Ad

Category: Environment

संसद के शीतकालीन सत्र के प्राम्भिक घंटों को ऍफ़ डी आई की गर्मी लगी

संसद का शीतकालीन सत्र चलने देने के लिए पी एम् की डिनर डिप्लोमेसी सत्र के पहले दिन के पहले घंटों में ही फीकी नजर आई| आज गुरुवार को विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. एफडीआआई मुद्दे पर इस हंगामे के चलते दोनों सदनों को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गयाइसके पश्चात भी जब हंगामा बंद नहीं हुआ तो लोक सभा साड़े बारह बजे तक और राज्य सभा शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है| साड़े बारह बजे पुनः दो बजे तक के लिए लोक सभा स्थगित कर दी गई|
.

संसद के शीतकालीन सत्र के प्राम्भिक घंटों को ऍफ़ डी आई की गर्मी लगी


संसद की कार्यवाही आज प्रात शुरू होते ही दिवंगत नेताओं को श्रधान्जली दी गई| राज्यसभा में प्रधान मंत्री ने अपने नए मंत्रियों का परिचय कराया| तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया. साथ ही लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने लोकसभा में स्पीकर को एफडीआई पर चर्चा और वोटिंग के लिए नोटिस दिया|बसपा आरक्षण के मुद्दे के लिए प्राथमिकता की इच्छुक दिखी| प्रथक तेलंगाना के लिए प्ले कार्ड्स का प्रदर्शन हुआ|
संसद में जाने के पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संसद चलाने के लिए सबसे सहयोग माँगा और कहा की देश की अर्थव्यवस्था को बल चाहिए ताकि खूब नौकरियां पैदा की जा सकें.
हालांकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को फिलहाल व्यापक समर्थन नहीं मिल पाया है. इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि 19 सदस्यों वाली तृणमूल कांग्रेस प्रस्ताव के लिए ज़रूरी 50 सांसदों का समर्थन भी हासिल कर पाएगी या नहीं|
लेकिन सरकार के लिए अविश्वास प्रस्ताव से बड़ा मसला ख़ुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का है.
खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश की अनुमति देने के फैसले पर विपक्ष के अधिकतर दल ऐसी संसदीय बहस चाह रहे हैं जिसमें वोटिंग का प्रावधान हो, जब कि सरकार की पूरी कोशिश है कि इस मुद्दे पर मतदान के पक्ष में नज़र नहीं आ रही|
विपक्ष की नाराजगी इस बात पर है कि सरकार तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा दिए गए उस आश्वासन से मुकर गई है जिसमें यह कहा गया था कि खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश के बारे में सभी संबंधित पक्षों से सलाह मशविरा करने के बाद ही अंतिम फैसला किया जाएगा.
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ज़ोर देकर कहा है,”हम चाहते हैं कि सदन चले. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है लेकिन हमारी शर्त यही है कि सबसे पहले वह मुद्दा उठाया जाए जिसके बारे में सरकार ने सदन को आश्वासन दिया था और वह भी उस नियम के तहत [१८४]जिस पर मतदान हो सके”
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के गुरुदास गुप्ता का भी कहना था कि वह सुषमा स्वराज की खुदरा क्षेत्र में निवेश पर नियम 184 के तहत बहस कराए जाने की माँग का समर्थन करते हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता पीसी चाको ने पार्टी और सरकार के उस तर्क का समर्थन करते हुए कहा कि खुदरा क्षेत्र में निवेश का फैसला पूरी तरह से कार्यपालिका द्वारा लिया गया फैसला है जिस पर संसद में मतदान नहीं कराया जा सकता.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर विपक्ष सही समझता है तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. उनके अनुसार सरकार को संसद में बहुमत हासिल है और वह इसे संसद में सिद्ध भी कर सकती है.|साड़े बारह बजे पुनः लोक सभा में नारे गूंजते रहे इसी शोर गुल में भाजपा नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने नियम १८४ के अंतर्गत बहस करा कर वोटिंग कराने की मांग को दोहराया|इसके पश्चात लोक सभा फिर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई|

सुरक्षा व्यवस्था के चेक करने के लिए माक ड्रिल

आज सुबह संसद परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब कुछ सुरक्षा बालों ने एक्शन पोजीशन ले ली लेकिन कुछ समय पश्चात जब बताया गया की यह माक ड्रिल है तब लोगों की जान में जान आई

दिल्ली में अब प्रोपर्टी सर्किल रेट्स २००% तक बड़ेंगें

राजधानी दिल्ली में बिजली पानी के बाद अब मकान का सपना भी महंगा हो गया है|दिल्ली सरकार ने सर्कल रेट बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘ए’ कैटेगरी की सर्कल रेट में 200%, और ‘बी’ कैटेगरी के सर्कल रेट में 50 प्रतिशत वृद्धि का फैसला किया गया है। जबकि बाकी 6 कैटेगरी में 22% सर्कल रेट बढ़ेंगे।

दिल्ली में अब प्रोपर्टी सर्किल रेट्स २००% तक बड़ेंगें


गौरतलब है कि सर्किल रेट 2011 में दो बार बढ़ाए गए। फरवरी में 100 प्रतिशत तक तथा नवंबर में 250 प्रतिशत तक। दिल्ली मंत्रिमंडल ने ए श्रेणी में आनेवाली दिल्ली की अत्यंत पॉश कालोनियों के सर्किल रेट में 250 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसके अलावा बी, सी तथा डी श्रेणी में आने वाली कालोनियों के सर्किल रेट में 100 फीसदी, ई श्रेणी में 20 फीसदी तथा एच श्रेणी की कोलानियों के सर्किल रेट में 15 फीसदी की वृद्धि करने का फैसला किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि राजस्व विभाग के पहले प्रस्ताव के अनुसार निचली श्रेणी में आने वाली कॉलोनियों में सर्किल रेट पांच से 10 फीसद तक बढ़ाने की बात थी। लेकिन आला अधिकारियों ने राय दी कि संपत्तियों की सबसे ज्यादा खरीद-फरोख्त इन्हीं कालोनियों में होती है। पॉश कॉलोनियों में बड़ी मुश्किल से इक्का-दुक्का संपत्तियां बिकती हैं। ऐसे में वहां पर कितना भी सर्किल रेट बढ़ा दें, सरकार को ज्यादा राजस्व नहीं मिलेगा।
वर्तमान === प्रस्तावित संशोधन
[ए]- 2.15 लाख=6,४५०००[बी]- १३६४००= 20,४६०० [सी]- १०९२००=1,36,५०० [डी]- ८७२००=१,०९००० [ई]- ४७८४० =5,9,८०० [एफ]- ३८६४०= 46,३७० [जी]- ३१५१० =- 37,८१० [एच]- १५८७० = 18,२५०

फेस बुक पर लड़कियों की बात तो ठीक ही थी शायद टाईमिंग गलत हो गई


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सोश्लाईट

ओये झल्लेया ये हसाड़े सोणेलोक तंत्र में क्या भसूडी डाली जा रही है|ओये मुम्बई में 21 साल एक शाहीन धाडा को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसने शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की मौत के बाद हुए मुम्बई बंद पर सवाल उठाए थे.हद तो ये हो गई कि इस कमेन्ट को लाईक करने पर आई टी की धारा ६६ ऐ के अंतर्गत रेनू को भी गिरफ्तार कर लिया गया| ओये इस कमेन्ट से कोई धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं भला? सूचना तकनीकी कानून का कोई उल्लंघन होता है? ओये इस लड़की ने माफी मांगी और फेस बुक बंद भी करवा दिया गया मगर उसके बावजूद रविवार रात कुछ लोगों ने ठाणे के पालघर स्थित लड़की के चाचा के आर्थोपेडिक क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ कर दी|ओये एक तरफ तो हसाडे सोणे प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह मीडिया की स्वतंत्रत की हिमायत करते नहीं थक रहे | कपिल सिब्बल सरीखे विख्यात वकील आई टी धारा ६६ ऐ को बैलेबल ओफेंस बता रहे हैं| उसके बावजूद भी अदालत ने इन लड़कियों को १४ दिन की रिमांड पर पोलिस को सौंप दिया उसके बाद दबाब पड़ने पर १५०००/=के मुचलके पर छोड़ दिया गया|ओये ऐसे कैसे चलेगा हमारा लोक तंत्र?

फेस बुक पर लड़कियों की बात तो ठीक ही थी शायद टाईमिंग गलत हो गई

झल्ला

बाऊ साहब जी आप जी की बात तो सोलह आने सच है शायद इसीलिए विवादों में घिरे रहने वाले प्रेस कौंसिल के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी वर्चुअल मीडिया क दमन करने वाले पोलिस कर्मियों को गिरफ्तार करके उनपर अपराधिक मामला चलाने को लिख दिया है| साहब जी ये इन लड़कियों ने कोई गलत बात नहीं की आये दिन होने वाले बंधों पर अदालतें भी टिपण्णी करती आ रही है लेकिन ये तो आप भी मान लो कि अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का यह उपयोग मुम्बई के हालत को देखते हुए किसी ज्वालामुखी को फटने देने का जरिया बन सकता था|इसीलिए फेस बुक पर इन लड़कियों की बात तो ठीक थी शायद टाईमिंग गलत हो गई| थोड़े समय के बाद इसी कमेन्ट को लाईक करने वालों की तादाद बढना लाज़मी था| अब देखो मार्कंडेय काटजू की ई मेल को मुख्य मंत्री ने महज़ दुसरे केसों की भांति केवल आगे रेफेर करके ही अपना पल्ला झाड़ लिया | झल्लेविचारानुसार कानून को अपने हाथ में लेकर लड़कियों को गिरफ्तार करने वाले पोलिस कर्मियों और उन्हें आदेश देने वाले अधिकारियों पर कार्य वाही शुरू कर देनी चाहिए इसीसे पी एम् की विचारधारा को बल मिलेगा|वरना तो यही कहा जाएगा कि ब्लैक मेन ब्लैक रूल वहाईट मेन व्हाईट रूल एंड माई मेन नो रूल|

चूहों से आतंकित गालापागोस में 22 टन जहरीला चारा गिराया जाएगा

चूहों के आतंक से आतंकित एक समाज इनसे निजात पाने के लिए हैलीकॉप्टर की मदद से 22 टन जहरीला चारा गिराया जाएगा| हर वर्ग मीटर पर १० चूहे हैं| इनकी आबादी 18 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। और वे विशाल कछुओं, लावा छिपकली, सांप और बाज तथा अन्य जीवों के अंडों और बच्चों के अलावा तमाम वनस्पतियों को चट कर रहे हैं। सुनने और पड़ने में बेशक यह अजीब लगे मगर प्रकृति संरक्षण विभाग के प्रमुख जुआन कार्लोस अनुसार ये चूहे हर 3 माह में प्रजनन करते हैं। कार्लोस ने चिंता व्यक्त की है कि चूहों का आतंक निर्जन द्वीप गालापागोस की अब तक की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। हर देश की अपनी अलग ही समस्या है उससे निबटने के लिए तरीके भी अलग अलग हैं| इसीलिए लैटिन

चूहों से आतंकित गालापागोस में 22 टन जहरीला चारा गिराया जाएगा|

अमेरिकी कीटो इक्वाडोर के द्वीप गालापागोस में चूहों की इस भयावक समस्या से छुटकारे के लिए हेलीकाप्टर से चूहा मार जहरीली दवा को गिराया किया जाना है|

दीवाली पर प्रदुषण के कारण आसमान में कोई तारा नज़र नहीं आया

आसमान में लाखो तारे एक मगर ढूंडे ना मिला देख के दुनिया की दिवाली दिल मेरा चुपचाप जला !
जी हा नज़ारा कुछ ऐसा ही था जब देश वासी दीवाली मना रहे थे पटाखे छुड़ा रहे थे तो मैरठ के वातावरण का प्रकाश भी पड़ोसी दिल्ली की तरह प्रदूषण के कारण दूषित रहा| लाख ढूढ़ने पर भी आसमान में कोई तारा[ स्टार] नजर नहीं आया दिखा तो तो मात्र सोर परिवार का सबसे बड़ा गृह ब्रहस्पति| . रात 12 बजे कुल 5 तारे दिख रहे थे जबकि सुबह 3 बजे तक 18 दिखने लगे थे|

दीवाली पर प्रदुषण के कारण आसमान में कोई तारा नज़र नहीं आया


अगर परिणाम की बात करे तो रात का प्रकाश प्रदूषण बहुत जायदा था सुबह 3 बजे तक आते आते 1.8 हो गया था पटाखों से निकले वाला धुआ अस्थमा के लोगो को सास लेने में तकलीफ बढ़ाने वाला रहा
यह जानकारी प्रगति विज्ञानं संस्था सचिव दीपक शर्मा ने दी

सिवाया टोल प्लाज़ा पर खूंटा गाड़े किसानों ने वेस्ट यूपी में हर टोल पर आंदोलन की चेतावनी दी

सिवाया टोल प्लाज़ा पर खूंटा गाड़ बैठे किसानों को बाबा रामदेव ने भी समर्थन योग क्रिया का आश्वासन दे दिया है इससे भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन में नई जान सी आ गई है । ओज काव्य के सशक्त हस्ताक्षर हरी ॐ पंवार का साथ मिलने से यह सोने पर सुहागा हो गया है|
इन दोनों को अपने बीच पा कर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के तेवर उग्र हो गए। उन्होंने घोषणा कर डाली कि यदि 18 नवंबर तक केन्द्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री डा.सी पी जोशी ने मेरठ टोल मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो वह वेस्ट यूपी में एनएचएआइ के हर टोल पर आंदोलन करेंगे। 27 नवंबर की मेरठ महापंचायत के बाद दिल्ली की सीमाएं सील की जाएंगी। दिल्ली में किसी भी राज्य से कोई वाहन प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। फिलहाल यदि मेरठ में कोई केंद्रीय मंत्री आता है तो उसका घेराव किया जाएगा।राकेश टिकैत ने कहा कि टोल ठेकेदार रोजाना नियम विरुद्ध 40 लाख रुपयों की टोल वसूली कर रहा था, यदि शीघ्र ठेकेदार ने डीएम के खाते में अधिक वसूली गई धनराशि जमा नही की तो वह हैदराबाद जाकर वेस्टर्न यूपी टोल वे कंपनी की मदर कंपनी नागार्जुन व गायत्री ग्रुप के प्रशासनिक कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा| उन्होंने कहा कि रविवार रात सूचना मिली कि पुलिस प्रशासन उन्हें गिरफ्तार करना चाहता है। सवाल उठता है कि क्यों, वह जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में यदि पुलिस प्रशासन उनके विरुद्ध कार्रवाई करना चाहता है तो वह 9 टिकैत बंधुओं को जेल भेजे। इस बार टिकैत परिवार की बहुएं भी जेल जाने से पीछे नही हटेंगी। वैसे भी अफसरों में हिम्मत है तो वह उन्हें दिन में गिरफ्तार करके दिखाएं। अब टोल पर ही बिजली, गन्ना भाव आदि को लेकर भी आंदोलन होगा। हर महीने की 9, 18 व 27 तारीख को यहीं पर भाकियू की महापंचायत होगी। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा। दीपावली ही नहीं नया साल भी यहीं मनाया जाएगा।
सोमवार को मेरठ-देहरादून एनएच-58 स्थित टोल प्लाजा पर बाबा रामदेव भी आए और समर्थन देकर भाकियू आन्दोलन में जान डाल दी। उन्होंने इस मंच पर भी हमेशा की तरह केंद्र सरकार के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। बाबा रामदेव ने कहा कि महंगाई से प्रजा त्रस्त है। लोग दो सौ की लागत का घरेलू गैस सिलेंडर १०००/= में लेने को मजबूर हैं। किसान को उसके उत्पाद का एक चौथाई ही मिल रहा है।
बाबा ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस सरकार ने देश की भू-संपदा बेच दी और काला धन उसके मंत्री विदेशी बैंक में जमा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव फाउंडेशन जैसी कई संस्थाओं को कांग्रेस नेताओं व मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त है, लेकिन अफसोस कि हजारों करोड़ों रुपये अर्जित कर चुकी इन संस्थाओं पर कोई आयकर कार्रवाई नही हो रही है।
गौरतलब है कि शासन और प्रशासन की उदासीनता के चलते भाकियू का टोल पर कब्जा 13वें दिन भी जारी रहा और वाहन टोल दिए बगैर ही निकले। टोल ठेकेदार को अब तक करीब 5.20 करोड़ के राजस्व की हानि हो जाने का अनुमान है| कम्पनी ने अधिकांश कर्मचारी अवकाश पर भेज दिए हैं|लेकिन इस पर भी कहा जा रहा है कि टोल प्लाज़ा के कांट्रेक्ट के एक क्लाज के मुताबिक़ इस प्रकार से हो रहे नुकसान कि भरपाई राज सरकार द्वारा की जानी तय है इसीलिए इस समस्या के समाधान के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिख रही |अगर यह आन्दोलन लम्बा चला तो इसकी सफलता पर प्रश्न चिन्ह भी लग सकता है|जाहिर है या तो बी के यू को आन्दोलन को तेज करना होगा अन्यथा फेस सेविंग के लिए कोई और उपाय तलाशना होगा|

सफाई कर्मियों ने नरक चतुर्थी के त्यौहार पर महानगर को नरक बनाने की चेतावनी दी

मेरठ के विजय नगर में आज सफाई कर्मियों ने आर जी डिग्री[कन्या] कालेज के सामने कूडा कचरा डाल कर ट्रैफिक जाम कर दिया|एक सफाई कर्मी की पिटाई के विरोध स्वरुप यह हुआ |महानगर में आज त्यौहार के दिन भी कहीं कचरा नहीं उठा|मार पीट के आरोपी के घर पर मरे हुए चूहे लटका कर और उसकी गिरफ्तारी की मांग के साथ प्रतिशोध लिया| और दीपावली के त्यौहार पर महानगर को कचरे के खत्ते में तब्दील करने की चेतावनी भी दी|
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय नगर में सुभाष सफाई कर रहा था उस समय डेयरी संचालक दीपक से कुछ कहा सुनी हो गई|इस बीच सुभाष के साथ मार पीट के आरोप भी लगाए गए हैं|ईसके बाद सुभाष ने अन्य कर्मचारी साथियों को सूचित किया तो रोष फ़ैल गया |दीपक के घर के साथ ही आर जी [कन्या] डिग्री कालेज के सामने भी कूडा डाल दिया गया| प्रशासन और जन

सफाई कर्मियों ने नरक चतुर्थी के त्यौहार पर महानगर को नरक बनाने की चेतावनी दी

प्रतिनिधि इस समस्या के सामने बौने साबित हुए | शाम तक दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए पोलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रयास रत थे|

लालचंद कटारिया को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पद पर एडजस्ट किया

लालचंद कटारिया को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पद पर एडजस्ट किया

वर्तमान मंत्री मंडल में नंबर दो की पोजीशन पर बैठे रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी के एतराज को दूर करते हुए लालचंद कटारिया को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री पद पर एडजस्ट कर दिया गया है|केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री के दफ्तर से बैरंग लौटे लालचंद कटारिया ने अपना नया कार्यभार ग्रहण कर लिया है | नए पद भार पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय बदले जाने को लेकर कोई विवाद नहीं है क्योंकि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। कटारिया ने कहा है कि वह तो पहले से ग्रामीण विकास मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के सदस्य रहे हैं इसीलिए यह विभाग उनके दिल के करीब है, उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं का वर्णन करते हुए कहा कि उनका विशेष जोर मनरेगा को मजबूत करना है और वह पंचायतों को आईटी से जोडऩे में विशेष दिलचस्पी लेंगे।कटारिया ने जब आज अपने कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया तो केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि कटारिया को पहले रक्षा राज्य मंत्री बनाया गया था पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री ए के एंटनी के विरोध के बाद उन्हें ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनाया गया।
इसके अलावा संचार व सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा को जहाजरानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि कपड़ा राज्य मंत्री पानबाका लक्ष्मी को पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने यदपि रविवार के फेर बदल को अंतिम फेर बदल कहा था मगर उसके बाद तीन दिनों में चार बदलाव हो चुके हैं|

यश चोपड़ा की मौत ने डेंगू की नई कहानी लिख दी है

यश राज चोपड़ा में जब तक जान रही उन्होंने अपनी प्यार मोहब्बत पर आधारित फिल्मो के माध्यम से समाज को दिशा प्रदान करने का काम किया| यह सिलसिला उनके पञ्च तत्व में विलीन

यश चोपड़ा की मौत ने डेंगू की नई कहानी लिख दी है

होने के बाद भी नहीं रुका है| मरने के बाद भी उन्होंने बहस की एक ऐसी चांदनी बिखेरी है जिसकी रौशनी में आदमी और इंसान के जीवन में लगे डेंगू के दाग पर बहस का नया दौर शुरू हो गया है| पिछले कई वर्षों से डेंगू के मच्छर से लोग बीमार होते आ रहे हैं कुछ मौते भी हो रही हैं| इस मामले में देश के साउथ और नार्थ में कोई भेद भाव नहीं रह गया है|पहले तो बड़े बड़े अखबारों में डेंगू से सम्बन्धित दुर्घटना को लेकर छोटा सा स्पेस पर्याप्त समझा जाता था सरकारें भी जन जागृति के नाम पर विज्ञापन पब्लिश करवा कर पल्ला झाड लेती थी |प्रति वर्ष हज़ारों की संख्या में बीमार और सैंकड़ों मौतें दर्ज़ की जाती हैं| सीजन बदलना भी कुदरत का नियम है सीजन के बदलने के बाद सब कुछ सामान्य चलने लगता है| इस सीजन में भी लोग बीमार पड़ रहे हैं मौतें भी हो रही है लेकिन अबकी बार दिल्ली से हेदराबाद तक के अख़बार डेंगू के प्रकोप से भरे पड़े हैं| टी वी चैनल भी प्रमुखता से [निशुल्क]जन जागृती फैला रहे हैं| इससे राजनीतिकों को भी अपना राजनीतिक जहर निकालने का मौका मिल रहा है|
वैसे तो हर साल इस सीजन में डेंगू को लेकर प्लेटलेट्स की कमी डिटेक्ट की जाती रही है और मरीजों में आम पैनिक देखा जाता रहा है \इस वर्ष भी देश में अब तक 17 हजार से अधिक डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं।मगर अब इस दिशा में थोड़ी गंभीरता दिखाई देने लग गई है| इस साल अब तक अकेले मुंबई में 650 + और दिल्ली में ७००+ डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को ही दिल्ली में डेंगू के 33 नए मरीज सामने आ चुके हैं|स्थिति की भयावता इससे आंकी जा सकती है की स्वास्थ्य की रक्षक एम्स में कई डाक्टर भी इसी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं |इससे ज्यादा गंभीर यह है की इसके उप निदेशक विनीत चौधरी भी डेंगू की लपेट में आ चुके हैं| इस साल अब तक 100 से अधिक मौते रिकार्ड की जा चुकी हैं| कहने का तात्पर्य है की इन दिनों भी डेंगू बड़ी तेजी से फैल रहा है और इसकी चपेट में लोग आ रहे हैं और व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं|इससे पहले की डेंगू से देश में पैनिक फैले या किसी महामारी की विजय हो हमेशा की तरह मीडिया ने जागरूकता अभियान छेड़ दिया है| कुछ अधिकारी भी इस दिशा में कदम बढ़ाते दिख रहे हैं | मुम्बई में बीएमसी के आला अधिकारी यश चोपड़ा की मौत की समीक्षा करने में जुट गए हैं|लीला वती अस्पताल से चौपडा की मौत के कारण सम्बन्धी रिपोर्ट तलब कर ली गई है| इससे मौत के असल कारण का पता लगाकर नतीजे से स्वास्थ्य मंत्रालय को अवगत कराया जाना है|
अक्तूबर में डेंगू का प्रभाव सबसे अधिक होने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक बार फिर परामर्श जारी कर कहा है कि वे डेंगू के फैलाव को रोकें और इससे होने वाली हर मौत से केंद्र को अवगत कराएं। राज्यों के साथ-साथ अस्पतालों से भी कहा गया है कि वे डेंगू के मामलों की जानकारी दें ताकि इस समस्या से निपटने के प्रयासों को और तेज किए जाने में मदद मिले।
डेंगू के बारे में एक गलतफहमी यह है कि यह गंदगी भरे इलाकों में ज्यादा होता है लेकिन जारी आंकड़ों के मुताबिक यह पॉश इलाकों में ज्यादा फैल रहा है। मुंबई और दिल्ली में 60 फीसदी से अधिक डेंगू के मामले पॉश कॉलोनियों में सामने आए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही जन्म लेता है। घर के अंदर लगे मनी प्लांट, फव्वारों, कूलर आदि में भरा पानी इसके पैदा होने के लिए आदर्श जगह होता है। डेंगू का मच्छर 50 मीटर से 200 मीटर तक ही उड़ान भर पाता है इसलिए ज्यादातर मच्छर मरीजों के घर में ही पनपते हैं और पड़ोसियों पर हमला करने की उनकी संभावना बेहद कम होती है।यह कह कर सरकारें बेशक फ़ैल रहे गन्दगी की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़
ले मगर बीमारी के लिए दोषी डेंगू अभी भी कायम है और इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक अभियान की शुरुआत दूर दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रही|
यश चोपड़ा की मौत के बाद डेंगू का हव्वा खड़ा होना तय है लेकिन

यश चोपड़ा की मौत ने डेंगू की नई कहानी लिख दी है

चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के अनुसार इससे आम लोगों को ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि जरा सी सावधानियों से डेंगू से पूरी तरह से बचाव संभव है| डेंगू हो भी गया है तो सही वक्त पर सही इलाज से पूरी तरह ठीक भी हुआ जा सकता है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में डेंगू के एक प्रतिशत से भी कम मामलों में मरीजों की मौत होती है। लेकिन माना जा रहा है कि यश की मौत की जांच की जाएगी। पता चला है कि अब मुम्बई नगर निगम (बीएमसी) इसकी जाच करेगा।
डेंगू के प्रकोप से तिलमिलाई सरकारें एक दूसरे पर दोषारोपण में व्यस्त हो गई हैं|दिल्ली में पिछले वर्ष के मुकाबिले इस वर्ष डेंगू के केस दोगुने दर्ज़ किये जा चुके हैं|डाक्टर ऐ के वालिया ने इसे आउट आफ कन्द्रोल प्रकोप कह कर दाईत्व पूरा कर लिया है| मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बिजली आन्दोलन से घिरी हुई शीला दीक्षित डेंगू के लिए मुस्कुराते हुए भाजपा शासित एम् सी डी पर सारा ब्लेम डाल रही हैं|उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने चेतावनी जारी करवा दी है|देश के स्वास्थ्य मंत्री चेन्नई में मीटिंग ले रहे हैं| एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने यह कहा कि डेंगू से होने वाली हर एक मौत की जांच की जानी चाहिए। अक्तूबर में डेंगू का प्रभाव सबसे अधिक होने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक बार फिर परामर्श जारी कर कहा है कि वे डेंगू के फैलाव को रोकें और इससे होने वाली हर मौत से केंद्र को अवगत कराएं। राज्यों के साथ-साथ अस्पतालों से भी कहा गया है कि वे डेंगू के मामलों की जानकारी दें ताकि इस समस्या से निपटने के प्रयासों को और तेज किए जाने में मदद मिले।
फिल्म निदेशक यश चोपड़ा की मौत के बाद अब देश में स्वास्थ्य की रक्षक एजेंसियों को विशेष रूप से डेंगू के प्रकोप के लिए अपना मुह छुपाने के लिए एक दूसरे पर दोष मड़ने के बजाये एक अभियान छेड़ना होगा और पोलियो के तरह घरों में घुस कर डेंगू को मारना होगा |

दीवान पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली

दीवान पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली

दीवान पब्लिक स्कूल के तत्वधान में आज पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई|प्रधानाचार्य एच एम् राउत ने प्रकृति की रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण को प्रेरित करते हुए पर्यावरण के महत्व बताये| वेस्ट एंड रोड स्थित स्कूल से प्रारम्भ हुई इस रैली में छात्रों ने हाथों में ग्लोबल वार्मिंग और पोलिथीन के दुरूपयोग और उनसे होने वाली हानि से संबंधी पोस्टर उठा रखे थे| इसके अलावा आज ही आर्मी पब्लिक स्कूल में पर्यावरण जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई गई