Ad

Category: Education

एन सी सी कैम्प में तांत्रिको की खोली पोल

कैडेट्स ने जाना चमत्कारों का राज
हस्तिनापुर राजकीय आश्रम पद्धति में चल रहे ७२ यु.पी. बटा. एन.सी.सी. कंप के पांचवे दिन आज प्रगति विज्ञानं संस्था की टीम ने कैडेट्स के सामने तांत्रिको की पोल खोली.
गाजिआबाद से रोहिणी और मेरठ से राजेंद्र सिंह नागी ने डोंगी बाबाओ और तांत्रिको द्वारा आम जनमानस को लूटने के लिए दिखाए जाने वाले चमत्कारों को करके दिखाया .
आग खाना +नहाना,+ नीबू से खून निकलना +,पानी से आग लगाना+ ,चमत्कारी लोटे से पानी निकलना,+प्रेत को बोतल में बंद करना आदि ढेर सारे प्रदर्शन किये और उनके वैज्ञानिक आधार से अवगत कराया साथ ही अन्धविश्वास को दूर किया ,इसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने ने आसपास के रास्तो की साफ सफाई के साथ समाज सेवा की |
,


इससे पूर्व आज सुबह रस्सा खीच प्रतियोगिता में ब्रेवो[बी] कम्पनी जीती .
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सतेन्द्र मालिक,सूबेदार मेजोर उमेद सिंह,शर्न्वीर सिंघन,संदीप शर्मा,संजीव ,सूबेदार अद्जुतेंत सुरेन्द्र सिंह का सहयोग रहा .
कल दौड़ और योग होगा |.

बाल विज्ञानं कोंग्रेस ३ सितम्बर से शुरू होगी

बाल विज्ञानं कोंग्रेस अब बीस साल की जवान हो गई है| १३ ब्लाक्स में ३ सितम्बर से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा
मेरठ की ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की तिथि घोषित कर दी है मेरठ के माध्यमिक स्कुलो और सी.बी.एस.सी .का समन्वयन राजकीय इंटर कोलेज के रवि प्रकाश और एस.एस.दी बोयज इंटर कोलेज के कमलेश चन्द शर्मा जबकि बेसिक स्कूल्स का समन्वयन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरहेदा के मोहमद मतीन अंसारी करेंगे \१३नगर ब्लाक्स में ३ सितम्बर से लेकर ११ अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलेगा|.
जिले की सबसे पहली ब्लाक स्तर कार्यशाला मवाना,हस्तिनापुर,और परीक्षित गढ़ की एकसाथ हस्तिनापुर के श्री आत्मानंद जैन इंटर कोलेज में ३० अगस्त को प्रात: १० बजे आयोजित होगी.
जिला विद्यालय निरीक्षिक मेरठ श्री शिवकुमार ओझा + बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जीवेन्द्र सिंह एरी द्वारा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है
बाल विज्ञानं कोंग्रेस के जिला संयोजक,मेरठ दीपक शर्मा के अनुसार उर्जा संभावनाएं और सरंक्षण पर यह कार्यक्रम आधारित होगा

जीभ का नया छठा स्वाद मोटापे को बढाता है

२६ अगस्त १२
एन सी सी कैंप में आज भारतीय मूल के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर नईम खान ने मोटापे को सारी बीमारियों की जड़ बताया| उन्होंने बताया की जीभ का स्वाद ही मोटापे को बढाता है|
राजकीय विद्यालय हस्तिनापुर में चल रहे एन.सी.सी कैम्प में आज ५८७ कैडेट्स को भारतीय मूल के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर नईम खान से रूबरू होने का अवसर मिला जिन्होंने सारी बीमारियों की जड़ मोटापा को ही बताया साथ ही २० साल से फ़्रांस की नागरिकता ले चुके नईम खान ने अपने भारतीय प्रेम का प्रदर्शन भी किया|
उन्होंने अपने शौध के आधार पर बताया की हमारी जिव्हा के मुख्यत ५ स्वाद होते है मीठा,+खट्टा +,कडवा,+ नमकीन और उनियन परन्तु अब एक छठा नया स्वाद है जो मोटापे को बढावा देता है साथ ही उससे हमें जंक फ़ूड को पसंद करते है उन्होंने बताया की मोटापा एक ऐसी भयंकर बीमारी है जो हमें धीरे धीरे मौत की और ले जाती है हम सभी एक इसी दुनिया में रहते है जहां शुद्ध भोजन की उत्पत्ति होती है परन्तु यह एक मात्र विडंबना है क्योकि हम उन चीजो का सेवन करते है जिनका शुद्धता से कोई लेना देना नहीं उद्धरण के तौर पर जंक फ़ूड चीज ,पिजा बर्गर, टिक्की आदि में कैलोरी की मात्र बहुत अधिक होती है .
इसके बाद

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने भी संबोधित किया साथ ही लगभग २०० पोधे लगाकर कम्पस में पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया

कंप कमान्डेंट कोर्नल एस.एस.पुंडीर ने दोनों वक्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर सुनील शर्मा+,दीपक शर्मा+,शर्न्वीर +,संदीप+,संजीव सिंह+,नरेन्द्र कुमारमालिक+,विनोद+,उपेन्द्र+ संजय+ और अनुज+ भी उपस्थित थे

मण्डलीय विज्ञान संगोष्ठी में बुलन्दशहर के बाल वैज्ञानिक जीते

आज एन.ए.एस.इ.का. मेरठ में आयोजित हुई संगोष्ठी में पहले दोनो स्थान बुलन्दशहर के प्रतिभागियो को ही मिले।
कक्षा 8,9 व 10 के बाल विज्ञानियो ने भारत में गणितः अतीत,वर्तमान और भविष्य विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
मेरठ,गाजियाबाद और बुलन्दशहर से आये प्रतिभागियो ने जहाॅं शून्य और दाशमिक मान पद्वति को भारत की देन माना वही आर्यभट,वराहमिहिर,रामानुजम,जैसे गणितज्ञों की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होने माना कि

गणित जीवन के पैदा होने से लेकर मरने तक हर क्षण उपयोग में आता रहता हैं।

संगोष्ठी में प्रथम स्थान निर्मला कान्वेन्ट स्कूल की कु0 गुनीत को मिला जबकि राजकीय इन्टर कालिज के शिवकुमार को दुसरा स्थान मिला।दोनो ही प्रतिभागी बुलन्दशहर के है। तीसरा स्थान एन.ए.एस.इन्टर कालिज,मेरठ के मनीष को और चैथा स्थान इनग्राहम,गाजियाबाद के विशाल को मिला। सभी कक्षा दस के विद्यार्थी थे। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अब 25 अगस्त को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एलनगंज,इलाहाबाद में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में मेरठ मण्डल की और से प्रतिभाग करेगें।
निर्णायक मण्डल में डा0सुषमा शर्मा,रवि प्रकाश और दीपक शर्मा रहे।विजेताओ को प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने पुरूस्कृत किया।इस अवसर पर जयनेन्द्र,डा0 निशा चैधरी,राजेश सहित प्रगति विज्ञान संस्था की टीम रही।यह जानकारी दीपक शर्मा समन्वयकजिला विज्ञान क्लब,मेरठ द्वारा दी गई है

विज्ञानं संगोष्ठी का एन.ऐ.एस.इंटर कोलेज में २२ अगस्त को आयोजन

क्लास ८ से १० तक के बालको में अभिवयक्ति की क्षमता विकसित करने ,+वैज्ञानिक चिंतन और अनुसन्धान की प्रवर्ति जाग्रत करने के लिए २२ अगस्त को विज्ञानं संगोष्ठी का आयोजन एन.ऐ.एस.इंटर कोलेज में जनपदीय आयोजन किया जा रहा है
यह आयोजन सुबह ९ बजे किया जायेगा ,इसमें शासकीय ,अशासकीय ,केंद्रीय व् मान्यता प्राप्त स्कूल के क्लास ८,९ व् १० में पड़ने वाले बालक ही भाग लेंगे .उसी दिन १० बजे से मंडलीय विज्ञानं संगोष्ठी का आयोजन होगा .
द्वारा दीपक शर्मा
समन्वयक
जिला विज्ञानं क्लब,मेरठ

बेंगलूर छोड़ रहे हैं पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह की चिंता+ गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के निर्देश और चीफ मिनिस्टरजगदीश शेत्तार के प्रयासों के बावजूद कर्नाटका से छात्रों का पलायन जारी है|रेलवे स्टेशनों पर पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की लगातार बड़ती जा रही भीड़ यह बताने के लिए पर्याप्त है की उनका भरोसा जीतने के लिए किये जा रहे प्रयास अभी तक अपर्याप्त ही हैं|
बेंगलूर में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि वहां पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों[विशेषकर छात्रों] पर हमले किये जा रहे हैं| इससे त्रस्त लोगों का रुख रेलवे स्टेशनों की तरफ ही है|इस अफवाह कि जाँच के आदेश दे दिए गए हैं|

राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से आत्म बल में वृधि होती है|

आज़ादी के ६५ साल पूरे होने की ख़ुशी में आज ध्वजारोहण किया जा रहा है |ला किले पर अगर प्रधान मंत्री और हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव राष्ट्रीय तिरंगा पहरा रहे हैं तो गली मोहल्लों में भी झंडा फहराने वालों की कमी नहीं है|
१३ वर्षीय अनमोल आनंद ने मेरठ के कंकर खेडा के गोविन्दपुरी स्थित अपने घर की छत पर ही गर्व से राष्ट्रीय तिरंगा फहराया है|
दीवान पब्लिक स्कूल में आठवीं का यह छात्र अनमोल पिछले चार सालों से लगातार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का गौरव हासिल कर रहा है|
देश ही नहीं विदेशों में भी राष्ट्रीय तिरंगा भारतीय मूल के लोगों में आत्म विश्वास जगाता रहता है|तभी १३ अगस्त में अमेरिका के अल्बर्किकी में [विस्कोंसिन गुरुद्वारे में मारे गए छह लोगों के सम्मान में] आयोजित विशेष अरदास के समय तिरंगा भी लगाया गया था \अत यह कहा जा सकता है की राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से आत्म बल में वृधि होती है|

दुःख होता है हम राष्ट्रीय दिवसों को छुट्टी का दिन मानते है बस !

अब हर कोई अपना कार्यक्रम समय से पहले ही करना चाहता है , लोग १५ अगस्त भी पहले ही मन रहे है. ये कौन सी देश भक्ति है या फिर देश भक्ति का प्रमाण पत्र पाने का तरीका कही ट्रेन ना छुट जाये. आजकल ऐसे स्लोगन भे फसबूक पर आ रहे है की अगर आप सच्चे देश भक्त है तो ये काम करे ,वो काम करे , अरे भाई आपकी ना मने तो क्या हम भारत के नागरिक नहीं ,रास्ट्र भक्त नहीं , ये प्रमाण पत्र देने वाले ये कहा से आ गये . मुझे बड़ा अफ़सोस हुआ एक मित्र ने कहा क्या आप दिल्ली फलाने के आन्दोलन में नहीं गये ! तो इसका मतलब आप देश भक्त नहीं आप आजादी नहीं चाहते . मै घर लोटते समय सोच रहा था .क्या मै वाकई देश भक्त नहीं जो अपने कर्त्तव्य को छोड़ कर दिल्ली में उस आन्दोलन में नहीं गया जहा पर वही राजनीती शुरू हो चुकी जिससे मै पहले ही दुखी था . ये सब एक दुसरे पर आरोप लगाना छोड़ कर क्यों नहीं देश की छोटी जरुरतो को पूरा कर सरकार को आइना दिखाना शुरू कर दे क्यों नहीं हर आदमी को सिखाये की हर वो व्यक्ति देश भक्त है जो देश की संपत्ति ( ये बहुत विश्तृत शब्द है ) को बनाये रखने में योगदान दे ना की बात बात पर आन्दोलन कर उसे छति पहुचाये .फ्रांसे में मेने देखा की इन्कोमे टैक्स भरने वाला अपने आप पर गर्व करता है यह टैक्स चोरी करने वाला .एसा माहोल बनाया जाये की जो देश की संपत्ति को नुकसान पहुचाये उसे हे द्रस्ती से देखा जाये पर नहीं एसा करने वाले को हम यह पब्लिक फिगर बना देते है .यही मीडिया आन्ना टीम को पिछले आन्दोलन में बहुत अच्छा लगता था . इस बार नहीं ?
ये स्वतंत्रता दिवस शायद हम इसलिए मानते की याद रहे हमें इस देश की संप्रभुता को बचाए रखना है पर दुःख होता है हम इसे छुट्टी का दिन मानते है बस !
दीपक शर्मा

शिक्षा विभाग की बधिरता से छात्रों और संचालकों में हाथापाई का सोमवार बना मूक गवाह


मूक बधिर शिक्षण संस्थान में प्रारम्भ हुई अगस्त क्रान्ति दिनों दिन गर्मी पकड़ती जा रही है| व्यवस्थापकों और शिक्षा विभाग की बधिरता के कारण सोमवार भी छात्रों और संचालकों में हाथापाई का मूक गवाह बना |
सोमवार को छात्रों ने व्यवस्थापकों पर अवैध वसूली और पड़ाई नहीं कराये जाने का आरोप लगाया |प्रधानाचार्य हरीश चंद कौशिक पर छात्रों को धक्का दे देकर कक्षा से बाहर निकालने का भी आरोप लगाया गया है|इसके बाद छात्रों ने बाहर से संतान पर पथराव कर दिया|
सदर पोलिस न आकर मामला सम्भाला|छात्रों ने बताया कि बाहर बोर्ड में निशुल्क शिक्षा दिए जाने के विषय में साफ़ साफ़ लिखा गया है उसके बावजूद छात्रों से १५००० से २१००० तक कि वसूली कि जारही है\यह वसूली अवैध है|इसके अलावा छात्रावास के छात्रों ने भी उत्पीडन के आरोप लगाये हैं|
यह झगड़ा अगस्त माह में ही शुरू हुआ है मगर इससे पूर्व संस्थान पर शिक्षकों +छात्रों के असंतोष को लेकर झगड़े होते रहे हैं|
संचालकों का हमेशा यह रौना रहा है कि ७५%ग्रांट सरकार देती है जो अभी तक मिली नहीं है |दान पर स्कूल चलाया जा रहा है|

शिवांगी और करण पब्लिक स्कूलों में फेंसी ड्रेस शो

मेरठ के स्कूलों में १५ अगस्त के लिए आयोजनों की तैय्यारी जोरो शोरों से चल रही हैं |स्कूलों में अभी से फेंसी ड्रेस शो और राष्ट्र भक्ति के कार्यक्रम होने लग गए है |गढ़ रोड स्थित शिवांगी[के जी] किंडर गार्डन और पांडव नगर के करण पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस अवसर पर बाल कलाकारों ने देश भक्ति के गीत भी गाए\प्रेम शर्मा और रिचा शर्मा ने शिवांगी /और निर्मल सिंह ++बीना शर्मा+सतनाम कौर =तृप्ति सिंह आदि ने करण पब्लिक स्कूल में आयोजन में सहयोग दिया|