Ad

Category: Glamour

नितीश कुमार ने १४ जिलों से सूचना एवं जन संपर्क विभाग के २२ पदाधिकारियों का ताबड़ तोड़ तबादला किया

बिहार सरकार ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग के १४ जिलों से २२ पदाधिकारियों का ताबड़ तोड़ तबादला किया |
मुख्य मंत्री नितीश कुमार के आदेश पर निर्गत विभागीय अधिसूचना जारी की गई है |
इस स्थांतरण आदेश का पालन करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है|मुख्य जिले निम्न हैं
[१]सीवान[२]मुजफ्फरपुर[३]समस्तीपुर[४]औरंगाबाद[५]सेखपुरा[६]मोतिहारी[७]प. चम्पारण[८]लखि सराय[९]मुंगेर[१०]पटना[११]खगड़िया[१२]वैशाली[१३]सीतामढ़ी[१४]कैमूर[१५]जहानाबाद[१६]भोजपुर[१७]पूर्णिया[१८]

कपिल[सिब्बल] और[अरविन्द] केजरीवाल ने मोदी[नरेंद्र] की टांग पकड़ कर १६ वी लोक सभा में पहुँचने की जुगत लड़ाई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द जी केजरीवाल जी ने एक बार फिर अम्बानी और नरेंद्र मोदी के साथ राहुल गांधी को भी लपेट लिया है | केजरीवाल जी साहब ने भाजपा के पी एम् के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भारी भरकम चिट्ठी लिख मारी है और राहुल गांधी को लिखने की घोषणा कर दी है कजेरीवाल ने इस चिट्ठी में मोदी की दुखती रग को दबा कर गैस के दामो पर मोदी से उनका रुख तलब कर लिया है |इसके अलावा अम्बानी बंधुओं के लिंक स्विस बैंक से भी जोड़ दिए यहाँ तक स्विस बैंक में खातों की संख्या और अकाउंट नंबर भी दे दिए है ब्लैक मनी से मोदी के रिश्ते भी पूछ लिए हैं |यहाँ तक ही बस नहीं की है इस आरोप पत्र की करोडो प्रतियां भी बांटने की बात की है |ओये अब तो अम्बानी की ब्लैक मनी पर ऐश करने वाला “मोदी” गया बारह के भाव

झल्ला

भापा जी हसाडे जीते जी गैस सस्ती हो जाये, स्विस बैंकों से ब्लैक मनी आ जाये तो इससे अच्छी बात और कोई हो ही नहीं सकती लेकिन आप जी के अरविन्द केजरीवाल से पहले कांग्रेसी कपिल सिब्बल ने भी राजीव गांधी के हत्यारों को रिहाई देने वाले जय ललिता के आदेशों पर मोदी से उनकी राय पूछ ली है अब केजरीवाल और कपिल के आगे पीछे सवालों से लगता है कि इन दोनों ने मोदी की टांग पकड़[खींच] कर १६ वी लोक सभा में पहुँचने के लिए यह जुगत लड़ाई है|झल्ले की शुभ कामनाएं

फाड़ दो फैंक दो के कानफोड़ू शोर+कागजों की बारिश और भाजपा के संशोधनों को दरकिनार करके राज्य सभा ने ध्वनि मत से तेलंगाना पर मोहर लगाईं

फाड़ दो फैंक दो के कानफोड़ू शोर+कागजों की कतरनों की बारिश और भाजपा के संशोधनों को दरकिनार करते आज राज्य सभा ने ध्वनि मत से तेलंगाना पर को २९ वे राज्य के रूप में अपनी मोहर लगा दी |
इस अवसर पर प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने शेष आंध्र प्रदेश के लिए विशेष छह सूत्री पैकेज का ऐलान भी किया
डॉ मन मोहन सिंह ने कहा
[प्रथम], केंद्रीय सहायता के उद्देश्यों के लिए, 13 जिलों वाले शेष आंध्र प्रदेश को पांच वर्ष की अवधि के लिए विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा दिया जाएगा जिसमें चार जिले रायलसीमा के और तीन जिले उत्तर तटीय आंध्र के होंगे। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
[दूसरी], विधेयक में पहले ही निर्धारित किया गया है कि केंद्र सरकार विभाजन के बाद दोनों राज्यों में औद्योगीकरण और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए कर छूट सहित समुचित राजकोषीय उपाय करेगी। ये छूट कुछ अन्य राज्यों को दी जा रही छूट की तरह ही होंगी।
[तीसरी], विधयेक में पहले ही कहा गया है कि शेष आंध्र प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों, विशेष रूप से रायलसीमा और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के जिलों में विशेष विकास पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा। यह विकास पैकेज ओडिशा में के-बी-के (कोरापुट-बोलनगीर-कालाहांडी) विशेष योजना तथा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड विशेष पैकेज की तरह ही होगा।
[चौथी], मैं माननीय सदस्यों को पुनः आश्वासन देता हूं कि यदि पोलावरम प्ररियोजना के लिए सुगम और पूर्ण पुनर्वास और पुनर्स्थापना (आर एंड आर) के लिए कोई और संशोधन आवश्यक हुए तो जल्द से जल्द प्रभावी किए जाएंगे। हमारी सरकार पोलावरम परियोजना निष्पादित करेगी -इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
[पांचवी], नए राज्य के बनाने के लिए दिन अधिसूचित तिथि से संबंधित इस तरह से नियत किया जाएगा ताकि कार्मिक, वित्त और परिसंपत्तियों एवं देनदारियों के वितरण के संबंध में तैयारी करने का काम संतोषजनक ढंग से पूरा किया जा सके।
[छठी], विभाजन के बाद शेष आंध्र प्रदेश में पहले वर्ष, खासतौर से नियुक्ति दिन और भारत सरकार द्वारा 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें स्वीकार करने की अवधि के दौरान होने वाले संसाधन के अंतर की पूर्ति 2014-15 के लिए नियमित बजट में की जाएगी।

Future of Internet Governance Will Be Discussed In Sao Paolo from April 23-24, 2014:I T U

Future of Internet Governance Will Be Discussed In Sao Paolo from April 23-24, 2014.
Secretary-General Touré will represent United Nations on High Level Multi stakeholder Committee
ITU Secretary-General Dr Hamadoun I. Touré will join the High Level Multi stakeholder Committee (HLMC) as one of two representatives of the United Nations, alongside Wu Hongbo, Under Secretary-General of the United Nations Department of Economic and Social Affairs (UNDESA).
Chaired by Brazilian Minister of Communications Paulo Bernardo Silva, the HLMC will be responsible for overseeing the overall strategy of the meeting and fostering the involvement of the international community. Comprising 26 members, including the two representatives appointed by UN Secretary General Ban Ki-moon, the Committee will be composed of Ministerial-level representation from 12 governments and 12 members of the multi-stakeholder community (three each from civil society, the private sector, academia and the technical community).Dr Touré praised Brazilian President Dilma Rousseff for taking the initiative to further open and inclusive dialogue on efforts towards ensuring trust and confidence in the Internet, which is now recognized by countries worldwide as a critical resource for growth and ongoing socio-economic development.
“I welcome the responsibility of representing the UN system on the HLMC, alongside Under Secretary-General Wu of UNDESA,” said Dr Touré. “Today’s knowledge-driven Information Society has been built on the development and expansion of the Internet. I commend the pioneering vision and dedication of all stakeholders involved in the creation of this extraordinary resource, including the technical and academic communities and civil society.”
“Today’s Internet is a global public good, the value and utility of which can only be further developed and protected through the involvement and goodwill of all stakeholders,” Dr Touré continued. “As our physical and cyber worlds overlap, there is increased need for high-level dialogue that addresses emerging challenges, including the need to ensure that the Internet remains a secure space that supports human rights, economic development, rule of law and good governance.”
In 2003 and 2005, ITU worked alongside the entire UN family, the business community and civil society to organize the UN World Summit on the Information Society (WSIS) in two phases. Each phase marked the culmination of many months of consultation and negotiations among as many as 20,000 participants from government, civil society, the private sector, academia and international organizations.
The world’s first truly open, inclusive multi-stakeholder global meeting on ICT policy, WSIS led to an internationally-negotiated working definition of ‘Internet governance’. It also succeeded in securing international consensus on a set of broad principles for the transparent and democratic management of this critical global resource. The forthcoming 10-year anniversary of WSIS is a key milestone and offers a unique opportunity for the world to take stock and review the implementation of the WSIS principles.
ITU welcomes Brazil’s timely efforts to facilitate a global dialogue on these important matters and looks forward to transparent, open, constructive and meaningful discussions that are inclusive of all nations and stakeholders, from developing and developed countries alike, with a view to ensuring a better, more secure Internet for all.

Adhyyan School Conferred National Educational Excellence Award For 2014

Adhyyan School Was Conferred National Educational Excellence Award For 2014
The award was presented By Padma Vibhushan Dr. Karan Singh (Rajya Sabha M.P)
This Award Is Given For The use of latest technology in the field of education.
On 19-February-2014 at Eros-Shangri La Hotel, New Delhi,The national education summit was organized by ASSOCHAM India (The Associated Chambers of Commerce and Industry of India) In Which The Adhyyan School Was awarded by Padma Vibhushan Dr. Karan Singh (Rajya Sabha M.P) the national educational excellence award 2014 For The use of latest technology in the field of education.
The Total Nominations in India were 465 out of which 58 were selected for the National Education Excellence Award 2014 , The Adhyyan School was one of them

Barack Obama Announced Four Relief Actions For Century’s worst Drought Hit California

President Barack Obama Announced Four New Relief Actions For worst Drought Effected California Which is experiencing some of its driest years in a century .
. On Friday, President Obama headed to California to tour drought-affected areas and talk to those affected by impacts of one of the state’s worst droughts in over 100 years. While there, President Obama announced new actions that the Administration will take to help the farmers+ ranchers+ small businesses+ and communities being impacted.
President Obama laid out these Administration actions while touring fields from Joe and Maria Gloria Del Bosque’s farm that will lay fallow this year because of the drought:
Remedial Actions Are As Under
[First] we’re accelerating $100 million of funds from the farm bill that I signed last week to help ranchers. For example, if their fields have dried up, this is going to help them feed their livestock.
[Second], last week, we announced $20 million to help hard-hit communities, and today, we’re announcing up to $15 million more for California and other states that are in extreme drought.
[Third], I’m directing the Interior Department to use its existing authorities, where appropriate, to give water contractors flexibility to meet their obligations.
[ fourth], I’m directing all federal facilities in California to take immediate steps to curb their water use, including a moratorium on water usage for new, non-essential landscaping projects.
Secretary Vilsack, who joined the President on Friday, has already declared 27 counties as primary natural disaster areas, making farmers and ranchers eligible for emergency loans. Over the past two weeks, the Department of Agriculture and the Department of the Interior have released new funds for conservation and irrigation; investments to upgrade water infrastructure; and have partnered with California to stretch the water supply as much as possible. In addition, last week as part of the Climate Action Plan that President Obama put forward last summer, the Department of Agriculture announced seven new “climate hubs” to help farmers and ranchers adapt their operations to a changing climate.
California is experiencing some of its driest years in a century , almost 99 percent of California is drier than normal.
Courtesy White House

भारत सरकार के पास नया पुस्‍तकालय स्‍थापित करने का कोई भी प्रस्‍ताव नहीं है:चार सालों में फंड का पूरा उपयोग तक नहीं हुआ

केंद्र सरकार ने आज यह ने स्वीकार किया कि सार्वजनिक नए पुस्‍तकालयों की स्‍थापना के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है भारत सरकार की पुस्तकों के प्रति यह अरुचि आप में एक विरोधाभास है क्योंकि अभी १५ फरवरी को ही अंतराष्ट्रीय पुस्तक मेले[ Kathasagara] का उदघाटन करते समय सवयम राष्ट्रपति ने बच्चों को साहित्य के सर्व श्रेष्ठय पाठक बताया था और पुस्तकों के प्रकाशन के छेत्र में उल्लेख्नीय भारतीय योगदान की सराहना की थी|पिछले चार सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सरकार की मंशा साफ़ दिखाई देती है बीते चार सालों में सार्वजानिक पुस्तकालयों के लिए आवंटित बजट का पूरा उपयोग तक नहीं किया गया|वर्ष २०१३-१४ के लिए १२१.०६ करोड़ रुपयों के आवंटन के मुकाबिले केवल ६३.९२ करोड़ रुपये ही उपयोग किये जा सके हैं|२०१०-११ में ७५.८६ करोड़ में से ६५.७३ करोड़ का ही उपयोग किय गया| इसीप्रकार २०१२=१३ में भी तीन करोड़ का उपयोग नहीं किया जा सका |
(क) संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्‍तर में बताया कि 6 पुस्‍तकालयों नामत: राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय, कोलकाता, राजा राम मोहन राय पुस्‍तकालय प्रतिष्‍ठान, कोलकाता, दिल्‍ली पब्लिक लाइब्रेरी, दिल्‍ली, खुदा बख्‍श ओरिएटंल पब्लिक लाइब्रेरी पटना, रामपुर रज़ा पुस्‍तकालय, रामपुर और केन्‍द्रीय सचिवालय ग्रंथालय, नई दिल्‍ली का प्रशासिनक पर्यवेक्षण करता है। संस्‍कृति मंत्रालय के पास कोई भी नया पुस्‍तकालय स्‍थापित करने का प्रस्‍ताव नहीं है।
(ख) संस्‍कृति मंत्रालय द्वारा संचालित सार्वजनिक पुस्‍तकालयों के लिए वर्ष 2010-11, 2011-12, 2012-13 और 2013-14 हेतु वार्षिक योजना आबंटन और निधियों के उपयोग संबंधी ब्‍यौरे अनुलग्‍नक-1 पर दिए गए हैं। राज्‍य/संघ-राज्‍यक्षेत्र-वार आबंटन नहीं किए गए हैं।
(ग) और (घ) 12वीं योजना अवधि के दौरान ”राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय मिशन (एनएमएल)- जनता को सेवाएं उपलब्‍ध कराने वाले पुस्‍तकालयों का स्‍तरोन्‍नयन” स्‍कीम का 400 करोड़ रू़ के बजट आबंटन के साथ शुभारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य एक भारतीय राष्‍ट्रीय आभासी पुस्‍तकालय की स्‍थापना करना, मॉडल पुस्‍तकालयों की स्‍थापना करना, पुस्‍तकालयों का मात्रात्‍मक/ गुणात्‍मक सर्वेक्षण करना और क्षमता निर्माण करना है।
(घ) संस्‍कृति मंत्रालय विदेश में कोई भी पुस्‍तकालय संचालित नहीं करता है। विदेश मंत्रालय विदेशों में 37 सांस्‍कृतिक केन्‍द्र और 2 उप-केन्‍द्र संचालित करता है।
सार्वजनिक पुस्‍तकालयों में अंतर्गत योजना आबंटन और उपयोग
(रूपये करोड़ में)
शीर्ष/वित्‍तीय वर्ष
[1]2010-11=================[2]2011-12==============[3]2012-13===========================[4]2013-14
आबंटन=====उपयोग =======आबंटन====उपयोग =======आबंटन===उपयोग =====================आबंटन========उपयोग
सार्वजनिक पुस्‍तकालय
75.86======65.73 ========64.9 ====64.53 =======74.15/71 =====71.25 =============121.96=========63.92

टेबलेट ४ का तोहफा मार्च में जनता को मिलेगा तो अप्रैल में आशुतोष को क्यूँ कपिल सिब्बल को ही चुनेगें

kapil sibal

kapil sibal

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिढ़ा हुआ भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी टेलिकॉम मिनिस्टर [ Telecom minister ] कपिल सिब्बल ने क्या मजाक बनाया हुआ है?हैं,अभी तक इन्होने सस्ते टेबलेट आकाश फोर के[ low-cost tablet PC, the Aakash 4, ] दर्शन भी नहीं कराये और तो और अभी तक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सप्लाइज एंड डिस्पोसॉस [Directorate General of Supplies and Disposals] (DGSD) ने टेंडर भी फायनल नहीं किये हैं इसके बावजूद जनाब सिब्बल साहब अब कह रहे हैं कि ७ इंच स्क्रैच रेजिस्टेंस वाला सस्ता आकाश टेबलेट ४ मार्च के अंत तक ३९९९/=में मिल जायेगा|अब कौन सी आसमानी टेक्नोलॉजी लायेंगे, ओये कब तक ये लोग जनता को गुमराह करते रहेंगे

झल्ला

अरे मेरे भोले सेठ जी क्यूँ शहर के अंदेशे से दुबले हुए जा रहे हो ?क्यूँ बार बार भूल जाते हो कि कपिल सिब्बल वकील भी हैं और सफल भी हैंये तो मानोगे न कि सुलझा हुआ वकील अदालत में मुकद्दमा जीतने के लिए समयानुसार कानूनी दांव पेंच का इस्तेमाल करता है क्या कहा नहीं समझे ,मुझे मालूम था तुम ऐसे नहीं समझोगे तो सुनो अप्रैल के बाद १६वी लोक सभा के लिए चुनाव होने हैं और अगर एक माह पूर्व टेबलेट का तोहफा जनता को मिलेगा तो जनता क्यूँ आशुतोष को चुनेगी कपिल सिब्बल को नहीं चुनेगी| क्यूँ ठीक है ना ठीक ?

इनरव्हील क्लब ने कैंसर के विरुद्ध लड़ी जा रही क्लब की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए लाख रुपये का चेक दिया

मेरठ के इनरव्हील क्लब की सदस्याओं ने कैंसर के विरुद्ध लड़ी जा रही क्लब की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए एक लाख रुपये का चेक दिया|
रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स, दिल्ली रोड पर अभिव्यक्ति शीर्षक से डिस्ट्रिक्ट ३१० की आयोजित कांफ्रेंस में रोटरी कैंसर फाउंडेशन को एक लाख रुपये का चेक दिया गया।इस आयोजन में डिस्ट्रिक्ट 310 के 33 क्लबों की सदस्याओं ने भाग लिया|
मुंबई से आयीं एसोसिएशन प्रेसीडेंट पुष्पा सूर्यमूर्ति को ससम्मान दिल्ली एअरपोर्ट से बीते दिन रिसीव किया गया और रविवार को यहाँ पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया गया।इस अवसर पर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए | आकर्षक परिधानों में सजी सदस्यों ने न्यूज पेपर+ कोलॉज+ प्रोजेक्ट एलबम + फ्रेश फ्लावर अरेंजमेट आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया|प्रेसिडेंट पुष्पा ने वी फॉर वीमेन[ WeForWomen] शीर्षक से इनर व्हील प्रेयर वितरित कराई
कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पा सूर्यमूर्ति ने दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्षा अनुराधा अग्रवाल व सचिव कीर्ति गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को उपहार व बुके देकर सम्मानित किया। डिस्ट्रिक्ट की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें मेरठ की मृदुला गोयल जिला चेयरमैन नियुक्त की गयीं। आपसी सहयोग से दिल्ली स्थित रोटरी कैंसर फाउंडेशन को एक लाख रुपये का चेक दिया गया।
इससे पूर्व की मीटिंग में वाणी स्कूल के वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर के लिए क्लब की ओर से एक सिलाई मशीन भी दी गयी थी ।

Mughal Gardens“Udyanotsav”of Rashtrapati Bhavan Opened,Under Dominance Of Yellow Colour, For Aam Aadmi

President Of India opens, Historical Mughal Gardens “Udyanotsav” of Rashtrapati Bhavan For One Month For General Public. 5000 Tulips in Various colours will be in full bloom. The dominant colour scheme For ornamental flowers is yellow.
President Shri Pranab Mukherjee opened the annual “Udyanotsav” of the Mughal Gardens of Rashtrapati Bhavan on February 15, 2014.

The President, Shri Pranab Mukherjee opens the annual “Udyanotsav” of the Mughal Gardens of Rashtrapati Bhavan,

The President, Shri Pranab Mukherjee opens the annual “Udyanotsav” of the Mughal Gardens of Rashtrapati Bhavan,


The Mughal Gardens will remain open for general public from February 16 to March 16, 2014 (except on Mondays Being maintenance days) between 1000 hrs to 1600 hrs.
The main attraction of this year’s Udyanotsav are Tulips which will be planted in phases. About 5000 Tulips in colours of red, orange and yellow mixed with red and white will be in full bloom. Flower Carpets in magnificent designs will be also on display in the central lawns revealing the skills and flower craft of the gardeners of Rashtrapati Bhavan.
The dominant colour scheme of this year’s ornamental flowers is yellow. A small cactus corner forms part of the Mughal Gardens display as in previous years. Plant lovers will be able to see a new method of soil less farming (aquaponic cultivation) of vegetables and house plants along a vertical wall. The unseasonal rains have not caused too much damage to the Gardens.
Photo Caption
[1]The President, Shri Pranab Mukherjee opens the annual “Udyanotsav” of the Mughal Gardens of Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on February 15, 2014.