Ad

Category: Glamour

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने ,आणविक जीव-वैज्ञानिक, प्रोफेसर ओबैद सिद्दिकी के देहान्‍त पर शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने जीव-वैज्ञानिक प्रोफेसर ओबैद सिद्दिकी के देहान्‍त पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है
प्रधान मंत्री द्वारा जारी शोक सन्देश में कहा गया है कि ”डा. ओबैद सिद्दिकी के देहान्‍त की खबर सुनकर मुझे अत्‍यंत दुख हुआ है। वे भारत के जाने-माने आणविक जीव-विज्ञानियों में से एक थे।
डा. सिद्दिकी को उनके अनुसंधान कार्यों के लिए लम्‍बे समय तक याद किया जायेगा।
डा. सिद्दिकी वैज्ञानिकों की उस पीढ़ी से सम्‍बद्ध रहे हैं, जिसने देश के वैज्ञानिक अनुसंधान प्रयासों की नींव रखी। महान अनुसंधाता, शिक्षाविद् और एक नेक दिल इंसान के रूप में उनके मित्रों और सहयोगियों को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
मैं उनकी मृत्‍यु पर गहन संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं और दिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”
डा. सिद्दिकी टाटा इंस्टिट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च, बंगलौर के नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च में राष्‍ट्रीय अनुसंधान प्रोफेसर थे | उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और भारत + विदेश में कई प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालयों में पढ़ाया।उन्हें देश के सर्वाधिक विख्‍यात वैज्ञानिकों में से एक माना जाता है |

उज्जवल अरोड़ा ने औडियो+विडियो एलबम “बम तेरी कांवड़ भोले” लांच की

[मेरठ]बी ७ मूवी म्यूजिक कंपनी की औडियो+विडियो एलबम बम तेरी कांवड़ भोले लांच की गई|फिल्म सेंसर बोर्ड केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य युवा नेता उज्जवल अरोड़ा ने आज यह एलबम, पी पी पी कांफ्रेंस हाल में ,लांच की |
एलबम के निर्माता और लेखक अमित कुमार+गायक मनु वंदना+पवन चुग +राकेश और आशुतोष जोहरी+ सुधांशू गुप्ता+राजेंदर शर्मा +सचिन आदि उपस्थित थे|शिव रात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ धारण करने वाले लाखों शिव भक्त ऐसी ही केसेट की मांग करते हैं | आज कल कांवड़ उठाई जा रही हैं इसीलिए व्यवसाईक द्रष्टि से इसके सफल होने की उम्मीद जताई जा रही है|

मनीष तिवारी ने अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में शुद्ध पेय जल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सवा करोड़ रुपये दिए

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में सभी को शुद्ध पेय जल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए नए ट्यूबवेल लगाने के लिए सांसद क्षेत्रीय विकास नि‍धि‍ में से एक करोड़ चौबीस लाख रुपए भी जारी कि‍ए |
श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ यूपीए सरकार सभी को शुद्ध और स्‍वच्‍छ पेय जल उपलब्‍ध कराने को प्रति‍बद्ध है। लुधि‍याना में आज कई जनसभाओं को संबेाधि‍त करते हुए। उन्‍होनें कहा कि‍ प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सि‍ह और यूपीए अध्‍यक्ष श्रीमती सोनि‍या गांधी के नेतृतव में यूपीए सरकार का अगला कदम देश में समूची जनसंख्‍या को स्‍वच्‍छ और शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध कराना होगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज अपने संसदीय छेत्र लुधियाणा में

श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत राजीव गांधी पेयजल और स्‍वच्‍छता मि‍शन की राशि‍ कई गुना बढ़ा दी गई है। इस मि‍शन के लि‍ए एक लाख सात हजार पंद्रह करोड़ की राशि‍ निर्धारि‍त की गई। उन्‍होंने कहा कि‍ सरकार ने जन कल्‍याण के लि‍ए अधि‍कारों पर आधारि‍त दृष्‍टि‍कोण अपनाया है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का वरन करते हुए कहा कि सूचना के अधि‍कार+ शि‍क्षा के अधि‍कार +मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अधि‍कार के बाद अब +जनता को अनाज का अधि‍कार दि‍या गया है।
उन्‍होंने कहा कि‍ खाद्य सुरक्षा अध्‍यादेश लागू हो जाने से 81 करोड़ से अधि‍क पात्र नागरि‍क 3 रुपए की मामूली दर पर 1 कि‍लोग्राम चावल, 2 रुपए की दर पर एक कि‍लो गेहूं और एक रुपए की दर पर मोटा अनाज लेने के हकदार होंगे। श्री ति‍वारी ने लुधि‍याना शहर के वि‍भि‍न्‍न वार्डों में 8 नए ट्यूबवेल लगाने के लि‍ए अपनी सांसद क्षेत्रीय वि‍कास नि‍धि‍ से 1 करोड़ 24 लाख रुपए जारी कि‍ए। उन्‍होंने संबंधि‍त लोगों से आग्रह कि‍या कि‍ इस राशि‍ का पारदर्शी और जवाबदेहता के साथ इस्‍तेमाल कि‍या जाए और ये ट्यूबवेल अगले 2 महीने में चालू हो जाने चाहि‍ए।
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana


बादल सरकार की आलोचना श्री ति‍वारी ने पंजाब में शुद्ध और स्‍वच्‍छ पेय जल उपलब्‍ध न होने पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त कि‍या और प्रदेश में एस ऐ डी+ भाजपा की सरकार पर भी निशाने साधेउन्होंने कहा कि‍ समग्र वि‍कास के लि‍ए एक समान दृष्‍टि‍कोण की जरूरत है। लेकि‍न पंजाब अकाली – भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की वजह से पि‍छड़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि‍ राज्‍य सरकार की गलत नीति‍ से पंजाब पहले स्‍थान से पि‍छड़ कर 19वें स्‍थान पर आ गया है। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ यूपीए सरकार लोगों के वि‍कास और कल्याण के लि‍ए राज्‍यों को सहायता दे रही है और राज्‍यों को केंद्र के महत्‍वपूर्ण योगदान की कद्र करनी चाहि‍ए। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ पंजाब सरकार की यह आदत बन गई है कि‍ केंद्र के योगदान का जि‍क्र कि‍ए बगैर वह अपना श्रेय ले रही है। उन्‍होंने कहा कि‍ पंजाब इस समय कर्ज में दबा हुआ है।
फोटो कैप्शन
[१] Information & Broadcasting, minister Shri Manish Tewari presenting the grant of Rs.15.50 lacs from his MPLADS to setup new Tube well, at Ludhiana Distt, Punjab on July 27, 2013.
[२] Shri Manish Tewari addressing the Public Meeting at Ludhiana Distt, Punjab on July 27, 2013.
The President DICC(U), Shri Pawan Dewan is also seen.

***

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस के माध्यम से जागरूकता का सन्देश

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस

[मेरठ]राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में कक्षा एल के जी से कक्षा दो तक के बच्चों के बीच इस फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अनेकों सामाजिक गुण+ अवगुणों के विषय में जानकारी भी दी गई|
राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में फेंसी ड्रेस


रुद्राक्षी ने टी वी बन कर इससे होने वाले नुक्सान की जानकारी दी तो लक्ष्य और दीक्षा ने टमाटर और आम के गुण गिनाये| पृथ्वी बन कर आये रण विजय ने ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूकता फैली|उदय+चिराग+गौरव+ताबिश+रूद्र+शिवम+यशस्विनी+अथर्व +आन्या+कृष्णा+अक्षर+स्पर्श+अंश+देव त्यागी+जयंत+अवि+भव्य+समृद्धि+आदि ने भी भाग लिया
चेयर मैन योगेश त्यागी ने और अनुभा त्यागी ने पुरुस्कार बाँट कर प्रतिभागियों का उत्साह बढाया |

सरकारी यौजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण छेत्रो की छवि सुनाएगा रेडियो धारावाहिक “जमुनिया”

A ll India Radio

A ll India Radio

सरकारी यौजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण छेत्रो की छवि दिखाने वाले धारावहिक जमुनिया का आज रात से रेडियो पर प्रसारण किया जाएगा| रेडियो से जुड़े आवाज की दुनिया के प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है|ऐ आई आर ने जमुनिया[“Jamunia” ] नामक नए धारावहिक की घोषणा की है|
आधे घंटे के इस साप्ताहिक धारावाहिक को शुक्रवार रात साडे नोउ बजे इंद्राप्रस्थ चैनल पर सुना जा सकेगा|
जमुनिया एक गरीब मगर जुझारू महिला के जीवन पर आधारित है| वोह अपनी परिश्रम से सरकारी यौजनाओं का लाभ गावं वालों तक पहुंचा कर विकास की गंगा बहाती है| २६ एपिसोड में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे गावों की झलक है|

डॉ मन मोहन सिंह की तबियत ख़राब :जमोसन्यूज़.कॉम पी एम् के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है

:प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह का स्वास्थ्य ठीक न होने का समाचार है|जमोस न्यूज़ . कॉम डॉ मन मोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है|
केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज सुबह होने वाली बैठक, प्रधानमंत्री की तबियत ख़राब होने के कारण स्थगित कर दी गई है| यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे होनी थी जिसमें भंडाफोड़ करने वालों की सुरक्षा संबंधी विधेयक ‘व्हिसलब्लोअर प्रोटेक्शन बिल’ में संशोधन सहित कई प्रस्तावों पर विचार किया जाना था।
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी भाषा ने कहा है कि प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से यह बैठक टालनी पड़ी।

नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा न दिए जाने की अपील करने वाले सांसदों के पत्र में फर्जी वाडे की परतें खुल रही है

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा न दिए जाने की अपील करने वाले सांसदों के पत्र में फर्जी वाडे की परते खुलने लग गई है
|[१] ९ सांसदों ने हस्ताक्षर करने से इन्कार किया है
[२] इस पत्र में २९ सांसद कांग्रेस के ही हैं सो विपक्ष इसके पीछे कांग्रेस का हाथ देख रहा है भाजपा ने इस पूरे मामले की जांच की मांग भी कर दी हैअब तक मोदी पर हमलावर कांग्रेसी नेता इस मामले से पल्ला झाड़ने लगे हैं|
[३] इस अभियान के पीछे एन आर आई ग्रुप की भूमिका भी सामने आने लगी है
भारत के 65 सांसदों की ओर से ओबामा प्रशासन को चिट्ठी फैक्स भेज कर मोदी को वीजा न दिए जाने का आग्रह किया है| आठ माह पुर्व भी ऐसा ही पत्र लिखा गया था लेकिन उस समय ऎसी हलचल नही हुई थी लेकिन अब उस पत्र की प्रति फेक्स किये जाने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है|

नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा ?

नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा ?

[१] सीताराम येचुरी[२]अच्युतन,[३]केपी रामालिंगम[४]वंदना चह्वाण[५]संजीव नायक[६] एम राव कोवासे आदि सांसदों ने हस्ताक्षर करने से इंकार किया है|येचुरी ने तो इसे कट एंड पेस्ट का मामला बता कर शक की सुई किसी षड्यंत्र की तरफ घुमा दी है|
इस मुहिम के अगुआ मुहम्मद अदीब अभी भी इस पर अड़े हैं कि सभी सांसदों के दस्तखत सही हैंजबकि कांग्रेस और सरकार भी पल्ला झाड़ रही है। विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने इस तरह की किसी अपील से असहमति जताई | कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने भी पल्ला झाड़ते हुए कहा,’कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अमेरिका मोदी को वीजा देता है या नहीं।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आशंका जताई कि यह कांग्रेस का षड्यंत्र है। एक अन्य प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर कोई सांसदों के हस्ताक्षर का दुरुपयोग करता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा के सांसद सुदर्शन भगत ने तो लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पत्र लिखकर हस्ताक्षर में फर्जीवाड़े की जांच की मांग भी कर डाली है।
अमेरिका में मोदी के खिलाफ पिछले आठ वर्षो से अधिक समय से अभियान चलाने वाले भारतीय अमेरिकी समूहों ने सांसदों द्वारा ओबामा को पत्र भेजने को जायज ठहराया है। ये समूह अमेरिका को इस बात के लिए राजी करने में कामयाब रहे हैं कि मोदी को वीजा न दिया जाए। इन समूहों ने यह भी कहा कि ओबामा को भेजे खत पर हस्ताक्षर करने वाले कुछ नेता अब दबाव में इससे इन्कार कर रहे हैं।
यह बात भी निकल कर आ रही है कि इसी समूह ने भारत में एक सांसद को अन्य सांसदों से हस्ताक्षर कराने का कार्य सौंपा था | सांसद पियूष गोएल के अनुसार यह समूह लाबिंग के लिए धन भी खर्च करता है| अब सवाल उठता है कि क्या इस लाबिंग के लिए विदेश से धन आया अगर आया तो बेहद गंभीर आरोप है | वाल मार्ट जैसी संस्थाओं द्वारा रिटेल में विदेशी निवेश के लिए लाबिंग कराई गई थी और उस पर धन भी खर्च किया गया था अभी तक उसकी जाँच कि मांग पर कार्यवाही नहीं हुई है अब यह एक और लाबिंग का मामला आया है|इसमें भी विदेशी धन का आरोप लग रहा है
इसके अलावा कांग्रेस पर मोदी के खिलाफ विदेशी हाथ का इस्तेमाल कराने का आरोप लगाया जा रहा है|माना जा रहा है कि भाजपा ने नरेंदर मोदी को पी एम् के उम्मीदवार के रूप में चुनावों में उतारने का मन बना लिया है|यदि मोदी को अमेरिका में वीजा मिल जाता है तो भारत में चुनावों के दौरान उसे भुनाया जा सकता है |कांग्रेस यह रिस्क लेने को तैयार नही है संभवत इसीलिए यह चक्रव्यूह रचा गया है लेकिन इस चक्रव्यूह में स्वयम कांग्रेस ही फंसती दिखाई दे रही है|

राजनीतिक लाभ के लिए अमेरिकी विकास में रुकावटें डाली जा रही है :बराक ओबामा

बराक ओबामा ने कहा कि कई लोगों पाखंडी+षड्यंत्र कारियों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए अमेरिकी विकास में रुकावटें डाली जा रही है
प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने मिडिल क्लास पर आधारित आर्थिक सुधारों के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए अपने अभियान को क्नोक्स कालेज [ Knox College ]से शुरू किया | उन्होंने कहा कि देश की उच्च अर्थव्यवस्था[ हायर ग्रौथ ]से देश के विकास को आंकने के बजाय अर्थ व्यवस्था की पहुँच के आधार पर आंका जाना चाहिए| अच्छी शिक्षा+नौकरी सुरक्षा + सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं +टकाऊ उद्योग + सेवा निवृति सुरक्षा+समानता +अपना मकान+ आदि के लिए मिडिल क्लास पर आधारित अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देना जरुरी है|इसके लिए अपने पूरे कार्यकाल के दौरान समर्पित भाव से कार्य किया जाएगा|
कहा जाता है कि कड़ी मेहनत का फल मीठा होता है|स्वयम और परिवार का विकास होता है लेकिन पिछले एक दशक में यह नियम घिसा [ frayed, ]हुआ दिख रहा है यहाँ तक कि आर्थिक मंदी ने और स्थिति को ख़राब कर दिया है|बीते चार वर्षों से अमेरिका पुनः विकास की राह पर लौटने लगा है लेकिन मिडिल क्लास के लिए स्थिति अभी भी सुधरी नही है |अर्थ व्यवस्था के विकास में सकारात्मक योगदान देने के स्थान पर कई लोग राजनीतिक लाभ के लिए और पाखंडियों द्वारा भड़काऊ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं |उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास की गाडी के लिए मिडिल क्लास इंजन लगाना होगा|अब समय आ गया है जब हम सबको एक जुट होकर राष्ट्र के विषय में कार्य करना होगा| गौरतलब है कि इसी कालेज में बराक ओबामा ने आठ साल पहले अपनी अर्थव्यवस्था का खुलासा किया था और आज एक नए अंदाज में उन्होंने अपने उस लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए विपक्ष पर भी निशाना साध दिया|व्हाईट हाउस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के भाषण के साथ देश भर में भाषण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|

President of India congratulates Queen Elizebeth II on the arrival of new prince

The President of India, Shri Pranab Mukherjee congratulated Her Majesty, Queen Elizabeth II on the arrival of the youngest member of the Royal family.
In his message, the President said “The news of the safe arrival of the youngest member of the Royal family has been received with delight and happiness in India. On this joyous occasion, on behalf of the people and the Government of India and on my own behalf, I would like to convey my heartfelt congratulations to Their Royal Highnesses the Duke and Duchess of Cambridge. We wish happiness and good health to the Royal couple and to the newborn Prince.”

सुश्री भारती एस. सिहग को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव एवं वित्‍तीय सलाहकार नियुक्त किया गया

मंत्रिपरिषद की नियुक्ति समिति ने निम्‍नलिखित को मंजूरी दी है :
[१]. 08 अगस्‍त, 2013 के आगे एक वर्ष के लिए डॉ. प्रजापति त्रिवेदी को सचिव (निष्‍पादन प्रबंधन) और कैबिनेट सचिवालय में राष्‍ट्रीय रासायनिक शस्‍त्र संधि प्राधिकरण के अध्‍यक्ष के रूप में सेवा विस्‍तार दिया गया है।
[२]. सुश्री एनी मोरैक्‍स, आईपी एंड टीए एंड एफएस (79) की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव एवं वित्‍तीय सलाहकार के पद पर नियुक्ति आदेश को रद्द किया गया है।
[३]. सुश्री भारती एस. सिहग, आईएएस (हि.प्र. : 83), जो इस समय अपने संवर्ग में तैनात हैं, को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव एवं वित्‍तीय सलाहकार के रूप में नियुक्‍त किया गया है।