Ad

Category: Glamour

Vice President Of India M. Hamid Ansari Greeted Citizens on joyous Christmas ,Birth of Lord Jesus

The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari has extended his greetings and best wishes to all citizens on the joyous occasion of Christmas, commemorating the birth of Lord Jesus Christ. In his message he has called upon them to celebrate this happy occasion by dedicating ourselves to Christ’s eternal message of love, compassion and forgiveness for all.

मनीष तिवारी ने मल्‍टी सर्विस आपरेटरों को सभी निशुल्‍क चैनल नहीं दिखाए जाने पर लताड़ा

मनीष तिवारी ने मल्‍टी सर्विस आपरेटरों कोचेतवनी देते हुए कहा कि सभी निशुल्‍क चैनल नहीं दिखाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी| सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कुमाऊं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के पश्चात यह चेतावनी दी|
चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में कुमाऊं सभा द्वारा आयोजित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की यह अन्‍तर्निहित प्रवृत्ति है कि वे जहां भी जाते हैं अपनी संस्‍कृति को अवश्‍य साथ ले जाते हैं।। उन्‍होंने कहा कि भारत की व्‍यापक संस्‍कृति के विविध रंग उन सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में भी झलकते हैं जो किसी भिन्‍न क्षेत्र द्वारा आयोजित किए गए हों। उन्‍होंने कहा कि कुमाऊं सभा ऐसे सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए भारत की इसी परम्‍परा का निर्वाह करती है। इन प्रयासों को संस्‍थागत रूप देने के लिए कुमाऊं सभा ने शहर में कुमाऊं भवन की संस्‍थापना का प्रस्‍ताव किया है। उन्‍होंने प्रस्‍तावित भवन के लिए हर संभव सहायता देने का आश्‍वासन दिया। कुमाऊं सभा के अध्‍यक्ष श्री बच्‍चन सिंह, महा सचिव श्री एम एस रावत और अन्‍य सदस्‍यों ने श्री मनीष तिवारी का अभिनंदन किया।
बाद में श्री तिवारी ने कहा कि मल्‍टी सर्विस आपरेटरों के लिए यह अनिवार्य है कि वे सभी निशुल्‍क चैनल दिखाएं और जो ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Nation Paid HomageToThe Former PM And Farmers Undisputed Leader Late Ch. Charan Singh

Nation Paid Homage To The Former Prime Minister And Farmers Undisputed Leader Late Ch. Charan Singh On His 111th Birth Anniversary Today

111th birth anniversary, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013.

111th birth anniversary, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013.


Prime Minister, Dr. Manmohan Singh paid floral tributes at the portrait of Late Ch. Charan Singh at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.
Vice President, Mohd. Hamid Ansari and the Union Minister for Civil Aviation, Ajit Singh paid floral tributes to the former Prime Minister, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013
111th birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.

111th birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.

अल्प संख्यकोंके लिए केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2013-14 में 737 करोड़ रूपए जारी किए

अल्प संख्यकोंके कल्याण के नाम पर केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2013-14 में 737 करोड़ रूपए जारी किए :यह दावा आज अल्‍पसंख्‍यक विकास मंत्री रहमान खान
ने किया |उन्‍होंने यह जानकारी आज बंगलौर में स्‍वयंसेवी संगठनों के दक्षिण क्षेत्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए दी।
रहमान खान के अधीन अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय ने अपने अंतर्गत चलाए जा रहे अल्‍पसंख्‍यक विकास कार्यक्रम के लिए 1102.66 करोड़ रूपए लागत की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। अल्‍पसंख्‍यक मामले मंत्री श्री खान ने बताया कि विभिन्‍न राज्‍यों को वर्ष 2013-14 के दौरान 737 करोड़ रूपए जारी किए गए।
सम्‍मेलन का आयोजन केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय के अंतर्गत राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक विकास एवं वित्‍त निगम द्वारा किया गया। श्री रहमान ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के प्रथम वर्ष के दौरान
1109.74 करोड़ रूपए लागत की परियोजनाएं मंजूर की गईं और अल्‍पसंख्‍यक विकास कार्यक्रमों के लिए 646.42 करोड़ रूपए जारी किए गए। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान अल्‍पसंख्‍यक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गई परियोजनाओं के अंतर्गत
इंदिरा आवास योजना में 14244 मकान, 2101 अतिरिक्‍त क्‍लास रूम, 36 स्‍कूल, 151 छात्रावास और 1885 आंगनबाडी केन्‍द्र बनाए गए। इसके अतिरिक्‍त 14917 पेयजल सुविधाओं, 307 स्‍वास्‍थय केन्‍द्रों, 793 शौचालयों, 41 आईटीआई भवनों और 13 पोलिटेक्निकों का निर्माण किया गया।
कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री श्री सिद्धरमैया इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि थे। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार ने अल्‍पसंख्‍यकों के विकास के लिए राज्‍य में 676 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। उन्‍होंने कहा कि अल्‍पसंख्‍यक विद्यार्थियों को शैक्षिक अधिकारिता प्रदान करने को वरियता दी जाएगी। सम्‍मेलन में 1200 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया।
अल्‍पसंख्‍यक विकास मंत्रालय में निदेशक श्री धीरज कुमार, मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव श्री वाई पी सिंह और केन्‍द्रीय वक्‍फ बोर्ड के सचिव श्री अली अहमद खान भी मौजूद थे
फ़ोटो कैप्शन
The Union Minister for Minority Affairs, Shri K. Rahman Khan and the Chief Minister of Karnataka, Shri Siddaramaiah at the inauguration of Southern Regional Conference of NGO’s organised by Ministry of Minority Affairs, at Bangalore on December 21, 2013.

डॉ मन मोहन सिंह ने शैक्षणि‍क संस्थानों द्वारा नई वैश्विक व्‍यापार प्रणाली का वि‍श्‍लेषण को जरूरी बताया:IIFT Golden Jubilee

डॉ मन मोहन सिंह ने देश की शैक्षणि‍क संस्थानों द्वारा दुनि‍याभर में उभर रही नई व्‍यापार प्रणाली का वि‍श्‍लेषण किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया प्राइम मिनिस्टर भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर बोल रहे थे इस अवसर पर उन्होंने आई ऍफ़ ऍफ़ टी के सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया|
डॉ सिंह ने कहा कि [1] भारत उपलब्ध महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं कर सकता और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को लगातार बढ़ाकर ही हम इस कमी को दूर कर सकते हैं। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का महत्व हमारे देश के आर्थिक विकास के लिए एक उद्देश्यपूर्ण उपकरण के तौर पर है।
उन्होंने संसथान को बधाई देते हुए कहा “दूसरे उत्कृष्ट संस्थानों जैसे ही आईआईएफटी की स्थापना हमारे पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु की दूरदर्शिता का ही परिणाम है। विदेश व्यापार के बारे में प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए स्थापित किए गए इस संस्थान ने साल दर साल अपनी भूमिका को बढ़ाया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के पूरे तौर तरीके शामिल हैं। मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कार्यक्रम में अपने विशेष एमबीए के तहत 28 से अधिक बैचों में आईआईएफटी ने 4000 पेशेवर तैयार किये हैं।”

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh addressing at the golden jubilee ceremony of IIFT, in New Delhi on December 21, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh addressing at the golden jubilee ceremony of IIFT, in New Delhi on December 21, 2013.


उन्होंने कहा “भारत, तेजी से विश्व अर्थव्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों में हमारे उद्योग और सेवाओं के क्षेत्र में आधुनिकीकरण हुआ है और गैर-परम्परागत तरीके से विविधता आई है। हम सूचना तकनीक, अनुसंधान और विकास तथा नवीनीकरण के लिए वैश्विक केंद्र के रुप में उभरे हैं। हमारे वित्तीय क्षेत्र और शेयर बाजार भी आधुनिक हुए हैं। इस परिपेक्ष में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में पेशेवरों की मांग बढ़ने की आशा है। आईआईएफटी जैसे संस्थानों की इस मांग को पूरी करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। एक प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था, जि‍सका भवि‍ष्‍य वैश्‍वि‍क अर्थव्यवस्‍था के साथ जटि‍ल रूप में जुडा है, वहां हमें यह सुनि‍श्‍चि‍त करना चाहि‍ए कि‍ हमारे शैक्षणि‍क संस्‍थान दुनि‍याभर में उभर रही नई व्‍यापार प्रणाली का वि‍श्‍लेषण करेंगे। वि‍श्‍व व्‍यापार संगठन की हमेशा से वि‍स्‍तारि‍त होती भूमि‍का, क्षेत्रीय व्‍यापार समझौते और नवीन मुक्‍त व्‍यापार समझौते, आईआईएफटी जैसे संस्‍थानों के लि‍ए अनुसंधान की प्राथमि‍कता वाले क्षेत्रों में होने चाहि‍ए।”
“मुझे प्रसन्‍नता है कि‍ आईआईएफटी ने उम्‍मीद के मुताबि‍क गौरव के साथ शानदार भूमि‍का नि‍भाई है। यह ना सि‍र्फ आंतरि‍क क्षेत्र के अनुसंधान कार्यक्रमों में बल्‍कि‍ केन्‍द्र, राज्‍य सरकारों, वि‍भि‍न्‍न सार्वजनि‍क क्षेत्र के उपक्रमों और अंतर्राष्‍ट्री संगठनों जैसे वि‍श्‍व बैंक, एफएओ तथा वि‍श्‍व व्‍यापार संगठन के साथ भी बेहतर तालमेल नि‍भा रहा है।”
“यह संस्‍थान अपनी स्‍थापना के बाद से अब तक 50 वर्षो तक देश को महत्‍वपूर्ण सेवा प्रदान कर चुका है लेकि‍न मैं अभी भी यह मानता हूँ कि‍ सर्वश्रेष्‍ठ अभी आना बाकी है और इसलि‍ए मैं और अधि‍क उदेद्श्‍य पूर्ण और गौरवशाली वि‍कास के चरण की कामना के साथ अपना संबोधन समाप्‍त करता हूं। मुझे आशा है कि‍ संस्‍थान अपने वि‍शेषज्ञों के साथ व्‍यापार नीति‍ अनुसंधान के महत्‍वपूर्ण क्षेत्र में ज्ञान में सुधार और प्रगति‍ के साथ मि‍लकर कार्य करना जारी रखेगा। ”
Photo Caption
[1]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh releasing the stamp on the occasion of the golden jubilee of IIFT, in New Delhi on December 21, 2013.
The Union Minister for Commerce & Industry, Shri Anand Sharma and the Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Kapil Sibal are also seen.

डॉ मन मोहन सिंह ने पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री सरदार [स्वर्गीय]बेअंत सिंह के सम्‍मान में डाक टिकट जारी किया

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आतंक वाद से लोहा लेने वाले पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री सरदार स्वर्गीय बेअंत सिंह के सम्‍मान में डाक टिकट जारी किया|
डॉ0 मनमोहन सिंह ने आज नई दिल्‍ली में पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के सम्‍मान में एक डाक टिकट जारी किया। आतंक वाद से जूझ रहे पंजाबमें शांति और सद्भाव का वातावरण कायम करते हुए उन्‍हें अपना जीवन तक गंवाना पड़ा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा
”हम लोग यहां पंजाब और भारत के एक महान सपूत सरदार बेअंत सिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज यहां इकट्ठे हुए हैं।
सरदार बेअंत सिंह जी को पंजाब को तब सुदृढ़ और पक्‍का नेतृत्‍व देने के लिए याद किया जाता है जब यह राज्‍य बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा था। पंजाब के मुख्‍यमंत्री की हैसियत से उन्‍होंने राज्‍य में सामान्‍य स्थिति बहाल की। इससे पहले कई वर्षों से वहां आतंकवादी हिंसा चल रही थी। उन मुश्किल दिनों में पंजाब में शांति की बहाली कोई आसान काम नहीं था और यह सरदार बेअंत सिंह जी के अद्भुत नेतृत्‍व के गुणों को श्रद्धांजलि है कि उन्‍होंने ऐसे मुश्किल दौर में यह काम कर दिखाया। अगर मोटे तौर पर हमारा समाज आज शांतिपूर्ण और धर्मनिरपेक्ष बना हुआ है, तो यह सरदार बेअंत सिंह जैसे नेताओं की देशभक्ति और हिम्‍मत के ही कारण है। हमारी स्‍वतंत्रता ऐसे ही नेताओं के कठोर परिश्रम और बलिदान की नींव पर टिकी हुई है। इसीलिए यह हमारा कर्तव्‍य बनता है कि हम विभाजक ताकतों के खिलाफ संघर्ष में योगदान करें क्‍योंकि ऐसी ताकतें अब भी हमारे समाज के लिए खतरा बनी हुई हैं। सरदार बेअंत सिंह जी का कार्यकाल काफी लंबा रहा और यह चार दशकों तक फैला हुआ है। 23 वर्ष की आयु में उन्‍होंने सेना की नौकरी छोड़ दी और जनता की सेवा के लिए आगे बढ़े। तब से उन्‍होंने अनेक महत्‍वपूर्ण पदों पर रहकर सेवा की। उनका सार्वजनिक सेवाकाल ऐसे समय शुरू हुआ जब 1947 में बंटवारे के कारण आम जनता का जीवन मुश्किल हो गया था। 1992 में वह पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनें। आगामी वर्षों में उन्‍होंने कई सार्वजनिक पदों पर काम किया। वह ब्‍लॉक समिति के अध्‍यक्ष रहे। पांच बार पंजाब विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए और पंजाब सरकार में मंत्री रहे। वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तब अध्‍यक्ष बनाए गए, जब यह राज्‍य 1986 से 1995 तक बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा था।
1992 से 1995 तक पंजाब के मुख्‍यमंत्री रहते हुए सरदार बेअंत सिंह जी ने ऐसी समझदारी और दूरदृष्टि से काम लिया जो सार्वजनिक जीवन में बहुत कम दिखाई देती है। राज्‍य के पुनर्निर्माण और सुलह सफाई का माहौल बनाने के लिए उन्‍होंने अथक प्रयास किए। इसके परिणामस्‍वरूप ही राज्‍य में शांति और सद्भाव का वातावरण कायम हुआ। पंजाब में उन्‍होंने आशा की नई किरण दिखाई और राज्‍य की भावी प्रगति की आधारशिला रखी। इसी प्रयास में उन्‍हें अपना जीवन गंवाना पड़ा।
मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि डाक विभाग ने सरदार बेअंत सिंह जी के सम्‍मान में एक डाक टिकट जारी किया है। यह इस महान नेता के प्रति हमारा छोटा सा अभार प्रदर्शन है। मैं एक बार फिर सरदार बेअंत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं कामना करता हूं कि उनकी महान परंपरा हमेशा चलती रहे।”
Photo caption
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh releasing a postage stamp in honour of Sardar Beant Singh, former Chief Minister of Punjab, in New Delhi on December 17, 2013.

India Observing Five Day State Mourning as a Mark of Respect to Bharat Ratna Dr.Nelson R Mandela

India is Observing Five Day State Mourning as a Mark of Respect to Dr. Nelson R Mandela
The Government of India has decided that five-day state mourning will be observed from 6th December to 10th December, 2013 as a mark of respect to Dr. Nelson R Mandela, former President of South Africa and a Bharat Ratna Awardee, who passed away on 05th December, 2013 (Thursday).
During the state mourning, the national flag will be flown at half mast from 6th to 10th December, 2013 through out the country and there will be no official entertainment.

South African “MADIBA”Mandela Was a man who bent arc of moral universe toward justice”Barack Obama

American President Barack Obama Paid Homage to Nelson Rolihlahla Mandela By saying “a man who took history in his hands, and bent the arc of the moral universe toward justice.”
Mandela led South Africa out of apartheid and became the nation’s first black president, has died following a long illness on 5 December 2013,at the age of 95, at his home in Johannesburg.
Mandela gained international acclaim more then 250 honours, for his activism, including the 1993 Nobel Peace Prize+ the US Presidential Medal of Freedom+ the Soviet Order of Lenin + Bharat Ratna.
He earned a deep respect within South Africa, where he is often referred to by his XHOSA clan name,MADIBA ; He is often called as “Tata “”the father of the nation”.
President Obama delivered a statement on the passing of former South African President and anti-apartheid leader Nelson Mandela, calling him “a man who took history in his hands, and bent the arc of the moral universe toward justice.”
“We will not likely see the likes of Nelson Mandela again,” the President said. “So it falls to us as best we can to forward the example that he set: to make decisions guided not by hate, but by love; to never discount the difference that one person can make; to strive for a future that is worthy of his sacrifice.”

Lt Gen Aniruddha Chakravarty Is New Top Brass Director Of National Cadet Corps

Lt Gen Aniruddha Chakravarty has taken Over as the Director General of National Cadet Corps.He succeeds Lt Gen P S Bhallawho retired on 30 Nov 2013.
Lt Gen Chakravarty took over the reins of as this premier youth organization here yesterday.
An alumnus of National Defence Academy, Pune, the General was commissioned in the RAJPUT REGIMENT of the Indian Army on 15 Dec 1976 and has had a distinguished career in the Armed Forces. A graduate of Defence Services Staff College, Wellington, the General has done all important courses including the prestigious NDC course at New Delhi. The General has also been the Chief Operations Officer and the National Senior at UNIFIL, Lebanon.
Chakravarty has also headed Court of Inquiry (CoI) In 2011 to probe illegal sale + transfer of one acre of prime land in Kandivli,

उप राष्‍ट्रपति ने मीडिया में ताकत+विज्ञापन+ग्‍लैमर+चकाचौंध+पैसे की अंधी दौड़ के चलन के प्रति चिंता व्यक्त की

[नई दिल्ली]उप राष्‍ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने मीडिया में ताकत+विज्ञापन+ग्‍लैमर+ चकाचौंध+पैसे की अंधी दौड़ के चलन के प्रति चिंता व्यक्त की |
उप राष्‍ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने वरिष्‍ठ पत्रकार सुश्री सीमा मुस्‍तफा द्वारा संपादित पुस्‍तक ‘जर्नलिज्‍म-एथिक्‍स एंड रिस्‍पांसिबिलिटीज’ का विमोचन किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह पुस्‍तक बिलकुल सही समय पर प्रकाशित हुई है और महत्‍वपूर्ण समसायिक मुद्दों पर प्रकाश डालती है।
उन्‍होंने कहा ‘पत्रकारिता एक महान पेशा है लेकिन मीडिया कंपनियों के खबरों के प्रति गंभीरता छोड़कर ताकत, विज्ञापन, ग्‍लैमर, चकाचौंध और पैसे के पीछे भागने की वजह से इसके सम्‍मान को ठेस पहुंची है’।
उप राष्‍ट्रपति ने कहा कि यह एक ऐसा माध्‍मय है जो व्‍यक्ति को सोचने के लिए विवश करता है। लेवेसन रिपोर्ट और उसकी सिफारिशों से कुछ सबक लिए जा सकते हैं। ब्रिटेन के रॉयल कमीशन ने पिछले 70 वर्षों के दौरान सात बार मीडिया की गतिविधियों की जांच की।
उप राष्‍ट्रपति ने कहा कि सुधारात्‍मक का मतलब है स्‍वत: सुधारात्‍मक होना और अगर अंतरिक अनुशासन नहीं तो बाह्य सुधार की मदद ली जा सकती है। उन्‍होंने पुस्‍तक के संपादक सुश्री सीमा मुस्‍तफा, प्रकाशक और पुस्‍तक में प्रकाशित लेखों के लेखकों को इस बहुमूल्‍य किताब के लिए बधाई दी।
इस पुस्‍तक में अपने पेशेवर रवैये और सत्‍यनिष्‍ठा के विख्‍यात वरिष्‍ठ पत्रकारों और दिग्‍गजों ने मीडिया की बहुआयामी भूमिका, उसके समक्ष आने वाली समस्‍याओं और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने काफी विश्‍लेषण के बाद ऐसे सुझाव दिए हैं, जिनकी मदद से मीडिया की विश्‍वसनीयता एक बार फिर कायम की जा सके। पुस्‍तक में मीडिया में बढ़ते निगमीकरण की चुनौती की ओर भी ध्‍यान आकर्षित कराया गया है, जिसकी वजह से मीडिया एक बड़े उद्योग में तबदील हो गयी है और सनसनीखेज एवं पेड न्‍यूज बड़ी समस्‍याओं के रूप में उभरे हैं।
फ़ोटो कैप्शन
The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari launching a book entitled “Journalism, Ethics and Responsibilities”, edited by senior journalist Ms. Seema Mustafa, in New Delhi on November 29, 2013.