Ad

Category: Glamour

Barack Obama allots Key Post Of International Monetary Fund To,Indian Origin,Sunil Sabharwal

American President Barack Obama allots Key Post Of International Monetary Fund To Indian Origin [Khukrain] Sunil Sabharwal
President Barack Obama announced his intent to nominate the following individuals to key Administration posts:On This Occasion President Obama said, “I am grateful these accomplished men and women have agreed to join this Administration, and I’m confident they will serve ably in these important roles. I look forward to working with them in the coming months and years.”
[1]Steven Cohen – Member, Board of Trustees of the Harry S Truman Scholarship Foundation
[2]Thomas P. Kelly III – Ambassador to the Republic of Djibouti, Department of State
[3]Jane Nishida – Assistant Administrator for International and Tribal Affairs, Environmental Protection Agency
[4]Sunil Sabharwal – United States Alternate Executive Director, International Monetary Fund
Sunil Sabharwal has been an independent investor in the payments sector since 2006. He was the Chairman of the Board of Ogone, a European ecommerce payment services company, from 2011 to 2013. He advised Warburg Pincus on its acquisition of easycash, a German network services company, subsequently becoming a Board Advisor from 2006 to 2009. From 2003 to 2006, Mr. Sabharwal was Senior Vice President of Strategic Investments at First Data Corporation/Western Union. From 1997 to 2003, he held several positions at GE Capital, including Managing Director. From 1992 to 1996 he worked at the European Bank for Reconstruction and Development, most recently as Principal Banker. Mr. Sabharwal received a B.S. from The Ohio State University and an M.S. from the London Business School.”
[5]Gordon O. Tanner – General Counsel of the Department of the Air Force, Department of Defense
President Obama also announced his intent to appoint the following individuals to key Administration posts:
[6]Karen L. Braitmayer – Member, Architectural and Transportation Barriers Compliance Access Board
[7]Janice Lehrer-Stein – Member, National Council on Disability
[8]Benro T. Ogunyipe – Member, National Council on Disability
[9]Katherine D. Seelman – Member, National Council on Disability
[10]Royal P. Walker, Jr. – Member, National Council on Disability

मेरठ ने रैली निकाल कर कहा वोट जरुर देना

[मेरठ]वोटर्स को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज[ GIC ] से शहीद स्मारक दिल्ली रोड तक रैली निकाली गई।इसका आयोजन आकांक्षा समितिने किया
जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने सुबह जी आई सी के खेल मैदान से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगोल + दिगंबर जैन ग‌र्ल्स इंटर कालेज+ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय परिसर+शकुंतला जूनियर हाईस्कूल सूरजकुंड+पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूर्वा अहिरान+सनातन धर्म इंटर कालेज बुढ़ाना गेट+ आरजी इंटर कालेज आदि के छात्र+छात्राएं+शिक्षकगण शामिल हुए
इस अवसर पर आकांक्षा समिति अध्यक्षा और डी एम् की पत्नी श्रीमती रितु रिणवा+ एडीएम सिटी एसके दूबे+ एसीएम रामभरत तिवारी+ उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सीएम मीणा,+आकांक्षा समिति की सदस्या कुसुम दूबे+ प्रमोदिता +, मधु सिंह+पल्लवी, डा. विभा नाग+, डा. रचना पाठक+ चंद्रलेखा जैन+ अनिता राणा+ रमा नेहरू+ आदि मौजूद रहे।d m navdeep rinva

फील्‍ड मॉर्शल सैम शॉ की स्मृति में उनकी आदम कद की प्रतिमा का अनावरण और एक पुस्तक का विमोचन किया गया

[नई दिल्ली]फील्‍ड मॉर्शल सैम शॉ की स्मृति में उनकी आदम कद की प्रतिमा का अनावरण और एक पुस्तक का विमोचन किया गया|
भारतीय थल सेना के लब्‍ध प्रतिष्‍ठ जनरलों में से एक फील्‍ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशॉ की जन्‍मशती के अवसर पर सेना अध्‍यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने ३ अप्रैल को फील्‍ड मार्शल की प्रतिमा का अनावरण किया और दिल्‍ली कैंट स्थित मानेकशॉ सेंटर में ”फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ –द मैन एंड हिज टाइम्‍स” शीर्षक से एक पुस्‍तक का विमोचन किया ।
गौरतलब है कि फील्‍ड मार्शल मानेकशॉ ने 1971 में पाकिस्‍तान के साथ युद्ध में विजय दिलाई थी , जिसके परिणामस्‍वरूप बंगलादेश का जन्‍म हुआ। उनके सम्‍मान में आयोजित समारोह में अपने उदघाटन भाषण में इंफेंट्री महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रामेश्‍वर यादव ने चार दशक से भी ज्‍यादा समय तक सेना को अपनी सक्रिय सेवाएं प्रदान करने वाले स्‍वर्गीय फील्‍ड मार्शल के जीवन की महत्‍वपूर्ण बातों का उल्‍लेख किया, इस समारोह में जनरल मानेकशॉ की पुत्री श्रीमती माजा दारूवाला अपने पति के साथ शामिल हुईं।

फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ –द मैन एंड हिज टाइम्‍स'' शीर्षक से एक पुस्‍तक का विमोचन

फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ –द मैन एंड हिज टाइम्‍स” शीर्षक से एक पुस्‍तक का विमोचन


सेना अध्‍यक्ष ने समारोह में बड़ी संख्‍या में मौजूद दर्शकों को संबोधित किया, जिनमें अनेक सेनानिवृत्‍त सेनाध्‍यक्ष, सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी, वयोवृद्ध सैनिक और उनके बच्‍चे तथा फील्‍ड मार्शल के नजदीकी रिश्‍तेदार शामिल थे। जनरल बिक्रम सिंह ने सेना के अधिकारियों खासतौर से युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे फील्‍ड मार्शल मानेकशॉ से प्रेरणा लें और देश सेवा में अपनी पेशेवर उत्‍कृष्‍टता का परिचय दें।
जन्‍मशती समारोह के अंतर्गत ऊटी और कुन्‍नूर में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां फील्‍ड मार्शल अपने आखिरी दिनों में रहे। आज सुबह ऊटी से वेलिंगटन तक 14 किलोमीटर की मैराथन आयोजित की गई। वेलिंगटन में भी फील्‍ड मार्शल मानेकशॉ की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके अलावा ऊटी में पारसी कब्रिस्‍तान में प्रार्थना सभा आयोजित की गई और उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Trainee Officers Of State Civil Service called on the President of India

A group of Trainee Officers Of State Civil Service called on the President of India, Shri Pranab Mukherjee at Rashtrapati Bhavan today (April 4, 2014).These Officers are attending the 115th Induction Training Programme at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie On this occasion President advised them to work for the unity and integrity of our country
Addressing the officers, the President stated that India’s federal structure is a basic feature of our constitution. The federal structure represents unity in diversity of our country. While performing their duties, civil servants would have to respect this aspect of our country. While the states represent separate parts of the whole, the nation is the collection of these parts. India, therefore, means the states. The road to our country’s development will, therefore, depend on the progress of our states. Yet, they have to have a national vision. They may belong to a particular state but they must always have a pan India perception to guide them. The President emphasized that they all, therefore, have the responsibility of strengthening the unity and integrity of our country. And unless they are firm in their resolve, our country would not be able to reach its rightful place in the comity of nations.
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee with the officer trainees attending the 115th Induction Training Programme for State Civil Service Officers at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (LBSNAA), Mussoorie, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on April 04, 2014[courtesy sectt.]

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ HAL] को ‘मोस्ट एफिशियंट नवरत्न 2013’ पुरूस्कार

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ HAL] को ‘मोस्ट एफिशियंट नवरत्न 2013’ दिया गया। बीते दिन आयोजित पांचवें दलाई स्ट्रीट इंवेस्टमेंट जर्नल पुरस्कार समारोह में एचएएल के अध्यक्ष डॉ आरके त्यागी ने न्यायमंडल से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री टीकेए नायर और अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ प्रीतम सिंह ने महारत्न, नवरत्न, मिनीरत्न, सरकारी बीमा कंपनियों और बैंकों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष कार्यपालक अधिकारियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर अपने भाषण में डॉ त्यागी ने सभी एचएएल के कर्मचारियों को पुरस्कार समर्पित करते हुए कहा कि अनुसंधान और विकास, आधुनिकीकरण, उपभोक्ता संबंधी पहल, गुणवत्ता और स्वदेशीकरण पर जोर देने जैसे अनेक क्षेत्रों में अपने उपायों के माध्यम से यह कंपनी भविष्य में उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है।
उन्होंने बताया कि एचएएल ने वित्त वर्ष 2013-14 को दौरान 15,180 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। विगत वर्ष के दौरान इसने 14,324 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। डॉ त्यागी ने कहा कि हमने 15,000 करोड़ रुपये के कारोबार की सीमा को पार किया और साठ विमानों हैलीकॉप्टरों के उत्पादन के साथ हमारा उत्पादन काफी अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि वर्ष के दौरान हमने एलसीए के प्रारंभिक संचालनात्मक निपटारे (2) के साथ ही 209 पेटेन्ट दाखिल करके बड़ी उपलब्धि प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हम इस कंपनी को वर्ष 2020 और उसके बाद के लिए तैयार करने में जुटे हैं।
कर्टसी HAL

आम चुनाव २०१४ के लिए विशेष वेब-पोर्टल की शुरूआत के साथ १३ भाषाओं में संदर्भ पुस्तिका का विमोचन हुआ

आम चुनाव 2014: विशेष वेब-पोर्टल की शुरूआत के साथ संदर्भ पुस्तिका का विमोचन हुआ
देश में 16वीं लोकसभा के प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए आम चुनाव होने जा रहे हैं। पत्र सूचना कार्यालय ने इस विशाल आयोजन के बारे में सूचना उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाने की योजना की जानकारी दी गई है |
आम चुनावों से संबंधित बहुत सारे विशेष लेख भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त हुए हैं। ये लेख “भारत में निर्वाचन प्रणाली का विकास”, “भारत में चुनाव कानून”, “जन-प्रतिनिधित्व कानून 1952 की मुख्य विशेषताएं”, मतदाता जागरूकता के लिए “एसवीईईपी कार्यक्रम ” जैसे विषयों पर हैं। इन विशेष लेखों में एनओटीए और वीवीपीएटी जैसी नई बातें मीडिया के लिए दिशा निर्देश, पेड न्यूज, चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण और चुनाव-उपरांत सर्वेक्षण जैसे विषय भी शामिल किए गए हैं।
आम चुनाव से जुड़े विविध पहलुओं पर कई तथ्य पत्र+ संदर्भ सामग्री और लेख पहले ही जारी किए जा चुके हैं। संदर्भ सामग्री में 15वीं लोकसभा के चुनावों (2009 के आम चुनाव) पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए पिछले चुनावों के विभिन्न पहलुओं का विस्तृत और गहन विश्लेषण किया गया है। राज्यवार तथ्य पत्र जारी किए गए हैं, जो विभिन्न राज्यों के मतदाताओं, संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों तथा पिछले चुनावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
पत्र सूचना कार्यालय में प्रधान महानिदेशिका श्रीमती नीलम कपूर ने आज “आम चुनाव-2014 : संदर्भ पुस्तिका” का विमोचन किया।
इस संदर्भ पुस्तिकाको पिछले चुनावों और आम चुनावों से संबंधित नवीनतम प्रावधानों का सार-संग्रह बताया गया है। अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा यह संदर्भ पुस्तिका 11 क्षेत्रीय भाषाओं – असमी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में भी उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही, पत्र सूचना कार्यालय ने आम चुनाव-2014 को समर्पित एक वेब पोर्टल :की शुरूआत कीगई| इसका इस्तेमाल भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्देशों, आदेशों और प्रेस विज्ञप्तियों के प्रसार के लिए किया जाएगा। संदर्भ पुस्तिका भी इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी। मतगणना वाले दिन यानी 16 मई, 2014 को इस पोर्टल का इस्तेमाल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए वास्तविक आंकड़ों के आधार पर आधिकारिक रूझानों और नतीजों का प्रसार करने के लिए भी किया जाएगा। ये रूझान और नतीजे एसएमएस के माध्यम से सोशल मीडिया के साथ भी साझा किए जाएंगे।
फ़ोटो कैप्शन
The Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur launching the PIB’s special web-portal for General Elections 2014, in New Delhi on April 03, 2014.
The Director (M&C), PIB, Shri Rajesh Malhotra is also seen.

.

भारत के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ भूपेंद्र चौधरी को ब्रिटेन से ऍफ़ आर सी पी[ FRCP ] का सम्मान

भारत के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ भूपेंद्र चौधरी को ब्रिटेन से ऍफ़ आर सी पी[ FRCP ] का सम्मान मिला |रॉयल कालेज आफ ब्रिटेन ने अपनी अति विशिष्ठ और सर्वोच्च मंद उपाधि ऍफ़ आर सी पी से डॉ भूपेंद्र को सम्मानित किया |१६ जून को डॉ भूपेंद्र यह उपाधि लेने ब्रिटेन जायेंगे |इससे ३६ वर्ष पूर्व डॉ टी एन मेहरोत्रा को यह उपाधि दी गई थी|

President Obama Proudly Claimed 7.1 Million Americans Signature for Private Insurance

Barack Obama Proudly Announced that 7.1 million Americans have now signed up for His prestigious Affordable Care . 31st march night, this first open enrollment period under the Affordable Care Act came to an end.
And this afternoon, it is announced that 7.1 million Americans have now signed up for private insurance plans through the new Health Insurance Marketplaces.
Obama Says “That doesn’t count the more than 3 million young adults who have gained insurance under this law by staying on their families’ plans. It doesn’t count the millions more who have gotten covered through the expansion of Medicaid and the Children’s Health Insurance Program. It doesn’t include the more than 100 million folks who now have better care — who are receiving additional benefits, like mammograms and contraceptive care, at no extra cost.Now, millions of our fellow Americans have the comfort and peace of mind that comes with knowing they’re no longer leaving their health and well-being to chance. For many of them, quality health insurance wasn’t an option until this year — maybe because they couldn’t afford it, or because a pre-existing condition kept them locked out of a discriminatory system.Today, that’s changed. And while our long-broken health care system may not be completely fixed, it’s without question a lot better. That’s something to be proud of — and there’s no good reason to go back”.

उपराष्ट्रपति मो.हामिद अंसारी के ७७ वें जन्म दिन पर डॉ मन मोहन सिंह ने सपत्नीक शुभ कामनाएं दी

[नई दिल्ली]भारत के उपराष्ट्रपति मो.हामिद अंसारी ने आज अपना ७७ वां जन्म दिन सादगी से मनाया| इस अवसर पर श्री अंसारी के निवास पर बधाई देने वाले वी आई पी का बड़ी संख्या में आगमन रहा |
भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गुरशरण कौर ने भी नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सलमा अंसारी से मुलाकात कर उपराष्ट्रपति के 77वें जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं दी |
फ़ोटो कैप्शन
प्राइम मिनिस्टर , डॉ . मनमोहन सिंह और श्रीमती . गुरशरण कौर वाईस प्रेसिडेंट , श्री मोहद . हामिद अंसारी को शुभकामनायें देते हुए

Six Million People Have Adopted Affordable Health Insurance:White House

More Then Six Million People Have Adopted Affordable Health Insurance.Today Is the Last Day to Get Covered
It’s deadline day: the last day to enroll in quality+ affordable health insurance.
White House ,In a Release Says ” More than six million people have already signed up .
and open enrollment for 2014 coverage ends today”.