Ad

Category: Economy

भारतीय रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबिले ५१ पैसे मजबूत हुआ

शुक्रवार को भारतीय रुपये ने ९ पैसे की बडत को आज सुबह सोमवार के शुरूआती दौर में भी जारी रखा है |आज सुबह ५१ पैसे की बडत लेकर अमेरिकी डालर के मुकाबिले भारतीय रूपया ५५.२४ पर जा पहुंचा है|
शुक्रवार को ९ पैसे की बडत लेकर ५५.७५ पर बंद हुए भारतीय रुपये को आज सुबह सोमवार के शुरूआती दौर में शेयरों और यूरो में तेज़ी से स्पीड मिली है|

सेंसेक्स १७६ और निफ्टी 50 अंकों की उछाल के साथ खुला

भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ।
सेंसेक्स 176 अंक बढ़कर 17373 पर और निफ्टी 50 अंकों की उछाल के साथ 5266 पर खुला। इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के अंतिम 2 सत्रों में बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी।
भारतीय बाजार में ये तेजी एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली के चलते आई है।

टेलीकाम स्पेक्ट्रम के दाम कम करो =फिक्की

उद्योग मंडल[फिक्की]ने टेलीकाम स्पेक्ट्रम के रिजर्व प्राईस को अधिक बताते हुए इसे उपभोक्ता विरोधी करार दिया है जबकि मुख्य विपक्ष भाजपा द्वारा इसे बेहद कम बता कर प्रधान मंत्री और गृह मंत्री की नियत पर सवाल उठाये जा चुके हैं
आज के फिक्की के ब्यान से ऐसा लगता है कि भाजपा के आरोपों कि हवा निकालने के लिए फिक्की मैदान में आ गई है|उद्योग मंडल फिक्की ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा तय स्पेक्ट्रम मूल्य को उपभोक्ता विरोधी करार देते हुए कहा है कि इसका दूरसंचार क्षेत्र पर गंभीर असर पड़ेगा। उद्योग मंडल ने सरकार से इस पर फिर विचार को कहा है।
फिक्की की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम उपभोक्ता विरोधी है और इससे प्रतिस्पर्धा पर असर पड़ेगा। इससे दूरसंचार कंपनियों को कॉल दरें महंगी करनी होंगी। साथ ही नई कंपनियां भी इस क्षेत्र में नहीं आएंगी, जिससे प्रतिस्पर्धा भी प्रभावित होगी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 1,800 मेगाहटर्ज बैंड में 5 मेगाहटर्ज स्पेक्ट्रम के लिए 14,000 करोड़ रुपये तथा 800 मेगाहटर्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए 18,200 करोड़ रुपये के न्यूनतम मूल्य को मंजूरी दी गई। हालांकि, दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा सुझाए गए मूल्य से यह 22 फीसदी कम है। लेकिन फिर भी 2008 में नई कंपनियों को दिए गए स्पेक्ट्रम मूल्य से यह सात गुना अधिक है|इसीलिए कपिल सिब्बल द्वारा जीरो लास बताये जाने पर भी सवालिया निशाँ लगाये जा रहे हैं|

पंजाब ने मांगा २३८० करोड़ का रिलीफ पैकेज

पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह से मुलाक़ात की और राज्य में पड़े सूखे से निबटने के लिए २३८० करोड़ के रिलीफ पैकेज की मांग की \श्री बादल ने सरकार पर पंजाब के साथ भेद भाव का आरोप भी लगाया उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा ७०००० करोड़ के पैकेज राज्यों को दिए गए हैं मगर कृषि आधारित पंजाब राज्य को अनदेखा किया गया है| श्री बादल ने बताया कि पंजाब का किसान राष्ट्र कि उन्नति में हमेशा आगे रहा है अब वह स्वयम संकट में है ऐसे में उसकी मदद करने से आने वाले समय में राष्ट्र की सेवा ही होगी

,

सत्तर हज़ार पाकिस्तानी कर्मियों को वेतन नहीं मिला

भारत और पकिस्तान के लेखा परीक्षकों का भविष्य लगता है की समान ही है भारत में समान वेतन के लिए लड़ाई जारी है तो पडोसी मुल्क में वेतन के लिए ही मारामारी है |भारत में अभी हाल ही में पी एम् ओ एक ज्ञापन दिया गया था जिसमे वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने की मांग की गई थी अब पाकिस्तान में लेखा परीक्षकों की हड़ताल के कारण करीब 70,000 सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिला। समाचार पत्र डॉन के अनुसार, ऑडिटर जनरल ऑफ पाकिस्तन रेवेन्यू (एजीपीआर) कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण ऐसा हुआ है|
इस महीने एजीपीआर ने सैलरी की शीट नहीं बनाई है।
कि रमजान का महीना शुरू हो गया है, जिसके कारण लोगों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ और फल खरीदना पड़ रहा है। इससे लोगों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ रहा है, लेकिन इस महीने का सैलरी नहीं मिलने के कारण हम अधिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं

मनरेगा यौजना गावों में स्टेबिलाईज़र का काम करेगी= मोंटेक

डाक्टर मन मोहन सिंह के मुख्य प्लानर मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने भी मानसून की बेरुखी का रोना रोते हुए विकास दर ६% तक रहने की बात कही है|बेशक कृषि में हालत ठीक नहीं होंगे मगर इंडस्ट्रियल विकास की अच्छी उम्मीद है|
प्लानिंग कमीशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मोंटेक ने देश को भरोसा दिलाया है की बेशक मानसून की कमी से कृषि पर प्रभाव पडेगा मगर मनरेगा यौजना गावों में स्टेबिलाईज़र का काम करेगी इससे गावों में बेरोजगारों को काफी राहत मिलेगी|
गौरतलब हे की सरकारी छेत्रों में बारिश में १९ % की कमी स्वीकार की जारही है इसका असर कृषि पर पड़ना लाज़मी है बेशक आगामी दो माह में पर्याप्त बारिश के अनुमान लगाये जा रहे हैं मगर बुआई का समय तो निकल ही जाएगा

I

एयर इंडिया के बेड़े में नए २७ बोईंग ड्रीम लाईनर्स शामिल होंगें

केबिनेट कमिटी ने २७ बोईंग ७८७ ड्रीम लाईनर को खरीदे जाने के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है जबकि पुराने करार पर खरा नहीं उतरने पर कंपनी से हर्जाना वसूले जाने पर अभी तक कोई सहमती नहीं बन पाई है|पहले जहाजों की डिलीवरी ९/२००८ से १०/२०११ के बीच दी जानी थी अब ६/२०१२ से ३/२०१६ की अवधि तय की गई है|

सेंसेक्स 26 अंक और निफ्टी 12 अंक गिरकर बंद हुए।

सेंसेक्स 26 अंक गिरकर 17,197.93 और निफ्टी 12 अंक गिरकर 5215.70 पर बंद हुए।
आज अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के चलते बाजार गिरावट के साथ खुले। निफ्टी ने 5200 के स्तर के नीचे शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 100 अंक का गोता लगाया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 56 के नीचे फिसलने से भी बाजारों का खराब रेस्पोंस दी
खराब अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के अलावा घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़ी निराशाजनक खबरों से भी बाजारों का हौसला कम हुआ। यूरोपीय बाजारों के हल्की मजबूती पर खुलने से घरेलू बाजार निचले स्तरों से संभलते दिखे। उम्मीद से बेहतर सर्विस पीएमआई की वजह से यूरोपीय बाजारों में जोश नजर आया

जेट एयरवेज ने लाभ दर्ज कराया

लगातार घाटे में जा रही निजी विमानन कंपनी जेटएयरवेज ने जून समाती की तिमाही के लिए ३६.४ करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज कराया है|पिछले वर्ष इसी तिमाही के लिए सवा सौ करोड़ से अधिक की हानि दर्ज कराई गई थी |कंपनी के अनुसार रुपये के अवमूल्यन के कारण लाभ कम हुआ है|

पाकिस्तान द्वारा भारत में बैंकिंग की इच्छा जताई गई

भारत और पाकिस्तान में आर्थिक और व्यापारिक सम्बन्ध सुधारने की दिशा में पाकिस्तान द्वारा भारत में बैंकिंग छेत्र में परिचालन की इच्छा जताई गई है |
पाकिस्तान बैंक गवर्नर यासीन अनवर द्वारा नॅशनल बैंक आफ पकिस्तान और यूनाईटेड बैंक लिमिटेड को भारत में परिचालन की इजाज़त दे दी गई है
भारत में पाकिस्तानी निवेश को इज्ज़ज़त दिए जाने के बाद यह सकारत्मक जवाब पाकिस्तान से आया है|
अभी हाल ही में अमेरिकी बैंक एच एस बी सी के प्रकरण से सीख लेते हुए आर बी आई द्वारा विदेशी बैंको पर वाच डॉग का कार्य करना लाज़मी होगा