Ad

Category: Glamour

India& Korea Agreed To Strengthen National Security Structures &Cyber Affairs Dialogue

India& Korea Agreed To Strengthen National Security Structures & Cyber Affairs Dialogue
While Welcoming President Ms. Park Geun-hye Of Korea Prime minister Dr Man mohan singh said”Our negotiations for revision of the existing Double Taxation Avoidance Convention have concluded. We have been exploring the possibility of establishing a Korean Industrial Park in India. President Park and I have agreed to set up a CEOs Forum comprising captains of industry and commerce from both countries to provide us with new ideas for deepening our economic collaboration”
Indian P M said” I am very happy that the large-scale POSCO steel project in Odisha is set to be operational in the coming weeks, following the revalidation of its environmental clearance. Grant of mining concession for the project is also at an advanced stage of processing. I conveyed to President Park our hope that this project will confirm that economic growth and environmental protection can go hand in hand”
Speaking On Political and security cooperation between These two countries Dr an mohan singh said “Political and security cooperation between India & Korea Is expanding steadily. “President Park and I have decided to establish an annual interaction between the national security structures of our two countries. We also have agreed to launch a Cyber Affairs Dialogue between our Governments”
India and the Republic of Korea recently held the first round of structured consultation between senior defence officials. President Park and I have recognized the possibility of defence trade and joint production by further promoting collaboration between our defence research organizations. The Agreement on the Protection of Classified Military Information signed today will also boost our defence engagement”.
Photo caption
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the President of the Republic of Korea, Ms. Park Geun-hye, in New Delhi on January 16, 2014.

भाजपा लीडर नरेंदर मोदी ने आज सिने स्टार सलमान [दबंग]खान की डोर पर चुनावी पतंग उड़ाई

भाजपा लीडर नरेंदर मोदी ने आज सिने स्टार सलमान खान की डोर पर चुनावी पतंग उड़ाई |
अपनी नई फिल्म “जय हो” के प्रोमोशन के सिलसिले में सलमान खान ने मकर संक्रांति के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में अंतराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया। इससे पहले उन्होंने मोदी के साथ लंच खाया और जाते-जाते मीडिया के सामने अपने मेजबान नरेंदर मोदी को अच्छा व्यक्ति [ GoodMan ]होने का प्रमाणपत्र भी दे गए।
लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पेंचबाजी के बीच सलमान खान ने मोदी को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दी | प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन कहा कि सबसे अच्छे व्यक्तिBestMan को प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
बॉलीवुड फिल्मो के सुपरस्टार सलमान आज [मंगलवार] को अहमदाबाद में थे। मोदी के साथ लंच करने के बाद वह पतंग उड़ाने भी गए। स्थानीय निवासियों के साथ ही मीडिया का भी लगभग दो घंटे तक मुख्य आकर्षण बने रहे |
पत्रकारों के सवालों के जवाब में सलमान ने कहा कि मोदी ने गुजरात को बहुत ही विकसित कर दिया है। वह आप सबके पसंदीदा हैं। प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर सलमान ने सीधा जवाब देने के बजाय कहा, मेरी राजनीतिक समझ बहुत कम है। मैं इस तरह के सवालों के जवाब नहीं दे सकता. अगर कुछ बोलूंगा तो फंस जाऊंगा। मैं बस यही चाहता हूं कि हर जगह सबसे अच्छा आदमी जीते और देश का खूब विकास हो। फ़िल्म स्टार सलमान खान ने चलते चलते कहा कि मोदी महान हैं, अपने प्रदेश के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैं उन्हें ऑल द बेस्ट बोल रहा हूं।
लेकिन जब सलमान खान से पूछा गया कि उनकी नजर में बेस्ट कौन है तो वह चतुराई से टाल गए। उन्होंने उल्टे वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आपके लिए कौन है बेस्ट मैन यहां पर? जवाब में मोदी आया तो सलमान बोले हां, देखिए यहां आपके लिए नरेंदर मोदी जी हैं। मैं मुम्बई के बांद्रा में रहता हूं। हमारे लिए वहां पर बाबा सिद्दिकी हैं | बाबा सिद्दिकी विधायक हैं।

मिलाद-उन-नबी का उत्‍सव हम सभी में शांति, स्‍वार्थ और प्रेम की भावना का प्रसार करेगा: डॉ. मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देश को बधाई दी
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज पैगम्‍बर मोहम्‍मद की जंयती ‘’मिलाद-उन-नबी’’ अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पैगम्‍बर मोहम्‍मद का जीवन हमे स्‍वार्थ विहीन होने, दीन-दुखियों की सहायता करने और शांति एवं भार्इचारे को बढ़ाने वाले कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि यह उत्‍सव हम सभी में शांति, स्‍वार्थ और प्रेम की भावना का प्रसार करेगा।

“आप” को कांग्रेस का जवाब हरियाणा में कम्‍युनिटी रेडियो पर उपभोक्‍ता हेल्‍पलाइन की शुरूआत

आम आदमी पार्टी [आप] की हरियाणा में आमद को रोकने के लिए मेवात में कम्‍युनिटी रेडियो पर उपभोक्‍ता हेल्‍पलाइन की शुरूआत की जा रही है |
भारत की पहली रेडियो आधारित उपभोक्‍ता हेल्‍पलाइन हरियाणा के मेवात इलाके के नूह में शुरू की जाएगी। भारत सरकार के उपभोक्‍ता मामलों के सचिव पंकज अग्रवाल 15 जनवरी को इसकी विधिवत शुरूआत करेंगे।
इस हेल्‍पलाइन का प्रबंध मेवात आधारित कम्‍युनिटी रेडियो स्‍टेशन रेडियो मेवात करेगा।
भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार कम्‍युनिटी रेडियो की यह कंज्‍यूमर हेल्‍पलाइन एक समुदाय के उपभोक्‍ताओं में जागरूकता पैदा करने की एक नई कोशिश होगी। लोग इस हेल्‍पलाइन पर रेडियो रिपोर्टर से बातचीत करके अपना संदेश छोड़ देंगे। इसके बाद यह रेडियो स्‍टेशन जरूरी कागजात तैयार करेगा जिसे संबद्ध एजेंसी को सौंप दिया जाएगा। संदेश देने के लिए लोग 8685904904 पर फोन कर सकेंगे अथवा खुद रेडियो स्टेशन आकर संदेश दे सकते हैं।
इस रेडियो स्‍टेशन पर 30 मिनट का एक स्‍लॉट उपभोक्‍ता अधिकारों पर कार्यक्रम प्रस्‍तुत करने के लिए दिया जाएगा। इसमें जिन विषयों पर खास ध्‍यान दिया जाएगा वह हैं-दवाएं, बिना बिल दिए माल बेचना और भ्रामक विज्ञापन आदि। इन विषयों पर जागृति आने से राज्‍य और उपभोक्‍ताओं को फायदा होगा और चीजों की मांग बढ़ेगी।

Holy Prophet inspire Us To Promote Unity and Friendship: Pranab Mukherjee Greetings On Milad-un-Nabi

The President of India, Shri Pranab Mukherjee Has Greeted fellow citizens on the auspicious occasion of Milad-un-Nabi
In his message President said “On the auspicious occasion of Milad-un-Nabi, the birthday of the Holy Prophet, I convey my greetings and good wishes to all my fellow citizens in India and abroad.
May the message of selflessness and brotherhood preached by the Holy Prophet inspire us to promote unity and friendship amongst all peoples. May the eternally relevant teachings of the Prophet inspire us to re-dedicate ourselves for the well-being of humanity.”

लोहड़ी पर्व अर्थव्‍यवस्‍था में किसानों के योगदान+परम्‍परागत लोकाचार+ संस्‍कृति+खुशहाली का प्रतीक हैं: डॉ मन मोहन सिंह

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने लोहड़ी+ मकर संक्रांति + पोंगल के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी |
अपने संदेश में डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि संक्रांति का पर्व वर्ष के दौरान परम्‍परागत खुशहाली की शुरूआत का संकेत देता है। लोहड़ी और पोंगल फसल कटाई के त्‍यौहार हैं जो अर्थव्‍यवस्‍था में किसानों के योगदान और हमारे परम्‍परागत लोकाचार, संस्‍कृति और खुशहाली के प्रतीक हैं।
डॉ. मनमोहन सिंह ने कामना व्‍यक्‍त की कि ये त्‍यौहार लोगों के जीवन में प्रसन्‍नता और समृद्धि लेकर आएं।

आशुतोष ने चैनल आई बी एन ७ के माइक को छोड़ कर आज “आप” पार्टी की टोपी धारण की और झाड़ू में विश्वास जताया

टी वी पत्रकार आशुतोष ने चैनल आई बी एन ७ के माइक को छोड़ कर आज आम आदमी पार्टी की टोपी धारण की | प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आशुतोष के सर पर टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता प्रदान की |इस अवसर पर केजरीवाल ने सुनहरा स्वप्न देखने वाले अच्छे लोगों को पार्टी में आमांत्रित भी किया |आशुतोष ने आम आदमी कि तरह पार्टी के लिए काम करने का एलान किया|आशुतोष से पहले एन डी टी वी के सी ई ओ समीर नायर +बैंकर मीरा सान्याल+नृत्यांगना मल्लिका साराभाई+कैप्टैन गोपी नाथ ने भी आम पार्टी ज्वाइन की है

स्‍वामी विवेकानंद की जयंती को लुधियाना में १२ जनवरी से राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा

लुधियाना में 12 जनवरी से १८ वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव-2014 आयोजित किया जा रहा है यह 16 जनवरी तक चलेगा| इस आयोजन में 5000 से ज्‍यादा युवाओं के शामिल होने का अनुमान है|
18वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव 12 से 16 जनवरी, 2014 तक लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। यह स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। हर वर्ष 12 जनवरी को यह महोत्‍सव स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय और पंजाब सरकार मिलकर आयोजित करेंगे।
इस महोत्‍सव में 5000 से ज्‍यादा युवा शामिल होंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि इस महोत्‍सव में प्रत्‍येक राज्‍य/संघशासित प्रदेश 100 युवा प्रतिभागियों की टुकड़ी भेजेगा, जो प्रतिस्‍पर्धात्‍मक और गैर-प्रतिस्‍पर्धात्‍मक गतिविधियों में शामिल होंगी। इन गतिविधियों में शास्‍त्रीय एकल गायन, शास्‍त्रीय नृत्‍य, लोक नृत्य, एकांकी नाटक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।
12 जनवरी, 2014 को लुधियाना के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।
मुख्‍य अतिथि के रूप में जितेन्‍द्र सिंह, भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) समारोह का शुभारंभ करेंगे। लुधियाना के सांसद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी विशिष्‍ट अतिथि होंगे|
पंजाब के उप-मुख्‍यमंत्री और मुख्य मंत्री के सुपुत्र सुखबीर सिंह बादल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
समापन समारोह 16 जनवरी, 2014 को आयोजित किया जाएगा जिसमें अन्‍य बातों के अलावा पुरस्‍कार वितरण भी किया जाएगा। इस वर्ष का विषय रखा गया है ‘नशा मुक्त विश्‍व के लिए युवा’’ युवा मामलों एवं खेल-कूद मंत्रालय विभिन्‍न हित धारकों को नशाखोरी रोकने के लिए सभी सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है।
समारोह के दौरान एक सामाजिक विकास मेला युवाकृति भी आयोजित किया जाएगा जिसमें युवा कारीगर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। एक युवा सम्‍मेलन होगा जिसमें लगभग 800 युवा भाग लेंगे। सुविचार का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें युवा वर्ग जाने-माने व्‍यक्तियों से संपर्क कर सकेंगे।

New Judges for High Courts Of [1]Kerala+[2]Jharkhand+[3]Punjab,Hariyana

President Of India Has Appointed New Judges for High Courts Of [1]Kerala+[2]Jharkhand+[3]Punjab,Hariyana
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President has appointed (i) Shri Justice [A]Babu Mathew P. Joseph (ii) Shri Justice Ambazhavelil Velayudhan Pillai Ramakrishna Pillai and (iii) Shri Justice Pannipuzhayil Divakaran Rajan, Additional Judges of the High Court of Kerala to be Judges of the same High Court with effect from the date they assume charge of their office.
[B]Jharkhand High Court
Shri Justice Aparesh Kumar Singh, Additional Judge of the Jharkhand High Court to be a Judge of the same High Court with effect from the date he assumes charge of his office.
[C] High Court of Punjab & Haryana
Shri Kuldip Singh as Additional Judge of the High Court of Punjab & Haryana for a period of two years with effect from the date he assumes charge of his office.
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 224 of the Constitution of India President Of India has made these appointments.

मोदी ने आज फिर मन मोहन सिंह पर चुटकी ली और प्रवासी भारतीयों को लुभाया

प्रधान मंत्री के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंदर मोदी आज कल डॉ मन मोहन सिंह पर चुटकी लेने से कोई अवसर नहीं छोड़ते आज भी मोदी ने मन मोहन के आशावादी भाषण के संदर्भ में चटकी लेते हुए कहा कि वाकई हम बेहतर समय की ओर बढ़ रहे हैं।उनका इशारा चुनावों के बाद कांग्रेस की हर और भाजपा की जीत से था

Dr Man mohan singh P M [FILE Photo]

Dr Man mohan singh P M [FILE Photo]

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर निशाने साधे और भाजपा के लिए प्रवासियों को आकर्षित करने का प्रयास भी किया न्यू |दिल्ली में प्रवासी भारतियों के लिए ६ जनवरी से सम्मलेन चल रहा है बीते दिन प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भी सम्बोधित किया था डॉ मन मोहन सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के मध्य नजर कहा कि ‘‘हम बेहतर समय की ओर बढ़ रहे हैं”
, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रवासी भारतीयों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया और कहा कि देश ‘‘बेहतर भविष्य’’ की ओर बढ़ रहा है और वर्तमान के बारे में निराश होने या भविष्य के बारे में चिंता करने का कोई कारण नहीं है । उन्होंने यह भी कहा कि अगले चुनाव परिणाम पर ध्यान दिए बिना वे एक बार फिर भारत के लोकतंत्र और इसकी संस्थाओं की सामर्थ्य को प्रदर्शित करेंगे । इस पर चुटकी लेते हुए आज नरेंदर मोदी ने कहा किप्रधान मंत्री ने कल सही कहा था कि हम वाकई अच्छे भविष्य की और बढ़ रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चार पांच महीनों में यह अच्छा समय आ जायेगा उनका इशारा २०१४ में चुनावों की तरफ था जिसे सुन कर सभागार में ठहाके गूँज गए|
अपने भाषण के अंत में मोदी ने बताया कि देश में इमेरजेंसी लगने पर दुनिआ भर में फैले प्रवासी भारतीयों ने खुल कर उसका विरोध किया था और उसके बाद जब अटल बिहारी वाजपई ने परमाणु विस्फोट कराया तो उस समय समय भी प्रवासी भारतीयों ने खुल कर उसका समर्थन किया था|
Photo Caption
The Deputy Chairman, Planning Commission, Shri Montek Singh Ahluwalia, the Union Minister for Overseas Indian Affairs, Shri Vayalar Ravi, the Chief Minister of Kerala, Shri Oommen Chandy, the Chief Minister of Haryana, Shri Bhupinder Singh Hooda, the Chief Minister of Gujarat, Shri Narendra Modi and the Chief Minister of Meghalaya, Mukul Snagma, at the 12th Pravasi Bharatiya Divas ‘Engaging Diaspora Connecting Across Generation’, in New Delhi on January 09, 2014.[1]