुपये पर आ गया|
गौरतलब है कि कल शाम से ही मुम्बई एयर पोर्ट पर कम्पनी को एलोटेड ११ स्लाट में से ६ स्लाट दूसरी कंपनी को दे ड़े जाने के समाचार आने शुरू हो गए थे जिसका असर आज कंपनी के शेयर्स पर भी पडा|

सांसद जगनमोहन रेड्डी की 143 करोड़ रुपए की संपत्ति हवाला कानून के अंतर्गत कुर्क

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख सांसद जगनमोहन रेड्डी की आय से अधिक सम्पत्ति ,हवाला[ Prevention of Money Laundering Act ]
के मामले में 143 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली गई है| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने.यह कार्यवाही की है| आय से अधिक मामले रखने के मामले में रेड्डी के खिलाफ पहले से जांच चल रही थी.|जगन मोहन रेड्डी आंध्रा प्रदेश में कांग्रेस के शक्तिशाली मुख्य मंत्री रहे[अब स्वर्गीय] वाई एस राजशेखर रेड्डी के पुत्र हैं
गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने इससे पहले जगनमोहन और अन्य की न्यायिक हिरासत को दो जनवरी 2013 तक बढ़ा दिया था. इस मामले में रेड्डी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उनकी हिरासत 14 दिन आगे बढ़ा दी.
कडप्पा के सांसद जगनमोहन रेड्डी को 27 मई को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें प्रदेश की चंचलागुड़ा जेल में रखा गया है. वह आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट में जमानत के लिए दो याचिकाएं भी दायर कर चुके हैं.

सांसद जगनमोहन रेड्डी

अतिआधुनिक ड्रीम एयर लाइनर प्लेन में आग लगी:बोइंग के इस ड्रीम पर प्रश्न चिन्ह लगा

Dream liner of japan air lines got fire in Boston

ऐ टी ऍफ़ की बचत के लिए विश्वप्रसिद्ध ड्रीम लाईनर ७८७ [Boeing 787 Dreamliner ]जहाज़ों में तकनीकी खामियां आने लग गई है|इससे इस विश्व विख्यात विमान निर्माण कंपनी बोइंग के उत्पाद पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है| नवीनतम घटना बोस्टन[लोगान] में जापानी एयर लाइन्स के जहाज़ के केबिन में ७ जनवरी को धुंआ और चिंगारी देखी गई जिसे तत्काल फायर एक्स्टिंगउशरस ने काबू कर लिया इस दुर्घटना में किसी जान या मॉल की हानि का कोई समाचार नहीं है|
बताया जा रहा है कि फ्लाईट लैंड करने के पश्चात रूटीन चेकिंग में पाया गया कि ऐ ऍफ़ टी केबिन में ऐ पी यूं में प्रयोग की जाने वाली बेटरी से यह समस्या शुरू हुई| आग भड़कने से १५ मिनट्स पूर्व १८४ सवारोंको सशकुल उतार लिया गया था | यह चौथी घटना बताई जा रही है|सोशल मीडिया के माध्यम से जांच शुरू कर दिए जाने की जानकारी दी गई है|
एयर इंडिया में भी ड्रीम लाइनर जहाजों पर भरोसा करके बोइंग कम्पनी को २७ प्लेन्स का आर्डर दिया है| पहले प्लेन को वाटर केनोन सेसलामी दी गई थी लेकिन यहाँ भी इस अतिआधुनिक प्लेन में विशेष कर इलेक्ट्रिक सम्बन्धी समस्याएं आ रही है|बोइंग से ड्रीम लाइनर लेने के मात्र ११ दिनों के पश्चात ही दो में से एक प्लेन[VTADN|] के कार्गो डोर्स में समस्या उत्पन्न हो गई थी|कूलिंग सिस्टम को चलाने के लिए बार बार ऐ टी ऍफ़ जलाया गया इसके अलावा एक पक्षी के टकराने से भी हानि हो चुकी है|

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 16 पैसे की कमजोरी के साथ 55.23 पर बंद हुआ

भारतीय रुपया 16 पैसे की कमजोरी के साथ 55.23 पर बंद हुआ

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपया गिरावट पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की कमजोरी के साथ 55.23 पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया ५ पैसे फिसल कर 55.07 पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों में कमजोरी और यूरो ने सुस्ती दिखाई इससे रुपये पर दबाव बना । आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 54.93 तक मजबूत हुआ था, जबकि 55.34 तक टूट गया था

वायु सेना ने भारत सरकार पर साड़े तरेसठ करोड़ के बकाये का तकाजा ठोंका

वित्त मंत्रालय ने सेना के बजट में ५% की कटौती तो कर दी मगर अब सेना ने सरकार से अपनी वसूली की कवायद तेज़ कर दी है|इस दिशा में वायु सेना ने पहली उडान भरते हुए विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों पर विमानों एवं हेलीकॉप्टरों के किराये के रूप में 63 करोड़ रुपया बकाया निकाल कर तकाजा शुरू कर दिया है| ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों ने 229 बार वायुसेना के विमानों का उपयोग किया जिसके एवज में इन मंत्रालयों पर वायुसेना का 63 करोड़ 54 लाख 89 हजार 40 रुपया किराया बकाया है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा कई बार रिमाईंडकराये जाने के बावजूद बकाया राशि बढ़ती जा रही है।
बताया गया है कि विदेश मंत्रालय ने पांच वर्षों में 131 बार वायु सेना के हेलीकॉप्टर एवं विमानों का उपयोग किया जिसके एवज में किराये के रूप में मंत्रालय पर 44 करोड़ 52 लाख रुपया बकाया है। गृह मंत्रालय पर करीब 9 करोड़ रुपया किराया बाकी निकाला गया है

वायु सेना ने भारत सरकार पर साड़े तरेसठ करोड़ के बकाये का तकाजा ठोंका

2012-13 में विदेश मंत्रालय पर [50 उड़ान] 17 करोड़ 65 लाख रुपया किराया बकाया है। 2009-10 में विदेश मंत्रालय ने वायुसेना के विमानों का45 बार उपयोग किया जिसका 18 करोड़ 10 लाख रुपया किराया बाकी है। 2007-08 में वायुसेना के विमानों का 10 बार उपयोग करने के मद में मंत्रालय पर 5 करोड़ 93 लाख रुपया बाकी है, जबकि 2004-05 में 21 बार विमानों का उपयोग करने के मद में विदेश मंत्रालय पर 4 करोड़ 42 लाख रुपया बाकी है।
वायुसेना के विमान का उपयोग करने के पात्रों के अलावा उचित मंजूरी के बाद यह सुविधा लेने वालों ने भुगतान नही किया है|
हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने रक्षा मंत्रालय एवं वायुसेना मुख्यालय से वायुसेना के वीआईपी वायुयान, हेलीकाप्टरों के गैर सैन्य प्रयोजन एवं राजनीतिक व्यक्तियों को मुहैया कराये जाने के मद में विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों पर बकाया राशि का ब्यौरा मांगा था। आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक जल संसाधन मंत्रालय ने वायु सेना के विमानों का तीन बार उपयोग किया जिसका 77 लाख 4 हजार रुपये किराया बाकी है।
रेल मंत्रालय पर 38 लाख 61 हजार, पंचायती राज मंत्रालय पर 11 लाख 96 हजार रुपए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पर 25 लाख 45 हजार, कोयला मंत्रालय पर 49 लाख 49 हजार, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय पर 23 लाख 52 हजार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्रालय पर 13 लाख 33 हजार, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय पर 27 लाख 88 हजार, बिजली मंत्रालय पर 4 लाख 92 हजार, पर्यटन मंत्रालय पर 2 लाख 98 हजार, शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्रालय पर 2 लाख, सड़क परिवहन मंत्रालय पर 76 हजार, और नागर विमानन मंत्रालय पर 5 लाख 76 हजार रुपए किराया बाकी है।
सूत्रों की माने तो थल सेना की टुकड़ियों द्वारा हेलीकाप्टरों को भी ऐ टी ऍफ़ [जहाज़ों का तेल] मुहैय्या करवाया जाता है जिसके विवरण में भी पारदर्शिता की मांग की जा सकती है|

नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर अब अपने पायलेट्स को फेवर करने के आरोप लगे

नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर अब अपने पायलेट्स को फेवर करने के आरोप लगे

डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन [डी.जी. सी. ऐ.]पर अब अपने पायलेट्स को फेवोर करने के आरोपलगाने लग गए हैं|सरकार की अधिकृत सलाहकार काउंसिल [सी.ऐ.एस.ऐ.सी.]द्वारा नागरित उड्डयन मंत्रालय को लिखे एक पत्र में फर्जी वाडा करने वाले दो पायलेट्स को बेहद कम सज़ा देकर उन्हें बचाए जाने का आरोप डी जी सी ऐ पर लगाया गया है|
गौरतलब है कि कैप्टेन आर एस ढिल्लों को ट्रेनिग दस्तावेजों में फर्जी वाडा करने के आरोप में ३१ दिसंबर को एक माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था ढिल्लों के रिप्लेसमेंट नहीं दिए जाने के कारण अगले दिन सिंगापुर की फ्लाईट कैंसिल हुई | २६० यात्रियों को परेशानी हुई और एयर इंडिया की बदनामी के साथ अतिरिक्त खर्चा बर्दास्त करना पडा |इसके तुरंत बाद एक अन्य वरिष्ठ गी एम् आपरेशंस को भी सस्पेंड कर दिया गया|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेनिग के दस्तावेजों में हेराफेरी करने पर एक माह के सस्पेंशन से ज्यादा दंड का प्रावधान होसकता है| और इसके साथ ही यह भी आरोप लगाये जा रहे हैं कि एयर लाइन्स में फर्जी सर्टिफिकेट्स के बल पर जहाज़ उड़ाने वाले पायलेट्स की संख्या और अधिक हो सकती है सरकार को घेरने के लिए यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि राजनीतिक बैकिंग वाले पायलेट्स को बचाया जा रहा है| इससे पूर्व जर्मनी के अन्तराष्ट्रीय फायनेंसर ने भी किंग फ़िशर को लेकर डी जी सी ऐ पर ऐसे ही आरोप लगा कर इंडिगो और अन्य एयर लाइन्स को जहाज़ खरीदने के लिए दिए जाने वाले लोन पर रोक लगा दी है|

कोहरे से सूर्यदेव भी ग्रस्त:धुप नहीं निकली और तापमान भी नहीं चड़ा: In Meerut One More Died d Due To Cold Waives

In Meerut One More Died Due To Cold Waives

सर्द मौसम से फ़िलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही | जन जीवन अज भी पूर्णतय अस्तव्यस्त ही रहा | कोहरे के प्रभाव से सूर्य देव भी ग्रस्त दिखे हैं जिसके कारण तापमान में गिरावट लगातार जारी है| यूं.पी+पंजाब+हरियाणा+दिल्ली आदि में ठण्ड से मरने वालों की संख्या में कोई रुकावट नही हो रही|यूं पी में मरने वालों की संख्या डेड सौ बताई जा रही है मेरठ में भी सरे आम एक और मृत्यु दर्ज़ की गई है|
मेरठ का तापमान न्यूनतम २.८ डिग्री सेल्सियस और घर के अन्दर 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ की गई है| कान्हा की नगरी मथुरा में पारा शून्य बताया जा रहा है|
स्कूलों में छुट्टियाँ बड़ा दी गई हैं| सड़क,रेल और आकाश में यातायात ठहर सा गया है|उत्तर भारत की दस ट्रेन्स रद्द करने का समाचार जारी किया जा चूका है|