Ad

Category: Politics

“आप”ने अपने विरुद्ध स्टिंग का जवाब देने के लिए अनएडिटेड “सी डी” मांगी

आम आदमी पार्टी[आप] को भी खोजी पत्रकारिता के स्टिंग ऑपरेशन का सामना करना पड़ रहा है |इस स्टिंग का जवाब देने के लिए पार्टी ने मीडिया से २४ घंटे का समय माँगा जबकि स्टिंग करने वालों से मूल सी डी आए अनुरोध किया है |अनुरंजन झा को भेजे गए एक पत्र में रॉ विडियो फुटेज [ Raw Video Footage ] की मांग की गई हैपार्टी के नेशनल सेक्रेटरी पंकज कुमार गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में जो स्टिंग ऑपरेशन किया गया है उसे ठीक से समझने और उस पर उचित कार्यवाही करने के लिए बिना किसी एडिटिंग के उस विडियो फुटेज को उपलब्ध करा दिया जाये|
इस सी डी में पार्टी के नेत्री शाजिया और नेता कुमार विश्वास को पैसों की लेनदेन करते दिखाया गया है |

भाजपा को “तहलका” के तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिला :सम्पादक की गिरफ्तारी की मांग की

[नई दिल्ली]भाजपा को तहलका के संपादक तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिल गया है |तरुण अपनी सहयोगी के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के आरोपों में घिर गए हैं जिसे लेकर भाजपा ने तरूण तेजपाल की गिरफ्तारी की मांग की है और केंद्र सरकार + प्रेस कौंसिल आफ इंडिया और एन सी पी पर भी सवाल उठाये हैं |
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से मांग करती हूं कि वह एफआईआर दर्ज कराना और तेजपाल की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।’’ उन्होंने मीडिया के रुख पर भी सवाल उठाये |उन्होंने कहा कि गुजरात में एक युवती को प्रोटेक्शन दिए जाने के मामले को मीडिया ने दूसरा रंग देते हुए जबरदस्त उछाल दिया लेकिन यहाँ तरुण तेजपाल को बचने का प्रयास किया जा रहा है|केंद्र सरकार+ + एन सी पी+प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया आगे नहीं आ रही हैं
गोवा में भाजपा सरकार ने अपनी ओर से शुरुआती जाँच कराने का आदेश दे दिया है और पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच शुरू कर दी है |
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया, “शुरुआती जाँच के लिए किसी की ओर से किसी तरह की शिकायत की ज़रूरत नहीं होती है|मामले की जाँच करना हमारी ज़िम्मेदारी है |
लेकिन साथ ही भाजपा के मुख्य मंत्री पर्रिकर ने ये भी कहा कि जाँच इस बात पर निर्भर करेगी कि पीड़िता शिकायत करती है या नहीं|केंद्र ने उस महिला पत्रकार के मामले में स्वयं को खींचे जाने से इनकार कर दिया है जिसने तहलका के संपादक तरूण तेजपाल के खिलाफ ‘‘र्दुव्‍यवहार’’ के आरोप लगाये हैं।
गौरतलब है कि तहलका मेगजीन के संस्थापक एडिटर तरुण तेजपाल पर उनकी संस्था की ही एक जर्नलिस्ट ने सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाया है जिसके जवाब में तरुण ने छह महीने के लिए सवयम को पत्रिका से दूर करने की घोषणा की है | मालूम हो कि तरुण तेजपाल के “तहलका” ने भाजपा के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किये थे जिसका लाभ कांग्रेस को मिला था [१]फर्जी आर्म्स डीलर भेज कर भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष ”बंगारू लक्ष्मण ”का स्टिंग किया था
[२]गुजरात के दंगो के आरोपी बजरंगी का स्टिंग आपरेशन किया था|.

वयोवृद्ध मनोज[भारत]कुमार के अनुसार ऐसे पुरस्‍कार की स्‍थापना करनी चाहि‍ए जि‍ससे हॉलीवुड तक बराबरी करना चाहे:४४ वां आईएफएफआई

[पणजी/दिल्ली ]मनोज [भारत ]कुमार ने 44वें आईएफएफआई में भारतीय पेनोरमा खंड का उद्घाटन और मनीष तिवारी ने ‘भारतीय सिनेमा का सफरनामा’ पुस्‍तक का विमोचन किया |
वयोवृद्ध फि‍ल्‍म अभि‍नेता और नि‍र्देशक मनोज कुमार ने सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष ति‍वारी, सूचना प्रसारण मंत्रालय में सचि‍व बि‍मल जुल्‍का और प्रेम चोपड़ा, सुभाष घई और मनोज बाजपेयी जैसी फि‍ल्‍मी हस्‍ति‍यों की मौजूदगी में आज 44वें भारत के अंतर्राष्‍ट्रीय फि‍ल्‍म समारोह(आईएफएफआई) के भारतीय पेनोरमा खंड का उद्घाटन कि‍या। इस अवसर पर अपने संबोधन में मनोज कुमार ने बीते दि‍नों की फि‍ल्‍मों और फि‍ल्‍म-नि‍र्माण को याद कि‍या।
उन्‍होंने सुझाव दि‍या कि‍ मंत्रालय को एक ऐसे पुरस्‍कार की स्‍थापना करनी चाहि‍ए जि‍ससे हॉलीवुड तक बराबरी करना चाहे।
उपस्‍थि‍त गणमान्‍य व्‍यक्‍ति‍यों को संबोधि‍त करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष ति‍वारी ने कहा कि‍उनका मंत्रालय अगले वर्ष से राजनीति‍क सि‍नेमा पर एक वि‍शेष खंड शुरू करना चाहता है। श्री ति‍वारी ने कहा कि‍ भारत में फि‍ल्‍म उद्योग ने स्‍वयं को फायदेमंद स्‍थि‍ति‍ तक पहुंचा दि‍या है। उन्‍होंने कहा कि‍ आज सि‍र्फ भारतीय सि‍नेमा की यात्रा के ऐति‍हासि‍क दस्‍तावेज की ही जरूरत नहीं है बल्‍कि‍ ऐसी गाथा की जरूरत है जो राजस्‍व कमाने का अपने कि‍स्‍म का ही मॉडल हो। भारतीय सि‍नेमा ने सि‍ने प्रेमि‍यों के दि‍लोदि‍माग पर बहुत महत्‍वपूर्ण छाप छोड़ी है।
इस खंड में 26फीचर फि‍ल्‍में और 16 गैर-फीचर फि‍ल्‍में हैं। प्रख्‍यात फि‍ल्‍म-नि‍र्माता और संपादक बी लेनि‍न की अध्‍यक्षता वाली फीचर फि‍ल्‍मों की ज्‍यूरी ने के आर मनोज की ‘कन्‍याका टॉकीज़’ को पेनोरमा की आरंभि‍क फि‍ल्‍म के रूप में चुना हैं। अन्‍य फि‍ल्‍मों में सि‍द्धार्थ शि‍वा की ‘101 चोडीएंगल’, अंजन दास की ‘अजाना बतास’ और नागराज मंजुल की ‘फैनड्राई’ शामि‍ल हैं। गैर-फीचर फि‍ल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्‍यक्षता प्रति‍ष्‍ठि‍त नि‍र्देशक राजा सेन ने की। इस श्रेणी में प्रांति‍क नारायण बासु की ‘मकारा’, बाबू कामब्राथ की ‘बि‍हाइंड द मि‍स्‍ट’ और राजा शबीर खान की ‘शेफर्डस ऑफ पैराडाइज’ शामि‍ल हैं। इस खंड की आरंभि‍क फि‍ल्‍म कमल स्‍वरूप की ‘रंगभूमि‍’ होगी।

The Secretary Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka felicitating the actor Prem Chopra, at the in auguration of the Indian Panorama,

The Secretary Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka felicitating the actor Prem Chopra, at the in auguration of the Indian Panorama,


केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज ‘भारतीय सिनेमा का सफरनामा’ पुस्‍तक का विमोचन किया। इस अवसर पर फिल्‍म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अभिनेत्री दिव्‍या दत्‍ता और अभिनेता पवन मल्‍होत्रा भी मौजूद थे। यह पुस्‍तक भारतीय सिनेमा की यात्रा के बारे में भारतीय फिल्‍म- हस्तियों द्वारा लिखे गए लेखों का संकलन है। इस पुस्‍तक का प्रकाशन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन प्रभाग द्वारा किया गया है।
इस पुस्‍तक में 9 साक्षात्कार और 22 लेख है।
महेश भट्ट ने सिनेमा की प्रवृत्तियों पर अपने विचार लिखे हैं, तो गुलजार ने राजनीतिक सिनेमा पर अपनी टिप्‍पणियों से योगदान दिया है। जाने-माने फिल्‍म निर्माता मुज्‍जफ़र अली, एन. चंद्रा, रमेश सिप्‍पी, दीप्‍ति नवल, ख़य्याम और रेमी डिसूजा़ ने इस पुस्‍तक के लिए अपने साक्षात्कार दिए हैं। डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी, ए. के. बीर, तिगमांशु धुलिया, प्रसून जोशी, कैलाश खेर और पंकज शुक्‍ल ने पौराणिक सिनेमा, सिनेमैटोग्राफी, नया सिनेमा, संगीत और गीत तथा सिनेमा के तकनीकी पहलू जैसे विभिन्‍न विषयों पर लेख लिखे हैं।
क्षेत्रीय सिनेमा भाग में 8 लेख और साक्षात्कार हैं। इस भाग के प्रारंभ में प्रसिद्ध असमिया फिल्‍म निर्माता जाह्नू बरूआ, पंजाबी फिल्‍म निर्माता गुरवीर ग्रेवाल, भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव ‘निरहुवा’, बंगाली निर्देशक कौशिक गांगुली और प्रोफेसर अभिजीत कुंडु ने भी इस भाग के लिए अपना योगदान दिया है। प्रसिद्ध पत्रकार के. वी. कुरमानाथ, एन. विद्याशंकर और मनमोहन चड्डा ने विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में क्षेत्रीय सिनेमा के महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर लेख लिखे हैं। पुस्‍तक के अंतिम भाग में जाने-माने पत्रकारों और लेखकों के महत्‍वपूर्ण विषयों पर लेख हैं। अजय ब्रह्मात्‍मज, प्रदीप सरदाना, मीनाक्षी शर्मा, अजय कुमार, अविनाश वाचस्‍पति, इकबाल रिज़वी, देब प्रकाश चौधरी और कई अन्‍य ने भारतीय सिनेमा की यात्रा से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर लेख लिखे हैं। इन विषयों में- 21वीं शताब्‍दी का सिनेमा, राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, फिल्‍म प्रचार, पोस्‍टर, स्‍टूडियो, महिला फिल्‍म निर्माता, थियेटर और सिनेमा तथा भारतीय सिनेमा में हास्‍य जैसे अनेक विषय शामिल हैं।
फ़ोटो कैप्शन
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, the veteran film actor cum film maker Shri Manoj Kumar, the film director and producer, Shri Subhash Ghai and the actor Manoj Bajpayee, during the 44th International Film Festival of India (IFFI-2013), in Panaji, Goa on November 21, 2013.

योग गुरु राम देव के खिलाफ एक साथ ८१ मुकद्दमों के पीछे कांग्रेस सुप्रीमो की खिलाफत और भाजपाई मोदी का समर्थन तो बिलकुल नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तराखंडी कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया योग पीठ पतंजलि की आड़ में ये राम देव तो बाबा के वेश में लैंड माफिया निकला ओये इनके खिलाफ हरिद्वार में बेनामी संपत्ति+ ग्राम सभा की भूमि कब्जाने + सरकारी जमीन पर कब्जा+ सरकारी भूमि के दुरुपयोग + स्टांप ड्यूटी चोरी+ सरकारी भूमि के दुरुपयोग के ८१ मामले निकले हैं अब तो भई पतंजलि को दी गई जमीन वापस लेकर उसे सरकारी संपत्ति में निहित कर देना चाहिए

झल्ला

लगे हाथों यह भी कह दो कि चुनावों से इनका कोई लेना देना नहीं है |बाबा राम देव के कांग्रेस सुप्रीमो के खिलाफ चुनाव प्रचार और भाजपाई नरेंदर मोदी को समर्थन तो कत्तई नहीं है |

सी एम् राम देव की जमीन खिसकाने के लिए पीसी करेंगे,केदारनाथ के हिसाब पर पूर्ण मौन होगा ऐसा तो झल्ले ने सोचा नहीं था

योग गुरु बाबा राम देव ने कांग्रेस की नींद चुराई ये बात सच है , पर बाबा पर एक साथ एक दिन में ८१ मुकद्दमे दर्ज़हो जायेंगे
ऐसा तो बाबा ने सोचा नहीं होगा
जर जोरू और जमीन में फंसाना आज कल हुआ है बेहद आम ,आसाराम फंसे जोरू में तो राम देव के लिए जमीन बनाई आसान
ऐसा तो भाजपा ने सोचा नहीं होगा
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आई प्राकृतिक त्रासदा से हुई तबाही,पर केदार नाथ पुनर्निर्माण की सुध किसी को भी नहीं आयेगी
ऐसा तो किसी ने सोचा नहीं होगा
अरबों रुपये मिले उत्तराखंडी सरकार को काम कहाँ वोह आये,यूं पी सी एम् की झोली ने भी अपने प्रदेश से करोड़ों रुपये झटकाए
किसी ने क्या ये सोचा नहीं होगा
रमेश बहुगुणा राम देव की जमीन खिसकाने के लिए पी सी करेंगे ,और केदारनाथ के हिसाब किताब पर पूर्ण मौन धारण होगा
ऐसा तो झल्ले ने सोचा नहीं था

“आप” पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली,पानी के आतंक से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिल्ली वासियों को दिया

आम आदमी पार्टी [आप] ने आज दिल्ली के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया हैजिसके अनुसार बिजली +पानी के संकट से छुटकारा दिलाया जायेगा औरअनधिकृत कालोनियों को अधिकृत किया जायेगा
“आप “के मुख्य चुनावी वायदों निम्न हैं
[१]२९ दिसंबर को दिल्ली के राम लीला मैदान में विशेष सत्र बुला कर दिल्ली जन लोक पाल बिल पारित करेगी
[२]मुख्य मंत्री+मंत्री+विधायक+ सभी सरकारी +सार्वजानिक कर्मचारी इसकी जांच के दायरे में आयेंगे
[३] शुरू के तीन महीने में ही स्वराज कानून पास किया जायेगा जिसके अंतर्गत २७२ वार्डों को मोहल्लों में बांटा जायेगा और मोहल्ले के विषय में निर्णय लेने के अधिकार सीधे मोहल्ले की जनता के पास होंगे
[४]दिल्ली की पौने दो करोड़ जनता को न्याय के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा
[५]बिजली के बिलों के आतंक से जनता को बचाने के लिए बिजली कंपनियों का आडिट कराया जायेगा जिससे बिजली के दाम आधे रह जायेंगे
[६]दिल्ली जल बोर्ड का पुनर्गठन किया जायेगा [६अ]टैंकर माफिआ का खत्म कराया जायेगा[६आ] पानी प्रबंधन को पारदर्शी बनाया जायेगा
[७]७०० लीटर स्वच्छ पेयजल प्रति परिवार को निशुल्क मुहैय्या करवाया जायेगा
[८] दो लाख सार्वजानिक शौचालय निर्मित कराये जायेंगे
[९]५०० नए सरकारी स्कूल खोले जायेंगे
[१०]अस्पतालों और स्कूलों में रिक्तियों को तुरंत भरा जायेगा
[११] स्पेशल सुरक्षा दल बनेगा
[१२] स्पेशल अदालतें बनेगी
[१३] एक साल में अनधिकृत कालोनियों को अधिकृत किया जायेगा
[१४]वेट का सरलीकरण होगा और किराना में ऍफ़ डी आई को आने नहीं दिया जायेगा
[१५] दिल्ली में हजारों ऑटो स्टेंड बनाये जायेंगे
[१६] ठेके दारी प्रातः को समाप्त करके स्थाई कर्मी रखे जायेंगे

भारतीय महिला बैंक को सस्ते में चलाने के लिए महंगा स्टाफ लाने में जेब हमारी कटेगी और मशहूरी कंपनी की होगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया बता दे अपनी झल्ली को,ओये हमने महिलाओं के उत्थान के लिए भारतीय महिला बैंक लिमिटेड बना दिया है| अब तेरी झल्ली भी अपना खाता खोल सकती है और अपनी रसोई तक के लिए सस्ता कर्जा ले सकती हैं| ओये अब तो बैठे बिठाये तेरी झल्ली और तेरी रसोई दोनों मॉडर्न हो जाने हैं|

झल्ला

ओ मेंडे चतुर सुजाणा दस साल लगा दिए इस बैंक को बनाने में |उसके बावजूद भी तेरे इस बैंक में अपना स्टाफ तक नहीं है|डेपुटेशन पर बुला रखे हैं महंगा स्टाफ आमदनी कम मतलब/ अर्तार्थ हसाडे टैक्स पर आप लोगों की मौज||अभी भी नही समझे तो सुनो बेशक आपलोगों ने चतुराई से चुनाव वाले राज्यों को छोड़ कर गुवाहाटी+ कोलकाता+ चेन्नई+ मुंबई+ अहमदाबाद+ बैंगलोर और लखनऊ में ब्रांच खोलने की घोषणा की है लेकिन इसकी धूम तो चुनावों में मचाओगे ही वोटरों को लुभाओगे ही | भई जेब हमारी कटेगी और मशहूरी आपजी की कंपनी की ही होणी है |

“पटेल” के सफल हैदराबाद ऑपरेशन से नाराज “नेहरू” ने “के एम् मुंशी” पर खीझ उतारी:सीधे ल क अडवाणी ब्लॉग से

केंद्र सरकार ने ने बेशक उन्नाव के डोंड़िआखेड़ा में खोदाई बंद करने की घोषणा कर दी है लेकिन लाल कृष्ण अडवाणी की इतिहास की खोदाई जारी है अपने नए ब्लॉग में उन्होंने जवाहर लाल नेहरू के अलगाव वादी निजाम हैदराबाद के प्रेम को उजागर किया है |अपने ब्लॉग के टेल पीस [TAILPIECE]में के एम् मुंशी की किताब पिल्ग्रिमेज टू फ्रीडम [ Pilgrimage to Freedom] का उल्लेख किया है |
भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार एल के अडवाणी ने अपने इस ब्लॉग में सरदार वल्ल्भ भाई पटेल और मुंशी के बीच के संवादों के हवाले से जवाहर लाल नेहरू की तुष्टिकरण की नीति का उपहास उड़ाया है |
अडवाणी ने लिखा है कि पाकिस्तान में शामिल होने को आतुर हैदराबाद को भारत में विलय के लिए चलाये गए अभियान की सफलता के पश्चात गृह मंत्री सरदार पटेल ने के एम् मुंशी को तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू से शिष्टाचार वश [ Courtesy ]मुलाकात करने के लिए भेजा |के एम् मुंशी पार्लियामेंट हाउस में पी एम् कार्यालय पहुंचे |नेहरू अंटे रूम [ante-room] में आये और बेहद ठंडेपन [भाव रहित]से पहले बोले हेल्लो मुंशी “I have come to call on you, now that I am back in Delhi,” इसके साथ ही उन्होंने हाथ मिलाया और लौट गए |इसके पश्चात मुंशी ने सरेडर पटेल को इस भाव रहित ठन्डे व्यवहार के विषय में बताया तो सरेडर ने हँसते जवाब दिया इत्तेहादी शक्तियों को परास्त करने से कुछ लोग तुमसे नाराज हैं “Some of them are angry that you helped in liquidating the Ittehad Power” इसके लिए मुझ पर गुस्सा करने में असमर्थ लोग तुम पर खीझ उतार रहे हैं |
हैदराबाद में भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन के बाद के एम् मुंशी ने एजेंट जनरल Agent General.के कार्यालय से त्याग दे दिया

Nation remembered Iron Lady Smt.Indira Gandhi on her 96th birth anniversary

[New Delhi] The Nation remembered ex-PM Smt.Indira Gandhi on her 96th birth anniversary .
President Pranab Mukherjee +Prime Minister Dr Manmohan Singh +Vice Prez M. Hamid Ansari+Smt Sonia Gandhi paid homage to the leader.At Shakti Sthal and In Parliament .
German Chancellor Angela Merkel will be awarded the coveted Indira Gandhi Prize for Peace, Disarmament and Development for 2013 with an international jury headed by Prime Minister Dr Manmohan Singh choosing her.
photo exhibition “Indira Priyadarshini”, Was Arranged in Kolkata The Governor of West Bengal, Shri M.K. Narayanan paid floral tribute to the former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her 96th Birth Anniversary, at the inauguration of this Exhibition
, Congress star campaigner Smt. Priyanka Gandhi today paid tributes to her grandmother Indira Gandhi on her birth anniversary in the constituency here, once represented by the late prime minister, and met delegations of various cells of the party.
On the second and last day of her visit to her mother Congress president Sonia Gandhi’s constituency, Priyanka paid floral tributes to the former prime minister at the Indira Gandhi Botanical gardens, where she also interacted with school children.

श्रीमती इंदिरा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए आज मुम्बई में सार्वभौमिक भारतीय महिला बैंक शुरू

श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा देखे गए महिला सशक्तिकरण के सपनों को साकार करने के लिए आज सार्वभौमिक भारतीय महिला बैंक शुरू किया गया |
भारतीय महिला बैंक के मुम्‍बई में उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने कहा
“हम सब यहां एक विचित्र नई संस्‍था की शुरूआत को देखने एकत्रित हुए हैं। भारतीय महिला बैंक का आज उद्घाटन किया जा रहा है। यह बैंक प्रमुख रूप से महिलाओं और महिला स्‍वयं सहायता समूहों को वित्‍तीय सेवाएं उपलब्‍ध कराएगा। मैं समझता हूं कि अधिक से अधिक संख्‍या में महिलाएं ही इस बैंक का संचालन करेंगी। मैं अपने मित्र और सहयोगी तथा वित्‍त मंत्री श्री पी. चिदम्‍बरम और उनके दल को इस बैंक की स्‍थापना की परिकल्‍पना करने और चालू वर्ष के बजट में इसकी घोषणा कर हकीकत रूप देने के लिए सराहना करता हूं। “

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh presents the new account kit to the first account holder, at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013. The Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi and the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar are also seen.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh presents the new account kit to the first account holder, at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013.
The Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi and the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar are also seen.


पी एम् ने कहा कि भारत ने शताब्दियों में विज्ञान, चिकित्‍सा विज्ञान, व्‍यापार, खेल और राजनीति जैसे विविध क्षेत्रों में कई कुशल महिला नेताओं को दिया है। हमारे स्‍वतंत्रता संग्राम में महिलाओं ने प्रमुख भूमिका निभाई तथा रानी लक्ष्‍मी बाई, बेगम हजरत महल और श्रीमती अरुणा आसफ अली जैसी नेताओं ने अग्रिम पंक्ति से देश का नेतृत्‍व किया। महिला भी हमारे देश की राष्‍ट्रपति हुई हैं और अभी हमारी लोकसभा की अध्‍यक्ष महिला हैं। लोकसभा में विरोधी दल की नेता महिला हैं और दो राज्‍यों की मुख्‍यमंत्री भी महिला हैं। भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की अध्‍यक्ष भी सम्‍मानित महिला नेता हैं जो आज हमारे बीच हैं। हाल के एक वैश्चिक सर्वेक्षण में चुनी गईं 50 महिला व्‍यापारिक नेताओं में 4 भारतीय महिला हैं। लेकिन यह सब कुछ हमारे देश में महिलाओं की औसत वास्‍तविकता को नहीं दर्शाता। वास्‍तविकता यह है कि घर, स्‍कूल, कार्य स्‍थल तथा सार्वजनिक स्‍थानों पर महिलाएं भेदभाव और कठिनाई का सामना करती हैं। उनकी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारिता अभी भी दूर का लक्ष्‍य बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि शुरूआत में बैंक की 7 शाखाएं होंगी जो मार्च 2014 तक बढ़कर 25 हो जाएंगी और ये शाखाएं ग्रामीण और शहरी इलाकों पर समान रूप से ध्‍यान देंगी। बैंक महिला उद्यमियों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए विशेष उत्‍पाद पेश करेगा। यह उन लोगों के लिए आगे चुनौती भरा कार्य होगा, जिन्‍हें इस बैंक के संचालन की शुरूआती जिम्‍मेदारी और प्रारंभिक वर्षों में इसे चलाने की जिम्‍मेदारी दी गयी है। उनको दिए गए कार्य सार्थक हैं।
बैंक के उद्घाटन समारोह में वित्‍त मंत्री पी. चिदम्‍बरम ने कहा कि भारतीय महिला बैंक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की तरह सभी बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं देकर सार्वभौमिक बैंक बनेगा। पूरे देश में और विदेशों में भी इसकी शाखाएं खोली जाएंगी।
श्री चिदम्‍बरम ने मुम्‍बई में भारतीय महिला बैंक‍ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि” सरकार की ओर से मैंने 28 फरवरी, 2013 को यह बैंक खोलने का वायदा किया था और मुझे खुशी है कि बहुत कम समय में यह बैंक स्‍थापित हुआ और इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्‍म दिवस के मौके पर हो रहा है।”
The Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram addressing at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013. The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, the Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi, the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar, the Union Minister for New and Renewable Energy, Dr. Farooq Abdullah and the Minister of State for Finance, Shri Jesudasu Seelam are also seen.

The Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram addressing at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013.
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, the Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi, the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar, the Union Minister for New and Renewable Energy, Dr. Farooq Abdullah and the Minister of State for Finance, Shri Jesudasu Seelam are also seen.


उन्‍होंने कहा कि भारतीय महिला बैंक महिलाओं की अधिकारिता का प्रतीक मात्र नहीं बल्कि उनके अधिकारिता का आधार है। देश में केवल 26 % महिलाओं के पास बैंक खाते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए प्रति व्‍यक्ति ऋण 80 % कम है, इसलिए ऐसे बैंक की जरूरत महसूस की गयी जो मुख्‍य रूप से महिलाओं/स्‍वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी महिलाओं, व्‍यापार से जुड़ी महिलाओं और कामकाजी महिलाओं की सेवा करेगा।
उन्‍होंने बताया कि 2010 से 2030 तक की 20 साल की अवधि में बैंक ऋण 16.5 % की दर से बढ़ेगा। 2010 के ऋण स्‍तर की तुलना में इसमें 20 गुणा वृद्धि होगी। बैंकों का जमा आधार भी 14.6 % की दर से 20 साल में 14 गुणा बढ़ेगा। इस स्‍तर पर महिलाओं के लिए ऋण वृद्धि 25 लाख करोड़ की होगी। आशा है कि भारतीय महिला बैंक इस आकार और अवसर का पूरा लाभ उठाएगा।