Ad

Category: Glamour

राष्‍ट्रपति ने विद्या बालन सहित ६६ प्रतिभाओं को पद्म पुरूस्कार से सम्मानित किया

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Padma Shri Award to Ms. Vidya Balan,

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Padma Shri Award to Ms. Vidya Balan,

राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (31 मार्च, 2014) सिने अभिनेत्री विद्या बालन और प्रो. वेद कुमारी घई सहित ६६ विभिन्न छेत्रों की प्रतिभाओं को पद्म पुरूस्कार से सम्मानित किया| राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में एक पद्म विभूषण+ 12 पद्म भूषण+ 53 पद्म श्री पुरस्‍कार प्रदान किये गए| डॉ रघुनाथ अनंत माशेलकर को पद्म विभूषण और फ़िल्म एक्टर कमाल हसन को पद्म भूषण आवर्ड दिया गया |प्रो. अशोक चक्रधर को भी पद्म श्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया|
The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Padma Shri Award to Prof. Ashok Chakradhar,

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Padma Shri Award to Prof. Ashok Chakradhar,


इस अवसर पर गणमान्‍य व्‍यक्तियों में प्रधानमंत्री डॉ; मनमोहन सिंह और उप राष्‍ट्रपति श्री मोहम्‍मद हामिद अंसारी तथा केन्‍द्रीय गृहमंत्री भी मौजूद थे।

Dr. Manmohan Singh Wished ,on Traditional New Year, happiness, peace and prosperity

Prime Minister Dr. Manmohan Singh Greets the Nation on Traditional New Year Gudi Padava+ Ugadi+ Chaitra Sukhladi+ Navreh + Cheti Chand.
The Prime Minister Of India has greeted the nation on the occasion of Gudi Padava, Ugadi, Chaitra Sukhladi, Navreh and Cheti Chand.
In his message, the Prime Minister said that these festivals, celebrated across the country, mark the beginning of the New Year and symbolise renewal of faith and hope. They are representative of our rich and glorious cultural traditions.
The Prime Minister wished the people happiness, peace and prosperity on the occasion.

www.jamosnews.comपरिवार मनीष तिवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सफल ऑपरेशन हुआ।www.jamosnews.com
परिवार इस युवा प्रतिभा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है | सूत्रों के अनुसार,श्री तिवारी का आपरेशन एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग के डाक्टरों ने किया।कोश्री तिवारी को अभी सघन चिकित्सा कक्ष (ICU) में रखा गया है।
गौरतलब है कि मनीष तिवारी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और इस वजह से उन्होंने खुद ही लुधियाना से चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर की थी। 2009 में वह लुधियाना से ही लोकसभा चुनाव जीते थे।

I T U Meets In Dubai Focuses On Connectivity for Small Island Developing States

Reliable ICTs key to socio-economic development of Small Island Developing States
ITU meeting in Dubai focuses on connectivity for Small Island States
–At a forum held in Dubai today, ITU presented its satellite project to connect Pacific Island States and discussed ways to replicate it in other regions, specifically in Small Island Developing States, known as SIDS, which face many challenges due to their unique characteristics and vulnerabilities in the pursuit of sustainable development.
The objective of the satellite project is to provide Internet connection to communities living on remote islands. The aim is to develop low cost, reliable, and diverse satellite communications capacity for the socio-economic development of the Pacific Islands region.
To get the best return on investment, the same telecommunications/ICT infrastructure/resources will be used for emergency telecommunications to ensure public safety when disasters strike.
The forum on “Connectivity for Small Island Developing States” was held on the eve of ITU’s World Telecommunication Development Conference that opens in Dubai on 30 March and will be in session until 10 April.

रोटरी इंटरनेशनल ने पोलिओ मुक्त कान्क्लेव २०१४ का आयोजन किया

श्री गुलाम नबी आजाद ने सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित पोलिओ मुक्त कान्क्लेव २०१४ में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ रामदॉस और वर्तमान मंत्री गुलाम नबी आजाद को मोमेंटो प्रदान किए।
इस अवसर पर राष्ट्र पति श्री प्रणब मुखर्जी ने देश को पोलियो से मुक्त बनाने के लिए सरकार सहित अनेक संस्थाओं के प्रयासों की यह कहते हुए सराहना की कि यह महत्वरपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंंने कहा कि स्वास्थ्य कुछ समय से भारत सरकार के लिए प्राथमिकता रही है।
देश को पोलियो के वायरस से मुक्त कराने के लिए अभूतपूर्व कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकारों+रोटरी इंटरनेशनल+ युनिसेफ+ वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइज़ेशन + सीडीसी और मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन जैसी एजेंसियों के सहयोग से चलाया गया।
इस अवसर पर गुलाम नबी आजाद ने भारत को पोलिओ मुक्त बनाने का श्रेय नई स्वदेशी पोलियो वैक्सी्न को दिया इस अवसर पर सचिव श्री लव वर्मा, डॉ हर्ष वर्धन, रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री ग्रे हुआंग, रोटरी फांउडेशन के चेयरमैन डी के ली सहित अनेक जानी मानी हस्तियां मौजूद थी।
फ़ोटो कैप्शन
प्रेसिडेंट , श्री प्रणब मुख़र्जी, रोटरी इंटरनेशनल पोलिओ -फ्री कॉन्क्लेव -2014, में २९/३/2014

Vice President felicitates OnTraditional New Year Ugadi+Gudi Padava+Chaitra Sukladi+Cheti Chand

Vice President Greets People on Ugadi+ Gudi Padava+ Chaitra Sukladi and Cheti Chand
The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari has greeted people of India on the joyous occasion of Ugadi, Gudi Padava, Chaitra Sukladi and Cheti Chand.
In his message,Vice President has said that these festivals celebrated with gaiety in various parts of the country mark the beginning of the traditional New Year and are a manifestation of the unity and shared cultural heritage of our peoples.
Vice President said
“These festivals celebrated with gaiety in various parts of the country mark the beginning of the traditional New Year and are a manifestation of the unity and shared cultural heritage of our peoples.
May these festivals bless us all with peace, progress and happiness.”

High Courts of Punjab & Haryana And Patna Gets New Additional Judge

High Courts of Punjab & Haryana And Patna Gets New Additional Judge.
In exercise of the powers conferred by clause (1) of article 224 of the Constitution of India, President Pranab Mukherjee has made following appointments
[1] Smt. Lisa Gill, Additional Judge of the Punjab & Haryana High Court,
[2]Shri Chakradhari Sharan Singh, Additional Judge of the Patna High Court
Ministry of Law and Justice ,in a Press Communique,has informed that these appointments are for a period of two years with effect from the date charge is assumed .

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त देश प्रमाणित किया

[नई दिल्ली]विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त देश प्रमाणित कर दिया है इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाब नबी आजाद ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया|
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत को ‘पोलियो मुक्त’ देश का दर्जा देते हुए आज आधिकारिक प्रमाण पत्र प्रदान किया।
भारत दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के उन देशों में शामिल हो गया हैं जिन्हे जिन्हें वाइल्ड पोलियो वायरस मुक्त देश का प्रमाण पत्र दिया गया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाब नबी आजाद ने एक समारोह में यह प्रमाण पत्र ग्रहण किया। इससे पहले 1994 में अमरीका के क्षेत्र, 2000 में पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र और 2002 में यूरोपीय क्षेत्र को यह प्रमाण पत्र मिल चुका है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में श्री आजाद ने कहा कि भारत जनवरी 2011 में ही पोलियो मुक्त हो चुका था। समूचे दक्षिण-पूर्व एशियाई स्वास्थ्य मंत्रियों की ओर से इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री आजाद ने सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर खुशी और संतोष जाहिर किया जो असंभव दिखाई देती थी क्योंकि दुनिया में पोलियो के सबसे अधिक मामले भारत में सामने आते थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत ने 19 वर्ष पूर्व 1995 में पोलियो समाप्त करने का कार्यक्रम आरंभ किया था, जब हर वर्ष देश में 50,000 हजार से ज्यादा बच्चे इसका शिकार हो जाया करते थे। उन्होनें कहा कि उच्च स्तर पर दृढ़ संकल्प के कारण इस उपलब्धि को हासिल किया गया। इनमें तकनीकी आविष्कार जैसे देश में तैयार द्विसंयोजक पोलियो टीका, पर्याप्त घरेलू वित्तीय संसाधनों और पोलियो कार्यक्रमों की सघन निगरानी शामिल है जिसके कारण 99 प्रतिशत टीकाकरण किया गया और भारत पोलियो मुक्त हो गया। उन्होनें कहा कि 10 लाख से अधिक मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएसएचए) और सहायक नर्स दाईयों (एएनएन) के प्रयासों से पोलियो समाप्त करने के कार्यक्रम को गति मिली। 23 लाख पोलियो स्वयं सेवकों और 150,000 सुपरवाइजरों की मजबूत टीम दिन-रात काम करते हुए प्रत्येक बच्चे तक पहुंची। स्वास्थ्य मंत्री ने डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ, रोटरी इंटरनेशनल, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और बच्चों के माता-पिता सहित अन्य साझेदारों के मजबूत तकनीकी और सामूहिक प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस समारोह में डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र संगठन देशों के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और सहयोगी एजेंसियों जैसे रोटरी इंटरनेशनल, यूनीसेफ और डीएफआईडी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

गुगल पर एक करोड रूपये का जुर्माना

प्रतिस्‍पर्धा आयोग द्वारा गुगल पर एक करोड रूपये का जुर्माना
भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गुगल पर अपने महानिदेशक द्वारा मांगी गयी जानकारी और दस्‍तावेज उपलब्‍ध नहीं कराने पर एक करोड रूपये का जुर्माना किया है। आयोग ने यह जानकारी और दस्‍तावेज मैसर्स मैट्रीमोनी कॉम प्राइवेट लिमिटेड और कंज्‍यूमर यूनिटी एंड ट्रस्‍ट सोसायटी (कट्स) की गुगल द्वारा ऑन लाइन सर्च और सर्च एडवरटाइजिंग के बाजार में अपने तंत्र का दुरूपयोग करने की शिकायत की जांच पडताल के सिलसिले में गुगल से मांगी थी।
प्रतिस्‍पर्धा आयोग ने गुगल पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए उक्‍त जुर्माना किया है।

राजीव टाकरू[भा.प्र.से.]को वित्‍त मंत्रालय के राजस्‍व विभाग में सचिव बनाया

राजीव टाकरू[भा.प्र.से.]को वित्‍त मंत्रालय के राजस्‍व विभाग में सचिव नियुक्‍त किया गया है।वर्त्तमान राजस्व सचिव सुमित बोस इस माह रिटायर हो रहे हैं |
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने निम्‍नलिखित नियुक्तियों को मंजूरी दी है।
[1]वित्‍त मंत्रालय के वित्‍तीय सेवा विभाग में सचिव, भारतीय प्रशासनिक सेवा, के 1979 बैच के गुजरात काडर के अधिकारी श्री राजीव टाकरू को भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्‍य प्रदेश काडर के 1976 बैच के अधिकारी श्री सुमित बोस के स्‍थान पर वित्‍त मंत्रालय के राजस्‍व विभाग में सचिव नियुक्‍त किया गया है। श्री बोस 31.03.2014 को सेवानिवृत्‍त होंगे।
[2] वित्‍त मंत्रालय के वित्‍तीय सेवा विभाग में सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा, के 1980 बैच के राजस्‍थान काडर के अधिकारी श्री गुरदयाल सिंह संधु, जो फिलहाल अपने काडर में सेवारत हैं, भारतीय प्रशासनिक सेवा, के 1979 बैच के गुजरात काडर के अधिकारी श्री राजीव टाकरू के स्‍थान पर उनका दायित्‍व संभालेंगे।
[3] रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के औषधि विभाग में सचिव पद का अतिरिक्‍त प्रभार उर्वरक विभाग में सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा, के 1980 बैच के तमिलनाडु काडर के अधिकारी श्री शक्तिकांत दास को सौंपा जायेगा। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के उत्‍तर प्रदेश काडर के 1980 बैच की सुश्री आराधना जौहरी की अवकाश के दौरान उनकी अनुपस्थिति में 22 मार्च, 2014 से 30 मार्च, 2014 तक यह दायित्‍व संभालेंगे।