Ad

Category: Politics

To Keep Country Free From Fear, Keep Trying:Obama Marking Anniversary of Shooting in Newtown,

President Barack Obama honored the memories of the 26 innocent children and educators who were killed a year ago in Newtown, Connecticut.
One year ago quiet, peaceful Newtown, was shattered by unspeakable Gun Culture
6 dedicated school workers and 20 beautiful children were Shot Dead
Marking the One-Year Anniversary of this Tragic Shooting in Newtown, Connecticut President Obama said “As parents, as Americans, the news filled us with grief. Newtown is a town like so many of our hometowns. The victims were educators and kids that could have been any of our own. And our hearts were broken for the families that lost a piece of their heart; for the communities changed forever; for the survivors, so young, whose innocence was torn away far too soon.
But beneath the sadness, we also felt a sense of resolve – that these tragedies must end, and that to end them, we must change.
From the very beginning, our efforts were led by the parents of Newtown – men and women, impossibly brave, who stepped forward in the hopes that they might spare others their heartbreak. And they were joined by millions of Americans – mothers and fathers; sisters and brothers – who refused to accept these acts of violence as somehow inevitable.”
Obama In Weekly address said “Over the past year, their voices have sustained us. And their example has inspired us – to be better parents and better neighbors; to give our children everything they need to face the world without fear; to meet our responsibilities not just to our own families, but to our communities. More than the tragedy itself, that’s how Newtown will be remembered.
And on this anniversary of a day we will never forget, that’s the example we should continue to follow. Because we haven’t yet done enough to make our communities and our country safer. We have to do more to keep dangerous people from getting their hands on a gun so easily. We have to do more to heal troubled minds. We have to do everything we can to protect our children from harm and make them feel loved, and valued, and cared for.
And as we do, we can’t lose sight of the fact that real change won’t come from Washington. It will come the way it’s always come – from you. From the American people.
As a nation, we can’t stop every act of violence. We can’t heal every troubled mind. But if we want to live in a country where we can go to work, send our kids to school, and walk our streets free from fear, we have to keep trying. We have to keep caring. We have to treat every child like they’re our child. Like those in Sandy Hook, we must choose love. And together, we must make a change.

“AAP”Called Section 377 Archaic Law,Showed Disappointment with Supreme Court’s judgment

The Aam Aadmi party[AAP] Called Section 377 archaic law and Showed Disappointment with the judgment of the Supreme Court upholding the Section 377 of the IPC and reversing the landmark judgment of the Delhi High Court on the subject.
AAP Says “The Supreme Court judgment thus criminalizes the personal behavior of consenting adults. All those who are born with or choose a different sexual orientation would thus be placed at the mercy of the police. This not only violates the human rights of such individuals, but goes against the liberal values of our Constitution, and the spirit of our times.Aam Aadami Party hopes and expects that the Supreme Court will review this judgment and that the Parliament will also step in to repeal this archaic law”

“आम”अब “खास” है सो कुमार विश्वास की एडवांस पार्टी की रिपोर्ट आने पर ही केजरीवाल की ख़ास पार्टी कूच करेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कुपित कांग्रेसी

ओये झल्लेया देखा इन “आप” वालों के खाने के दांत दिखाई दे ही गए |ओये अरविन्द केजरीवाल के भाव इतने बढ़ गए हैं कि अब उसे अपने इष्ट देव अन्ना बाबू राव हजारे के अनशन में राले गण सिद्धि जाने के लिए भी फुरसत नहीं हैं कलरात तक जंतर मन्त्र पर गला फाड़ कर भाषण देते रहे और जनता से कहते रहे कि अन्ना के अनशन में शामिल होने राले गण सिद्धि जरुर जायेंगेलेकिन आज उन्होंने बुखार का बहाना बनाया और अपने साथियों को राले गण की दरियों पर बैठने को भेज दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा भूल गया अपनी परिपाटी भाई जी “आम” जब “खास” बन जाता है तब पहले मोर्चे पर एडवांस पार्टी सर्वे के लिए भेजी जाती है उसकी रिपोर्ट सकारात्मक आने पर ही मेन[ख़ास] पार्टी कूच करती है |कुमार विश्वास, एंड कंपनी की रिपोर्ट आने के बाद ही अरविन्द केजरीवाल की रवानगी हो पायेगी|

भाजपा की मुम्बई रैली में नरेंदर मोदी के मुखौटे ही नहीं वरन १०००० असली चाय वाले भी जुटेंगें

भाजपा की रैली में अब नरेंदर मोदी के मुखौटे नहीं वरन १०००० असली चाय वाले जुटेंगें |
भाजपा अपने प्राइम मिनिस्टीरियल केंडीडेट नरेंदर मोदी को दिल्ली के सिंहासन तक पहुँचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही इसी क्रम में अब मुम्बई में २२ दिसंबर को भाजपा की रैली का आयोजन किया जाना है | जिसके माध्यम से सत्ता रुड कांग्रेस और मुम्बई की और कूच का ऐलान कर चुकी “आप” पार्टी को जवाब देने के लिए रैली में १०००० [ असली]चाय वाले[ tea vendors ] आमंत्रित किये जायेंगे |मुम्बई में टी वेंडर्स की अहम भूमिका है और इन्हें अपने साथ दिखाना भाजपा की रण निति का हिस्सा हो सकता है | अभी तक भाजपा की रैलियों में नरेंद्र मोदी के मुखौटे ही बांटे जा रहे हैं लेकिन अब दिल्ली में आम आदमी की जीत को देखते हुए सम्भवत भाजपा ने मुम्बई में आम आदमी के रूप में टी वेंडर्स को अपने साथ दिखाने की पहल कर दी है

“आप”अधपकी”दिल्ली”को मझदार में छोड़ कर देश की बागडोर थामने जा रहे हैं यानि आधी छोड़ पूरी को भाग रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

“आप” चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो हमें मुबारकां दे दे देख दिल्ली में हमने २८ सीटें जीत कर इतिहास बना दिया है |ठीक है, ठीक है बेशक हसाड़ी सरकार नहीं बन रही मगर ये भी समझ लो कि हमने किसी और की सरकार भी नहीं बनाने देनी है |इतनी बड़ी जीत के बावजूद ये कांग्रेसी और भाजपाई हमारी क्रांति को पानी का बुलबुला कह कर हमारी खिल्ली उड़ाने में लगे हैं लेकिन हमने भी ठान ली है अब लोक सभा के चुनावों में भी इन्हें नाकों चने चबवा देने हैं अगर ये लोग नहीं सुधरे तो भाजपाई अरुण जेटली +कांग्रेसी कथित युवराज[राहुल गांधी] के खिलाफ हसाडे हृदय युवा सम्राट[कुमार विशवास] को चुनाव लड़वा कर इनकी मिटटी पलीद कर देंगे

झल्ला

अरे मेरे भोले रत्न ,कुछ तो ढंग के यत्न कर साहित्यिक इतिहास पर भी नजर डालो और उसमे से यह निकाल कर पड़ो कि” अधजल गगरी छलकत जाये ” नहीं समझे तो भापा जी आधी रोटी छोड़ कर पूरी रोटी के चक्कर में भागने वाले को “इतिहास” ने कभी माफ़ नहीं किया और झल्लेविचारानुसार “वर्त्तमान” बेशक एक बारगी नजर अंदाज करदे मगर “भविष्य”अन्धकार मंय ही रहता है

“आप” पार्टी ने दिल्ली में अपनी धमक से “झाड़ू” कल्चर के अस्तित्व को खतरे में डाला

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप पार्टी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे अरविन्द केजरीवाल ने कमाल कर ही दिया|दिल्ली में एक साथ झाड़ू लगा कर बाहुबली+धनबलि+दुष्प्रचारी कांग्रेस+भाजपा+सपा+बसपा+जे डी[यूं]आदि आदि को ईमान दारी से २८ सीटों से किनारे[Trash] कर दिया |ओये अब २०१४ में देश भर के लिए होने वाले चुनावों में वैकल्पिक राजनीती खड़ी करके दिखा देंगे

झल्ला

ओहो भापा जी फिर तो बधाईयां +मुबारकां दे नाल ढेरों सारी कांग्रेचुलेशनास |लेकिन आप जी की इस जीत से बेचारे झाड़ू बनाने और लगाने वालों की शामत आ सकती है |हारी हुई पार्टियां झाड़ू संस्कृति को देश से गायब[ERASE]करने को तुल जाएंगी इसीलिए झल्ले विचारानुसार कृपया करके झाड़ू बनाने और लगाने वालों को इनके कहर से बचाने के लिए लाल किला /राम लीला ग्राउंड पर एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन [Precautionary]कर ही डालो

७२०० करोड़ रुपये की खैरात से चीनी मिल मालिकों की ही नाक कुछ समय के लिए उठी रह सकेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित भाजपाई

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये चीनी के आयात पर नियंत्रण करने +गन्ना किसानो को उनके उत्पाद की उचित कीमत देने के बजाय केंद्र सरकार चीनी मिल मालिकों को उनके अपने कर्जे चुकाने के लिए ७२०० करोड़ रुपयों का कर्जा देगी और १२% सब्सिडी देकर कोई ब्याज भी नहीं वसूलेगी|मिल मालिकों पर इतनी उदारता दिखाने वाली सरकार किसानों को अधिक ऋण देने के लिए वित्तीय संस्थानों से आग्रह ही कर रही हैं

झल्ला

अरे सेठ जी वास्तव में ४०% जनता[कमजोर +गरीब] संस्थागत वित्त तक पहुँचने में असमर्थ है|दरअसल सरकारों का यह राजनीतिक धर्म रहा है कि मिडिल क्लास से टैक्स वसूलो और चुनावों से पहले सरमायेदारो में अंधा धुंध बांटो इस ७२०० करोड़ रुपये की खैरात से मिल मालिकों की ही नाक कुछ समय के लिए उठी रह सकेगी |किसानो को तो उनका अपना पुराना कर्जा ही अब वसूल हो जाये तो गनीमत होगी |

Process to constitute the 7th Central Pay Commission Is Signaled

[New Delhi]Process to constitute the 7th Central Pay Commission Is Green Signaled Today.
Process to Constitute the 7th Central Pay Commission Along with Finalization of Its Terms of Reference, The Composition and Timeframe Is Initiated
The Government has initiated the process to constitute the 7th Central Pay Commission along with finalization of its Terms of Reference, the composition and the possible timeframe for submission of its Report.
The date of effect thereof will be known once the Report is available.
This was stated by Shri Namo Narain Meena, Minister of State in the Ministry of Finance in a written reply to a question in the Lok Sabha today.

India Observing Five Day State Mourning as a Mark of Respect to Bharat Ratna Dr.Nelson R Mandela

India is Observing Five Day State Mourning as a Mark of Respect to Dr. Nelson R Mandela
The Government of India has decided that five-day state mourning will be observed from 6th December to 10th December, 2013 as a mark of respect to Dr. Nelson R Mandela, former President of South Africa and a Bharat Ratna Awardee, who passed away on 05th December, 2013 (Thursday).
During the state mourning, the national flag will be flown at half mast from 6th to 10th December, 2013 through out the country and there will be no official entertainment.

नरेंदर मोदी ने कांग्रेस के साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक के ड्रीम प्रोजेक्ट को”तबाही का नुस्खा”बताया

[नई दिल्ली]नरेंदर मोदी ने कांग्रेस के साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक के ड्रीम प्रोजेक्ट को “तबाही का नुस्खा” बता कर एक नई बहस को छेड़ दिया है|
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर सांप्रदायिक हिंसा विधेयक का विरोध करते हुए प्रस्तावित विधेयक को ‘तबाही का नुस्खा’ बताया |कांग्रेस ने इसे संसद के मौजूदा सत्र में पास कराने की घोषणा की है |
श्री मोदी ने साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक को राज्यों के अधिकार क्षेत्र के अतिक्रमण का आरोप लगाया और इस संबंध में आगे कोई कदम उठाने से पहले इस पर राज्य सरकारों+ राजनीतिक पार्टियों+ पुलिस + सुरक्षा एजेंसी जैसे साझेदारों से सहमति बनाने पर बल दिया |
संसद के मौजूदा सत्र में विधेयक पर धुआंधार चर्चा होने की उम्मीद है। भाजपा ने महज वोट बैंक राजनीति के चलते विधेयक को लाने का आरोप लगाया है |
कांग्रेस को बाहर से स्पोर्ट कर रहे एस पी +बी एस पी+पुराने सहयोगी वाम पंथी भी असहयोगी स्वर निकाल रहे हैं |