Ad

Category: Glamour

भारत सरकार ने अपने सुशासन को प्रचारित करने के लिए वृत्‍तचित्रों का शुभारंभ किया

भारत सरकार के सुशासन को प्रचारित करने के लिए वृत्‍तचित्रों का शुभारंभ किया गया| प्रधानमंत्री के कार्यालय तथा कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में केंद्रीय राज्‍य मंत्री वी. नारायणसामी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संयुक्‍त रूप से सुशासन की सात पहलों पर बने वृत्‍तचित्रों का शुभारंभ किया। ये फिल्‍में शासन प्रणाली को बेह‍तरीन बनाने के उद्देश्‍य से प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और पेंशन तथा पेंशन लाभार्थी कल्‍याण विभाग (डीपीपीडब्‍लू) द्वारा निर्मित की गई है।
इस अवसर पर बोलते हुए . नारायणसामी ने कहा ” ये फिल्‍में उन प्रयासों पर रोशनी डालती है जो जनसेवकों द्वारा उठाएं अभिनव प्रयासों के फलस्‍वरूप संभव हुए” उन्‍होंने कहा कि ये प्रयास प्रशासन व्‍यवस्‍था को सुचारू तथा बेहतरीन बनाने में जनसेवकों को अदम्‍य उत्‍साह तथा अभिनव तरीकों को अपनाकर, नेतृत्व देते हुए काम को पूरा करने की अनोखी कहानियां है। इन सफल प्रयासों को दूसरी जगहों पर दोहराने की आवश्‍यकता है।
डीएआरपीजी में सचिव संजय कोठारी ने बताया कि विभाग ने अब तक 61 ऐसी फिल्‍में बनाई हैं। इनमें अधिकतर फिल्‍में प्रधानमंत्री पुरस्‍कार तथा राष्‍ट्रीय ई-प्रशासन पुरस्‍कार से सम्‍मानित की जा चुकी हैं।
देश के विभिन्‍न भागों से विभिन्‍न क्षेत्रों से सुशासन कायम करने के बारे में सात फिल्‍में है।
(1) ई-सुगम, खुद आयकर भरने की प्रणाली, कर्नाटक
(2) पेंशनभोगियों पोर्टल, भारत सरकार
(3) इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेवा स्‍तरीय निर्णय, दिल्‍ली सरकार
(4) स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधन सूचना सेवा, तमिलनाडु
(5) फसल विनाशी किटों पर नियंत्रण तथा सलाहकारी योजना, महाराष्‍ट्र
(6) आरोग्‍यम, उत्‍तर प्रदेश तथा
(7) एकिकृत ओडिशा कोष प्रबंधन प्रणाली, ओडिशा।
इन प्रयासों से यह प्रमाणित होता है कि सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग करके सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।
फोटो कैप्शन
[१]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Manish Tewari addressing at the release of seven Documentary Films on good governance initiatives, in New Delhi on September 27, 2013.
[२] shri Manish Tewari and the Minister of State for Personnel, Public Grievances & Pensions and Prime Minister’s Office, V. Narayanasamy releasing seven Documentary Films on good governance initiatives, in New Delhi on September 27, 2013.

दोषी सांसदों+विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने वाले यूं पी ऐ के अध्यादेश को कांग्रेस ने बकवास बताया तो भाजपा ने इसे नाटक कहा

दोषी सांसदों+विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने वाले यूं पी ऐ के अध्यादेश को कांग्रेस ने बकवास बताया तो भाजपा ने इसे नाटक कहा दोषी ठहराए गए सांसदों+ विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने के लिए लाए जा रहे विवादास्पद अध्यादेश पर राजनीती शुरु हो गई है| भाजपा ने जहाँ अपने आप को इससे अलग कर लिया है और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं तो कांग्रेस ने अपने को घिरा महसूस करते हुए अपनी ही यूं पी ऐ सरकार के निर्णय की आलोचना शुरू कर दी है|इस विषय में कांग्रेस को नितीश कुमार और सोम नाथ चटर्जी के रूप में समर्थक भी मिल गए हैं|
कांग्रेस अपने आप को घिरा महसूस कर रही है इसीलिए अपने को सरकार से अलग दिखाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आर्डिनेंस पर अलग रुख अख्तियार कर लिया|उन्होंने दोषी ठहराए गए सांसदों+ विधायकों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को निष्प्रभावी बनाने के लिए लाए जा रहे विवादास्पद अध्यादेश को ‘बिल्कुल बकवास’ करार दिया और कहा कि उनकी यूं पी ऐ सरकार ने जो कुछ किया है, वह गलत है।इससे कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन [ UPA ] सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा होना स्वाभाविक है| इसके फल स्वरुप भाजपा ने जहां प्रधान मंत्री का इस्तीफा मांग लिया है तो पी एम् के पूर्व सलाहकार ने आगे आ कर पी एम् को इस असहज स्थिति से बाहर निकलने के लिए स्वयम इस्तीफ़ा देने की सलाह दे डाली है| अध्यादेश को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गलत बताए जाने को भाजपा ने विलंबित डेमेज कंट्रोल के लिए ड्रामा बताया |भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने इसे कांग्रेस और सरकार में टकराव बताते हुए पूछा कि सरकार के एनी कदमो पर कांग्रेस पार्टी का क्या रुख है? राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि सरकार में इस कदम के लिए जिम्मेदार लोगों को त्यागपत्र दे देना चाहिए ।,लोक सभा के पूर्व स्पीकर सोम नाथ चटर्जी ने राहुल गाँधी के स्टेंड को प्रिंसिपल स्टेंड बताया तो बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने .राहुल का समर्थन करते हुए बिल को पार्लियामेंट में पास नहीं कराये जाने पर टिपण्णी की| आम आदमी पार्टी[आप] ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करके बिल को पुनर्विचार के लिए लौटाने का आग्रह किया है|
प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी ने दोषी ठहराए गए सांसदों+ विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटने के के लिए लाए जा रहे अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने से पूर्व इसके ओचित्य पर कुछ प्रश्न उठाये हैं जिसे लेकर केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली हास्यास्पद बन कर रह गई है|पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में इसके नकारात्मक असर को बेअसर करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने इस विवादित अध्यादेश को ‘बिल्कुल बकवास’ करार दिया और अपनी ही सरकार की आलोचना भी कर डाली जिसे अब पार्टी की लाइन बतया जा रहा है|

डॉ मन मोहन सिंह ने बराक ओबामा की भारत से मित्रता की रूचि पर सकारात्मक रुख व्यक्त किया

भारत के प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत से मित्रता की पहल पर सकारात्मक रुख व्यक्त किया | पी एम् ने वाशिंगटन पहुँच कर कहा कि भारत के विकास में अमेरिका बेहद महत्पूर्ण कूटनीतिक+व्यापारिक+निवेशक+तकनीक साझेदार देश है और प्रेजिडेंट बराक ओबामा के शासन काल में इस मित्रता को गाढा करते हुए अनेकों नए आयाम दिए गए हैं|

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being welcomed on his arrival at Andrews Air Force Base, Maryland, in Washington, on April 26, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being welcomed on his arrival at Andrews Air Force Base, Maryland, in Washington, on April 26, 2013.


इस विजिट में भी इसे आगे बढाने पर विचार विमर्श किया जाएगा|अन्तराष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था के साथ साउथ ईस्ट एशिया+ मिडिल ईस्ट+वेस्ट एशिया आदि मामलों पर भी चर्चा की जायेगी|
गौरतलब है कि प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह आज काल संयुक्त राष्ट्र के सम्मलेन में भाग लेने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका[USA ]गए हुए हैं|यहाँ पाकिस्तान और अमेरिका के न्रेतत्व से उनकी महत्वपूर्ण बैठकें होनी हैं|बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी[ civil nuclear technology ]+व्यापार+निवेश+ रक्षा +आतंक वाद +
के छेत्र महत्त्व पूर्ण परिणाम निकलने की संभावना है|इससे पूर्व डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया स्थित अमेरिकन वाइट हाउस से भी प्रेस सेक्रेटरी जे कार्नी [ Jay Carney ]ने डॉ सिंह और ओबामा की मुलाक़ात के महत्त्व को स्वीकार किया है|
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being interacting with the media on his arrival at Andrews Air Force Base, Maryland, in Washington, for bilateral meeting with US and 68th Session of the United Nations General Assembly, on April 26, 2013.

शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार २०१३ के लिए आठ वैज्ञानिकों की लिस्ट में पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और उपग्रह विज्ञान में कोई पुरस्कार नही

शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2013 की सात विधाओं के लिए घोषित आठ वैज्ञानिकों की लिस्ट में पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और उपग्रह विज्ञान में कोई पुरस्कार नही|
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2013 की घोषणा कर दी गई है| कुल आठ पुरूस्कार दिए जाने हैं जैव विज्ञान में डॉ. सतीस चुकुरुम्‍बल राघवन को चुना गया है |पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और उपग्रह विज्ञान में कोई पुरस्कार नहीं घोषित किया गया है
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक डा. समीर कुमार ब्रह्मचारी ने आज वर्ष 2013 के लिए प्रतिष्ठित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कारों की घोषणा की। पुरस्कारों की घोषणा नई दिल्ली में आयोजित सीएसआईआर के 71 वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान की गयी। वर्ष 2013 के लिए आठ (08) वैज्ञानिकों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के लिए चुना गया है।
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार, 2013 के लिए चयनि‍त वैज्ञानि‍कों के नामों की सूची इस प्रकार है:-
[1]जैव विज्ञान
डॉ. सतीस चुकुरुम्‍बल राघवन
जैव रसायन विभाग
भारतीय विज्ञान संस्थान ( आईआईएससी)
बंगलौर 560012
[2]रासायनिक विज्ञान
डॉ. यमुना कृष्णन
राष्ट्रीय जैविक विज्ञान केंद्र
(टीआईएफआर)यूएएस-जीकेवीके, बेल्लारी रोड
बंगलौर 560065
[3]पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और उपग्रह विज्ञान
कोई पुरस्कार नहीं
[4]इंजीनियरिंग विज्ञान
[अ] डॉ. बि‍क्रमजीत बसु
पदार्थ अनुसंधान केंद्र
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)
बंगलौर 560012
[आ] डॉ. सुमन चक्रबर्ती
मैकेनि‍कल इंजीनि‍यरिंग वि‍भाग,
भारतीय प्रौद्योगि‍की संस्‍थान(आईआईटी)
खड़गपुर, 721302
[५]गणितीय विज्ञान
डॉ. एकनाथ प्रभाकर घाटे
गणितीय विज्ञान वि‍द्यालय
टाटा मौलि‍क अनुसंधान संस्थान(टीआईएफआर)
होमी भाभा रोड, कोलाबा
मुंबई 400005
[६]चि‍कि‍त्‍सा वि‍ज्ञान
डॉ. पुष्कर शर्मा
रोगरोधी राष्ट्रीय संस्थान (एनआईआई)
अरुणा आसफ अली मार्ग,
नई दिल्ली 110 067
[७]भौति‍क विज्ञान
[अ] डॉ. अमोल दिघे
सैद्धांतिक भौतिकी विभाग
टाटा मौलि‍क अनुसंधान संस्थान (टीआईएफआर)
होमी भाभा रोड , कोलाबा
मुंबई 400 005
[आ] डॉ. विजय बालकृष्ण शेनॉय
भौति‍की वि‍भाग
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)
बंगलौर 560012
*पुरस्‍कारों का वि‍तरण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, जि‍सकी ति‍थि‍ की घोषणा बाद में की जाएगी।
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार भारत में किए गए उनके अनुसंधान और विकास कार्यों के लिए युवा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पहचान है। पुरस्कार की स्‍थापना प्रख्यात वैज्ञानिक, संस्थापक निदेशक और सीएसआईआर के प्रमुख वास्तुकार स्वर्गीय डॉ. (सर) शांति स्वरूप भटनागर के सम्मान में 1957 में किया गया था। 450 से अधिक वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों को अब तक उनके अनुसंधान एवं विकास योगदान के लिए विज्ञान के विभिन्न विषयों में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र, नकद पुरस्कार, एक पट्टिका और सेवानिवृत्ति तक एक मानदेय दिया जाता है|

अरविन्द केजरीवाल ने मानहानि के नोटिस के जवाब में एक बार फिर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोएल पर आरोपों की झड़ी लगाईं

अरविन्द केजरीवाल ने मानहानि के नोटिस के जवाब में एक बार फिर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोएल पर आरोपों की झड़ी लगाईं |
आम आदमी पार्टी [आप]के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने अपने विरुद्ध मानहानि के नोटिस के जवाब में एक बार फिर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोएल पर आरोपों की झड़ी लगा दी है| अरविन्द केजरीवाल को 23 सितम्बर में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विजय गोयल ने एक मानहानि का नोटिस भिजवाया था|.
6 पन्नो के नोटिस में दावा किया गया है कि विजय गोयल दिल्ली के सम्मानित व्यक्ति है और केजरीवाल ने उन्हें भ्रष्ट कहकर बदनाम करने की कोशिश की है. विजय गोयल ने एक वकील के माध्यम से ये नोटिस भिजवाई है और नोटिस में आप की टेलीफोन विज्ञापन + रेडियो विज्ञापन का हवाला देकर ये कहा गया है कि उनके मुवक्किल विजय गोयल को भ्रष्ट कह कर अरविन्द ने विजय गोयल की इज्ज़त को क्षति पहुंचाई है. विजय गोयल ने अरविन्द केजरीवाल से इस कथित मान की हानि के लिए बिना शर्त के पब्लिक में माफ़ी की मांग की है और 1 करोड़ रुपये भी मांगे है|
अरविन्द केजरीवाल ने इस नोटिस के जवाब में स्पष्ट कर दिया कि विजय गोयल जैसे नेता से माफ़ी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता. इतना ही नहीं अरविन्द केजरीवाल ने मानहानि के नोटिस के जवाब में विजय गोयल पर और आरोप लगा दिए और कहा कि उनके भ्रष्ट होने के प्रमाण दिल्ली की जनता में बहुत पहले से है| अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी शासित एम् सी डी में चल रहे भ्रष्टाचार का ज़िक्र करते हुए विजय गोयल से सवाल किया है कि दिल्ली में ऐसा कोई काम होता है जहा लोगो को रिश्वत न देनी पड़े? केजरीवाल ने विजय गोयल से ये भी पुछा की जब शीला दीक्षित ने बिजली के दाम बढ़ाये थे, तब आप क्यों खामोश थे?
ज्ञात हो की इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी अरविन्द केजरीवाल को बिजली कंपनियों के दलाल कहने के आरोप में मानहानि का नोटिस भेजा था. फिलहाल ये मामला दिल्ली की एक अदालत में चल रहा है और अदालत ने अरविन्द को बिना किसी ज़मानत के बाहर रहने की इज़ाज़त दे दी है|

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 68वें अधिवेशन को संबोधित करने के लिए अमेरिका रवाना

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह द्विपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए आज अमेरिका रवाना हो गए| वाशिंगटन में डॉ मन मोहन सिंह अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा के साथ मुलाक़ात करेंगे जिसके पश्चात संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 68वें अधिवेशन को संबोधित करने के लिए न्‍यूयार्क जायेंगे | न्‍यूयार्क यात्रा के दौरान पड़ोसी देशों बांग्‍लादेश+ नेपाल + पाकिस्‍तान के नेताओं से द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे |अमेरिका के लिए प्रस्थान करने से पूर्व पी एम् ने कहा
“मैं वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों और इस बात पर भी विचार विमर्श करूंगा कि हम आपसी हित को आगे बढ़ाने के लिए कैसे मिलकर काम करें।
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा इस वर्ष रियो डी जेनेरियो में धारणीय विकास पर 2012 में हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र सम्‍मेलन के परिणामों पर ध्‍यान केंद्रित करेगी, जो पृथ्‍वी सम्‍मेलन की 20वीं वर्षगांठ भी है।
महासभा 2015 के बाद वैश्विक विकास एजेंडा की रूपरेखा भी तय करेगी, जो 2000 में तय सहस्‍त्राब्दि विकास लक्ष्‍यों (एमडीजी) के लिए निर्धारित तिथि है। विभिन्‍न मानदंडो पर सफलताओं के बावजूद विश्‍व सहस्‍त्राब्दि विकास लक्ष्‍यों (एमडीजी) को हासिल नहीं कर सकता और यह महत्‍वपूर्ण है कि हम अपने प्रयास जारी रखें। मैं 2015 के बाद विकास एजेंडा के मूल में गरीबी उपशमन और समावेशी विकास के महत्‍व पर जोर दूंगा। रियो+20 के फालोअप के रूप में धारणीय विकास लक्ष्‍यों की जो रूपरेखा तय होने की उम्‍मीद है उसके लिए सम्‍मेलन को धारणीय विकास उद्देश्‍यों आर्थिक सामाजिक और पर्यावरणीय आयामों के साथ वैश्विक उपयोगिता के लिए संतुलित व्‍यवहार के बारे में समग्र दृ‍ष्टिकोण सुनिश्चित करना होगा।
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक ऐसे समय हो रही है, जब पश्चिम एशिया में जबरदस्‍त राजनीतिक उथल-पुथल के साथ वैश्विक आर्थिक मंदी ने उभरती हुई अर्थव्‍यवस्‍थाओं को प्रभावित किया है। मैं अपने इस दृढ़ विश्‍वास को व्‍यक्‍त करूंगा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र को केन्‍द्र में रखकर वैश्विक चुनौतियों का विविध प्रयासों से सामना किया जा सकता है। मैं वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक गवर्नेंस की संस्‍थाओं खासकर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के अति शीघ्र सुधारों की जरूरत पर भी बल दूंगा, जिससे संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रभावी और विश्‍वसनीय भूमिका निभा सके। ”
file photo

स्टेंडिंग कामेडी स्टार कपिल शर्मा का फिल्म सिटी में लगा आलिशान सेट आग में तबाह

[मुंबई]स्टेंडिंग कामेडी स्टार कपिल शर्मा के कामेडी शो के फिल्म सिटी में लगे सेट पर आज अचानक आग लग गई.|आग पर यदपि काबू पा लिया गया मगर सेट पूरी तरह जल कर राख हो गया है|
कलर्स टी वी चैनल पर आने वाले सीरियल कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर आ लग गई| यह सेट मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में है| मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया सेट+ कंट्रोल रूम और मेक-अप रूम जलकर खाक हो गया|
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का यह सेट मुंबई के फिल्म सिटी में है |. गौरतलब है कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के प्रोड्यूसर खुद मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं. शो काफी लोकप्रिय है. और अभी तक इसके सेट पर नव जोत सिंह सिद्धूके अलावा अनिल कपूर+रणबीर कपूर+आदि बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी फिल्मो के प्रोमोशन के लिए आ चुकी हैं|शो की शूटिंग नहीं हो रही थी

Information and Communication Technologies Is a positive force for inclusive development

[Geneva] Information and Communication Technologies (ICT), have become a positive force of transformation and a crucial element of any personal development+ empowerment + institutional framework for inclusive development.
A new report released on 24 September 2013 demonstrates how Information and Communication Technologies (ICT), have become a positive force of transformation and a crucial element of any personal development, empowerment and institutional framework for inclusive development.
While the Millennium Development Goals (MDGs) represent a concerted effort to address global poverty, there is a striking gap in the current MDGs and their inclusion of persons with disabilities.
The estimated 1 billion persons with disabilities are still excluded from equitable access to resources (education, healthcare, etc.) and as a result persons with disabilities experience disproportionately high rates of poverty. In spite of the conclusion of the Convention on the Rights of Persons with Disabilities in 2006, disability remains largely invisible in most mainstream development processes.
Source :I T Us/New report from UN Broadband Commission for Digital Development, G3ICT, IDA, ITU, Microsoft, the Telecentre.org Foundation and UNESCO
The ICT Opportunity for a Disability-Inclusive Development Framework”

वाहनवती की सोनिया भक्ति काबिले तारीफ़ है ,जनाब तो कथित फर्जी कॉल पर ही भागे दोड़े चले गए इस्तीफा सौंपने


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी बुद्धि जीवी

ओये झल्लेया ये देश में क्या रोजाना एक नई भसूडी पैदा हो जाती है अब देख तो यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी के नाम से फोन आने पर मुल्क के इतने वड्डे अटॉर्नी जनरल गुलाम ई. वाहनवती फटा फट श्रीमति सोनिया गाँधी के पास इस्तीफा देने पहुँच गए |इसका मतलब स्पष्ट है कि सियासी दाल में दागी नेताओं की एक कडछी नहीं बल्कि अनेकों कडछिया घूम रही है |सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की लम्बी होती जा रही लिस्ट से लगता है कि श्री वाहन वती ये कडछिया आसानी से घुमा रहे हैं |

झल्ला

भापा जी देश में वैसे ही सोनिया गांधी के भक्तों की कमी नहीं है लेकिन वाहन वती जैसी निष्ठां तो काबिले तारीफ़ है जनाब तो सोनिया गांधी के नाम से कथित फर्जी कॉल सुन कर ही भागे दोड़े चले गए इस्तीफा सौंपने |भापा जी अगर इस घटना को योग गुरु बाबा राम देव की घटना से जोड़ कर देखें तो पायेंगे कि बाबा ने भी कमो बेश ऐसा ही कुछ आरोप यूं पी ऐ की अध्यक्षा पर लगाया है|बाबा ने भी आरोप लगाया है कि लन्दन के हीथ्रो एयर पोर्ट पर उन्हें फ़साने के लिए [बिना नाम लिए]श्री मति सोनिया गांधी ने ही फोन किया था |