Ad

Category: Transfer Postings

सीएम चन्नी ने पँजांब में पुरानी कहावत को झुठलाया

झल्लीगल्लां

कांग्रेसीचेयरलीडर

ओए झल्लेया! मुबारकां!

ओए महाराजा पटियाला अमरिन्दर सिंह जी ने जो भसूड़ी पाई थी उसमें से पँजांब कांग्रेस बाहर निकल आई ।श्रीमती सोनिया गांधी+राहुल गांधी+हरीशरावत+नवजोतसिंहसिद्धू के अथक प्रयास और सूझबूझ से ना केवल संकट टल गया बल्कि पार्टी और मजबूत बन गई है। दलित चरणजीतसिंह चन्नी को सर्वसम्मति से  मुख्यमंत्री बना कर भजपा+बसपा+एसएडी को  सकते में डाल दिया।अब 2022 में भी हसाडी ही सरकार लौट के आएगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा !वाकई पुरानी सारी कहावतें+मान्यताएं+परम्पराएं धाराशाई हो गई।

सुनते आये थे  कि नालायक बच्चे का बस्ता भारी होता है लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत  चन्नी ने इस कहावत को भी फिलहाल तो झु टला दिया

अरे भाई ५८ वर्षीय चन्नी साहब गरीब दलित परिवार से हैं लेकिन इनके बस्ते में

डिग्री इन लॉ

बिज़नेस प्रबंध और

पोलिटिकल साइंस की डिग्रियां है। इन सब से ऊपर दलित कार्ड और कांग्रेस हाईकमांड का हाथ है

 

. Alka Nangia Arora, IDAS Assumed Addl Charge Of CMD In NSIC

.(New Delhi) Alka Nangia Arora, IDAS Assumed Addl Charge Of CMD In NSIC
Ms. Alka Nangia Arora, IDAS (91) has assumed the additional charge of the post of Chairman cum Managing Director (CMD), The National Small Industries Corporation Ltd. (NSIC) on 14th September, 2021.
On this occasion, Officer interacted with senior officers of NSIC and encouraged all employees to continue giving their best performance during 2021-22. Ms. Alka Arora is an industry veteran with over 30 years of the experience in diverse activities across the country. Ms Alka Arora is serving a Joint Secretary in Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises and she has also served major positions in Government of India such as Additional Commissioner Handicrafts, Ministry of Textiles, Managing Director, Cottage Emporium, and Integrated Financial Advisor to the Western Air Command (Subroto Park) & FA Army Hospital (R & R). She has also served in various capacities with the Navy as a Financial Advisor Naval Dockyard & Joint Controller Defence Accounts Mumbai & as FA to Eastern Command Army Kolkata.

Punjab Gets New Governor in Banwarilal Purohit

(New Delhi)Punjab Gets New Governor in Banwarilal Purohit
The President of India has been pleased to appoint Banwarilal Purohit, Governor of Tamil Nadu to discharge the functions of the Governor of Punjab, in addition to his own duties The President of India has also been pleased to appoint Banwarilal Purohit to be the Administrator of Union Territory of chandigarh, in addition to his duties as Governor of Punjab.

 

अफगान शरणार्थियों की सम्पत्ति का मुआवजा भी तालिबानी सरकार से वसूलो

                                                     झल्लीगल्ला

भारतीय गुरसिख

ओए झल्लेया!हिन्दू और सिखों को और कितने ज़ुल्म सहने होंगे!1947 में शुरू हुई पीड़ा का दर्द अभी भी हमे रुलाता है ।ऐसे में अब अफगानिस्तान से हसाडे लोगों का विस्थापन शुरू हो गया।ये तो भला हो भारत मे मोदी सरकार का जो ना केवल बचाव अभियान चलाए है बल्कि पीढ़ियों को शरण दे रही है और भारतीय नागरिकता भी देने के रास्ते साफ करती जा रही है।

झल्ला

अब समय आ गया है ।अब और विस्थापन रोकने को कमर कसनी ही होगी।इसके लिए

(1)पंजाब में होने जा रहे चुनांवों में सिख वोट बैंक और अंतराष्ट्रीय छवि मोह छोड़ कर शरणार्थी और घुंसपैठियो की  पहचान बारीकी से करनी होगी

(2)सीएए को तुरन्त लागू करना होगा

(3) पड़ोसी मुल्कों से भारत आ रहे शरणार्थियों की वहां छूट रही सम्पत्तियों का मुआवजा भीवसूलना होगा

(4)विस्थापितों को नागरिकता देने के साथ ही उन्हें बसाने के लिए तत्काल पर्याप्त ,सुरक्षित  यौजना बनानी होगी।

पँजांब में 13 जिला पुलिस प्रमुखों समेत 41 पुलिस अधिकारियों का तबादला

(चंडीगढ़,पँजांब)13 जिला पुलिस प्रमुखों समेत 41 पुलिस अधिकारियों का तबादला 

 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी शशि प्रभा द्विवेदी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सतर्कता ब्यूरो नियुक्त किया गया है, जबकि विभु राज को एडीजीपी, लोकपाल पंजाब नियुक्त किया गया है।

तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रूमन निंबाले को मोगा का एसएसपी, जबकि एसबीएस नगर की एसएसपी अल्का मीणा को सहायक महानिरीक्षक (खुफिया) नियुक्त किया गया है।

संगरूर के एसएसपी विवेक शील सोनी को रूपनगर का एसएसपी, फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी अमनीत कोंडल को होशियारपुर का एसएसपी नियुक्त किया गया है।

एसएसपी लुधियाना (ग्रामीण) चरणजीत सिंह को मुक्तसर का एसएसपी जबकि फिरोजपुर के एसएसपी बी एस मीणा को बरनाला भेजा गया है। गुरदयाल सिंह एसएसपी लुधियाना (ग्रामीण) नियुक्त किए गए हैं जबकि अजय मलूजा बठिंडा के एसएसपी बनाए गए हैं।

अश्विनी कपूर को बटाला का एसएसपी, जबकि राजपाल सिंह को फिरोजपुर का एसएसपी बनाया गया है। ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन एसएसपी तरनतारन और संदीप गोयल एसएसपी फतेहगढ़ साहिब होंगे।

आदेश के अनुसार स्वपन शर्मा को संगरूर का एसएसपी और हरमिंदर सिंह गिल को एसबीएस नगर का एसएसपी बनाया गया है।

आदेश के अनुसार महानिरीक्षक रैंक के तीन अधिकारियों-राकेश अग्रवाल, नौनिहाल सिंह और सुखचैन सिंह गिल की नयी तैनाती की गई है।

Rajiv Gauba Gets One Year Extension in The Chair of Cabinet Secy

(Delhi)Rajiv Gauba Gets One Year Extension in The Chair of Cabinet Secy

Shri Gauba, former Union Home Secretary, was in 2019 appointed to the country’s top bureaucratic post for two years. Gauba is said to be the key architect of the Jammu and Kashmir Reorganisation Act under which Jammu and Kashmir was divided into two Union territories following the abrogation of the special status given to the erstwhile state under Article 370 of the Constitution.
Born in Punjab, Gauba had graduated in Physics from Patna University. He had served in Jharkhand as the Chief Secretary for 15 months before returning to serve in the central government

Uttarakhand Gets New Chief Secretary In Sandhu

(DD,UK) Uttarakhand Gets New Chief Secretary In Sandhu
A day after Pushkar Singh Dhami took over as Uttarakhand’s new chief minister, senior IAS officer SS Sandhu was appointed as the state’s new chief secretary on Monday, replacing Om Prakash.
A 1988-batch Indian Administrative Service (IAS) officer, Sandhu was on deputation at the Centre as the chairman of the National Highways Authority of India (NHAI).
Out Going CS has been made chief resident commissioner, Delhi.

सांसद परणीत कौर और मुख्यसचिव विनी महाजन के विरोधाभाषी बयान

(चंडीगढ,पँजांब)
#कांग्रेस सांसद और #पंजाब के मुख्यमंत्री #कैप्टेन अमरिन्दर सिंह की पत्नी श्रीमती #परणीतकौर ने आज ट्विटर पर दावा किया है कि उनकी पंजाब में सरकार ने अपने सभी चुनावी वायदे पूरे किए है लेकिन मुख्यसचिव श्रीमती विनीमहाजन ने मात्र 5 विभागों में 38552 रिक्तियों में भर्ती प्रतिक्रिया को गति देने के आदेश देकर इसे झुठला दिया है। #कोविडमहामारी के इस दौर में जब पँजांब में मृत्युदर सबसे अधिक है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में 5834 पद खाली है। दरअसल कैप्टेन सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ता हुआ दिल्ली हाई कमांड तक जा पहुंचा है जहां विधायकों और मंत्रियों केरिपोर्ट कार्ड बनने लगे है। लगता है इस दबाब में मुख्यसचिव और सांसद ने ये बयान जारी कर दिए।
(1)स्कूलों को स्मार्ट बनाने और घर घर छात्रों की वर्दियां पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार अभी तक
शिक्षा विभाग में ही 16681 पदों की भर्ती नही कर पाई।
(2क्राइम से जूझते प्रदेश के गृह विभाग में 10387 पद खाली है।इसके अतिरिक्त
(3)बिजली विभाग में 3623,
(4) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 5834 और
(5)सहकारिता विभाग में भी 2027 पदों की अलग-अलग स्तर पर भर्ती की जानी है।
इसके अलावा हाऊसिंग, पब्लिक वर्कस, ट्रांसपोर्ट, पशु पालन विभाग, श्रम विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, कृषि, वन, जेल विभाग, मैडीकल शिक्षा, योजना विभाग, खेल और युवक सेवाएं विभाग, सामाजिक सुरक्षा, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग, चुनाव विभाग, डिफेंस सर्विसिज, पर्यटन विभाग, सिविल एविएशन और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में भी रिक्तियां हैं

CBI Gets New Top Brass in IPS Subodh K Jaiswal

(Delhi,May 26) CBI Gets New Top Brass in IPS Subodh K Jaiswal
Sh Jaiswal on Wednesday has taken charge as director of the CBI
Jaiswal is a 1985-batch officer of the Maharashtra cadre. He was till now serving as the chief of the CISF.
He has also served as Maharashtra’s director general of police in the past.
The Central Bureau of Investigation (CBI) was working without a regular chief for over three months after Rishi Kumar Shukla completed his two-year tenure on February 3.

Vikas Bahl Appointed Addl Judge of Pb Haryana High Court

(New Delhi)Vikas Bahl Appointed Addl Judge of Pb Haryana High Court
The President of India,appointed Shri Vikas Bahl, to be an Additional Judge of the Punjab and Haryana High Court, for a period of two years
Shri Vikas Bahl, B.Com (Hons.)., LL.B., was enrolled as an Advocate on 23.03.1999. He has more than 19 years of practice at Punjab & Haryana High Court at Chandigarh in Civil, Criminal, Constitutional, Labour, Company, Service, Arbitration cases, Rent and Revenue matters with specialization in Civil and Rent cases.