Ad

Category: Politics

Modi Bhape

This heart doesn’t allow me to
complain to you
May our Grievance reach you,
we pray morning and evening

सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके

(पटियाला)सिद्धू नेपटियाला जेल से रिहा होते ही केंद्र और पंजाब सरकार पर बाउंसर फेंके

#नवजोत_सिंह_सिद्धू पटियाला जेल से 317 दिन की कैद के बाद आज
रिहा हो गए बाहर निकलते ही घंटों इंतजार कर रहे मीडिया और कांग्रेसियों को मन मांगी मुराद दे दी, काले कपड़े और नीली जैकेट और पगड़ी में चश्मा लगाये,अपने विशेष स्टाइल में सिद्धू ने बीजेपी और पंजाब में सत्तारूड आप पार्टी पर कई बाउंसर फेंके ,राहुल गांधी को देश का भविष्य बता कर अपनी नई पारी के संकेत दे दिए, जब सिद्धू मीडिया को संबोधित कर रहे तब उनके तेवर देख का पीछे खड़ी पुलिस फोर्स में खलबली मच गई ,फोन भी खड़कने लग गए ,
और उन्हें जाने के संकेत दिए जाने लगे,
अब देखना है कि सिदधू को कांग्रेस की फर्स्ट इलेवन टीम में रखा जाएगा या नहीं ,मलूम हो की सड़क मुझे एक साल की सजा के दौरन उन्हें कोई अवकाश पैरोल नहीं लिया जिसके फलस्वरूप 48 दिन पूर्व रिहाई मिल गई, लेकिन उनको पौने बारह के बजाए आज शाम 6 बजे ही गए के बाहर भेजा गया ,उनके चाहने वालों का हुजूम और मीडिया टीका रहा
File phot

राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने  2 साल जेल की सजा सुनाई

राहुल गांधी को

सूरत की अदालत ने  2 साल जेल की सजा सुनाई, इस्से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की संसद सदस्यता भी जा सकती है

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा मे  सभी मोदी  चोर हैकह डाला था,

कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है कि
राहुल गांधी को सच्चाई के लिए आवाज उठाने के लिए “दंडित” किया जा रहा है। इनडायरेक्टली अदालत के फैंसले के पीछे  केंद्र सरकार का हाथ बताने का प्रयास शुरू हो गया है

यह अदालत की भी अवमानना ​​है,

अब फैंसले के  खिलाफ अपील की जाएगीी

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा में सभी मोदी को चोर कह डाला

यह पीएम का भी सरनेम है
क्या सभी मोदी-चोर कहने में कोई सच्चाई छिपी है?

श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

(नई दिल्ली)श्री अन्न के विश्व स्तर पर सप्लाई चेन,रूट जरूरी; पीएम मोदी

#मिलेट्स (मोटा अनाज) को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स को  श्री अन्न के नाम से संबोधित करते हुए विश्व स्तर पर एक सप्लाई चेन, रूट की आवश्यकता पर बल दिया ,पीएम ने कहा की ढाई करोड़ छोटे किसानों को रोजगार मुहैया करवाने वाले मोटे अनाज के उत्पादन से पर्यावरण,पानी,मिट्टी मनुष्य कोई नहीं होती

सुब्रमण्यम हॉल (पूसा) में ग्लोबल मिलेट्स (#श्रीअन्न) सम्मेलन के दौरन श्री मोदी ने श्री अन्न स्टॉल का भी दौरा किया ,
मालूम हो कि भारत के प्रयासों से योग के पश्चात अब श्री अन्न को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार कर लिया गया है,

संसद 3सरे दिन भी बिना चर्चा के ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

(नई दिल्ली) भारतीय संसद आज भी बिना चर्चा के ही  दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई ,विदेशो में लोकतन्त्र की दुहाई देकर भाजपा सरकार को कटघरे में लाने का प्रयास करने वाले राहुल गांधी की  कांग्रेस पार्टी आज तीसरे  दिन भी मुद्दे पर चर्चा के बजाए, हाथों में तख्तियां लेकर पीठ के सामने  अदानी अदानी खेलते रहे ,अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने लगतार अपनी  अपील बेकार जाते देख कर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी, नेता सदन पीयूष गोयल राहुल गांधी से माफी की मांग उठाते रहे,उधर राज्य सभा में पत्र पाताल पर रखे जाने की औपचारिकता के पश्चात अध्ययन जगदीप धनकड़ का जादू नहीं चला

संसद बजट के बजाए राहुल पर भिडी; कल तक के लिए स्थगित

(नई दिल्ली) संसद ,बजट के बजाए राहुल पर भिडी; कल तक के लिए स्थगित
संसद के दोनो सदनो में आज बजट के दूसरे सत्र  के शुरू में ही बजट के बजाए राहुल गांधी के लंदन में दिए  ब्यान पर हंगामा मच गया।सत्ता पक्ष के प्रह्लाद जोशी (एलएस) और पीयूष गोयल (राज्यसभा) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कांग्रेस को माफ़ी माँगने को कहा  गया  नेता विपक्ष खड़गे ने अपने नेता राहुल के बयान का समर्थन करते हुए प्रजातंत्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए , और  राज्यसभा में व्यवस्था का प्रश्न लाकर राहुल गांधी को राज्य सभा से बाहर का बता कर सत्तारूढ़  की माँग को मि तांने  को कहा गया, हंगामा शुरू हो गया और अध्‍यक्ष जगदीप धनकड़ द्वार सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया ,
उधर लोक सभा में भी विपक्ष के हंगामा करने पर पीठासीन ओम बिरला द्वारा सदन स्थगित कर दिया गया,दोबारा भी यही स्थिति रही, सत्तपक्ष और विपक्ष दोनो ही पीठ की बात सुनाने को तैय्यार नहीं हुए तो दोनो सदानो को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।कांग्रेस के व्यवस्था का प्रश्न पर भी कल ही निर्णय होगा

पाकिस्तान के तोशखाना में सब नंगे

(इस्लामाबाद)#पाकिस्तान के #तोशखाना में सब नंगे
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बेचे गए तोशखाना #उपहारों को लेकर उठे विवाद के बीच तोशखाना या राज्य डिपॉजिटरी का विवरण रविवार को कैबिनेट डिवीजन की वेबसाइट पर सामने आया,
446 पन्नों के दस्तावेज में दिखाया गया है कि फायदा उठाने वालों मैं राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, दिवंगत सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी, पूर्व पीएम शाहिद खाकान अब्बासी, पूर्व पीएम राजा परवेज अशरफ, पूर्व पीएम जफरुल्ला खान जमाली, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी, ​​वित्त मंत्री इशाक डार, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, शेख राशिद अहमद, खुर्शीद कसूरी, अब्दुल हफीज शेख, जहांगीर तरीन, शाह महमूद कुरैशी, और अताउर रहमान आदि भी शामिल हैं।

इमरान खान ने “जेल भरो तहरीक” का आहवाहन रद्द किया

(लाहौर)इमरान खान ने "जेल भरो तहरीक" का आहवाहन रद्द किया उच्चतम न्यायालय द्वारा चुनाव आयोग को
 पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने के आदेश के बाद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने बुधवार को अपनी
 ''जेल भरो तहरीक'' (अदालत गिरफ्तारी आंदोलन) को निलंबित कर दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने देश में समय से पहले आम चुनाव कराने
 के लिए पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं को क्रमश: 14 और 18 जनवरी को भंग कर दिया था। मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने बुधवार को चुनाव संबंध
 फैसला सुनाया,

आप ने दिल्ली मेयर के चुनाव में भाजपा की उम्मीदों पर झाड़ू फेरा

(नयी दिल्ली) आप ने दिल्ली मेयर के चुनाव में भाजपा की उम्मीदों पर झाड़ू फेर कर शैली ओबेरॉय को मेयर बनाया निकाय चुनाव के करीब ढाई महीने बाद
 बुधवार को दिल्ली को मेयर मिल गया और आम आदमी पार्टी की
 उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने बहुप्रतीक्षित चुनाव में बुधवार को भाजपा की रेखा गुप्ता को हरा दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने नतीजों को दिल्लीवासियों की जीत करार दिया और भाजपा पर निशाना
 साधते हुए कहा कि "गुंडे" हार गए। जीत का अंतर 34 मतों का था। मेयर चुनाव में अंकगणित आप के पक्ष में था, जिसे कुल 274 मतों में से भाजपा के 113 मतों के मुकाबले 150 मत मिले थे। निर्दलीय पार्षदों के दो मत पड़े।

भ्रष्ट दलों” के नेता ”साजिश रच रहे” हैं;सीएम मान

भ्रष्ट दलों” के नेता ”साजिश रच रहे” हैं;सीएम मान

 (लुधियाना) भ्रष्ट दलों'' के नेता ''साजिश रच रहे'' हैं;सीएम मान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ''भ्रष्ट दलों'' के नेता उनके खिलाफ ''साजिश रच रहे'' हैं क्योंकि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्मयुद्ध शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार पंजाब और उसके लोगों का दुश्मन है।" उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ
 जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। मान ने यहां पंजाब के सबसे बड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के उद्घाटन के मौके पर एक सभा को
 संबोधित कर रहे थे