Ad

Category: Politics

मनीष तिवारी ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास एक समान और भेदभाव मुक्त होना चाहिए

केंद्रीय सूचना + प्रसारण मंत्री लुधियाना से सांसद मनीष तिवारी ने आज पंजाब सरकार को [बिना नाम लिए] आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्रीय कानून के लाभ बिना किसी भेदभाव के जनता को उपलब्ध करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है |
उन्होंने बताया कि केंद्र में यूपीए सरकार ने किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के लाभ के लिए अनेक कानून बनाए हैं जो जनता के अनुकूल हैं। आज लुधियाना जिले के लोहड़ा गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि अब यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे केंद्रीय कानून के लाभ बिना किसी भेदभाव के जनता को उपलब्ध कराएं।

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari In Ludhiana

The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari In Ludhiana


श्री तिवारी ने कहा कि विकास एक समान और भेदभावमुक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य खाद्य सुरक्षा कानून, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और ऐसी ही अन्य केंद्रीय कल्याण योजनाओं को अपनी बताकर पेश कर रहे हैं।
श्री तिवारी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए विभिन्न गांवों को अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 70 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया। उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। श्री तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने लोकसभा क्षेत्र में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से धन का समुचित वितरण करना था।
यह सहायता डखा और लुधियाना के विभिन्न गांवों में सड़कों, स्वास्थ्य केंद्र, धरमशाला, अंतिम संस्कार स्थल के निर्माण और मोबाइल वाटर टैंकरों के लिए वितरित की गई है। इस अवसर पर पूर्व सांसद जस्सी खंगुरा, डीसीसीयू अध्यक्ष पवन दीवान और अशोक प्राशर पप्पी मौजूद थे।
फ़ोटो कैप्शन[१] The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari laying the foundation stone of Cremation ground, at Lohara South Constituency of Ludhiana Distt. on December 04, 2013.
The South Halka Incharge Shri Ashok Prasher Pappi & Councilor, Shri Varinder Sehgal are also seen.

दिल्ली में चुनाव प्रचार पर रोक है लेकिन टी वी चैनल्स और सोशल मीडिया पर धूम धड़ाका जारी है

अमेठी के सांसद राहुल गांधी और राय बरेली से सांसद ने दिल्ली विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाले|यदपि चुनाव प्रचार पर रोक है और एग्जिट पोल पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा चूका हैइसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर अपने तरीके से प्रचार जारी है टी वी चैनल्स पर नेता गण अपनी अपनी जीत का दावा करते दिख रहे हैं |
, दिल्ली की नई विधान सभा के लिए कांग्रेस, भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को तय समय से चार मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ।
राहुल गांधी ने नई दिल्ली सीट के औरंगजेब लेन स्थित बूथ संख्या 88 पर मत डाला, जहां से शीला दीक्षित उम्मीदवार हैं।, सुबह ग्यारह बजे तक 17 % मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान आप+ भाजपा + कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अरविन्द केजरीवाल+डॉ हर्षवर्धन+शीला दीक्षित ने अपना वोट डाला।
चुनाव मैदान में पहली बार उतरे नए दल ‘‘आम आदमी पार्टी’’ [आप] से पारम्परिक प्रतिद्वंदी कांग्रेस और भाजपा पर प्रभाव पड़ सकता है | ७० विधान सभाओं के लिए ८१० प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं|इनमे ७० महिलाएं हैं और 509 निर्दलीय हैं
चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्या सीयू ==११९६३
बीयू ==११९६३है
चुनाव के लिए विधानसभा सीटों की संख्या =७० है
[1]=कुल मतदाता
पुरुष – 66,11,362
महिलाएं – 53,20,705
सेवारत – 4,509
प्रवासी मतदाता : 06
कुल योग – 1,19,36,582
[2]=विधानसभा क्षेत्रों का प्रकार
सामान्य : 58
अजा : 12
अजजा: 00
[3]==उम्मीदवारों की कुल संख्या
810
[4]=महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या
70
[5]===उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम
ए.सी – 02, बुराड़ी
उम्‍मीदवार – 23
[6]==उम्मीदवारों की न्यूनतम संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम
ए.सी -24, पटेल नगर
उम्‍मीदवार – 04
[7]===उम्मीदवारों की दल-वार सूची :
भाजपा==============68
बसपा===============69
सीपीआई=============10
माकपा==============03
कांग्रेस==============70
एनसीपी=============09
एसएडी -=============02
एएपी================70
अन्‍य एवं निर्दलीय
509
[8]== क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 01 नरेला (143.42 वर्ग कि0मी0)
[9]====मतदाता वार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 31 विकासपुरी (282632)
[10]====मतदाता वार सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 38 दिल्‍ली छावनी (85821)
[11]===विधानसभा क्षेत्रों की संख्या और नाम जहां सीधा मुकाबला है
शून्‍य
[12]=====तैनात किए गए सामान्य, व्यय, पुलिस और जागरूकता प्रेक्षकों की संख्या
सामान्य प्रेक्षक – 70
व्यय प्रेक्षक – 18
पुलिस प्रेक्षक एवम् जागरूकता प्रेक्षक – 05
[13 ]=====मतदान केंद्रों की संख्या
11,763
[14 ]====चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्या
सीयू – 11963
बीयू – 11963
ऐसे विधानसभा क्षेत्र, जहां 16 या ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं : 12

Joe Biden ToTour 3 Asian Countries To Reaffirm American Pacific power

The Vice President Joe Biden is scheduled to tour Three Asian countries In the Next Week.
Joe Biden is on a six-days trip to Japan+China+Republic of Korea Starting in Tokyo, Japan.
In each country, the Vice President will meet with key leaders to discuss a full range of bilateral+ regional +global issues.
This trip will reaffirm American presence as a Pacific power
Biden’s trip may Promote economic+trade interests+ underscore Their commitment to rebalancing U.S. foreign policy towards the Asia-Pacific.
White House has released Tour Programme as under:
[1]MONDAY====Vice President Biden arrives in Tokyo, Japan.
[2]TUESDAY====Vice President Biden meets with Deputy Prime Minister Taro Aso and members of the Diet at the Ambassador’s Residence
[3]WEDNESDAY==.Vice President Biden arrives in Beijing, China.
In the evening, the Vice President will attend a dinner hosted by President Xi.
[4]THURSDAY===In the morning, the Vice President holds a bilateral meeting with Premier Li Keqiang of China.
[5]FRIDAY======In the morning, Vice President Biden attends a bilateral meeting with President Park of the Republic of Korea
[6]SATURDAY===In the morning, Vice President Biden participates in a wreath-laying at the War Memorial of Korea.
In the evening, Vice President Biden departs Seoul en route Washington, DC.

डॉ मन मोहन सिंह ने पृथक तेलंगाना के गठन के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने पृथक तेलंगाना के गठन के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई |संसद-सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने प्रेस-वक्‍तव्‍य जारी किया डॉ मन मोहन सिंह ने बताया कि संसद का यह सत्र छोटा होगा और सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि संसद के दोनों सदनों में जो भी समय उपलब्‍ध होगा, उसका बेहतर और भरपूर इस्‍तेमाल किया जाए। सरकार की तरफ से हमारा यह भरसक प्रयास होगा कि दोनों सदन भलीभांति चलें और इस संबंध में दोनों सदनों के लिए सभी पक्षों से पूरा सहयोग चाहते हैं।
तेलंगाना के प्रश्‍न पर उन्होंने कहा ” हमारी सरकार तेलंगाना के गठन के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी यह पूरी कोशिश होगी कि हम तेलंगाना के अस्तित्‍व के लिए सभी कानूनी तकाजों का पूरा इस्‍तेमाल करने को यकीनी बनाएं”।
फ़ोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh interacting with the media after all party meeting before winter session, in New Delhi on December 03, 2013.

हफिंगटन पोस्ट की हवा निकल ही गई, सोनिया की १२००० करोड़ की संपत्ति के मामले में देखो कैसा हांफ रहा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया आ गया न ऊँठ पहाड़ के नीचे !ओये चुनावों के दौर में हसाड़ी माननीया श्रीमति सोनिया गांधी को बदनाम करने के लिए हफिंगटन पोस्ट ने नया पैंतरा खेल दिया और एक सूची जारी करके सोनिया जी की सवा करोड़ संपत्ति को १२००० करोड़ की बता दिया लेकिन हमने भी कोई कसर नहीं छोड़ी हमने भी हफिंगटन पोस्ट की हवा निकालते हुए उसके इस दावे को चुनौती दे डाली
अब देख हफिंगटन कैसा हांफ रहा है |पोस्ट के संपादक ने कहा कि माननीया सोनिया जी का नाम एक तीसरी वेबसाइट में दिए ब्योरे से लिया गया था जिस पर तमाम प्रश्न उठ रहे हैं। यही वजह है कि सोनिया गांधी का नाम वहां से हटा दिया गया है और खेद भी व्यक्त किया जा रहा है।

झल्ला

चतुर सुजाण जी ये भारत है यहाँ धूआं देख कर आग आग चिल्लाने की पुराणी परम्परा है |अब धूआं दिख गया है तो ये चिल्लाना चुनावों तक चलता ही रहेगा

Joe Biden Showed Grave Concern Over Gun Trafficking In U S A

New town Tragedy case is Obviously closed In The Books Of Police But Vice President Joe Biden has opened Old Debate of Gun Violence In The Country.
Vice President Of U S A Biden said “We’ve seen too much gun violence as a country. And if there’s even one thing we can do to save a life, it is our most sacred duty to try”
That’s where I stand. And you have my word that the President and I are doing everything we can to make sure no parent loses their child to gun violence ”
Biden Said “Twenty years ago, President Clinton signed the Brady Bill into law.That law said that if you want to purchase a firearm from a federally licensed dealer in this country, you have to get a background check first. It was a historic piece of legislation — one that’s kept 1.5 million of the wrong people from getting their hands on a firearm in the last 14 years”
But in the wake of the tragedy in Newtown — a year ago this month — we know we’ve got to keep working to build on that progress.
And so even after a minority of Senators blocked commonsense legislation to reduce gun violence this spring, we’re pushing forward.
President Obama laid out 23 executive actions to make sure the Administration took essential and rapid steps to save lives while respecting our Second Amendment rights. And since January, we’ve completed or made significant progress on all of them.
President Obama is keeping his word to make sure our families and communities are safe.
Seeking Support From Congress Biden Said “it’s not enough we still need Congress to pass comprehensive legislation to reduce gun violence. We need expanded background checks, and we need to create serious penalties for gun trafficking. There is no question that these kinds of measures would protect our kids and keep our communities safer.
No parent should ever face the horror of the scene at Sandy Hook Elementary School. Or a movie theater in Aurora. Or a temple in Oak Creek. Or the campus at Virginia Tech.
:On December 14, 2012, a 20-year-old Adam Lanza fatally shot twenty children and six adult staff members in a mass murder at Sandy Hook Elementary School in the village of Sandy Hook in New town,
It was the second deadliest mass shooting by a single person in American history, after the 2007 Virginia Tech massacre. Second deadliest mass murder at a U.S. elementary school, After 1927 Bath School bombings in Michigan
The incident prompted renewed debate about gun control in the United States, and a proposal for new legislation banning the sale and manufacture of certain types of semi-automatic firearms and magazines with more than ten rounds of ammunition.
The report noted that “Lanza” had a familiarity with and access to firearms and ammunition and an obsession with mass murders,
The report did not identify a specific motive for the shooting, stating “The evidence clearly shows that the shooter planned his actions, including the taking of his own life,The final report summarizing the investigation into the shooting was published on November 25, 2013. It concluded that Adam Lanza had acted alone, and that the case was closed.

भाजपा के सियासी बेड़े में रिटायर्ड जनरल हूण और पूर्व विधान परिषद् सदस्य सत्यप्रकाश राणा शामिल हुए

[नई दिल्ली]भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के सियासी बेड़े में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हूण और पूर्व विधान परिषद् सदस्य सत्यप्रकाश राणा भी आज शामिल हो गए |भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह की उपस्थिति में हूण और राणा को सदस्यता ग्रहण कराई गई |
पी वी एस एम्+ऐ वी एस एम्+एस एम् जनरल पी एन हूण ने भारत की आजादी कि लड़ाई में अहम भूमिका निभाई |३१ अक्टूबर १९८७ में सेना से रिटायर हुए |
श्री राणा १९९० में कांग्रेस के टिकट पर विधान परिषद् के सदस्य बने और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के संयुक्त और महा मंत्री भी रहे |
फ़ोटो कैप्शन
Shri Satyaprakash Rana and Shri P.N Hoon joined BJP in presence of BJP National President Shri Rajnath Singh on December 2, 2013

किसानो के कई हितैषी हैं फिर भी गन्ना जल रहा है किसान आत्म हत्या कर रहा है क्यूँ ?कयूं? क्यूँ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

पीड़ित गन्ना किसान

ओये झल्लेया ये मुल्क में क्या अंधेर मचा हुआ है ओये एक तरफ सरकार कह रही है कि खाने वाले ज्यादा हो गए इसीलिए महंगाई बढ़ रही है लेकिन इसके साथ ही किसानो को बर्बाद किया जा रहा है |हमने गेंहूं बोना है लेकिन अभी तक खून पसीने से उगाया हुआ गन्ने को उठाया नहीं जा रहा| गन्ने की कीमत नहीं दिलाई जा रही |शुगर मिल मालिकों से हसाडा पैसा तो दिलाया नहीं जा रहा उलटे हसाडे से वसूली कराई जा रही हैं|समाजवादी सरकार बड़े बड़े वायदे कर रही हैं |भाजपा के अध्यक्ष भाषण दे रहे हैं रालोद चक्का जाम कर रहा है |केंद्र सरकार दूरबीन में टकटकी लगाये हुए हैं |किसान युनियने हैं|सरदार वी एन सिंह+टिकैत बाबा के दो दो पुत्र हैं इसके बावजूद भी प.उ प्र.में हमें गन्ना जलाना पड़ रहा हैहसाडे किसान भाइय़ों को आत्म हत्या करनी पड़ रही हैं |

झल्ला

अरे मेरे भोले राजा एक लोक कथा सुनो
|लोगों का भला करने वाला एक सच्चा संत सातवीं मंजिल से नीचे गिरा |जमीन तक पहुँचते पहंचते उसने अनेकों देवी देवताओं से मदद की गुहार लगाईंलेकिन उसके बावजूद भी कोई मदद को नहीं आया और जमीन से टकरा कर उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए |बाद में पता चला कि संत ने अनेकों देवताओं से गुहार लगाई इसीलिए देवता भी पीछे हटते चले गए |अरे बाबा जिसका कोई नहीं होता उसका तो खुदा होता है लेकिन जिसके कई होते हैं उसका एक भी नहीं होतायही आपजी के केस में हो रहा है किसी एक को पकड़ो सब ठीक हो जायेगा

सिसेरो एसोसिएट्स ने पांचवे स्तर के ओपिनियन पोल सर्वे में “आप” पार्टी को ३८ से ५० सीटें दी

आम आदमी पार्टी[आप]द्वारा अधिकृत [Commissioned ]सिसेरो एसोसिएट्स [ Cicero Associates ]नामक संस्था ने पांचवे स्टेज[ Wave – V ] की ओपिनियन पोल में आप पार्टी को ३५ .६% वोट्स के साथ ३८ -५० सीटों पर विजयी होता दिखाया है कांग्रेस को ८-१४ और भाजपा को ११-१७ सीटें दी गई हैं योगेंदर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में यह जानकारी दी |

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद ने चक्का जाम और विधानसभा का घेराव भी किया

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद ने चक्का जाम और विधानसभा का घेराव भी किया
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार आज गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ने की पैदावार करने वाले प्रदेश के प्रमुख जनपदों में चक्का जाम किया फैजाबाद में लखनऊ-फैजाबाद मार्ग +बागपत के किशनपुर बिराल + बुलंदशहर आदि स्थानों में रालोद का चक्का जाम प्रभावी रहा |बागपत के ग्राम दाहा में गन्ने की होली भी जलाई गई |

RALOD

RALOD


जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने यह घोषणा की है कि प्रदेश में चीनी मिलें तुरंत ही चालू होंगी।
रालोद के कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों के नेतृत्व में गन्ना प्रधान जिलों में प्रमुख राजमार्गों तथा विभिन्न स्थलों पर चक्का जाम किया तथा लखनऊ में विधानसभा का भी घेराव किया। इस आन्दोलन के दौरान रालोद के उत्तर प्रदेश विधान मण्डल दल के नेता ठा. दलवीर सिंह, विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी तथा विधायक त्रिलोकीराम दिवाकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए। प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए हैं।
रालोद महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने कहा है कि रालोद गन्ना किसानों की मांगों को लेकर प्रदेश में काफी समय से संघर्षरत है। रालोद ने मांग की है कि सरकारी घोषणा के बाद सर्वविदित है कि शीघ्र से शीघ्र चीनी मिलें चलाई जाएं तथा राज्य सरकार जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के ब्याज सहित बकाया भुगतान के आदेश का पालन करे।
बागपत के ग्राम दाहा में गन्ने की होली जलाते किसान

बागपत के ग्राम दाहा में गन्ने की होली जलाते किसान


इस समय प्रदेश में चीनी मिलों पर किसानों का दो हजार चार सौ करोड़ रूपये बकाया है। लखीमपुर खीरी में किसान के आत्मदाह पर श्री जयन्त चौधरी ने संवेदना व्यक्त करते हुए सभी किसान भाईयों से धैर्य रखने की अपील की है।
इस आन्दोलन के दौरान एम्बुलेंस, रेल तथा अन्य आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया गया। रालोद महासचिव जयन्त चौधरी ने रालोद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस शांतिपूर्ण आन्दोलन की सफलता पर बधाई दी है तथा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार किसानों का बकाया शीघ्र नहीं करेगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे तथा रालोद फिर आन्दोलन करेगा।
केन्द्र सरकार ने हाल ही में गन्ने की समस्याओं को लेकर मंत्रियों का समूह बनाया है जिसमें केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री एवं रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की प्रमुख भूमिका रहेगी। हाल ही में रालोद ने 21 नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ में गन्ना आयुक्त का घेराव किया था।