Ad

Category: Glamour

देश की सभ्यता और तालमेल में रचे बसे होली के रंगों में एक रंग मनोरंजन का भी है:कपिल सिब्बल

चांदनी चौक में चुनावी त्रिकोण में फंसे कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने अनूठे और रोचक अंदाज में होली की शुभ कामनाएं प्रेषित की हैं | कपिल सिब्बल की वेबसाइट पर एक विडियो अपलोड किया गया है जिसमे होली के विभिन्न रंगों का महत्व बताया गया है स्क्रीन पर मन को लुभाते रंगों के महत्व को बताती कमेंट्री बांधे रखती हैं |होली के
लाल रंग को खुशहाली और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया गया है
पीला पवित्र और शुभ है
नीला अंतहीन आकाश को दर्शाता है
हरे से उम्मीद की लौ जलती रहती है जबकि
सफ़ेद रंग शांति से बुराई के अंत को दर्शाता है होली के ये रंग देश के रंग हैं |
विडियो के अंत में कपिल सिब्बल सवयम स्क्रीन पर आकर होली की शुभ कामनाएं देते हुए कहते हैं की होली के इन रंगों में एक रंग मनोरंजन का भी है| होली की यह रंगत हिंदुस्तान की सभ्यता में रची बसी है| इसी से सभ्यता का तालमेल है और सभ्यता के इसी तालमेल से देश मजबूत है |
कपिल सिब्बल दिल्ली की चांदनी चौक से सांसद हैं यहाँ से आम आदमी पार्टी के आशुतोष और भाजपा के डॉ हर्षवर्धन मैदान में आ चुके हैं
There is beautiful togetherness in the colours and celebration of Holi, just as there is in our culture and history of unity in diversity. Wishing you all a very Happy Holi. Be safe, and have fun!

Dr.Manmohan Singh Squirt Joyous Holi Greetings

Dr. Manmohan Singh Squirt Joyous Holi Greetings
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh has greeted the people on the festive occasion of Holi.
In a message, the Prime Minister said that the festival heralding the onset of spring celebrates the different hues of the country’s cultural mosaic and is an occasion to rejoice in the glory of nature in all its vibrant colours. The festival symbolizes the country’s spirit of unity, harmony and tolerance.
‘May the festival bring health, happiness and prosperity to all’, the Prime Minister wished.

नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए नमोः चाय के बाद अब पुस्तक “घर घर मोदी भाग एक”आई

[नई दिल्ली] नमोः चाय के बाद अब घर घर मोदी नामक पुस्तक को लाया गया है | घर घर मोदी शीर्षक की इस पुस्तक के भाग एक के माध्यम से नरेन्द्र मोदी के भाषण और उनकी नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा|
होलिका – दहन के पावन पर्व पर शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता की पुस्तक ‘घर-घर मोदी, भाग-1’ का विमोचन विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंहल ने नई दिल्ली स्थित विहिप केन्द्रीय कार्यालय में किया.
सभागार को संबोधित करते हुए श्री सिंहल ने कहा कि इस समय देश में नरेन्द्र मोदी की लहर है और परमात्मा की कृपा से ही नरेन्द्र मोदी की रैली में लाखों लोगों का जन-सैलाब उमड पडता है. विहिप के महामंत्री ने बताया कि देश के कई राज्यों के दूर-दराज क्षेत्रों में बिजली की समस्या है. वहाँ बिजली दिन-रात के शिफ्ट में आती है तथा हर घर में दूरदर्शन/कम्प्यूटर जैसे बिजली के उपकरण नही होने के कारण देश भर में हुए नरेन्द्र मोदी के भाषणों के माध्यम से उनके देश-नीति को जन-जन तक पहुँचाने हेतु ही यह पुस्तक अस्तित्व में आई है. यदि देश के दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले युवा-वर्ग तक श्री नरेन्द्र मोदी जी के विचारों को पहुँचाना है तो उनसे संबंधित साहित्य की भूमिका का ही बडा योगदान हो सकता है. इस पुस्तक के संपादक और युवा लेखक राजीव गुप्ता ने मीडिया को बताया कि यह पुस्तक देश के युवाओं को नरेन्द्र मोदी की तरफ आकर्षित करने की एक पहल है |इस पुस्तक में नरेन्द्र मोदी की संक्षिप्त जीवनी प्रसिद्ध ब्लागर सुरेश चिपलूनकर और भूमिका वरिष्ठ पत्रकार डा. वेद प्रताप वैदिक ने लिखा है.
शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के संयोजक दीनानाथ बत्रा ने होली के पावन अवसर पर स्नेह-मिलन का आयोजन किया जिसमें सैकडों लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर दीनानाथ बत्रा ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है, जिसे भारत में आपस के सब मतभेद भुलाकर लोग मनाते आए हैं.

Holi Provides Opportunity To Strengthen The Bonds of Friendship And Brotherhood:Pranab Mukherjee

President Pranab Mukherjee Showered Holi Greetings And Good Wishes In His Message President Said That .Holi Provides Opportunity To Strengthen The Bonds of Friendship And Brotherhood:
The President of India, Shri Pranab Mukherjee on the occasion of Holi has said:
“On the happy occasion of Holi, I extend my greetings and good wishes to all my fellow citizens.
As spring arrives, this festival of colours brings with it a joyous celebration of the rejuvenation of nature and ushers in renewed faith in peaceful co-existence. Holi not only brings joy and gaiety in our lives but also provides an opportunity to strengthen the bonds of friendship and brotherhood among people of all faiths.
May this festival reinforce the multi-coloured hues of our extraordinary heritage and bring peace and prosperity to our Motherland”.

Barack Obama ,This Time,Has Ordered To Modernize American overtime rules

Barack Obama ,This Time,Has Ordered To Modernize American overtime rules
In this week’s address, President Barack Obama highlighted the action he took this week to reward hard work by strengthening overtime pay protections.
As part of this year of action, the President has ordered the Secretary of Labor to modernize country’s overtime rules to ensure that millions of American workers are paid a fair wage for a hard day’s work. While our economy is moving forward, the middle class and those fighting to get into it are still struggling and too many Americans are working harder than ever just to keep up, let alone get ahead. So, in consultation with workers and business, the Obama Administration will update and simplify the rules to reward hard work and responsibility.
Obama Said” In this year of action, I’m doing everything I can, with or without Congress, to expand opportunity for more Americans. This week, I ordered a review of our nation’s overtime rules, to give more Americans the chance to earn the overtime pay they’ve worked for.
Here’s why this matters. Our businesses have created 8.7 million new jobs over the past four years. But in many ways, the trends that have battered the middle class for decades have grown even starker. While those at the top are doing better than ever, average wages have barely budged. Too many Americans are working harder than ever just to keep up.
We’ve got to build an economy that works for everybody, not just a fortunate few. We know from our history that our economy grows best from the middle out, when growth is more widely shared. So we’ve got to restore opportunity for all – the idea that with hard work and responsibility, you can get ahead.”
Obama Told “Now, for more than 75 years, the 40-hour workweek and the overtime protections that come with it have helped countless workers climb the ladder of success. But today, an overtime exception originally meant for highly-paid employees now applies to workers who earn as little as $23,660 a year. It doesn’t matter if you do mostly physical labor, or if you work 50, 60, even 70 hours a week. Your employer may not have to pay you a single extra dime. In some cases, this rule makes it possible for workers earning a salary to actually be paid less than the minimum wage. And it means that business owners who treat their employees fairly can be undercut by competitors who don’t. That’s not right. So we’re going to update those overtime rules to restore that basic principle that if you have to work more, you should be able to earn more. And we’ll do it by consulting workers and businesses, and simplifying the system so it’s easier for everyone.”
Courtesy White House

भारतीय राजनयिक देवयानी खोबराखडे के खिलाफ अमेरिका में दोबारा गिरफ्तारी के वारंट जारी

भारतीय राजनयिक देवयानी खोबराखडे के खिलाफ अमेरिका में दोबारा गिरफ्तारी के वारंट जारी हो गए हैं |
अमेरिका में अभियोजकों ने आज वीजा धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर देवयानी खोबरागड़े पर दोबारा अभियोग लगाया जिसकी वजह से देवयानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया। इस अभियोग में भारतीय राजनयिक पर अपनी नौकरानी को ‘‘गैरकानूनी रूप से’’ कम वेतन देने और उसका ‘‘शोषण’’ करने का आरोप लगाया गया है।
अमेरिकन संघीय अदालत ने राजनयिक देवयानी पर फिर से वीजा धोखाधड़ी के आरोप तय कर दिए हैं। साथ ही गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही न्यूयॉर्क की जिला अदालत ने राजनयिक विशेषाधिकारों के मद्देनजर खोबरागडे के खिलाफ वीजा धोखाधड़ी का मामला खत्म कर दिया था। अमेरिकी विदेश विभाग ने अदालत के इस फैसले पर हैरानी जताकर मामले को फिर शुरू करने की बात कही थी
इससे पूर्व अमेरिकी अदालत से देवयानी को राहत मिली थी |वीजा धोखाधड़ी मामले में देवयानी को बीते साल 12 दिसंबर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थीं। हिरासत में उनकी जामातलाशी भी ली गई थी। मामले पर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद के बाद भारत ने देवयानी को वापस बुला लिया था।

करोड़ों रुपये इकट्ठा करने वाले राजनीतिक दलों को आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण का समय मिला

चुनावी फण्ड में करोड़ों रुपये इकट्ठा करने वाले राजनीतिक दलों को 2014 के आम चुनाव के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण के लिए समय दियागया है|गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी फण्ड के नाम पर करोड़ों रुपये इकठ्ठा करती हैं यहाँ तक आजकल डिनर के लिए निमंत्रण भी बेचा जा रहा है ये पार्टियां आये दिन महंगे महंगे विज्ञापन प्रकाशित करवाती हैं ऐसे में सरकारी माध्यमों पर निशुल्क सेवा पर पुनर्विचार जरूरी हैं
लोकसभा और कुछ राज्‍य विधानसभाओं के 2014 के आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मान्‍यताप्राप्‍त राजनीतिक दलों के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन पर चुनाव प्रसारण का समय तय किया है
निर्वाचन आयोग ने 2014 के लोकसभा चुनाव और कुछ विधान सभाओं के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निशुल्‍क चुनाव प्रसारण के लिए समय तय कर दिया है। इसके लिए आयोग ने 14 मार्च, 2014 को आदेश संख्‍या 437/टीवीएस/2014/एलएस जारी किया है।
राष्‍ट्रीय दलों को कुल मिलाकर आकाशवाणी और दूरदर्शन के राष्‍ट्रीय चैनल पर चुनाव-प्रसारण के लिए कुल 580-580 मिनट मिलेंगे जबकि इन्‍हीं राष्‍ट्रीय दलों को कुल मिलाकर क्षेत्रीय स्‍तर के आकाशवाणी और दूरदर्शन के केन्‍द्रों पर कुल 880-880 मिनट मिलेंगे। ये राष्‍ट्रीय दल हैं-[१]बीएसपी, [२]बीजेपी[३] सीपीआई, [४]सीपी-एम[५] भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस [६]राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।
इसी तरह, 47 राज्‍य स्‍तर के राजनीतिक दलों को कुल मिलाकर संब‍ंधित आकाशवाणी और दूरदर्शन के क्षेत्रीय केन्‍द्रों पर कुल 1795-1795 मिनट मिलेंगे। इन चुनाव-प्रसारणों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन किया जाना जरूरी है।

नरेंद्र मोदी चुनावी चन्दा जुटाने के लिए किसी डिनर में भाग नहीं लेंगे :भाजपा

नरेंद्र मोदी चुनावी चन्दा जुटाने के लिए किसी डिनर[Dinner] में भाग नहीं लेंगे
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आज स्टेटमेंट जारी करके बताया कि मीडिया के एक सेक्शन में यह अटकलें
लगाईं जा रही हैं कि भाजपा के पी एम् पद के केंडिडेट नरेंद्र मोदी २६ मार्च को दिल्ली में एक डिनर में भाग लेंगे और चुनाव के लिए फण्ड इकट्ठा करेंगे| यह समाचार आधार हीन और दुर्भावना से अभिप्रेरित[Motivated] है

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्नो ने “होली” की मस्ती लूटी

Holi In RGPSस्कूलों में होली की धूम है मस्ती भरे इस त्यौहार के लिए स्कूलों में छुट्टियां हो रही है इसीलिए आज राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी होली की रंगीनियों का आनंद उठाया |नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर केमिकल्स से होली नहीं खेलने की शपथ खाई |प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाषनी गोविन्दं+चेयर मैन योगेश त्यागी +सचिव अंजू त्यागी आदि ने होली की शुभ कामनाएं दी और होली के महत्व बताये

Civil Accounts Organization has fulfill the aspirations of the common people:President Of India

Civil Accounts Organization has fulfill the aspirations of the common people:President Of India
A group of 16 probationers of Indian Civil Accounts Service (ICAS) called on the President of India, Shri Pranab Mukherjee at Rashtrapati Bhavan today
Addressing the probationers, the President said that the Indian Civil Accounts Service was carved out of the Indian Audit and Accounts Service in 1976 as part of reforms in India’s Public Financial Management System. The idea was to separate statutory audit and accounts at the federal level. The President stated that he was happy to note that the system has worked well. The Civil Accounts Organization has, over the years, progressed in the right direction and has developed systems not only to keep pace with developments in Information and Communication Technology but also to fulfill the aspirations of the common people. The President said that Indian Civil Accounts Service has very rightly chosen its motto ‘Koshpoorvah Samarambhah’ from Kautilya’s ‘Arthashastra’. A strong and well-managed treasury function is the base for all kind of planning in governance and development; and also the outcome of good governance. Today there is a rising expectation among the public for greater efficiency in delivery systems. To address these concerns it is imperative for government departments to modernize their systems and make them citizen-centric. He said that he was happy that the reforms introduced by the organization were in the correct direction.
The President stated that use of modern ICT tools is the key for all government agencies to achieve higher efficiency and make optimum use of available human resources. The Civil Accounts Organization was one of the first organizations in India to have started using computers in government business initially. He said that he had an opportunity to inaugurate the ‘Government e-Payment Gateway’ (GEPG), developed by the Civil Accounts Organization on October 31, 2011 in his capacity as the Finance Minister. The idea behind developing an e-payment system was to eliminate beneficiary-dependence on government offices and officials; and instead directly credit funds into their accounts. With e-payment initiative the Payment Life Cycle has shrunk, thereby improving systemic efficiency.
The ICAS probationers of 2012 batch are presently undergoing training at Institute of Government Accounts and Finance, New Delhi and the ICAS probationers of 2013 batch at National Institute of Financial Management, Faridabad.
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee addressing the Probationers of Indian Civil Accounts Service (ICAS) of 2012 & 2013 batch, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on March 14, 2014.