Ad

Category: Education

दिल्ली में एक और बच्ची के साथ निगम के स्कूल में बलात्कार :उग्र भीड़ ने तोड़ फोड़ की

16 दिसम्बर को निर्भया और बीते दिनों में महाराष्ट्र में हुए तीन बच्चियों के साथ हुए वीभत्स बलात्कार के दर्द को और बढाने के लिए दिल्ली में एक बच्ची के साथ स्कूल में बलात्कार की घटना सामने आ गई है| बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी के निगम स्कूल में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना से आक्रोशित लोगों ने आज १ मार्च ,शुक्रवार सुबह को पुलिस चौकी के सामने जमकर हंगामा किया। लोगों ने संजय गांधी स्मारक अस्पताल में भी तोड़ फोड़ किया।बच्ची की मौत की अफवाह सुन कर भीड़ आक्रोशित हुई और बसों में भे तोड़ फोड़ की गई पुलिस की एक जिप्सी को भी निशाना बनाया गया और पुलिस पर पत्थर बरसाए गए अस्पताल परिसर में भी तोड़फोड़ की गई| पुलिस कर्मियों ने लोगों को खदेड़ कर वहां भगाया हल्का लाठी चार्ज भी किया गया|
दक्षिणी दिल्ली में गत वर्ष 16 दिसम्बर को हुई उस वीभत्स बलात्कार की घटना के ढाई महीने बाद हुई है जिसे लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हुए थे।बच्ची को तत्काल संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई। बाद में लड़की को प्राथमिक चिकित्सा देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।कहा जा रहा है के पोलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ करने में ढुल मुल रवय्या अपनाया |इससे भीड़ ज्यादा उग्र हुई|
उग्र लोगों ने पुलिस कर्मियों पर जमकर पथराव भी किया। पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व उपद्रव फैलाने के मामले में मामला दर्ज कर दस लोगों को हिरासत में लिया है।

 दिल्ली में एक और बच्ची के साथ निगम के स्कूल में बलात्कार :उग्र भीड़ ने तोड़ फोड़ की

दिल्ली में एक और बच्ची के साथ निगम के स्कूल में बलात्कार :उग्र भीड़ ने तोड़ फोड़ की


सात वर्षीय पीडिता बच्ची मंगोलपुरी में अपने माता पिता व भाई बहन के साथ रहती है। वह एल ब्लाक स्थित निगम प्रतिभा बालिका विद्यालय में दूसरी कक्षा की छात्रा है। बताया गया है कि बृहस्पतिवार को स्कूल में लंच होने पर अपनी कक्षा में अकेले लंच कर रही थी। उसी दौरान किसी ने पीछे से उसके मुंह पर कपड़े रख दिया और स्कूल के एक ही एक खाली कमरे में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने बच्ची को घटना के बारे में किसी को बताने पर उसके माता पिता व उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घर पहुंचने पर जब लड़की तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे पास से निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने उसके साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई। लेकिन बच्ची ने परिजनों को उस समय कुछ नहीं बताया।
रात में उसके पिता ने उसे पूछा तो उसने बताया कि लंच के समय पहली मंजिल के एक कमरे में उसे ले जाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। शुक्रवार की सुबह आठ बजे परिजन उसे लेकर स्कूल पहुंचे। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है।स्कूल के ही किसी कर्मचारी के इर्द गिर्द शक की सुई घूम रही है|

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज खेल प्रतिभाओं का सराहनीय प्रदर्शन किया

[मेरठ]राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज खेल दिवस पर अनेकों

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज खेल प्रतिभाओं का सराहनीय प्रदर्शन किया

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज खेल प्रतिभाओं का सराहनीय प्रदर्शन किया

|राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के प्रांगन में आयोजित इस खेल दिवस पर[छोटे बच्चों के वर्ग में अथर्व+रूद्र+रिदम+लक्ष्य+रोहन+जयंत+आदित्य+ताबिश+देव+भव्या+लावण्या+प्रतिभाऔर बड़े बच्चों में मनन+विशेष+अभिषेक+अंकित+शादाब+शिवा+देव+बिलाल+अंश+आशीष+यश+सौरव+नौमान+संयम+कार्तिक+हरिवंश+आराध्या+कशिश+शताक्षी+कालिंदी+ख़ुशी +देवृशी+उत्कर्ष+निश्चय+तान्या+रितेश+गितान्शु+आदि बच्चों ने लबी दौड़+बालीबाल+बाल रेस+स्केटिंग+कराटे आदि खेल प्रतियोगिताएं में भाग लिया|श्रीमति वग्मिता+कृतिसिंघल+मेथ्यु+श्रीमती अंजू त्यागी +डा.अमित शर्मा अदि ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया|चेयर मेन योगेश त्यागी शुभारम्भ किया

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

[मेरठ]राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान में आज दो चोरियां हुई|संस्था सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि आज देश भर में वैज्ञानिक सी वी रमण के प्रभाव को समर्पित विज्ञान दिवस मनाया जा रहा है मेरठ में भी एन ऐ एस में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया गया जिसमे बाल वैज्ञानिकों में क्विज+भाषण कराये गए |
मोहम्मद मतीन अंसारी ने विज्ञानं के अनेको सिधांतों की महत्वपूर्ण जानकारी दी |प्रष्ठीय दबाब +पानी+आलू और मोमबत्ती के प्रयोग दिखाए|

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर स्थानीय संस्थान का मैनगेट चोरी और फेसबुक पेज हैक्ड

ने मुख्य अथिति कि भूमिका निभाई |अध्यापकों को सुन्दर लाल जैन एवार्ड दिए गए|संचालन सचिव दीपक शर्मा ने किया|श्री शर्मा ने बताया कि आज इस राष्ट्रीय दिवस पर संस्था को दो आघात दिए गए हैं|एक भवन के मुख्य गेट को चोरी कर लिया गया है और दूसरे उनकी फेसबुक साईट को भी हेक कर लिया गया है|चोरे के रिपोर्ट ठाणे में दर्ज़ कराई गई है|

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के प्रो.एच आर सिंह शिकागो में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

प्रो.एच आर सिंह शिकागो में आयोजित किये जाने वाले क्लीनिकल एवं एक्सपेरिमेंटल कार्डियोलोजी के

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के प्रो.एच आर सिंह शिकागो में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के प्रो.एच आर सिंह शिकागो में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे

में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे |प्रो.सिंह राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज में निदेशक हैं|कालेज के चेयरमेन के निजी सचिव डा.अमित शर्मा ने बताया कि यह सम्मलेन आगामी १५ से १७ अप्रैल को शिकागो में होगा|इसमें दुनिया के १०० वैज्ञानिक भाग लेंगे| चेयर मेन योगेश त्यागी और स्टाफ ने श्री सिंह को बधाई है|

स्वामी विवेका नन्द के विचारों को वर्तमान पीडी भी आत्मसात करेगी :इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस में गोष्ठी

स्वामी विवेका नन्द के विचारों को वर्तमान पीडी भी आत्मसात करेगी :इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस में गोष्ठी

स्वामी विवेका नन्द के विचारों को वर्तमान पीडी भी आत्मसात करेगी :इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस में गोष्ठी

इंस्टीटयूट आफ इन्फोरमेटिक्स एंड मैनेजमेंट साईंसेस अनुपयोगीपुरम[गढ़ रोड] में आयोजित एक गोष्ठी में स्वामी विवेकानंद के विचारों को मौजूदा दौर में भी प्रासंगिक बताया गया|गोष्ठी में बी आई एम् टी की छात्रा रश्मि गुप्ता को प्रथम +आई एन पी जी की ऋतू सिंह को द्वितीय और आई आई एम् एस के समीम आलम और दी एन कालेज के शोभित को संयुक्त तीसरा पुरुस्कार दिया गया|
वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी वाणी और प्रखर विचारों के माध्यम से संचारित उर्जा को स्वीकार किया और आशा व्यक्त की गई कि वर्तमान पीडी स्वामी जी की विचारधारा को अवश्य आत्मसात करेगी |
संसथान में आयोजित एक गोष्ठी में १५ संस्थानों के ३० बी एड के छात्र /छात्राओं ने भाग लिया|
इससे पूर्व चेयर मेन योगेश त्यागी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया| प्रो.के जी शर्मा+डा.शिखा चतुर्वेदी +डा. जय शंकर आत्रेय आदि उपस्थित रहे|
डा, नरेश कुमार ने अथितियों का स्वागत किया|निदेशक डा. सी एस शर्मा ने धन्यवाद दिया+सचिन गोस्वामी और शिखा गुप्ता ने संचालन किया|डा. सीमा शर्मा+डा. रूचि गर्ग+डा. अमित शर्मा+डा. सिम्मी गुरुवारा डा. माधव सारस्वत ने योगदान दिया|स्वामी विवेका नन्द१५०वी जयंती पर इस गोष्ठी का आयोजन किया गया था

केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाइन्स में पैरेंट्स डे

केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाइन्स में पैरेंट्स डे

केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाइन्स में पैरेंट्स डे

[मेरठ]केन्द्रीय विद्यालय डोगरा लाइन्स में आज २७ फरवरी को आयोजित पैरेंट्स डे में अनेकों रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए|संस्थान की प्राचार्या श्रीमती नीता खुराना और एच एम् श्रीमती स्वदेश बांगा ने बच्चों के साथ आये उनके अविभावक दादा दादी का स्वागत का स्वागत किया और उन्हें उपहार भी दिए|कार्यक्रम में दादी और नानी के नृत्य से सभी भाव वभोर हुए|
बच्चों ने फंसी ड्रेस+मोनो एक्टिंग+ लघु नाटिका+सामूहिक नृत्य और गान+प्रस्तुत करके अपने टीचर्स के साथ अपने अविभावकों को भी प्रफुल्लित किया|कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीमती मीना सिंह ने किया नमीता पंवार ने विशेष सहयोग दिया|

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

13 साल की एक छात्रा की स्की के दौरान अचानक गिराने से मौत हो गई| भारतीय मूल की बताई जा रही है|भारतीय मूल की इस अभागी छात्रा का नाम पूनम भटकल है| समाचार एजेंसियों द्वारा जारी विवरण के अनुसार इटली में आल्पस पर्वत पर स्की के दौरान 20 फुट की ऊंचाई से गिरने पर भारतीय मूल की पूनम भटकल की मौतहुई है
पूनम भटकल इस यात्रा पर अपने स्कूली दोस्तों के साथ थी। अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई। यह दुखद हादसा शुक्रवार की सुबह को हुआ

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज के पांच छात्रों का सीज फायर में तीन लाख के पॅकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में आज एम् बी ऐ के पांच छात्रों का सीज फायर कंपनी में तीन लाख के सालाना पॅकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट हुआ | ७० प्रतिबागियों में से एम् बी ऐ के अंतिम वर्ष के छात्र रोनित यादव +मोहित नारायण सिंह+अनुज जैन+राहुल त्यागी+विकास त्यागी भाग्यशाली रहे|अगि शमन और सुरक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी सीज फायर के राष्ट्रीय सेल्स हेड पंकज मल्हौत्रा के निर्देशन में यह कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव किया गया|
डाक्टर अमित शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों के चयन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ग्रुप डिस्कशन +लिखित परीक्षा के अलावा साक्षात्कार का योजना हुआ| कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने सफल छात्रों को बधाई दी|डीन ऐ के सिंह+ डाक्टर माधव सारस्वत+सजीव गोयल+डाक्टर अमित शर्मा उपस्थित रहे|

दर्शन एकेडमी में आर्य भट्ट परियौजना में गणित को रूचिकर और आसान करके सिखाया गया

छावनी स्थित दर्शन एकेडमी में आयोजित आर्य भट्ट परियौजना में आज गणित को रूचि कर और आसान करके सिखाया गया | पुस्तकों के बोझ से बचने की जानकारी भी दी गई |इस अवसर पर छात्रों ने प्रोजेक्ट भी बना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया| प्रधानाचार्या विश्व जीत दत्ता ने सभी का उत्साह बढाया|

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में विपरीत परिस्थितियों में भी सफल इंटरप्रेंयोर बनने के गुर सिखाये गए

बी टेक के छात्रों को विपरीत परिस्थितियों में भी धेर्य बनाये रखने का उपदेश दिया गया|राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित दो दिवसीय इंटरप्रयोंशिप अवेयरनेस कैम्प के पहले दिन[१८ फरवरी] के मुख्य वक्ता हार्मोनिक साफ्टवेयर कंपनी के नवीन सिंघल ने सफल इंटरप्रेंयोर बनने के लिए यह उपदेश दिया|
दूसरे दिन[१९ फरवरी] जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर डाक्टर विनोद कुमार ने सरकारी विभागों में अपने कार्यों को करवाने के लिए स्टीव जॉब्स फोर्मुले को अपना कर सकारात्मक सोच बनाये रखने को आवश्यक बताया
मुख्य संयोजक प्रो.सिम्मी गुरवारा ने न्रेतत्व क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित किया|प्रो.एच आर सिंह +राजेश तिवारी+प्रशांत यादव+अंशुल गौड़+डाक्टर अमित शर्मा+जय कुमार+