Ad

Category: Politics

जम्मू कश्मीर को धारा ३७० की आड़ में भिखारी कहा जा रहा है लेकिन इस खूबसूरत राज्य को बेहतर राज्य बनाना होगा ;मोदी

[जम्मू] [भारतीय जनता पार्टी भाजपा] के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जम्मू में रैली करके केंद्र और प्रदेश की सरकारों को धारा ३७० को लेकर ललकारते हुए कहा कि जे & के राज्य को सेक्युलरिज्म की आड़ में भिखारी [ Beggar]स्टेट बन दिया गया है अब समय आ गया है कि बेगर राज्य को बेटर[ Better ] राज्य बनाना है | मौलाना आजाद स्टेडियम में गरजते हुए उन्होंने आज फिर कांग्रेस के इतिहास के पन्नो को उलटा और कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि यह धारा ३७० कालांतर में घिसती जायेगी लेकिन कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाये रखने के लिए आज भी उसे ज़िंदा रखे हुए हैं| क्‍या केंद्र सरकार नेहरू की यह इच्‍छा पूरा करने के लिए तैयार है। हमें इस वक्‍त इस बात पर विचार करना चाहिए कि धारा 370 की जरूरत है या नहीं। इस पर संसद में बहस होनी चाहिए।’ इसी की ढाल में यहाँ के नागरिकों को लद्दाख+जम्मू+के साथ ही शिया +गुर्जर+आदि में बाँट कर रख दिया गया है|यहांतक की केंद्र की योजनायों को भी लागू नहीं किया जाता| उन्होंने सूबे के दलितों+ आदिवासियों के लिए समान अधिकार की मांग की। उन्‍होंने कहा, ‘महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार मिलने चाहिए। महिलाओं पर होने वाले अत्‍याचार रोके जाने चाहिए। “सेपरेट” [ Seperate ]की जगह “सुपर स्‍टेट”[ SuperState ] का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा, ‘मैं हिंदुओं या मुसलमानों के बारे में नहीं बल्कि जे & के के सवा करोड़ हिन्दुस्तानियों की बात कर रहा हूँ | मैं जम्‍मू कश्‍मीर के बारे में बात कर रहा हूं।
विकास वहीं होता है, जहां एकता होती है।’ पंचायती संस्थाओं को उनके अधिकार नहीं दिए जा रहे|उन्होंने राज्य के नागरिकों को मिले अधिकारियों के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पुरुषों के समान महिलाओं को अधिकार नहीं मिल रहे जो अधिकार चीफ मिनिस्टर को हैं वोह अधिकार उनकी बहन को नही हैं| क्योंकि उनकी बहन ने राज्य से बाहर शादी की है इसीलिए उनके अधिकार छीन लिए गए हैं।उन्होंने राज्य सरकार से जानना चाहा कि आखिर केंद्र के बनाए कानून को यहां पर लागू क्यों नहीं करता है। उन्होंने ट्यूरिज्म के नाम पर भी राज्य सरकार और फ़िल्म उद्योग+टेलिकॉम को लेकर केंद्र को भी घेरने की कोशिश की।उन्होंने कहा कि यहाँ अपार प्राकृतिक सम्पदाहै चीन की तरह यहाँ की जड़ी बूटियों को दवायों में उपयोग करने के लिए काम किया जा सकता है चीन हमारे सीमान्त गावों में अपने सिम कार्ड दे कर उन्हें अपने नेटवर्क से जोड़ रहा है लेकिन दिल्ली की सरकार सोती रहती है।
कश्मीर के लिए बलिदान देने वालों को याद करते हुए कहा कि क्या धारा 370 से कश्मीर का भला हुआ? इस पर हम चर्चा क्यों नहीं करते।

तहलकाई तरुण तेजपाल भाजपाई सरकार के खिलाफ स्टिंग करने ही तो गोआ जेल में गए होंगे ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित भाजपाई

ओये झल्लेया देखा बेगुनाह बंगारू लक्षमण को फंसाने वाले तहलकाई तेजपाल अब खुद ही फंस गए ओये अपनी मातहत जर्नलिस्ट के साथ दुष्कर्म के आरोप में बारह के भाव चले गए जेल| ओये हसाडे बंगारू की बद्दुआएँ असर ले आई हैं |बंगारू जी को फंसा कर करोड़ों कमाने वाले इस दुष्कर्मी तहलकाई को गोआ की खुशनुमा मद मस्त करदेने वाली हवा ही ले डूबी | तरुण तेजपाल को पहली रात पणजी पुलिस हेडक्वॉर्टर के लॉकअप में हत्यारोपियों के साथ गुजारनी पड़ी है ।अब तो इनसे अपनी ही मीडिया बिरादरी के सवालों के जवाब देते भी नहीं बन रहा|इनके अपने कांग्रेसी भी किनारा करने लग गए हैं उलटे ये हम पर ही फंसाने का आरोप मड़ रहे हैं कोई इनसे पूछे कि क्या हमने इनके जिस्म में बलात्कारी रूह का प्रवेश कराया था

झल्ला

अरे भापा जी आप भी कभी कभी बच्चों जैसी बातें करने लगते हो !अरे तरुण तेजपाल प्रतिष्ठित खोजी पत्रकार हैं अपने स्टिंग ऑपरेशन से दुनिआ में तहलका मचानेके तमगे लिए हुए हैं |अब गोआ में आप जी की भाजपाई सरकार ही तो है और भाजपाई सरकार के खिलाफ स्टिंग करने के लिए जेल से उपयुक्त स्थान और दूसरा कौन सा होगा |अरे सेठ जी तेजपाल जेल में स्टिंग करने गएँ हैं

“ना गिण ते न घाटा पा”कहावत का पालन करते हुए ही कांग्रेसी अपनी करनी का हिसाब नहीं दे रहे होंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

देहलियाईट भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों ने क्या गंद घोला हुआ है? ओये जनता पिछले साढ़े चार साल का हिसाब मांग रही है और इसके ‘घमंडी नेता जनता को अपने कुशासन का हिसाब नहीं दे रहे हैं उलटे हसाडे करिश्माई नरेंदर भाई मोदी की टांग खींचने में लगे हुए हैं महंगाई + विकास+भ्रष्टाचार+बेरोजगारी+अपराध+सीमा की समस्यायों पर सवाल करने पर गुजरात को लेकर मोदी जी को बदनाम करने की सारी तिकड़में लगाने में लगे हुए हैं |और तो और दिल्ली में मोदी जी की रैली को बदनाम करने के लिए इन्होने बेनामी पर्चे बंटवा दिए

झल्ला

भापा जी पुराणी कहावत है “ना गिण ते न घाटा पा” व्यापारी अगर जाम पूंजी गिनने लगता है तो व्यापार में घाटा होने लगता है इसीलिए कांग्रेसी बंधू अपने कर्मों का हिसाब देने से बच रहे होंगे|

राज्‍य सभा की उत्तरप्रदेश से दो सीटों के लिए 20 दिसम्बर को उपचुनाव होंगें :नामांकन की अंतिम तिथि10 दिसम्बर

उत्तरप्रदेश से राज्‍य सभाकी दो सीटों के लिए 20 दिसम्बर, 2013 (शुक्रवार)को उपचुनाव कराये जायेंगे इसके लिए 10 दिसम्बर, 2013 (मंगलवार)तक नामांकन भरे जा सकेंगे |तीन माह पूर्व राज्य सभा सदस्य समाजवादी पार्टी के महा सचिव मोहन सिंह की मृत्यु हुई थी और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रशीद मसूद को न्यायलय द्वारा अयोग्य घोषित किया गया था |
उत्‍तर प्रदेश से राज्‍य सभा के लि‍ए दो आकस्‍मि‍क रि‍क्‍ति‍यां हुई हैं। इनका वि‍वरण नीचे दि‍या गया है:-
क्रम सं.=====सदस्‍य का नाम========================कार्यकाल अवधि‍======================================टि‍प्‍पणी
[१]========श्री मोहन सिंह=========================4 जुलाई, २०१६================22 सि‍तम्‍बर, 2013 को मृत्‍यु होने के कारण
[२].========श्री रशीद मसूद========================2 अप्रैल, २०१८==========19 सि‍तम्‍बर, 2013 को अयोग्‍य घोषि‍त होने के कारण
आयोग ने उपर्युक्त रिक्तियों को भरने के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उत्तरप्रदेश से राज्य सभा के लिए उपचुनाव आयोजित कराने का निर्णय लिया हैः-
क्र. स.=====कार्यक्रम=====तिथि और दिवस
[१]===अधिसूचना जारी====3 दिसम्बर, 2013 (मंगलवार)
[२]नामांकन भरने की अंतिम तिथि============================================10 दिसम्बर, 2013 (मंगलवार)
[३]नामांकनों की जांच============================11 दिसम्बर, 2013 (बुधवार)
[४]==नाम वापस लेने की अंतिम तिथि==================13 दिसम्बर, 2013 (शुक्रवार)
[५]===मतदान तिथि=======================================================20 दिसम्बर, 2013 (शुक्रवार)
[६]===मतदान का समय=================================================सुबह 9.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक
[७]====मतगणना===============20 दिसम्बर, 2013 (शुक्रवार) सांय 5.00 बजे
[८]=चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि=========================================23 दिसम्बर, 2013 (सोमवार)

भाजपा कार्यकर्ताओं ने “तहलका”की ‘शोमा चौधरी’ के दिल्ली निवास के नामपट्ट पर काली स्याही से लिखा “आरोपी”

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज”तहलका”की शोमा चौधरी के दिल्ली निवास के सामने तहलका मचाया और पत्रकार के नामपट्ट पर काली स्याही से आरोपी लिखा |
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] के कार्यकर्ताओं ने आज तहलका की [अब पूर्व] प्रबंध संपादक शोमा चौधरी के घर के बाहर प्रदर्शन किया।उनके नाम पट्ट पर काली स्याही से “आरोपी”[ accused] लिख कर अपना विरोध जताया | कार्यकर्ताओं ने शोमा पर सहयोगी महिला पत्रकार की शिकायत को दबाने और तहलका के संस्थापक संपादक तरूण तेजपाल को यौन उत्पीड़न के आरोप में बचाने का आरोप लगाया | और तरुण तेजपाल के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न की शिकायत को कथित तौर पर दबाने की कोशिश के आरोप में फौरन शोमा को गिरफ्तार करने की मांग की।
शोमा और तेजपाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने दक्षिण दिल्ली के साकेत में उनके घर के बाहर धरना दिया। दिल्ली में भाजपा के नेता विजय जॉली ने स्थानीय पोलिस की मौजूदगी में काली स्याही का प्रयोग किया |

तेजपाल की तहलकाई टीम से शोमा और कपिल की विकेट्स डाउन अब नए बेट्स मैन पर “झल्ले “ने आँखें टिकाई

अधिनस्त पत्रकार के बलात्कार के आरोप में चहूँ और से घिरे हैं तेजपाल तहलकाई
जिन्हे बचाने के चक्कर में मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी ने भी अपनी नौकरी गवाईं
भाजपा ने अपनी पुरानी खुंदक निकालने को गोआ से पोलिस तेजपाल के पीछे लगाईं
सुषमा स्वराज ने भी ट्विट करके तेजपाल के मामा कपिल सिब्बल कहानी बनाई
कांग्रेसी कपिल सिब्बल कौंध गए सुषमा स्वराज पर झट मीडिया में चुनौती दे डाली
नहीं कोई मामा ,नाही कोई भांजा और तहलकाई तेजपाल से पट अपनी जान छुड़ाई
शोमा और कपिल की विकेट्स डाउन अब नए बेट्स मैन पर “झल्ले “ने आँखें टिकाई

Center Will Provide support for 5000 faculty positions in the higher education

MHRD has proposed to support to RUSA for making provision of 5000 Faculty Positions in Higher Education
The Ministry of Human Resource Development [ MHRD ]proposed to provide for 5000 faculty positions in the higher education under the Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan (RUSA) during the current Five Year Plan, ending 2017.
Support will be provided to fill positions in the category of Assistant Professors or equivalent cadre against vacancies. A fixed amount of Rs. 5.8 lakh per year for each faculty position will be given by the Centre and any excess over and above this amount due to higher scales, grade pay or DA increase has to be borne by the State Government. The 99,000 crore rupee programme was approved by the Union Cabinet last month to boost the Gross Enrolment Ratio (GER) to 30% by 2020 from the present about 19%.
All the State universities will be eligible to receive grants under this programme. The recruitment process will have to adhere to UGC norms and regulations.
The funding priorities are as follows:
[1] Commitments of States to take over the liability of faculty positions at the end of the scheme (after 5-8 years, depending on the year in which such positions are sanctioned).
[2] Priority will be given to those states where more recruitment has taken place in the universities and colleges during the last 3 years.
[3] Lowest number of unfilled faculty positions.
[4] Better student-teacher ratio.
[5] Priority will be given to new institutions.
[6] Second priority shall be given to those states which have a faculty-student ratio between 15:1 to 20:1.
[7] States with more than 20:1 ratio will have to first commit to sanction and fill positions to bring down the faculty-student ratio ration to 20:1.

AAP Disqualified its candidate Of Rajouri Garden Assembly constituency Over Dowry Charge

Aam Aadmi Party [AAP] has disqualified its candidate from Rajouri Garden Assembly constituency ,After Bawana This damage controlling act has left AAP without candidates in Two Assembly constituencies .
AAP has announced the withdrawal of its support to its own official candidate, Pritpal Singh Saluja, from Rajouri Garden constituency in the Delhi Assembly elections. It is found by the party that FIR was registered against him and 3 of his family members in Oct 2012 at Lucknow. It appears that the charge-sheet for Dowry harassment etc was filed against him and some family members by the Lucknow Police in August 2013. A notice was issued by the trial court to him on November 11, 2013, which does not appear to have reached him before November 14, 2013. Therefore, his declaration in the nomination form that no criminal case was pending against him, maybe technically correct.
Party Says “Saluja did not bring these facts to the attention of the party while applying for candidature. The Political Affairs Committee of AAP has taken a serious view of the lapse and in furtherance of its resolve to retire a candidate against whom any serious facts come to the notice of the party which show that he does not conform to the moral standards expected from candidates of the Party, it has decided to withdraw the party’s support to Shri Saluja for the forthcoming Delhi elections.
party said “We are aware that the last date for filing of nominations and withdrawal has passed and therefore the withdrawal of support at this stage would mean that though technically Shri Saluja would continue on the ballot as a candidate of the party but it would effectively mean that the party would leave the seat vacant.”
Party has also ,earlier, withdrawn its support from Manoj from Bawana Assembly constituency

गोआ पोलिस,अधीनस्थ पत्रकार का बलात्कार करने के मुख्य आरोपी तहलकाई तेजपाल को टच किये बगैर ही टहल गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आक्रोशित कांग्रेसी एनजीओ

ओये झल्लेया ये मुल्क में कनून कि कैसी धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं देख तो गोआ में भाजपाई सरकार ने पोलिस भेजी और महिला पत्रकार के बलात्कार की सारी जाँच पड़ताल करने के बावजूद अधीनस्थ पत्रकार का बलात्कार करने के मुख्य आरोपी तहलकाई तेजपाल को टच किये बगैर ही टहल गई|अरे भई तहलका की शोमा चौधरी से पोलिस ने बंद कमरे में ८ घंटे की पूछ ताछ की तो उस दौरान मात्र पत्रकारिता के गुर का आदान प्रदान ही हुआ था क्या?

झल्ला

अरे चतुर सुजाण जी ये भाजपाई भी लगता है आप ही के रास्ते पर चल निकले हैं| लॉन्ग रोप पा कर आप जी के तरुण तेजपाल गलतियां करने लग गए हैं |पहले पीड़िता अकी माँ को धमकाया जब बात नहीं बनी तो अपना ही ब्यान बदल डाला अब अग्रिम जमानत की अर्जी लगा कर भाजपा को षड्यंत्रकारी बताया |इससे लगता है कि श्रीमान जी की महिमा तार तार होनी शुरू हो गई है इनके मातहत पत्रकार तहलका से तौबा करने लग गए हैं |कपिल सिब्बल जैसे धुरंधर केंद्रीय मंत्री भी पीछे हटने लग गए हैं|इसके अलावा माननीय जी ये गोआ पोलिस वाले तहलका से हार्ड और न जाने कौन कौन सी डिस्कें ले गए हैं अब इनमे से भी सांप /बिच्छू तो निकलेंगे ही इससे हो सकता है शोमा जो तरुण का बचावकरती फिर रही हैं उसका सच्चा कारण भी उजागर हो जाये

रालोद ने गन्ना किसानो के बकाये के भुगतान के लिए एक दिसंबर से चक्का जाम करने की चेतावनी दी

गन्ना किसानो के बकाये के भुगतान के लिए राष्ट्रीय लोकदल [रालोद]ने एक दिसंबर से गन्ना प्रधान जिलों में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है
राष्ट्रीय लोकदल महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने एक बयान में कहा है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करे। यदि ऐसा नहीं होता है तो रालोद 1 दिसम्बर को राज्य के गन्ना प्रधान जिलों में चक्का जाम करेगा। उन्होंने किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आन्दोलन शामिल होने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा है कि आम लोगों, व्यापारियों तथा विद्यार्थियों को परेशानी न हो इसलिए यह आन्दोलन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा तथा आपातकालीन सेवाओं तथा रेल यातायात में बाधा नहीं पहुंचाई जाएगी।
श्री जयन्त ने राज्य सरकार से मांग की है कि प्रदेश में चीनी मिलें समय पर चालू हों जिससे गन्ना किसानों को समय से गन्ने का मूल्य मिल सके और वे गेहूं की बुवाई शुरू कर सकें। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार से उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के ब्याज सहित बकाया भुगतान के आदेश का पालन करने की भी मांग की है।
रालोद राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि प्रदेश की 90 चीनी मिलों में से 66 चीनी मिलों ने राज्य सरकार को लिखकर दिया है कि वे किसानों का बकाया भुगतान करने में असमर्थ हैं तथा सरकारी मिलें भी सुचारू रूप से नहीं चल रही हैं। अतः राज्य सरकार को इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की भी मांग की है। गन्ना शोध संस्थान, शाहजहांपुर की रिपोर्ट के अनुसार इस बार गन्ने की फसल लागत में 23 रुपए प्रति क्विंटल की बढोत्तरी हुई है। अतः सांसद जयन्त चौधरी ने राज्य सरकार से गन्ना किसानों को लाभकारी मूल्य देने की मांग करते हुए बताया की
उन्होंने बताया कि हरियाणा और पंजाब में गन्ने का मूल्य क्रमशः 301 और 300 रुपए प्रति क्विंटल है। युवा सांसद ने केन्द्र सरकार से चीनी के आयात पर रोक लगाने तथा एथेनाॅल के उत्पादन में 5 से 10 % गन्ने के उपयोग की मांग की है।
रालोद ने २४ नवम्बर को मेरठ आगमन पर मुख्य मंत्री का विरोध करते हुए गिरफ्तारी दी थी इसके अलावा 21 नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ में गन्ना आयुक्त का घेराव किया था। इससे पहले रालोद ने 19 नवम्बर 2009 को जन्तर मन्तर पर आन्दोलन करके गन्ना नियंत्रण संशोधन आदेश, 2009 का विरोध किया था। इस आदेश के तहत केन्द्र सरकार एसएपी और एफआरपी के अन्तर का भुगतान राज्य सरकार पर डालना चाहती थी जबकि पहले इस अंतर का भुगतान सरकारी और निजी सुगर मिलों द्वारा किया जाता था।